सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 16, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


बिना मास्क के मिलने पर हर बार 500 रूपये का जुर्माना

Posted: 16 Jul 2020 05:49 AM PDT


लखनऊ अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में सर्वाधिक 48,086 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 13 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक कुल 13,25,327 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 2,083 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15,720 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 26,675 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2762 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2443 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 319 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। श्री प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक लगभग 2,66,785 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि सी0एम0 हेल्प लाइन से भी निरन्तर फोन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य ऐसे स्थान जहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है, वहां पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। प्रदेश में अब तक 54,579 हजार कोविड हेल्प डेस्क विभिन्न विभागों थानों, तहसीलों, विकास खण्डों तथा औद्योगिक इकाइयों में स्थापित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क एक उपयोगी प्लेटफार्म है।श्री प्रसाद ने बताया कि रजिस्ट्रार जनरल आफ इण्डिया द्वारा मातृ मृत्यु दर के जारी आकंड़े के अनुसार वर्ष 2016-17 में प्रदेश में मातृ मृत्यु दर में गिरावट आयी है। प्रदेश में मातृ मृत्यु दर 216 प्रति लाख से घटकर 197 प्रति लाख हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले तीन वर्ष में 19 जनपदों में निमोकोकिल वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा है। जिसे 08 अगस्त से अन्य 56 जनपदों प्रारम्भ किया जायेगा। इस प्रकार प्रदेश के सभी 75 जनपद निमोकोकिल वैक्सीन से आच्छादित हो जायेंगे। सभी जनपदों में निमोकोकिल वैक्सीन उपलब्ध हो जाने से निमोनिया के कारण बच्चों की मृत्यु में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 500 रूपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। बिना मास्क के मिलने पर हर बार 500 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। 

6 बस स्टेशनों का लोकार्पण एवं 7 बस स्टेशनों का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया

Posted: 16 Jul 2020 05:52 AM PDT



लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा तैयार किये गये 6 बस स्टेशनों का लोकार्पण एवं 7 बस स्टेशनों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  ने परिवहन निगम की बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया।   मुख्यमंत्री  ने नवनिर्मित बस स्टेशनों नैमिषारण्य (सीतापुर), चित्रकूट (चित्रकूट), बस शेल्टर रूधौली (बस्ती), बस शेल्टर मनकापुर (गोण्डा), बस स्टेशन डिबाई (बुलन्दशहर), अवध बस स्टेशन अयोध्या मार्ग (लखनऊ) का लोकार्पण तथा गुरसहायगंज (कन्नौज), बस स्टेशन जालौन (जालौन), बस स्टेशन कांठ (मुरादाबाद), बस स्टेशन दिबियापुर (औरैया), बस स्टेशन अलीगंज (एटा), बस स्टेशन बदलापुर (जौनपुर), बस स्टेशन चायल (कौशाम्बी) का शिलान्यास किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन निगम ने
कोविड-19 के आपदाकाल में 37 लाख कामगारों/श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने का जो कार्य किया है, वह अत्यन्त सराहनीय है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कार्मिकों को बधाई दी। 

75 जनपदों हेतु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी नामित

Posted: 16 Jul 2020 05:48 AM PDT


लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये है कि कोविड-19 तथा संचारी रोग के नियंत्रण के सम्बन्ध में अन्र्तविभागीय समन्वय के माध्यम से समग्र रणनीति तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी 75 जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नामित किये गये है। उन्होंने कहा है कि शासन द्वारा जनपद वार नामित किए गए वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण अपने प्रभार वाले जनपद में स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के विशेष अभियान की माॅनिटरिंग करें। सभी नोडल अधिकारी शुक्रवार शाम को अपने संबधित जनपद में अवश्य पहुच जाये। अभियान के दौरान कोविड-19 तथा संचारी रोगों की रोक-थाम, मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन सम्बन्धी कार्य पूरी गति से संचालित किए जाएं। उन्होंने विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान के दौरान छिड़काव व फाॅगिंग अनिवार्य रूप से कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। 

पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत सक्षम बिल गेट्स ने कहा

Posted: 16 Jul 2020 05:21 AM PDT

नई दिल्ली: कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ पूरी दुनिया के लिए खतरनाक बनता जा रहा है. हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. भारत समेत पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन की खोज में लगी है. अब इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है.डिस्कवरी प्लस पर गुरुवार शाम को प्रीमियर होने वाली एक डॉक्यूमेंट्री 'COVID-19: India's War Against The Virus' में गेट्स ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का फार्मास्यूटिकल उद्योग न केवल अपने देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है.वैक्सीन की खोज में लगे भारतीय लोगों का हौसला बढ़ाते हुए बिल गेट्स ने कहा कि वैक्सीन को बनाने में मदद करने के लिए भारतीय फार्मा कंपनियां काफी महत्वपूर्ण काम कर रही हैं. भारत में दुनिया के मुकाबले कही अधिक वैक्सीन बनाई जाती है.उन्होंने आगे कहा,'' मैं उत्साहित हूं कि भारत का फार्मास्युटिकल उद्योग न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए उत्पादन करने में सक्षम होगा और हम महामारी को खत्म कर पाएंगे.

पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौंचालय के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी हुई सख्त

Posted: 16 Jul 2020 04:53 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत निर्धारित 25 में से 23 बिन्दुओं पर जनपद में कार्य कराया जाना है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को न्यूनतम 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। समस्त कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का सर्वे कराकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार शासन के मार्गदर्शी सिद्धान्तों के क्रम में प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में 389 पंचायत भवन, प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 सामुदायिक शौंचालय एवं प्रत्येक विकास क्षेत्र में 3 वृहद सार्वजनिक शौंचालय का निर्माण कराया जाना है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण एवं विद्यालयों का कायाकल्प मौलिक चीजें हैं, जो शासन की शीर्ष प्राथमिकता भी हैं अतः उक्त चारों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न कराते हुए ही ग्राम पंचायत में अन्य विकास कार्य सम्पादित कराये जाय। उन्होंने 92 पंचायत भवनों तथा 126 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौंचालयों के निर्माण हेतु भूमि का चिह्नांकन न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को निर्देशित किया कि 2 दिन के अन्दर भूमि के चिह्नांकन का कार्य अनिवार्य रूप से करा लिया जाय।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में भूमि चिह्नांकन का कार्य नहीं हो पाया है कारण सहित उसकी सूची 2 घण्टे के अन्दर उन्हें उपलब्ध करायी जाय तथा प्रतिदिन 03ः30 बजे प्रगति समीक्षा कर स्थिति से उन्हें अवगत कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनसे मिलकर सम्बन्धित अधिकारी तुरन्त समस्या का समाधान करायें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि भूमि की अनुपलब्धता की वजह से किसी आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण अवरूद्ध न हो। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि सम्बन्धी मामलों में उप जिलाधिकारी से तुरन्त सम्पर्क करें तथा परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए एक-दूसरे से वार्तालाप करते रहें।जिलाधिकारी ने महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0 की बैठक दिनांक 12 जुलाई, 2020 में सभासदों द्वारा पाइप लाइन स्थापित करने के सम्बन्ध में की गयी शिकायत के प्रति अधिशासी अभियन्ता जल निगम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि के दृष्टिगत उन्होंने निर्देशित किया कि पब्लिक एड्रेसल सिस्टम के माध्यम से लोगों को निरन्तर जागरूक करते रहें तथा स्वयं भी शारीरिक दूरी बनाते हुए ही विभागीय कार्यों का निस्तारण करें। उन्होंने अवगत कराया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार्य करने वाले व्यक्तियों के कारण ही जनपद में पाजिटिव प्रकरणों में अचानक वृद्धि हुई है। कोविड-19 एक खतरनाक महामारी है अतः इसके प्रति सतर्क रहने की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों का विवरण अलग-अलग उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, उप प्रभागीय वनाधिकारी अतुलकान्त शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित अन्य उपस्थित रहे।

जनपदवासियों से अपील की जिलाधिकारी ने

Posted: 15 Jul 2020 11:39 PM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपदवासियों  से अपील की है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव से सुलतानपुर में 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। उक्त सभी 8 व्यक्तियों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण के अतिरिक्त पूर्व में अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने के कारण भी हुई है। वर्तमान में बारिश का समय होने के कारण संचारी रोग का भी संक्रमण हो रहा है, जिसमें अत्यन्त सावधानी बरता जाना आवश्यक है। पूर्व में लॉकडाउन के समय जिला प्रशासन द्वारा किये  गये अथक प्रयास व जनपदवासियों के सहयोग से कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था, किन्तु वर्तमान समय में जनपदवासियों द्वारा अनावश्यक भीड़ बढ़ाने व मास्क न लगाने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का समुचित पालन न करने के कारण कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संज्ञान में यह भी आया है कि अफवाह फैलाई जा रही है कि कोरोना से मृत्यु नहीं होगी, तो इस सम्बन्ध में स्पष्ट करना है कि कोविड-19 एक भयानक महामारी है, जिसके संक्रमण से कभी भी कुछ घटित हो सकता है। जिलाधिकारी ने उक्त के दृष्टिगत समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के बचाव के जो भी उपाय बताये गये हैं उन्हें अपनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करें, मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन करें ताकि हम सब जनपदवासी कोरोना वायरस से बच सकें। सतर्क रहें, अपने घर में रहें, सुरक्षित रहें। रोकथाम इलाज से बेहतर है। 

कहां तक पहुंची कोरोना वैक्सीन की खोज

Posted: 15 Jul 2020 11:03 PM PDT


नई दिल्ली: कोरोना को मात देने वाली वैक्सीन कब आएगी, ये सवाल हर किसी के मन में है. क्योंकि कोरोना का एकमात्र इलाज सिर्फ इसकी वैक्सीन ही है. दुनिया में इस वक्त 200 कंपनियां कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने में लगी हैं. भारत में भी 30 कंपनियां वैक्सीन बनाने का दावा कर रही हैं. हम आपको बताते हैं कोरोना वैक्सीन की खोज कहां तक पहुंच चुकी है दुनिया की 138 कंपनियां प्री क्लीनिकल स्टेज पर वैक्सीन का ट्रायल कर रही हैं. फेज-1 में 17 कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. फेज-2 में 9 वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है और तीन वैक्सीन का ट्रायल फेज-3 में चल रहा है. इनमें से वैक्सीन बेचने की मंजूरी किसी को नहीं मिली है. मार्केट में वैक्सीन सेल करने की मंजूरी लेने के लिए इन्हें फेज-6 तक पहुंचना होगा। 1-रिसर्च 2-प्री क्लीनिकल ट्रायल 3-क्लीनिकल ट्रायल 4-मंजूरी 5-उत्पादन 6-क्वालिटी कंट्रोल अभी तक ज्यादातर कंपनियां तीसरे फेज क्लीनिकल ट्रायल तक ही पहुंच पाई हैं. क्लीनिकल ट्रायल में भी तीन चरण होते हैं. पहले चरण में 100 से कम लोगों पर ट्रायल किया जाता है. दूसरे चरण में सैकड़ों और तीसरे चरण में हजारों लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल होता है.

लॉकडाउन- 5 शुरू बिहार में आज से

Posted: 15 Jul 2020 10:31 PM PDT


नई दिल्ली। बिहार राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर पूरे महीने रोक रहेगी। बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे। बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। सिर्फ जरूरी काम से ही लोग आ जा सकते हैं। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य, जिला, अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय के अलावा सभी नगर निकायों में यह प्रभावी है। लॉकडाउन -5 के दौरान धार्मिक स्थलों और पार्कों को पूरी तरह बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और खेल-कूद समेत तमाम भीड़भाड़ वाले आयोजन नहीं होंगे। बाजार और मॉल भी नहीं खुलेंगे। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ राशन, दूध, सब्जी और फल के साथ मीट-मांस की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। व्यवसायिक प्रष्तिठान और निजी संस्थानों को भी बंद रखा गया है। राज्य में कहीं भी बसों के परिचालन नहीं होगा। निजी गाड़ियों का इस्तेमाल वही लोग कर सकते हैं जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं और लॉकडाउन में उन्हें छूट दी गई है। इससे इतर निजी गाड़ियों का परिचालन नहीं हो सकता है।  केन्द्र और राज्य सरकार के दफ्तर भी बंद कर दिए गए हैं। हालांकि आवश्यक सेवाओं में शामिल कार्यालयों को इससे अलग रखा गया है। वहीं जिन दफ्तरों में कामकाज होगा वहां भी मात्र 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी। इससे ज्यादा कर्मचारियों के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।

24 घंटे में 32 हजार से अधिक पॉजिटिव केस आए सामने

Posted: 15 Jul 2020 10:26 PM PDT


नईदिल्ली देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32,695 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9,68,876 हो गई। इसमें  3,31,146 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 606 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है। अब तक  6,12,815 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 15 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,27,39,490 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 3,26,826 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया। बता दें कि बिहार में गुरुवार से दोबारा लॉकडाउन है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर पूरे महीने रोक रहेगी। बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे। बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। सिर्फ जरूरी काम से ही लोग आ जा सकते हैं। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। 

Post Bottom Ad

Pages