सुल्तानपुर टाइम्स |
- बिना मास्क के मिलने पर हर बार 500 रूपये का जुर्माना
- 6 बस स्टेशनों का लोकार्पण एवं 7 बस स्टेशनों का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया
- 75 जनपदों हेतु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी नामित
- पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत सक्षम बिल गेट्स ने कहा
- पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौंचालय के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी हुई सख्त
- जनपदवासियों से अपील की जिलाधिकारी ने
- कहां तक पहुंची कोरोना वैक्सीन की खोज
- लॉकडाउन- 5 शुरू बिहार में आज से
- 24 घंटे में 32 हजार से अधिक पॉजिटिव केस आए सामने
बिना मास्क के मिलने पर हर बार 500 रूपये का जुर्माना Posted: 16 Jul 2020 05:49 AM PDT |
6 बस स्टेशनों का लोकार्पण एवं 7 बस स्टेशनों का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया Posted: 16 Jul 2020 05:52 AM PDT कोविड-19 के आपदाकाल में 37 लाख कामगारों/श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने का जो कार्य किया है, वह अत्यन्त सराहनीय है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कार्मिकों को बधाई दी। |
75 जनपदों हेतु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी नामित Posted: 16 Jul 2020 05:48 AM PDT |
पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत सक्षम बिल गेट्स ने कहा Posted: 16 Jul 2020 05:21 AM PDT नई दिल्ली: कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ पूरी दुनिया के लिए खतरनाक बनता जा रहा है. हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. भारत समेत पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन की खोज में लगी है. अब इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है.डिस्कवरी प्लस पर गुरुवार शाम को प्रीमियर होने वाली एक डॉक्यूमेंट्री 'COVID-19: India's War Against The Virus' में गेट्स ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का फार्मास्यूटिकल उद्योग न केवल अपने देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है.वैक्सीन की खोज में लगे भारतीय लोगों का हौसला बढ़ाते हुए बिल गेट्स ने कहा कि वैक्सीन को बनाने में मदद करने के लिए भारतीय फार्मा कंपनियां काफी महत्वपूर्ण काम कर रही हैं. भारत में दुनिया के मुकाबले कही अधिक वैक्सीन बनाई जाती है.उन्होंने आगे कहा,'' मैं उत्साहित हूं कि भारत का फार्मास्युटिकल उद्योग न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए उत्पादन करने में सक्षम होगा और हम महामारी को खत्म कर पाएंगे. |
पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौंचालय के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी हुई सख्त Posted: 16 Jul 2020 04:53 AM PDT उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में 389 पंचायत भवन, प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 सामुदायिक शौंचालय एवं प्रत्येक विकास क्षेत्र में 3 वृहद सार्वजनिक शौंचालय का निर्माण कराया जाना है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण एवं विद्यालयों का कायाकल्प मौलिक चीजें हैं, जो शासन की शीर्ष प्राथमिकता भी हैं अतः उक्त चारों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न कराते हुए ही ग्राम पंचायत में अन्य विकास कार्य सम्पादित कराये जाय। उन्होंने 92 पंचायत भवनों तथा 126 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौंचालयों के निर्माण हेतु भूमि का चिह्नांकन न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को निर्देशित किया कि 2 दिन के अन्दर भूमि के चिह्नांकन का कार्य अनिवार्य रूप से करा लिया जाय। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में भूमि चिह्नांकन का कार्य नहीं हो पाया है कारण सहित उसकी सूची 2 घण्टे के अन्दर उन्हें उपलब्ध करायी जाय तथा प्रतिदिन 03ः30 बजे प्रगति समीक्षा कर स्थिति से उन्हें अवगत कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनसे मिलकर सम्बन्धित अधिकारी तुरन्त समस्या का समाधान करायें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि भूमि की अनुपलब्धता की वजह से किसी आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण अवरूद्ध न हो। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि सम्बन्धी मामलों में उप जिलाधिकारी से तुरन्त सम्पर्क करें तथा परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए एक-दूसरे से वार्तालाप करते रहें।जिलाधिकारी ने महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0 की बैठक दिनांक 12 जुलाई, 2020 में सभासदों द्वारा पाइप लाइन स्थापित करने के सम्बन्ध में की गयी शिकायत के प्रति अधिशासी अभियन्ता जल निगम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि के दृष्टिगत उन्होंने निर्देशित किया कि पब्लिक एड्रेसल सिस्टम के माध्यम से लोगों को निरन्तर जागरूक करते रहें तथा स्वयं भी शारीरिक दूरी बनाते हुए ही विभागीय कार्यों का निस्तारण करें। उन्होंने अवगत कराया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार्य करने वाले व्यक्तियों के कारण ही जनपद में पाजिटिव प्रकरणों में अचानक वृद्धि हुई है। कोविड-19 एक खतरनाक महामारी है अतः इसके प्रति सतर्क रहने की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों का विवरण अलग-अलग उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, उप प्रभागीय वनाधिकारी अतुलकान्त शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित अन्य उपस्थित रहे। |
जनपदवासियों से अपील की जिलाधिकारी ने Posted: 15 Jul 2020 11:39 PM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव से सुलतानपुर में 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। उक्त सभी 8 व्यक्तियों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण के अतिरिक्त पूर्व में अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने के कारण भी हुई है। वर्तमान में बारिश का समय होने के कारण संचारी रोग का भी संक्रमण हो रहा है, जिसमें अत्यन्त सावधानी बरता जाना आवश्यक है। पूर्व में लॉकडाउन के समय जिला प्रशासन द्वारा किये गये अथक प्रयास व जनपदवासियों के सहयोग से कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था, किन्तु वर्तमान समय में जनपदवासियों द्वारा अनावश्यक भीड़ बढ़ाने व मास्क न लगाने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का समुचित पालन न करने के कारण कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संज्ञान में यह भी आया है कि अफवाह फैलाई जा रही है कि कोरोना से मृत्यु नहीं होगी, तो इस सम्बन्ध में स्पष्ट करना है कि कोविड-19 एक भयानक महामारी है, जिसके संक्रमण से कभी भी कुछ घटित हो सकता है। जिलाधिकारी ने उक्त के दृष्टिगत समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के बचाव के जो भी उपाय बताये गये हैं उन्हें अपनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करें, मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन करें ताकि हम सब जनपदवासी कोरोना वायरस से बच सकें। सतर्क रहें, अपने घर में रहें, सुरक्षित रहें। रोकथाम इलाज से बेहतर है। |
कहां तक पहुंची कोरोना वैक्सीन की खोज Posted: 15 Jul 2020 11:03 PM PDT |
लॉकडाउन- 5 शुरू बिहार में आज से Posted: 15 Jul 2020 10:31 PM PDT |
24 घंटे में 32 हजार से अधिक पॉजिटिव केस आए सामने Posted: 15 Jul 2020 10:26 PM PDT नईदिल्ली देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32,695 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9,68,876 हो गई। इसमें 3,31,146 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 606 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है। अब तक 6,12,815 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 15 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,27,39,490 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 3,26,826 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया। बता दें कि बिहार में गुरुवार से दोबारा लॉकडाउन है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर पूरे महीने रोक रहेगी। बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे। बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। सिर्फ जरूरी काम से ही लोग आ जा सकते हैं। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |