सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 26, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने

Posted: 26 Jul 2020 11:09 AM PDT


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलिया में आजमगढ़ मण्डल की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और डोर-टू-डोर सर्वे पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इसके लिए टीमें बनाकर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने और क्षेत्र में उनके कार्य पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री  ने संचारी रोग विभाग के निदेशक को आजमगढ़, मऊ एवं बलिया जनपद में मिली कमियों को 48 घंटे के अन्दर दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शत प्रतिशत होनी चाहिए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में नाम, पता व मोबाइल नम्बर सही हो। प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव मरीज को चिन्हित कर आइसोलेट करें। मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार हो। फैसिलिटी सेंटर में असुविधा नहीं होनी चाहिए। शौचालय हमेशा साफ सुथरा रहे। मरीजों को समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन, मनोरंजन के लिए टीवी, अखबार उपलब्ध कराया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रतिदिन जिलाधिकारी व सीएमओ बैठकर समीक्षा करें साथ ही मण्डलायुक्त व डीआईजी प्रतिदिन किसी न किसी जनपद में भ्रमण कर हर गतिविधि पर नजर रखें। प्रवर्तन कार्य में तेजी लाएं। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक एल-1 अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल से कनेक्ट कर सुविधाओं पर नजर रखें। कोरोना से मृत्यु के बाद शव के निस्तारण में भी अनावश्यक देरी नहीं हो।मुख्यमंत्री  ने बलिया में एल-2 अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने और हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित करने तथा इसी प्रकार एल-1 फैसिलिटी सेंटर के भी 50 फीसदी बेड्स पर ऑक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


जनपद में 19 कोरोना वायरस जांच सेंटर बनाए गए

Posted: 26 Jul 2020 10:26 AM PDT


सुल्तानपुर। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन एवं जिलाधिकारी  सी इंदुमती के संयोजन से जनपद में अधिक से अधिक लोगों की कोरोना वायरस  की  टैस्टिंग की जाए इसके लिए जनपद भर में 19 स्टैटिक बूथ जांच केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर क्षेत्र में पांच सेंटर बनाए गए हैं नगर में जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर महिला चिकित्सालय सुल्तानपुर ट्रामा सेंटर सुल्तानपुर प्राइमरी पाठशाला  डिहवा प्राइमरी स्कूल संगम लाल प्राइमरी पाठशाला में कोरोना वायरस की निशुल्क जांच सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक कराई जाएगी। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टैटिक बूथ बनाए गए हैं जहां पर जांच शुरू कर दी गई है नगर क्षेत्र में भी जांच शुरू हो गई है 12 सेन्टर पर जांच जल्द से जल्द शुरू करा दी जाएगी ।

एक दिन में 71,881 सैम्पल की जांच की गयी

Posted: 26 Jul 2020 06:13 AM PDT


लखनऊ।अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, आलोक टण्डन ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 71,881 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक सर्वाधिक है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 18 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 18,34,297 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 3,260 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 23,921 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 41,681 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2,764 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2534 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 230 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।श्री टण्डन ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,90,282 सर्विलांस टीम द्वारा लगभग 1.37 करोड़ घरों के लगभग 6.96 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2,792 लोग होम आइसोलेशन में रखे गये हैं।

जनपद मे लॉक डाउन का पालन न करने वाले 792 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0

Posted: 26 Jul 2020 06:02 AM PDT


  1. सुलतानपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2110 व्यक्तियो मे से 2108 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, जिनमें 02 व्यक्ति अभी शेष हैं। ग्रामीण क्षेत्रो मे 124983 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र में 1771 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 1223 व 34 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है  तथा 01 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया।   उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है।  शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-02 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित स्थान पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाये की गायी है नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे समितियो का गठन करके साफ - सफाई, सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है | अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 792 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2376 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 573 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1214 गिरफतारी की गयी है। जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 15489 नमूना लिया गया जिसमे से 14193 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1296 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 490 है, जिसमे से 352 मरीज ठीक हो गये तथा 14 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 124 मरीज का इलाज चल रहा है।

एक दिन में मिले 3000 से अधिक केस कोरोना के यूपी में

Posted: 26 Jul 2020 04:54 AM PDT


लखनऊ। प्रदेश मे कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेकाबू हो गई है और अब यह डराने लगा है। रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना के नए मामलों ने रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार नए केस की संख्या तीन हजार को पार कर गई। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल 3260 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले सबसे ज्यादा केस कल सामने आए थे। शनिवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या 2984, शुक्रवार को 2712, गुरुवार को 2529, बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 रही थी।उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3260 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 66 हजार 988 पर पहुंच गई है। इनमें से 41 हजार 641 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जनपद वासियों से डीएम ने की अपील कोविड-19 के लक्षण होने पर कंट्रोल रूम पर संपर्क करें

Posted: 26 Jul 2020 04:46 AM PDT

सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जनपद में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में सम्पूर्ण शहरी एवं नगरी क्षेत्र में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जन सामान्य के जीवन रक्षा के लिये कोविड-19 का संक्रमण संकुचित किया जाना/रोका जाना आवश्यक हो गया है।अतः जनपद के समस्त नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि सर्दी, जुखाम, बुखार, खॉसी, सॉस फूलना, बदन दर्द आदि किसी भी प्रकार का लक्षण है, तो तत्काल जिला अस्पताल में स्थापित कोविड-19 सेन्टर पर जाकर अथवा एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की दूरभाष संख्या-05362-240203 पर सूचना देकर एन्टीजेन टेस्ट करायें। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-19 एन्टीजेन टेस्ट की व्यवस्था की गयी है। सुगमतानुसार ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों में उपरोक्त में से किसी भी प्रकार के लक्षण है, तो अपने नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बने एन्टीजेन टेस्ट बूथ पर जाकर जॉच अवश्य करायें।उन्होंने पुनः सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के नागरिकों से अपील है कि उपरोक्तानुसार किसी भी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर उसे छुपाये नहीं। जनपद में बनाये गये एन्टीजेन टेस्ट केन्द्र पर तत्काल जाकर कोविड-19 की जॉच करायें, ताकि कोविड-19 के संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके तथा जनपद में आम जनमानस की सुरक्षा की जा सके। जिला प्रशासन समस्त आकस्मिक चिकित्सा  व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिये सदैव तत्पर एवं कटिबद्ध है।

25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया

Posted: 26 Jul 2020 01:31 AM PDT


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा  के निर्देश में  चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के मद्देनजर  अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला  के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद कुमार पांडे ने  अतागंज रेलवे क्रासिंग के पास से गैगेस्टर एक्ट मे थाना-कोतवाली नगर में वांछित 25,000 रुपये का ईनामिया बदमाश जहीर उर्फ बन्दर पुत्र रईस अहमद पुत्र मेढ़ई निवासी-असरोगा,थाना-कुड़वार को पुलिस मुठभेड़ में  एक  देशी तमन्चा 12 बोर व एक जिन्द कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध Arms Act मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

कोरोना अब भी उतना ही घातक है, जितना शुरू में था मन की बात में पीएम ने कहा

Posted: 25 Jul 2020 11:45 PM PDT


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात देश के साथ साझा की। साथ ही उन्होंने बिहार और असम में बाढ़ के साथ-साथ कोरोना महामारी की चुनौतियों का भी जिक्र किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सफल कुछा छात्र-छात्राओं से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।पीएम मोदी ने अपने मन की बात के दौरान मिथिला पेंटिंग के साथ-साथ असम में बांस से सामान बनाकर आत्मनिर्भर बन रहे लोगों की कहानी भी देश के साथ साझा की। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से कोरोना महामारी से आजादी का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।आपको बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को देश की जनता के साथ रू-ब-रू होते हैं। इस दौरान वह देश के वर्तमान हालात के साथ-साथ लोगों की कई रोचक कहनियां भी साझा करते हैं।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी से आजादी का संकल्प लें। इस समय बारिश का मौसम भी है। पिछली बार भी मैंने आप से कहा था कि बरसात में गन्दगी और उनसे होने वाली बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। अस्पतालों में भीड़ भी बढ़ जाती है, इसलिए आप साफ़-सफ़ाई पर बहुत ज्यादा ध्यान दें।मैं सभी युवा साथियों को यह आग्रह करूंगा कि वो अपनी कहानी, अपनी जुबानी जो देश को प्रेरित कर सकें, वो हम सब के साथ, जरुर साझा करें। अभी कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है।
मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कई लोग और संस्थायें इस बार रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें हैं। कई लोग इसे Vocal for local से भी जोड़ रहे हैं और बात भी सही हैमैं आप से आग्रह करूंगा जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, मन करता हो उतार देना है तो पल-भर के लिए उन डॉक्टरों का का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये। आप देखिये वो मास्क पहनकर के घंटो तक लगातार, हम सबके जीवन को, बचाने के लिए जुटे रहते हैं। हमें यह ध्यान रखना है कि कोरोना अब भी उतना ही घातक है, जितना शुरू में था। इसीलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी है।आज, 'कारगिल विजय दिवस' है । 21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था । साथियो, कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था, वो, भारत कभी नहीं भूल सकता 

24 घंटों में सामने आए 48 हजार 661 मामले

Posted: 25 Jul 2020 10:47 PM PDT


नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आज देश में कोरोना के मामले बढ़कर 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं. इस समय 4 लाख 67 हजार 882 ऐक्टिव केस हैं औऱ 8 लाख 85 हजार 576 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. खतरनाक वायरस ने अब तक 32 हजार 63 लोगों की जान ली है. पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले सामने आए और 705 लोगों की मौतें हुईं.बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना की रिकवरी दर 63.53 फीसदी है. वहीं, अबतक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश से सामने आए हैं. सरकार कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए एक टीका के साथ आने के लिए जोरशोर से कोशिश कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके।

कोरोना के मानव परीक्षण के फेज-1 का पहला हिस्सा पूरा हुआ

Posted: 25 Jul 2020 10:45 PM PDT


नई दिल्ली कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन को लेकर भी उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। पीजीआई रोहतक में कोवैक्सीन के मानव परीक्षण के फेज-1 का पहला हिस्सा संपन्न कर लिया गया। टीका परीक्षण टीम की मुख्य जांचकर्ता डॉ. सविता वर्मा ने यह जानकारी दी है।  शनिवार को फेज-1 के दूसरे चरण में छह लोगों को टीका लगाया गया है।उन्होंने कहा, 'कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण का पहला हिस्सा संपन्न हो गया है। देश में 50 लोगों को वैक्सीन दिया गया है। इसके परिणाम उत्साहवर्धक हैं। शनिवार को 6 लोगों को दूसरे हिस्से के परीक्षण के दौरान टीका दिया गया।कोवैक्सीन इंडिया का पहला टीका है, जिसे परीक्षण की इजाजत दी गई। पीजीआई रोहतक में 17 जुलाई को इसका परीक्षण शुरू किया गया। इस दिन 3 लोगों को टीका दिया गया था।दिल्ली एम्स में भी कोवेक्सिन' के मनुष्य पर क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण शुक्रवार (24 जुलाई) को शुरू हो गया। 30 से 40 साल की बीच की उम्र के एक व्यक्ति को पहला इंजेक्शन लगाया गया। एम्स में परीक्षण के लिए पिछले शनिवार (18 जुलाई) से 3,500 से अधिक लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें से कम से कम 22 की स्क्रीनिंग चल रही है। यह जानकारी एम्स में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के प्रोफेसर और मुख्य अध्ययनकर्ता डॉ संजय राय ने दी।आपको बता दें कि कोवाक्सिन को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने आईसीएमआर तथा राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर विकसित किया है। इसके मानव परीक्षण की मंजूरी भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल में दी थी।

कोरोना टेस्ट किट, सिर्फ 400 रुपये में एक घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

Posted: 25 Jul 2020 10:43 PM PDT


कोलकाताः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के अनुसंधानकर्ताओं ने कोविड-19 संक्रमण की त्वरित जांच के लिए कम कीमत वाला एक उपकरण विकसित किया है और दावा किया है कि इससे गरीबों को लाभ होगा. परियोजना का नेतृत्व कर रहे दो व्यक्तियों में से एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'कोविरैप' नामक उपकरण से मात्र 400 रुपये में तुरंत जांच की जा सकेगी और एक घंटे के भीतर जांच का नतीजा मोबाइल ऐप पर देखा जा सकेगा.चक्रवर्ती ने कहा कि उपकरण की कीमत दो हजार रुपये होगी और बड़े स्तर पर उत्पादन होने से मूल्य घट सकता है. उन्होंने कहा कि संस्थान ने पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला के उपकरणों से की गई जांच के मुकाबले कोविरैप से अधिक सरलता से जांच की जा सकती है और इससे प्राप्त नतीजे आरटी-पीसीआर जांच जितने ही सटीक होंगे.प्रोफेसर चक्रवर्ती ने कहा कि एक उपकरण से कई जांच की जा सकती है और इसके लिए प्रत्येक जांच के बाद केवल कागज के कार्टरिज बदलने होंगे. उन्होंने बताया कि यह उपकरण सीमित संसाधन वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे चलाने के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है.उन्होंने कहा, "वर्तमान में जांच के लिए जो तकनीक इस्तेमाल की जा रही है वह बहुत महंगी है. इसके अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकताएं भी हैं. हमने महसूस किया कि इसका विकल्प आरटी-पीसीआर मशीनों जैसे उपकरण में बदलाव कर उत्पन्न नहीं किया जा सकता. हमने सोचा कि इसके लिए अलग हटकर कुछ करना होगा और जांच की नई तकनीक सामने लानी होगी जो चिकित्सा के मानकों पर खरी उतरे.आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वी के तिवारी ने कहा, "इस इनोवेशन का लक्ष्य आम लोगों को कम कीमत पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य तकनीक उपलब्ध कराना है. वैश्विक स्तर पर महामारी के प्रबंधन में यह उल्लेखनीय योगदान होगा.


Post Bottom Ad

Pages