सुल्तानपुर टाइम्स |
- यूपी देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाले राज्यों में तीसरे स्थान पर
- 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
- 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगने की अटकलें पर अपर मुख्य सचिव ने खारिज किया
- 41 हजार के पार कोरोना उत्तर प्रदेश में
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न
- कूरेभार थाना का निरीक्षण किया एसपी ने
- कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 261 जिसमें188 मरीज ठीक
- सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली सप्ताहिक बन्दी भी शनिवार/रविवार को ही रखी जायेगी।
- 29429 नए मामले सामने आए कोरोना के
- अमेरिकी दवा कंपनी मोडेर्ना का वैक्सीन मानव परीक्षण के पहले फेज में सफल
- कोविड-19 का वैक्सीन मानव ट्रायल के फेज में पहुंच
यूपी देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाले राज्यों में तीसरे स्थान पर Posted: 15 Jul 2020 10:50 AM PDT लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल प्रदेश ने एक नया बेंचमार्क स्थापित करते हुए एक दिन में सर्वाधिक 45,302 सैम्पल की जांच करने का नया रिकार्ड बनाया है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 12 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक कुल 12,77,241 सैम्पल की जांच की गयी है। इससे प्रदेश कोरोना टेस्ट में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाले राज्यों में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अब तमिलनाडु एवं महाराष्ट्र से ही पीछे है शीघ्र ही प्रदेश टेस्टिंग में देश में दूसरे स्थान पर आ जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच में प्रथम 6,00,000 का आकड़ा पार करने में प्रदेश को जहां 4 महीने लगे वहीं अगले 6,00,000 का आकड़ा पार करने में मात्र 20 दिन लगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14,628 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 25,743 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3009 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2666 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 343 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। श्री प्रसाद ने बताया कि 1,66,957 सर्विलांस टीम द्वारा 1,21,09,557 घरों के 6,18,57,644 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक लगभग 2,56,500 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि सी0एम0 हेल्प लाइन से भी निरन्तर फोन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य ऐसे स्थान जहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है, वहां पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। प्रदेश में अब तक 52,418 हजार कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क एक उपयोगी प्लेटफार्म है। इन हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 21,303 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की गयी है। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में डोर-टू-डोर सर्विलांस के विशेष अभियान का आज आखिरी दिन है। इस अभियान के तहत 2 जुलाई से 12 जुलाई तक मेरठ मण्डल के सभी जनपदों में सर्विलांस का कार्य किया गया। 5 जुलाई से 15 जुलाई तक शेष अन्य 17 मण्डलों में सर्विलांस का कार्य चल रहा है। अब तक 15,82,395 सर्विलांस टीम द्वारा 4,00,79,581 घरों में रह रहे 18,73,88,355 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। |
40 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव Posted: 15 Jul 2020 07:07 AM PDT मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी वी एन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 12 जुलाई को बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफपेलियो साइंसेस लैब लखनऊ को प्रेषित 364 कोविड-19 सैंपल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हो गई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 324 व्यक्ति नेगेटिव तथा 40 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में ग्राम नवादा बिरसिंहपुर जयसिंहपुर में स्थित कैंप कार्यालय द्वितीय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में कार्यरत 34 कर्मी है जो पूर्व में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में थे ।ग्राम रामनगर कोइरीपुर चांदा के एक ही परिवार के 4 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में थे ।पलटन बाजार कोतवाली नगर का एक 60 वर्षीय व्यक्ति जो पॉजिटिव पाए गए अपने परिवार के संपर्क में था ;तथा बीरमपुर गारा पुर लंभुआ निवासी एक 26 वर्षीय गर्भवती महिला भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है।कुल पॉजिटिव पाए गए 40 व्यक्तियों में 39 व्यक्ति पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में थे ।जिलाधिकारी सी इंदुमती ने सुल्तानपुर के नागरिकों से अपील किया है कि एक साथ रहने वाले व्यक्ति भी आपस में शारीरिक दूरी बनाए रखें। |
31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगने की अटकलें पर अपर मुख्य सचिव ने खारिज किया Posted: 15 Jul 2020 04:55 AM PDT |
41 हजार के पार कोरोना उत्तर प्रदेश में Posted: 15 Jul 2020 04:41 AM PDT |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न Posted: 15 Jul 2020 04:12 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत जनपद में दिनांक 22.05.2020 तक अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के तहत फीड राशन कार्डों की संख्या व यूनिट के अनुसार 5 कि0ग्रा0 अतिरिक्त खाद्यान्न ( 03 कि0ग्रा0 गेंहूँ तथा 02 कि0ग्रा0 चावल) प्रति माह प्रति यूनिट के दर से माह जुलाई से नवम्बर, 2020 तक निःशुल्क प्रत्येक माह की 20 से 30 तारीख के मध्य वितरित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार अतिरिक्त आवंटित निःशुल्क गेंहूँ और चावल का उठान एवं वितरण सुनिश्चित किया जाय। किसी भी दशा में खाद्यान्न का डायवर्जन या कालाबाजारी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वितरण के समय लगातार अपने परिक्षेत्र में उपस्थित रहकर खाद्यान्न के वितरण पर कड़ी निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर उचित दर विक्रेता के प्रति जिला पूर्ति अधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा यथोचित कार्यवाही की जाय। क |
कूरेभार थाना का निरीक्षण किया एसपी ने Posted: 15 Jul 2020 03:43 AM PDT सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने थाना-कूरेभार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक गण से थाने के अपराध व अपराधियों/ थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों के विषय में बातचीत कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के विषय में आदेशित किया।साथ ही साथ कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। इसके अलावा थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, IGRS,मेस, महिला हेल्प डेस्क,मालखाने का निरीक्षण,अभिलेखों/शस्त्रों का रख-रखाव व थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया। इस दौरान एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई को देखा व थानाध्यक्ष-कूरेभार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।साथ ही थानाध्यक्ष-कूरेभार को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया । |
कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 261 जिसमें188 मरीज ठीक Posted: 15 Jul 2020 03:24 AM PDT सुलतानपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2103 व्यक्तियो मे से 2100 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया तथा 3 व्यक्ति शेष है। ग्रामीण क्षेत्रो मे 124144 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र में 1761 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 1355 व 112 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है तथा 1 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया। उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वोर्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद मे 1 सामुदायिक रसोई संचालित है, जिसमे आज तक सरकारी कुल 714364 फूड पैकेट का वितरण निराश्रित असहाय व्यक्तियो के मध्य किया गया है। जनपद मे कोई भी व्यक्ति इस संकट की घडी मे पका भोजन/सूखा राशन से वंचित नही है। जनपद मे नियमित खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत माह जुलाई में 236050 राशन कार्ड लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण किया गया है। शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-2 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा कोई भी हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित नही है। अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 763 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 210 वाहन सीज किये गये है तथा 2356 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 510 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1171 गिरफतारी की गयी है। जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 11420 नमूना लिया गया, जिसमे से 10104 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1316 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 261 है, जिसमे से 188 मरीज ठीक हो गये तथा 08 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 65 मरीज का इलाज चल रहा है। |
सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली सप्ताहिक बन्दी भी शनिवार/रविवार को ही रखी जायेगी। Posted: 15 Jul 2020 02:32 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया कि मुख्य सचिव, गृह (गोपन) अनुभाग-3, उ0प्र0 शासन आदेश संख्या 1755/2020/सीएक्स-3 दिनांक 14 जुलाई, 2020 के अनुपालन में कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जनपद सुलतानपुर इस अवधि में( प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक ) जनपद सुलतानपुर में समस्त शासकीय कार्यालय (समस्त आवश्यक सेवाओं एवं बैंकों को छोड़कर) बन्द रहेंगे, समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बन्द रहेंगे। शेष दिवसों में इन सभी का खुलने की अवधि प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली सप्ताहिक बन्दी भी शनिवार/रविवार को ही रखी जायेगी। शनिवार/रविवार के दिन को जो सप्ताहिक बाजार लगाए जाते हैं, उन्हें सोमवार से शुक्रवार के मध्य किसी भी दिन लगाया जा सकता है। समस्त धार्मिक स्थल इस अवधि में सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतिबन्धों के पालन सुनिश्चित करते हुए अवधि में खुले रह सकते है। इस अवधि में जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित समस्त औद्योगिक कारखानें जिनमें It तथा Ites ( It Enabled Services) से जुड़े उद्योग भी सम्मलित हैं चलते रहेंगे। इनमें सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतिबन्धों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी औद्यागिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क भी अनिवार्यतः स्थापित की जायेगी। इस अवधि में समस्त आवश्यक सेवाएं यथा-स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुले रहेंगे और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता-कर्मी व डोर-स्टेप डिलेवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे तथा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का आवागमन पूर्व की भांति यथावत जारी रहेगा। रेलों से आने वाले यात्रियों के आवागमन हेतु यथावश्यक बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा की जाएगी। अन्तर्राष्ट्रीय (International) एवं घरेलू (Domestic) हवाई सेवा यथावत जारी रहेंगी। हवाई अड्डों से अपने गंतव्य स्थल को जाने वाले व्यक्तियों/यात्रियों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नही होगा। मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्य राज्यमार्गो पर परिवहन जारी रहेगा एवं इनके किनारे स्थित पेट्रोल पम्प एवं ढाबे पूर्ववत खुले रहेंगे। इस अवधि में जिला प्रशासन द्वारा सफाई एवं स्वच्छता (Sanitization) स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वहद अभियान चलाया जाएगा। इसमें शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारी इन प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे और इनसे सम्बन्धित कार्यालय भी खुले रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19/संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से प्रत्येक घर में रहने वाले सभी सदस्यों की व्यापक मेडिकल स्क्रीनिंग व सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है, जो यथावत चलता रहेगा एवं इनसे सम्बन्धित कार्यालय भी खुले रहेंगे। इन कार्यो में लगे हुए समस्त कोरोना वॉरियर, अधिकारी/कर्मचारी को उनके पहचान-पत्र के आधार पर आने जाने पर कोई प्रतिबन्ध नही होगा। इस अवधि में आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालय एवं इन प्रतिबन्धों से मुक्त सेवाओं से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों का पहचान-पत्र ही ड्यूटी-पास माना जाएगा और उनकी आवाजाही को रोका नहीं जाएगा। इस अवधि में सभी वृहद निर्माण कार्य यथा एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल एवं सड़के, लोक निर्माण विभाग के बडे निर्माण सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सार्वजनिक स्थल यथा अस्पताल, मेडिकल कालेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान, चौराहों आदि पर जिला पशासन व पुलिस एवं नगर निकायों द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम (PA System) द्वारा कोविड-19 व संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम व्यापक रूप से चलाया जाएगा। जनपद में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण किया जायेगा। पुलिस टीमों/यू0पी0-112 द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा उपरोक्त व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। सब्जी व फलों की मण्डियां व दुकानों यथावत खुली रहेंगी। उपरोक्त दिशा-निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे। |
29429 नए मामले सामने आए कोरोना के Posted: 14 Jul 2020 11:41 PM PDT नई दिल्ली देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को कोरोना के नए मामलों ने फिर एक रिकॉर्ड बनाया। एक दिन में कोरोना वायरस के 29,429 नए मामले सामने आए। देश में लगातार छठे दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 582 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24,309 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,36,181 हो गए जिनमें से 3,19,840 लोगों का उपचार चल रहा है और 5,92,032 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि करीब 63.24 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक जिन 582 लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 85, तमिलनाडु में 67, आंध्र प्रदेश में 43, दिल्ली में 35, उत्तर प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 24, बिहार और गुजरात में 14-14 और मध्यप्रदेश एवं तेलंगाना में 10-10 लोग शामिल हैं।पंजाब में बुधवार को संक्रमण से नौ लोगों की मौत, जम्मू-कश्मीर में आठ, असम, हरियाणा और ओडिशा में चार-चार, झारखंड में तीन, चंडीगढ़ में दो और अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। |
अमेरिकी दवा कंपनी मोडेर्ना का वैक्सीन मानव परीक्षण के पहले फेज में सफल Posted: 14 Jul 2020 11:39 PM PDT नई दिल्ली कोरोना वायरस से दुनिया में मचे कोहराम के बीच अमेरिकी दवा कंपनी मोडेर्ना का वैक्सीन मानव परीक्षण के पहले फेज में सफल रहा है। 45 लोगों को टीका लगाए जाने के बाद यह वैक्सीन इम्युन पैदा करने में सफल रहा और सुरक्षित भी पाया गया है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी रिपोर्ट में वैक्सीन टीम ने कहा है कि जिन लोगों को यह टीका लगाया गया उनमें वायरस को मारने वाला एंटीबॉडी का स्तर काफी ऊंचा मिला है, जोकि कोविड-19 को मात दे चुके लोगों की तुलना में भी अधिक है। किसी वॉलेंटियर में गंभीर साइड इफेक्ट नहीं दिखा, लेकिन आधे से अधिक लोगों में थकावट, शरीर दर्द, सिर दर्द, ठंड, या इंजेक्शन वाले स्थान पर दर्द जैसे हल्के और मध्यम रिएक्शन दिखे। दूसरे डोज के बाद भी ऐसा होने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के अंत के लिए वैक्सीन की जरूरत है जिसने लाखों लोगों को संक्रमित किया है और दुनिया में 5 लाख 75 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।मोडेर्ना ने कोरोना वैक्सीन का पहले ह्यूमन ट्रायल की शुरुआत की थी। वायरस का जेनेटिक सीक्वेंस जारी होने 66 दिन बाद 16 मई को कंपनी ने वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू किया। वैक्सीन की खोज करने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अलर्जी एंड इन्फेक्शस डिजीज के के डायेक्टर डॉ. एंटोनी फौसी ने परिणाम को 'गुड न्यूज' बताया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं हुआ और इसने काफी ऊंचे स्तर का एंटीबॉडी उत्पन्न किया है।उन्होंने कहा, ''यदि आपका वैक्सीन ठीक हुए मरीजों की तुलना में अधिक रेस्पॉंस पैदा कर सकता है तो यह जीत है। |
कोविड-19 का वैक्सीन मानव ट्रायल के फेज में पहुंच Posted: 14 Jul 2020 11:25 PM PDT |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |