Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- सचिन पायलट ने अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया, गहलोत के चक्रव्यूह में फंस गए / SACHIN PILOT NEWS
- जबलपुर में प्राइवेट अस्पताल फीस लेकर कोरोना मरीजों को भर्ती कर सकते हैं: कलेक्टर / JABALPUR NEWS
- RDVV JABALPUR: एडमिशन ऑनलाइन होंगे लेकिन गाइडलाइन का इंतजार / MP COLLEGE ADMISSION NEWS
- मंडला नरसंहार: भाजपा नेता सहित परिवार के 6 लोगों को तलवारों से काट डाला / MP NEWS
- जीतू पटवारी ने फिर से अतिथि विद्वानों की अंगीठी में राजनीति की रोटियां सेकी / MP NEWS
- मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिव केस अब तक का सबसे हाई, 5000 से ज्यादा / MP CORONA UPDATE NEWS
- DAVV INDORE: 90 कोर्स में एडमिशन शुरू, कोर्स की लिस्ट यहां देखें / MP COLLEGE ADMISSION NEWS
- इंदौर: अंधविश्वासियों की तरह कोरोना खत्म होने का इंतजार करता रहा प्रशासन, अब एक तरफ कोरोना, दूसरी तरफ बर्बादी / INDORE NEWS
- JEE(Advanced) 2020 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खास खबर / INDORE NEWS
- दिग्विजय सिंह गुट की महिला नेता और उनके पति के खिलाफ 420 की FIR / GWALIOR NEWS
- भोपाल: नए कलेक्टर के कार्यकाल में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना, 75 आज, 14 दिन में 1000 / BHOPAL NEWS
- राजगढ़ में व्यापारी के घर से नेपाली नौकरानी गायब, परिवार को बेहोश करके चोरी का आरोप / MP NEWS
- प्यारे मियां गिरफ्तार: भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों को लड़कियां सप्लाई करते थे / BHOPAL NEWS
- चिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान / MP NEWS
- सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है / MP NEWS
- CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें, 91.46% PASS
- सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार / SACHIN PILOT NEWS
- लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है / GK IN HINDI
- ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग सख्ती के साथ / GWALIOR NEWS
- ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली / GWALIOR NEWS
- हे ! कलमवीरों ये आपकी सज्जनता के नतीजे हैं / EDITORIAL by Rakesh Dubey
- प्राधिकृत अधिकारी को प्रश्नों के उत्तर से इनकार करना भी अपराध है, FIR हो सकती है / ABOUT IPC
- 12वीं में फेल होने वाले IAS बन सकते हैं, नितिन सांगवान को ही लीजिए / INSPIRATIONAL STORY
- राजस्थान की राजनीति का महाराष्ट्र में असर, संजय झा कांग्रेस से सस्पेंड / CONGRESS NEWS
- COLLEGE EXAM: महाराष्ट्र जनरल प्रमोशन पर अड़ा, दिल्ली चुप, यूपी ने कहा कल बताएंगे / UGC EXAM NEWS
सचिन पायलट ने अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया, गहलोत के चक्रव्यूह में फंस गए / SACHIN PILOT NEWS Posted: 15 Jul 2020 08:28 AM PDT नई दिल्ली। राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के चक्रव्यूह में फंस गए हैं। सचिन पायलट की स्थिति ' आसमान से गिरे, खजूर में अटके' वाली हो गई है। मुख्यमंत्री ने उन्हें डिप्टी सीएम और सोनिया गांधी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। इतने अपमान के बाद भी सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया। समझा जा रहा है कि सचिन पायलट में वह बात नहीं थी, जो प्रचारित की जा रही थी। इससे ज्यादा तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की रणनीति ठीक थी। मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और हर हाल में हुआ। सचिन पायलट की मजबूरियांसोशल मीडिया पर आज सुबह तक सचिन पायलट की मजबूतियां गिनाई जा रही थी परंतु अब सचिन पायलट की मजबूरियां नजर आने लगी है। सूत्रों का कहना है कि जो विधायक सचिन पायलट के साथ थे वह ना तो भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं और ना ही नई पार्टी बनाने के प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं। सचिन पायलट ऐसे विधायकों के नेता हैं, जो उनके कहने पर इस्तीफा देने को तैयार नहीं है। बीजेपी में सचिन पायलट को वह जगह नहीं मिल पाएगी जो कांग्रेस में है क्योंकि वहां पहले से ही वसुंधरा राजे जैसी कद्दावर नेता हैं जो सचिन पायलट को बिल्कुल पसंद नहीं करतीं। इसके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत और ओम बिरला जैसे नेता हैं जहां पर सचिन पायलट की ज्यादा नहीं चलेगी। राजस्थान में तीसरी पार्टी का कोई इतिहास नहीं रहा। राजस्थान की राजनीति के पंडितों का कहना है कि असंभव कुछ नहीं होता परंतु पूर्वी राजस्थान के लाडले नेता सचिन पायलट में इतना दम नहीं है कि वह पूरे राजस्थान में अपनी नई पार्टी का परचम लहरा सके। यानी सचिन पायलट एक चॉकलेटी नेता है, जो देखने में अच्छे तो लगते हैं परंतु धूप में मेल्ट हो जाते हैं। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
जबलपुर में प्राइवेट अस्पताल फीस लेकर कोरोना मरीजों को भर्ती कर सकते हैं: कलेक्टर / JABALPUR NEWS Posted: 15 Jul 2020 08:10 AM PDT जबलपुर। कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महामारी से प्रीत नागरिकों का सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में निशुल्क इलाज किया जाएगा। जबलपुर कलेक्टर श्री भरत यादव ने प्राइवेट अस्पतालों को छूट दे दी है कि वह चाहे तो मरीजों से अपने स्तर पर फीस लेकर भर्ती कर सकते हैं। जरूरत पड़ी तो किसी भी अस्पताल को अधिग्रहित कर लेंगे: जबलपुर कलेक्टरकलेक्टर भरत यादव ने नर्सिंग होम एसोसिएशन व आइएमए के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर किसी भी निजी अस्पताल को अधिग्रहित किया जा सकता है, इसलिए अस्पताल संचालक इस स्थिति के लिए तैयार रहें। कलेक्टर ने कहा कि निजी अस्पतालों के संचालक आपस में चर्चा कर यह तय कर लें की जरूरत पड़ने पर प्रशासन पहले किस अस्पताल का अधिग्रहण करें। कलेक्टर ने कहा कि अधिग्रहित निजी अस्पतालों को शासन द्वारा निर्धारित पैकेज के अनुसार राशि का भुगतान किया जाएगा। प्राइवेट अस्पतालों को कोरोनावायरस करने की छूट: जबलपुर कलेक्टरनिजी अस्पताल संचालक चाहें तो कोरोना के उन मरीजों को भर्ती कर उपचार कर सकेंगे जो स्वयं खर्च वहन करने में सक्षम हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र कोरोना के मरीजों को उपचार की सुविधा के लिए निजी अस्पतालों को बिस्तर आरक्षित करने होंगे। विक्टोरिया व मेडिकल में नहीं बढ़ेंगे वार्डकलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को असुविधा से बचाने के लिए सुपर स्पेशियलिटी व विक्टोरिया अस्पताल के शेष हिस्से को आरक्षित नहीं किया जाएगा। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कोरोना के सिर्फ गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। बोर्डिंग स्कूल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जाएगाकलेक्टर ने बताया कि सुखसागर मेडिकल कॉलेज और रांझी स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के छात्रावास में कोरोना के सामान्य लक्षण वाले मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जाएगा। रेलवे और मिलिट्री हॉस्पिटल में मॉडरेट लक्षणों वाले कोरोना मरीज भर्ती होंगे। रामपुर स्थित बैगा छात्रावास एवं इंजीनियरिंग कॉलेज रांझी के छात्रावास सहित जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित छात्रावासों को क्वारंटीन सेंटर बनाया जायेगा। कोरोना संदिग्ध का भी करना होगा उपचारकलेक्टर यादव ने बैठक में स्पष्ट किया कि निजी अस्पतालों को प्रत्येक मरीज को उपचार मुहैया कराना होगा। कोई भी अस्पताल किसी भी मरीज का इलाज करने से मना नहीं कर सकता। कोरोना संदिग्ध मरीज को भी भर्ती कर उपचार कर सैंपल की जांच करानी होगी। सैंपल निजी अस्पताल द्वारा ही लिया जाएगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेडिकल व विक्टोरिया की टीम मरीज को कहीं और भेजने का निर्णय लेगी। इसलिए प्रत्येक अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में बिस्तर आरक्षित कर लें। हरसंभव सहयोग का भरोसा दियानर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार ने कहा कि निजी अस्पताल संचालक प्रशासन को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कोरोना के लिए तय प्रोटोकॉल व गाइड लाइन की भी जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. राजेश धीरावाणी, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मुकेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
RDVV JABALPUR: एडमिशन ऑनलाइन होंगे लेकिन गाइडलाइन का इंतजार / MP COLLEGE ADMISSION NEWS Posted: 15 Jul 2020 07:58 AM PDT जबलपुर। ट्वेल्थ- हायर सेकेंडरी का रिजल्ट आ चुका है। इंदौर यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गई है परंतु रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का मैनेजमेंट उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। इतना तो तय है कि रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में एडमिशन ऑनलाइन होंगे और शायद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं होगा परंतु डिटेल गाइडलाइन का इंतजार है। फीस जमा करते वक्त सत्यापन हो जाएगाविभाग ने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज बुलाता था। जहां मूल प्रतियां दिखानी होती थी। इस प्रक्रिया को बदला जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग इस प्रक्रिया को हटाने की तैयारी में है। प्रवेश की फीस जमा करते वक्त ही विद्यार्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। विभाग की जानकारी के अनुसार 103 कॉलेजों में ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रवेश मिलेगा। वहीं अल्पसंख्यक दर्जा हासिल कॉलेजों में अलग ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी। यूनिवर्सिटी में 650 आवेदनरानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के शिक्षण विभागों में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से प्रारंभ हो चुकी थी। ऑनलाइन नोडल अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि अभी तक 650 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। यूनिवर्सिटी में क्रेडिट बेस च्वाइस सिस्टम (सीबीसीएस) होने के कारण विद्यार्थी ज्यादा वरीयता देते हैं। अन्य संस्थानों में ये प्रणाली नहीं लागू है। इसमें विद्यार्थियों को नतीजे जारी करने से पूर्व कापियां अवलोकन कराई जाती हैं जिनकी सहमति के पश्चात ही नतीजे जारी होते हैं। इससे नतीजों में त्रुटि को पहले ही सुधार कर लिया जाता है। इतना ही नहीं समय अवधि के भीतर परीक्षाएं होती हैं। वहीं कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय का ध्येय वाक्य उत्कृष्ठ शिक्षा समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम के मापदंड पर कार्य कर रहा है। इस वजह छात्रों का रुझान युनिवर्सिटी शिक्षण विभागों की तरफ बढ़ा है। यूनिवर्सिटी में अभी 31 जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। 12वीं के नतीजे आने के बाद प्रशासन को उम्मीद है कि बीएएलएलबी, बीकॉम ऑनर्स, बीफॉर्मा और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वालों की संख्या बढ़ेगी। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
मंडला नरसंहार: भाजपा नेता सहित परिवार के 6 लोगों को तलवारों से काट डाला / MP NEWS Posted: 15 Jul 2020 07:47 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश के मंडला में सामूहिक नरसंहार का मामला सामने आया है। हमलावरों ने भाजपा नेता के घर में घुसकर कुल 6 लोगों की हत्या कर दी। मरने वालों में 2 बच्चे और भाजपा नेता शामिल हैं। संघर्ष के दौरान हमलावरों में से भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंडला के बीजाडांडी थाना अंतर्गत मनेरी गांव में यह वारदात हुई है। हमलावरों की संख्या केवल 2 बताई जा रही है। दिनदहाड़े दो हत्यारे तलवार लेकर भाजपा नेता सज्जन सोनी के घर में घुस गए और एक के बाद एक जो भी सामने आया उस पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों के नाम हरी सोनी एवं संतोष सोनी बताए गए हैं। भीड़ ने भाग रहे एक आरोपी को घेरकर मार डालाघर से आ रही चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो आरोपियों से पकड़कर एक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। खबर आ रही है कि घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
जीतू पटवारी ने फिर से अतिथि विद्वानों की अंगीठी में राजनीति की रोटियां सेकी / MP NEWS Posted: 15 Jul 2020 07:32 AM PDT भोपाल। शिवराज सिंह शासन काल के समय अतिथि विद्वानों की नाराजगी को आंदोलन में बदलने वाले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी जब उच्च शिक्षा मंत्री बने तो आंदोलन कर रहे अतिथि विद्वानों से मिलने तक नहीं आए, और अब जब कुर्सी छिन गई तो एक बार फिर अतिथि विद्वानों की अंगीठी में राजनीति की रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं। (एक नया बयान जारी किया है) अतिथि विद्वानों के जले पर नमक का नाम है जीतू पटवारीवैसे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया से यह सवाल (सड़क पर कब उतर रहे हैं) मध्य प्रदेश का प्रत्येक अतिथि विद्वान पूछ रहा है लेकिन जीतू पटवारी पूछे तो अच्छा नहीं लगता। कमलनाथ को चाहिए कि अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों की राजनीति के लिए किसी और को नियुक्त करें। जीतू पटवारी चाहते तो सत्ता परिवर्तन से पहले सर्कुलर जारी कर सकते थेअतिथि विद्वानों का कहना है कि हमारी नाराजगी किसी पार्टी के प्रति नहीं लेकिन जीतू पटवारी के प्रति है। वह चाहते तो सत्ता परिवर्तन से पहले सर्कुलर जारी करवा सकते थे परंतु जीतू पटवारी के कारण सैकड़ों अतिथि विद्वान फालेन आउट होकर दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिव केस अब तक का सबसे हाई, 5000 से ज्यादा / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 15 Jul 2020 07:03 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के एक्टिव केस की संख्या अब तक के रिकॉर्ड में सबसे हाई लेवल (5053) पर पहुंच गई है। यह स्थिति तो तब भी नहीं थी जब भोपाल में जमातियों और इंदौर में विदेशियों के कारण ताबड़तोड़ कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि मध्य प्रदेश के 52 में से 48 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस हैं और बताने की जरूरत नहीं कि यदि हालात यही रहे तो मध्य प्रदेश में उप चुनाव का मतदान नहीं हो पाएगा। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 15 JULY 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 15 जुलाई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 18783 सैंपल की जांच की गई है जिसमें से 205 रिजेक्ट हो गए। 18145 सैंपल नेगेटिव लेकिन 638 पॉजिटिव निकले। इसी के साथ मध्यप्रदेश में महामारी से पीड़ित नागरिकों की कुल संख्या 19643 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की दुखद मृत्यु के साथ मरने वालों की कुल संख्या 682 हो गई है। 333 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोनावायरस से जंग जीतने वाले नागरिकों की कुल संख्या 13908 हो गई है। MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें18783 सैंपल में से 638 पॉजिटिव का औसत 3.4% होता है और यह आज भी मध्य प्रदेश की सामान्य 2.5% से अधिक है। कोरोनावायरस से मुक्ति के लिए इसे 2.5% से कम होना चाहिए। राजधानी भोपाल में एक्टिव केस की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि जमात के लोगों द्वारा फैलाए गए संक्रमण के बावजूद यह संख्या 500 से अधिक नहीं थी। ग्वालियर और मुरैना दोनों जले खतरे के निशान से ऊपर चल रहे हैं। खंडवा 104, शाजापुर 100 के साथ खतरे के निशान को टच कर रहे हैं। जबलपुर 203 एक्टिव केस के साथ भयभीत करने वाली स्थिति में आता जा रहा है। पन्ना का प्रशासन एवं नागरिक अभिनंदन के पात्र हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या 0 दिखाई दे रही है। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
DAVV INDORE: 90 कोर्स में एडमिशन शुरू, कोर्स की लिस्ट यहां देखें / MP COLLEGE ADMISSION NEWS Posted: 15 Jul 2020 06:36 AM PDT इंदौर। CBSE- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 12th- हायर सेकेंडरी का रिजल्ट घोषित करते ही इंदौर की देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी ने शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। DAVV INDORE एडमिशन के लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट 31 अगस्त 2020 फिक्स की गई है। DAVV INDORE: 24 विभागों के 90 कोर्स में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन शुरूप्रारंभ की गई एडमिशन प्रक्रिया में 24 विभागों द्वारा संचालित 90 कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। 3300 से ज्यादा सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। अधिकांश विभाग में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। सितंबर के अंतिम सप्ताह से कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है। DAVV INDORE: एंट्रेंस एग्जाम नहीं होगा, डायरेक्ट एडमिशन मिलेगाकोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ने से नया शिक्षा सत्र तीन महीने देरी से शुरू किया जा रहा है। मई से होने वाली प्रवेश प्रक्रिया इस सत्र में दो महीने पिछड़ चुकी है। इस साल विश्वविद्यालय ने 40 से ज्यादा कोर्स सीईटी से अलग कर दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार पिछले साल इन कोर्स में कम आवेदन आए थे। इसके चलते यह फैसला लिया गया है। स्नातक-स्नातकोत्तर के अलावा 15 से ज्यादा डिप्लोमा कोर्स भी विद्यार्थियों के लिए रखे हैं। DAVV INDORE: एडमिशन फीस एवं लास्ट डेटआवेदन के लिए विद्यार्थियों को 750 रुपए शुल्क देना है। 31 अगस्त 2020 तक आवेदन किए जा सकते हैं, लेकिन स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को विवि ने 30 सितंबर 2020 तक स्नातक का अंतिम वर्ष का परिणाम देने का समय दिया है। अधिकारियों के अनुसार महामारी के कारण स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हुई है। इनके मामले में अभी फैसला होना बाकी है। जनरल प्रमोशन की गाइडलाइन आने के बाद परिणाम जारी होगा। इसके चलते कुछ कोर्स में विद्यार्थियों को अस्थायी प्रवेश दिया जाएगा। DAVV INDORE COURSES LIST 2020-21दीनदयाल उपाध्याय केंद्र : डिप्लोमा इन लॉजिस्टिक, बीवॉक (न्यूट्रिशियन, लैंडस्कैपिंग, हैंडीक्राफ्ट) एमवॉक इन इंटीरियर डिजाइन - लाइफ लॉग लर्निंग डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग, पीजी डिप्लोमा, बीवॉक इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन, एमए - आइईटी एमएससी इन एप्लाइड मैथेमैटिक्स बायोकेमिस्ट्री बीएससी इन बायोलॉजिकल साइंस - बायोटेक्नोलॉजी एमएससी (केमेस्ट्री, जेनेस्टी इंजीनियरिंग, बायो टेक्नोलॉजी) - केमिकल साइंस एमएससी (केमेस्ट्री, फार्मा) -कंप्यूटर साइंस पीजीडीसीए, बीसीए, एमएससी (कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) -डाटा साइंस एमएससी (डाटा साइंस एंड एनालिसिस) - इकॉनोमिक एमए इन इकॉनोमिक्स - एजुकेशन बीएड, एमएड -इलेक्ट्रॉनिक्स सटिंफिकेट कोर्स, पीजी डिप्लोमा, बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स, फिजिक्स, मैथ्स,) बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, मैथ्स), एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन) -इंस्ट्रूमेंटेशन एमएससी इन इंस्टूमेंटेशन - पत्रकारिता डिप्लोमा इन स्क्रिप्ट-फोटोग्राफी, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म - स्कूल ऑफ लैंग्वेज तीन महीने का सर्टीफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, बीए, एमए (5 अलग-अलग विषयों में) - लॉ एलएलएम - लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस बैचलर ऑफ लाइब्रेरी और मास्टर इन लाइब्रेरी - लाइफ साइंस एमएससी (इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, लाइफ साइंस) - मैथेमैटिक्स एमए और एमएससी मैथ्स - फार्मेसी बैचलर ऑफ फार्मेसी - फिजिक्स एमएससी फिजिक्स और फिजिक्स-मटेरियल साइंस - सोशल साइंस चार-चार विषयों में सर्टीफिकेट कोर्स और स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स, बीए, बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू, एमए - योग पीजी डिप्लोमा इन योग, बीएससी योग साइंस, एमए इन योग - आइएमएस एमबीए एग्जीक्यूटिव - सिंधी शोध पीठ सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा इन सिंधी लैग्वेज 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
Posted: 15 Jul 2020 06:22 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश का सबसे आधुनिक और विकसित शहर इंदौर आज एक ऐसे दोराहे पर आकर खड़ा हो गया है जहां एक तरफ आगे बढ़ा तो महामारी बढ़ती जाएगी और यदि दूसरी तरफ बढ़ा तो उद्योग धंधे चौपट हो जाएंगे। दरअसल, यह स्थिति प्रशासनिक लापरवाही के कारण बनी। लंबे लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने किसी भी विशेषज्ञ की सलाह नहीं ली। कोई तैयारी नहीं की कि अनलॉक के बाद क्या करेंगे। शायद प्रशासनिक अधिकारी भी अंधविश्वासी लोगों की तरह कोरोना वायरस के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण, 5500 लोग संक्रमित हो चुके हैंइंदौर शहर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लगभग 5500 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इधर प्रशासनिक तैयारियों की बात करें तो अप्रैल माह में इंदौर में 43 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए थे, आज की तारीख में मात्र 4 बचे हैं। बाजार और व्यवस्थाओं को अनलॉक करने के साथ-साथ संक्रमण को रोकने के उपाय भी बंद कर दिए गए। सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क के लिए नियम तो बने हैं परंतु पालन करवाने हेतु शासकीय कर्मचारियों को नुक्कड़-चौराहों पर खड़ा नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर हैंड वॉश के लिए अपील रोज जारी करते हैं परंतु गर्मियों में प्याऊ की तरह शहर के हर मोड़ पर हैंड वॉश के इंतजाम नहीं किए गए। लॉक डाउन का मतलब था तेजी से फेल रही महामारी के संक्रमण को कुछ समय के लिए रोकते हुए सरकारी स्तर पर उससे लड़ने के इंतजाम करना। परंतु इंदौर में लॉकडाउन के दौरान ऐसा कोई इंतजाम किया गया हो, अनलॉक के बाद दिखाई नहीं दिया। अब स्थिति यह है कि यदि लॉकडाउन नहीं किया तो कम्युनिटी स्प्रेड क्या खतरा बना जाएगा। इंदौर लॉक डाउन कर दिया तो कई उद्योग धंधे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगेएसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के दोबारा लॉकडाउन लागू करने को लेकर चिंता जताई है। एसोसिएशन ने कहा कि दोबारा लॉकडाउन हुआ तो कई उद्योग हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। पदाधिकारियों का कहना है कि दो महीने की विषम परिस्थिति के बाद उद्योग सुधार की ओर बढ़ रहे हैं। एक बार फिर लॉकडाउन हुआ तो इनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया ने कहा है कि शहर के वर्तमान हालात निश्चित ही चिंताजनक हैं। दोबारा लॉकडाउन लागू किया जाता है तो औद्योगिक क्षेत्रों को इससे मुक्त रखा जाना आवश्यक होगा। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
JEE(Advanced) 2020 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खास खबर / INDORE NEWS Posted: 15 Jul 2020 06:07 AM PDT इंदौर। IIT- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और NIT- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन की प्रोसेस में कुछ चेंजेज होने वाले हैं। संभावना जताई गई है कि इस बार एडमिशन के लिए 12th क्लास में 75% अंको की अनिवार्यता समाप्त की जा सकती है। पत्रकार श्री राजेंद्र विश्वकर्मा की एक रिपोर्ट के अनुसार इस पर विचार करने के लिए IIT DELHI द्वारा 17 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी। इसमें IIT INDORE के कार्यवाहक निदेशक भी शामिल रहेंगे। IIT और NIT में हर वर्ष JEE ADVANCE EXAM के अंक और 12वीं के अंक के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। कोरोना के कारण इस बार प्रवेश प्रक्रिया में मात्र 12वीं पास विद्यार्थी को प्रवेश मिल सकता है, जबकि पहले 12वीं में 75% अंक होने पर ही प्रवेश मिलता था। कुछ विद्यार्थियों के कारण सभी को नाराज नहीं कर सकतेइस बारे में IIT INDORE के कार्यवाहक निदेशक प्रो. दिनेश कुमार जैन का कहना है। 12वीं के अंकों के मापदंड को खत्म किया जाए या जारी रखा जाए इस संबंध में जून में बैठक होनी थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया था। इस बैठक में देश के सभी NIT और IIT संस्थानों के निदेशक ऑनलाइन मौजूद रहेंगे। 12वीं के अंकों के मुद्दे पर सभी अपनी राय देंगे। इस संबंध में मेरा मानना है कि 12वीं में 75% अंक के मापदंड को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल रखा जाना चाहिए। चूंकि कई राज्यों में 12वीं की परीक्षा हो चुकी थी। ऐसे में कुछ फीसद विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए आइआइटी संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रतियोगिता की भावना को कम नहीं करना चाहिए। प्रो. निलेश कहते हैं मापदंड को खत्म करने से एक नई समस्या खड़ी हो जाएगी। जो विद्यार्थी पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं और बेहतर अंक ला चुके हैं वे भी इस पर सवाल उठा सकते हैं। मामला कोर्ट में जा सकता है। JEE की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी12वीं के अंक के मापदंड को उच्च तकनीकी संस्थानों से हटाने पर विचार होने पर शिक्षाविदों की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है। इस बारे में शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. अविनाश पांडे कहते हैं इस बार हर राज्य ने अपने मापदंडों के अनुसार 12वीं के परिणाम तैयार किए हैं। तय पैमानों के अनुसार परिणाम तैयार नहीं होने से उच्च तकनीकी संस्थानों में इस साल 12वीं में 75 फीसद अंक की अनिवार्यता को खत्म करने पर विचार शुरू हआ है। इस फैसले से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। इससे 12वीं में भले ही कितने भी अंक मिले, लेकिन विद्यार्थी अगर जेइइ एडवांस में अच्छे पर्सेंटाइल लाता है तो उसे प्रवेश मिलेगा। वैसे भी एडवांस परीक्षा को काफी कठिन माना जाता है। अच्छी तैयारी करने वाले ही इसमें सफल हो पाते हैं। ऐसे में इस साल की स्थिति को देखते हुए 12 वीं के अक को प्रवेश प्रक्रिया के नियमों से हटाना ही बेहतर रहेगा। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
दिग्विजय सिंह गुट की महिला नेता और उनके पति के खिलाफ 420 की FIR / GWALIOR NEWS Posted: 15 Jul 2020 05:56 AM PDT ग्वालियर। मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह गुटकी धाकड़ महिला नेता रश्मि परिहार और उनके पति बृजमोहन परिहार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह आपराधिक प्रकरण डॉक्टर एएस भल्ला ने दर्ज करवाया है। ग्वालियर में सहारा अस्पताल के संचालक रहे व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ एएस भल्ला ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की महिला नेता श्रीमती रश्मि परिहार और उनके पति बृजमोहन परिहार ने पार्क की जमीन को निजी जमीन बताकर उस पर भवन निर्माण करवा दिया एवं किराया वसूलने लगे। ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। कमलनाथ सरकार के समय डॉ भल्ला को तंग किया गया थाबताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के समय सहारा अस्पताल के संचालक डॉ भल्ला के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई थी। यह कार्रवाई रश्मि परिहार और दिग्विजय सिंह के कारण हुई थी। अब जबकि मध्य प्रदेश में सत्ता का परिवर्तन हो गया है तो रश्मि परिहार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। ग्वालियर शहर में ऐसे पलटवार कहा जा रहा है। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
भोपाल: नए कलेक्टर के कार्यकाल में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना, 75 आज, 14 दिन में 1000 / BHOPAL NEWS Posted: 15 Jul 2020 05:27 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर की बदली से शायद कोरोनावायरस नाराज हो गया। जिस शहर में 90 दिनों में 2500 पॉजिटिव मिले थे, उसी शहर में 14 दिन में 1000 नागरिक संक्रमित हो गए। हर रोज 70-80 नागरिक महामारी से पीड़ित हो रहे हैं। हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। भोपाल जिले का एक शहर बसई 4 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने जब से भोपाल कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया है तभी से भोपाल में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि शहर में महामारी फैल रही है और नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क का कड़ाई से पालन करवाने के बजाय भोपाल का प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए पर्चे बांटकर व्यापारियों और आम लोगों को जागरूक कर रहा है। बताने की जरूरत नहीं कि इस तरह के जागरूकता अभियान 1947 से लेकर आज तक कभी सफल नहीं हुए। राजधानी में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए इब्राहिम गंज को सात दिन के लिए बंद किया गया था और अब बैरसिया के बसई इलाके में 18 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां पर मंगलवार को 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रशासन ने बसई की सीमाएं भी सील कर दी हैं। प्रशासन का कहना है कि यहां पर बाहरी लोग ज्यादा बाहर आना जाना करते हैं, इससे अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा है। यहां पर केवल मेडिकल इमरजेंसी के दौरान ही बाहर जाने की छूट दी गई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अमले ने पुराने शहर में व्यापारियों और लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है। मप्र में संपूर्ण लॉकडाउन की खबरें निराधारवहीं मंत्रालय ने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से अफवाह और भ्रामक बताया है, जिसमें कहा जा रहा है कि प्रदेश में कल यानि गुरुवार से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है। जनसपंर्क विभाग ने आधिकारिक जानकारी देते हुए इस संबंध में ट्वीट भी किया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने दोपहर में कोविड केयर सेंटर चिरायु अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा है कि कोरोना को लेकर लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 3856 हुईबुधवार को 75 नए मामले आने के बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3856 हो गई है। वहीं 41 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अब तक कोरोना संक्रमण को मात देकर 2798 लोग घर लौट चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की तादात 125 हो गई है। जबकि अब एक्टिव केस बढ़कर 930 हो गए हैं। बुधवार को ऐशबाग स्टेडियम से 3, एलआईजी गीतांजलि कॉम्प्लेक्स से दो, पलक होटल रायसेन रोड से एक, अरेरा कालोनी से एक, शीतलधाम होशंगाबाद रोड से दो, एसआरजी कैम्पस अवधपुरी से तीन और प्रेमपुरा भदभदा रोड से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
राजगढ़ में व्यापारी के घर से नेपाली नौकरानी गायब, परिवार को बेहोश करके चोरी का आरोप / MP NEWS Posted: 15 Jul 2020 05:07 AM PDT राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में व्यापारी राम गोयल की नौकरानी ने बड़ी ही चालाकी से पूरे परिवार को खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर घर ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। राजगढ़ के व्यापारी राम गोयल की बेटी दिल्ली में रहती है, जहां उन्होंने खुद के बच्चे की देखभाल के लिए नेपाल से आई युवती को काम पर रखा था। व्यापारी की बेटी अपने मायकेँ पचोर आई तो वह नौकरानी को भी अपने साथ लाई थी। रात में सभी ने एक साथ खाना खाया और इसके बाद परिवार के सभी लोग रात में बेहोश हो गए। व्यापारी रामगोयल को चोरी की घटना का पता उस समय लगा जब सुबह नौकर आया और उसने देखा कि सभी बेहोश थे और सामान बिखरा पड़ा था और गेट भी खुले हुए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानसिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
प्यारे मियां गिरफ्तार: भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों को लड़कियां सप्लाई करते थे / BHOPAL NEWS Posted: 15 Jul 2020 06:24 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोपित प्यारे मियां को पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उसे भोपाल ला रही है। भोपाल साउथ पुलिस अधीक्षक साई थोटा ने प्यारे मियां के कश्मीर से गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। रविवार को नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से ही वो फरार था। पुलिस ने प्यारे मियां की सूचना देने पर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। भोपाल के थाना शाहपुरा में प्यारे मियां उर्फ अब्बा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई मामले दर्ज है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वो श्रीनगर में फरारी काट रहा है। इस सूचना के आधार पर भोपाल पुलिस ने श्रीनगर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी एवं अन्य वैधानिक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस भोपाल की टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है तथा आगामी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानसिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली COLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
चिंता ना करें मध्य प्रदेश लॉकडाउन नहीं होगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान / MP NEWS Posted: 15 Jul 2020 04:26 AM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश को फिलहाल लॉक डाउन करने की कोई प्लानिंग नहीं है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णतः निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पिछले 2 दिनों से कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर रहे हैं कि पूरा मध्य प्रदेश लॉक डाउन होने वाला है । यह किसी की शरारत है, इसमें कोई सत्यता नहीं है।
15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारCOLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहींछींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर सचिन पायलट का शिकार भारी पड़ गया, गुर्जर भड़के, राजस्थान के कई इलाकों में हाई अलर्ट झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
सिंधिया-सचिन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा: नौजवानों में सब्र नहीं है / MP NEWS Posted: 15 Jul 2020 04:26 AM PDT भोपाल। कांग्रेस पार्टी इन दिनों दो खेमों में बैठ गई है। पहला खेमा सोनिया गांधी के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का है जो लामबंद है और दूसरा राहुल गांधी की टीम के युवा नेता जो यूनाइटेड नहीं है। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद राजस्थान में सचिन पायलट ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस पार्टी ने भी उनके खिलाफ अप्रत्याशित कार्रवाई कर दी है। इसका असर मध्यप्रदेश पर भी दिखाई देगा क्योंकि गुर्जर समाज मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सपोर्ट करता है। इस सबके बीच दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है कि नौजवान सब्र नहीं है। उनके बयान का टारगेट ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट हैं। कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया और सचिन को बहुत सम्मान दियाकांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस को लेकर बयान दिया। उन्होंने अपने मित्र और सहयोगी स्व. माधव राव सिंधिया और स्व. राजेश पायलट को याद करते हुए कहा उन दोनों ने पार्टी और देश के लिए इतना योगदान दिया। उनके बेटों ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश और सचिन पायलट को राजस्थान में कांग्रेस ने बहुत सम्मान दिया। बेहद कम उम्र में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर बैठाया। अब वे ही उस दुश्मन से हाथ मिला रहे हैं, जिससे वे हार चुके हैं। दिग्विजय सिंह ने यह बात खासतौर से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कही। ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिनने हराया, उन्हीं से हाथ मिला लियादिग्विजय सिंह ने कहा- मुझे दुख है जिन नौजवानों को कांग्रेस ने सब कुछ दिया, वही आज उन लोगों से हाथ मिला रहे हैं जिनसे हारे हैं। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा-माधवराव सिंधिया जी का देश सेवा और कांग्रेस पार्टी में अद्भुत योगदान रहा। उनका दुखद देहांत हो गया। ज्योतरादित्य सिंधिया जी का वैसा ही सम्मान रहा। उन्हें सांसद बनाया गया। केंद्र में मंत्री बनाया गया। एमपी की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गयी। कांग्रेस का महामंत्री बनाया गया। ज्योतिरादित्य को डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष का भी ऑफर दिया गया था पर वो नहीं मानें। उन्होने उसी पार्टी मे शामिल होना ठीक समझा जिसने उन्हें हराया। नि दुश्मन से हारने के बाद दुश्मन से हाथ मिला लिया। हमें ऐसी उम्मीद ज्योतरादित्य जी से नहीं थी। जो कुछ भी हुआ, अच्छा नहीं हुआ: दिग्विजय सिंहदिग्विजय सिंह ने कहा वही हालत सचिन पायलटजी की है। उनके पिता राजेश पायलट जी ने बेहद ईमानदारी और निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टा का साथ दिया। कांग्रेस ने उन्हें कैबिनेट में रखते हुए हर काम में आगे बढ़ाया, सचिन को 26-27 की उम्र में एमपी बना दिया। सेंट्रल कैबिनेट में मिनिस्टर बनाया गया। राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया और फिर डिप्टी सीएम पद भी दिया। अभी उनकी उम्र ही क्या है 37-38 साल के हैं, थोडा सा धैर्य रखो। दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि कितने ऐसे लोग हैं जो इतनी तेजी से राजनीतिक पायदान पर ऊपर चढ़े हैं लेकिन जैसा सचिन पायलट ने किया वो कांग्रेस पार्टी के अनुशासन और नीतियों के खिलाफ है। मुझे इस बात का दुख है। इन नौजवानों में सब्र नहीं है। राजनीति में सब्र होना चाहिए। सब्र होने से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है। लोग ये भूल जाते हैं कि देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने वर्षों जेल में काटे उसके बाद 60-65 साल की उम्र मे उन्हें कुछ मिला। ये जो कुछ हुआ वो अच्छा नहीं हुआ, हमें इसका दुख है। नौजवानों में सब्र नहीं हैदिग्विजय सिंह ने कहा कि इन नौजवानों में सब्र नहीं है। पार्टी ने समय से पहले और इतने कम समय में दोनों को कहीं ज़्यादा सम्मान और महत्व दिया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की जिन 24 सीटों पर आगामी समय में उपचुनाव होना है उनमें से 2 सीटें अशोकनगर जिले में हैं। दिग्विजय सिंह अल्प प्रवास पर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारCOLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर सचिन पायलट का शिकार भारी पड़ गया, गुर्जर भड़के, राजस्थान के कई इलाकों में हाई अलर्ट झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
CBSE 10th RESULT 2020 यहां देखें, सबसे फास्ट के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करें, 91.46% PASS Posted: 15 Jul 2020 12:43 AM PDT सीबीएससी (Central Board of Secondary Education) ने दिनांक 15 जुलाई 2020 को 10th हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल पास प्रतिशत 91.46% है। टेंथ क्लास में इस साल करीब 18000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में पार्टिसिपेट किया था। सीबीएसई दसवीं- हाई स्कूल का रिजल्ट ऑफ उसकी ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। हम आपको CBSE Board 10वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका बता रहे हैं। कभी-कभी ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण वेबसाइट लोड होने में बहुत टाइम लेती है या फिर क्रश हो जाती है, इसलिए फटाफट रिजल्ट जानने के लिए आप भारत सरकार का एक मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड करके रख सकते हैं:- CBSE 10th RESULT WEBSITE: इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्टHow To Check CBSE 10th Results: ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट> CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं। > वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Board Result 2020 लिंक पर क्लिक करें। > CBSE Board class 10th Result 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। > अपना रोल नंबर और संबंधित डिटल्स भरें। >सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा। > रिजल्ट की कॉपी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। CBSE RESULT GOVERMENT MOBILE APP DIGILOCKERCBSE 10th Result ऑफिशियल वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in के अलावा ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स UMANG App और DigiLocker से भी परिणाम देख सकते हैं। एप्स के जरिए CBSE 10th का रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाकर UMANG App या DigiLocker डाउनलोड करना होगा. यह ऐप Android, iOS और Windows आधारित स्मार्टफोन के जरिए आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इससे SMS के जरिए रिजल्ट देखा जा सकता है। DigiLocker से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट और सर्टिफिकेटCBSE के स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट DigiLocker ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए DigiLocker ऐप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉगइन करना होगा. CBSE DigiLocker और UMANG ऐप पर डिजिटल मार्कशीट प्रदान करता है। ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। DIGILOCKER MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें |
सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे: गहलोत सरकार पर संकट बरकरार / SACHIN PILOT NEWS Posted: 15 Jul 2020 04:26 AM PDT नई दिल्ली। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर संकट बरकरार है। बहुमत के लायक विधायकों की संख्या प्राप्त करने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और सोनिया गांधी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा तो दिया परंतु अब परिस्थितियां और ज्यादा गंभीर हो गई है। सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट ने 'गुर्जर ध्वज' थाम कर सड़क पर उतरने का मन बना लिया है। पायलट भाजपा में नहीं जाएंगे (बयान भी दे दिया है) बल्कि नई पार्टी बनाएंगे। 30 विधानसभा सीटों पर फोकस होगा और सबसे पहले अशोक गहलोत का राजनैतिक वध किया जाएगा। कितनी दम है सचिन पायलट मेंसचिन पायलट को जब राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया तब कांग्रेस की 20 सीटें थी। आज 100 से ज्यादा है। यदि अशोक गहलोत में दम होती तो राजस्थान में कांग्रेस 20 सीटों पर नहीं सिमटती। राजस्थान की जनता में सचिन पायलट की लोकप्रियता का प्रमाण है वह फोटोग्राफ (यूनाइडेट कलर्स ऑफ राजस्थान) जिसे राहुल गांधी ने जोर देकर खिंचवा या और खुद वायरल किया था। राजस्थान की 30 सीटों पर गुर्जर समाज का वर्चस्व है, और सचिन पायलट गुर्जर समाज का युवा चेहरा। यदि सचिन पायलट में दम नहीं होती है तो उन्हें पद से हटाने के बाद सोनिया गांधी के घर में हड़बड़ाहट वाली आवाजाही बंद हो जाती है। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारCOLLEGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहींछींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए HOTEL GULZAR JABALPUR के मालिक SANJAY BHATIA के खिलाफ मामला दर्ज MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध भोपाल में हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करने वाले प्यारेमियां के फ्लैट्स तोड़े मध्य प्रदेश कोरोना: OMG! 1 दिन में 798 पॉजिटिव, औसत 2% से सीधे 6% पर सचिन पायलट का शिकार भारी पड़ गया, गुर्जर भड़के, राजस्थान के कई इलाकों में हाई अलर्ट झूठी शपथ या प्रतिज्ञा लेना किस धारा के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जानिए भोपाल में हाई प्रोफाइल अय्याशों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए SIT गठित लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत |
लोहे में जंग क्यों लगती है, पानी में ऐसा क्या होता है जो लोहा गल जाता है / GK IN HINDI Posted: 15 Jul 2020 04:25 AM PDT लोहे को एक मजबूत धातु माना जाता है लेकिन यह मजबूत धातु सूरज की धूप में वाष्पीकरण के माध्यम से गायब हो जाने वाले पानी के सामने कमजोर साबित हो जाती है। सवाल यह है कि लोहे में जंग क्यों लगती है और पानी में ऐसा क्या होता है जिसके कारण लोहे में तेजी से जंग लगती है और लोहा खत्म हो जाता है। आइए दोनों प्रश्नों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं:- ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते परंतु यदि आप अपनी मेमोरी रिमाइंड करेंगे तो आप को ध्यान में आएगा कि कि लोहे की नई वस्तु चमकदार होती है परंतु धीरे-धीरे उसमें लालिमा युक्त परत चढ़ती जाती है जिसे जंग कहते हैं। इसी प्रक्रिया को जंग लगना कहते हैं। पहले रंग बदलता है और फिर जंग दिखाई देने लगती है। विज्ञान की भाषा में क्या कहते हैंविज्ञान की किताब में इसे 'संक्षारण (Corrosion)' कहा गया है। अर्थात जब लोहा वायुमंडल (ऑक्सीजन) और नमी (पानी) के संपर्क में आता है तो लोहा इनके साथ क्रिया करके कुछ अवांछित यौगिक बना लेता है और लोहे का क्षय होने लगता है और इसी कारण इसका रंग भी बदल जाता है, इसे लोहे पर जंग लगना कहते है। संक्षारण क्या होता हैसंक्षारण का अर्थ है शनै :शनै : क्षरण अर्थात धीरे-धीरे समाप्त होना। जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल या आद्रता(नमी) के संपर्क में आ जाती है तब sanksharit हो जाती है। लोहे का संक्षारण एक गंभीर समस्या। इसके अतिरिक्त चांदी के ऊपर काली परत तथा तांबे के ऊपर हरी परत चढ़ना भी संक्षारण के ही उदाहरण है।लोहे पर जंग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियांआपको जानकार आश्चर्य होगा कि विश्व के कुल उत्पादन का 15% लोहा जंग लगने के कारण ख़राब या नष्ट हो जाता है। लोहे पर जंग लगना एक विद्युत रासायनिक क्रिया है। जिसमें आयरन, आयरन ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है। लोहे पर जंग लगना एक प्रकार का संक्षारण (Corrosion) है। पानी के कारण लोहे में जंग क्यों रहती हैजब पानी की बूंदे लोहे के संपर्क में आती है तो पानी की बूंदों में ऑक्सीजन (O2) और कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) उपस्थित रहती है, यह पानी की बूंदे लोहे पर एक परत बना लेती है। पानी की बूंदों में कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) होने के कारण , पानी की चालकता बढ़ जाती है और पानी जल अपघट्य की तरह व्यवहार करता है। यहाँ जल अपघट्य कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) के साथ क्रिया करके विद्युत अपघट्य की तरह आयनों में टूटता है। सरल शब्दों में समझिएलोहा मजबूत नहीं बल्कि कच्ची धातु होती है। इसीलिए उसे पकाना पड़ता है। क्योंकि वह कच्ची धातु होती है और दूसरी धातुओं की तुलना में ज्यादा उपलब्ध है इसलिए लोहे का उपयोग ज्यादा किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो लोहे पर जंग लगने की प्रक्रिया, लोहे की मृत्यु की प्रक्रिया है। जैसे इंसान की हर सांस के साथ उसकी उम्र घट जाती है, ठीक उसी प्रकार हवा के हर झोंके के साथ लोहे की उम्र घट जाती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग सख्ती के साथ / GWALIOR NEWS Posted: 14 Jul 2020 09:27 PM PDT ग्वालियर। शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने व देश के दूसरे शहरों से आने वाले रेल यात्री शहरवासियों को लिए कोरोना कैरियर साबित नहीं हों इसके लिए शहर में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही ट्रेनों से ग्वालियर पहुंच रहे हर रेल यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही शहर के अंदर एंट्री दी जा रही है। वहीं यात्रियों से शहर में आनेका कारण पूछने के साथ ही उन्हें ट्रेसकरने के लिए उनका रिकार्ड रखने केलिए दस्तावेज भी लिए जा रहे हैं। अनलॉक के बाद सुरक्षा में बरती गई लापरवाही ही अब शहरवासियों केलिए भारी साबित हो रही है। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान जो सख्ती रखी गई थी वह सख्ती शहर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद बरती गई शिथिलता अब शहरवासियों पर महंगी पड़ चुकी है। शहर के कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग दो सैकड़ा पहुंचने के बाद नींद से जागे प्रशासन व रेल अमले ने कलेक्टर द्वारा सात दिनों के लिए लागू किए जाने वाले लॉकडाउन की घोषणा के बाद आधी रात को स्टेशन पर भी ट्रेनों से ग्वािलयर पहुंच रहे रेल यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग सख्ती के साथ शुरु कर दी गई। दूसरे शहरों से ग्वालियर आ रहे यात्रियों के आने का कारण के साथ ही वे कितने दिनों शहर में रुकेंगे इसकी जानकारी भी डॉक्टरों की टीम के साथ स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद नगर निगम कर्मियों ने रजिस्टर में दर्ज करने के बाद ही यात्रियों को शहर में जाने की एंट्री दी। ऑटो व निजी वाहनों के नंबर किए नोटकोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व शहर में कोरोना की चेन रोकने के लिए आरपीएफ का अमला भी सकुलेङ्क्षटग एरिया में सक्रिय हो गया। ग्वालियर पहुंचे ऐसे यात्री जो ऑटो या निजी सवारी वाहनों से स्टेशन से रवाना हुए उन ऑटो व वाहनों के नंबर के साथ चालक का पता भी सर्कुलेटिंग एरिया में तैनात आरपीएफ के जवानों ने नोट किए। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसरकारें समझ नहीं रहीं, ऐसे तो कोरोना और बढ़ता जाएगा: WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस मात्र ₹1 में भगवान ने महिला की मृत्यु टाल दी भोपाल की हाई प्रोफाइल लॉबी में दिन भर चलती रही प्यारे मियां की चर्चा, कई रसूखदारों की नींद उड़ी MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान COLLAGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं MP BOARD 10th-12th अटक गए स्टूडेंट के लिए आगे बढ़ने दूसरा मौका MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं इंदौर लॉकडाउन पर आपदा प्रबंधन समिति का फैसला मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव, ईद और ताजिए सार्वजनिक नहीं होंगे: गृहमंत्री UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है |
ग्वालियर किले से कूदकर महिमा ने आत्महत्या कर ली / GWALIOR NEWS Posted: 15 Jul 2020 04:25 AM PDT ग्वालियर। एक छात्रा ने किले से छलांग लगा दी। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के नूरगंज इलाका स्थित किला तलहटी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते छात्रा ने जान दी है। गुढ़ा-गुढी का नाका निवासी सुरेश कुशवाह प्रायवेट जॉब करते हैं और उनकी बीस वर्षीय बेटी महिमा किले पहुंची और छलांग लगा दी। घटना का पता उस समय चला जब किले पर घूम रहे लोगों ने उसे छलांग लगाते देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया। छात्रा की हालत गंभीर होने और बेहोशी के चलते पता नहीं चला कि उसने किन कारणों के चलते किले से छलांग लगाई थी। देर रात छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि छात्रा दोपहर 12 बजे घर से दवा लेने के लिए निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश की। तभी पता चला कि उसने किले से छलांग लगा दी है। छात्रा ने घर से निकलने के एक घंटे के अंदर ही आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस अब पता लगा रही है कि ऐसी कौन सी बात थी कि उसने यह कदम उठाया है। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसरकारें समझ नहीं रहीं, ऐसे तो कोरोना और बढ़ता जाएगा: WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस मात्र ₹1 में भगवान ने महिला की मृत्यु टाल दी भोपाल की हाई प्रोफाइल लॉबी में दिन भर चलती रही प्यारे मियां की चर्चा, कई रसूखदारों की नींद उड़ी MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान COLLAGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं MP BOARD 10th-12th अटक गए स्टूडेंट के लिए आगे बढ़ने दूसरा मौका MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं इंदौर लॉकडाउन पर आपदा प्रबंधन समिति का फैसला मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव, ईद और ताजिए सार्वजनिक नहीं होंगे: गृहमंत्री UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है |
हे ! कलमवीरों ये आपकी सज्जनता के नतीजे हैं / EDITORIAL by Rakesh Dubey Posted: 14 Jul 2020 09:11 PM PDT मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन या विधानसभा जाते समय जब भी उस मलबे के ढेर, जो कभी पत्रकार भवन था के सामने से गुजरता हूँ, ग्लानिभाव से भर जाता हूँ। हमारी सज्जनता के नतीजों के कारण यह ग्लानि भाव कभी आपको भी आता होगा। इसी सज्जनता के कारण जिन्हें कभी कलम उठाना नहीं आया वे पत्रकार बन बैठे। पत्रकारिता के नाम पर सारे कलंकित काम किये और हम सज्जनता के नाम पर पर चुप रहे।लेकिन,अब और चुप रहना, ऐसे लोगों की जमात जो कलमवीरों से कई गुनी बड़ी, समृद्ध और राजनीति संप्रभुओं से अभयप्राप्त है का मूकसमर्थन होगा। इस समय सज्जनता नाक-कान में पहने जाने वाले उस आभूषण की तरह हो गई है, जो आपको नकटे-बूचे जैसे उपमान ही दिलाएगी। जिस दिन पत्रकार भवन शहीद किया गया था, तब वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने एकदम सत्य बात कही थी कि "अगर परहेज नहीं बरता होता, तो पत्रकार भवन के साथ यह गुनाह नहीं होता।" ऐसे ही चुप्पी हमने अपनी साख के साथ बरती। जिसके परिणाम स्वरूप कोई कम्पोजीटर, भगौड़ा हुंडीबाज़, कोई गुटका मालिक, कोई सटोरिया और इसके आगे भी .... आपकी जमात में आकर कालर खड़ी कर आपके आगे पत्रकार वार्ता मुख्यमंत्री से मुखातिब होने लगे। इसी परहेज के कारण पत्रकारिता के कई नामों की तपस्या नेपथ्य में आ गई। मध्यप्रदेश की पत्रकारिता को जिन द्धिचियों ने हवन में अपने खून पसीने की आहुति दी, उनमे से कई अब स्मृति शेष हैं,जो मौजूद हैं वे इस फिजां में घर में रहना ही बेहतर समझते हैं। पत्रकारिता में उनके अवदान की इस दुर्दशा पर क्षोभ व्यक्त करने के लिए भी शब्द नहीं है। उन्हें प्रणाम....! स्मृति शेष स्व. श्री धन्नालाल शाह, स्व. श्री नितिन मेहता, स्व.श्री त्रिभुवन यादव, स्व.श्री प्रेम बाबू श्रीवास्तव, स्व. श्री इश्तियाक आरिफ,स्व. श्री डी वी लेले स्व. श्री सूर्य नारायण शर्मा स्व.श्री वी टी जोशी,यशवंत अरगरे के सम्पर्क-स्वेद पत्रकार भवन के मलबे में दबे हैं। इस दशा से उबारने की कोई ठोस पहल होती नजर नहीं आ रही है। अगर पत्रकार भवन के उद्देश्यों पर सही ढंग से अमल होता तो ये दुर्दशा नही देखना होती। इतिहास जब कभी राणा प्रताप के संघर्ष को याद करता है तो भामाशाह बरबस याद आते हैं, और जब पत्रकार भवन के सामने से गुजरते हैं,तो दूसरे 'शाह' धन्नालाल याद आते हैं, जिनका योगदान इस भवन के लिए भामाशाह से भी अधिक रहा है। भामाशाह ने तो अपनी तिजोरी का मुंह राणा प्रताप के लिए खोला था। शाह साहब ने तो कई दिनों भोजन बाद में किया, पहले पत्रकार भवन के लिए 5 लोगों से चंदा लिया। इस पूरी टीम के सपने थे, पत्रकार भवन में एक बड़ा पुस्तकालय,पत्रकारिता के व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु एक स्कूल, बीमारी या अन्य कारणों से अभावग्रस्त पत्रकारों को सम्बल। अफ़सोस उनके बाद हम सब अति सज्जनतावश यह सब नहीं कर पाए। थोडा इतिहास। सन् 1969 में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल और नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट नाम की पत्रकारों की प्रतिष्ठित यूनियन थी। संख्या बल आई ऍफ़ डब्लू जे के साथ ज्यादा था। इसी कारण इसी संस्था को म.प्र. सरकार ने कलेक्टर सीहोर के माध्यम से राजधानी परियोजना के मालवीय नगर स्थित प्लाट नम्बर एक पर 27007 वर्ग फिट भूमि इस शर्त पर आवंटित की थी, कि यूनियन पत्रकारों के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक उत्थान व गतिविधियों के लिये इमारत का निर्माण कर उसका सुचारू संचालन करेगी। उस समय मुख्यमंत्री पं श्यामाचरण शुक्ल थे। फिर कई मुख्यमंत्री आये और चले गये,हमारी बिरादरी को खांचे में बाँट गये। उस काल में दिल्ली में सक्रिय आईएफडब्लूजे विभिन्न प्रान्तों में पत्रकार संगठनों को सम्बद्धता दे रहा था। इसके अध्यक्ष उस समय स्व.रामाराव थे। आईएफडब्लूजे ने वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल को सम्बद्धता दी थी। इमारत बनने के बाद इसकी विशालता व भव्यता के चर्चे देश में होने लगे। तभी किसी की नजर लग गई और भोपाल की पत्रकारिता का मरकज परहेज का बायस हो गया। कालान्तर में श्रमजीवी पत्रकार टूटने लगा और अब मौजूदा कई टुकड़ों को जोड़ने के बाद भी वैसी शक्ल बनना अब नामुमकिन है। वैसे इस कहानी में और भी पेंचोंखम हैं, उन्हें छोड़िये। आगे क्या हो, यह महत्वपूर्ण है। सारी कहानी किस्से में जनसंपर्क विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण थी, है और रहेगी। जमीन सरकारी थी, है और रहेगी, इससे किसी को गुरेज़ नहीं। अब जनसंपर्क विभाग इसे एक आधुनिक मीडिया सेंटर के रूप में विकसित करेगा। सरकार के उद्देश्य पर कोई संदेह नहीं, पर सरकार का आश्वासन प्रवाहमान बना रहे और संस्था की खोई साख लौटे और इसके साथ कोशिश हो सच्चे कलमवीरों की साख और धाख वापिसी की। देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं। |
प्राधिकृत अधिकारी को प्रश्नों के उत्तर से इनकार करना भी अपराध है, FIR हो सकती है / ABOUT IPC Posted: 14 Jul 2020 03:03 PM PDT शासकीय विभागों में वर्तमान समय में जनसुनवाई या कोई प्राधिकृत अधिकारी आपने विभाग से सम्बंधित किसी व्यक्ति या कर्मचारियों से पूछताछ करते है, जिससे की विभाग में हो रहे काम- काज की जानकारी सही प्राप्त हो सके। कभी कभी बाहरी शिकायत विभाग में दर्ज हो जाती है और किसी व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है ऐसे में वह व्यक्ति या कर्मचारी जो प्राधिकृत अधिकारी के प्रश्नों के गलत उत्तर देता है या उत्तर देने से इन्कार करता है तब उस पर भी आईपीसी की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज होता है जानिए। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 179 की परिभाषा:-ऐसे सरकारी अधिकारी के प्रश्नों के उत्तर देने माना करना या जानबूझकर कर गलत उत्तर देना जिसको प्रश्न पूछने का अधिकार है। वह व्यक्ति जो गलत उत्तर देगा या उत्तर देने से इनकार करना वह धारा 179 के अंतर्गत दोषी होगा। 【नोट:- 1. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 121 से 132 के अंतर्गत साक्षी को पूछे गए कुछ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए बाध्य न होने की छूट दी गई। लेकिन यदि वह गलत उत्तर देता है तब उसे भारतीय दण्ड संहिता की धारा 193 के अधीन दण्डनीय अपराध है। 2. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के अधीन पुलिस अधिकारी दुआरा कि जा रही जाँच के दौरान कोई गवाह अपने बचाव के लिए पूछे गए प्रश्न का उत्तर देने से इनकार कर सकता है। और इस प्रकार की छूट उन्हें संविधान के अनुच्छेद 20(3) के अंतर्गत अधिकार प्राप्त है। इसी *''संदर्भ में सत्पथी बनाम पी. एल. दानी महत्वपूर्ण वाद हैं,,।*】 भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 179 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं होते है। यह अपराध असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध होते हैं। इनकी सुनवाई जिस न्यायालय में अपराध किया गया है वहाँ पर या अपराध न्यायालय से अलग किया गया है तब किसी भी मजिस्ट्रेट के पास की जा सकती है। सजा - 6 माह की कारावास या 1000 रु जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
12वीं में फेल होने वाले IAS बन सकते हैं, नितिन सांगवान को ही लीजिए / INSPIRATIONAL STORY Posted: 14 Jul 2020 02:34 PM PDT देशभर के लगभग सभी एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं- हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ उन स्टूडेंट्स के साथ प्रताड़ना और डिप्रेशन का दौर शुरू हो गया है जिनके नंबर या तो काम आए हैं या फिर वह फेल हो गए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं 12th की मार्कशीट कैरियर का रास्ता बता सकती है लेकिन मंजिल नहीं होती। 12वीं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर बन सकते हैं। नितिन सांगवान की कहानी कोई लीजिए, उन्होंने तो अपनी मार्कशीट तक शेयर की है:- जिंदगी में मार्कशीट पर लिखे नंबर ही सब कुछ नहीं हैं और किसी व्यक्ति की सफलता उसके अंकों से नहीं आंकी जानी चाहिए। नितिन सांगवान नाम के एक आईएस अधिकारी ने साल 2002 की अपनी 12वीं की मार्कशीट ट्वीटर पर शेयर की है और लिखा, 'मेरी 12वीं की परीक्षा में मुझे रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) में 24 अंक मिले थे, पासिंग नंबर से सिर्फ एक अधिक लेकिन उसने यह तय नहीं किया कि मैं अपने जीवन से क्या चाहता था। अंकों के बोझ में बच्चों को मत दबाओ, जिंदगी बोर्ड के परिणामों की तुलना में बहुत बड़ी है। परिणामों को आत्मनिरीक्षण के तौर पर देखें आलोचना के लिए नहीं।' देखते ही देखते सांगवान का यह ट्वीट वायरल हो गया। समाचार लिखे जाने तक जिसे 47 हजार से अधिक लाइक और 12 हजार से ज्यादा रिट्वीट मिले हैं। लोग इस पोस्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे महत्वपूर्ण बता रहे हैं। बता दें कि नितिन सांगवान ने आईआईटी मद्रास से एमबीए किया और फिर इंफोसिस में नौकरी के दौरान सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की। इसके बाद उन्होंने 2015 में 28वीं रैंक हासिल की और इस वक्त अहमदाबाद नगर निगम में उप नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं।
|
राजस्थान की राजनीति का महाराष्ट्र में असर, संजय झा कांग्रेस से सस्पेंड / CONGRESS NEWS Posted: 14 Jul 2020 02:21 PM PDT नई दिल्ली। राजस्थान की राजनीति का महाराष्ट्र में असर दिखाई दिया है। कांग्रेस पार्टी का संचालक मंडल सचिन पायलट मामले में किसी भी प्रकार के समझौते या फिर नरमी के मूड में नहीं है। सचिन पायलट को सभी पदों से हटाने के बाद महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय झा को सस्पेंड कर दिया गया है। श्री झा ने सलाह दी थी कि अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, एक मौका सचिन पायलट को देना चाहिए। मंगलवार को संजय झा ने ट्वीट के जरिए सुझाव दिया था कि राजस्थान में सचिन पायलट को सीएम बना देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि तीन बार सीएम रह चुके अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ऐसे राज्यों की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए जहां कांग्रेस कमजोर है। साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के लिए नया अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में संजय झा ने लिखा, पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया, अब सचिन पायलट, अगला कौन ? जून में संजय झा को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटाया गया था। उस वक्त संजय झा ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है। बता दें कि राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। गहलोत-पायलट दोनों ने अपनी-अपनी राह चुन ली है। प्रदेश अध्यक्ष के पद से पायलट को पार्टी ने हटा दिया है। वहीं, बुधवार को पायलट प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसके बाद राजस्थान की स्थिति थोड़ी और साफ होगी। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसरकारें समझ नहीं रहीं, ऐसे तो कोरोना और बढ़ता जाएगा: WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस मात्र ₹1 में भगवान ने महिला की मृत्यु टाल दी भोपाल की हाई प्रोफाइल लॉबी में दिन भर चलती रही प्यारे मियां की चर्चा, कई रसूखदारों की नींद उड़ी MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान COLLAGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं MP BOARD 10th-12th अटक गए स्टूडेंट के लिए आगे बढ़ने दूसरा मौका MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं इंदौर लॉकडाउन पर आपदा प्रबंधन समिति का फैसला मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव, ईद और ताजिए सार्वजनिक नहीं होंगे: गृहमंत्री UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है |
COLLEGE EXAM: महाराष्ट्र जनरल प्रमोशन पर अड़ा, दिल्ली चुप, यूपी ने कहा कल बताएंगे / UGC EXAM NEWS Posted: 14 Jul 2020 02:09 PM PDT नई दिल्ली। UGC- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा फाइनल ईयर की परीक्षाओं के संदर्भ में दोबारा बयान जारी करने के बावजूद भारत की राज्य सरकार है जनरल प्रमोशन के फैसले को वापस लेने के मूड में नहीं है। महाराष्ट्र ने अपने फैसले को दोहराया है। दिल्ली UGC की गाइडलाइन को मानने से इंकार कर चुका है, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा है कि इस मामले में हम कल फैसला करके बताएंगे। दूसरे बयान में क्या कहा है UGC- यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेविश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक बार से जरूरी करार देते हुए इसे छात्रों के व्यापक हित में बताया है। ऐसे में राज्य परीक्षाओं को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले छात्रों के हितों और शैक्षणिक गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव का भी आंकलन करें। वहीं परीक्षाओं को लेकर जारी गाइडलाइन पर यूजीसी कहना है कि आयोग के रेगुलेशन के तहत सभी विश्वविद्यालय उसे मानने के लिए बाध्य है। हालांकि यह विवाद का समय नहीं है। सभी विवि को तय गाइडलाइन के तहत परीक्षाएं करानी चाहिए। यूनिवर्सिटी चाहे तो ओपन बुक एग्जाम कराएं, लेकिन एग्जाम तो होंगे: UGCआयोग के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि उन्होंने सभी राज्यों को परीक्षाओं को लेकर जारी गाइडलाइन और उसे कराने के लिए तय किए गए मानकों का ब्यौरा भेज दिया है। फिर भी यदि विश्वविद्यालयों को किसी भी मुद्दे को लेकर कोई भ्रम है, तो वह संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि जहां तक बात परीक्षाओं की है तो कोरोना संकट के चलते वह पहले से इसे लेकर विश्वविद्यालयों को काफी सहूलियतें दे चुके हैं। इसमें वह ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से करा सकते हैं। जिसमें वह ओपन बुक एक्जाम, एमसीक्यू (मल्टीपल च्वायस क्यूश्चन) जैसे परीक्षा के तरीके भी अपना सकते है। भारत सरकार का HRD सभी राज्यों से बात करेगायूजीसी सूत्रों की मानें तो आयोग ने विवाद के बीच उन कानूनी पहलुओं को भी खंगालना शुरू कर दिया है, जिसके दायरे में सभी विवि आते हैं। हालांकि यूजीसी के जुड़े अधिकारियों का कहना है, कि वह इस विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं। वैसे भी इसे लेकर काफी राजनीति हो रही है। सूत्रों के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी राज्यों के साथ इसे मुद्दे पर जल्द चर्चा कर सकता है। जनरल प्रमोशन दिया तो डिग्री अमान्य हो जाएगी: UGCउनका कहना है कि कोरोना के इस संकटकाल में भी दुनिया का कोई विवि या उच्च शैक्षणिक संस्थान बगैर परीक्षा या असेसमेंट के सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। ऐसे में यदि भारतीय विश्वविद्यालय ऐसा करते है, तो इसका असर उनकी वैश्विक साख पर भी पड़ेगी। साथ ही जो भारतीय छात्र अपनी डिग्रियों या सर्टिफिकेट को लेकर नौकरियों के लिए जाएंगे, उन्हें भी इस चुनौती की सामना करना पड़ सकता है। यूजीसी देश में विश्वविद्यालयों की सबसे बड़ी नियामक संस्था है। सभी डिग्री कोर्स इसकी मंजूरी के बाद ही मान्य होते है। इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक और शोध से जुड़ी गतिविधियों को संचालित करने के लिए यह वित्तीय मदद भी देती है। 15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसरकारें समझ नहीं रहीं, ऐसे तो कोरोना और बढ़ता जाएगा: WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस मात्र ₹1 में भगवान ने महिला की मृत्यु टाल दी भोपाल की हाई प्रोफाइल लॉबी में दिन भर चलती रही प्यारे मियां की चर्चा, कई रसूखदारों की नींद उड़ी MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान COLLAGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं MP BOARD 10th-12th अटक गए स्टूडेंट के लिए आगे बढ़ने दूसरा मौका MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं इंदौर लॉकडाउन पर आपदा प्रबंधन समिति का फैसला मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव, ईद और ताजिए सार्वजनिक नहीं होंगे: गृहमंत्री UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |