दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- पटना में पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में दो डॉक्टर और 21 स्टाफ कोरोना संक्रमित
- पटना एम्स में काेराेना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण की हुई शुरुआत, एक काे दिया गया सेकंड डाेज
- मुंगेर विवि में आवेदनों की संख्या 40 हजार के पार
- 1 हजार फुड पैकेट का किया जाएगा वितरण : रजनीकांत
- शहर में लॉकडाउन का नहीं पड़ा असर, मिले नए 13 कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज 1018
- 50 ली. शराब बरामद, कट्टा के साथ काराेबारी गिरफ्तार
- बाढ़ का पानी जमा रहने से 50 से अधिक कच्चा मकान गिरा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक के साथ गंगा उफनाई
- सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर से पूछताछ करेगी पटना पुलिस की टीम, दवाओं अौर उनके डोज की भी लेगी जानकारी
- रामकृष्णानगर के चांगर माेड़ के पास घर से बुला बीसीए छात्र की गाेली मारकर हत्या, पिता ने कहा- किसी ने सुपारी दी
- आईसीयू को दाेबारा चालू कराने की मांग की
- वाहन चेकिंग में बिना मास्क पहने चालकों से वसूले जुर्माने के 18 हजार
- चार घर से छह माेबाइल चोरी के मामले में प्राथमिकी के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
- शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय के लिपिक पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने लगाए कई आरोप
- गड्ढे में पैर फिसलने दो वर्षीय बालक की डूबने से मौत
- विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, बाइक जब्त
- कोरोना से मौत पर परिजनों ने नहीं लिया शव, प्रशासन चला दाह-संस्कार करने तो लोगों ने किया रोड जाम
- बिहार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-टू के तहत 21.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित
- बूढ़ी गंडक के कटाव से रेलवे लाइन को बचाने के लिए बना बांध हो रहा कमजोर
- जिस कोविड मरीज को ढूंढ़ने के लिए एसएसपी-डीएम को लिखा पत्र, वो आइसोलेशन वार्ड के नीचे तोड़ चुका था दम
- जिले में कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत एक दिन में सर्वाधिक 254 पॉजिटिव मिले
- काेरोना के मरीजों के लिए जिलों में 4-4 वेंटिलेटर के साथ बनेगी डेडीकेटेड आईसीयू
- कोरोना ने रोकी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की रफ्तार, 4 महीने में मात्र 2% उपलब्धि, 1 लाख स्टूडेंट को शिक्षा ऋण देने का है लक्ष्य
- राजस्व विभाग में 6308 कर्मियों का हुआ चयन, 1234 ने दिया योगदान, 4715 नए कर्मियों को अबतक दी जा चुकी है ऑनलाइन ट्रेनिंग
- पं. प्रेम सागर पाण्डेय् के द्वारा आज का दैनिक पंचांग एवं राशिफल 30 - जुलाई - 2020
- पाँच अगस्त इतिहास रचेगा
पटना में पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में दो डॉक्टर और 21 स्टाफ कोरोना संक्रमित Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT पटना जिले में बुधवार 334 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अबतक जिले में संक्रमितों की संख्या 7728 हो गई जिसमें 4480 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 3203 एक्टिव केस हैं। बुधवार को 1360 सैंपल की जांच हुई। पीएमसीएच में 501 सैंपल में 87 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पीएमसीएच के एक डॉक्टर, माइक्राबायोलॉजी विभाग के एक टेक्नीशियन, नर्स समेत 11 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं। बाकी मरीज मीठापुर, जगदेवपथ, कंकड़बाग, अाशियाना, कदमकुअां, खुसरूपुर, सैदपुर, अथमलगोला आदि इलाके के हैं। आईजीआईएमएस के एक डॉक्टर समेत 10 स्टाफ और उनके परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीन भर्ती मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आईजीआईएमएस में बुधवार को 698 सैंपलों में 84 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना एम्स में बुधवार को 32 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें पटना के 25 मरीज हैं। दो मरीज कंकड़बाग, दो दीघा, दो खगौल रोड, दो फुलवारीशरीफ, दो राजेंद्रनगर, दो अनीसाबादके रहने वाले हैं। पुनपुन पीएचसी में 25 लोगों की जांच में 6 पाॅजिटिव पाए गए। नौबतपुर पीएचसी में दो महिला और एक पुरुष समेत तीन लोग पॉजिटिव पाए गए। पीएचसी फुलवारीशरीफ में 14 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें जदयू प्रवक्ता के बैंक कर्मी भाई, पीएचसी की नर्स व उसके दो बच्चे कोरोना संक्रमित मिले। मगध महिला कॉलेज की हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट व परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मगध महिला कॉलेज की एक असिस्टेंट प्रोफेसर पूरे परिवार के साथ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कैंपस में रह रही हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट के परिवार के छह सदस्यों में पांच पॉजिटिव हैं। उनका कहना है कि पीएमसीएच से जांच कराने के बाद भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। हॉस्टल में उन्हें कोई दवा और खाने की सामग्री तक पहुंचाने वाला कोई नहीं है। अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद बुधवार शाम तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली। असिस्टेंट प्रोफेसर अपने पति, सास ससुर, एक बच्ची जो कि कोरोना पॉजिटिव हैं सबके साथ कॉलेज कैंपस में ही रह रही हैं। चार साल की एक बच्ची की रिपोर्ट अभी निगेटिव है। न तो वो और न ही परिवार का कोई सदस्य कॉलेज से बाहर निकला है। मनेर में आठ और पंडारक में दो नए मरीज मिले बाढ़ के राणा बीघा स्थित पीएचसी में 28 लोगों की जांच की गई जिसमें तीन लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पंडारक पीएचसी में 12 लोगों की जांच हुई, जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाए गए। अथमलगोला में एक, बेलछी में एक पाॅजिटिव मरीज मिले। बख्तियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई कोरोना जांच में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बिहटा रेफरल अस्पताल में जांच में एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने की सूचना है। मसौढ़ी के प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 लोगों की जांच में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मनेर पीएचसी में 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/two-doctors-and-21-staff-corona-infected-in-pmch-and-igims-in-patna-127566315.html |
Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT एम्स ने तयशुदा प्रोग्राम के तहत बुधवार को कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का दूसरा चरण शुरू कर दिया। 15 जुलाई को 30 साल के जिस युवक को पहला डोज पड़ा था, उसे ही दूसरा डोज दिया गया। दूसरी बार भी उसे हाफ एमएल वैक्सीन दिया गया। दूसरा डोज देने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उसे चार घंटे तक अपनी निगरानी में रखा। अच्छी बात यह रही है कि दूसरे डोज का भी उसपर साइड कोई इफेक्ट नहीं हुआ। बाद में उसे घर भेज दिया गया। अब इस युवक को 14 दिन के बाद फिर बुलाया जाएगा, उसके बाद एम्स की टीम उसका ब्लड लेकर यह जांच करेगी कि उसके शरीर में कितना एंटी बॉडी डेवलप हुआ। दो ही डोज वैक्सीन पड़ेगा, 194 वें दिन तक होगी एंटी बॉडी की जांच Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/second-phase-of-kareena-vaccines-human-trial-begins-in-patna-aiims-a-given-second-day-127566314.html |
मुंगेर विवि में आवेदनों की संख्या 40 हजार के पार Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT मुंगेर विवि में सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट-1 के सामान्य व वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदनों की संख्या 40 हजार पार हो गई है। बुधवार को 1001 आवेदन आए। आवेदन करने को दो दिन बचे हैं। बुधवार तक यूएमआईएस पोर्टल के जरिए 40036 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें से यूएमआईएस द्वारा ही 35785 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया। कॉमर्स व संस्कृत में ऑनलाइन आवेदनों की संख्या बुधवार तक क्रमश: 710 और 40 तक हो गई। बुधवार तक कला के विषयों में 35569 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। 32085 ने शुल्क जमा कर दिया। वहीं, विज्ञान के विषयों में 3758 आवेदन मिले हैं। 3116 ने शुल्क जमा किया। वाणिज्य विषय में आवेदनों की कुल संख्या 710 तक पहुंच गई। 585 ने शुल्क भरा। वोकेशनल कोर्स बीसीए, बीबीए और बायोटेक में कुल 224 आवेदन और 171 छात्र-छात्राआंे ने शुल्क जमा कर दिया है। कहते हैं नोडल पदाधिकारी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/khagaria/news/number-of-applications-in-munger-university-crosses-40-thousand-127566304.html |
1 हजार फुड पैकेट का किया जाएगा वितरण : रजनीकांत Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT चेराखेरा व आनंदपुर मारण पंचायत के दर्जनों महादलित बस्ती में घर के अंदर पानी घुसा हुआ है। खाना पकाने के लिए जलावन तक नहीं है। जिला प्रशासन को सूखा राशन उपलब्ध कराना चाहिए था। लेकिन अभी तक किसी प्रकार का सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाया है। ये बातें बताते हुए एआईएसएफ नेता रजनीकांत ने कहा कि लोगों की बढ़ती हुई समस्या को देखकर उनके नेतृत्व में सामर्थ्यवान व्यक्ति व दुकानदार भाइयों से चूड़ा, शक्कर, बिस्किट, साबुन इत्यादि सामान इकट्ठा कर लगभग 1000 फूड पैकेट तैयार कर महादलित बस्ती में वितरण करने का लक्ष्य रखा है। जल्द ही फूड पैकेट तैयार कर वितरण किया जाएगा। अभी तक शहर बन्नी पंचायत के चिकनी, गम्हरिया के महादलित बस्ती में लगभग 200 फूड पैकेट का वितरण किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/alauli/news/1-thousand-food-packets-will-be-distributed-rajinikanth-127566299.html |
शहर में लॉकडाउन का नहीं पड़ा असर, मिले नए 13 कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज 1018 Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT राज्य में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन इसका असर जिले में पूरी तरह से नहीं पड़ा। प्रतिबंधित दुकान बंद हैं, लेकिन शहर की सड़कों पर अनावश्यक आवागमन हो रहा है। चौक चौराहों पर तैनात पुलिस और मजिस्ट्रेट कड़ाई से लॉकडाउन नियम का पालन नहीं करा रहे हैं। इसके साथ ही शहर में राजेंद्र चौक, बेंजामीन चौक सहित अन्य जगहों पर जवान तैनात हैं। इसके बाद भी लोग सड़कों पर टहलते नजर आ रहे हैं। जिले के विभिन्न थाने की पुलिस को भी लॉकडाउन नियम का पालन कराने के लिए करने का निर्देश जारी है। लेकिन थाने की पुलिस द्वारा भी लोगों के आवागमन पर पूरी तरह जांच नहीं कराई जा रही है। बुधवार को जिले में 13 नए काेरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभी तक जिले में 1018 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं। चार पहिया वाहनों की जांच में हो रही कोताही Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/khagaria/news/lockdown-was-not-affected-in-the-city-new-13-corona-positive-total-patients-1018-127566297.html |
50 ली. शराब बरामद, कट्टा के साथ काराेबारी गिरफ्तार Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में मानसी पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के अमनी बहियार में छापेमारी कर करीब 200 लीटर चुलाई शराब बनाने वाली घोल को नष्ट करते हुए 50 लीटर निर्मित चुलाई शराब करने के साथ साथ एक कारोबारी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अमनी बहियार से देशी कट्टा के साथ पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान रसौंक माड़र निवासी रामानंद कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि मानसी पुलिस ने अमनी बहियार में शराब तैयार करने के लिए बनाए गए कई भट्ठी को भी ध्वस्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मानसी पुलिस ने अमनी बहियार के खेत में बनाये जा रहे अवैध चुलाई शराब की भट्टी का उद्भेदन किया। वहां से अवैध हथियार क साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया गया कि शराब के धंधे में संलिप्त अमनी निवासी अशोक यादव एवं बीजो यादव पुलिस को देख फरार हो गए। पुलिस मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया अपना रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/mansi/news/50-l-liquor-recovered-prison-arrest-with-katta-127566292.html |
बाढ़ का पानी जमा रहने से 50 से अधिक कच्चा मकान गिरा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक के साथ गंगा उफनाई Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT जिले में तीन प्रमुख नदी क्रमश: कोसी, बागमती और बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से उपर बह रही है तथा इन नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि भी दर्ज की जा रही है। जबकि गंगा नदी में लगातार पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जिले में हर राेज बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि ऐसा कुछ ही जगह है जहां के लोग बाढ़ से बेघर हाेकर आपदा राहत शिविर में रह रहे हैं और पूरी तरह प्रभावित है। इधर, मानसी प्रखंड के अमनी पंचायत स्थित हियातपुर में करीब एक माह से बाढ़ का पानी जमा रहने से बुधवार की अहले सुबह करीब 50 से अधिक कच्चा मकान धराशाई हो गया। मामले में सीओ अरुण कुमार सरोज ने बताया कि जिन लोगों का मकान गिर गया है उसका आकलन कर आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिया जाएगा। गौरतलब है कि कोसी नदी में आए बाढ़ से प्रभावितों की संख्या सबसे अधिक है। वर्तमान में जिले में बाढ़ से कुल 92 गांव के करीब 80 हजार की आबादी प्रभावित है। जबकि बेलदौर, सदर प्रखंड, परबत्ता, गोगरी, चौथम, मानसी और अलौली प्रखंड में तीन हजार एकड़ से अधिक खेतों में बाढ़ का पानी फैल गया है। जिससे किसानों की फसलें तबाह हो गई और पशुपालकों के समक्ष पशुचारा की समस्या उत्पन्न हो गई है। बताते चलें कि खगड़िया में कोसी खतरे के निशान से 1.80, बागमती 2.52 और बूढ़ी गंडक 14 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जबकि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अभी 42 सेंटीमीटर कम है। बुधवार को इन नदियों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जो राहत भरी है। बाढ़ के बाद क्षति का आकलन कर दिया जाएगा मुआवजा:सीओ अधिकारी राहत शिविर की व्यवस्था करें दुरुस्त : डीएम Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/khagaria/news/more-than-50-kachha-houses-collapsed-due-to-flood-water-accumulation-ganga-burnt-with-kosi-bagmati-old-gandak-127566291.html |
Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT पटना पुलिस काे सुशांत मामले में मंुबई पुलिस ने केस डायरी नहीं दी है। पुलिस उस डाॅक्टर से भी पूछताछ करेगी जिसने सुशांत का इलाज किया। डाॅक्टर से इस बात की जानकारी ली जाएगी कि सुशांत काे काैन लेकर अाता था। उसे काैन बीमारी थी। काैन-काैन दवाएं चलीं। किस-किस दवा काे कितना डाेज देना था। दवा काैन लाता था। फीस काैन पेड करता था। उसे क्या मानिसक बीमारी थी, डेंगू था या फिर काेई और बीमारी थी। वह किस तरह बिहैव करता था। क्या रिया या उसके परिजन भी सुशांत काे लेकर डाॅक्टर के पास आते थे। साथ ही इसके लिए मुंबई पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है। सुशांत का लैपटाॅप रिया के पास ही है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत की सेक्रेटरी दिशा सालियान का पटना पुलिस ने मुंबई पुलिस से पाेस्टमार्टम, एफएसएल, फिंगर प्रिंट वे उसके सुसाइड से जुड़ी सारे दस्तावेज की मांग की गई है। सुशांत की माैत के करीब एक सप्ताह पहले दिशा ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस बैंक जाकर लेगी सुशांत के खाताें का स्टेटमेंट काेटक महिंद्रा बैंक मुंबई जहां सुशांत का एकाउंट था। यहीं के खाते से 15 कराेड़ निकाले जाने का आराेप रिया व उसके परिजनाें पर सुशांत के पिता ने लगाया है। पुलिस बैंक जाकर यह पता लगाएगी कि कब-कब बाॅलीवुड स्टार के खाते से किस-किस के खाते में कब-कब और किस तरह रकम का ट्रांजक्शन हुआ। दरअसल सुशांत की तीन कंपनी थी। दाे कंपनी में सुशांत की पार्टनर रिया थी जबकि एक कंपनी में रिया का भाई शाेविक चक्रवर्ती था। चचेरे भाई ने कहा-करण जौहर से भी हो पूछताछ आत्महत्या करने की कोई वजह नहीं थी : मुश्ताक संजय झा बोले- एफआईआर से जगी न्याय की उम्मीद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वह सबकुछ बताया, जो अब पटना पुलिस की एफआईआर में है। सुशांत मामले के वकील विकास सिंह ने पटना पुलिस की एफआईआर के लिए सुशांत के परिजनों की तरफ से मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के प्रति आभार जताया। इधर, संजय कुमार झा ने पूछे जाने पर कहा कि सबकुछ सुनने-जानने के बाद मुख्यमंत्री खुद चाहते हैं कि इस मामले में न्याय हो; सुशांत बिहार का लड़का था; यहां बच्चा था। नीतीश कुमार त्वरित न्याय में भरोसा करते हैं। उन्होंने बिहार में स्पीडी ट्रायल और फास्ट ट्रैक कोर्ट की अवधारणा को खूब अंजाम दिलाया, अपराध के कारगर नियंत्रण में इसकी बड़ी भूमिका रही। बहरहाल, पटना पुलिस की एफआईआर से सुशांत के लाखों प्रशंसकों में न्याय की उम्मीद जगी है। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की नीतीश से बात सुशांत मामले में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की। बातचीत के बाद स्वामी ने ट्वीट करके कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए हर कदम उठाने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा है कि उन्हें सीबीआई जांच से कोई आपत्ति नहीं है। वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि सुशांत को इंसाफ मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। स्वामी ने कहा कि सुशांत मामले में बिहार पुलिस की कार्रवाई तारीफ के काबिल है। दूसरी ओर मुंबई पुलिस की मानसिकता का भी पता चल गया है। सुशांत के नाम पर बने अस्पताल और स्मारक Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/patna-police-team-will-inquire-about-the-doctor-who-treated-sushant-will-also-take-information-about-drugs-and-his-dosage-127566288.html |
Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT अपराधियों ने माेबाइल से बुलाकर बीसीए के छात्र अरुण यादव की गाेली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार अपराधियों ने रामकृष्णानगर थाना के चांगर माेड़ के पास चार पुलवा के समीप पेट में एक गाेली मारी और फरार हाे गए। गाेली लगने के बाद उसे बड़ी पहाड़ी के पास एक अस्पताल में भर्ती किया जहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई। 26 साल का अरुण, प्राेपर्टी डीलर बड़कू यादव का बेटा था। बड़कू का परिवार रामकृष्णानगर में रहता है। पिता का दावा है कि मंझले बेटे अरुण की हत्या के लिए किसी ने सुपारी दी है। अपराधी स्थानीय बताए जाते हैं। उसे क्याें मरवाया गया, इसका मुझे पता नहीं है। मेरी या मेरे बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं है। अरुण ने दाे का नाम लिया था अस्पताल में इसी बीच रात 11 बजे उसकी माैत हाे गई। सूचना मिलने के बाद माैके पर पुलिस पहुंची। मामले की छानबीन की। पुलिस काे अरुण का दाे माेबाइल मिला है। थानेदार मनाेज कुमार ने बताया कि अरुण की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। पुलिस उन दाे युवकाें काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है, जिनका नाम अरुण ने मरने से पहले बताया था। माैत के बाद घर में मचा काेहराम: बड़कू काे तीन बेटा है। बड़ा बेटा अभिमन्यु मुंबई नेवी में क्लर्क है जबकि छाेटा बेटा सतीश पढ़ रहा है। इधर, गाेली लगने के बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया। अरुण की माैत के बाद घर में काेहराम मच गया। मां संजू देवी, पिता का राे-राेकर बुरा हाल था। अरुण की माैत के बाद पास पड़ाेस के लाेग भी उसके घर पहुंच गए। चाराें ओर चीत्कार हाेने से माहाैल गमजदा हाे गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/fulwarishrif/news/bca-student-who-was-called-from-home-near-changar-maid-in-ramakrishnanagar-was-abused-and-murdered-the-father-said-someone-gave-betel-127566287.html |
आईसीयू को दाेबारा चालू कराने की मांग की Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री मंगल पांडे, प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार मनोज कुमार को पत्र प्रेषित कर एवं दूरभाष पर बात कर सदर अस्पताल कटिहार के परिसर में आईसीयू को फिर से चालू कराने को लेकर मांग किया। उन्होंने कहा कि आईसीयू का परिचालन बंद होने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सचेतक ने कहा कि सदर अस्पताल कटिहार के परिसर में आईसीयू प्रारंभ किया गया था जो विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में परिचालन बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमित लोगों के साथ साथ अन्य मरीजों को भी राहत पहुंचाने के लिए आईसीयू का परिचालन अति आवश्यक है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/demand-to-restart-icu-127566283.html |
वाहन चेकिंग में बिना मास्क पहने चालकों से वसूले जुर्माने के 18 हजार Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT शहीद चौक पर यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों वाहन चालकों के साथ बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला गया। इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी जयप्रकाश नारायण मौजूद होकर वाहन चालक को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाता है। जहां दो पहिया वाहन चालको से बिना हेलमेट, बिना कागजात और बिना मास्क पहने वाहन चलाने पर जुर्माना लिया गया है। इस मौके पर यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया वाहन चेकिंग अभियान में 18 हजार का जुर्माना वसूला गया। ऐसे लोग जो बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे थे। उनसे भी जुर्माना लिया गया है। इसके साथ चार चक्का वाहन चालकों से बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर उनसे जुर्माना लिया गया। इस अवसर पर लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया और उन्हें सख्त हिदायत दिया कि बिना मास्क पहने घरों से ना निकले। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/18-thousand-in-fine-from-drivers-without-wearing-masks-in-vehicle-checking-127566280.html |
चार घर से छह माेबाइल चोरी के मामले में प्राथमिकी के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा लीची बागान बांध के समीप 4 घरों से चोरों ने 6 मोबाइल चुराए। इस घटना को लेकर पीड़ित लोगों ने सहायक थाना में आवेदन देकर नामजद चोर पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस ने उक्त चोर से न तो पूछताछ की है न ही माेबाइल बरामद कर सकी है। उक्त घटना को लेकर पीड़ित राजेंद्र मंडल ने बताया कि चोरी की घटना 13 जुलाई को हुई थी। जहां चार घर से 6 मोबाइल गायब हुआ था। जिसमें बेचन पोद्दार के एक मोबाइल, विरजानंद यादव के एक मोबाइल और सुनील साहनी के तीन मोबाइल शामिल थे। मोबाइल चोरी होने के बाद काफी खोजबीन पर भी मोबाइल नही मिलने पर 26 जुलाई को सहायक थाना में नामजद युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन ने आरोप लगाते हुए कहा कि चार दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पर कारवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/police-is-not-taking-action-despite-fir-in-case-of-theft-of-six-mobiles-from-four-houses-127566279.html |
शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय के लिपिक पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने लगाए कई आरोप Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला संयोजक सह सोशल मीडिया प्रभारी नवनीत कुंवर, विप्लव कुमार जिला उपाध्यक्ष रितेश आनंद ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना (शिक्षा) कार्यालय में पदस्थापित लिपिक प्रभात कुमार के मनमाने तथा अड़ियल रवैया के कारण नियोजित शिक्षकों की बकरीद भी बिना वेतन के ही फीकी रहेगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां एसएसए मद में शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु बकरीद से पूर्व तक आवंटन अनुपलब्ध है तो वहीं दूसरी ओर जीओबी मद में पर्याप्त आवंटन रहने के बावजूद भी बकरीद जैसे महापर्व के अवसर पर लिपिक के मनमानेपन के कारण नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सकेगा। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कहा कि लिपिक की मनमानी का यह पहला अवसर नही है। प्रत्येक माह और हर महत्वपूर्ण पर्व त्योहार के अवसर पर वेतन भुगतान में प्रभात कुमार के कारण बेवजह और अनावश्यक विलंब होता है। शिक्षकों के वेतन भुगतान वाले फाइल को ऐसे लिपिक आगे बढ़ने ही नहीं देते हैं। संघ ने उच्च पदाधिकारियों से अविलंब ऐसे लिपिक को वेतन भुगतान जैसे कार्य से मुक्त करते हुए कटिहार से अन्यत्र जिले में भेजने की मांग भी की है। साथ ही यह भी कहा की वेतन नहीं मिलने से नियोजित शिक्षकों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। शिक्षक जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का कर रहे निर्वाह, सरकार तुगलकी फरमान कर रही जारी शिक्षक संघ का कहना है कि कोरोना काल मे भी बिना किसी सुविधा के सभी शिक्षक अपनी जान को जोखिम में डालकर लॉकडाउन अवधि में क्वारेंटाइन सेंटर तथा अन्य जगहों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए। उसके बाद अब सरकार के तुगलकी फरमान के तहत घर-घर जाकर चावल बांट रहे हैं। बच्चों के खाते में ऑनलाइन पैसा भिजवाने के लिए डीबीटी तैयार कर रहे हैं। साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का भी कार्य कर रहे हैं। बावजूद इसके शिक्षा विभाग के लिपिक अपने मनमाने पर तुले हुए हैं। एक तरफ बकरीद जैसे पर्व में बिल बनने के बावजूद भी वेतन का भुगतान नहीं होना, मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि नहीं भेजा जाना, नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण नही होना जैसी कई समस्याएं जिले में लंबित है। उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ विभाग के संबंधित लिपिक है। समाधान नहीं होने की स्थिति में संघ उग्र आंदोलन करेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/bihar-panchayat-nagar-elementary-teachers-association-has-made-many-allegations-against-the-clerk-of-the-establishment-office-of-the-education-department-127566275.html |
गड्ढे में पैर फिसलने दो वर्षीय बालक की डूबने से मौत Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT हसनगंज प्रखंड अंतर्गत यादव टोला कालसर में अमित कुमार के दो वर्षीय पुत्र की पानी में डूबने से मंगलवार को मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने उनके घर पहुंचकर परिजनों को संतावना दी। उन्होंने मौके पर मुआवजे का जल्द से जल्द भुगतान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। ज्ञातव्य है कि अमित कुमार के घर के सामने गड्ढे में पानी भरे रहने के कारण गड्ढे में फिसल जाने से मौत हुई। इस मौके पर मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुमार, महेंद्र कुमार मंडल, प्रेम पोद्दार, सुशील सिंह, शीतल प्रसाद साह एवं सुरेश मंडल उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/two-year-old-boy-sliding-foot-in-pit-drowning-127566267.html |
विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, बाइक जब्त Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT रोशना ओपी क्षेत्र के मद्य निषेध चेक पोस्ट के महानंदा ब्रीज के समीप रोशना ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 180 एल एम की 57 पीस विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही एक पल्सर बाइक को भी जब्त किया गया हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी नवनीत कुमार नमन ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान पश्चिम बंगाल की ओर आ रही वाहनों की जांच के दौरान एक काले रंग पल्सर पर सवार हो आ रहे युवक की शराब होने की आशंका तलाशी ली गई तो।बाइक पर बंधे थैले से 180 एम एल 57 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया हैं। वहीं उन्होंने कहा कि तस्कर के साथ बाइक जब्त किया गया हैं। गिरफ्तार युवक पूछताछ के दौरान अपना नाम अबु कलाम आजाद उम्र-19 वर्ष पिता गुलाम रब्बानी साकिन खरा टेंगर पुरा थाना हरिश्चंद्रपुर जिला मालदा बताया हैं। वहीं ओपी प्रभारी नमन ने कहा कि मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/a-smuggler-arrested-with-foreign-liquor-bike-seized-127566264.html |
कोरोना से मौत पर परिजनों ने नहीं लिया शव, प्रशासन चला दाह-संस्कार करने तो लोगों ने किया रोड जाम Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT दो दिन पूर्व बारसोई प्रखंड के शिवआनंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवानंदपुर गांव के एक व्यक्ति शंभू साह का कोरोना पॉजिटिव होने से मौत के बाद मंगलवार को उसका शव को लेने से परिजन ने इंकार कर दिया। विवश होकर 24 घंटे के बाद सदर अस्पताल प्रशासन ने कोरोना शव का दाह संस्कार करने के लिए हवाई अड्डा श्मशान घाट गया। जहां आमजनों का विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम रखा और श्मशान घाट पर अवासीय ईलाका होने के कारण संक्रमण का खतरा को लेकर दाह संस्कार करने नहीं दिया। बाद में अस्पताल प्रशासन उसे मनिहारी गंगा घाट में मनिहारी स्वस्थ्य प्रशासन और पुलिस प्रशासन के देखरेख में अंतिम संस्कार किया गया। हवाई अड्डा श्मशान घाट पर ग्रामीणों ने किया विरोध मृतक की पत्नी भी है पॉजिटिव प्रोटोकॉल के अनसुार किया दाह संस्कार 605 लोग हुए ठीक, जबकि 543 केस एक्टिव जिले के सभी पीएचसी मे रैपिड किट से कोरोना जांच आंरभ कर दी गई है। मंगलवार को जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 737 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 200 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में यह पहली बार इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा आया है। इस विस्फोटक आकड़ा के साथ ही जिले का कुल आकड़ा 1155 हो गया है। वही सरकारी आकड़ा के अनुसार 605 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गये हैं। जबकि 543 लोग संक्रमित हैं। डीएम ने प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन अब सभी प्रखंडों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी कर रहे है। इसका कमान जिलाधिकारी ने स्वंय संभाली है। मंगलवार को जिले में एक साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के जांच के लिए सभी अधिकारी को भेजा गया था। कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का जिलाधिकारी ने स्वंय जांच किया और कोरोना जांच से लेकर मरीज के रखरखाव सहित स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिये। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/the-family-did-not-take-the-corpse-on-the-death-of-corona-the-people-went-to-the-road-to-perform-the-cremation-127566257.html |
बिहार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-टू के तहत 21.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-टू के तहत बिहार के लिए 21.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन जुलाई से नवंबर, 2020 तक 5 महीने के लिए किया गया है। इसके तहत बिहार के प्रत्येक लाभार्थी को सब्सिडी वाले कीमतों पर अपने नियमित रूप से मिलने वाले अनाज के कोटा के अलावा 2 किलोग्राम गेहूं एवं 3 किलोग्राम चावल बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अनुसार बिहार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना- वन के तहत अप्रैल से जून, 2020 तक कुल 871 लाख लाभार्थियों के लिए 12.96 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन किया गया था, जिसका शत-प्रतिशत उठाव भी हो चुका है। भारत सरकार ने इस योजना को जुलाई से नवंबर, 2020 तक 5 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। 28 जुलाई तक 46 प्रतिशत अनाज का किया गया उठाव Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/2177-lakh-mt-food-grains-allotted-to-bihar-under-pradhan-mantri-garib-kalyan-anna-yojana-2-127566255.html |
बूढ़ी गंडक के कटाव से रेलवे लाइन को बचाने के लिए बना बांध हो रहा कमजोर Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT सूबे में कोसी और बूढ़ी गंडक ने रफ्तार पकड़ ली है। दोनों नदियां ज्यादातर जगहों पर तेजी से बढ़ रही हैं। नेपाल में कोसी की सभी सहायक नदियों का जलस्तर लगातार ऊपर भाग रहा है। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि से शहर समेत जूट मिल पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। समस्तीपुर-दरभंगा रेलवे लाइन को बचाने के लिए रेलवे द्वारा करीब 200 मीटर में बनाया गया प्रोटेक्शन बांध की मिट्टी धंस रही है। बांध व रेलवे लाइन को बचाने के लिए जेसीबी से मिट्टी भर कर बांध की उंचाई बढ़ाई जा रही है। बांका : विलासी नदी का पुल टूटा, मुंगेर का संपर्क भंग, 4 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित बांका में बरसात में पुल के टूटने का सिलसिला लगातार जारी है। एक के बाद एक जिले के विभिन्न हिस्से में बना पुल धाराशाही हो रहा है, जिससे बांका सहित आसपास कि क्षेत्र टापू बनता जा रहा है। चांदन पुल के टूटने के बाद शंभूगंज-इंगलिश मोड़ मुख्य मार्ग पर रामपुर के समीप विलासी नदी में पुल का पाया धंस गया। जबकि गंगटी नदी में पुराने पुल को तोड़कर ध्वस्त करने से डॉयवर्सन के सहारे मुंगेर जिला से आवाजाही हो रहा था। लेकिन जिला प्रशासन ने इस पथ पर बड़ी वाहनों का परिचालन रोक दिया है। गोपालगंज : सड़क डूबने से 400 गांवाें का संपर्क कटा, टेंट में रात गुजार रहे हैं 25000 परिवार जिले की करीब 7 लाख आबादी बाढ़ की बंधक बनी है। मुख्य सड़कें व लिंक रोड डूबने से करीब 400 गांवों का संपर्क जिला व प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। सड़क संपर्क टूटने से चाह कर भी लोग रिश्तेदारों व परिजनों की सहायता नहीं कर पा रहे हैं। बाढ़ के कहर का आलम का यह है कि 25 सौ से ज्यादा परिवार विस्थापित होकर तटबंधों व सड़क के किनारे रातें गुजार रहे हैं। हर पल लोग बाढ़ का पानी नाप रहे है। सासाराम : इंद्रपुरी बराज से छोड़ा 34295 क्यूसेक पानी- बुधवार को दोपहर तक इंद्रपुरी बाराज से 34295 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। अररिया: सुरसर नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद उफनाई खरहा धार, आधा दर्जन गांव में फैला पानी नेपाल से आ रहे पानी और दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित खरहा धार फिर उफना गई है। नेपाल से निकलने वाली खरहा धार में उफान से भारत-नेपाल सीमा से सटा गांव मानिकपुर के अलावे अमरोरी, तोपनवाबगंज, लक्ष्मीपुर, मिर्जापुर, डुमरिया, मोतीटप्पू गांव के निचले इलाके में तेजी जल स्तर की बढ़ोतरी हो रही है। जबकि खेत खलिहान भी जलमग्न होने लगे हैं। लगातार जल स्तर में हो रही वृद्धि से कई गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/dam-built-to-protect-railway-line-from-erosion-of-old-gandak-127566253.html |
जिस कोविड मरीज को ढूंढ़ने के लिए एसएसपी-डीएम को लिखा पत्र, वो आइसोलेशन वार्ड के नीचे तोड़ चुका था दम Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में एक बेहद लापरवाही का मामला सामने आया है। सकरा के एक वृद्ध कोविड मरीज को 26 जुलाई को बेड नंबर- 9 पर भर्ती किया गया था। 27 जुलाई को वह बेड से लापता हो गया। इसके बाद अधीक्षक ने अहियापुर थाने में मरीज के लापता होने की एफआईआर दर्ज करने को लिखा। यही नहीं, एसएसपी और डीएम को भी लिखा। हैरत की बात यह कि कथित लापता वृद्ध का शव 27 जुलाई को आइसोलेशन वार्ड के नीचे ही मिला। इसका खुलासा बुधवार को वृद्ध के परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर हुआ। उन्होंने पूछा कि उनका भर्ती मरीज बेड से कहां गया। इसके बाद अधीक्षक ने मॉर्चरी के डीप फ्रिजर में रखे एक शव की पहचान करने को कहा। वह उनके मरीज की ही डेडबॉडी थी। परिजनों को शव बैग में लपेटकर सौंप दिया गया। कर्मचारियों की सूचना पर अस्पताल प्रबंधन ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर शव को अस्पताल के डीप फ्रीजर में रखवा दिया। नियमानुसार 72 घंटे तक लावारिस शव को रखने का प्रावधान है। इस बीच बुधवार को वृद्ध के परिजन हालचाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे। लेकिन, वार्ड में मरीज के नहीं होने की जानकारी मिलने पर अधीक्षक से पूछा। फिर खुलासा हुआ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/letter-written-to-ssp-dm-to-find-the-kovid-patient-he-had-broken-down-under-isolation-ward-127566252.html |
जिले में कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत एक दिन में सर्वाधिक 254 पॉजिटिव मिले Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT कटिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत हो गई है। उधर एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 254 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस विस्फोटक आंकड़े के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1155 हो गई है। 254 रिपोर्ट में रैपिड किट से 200 और आईसीएमआर रिपोर्ट के अनुसार 54 नए संक्रमित पाए गए। बुधवार को कोरोना संक्रमण से जो सातवीं मौत हुई वह कटिहार शहर के विनोदपुर निवासी सुरेश श्रीवास्तव (78 वर्ष) है। जिसका इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। ये पहले से ही उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और हृदयरोग से ग्रसित थे। 24 जुलाई को वे पॉजिटिव पाए गए थे। स्थिति बिगड़ने पर 26 जुलाई को उसे सदर अस्पताल के द्वारा मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार को इनकी मौत हो गई। इनके घर में छह लोग और पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले भी 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कटिहार में पहला कोरोना संक्रमित मो. शौकत (57 वर्ष) की मौत 3 जून 2020 को हुई थी। जिसे कैंसर था। शौकत मुंबई से आए थे। दूसरा कोरोना संक्रमित नवीन कुमार झा (42 वर्ष) की मौत 10 जून 2020 को हुई थी। जो दिल्ली से आए थे। वहीं तीसरे कोरोना संक्रमित मो. मेज्जुद्दीन (44 वर्ष) की मौत 15 जून 2020 को हुई थी। चौथा संक्रमित गोपाल सिंह की मौत 21 जुलाई 2020 को भागलपुर से सिलीगुड़ी जाने के दौरान हो गई थी। गोपाल सिंह मायागंज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। जबकि पांचवां मौत कटिहार निवासी 35 वर्षीय मनोज जायसवाल का भागलपुर में इलाज के दौरान हुई थी। इनकी सैंपल जांच पूर्णिया में हुई थी और कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि छठी मौत बारसोई निवासी 35 वर्षीय शंभू साह की मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/seven-deaths-due-to-corona-infection-in-the-district-were-found-to-be-254-positive-in-a-day-127566239.html |
काेरोना के मरीजों के लिए जिलों में 4-4 वेंटिलेटर के साथ बनेगी डेडीकेटेड आईसीयू Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT राज्य के सभी जिलों में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए चार-चार वेंटिलेटर के साथ डेडीकेटेड आईसीयू बनाई जाएगी। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पतालों पर से दबाव कम करने और स्थानीय स्तर पर गंभीर मरीजों को जिला स्तर पर बेहतर ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है। राज्य में इस समय कोविड-19 केयर सेंटर, कोविड-19 हेल्थ सेंटर और डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में मरीजों के लिए 43000 बेड की क्षमता है। हालांकि, अभी 26000 बेड उपलब्ध हैं। अब जितनी भी बेड संख्या बढ़ाई जाएगी, उन सभी पर कम से कम ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम जरूर रहेगा। अभी 2500 बेड पर पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था वहां और भी 14000 बेड लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 94 कोविड-19 हेल्थ सेंटर 6342 बेड लगाने की क्षमता है। हालांकि वहां अभी 5000 बेड उपलब्ध है। इनमें से 2975 बेड के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है जबकि 531 बेड पर पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था है। वही 10 डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में 3800 की तुलना में 3000 बेड उपलब्ध है। इनमें से 1855 बेड पर पाइप से गैस पहुंचाने की व्यवस्था है। मास्क नहीं पहनने पर 5630 लोगों ने भरा जुर्माना Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/dedicated-icu-with-4-4-ventilators-to-be-built-in-districts-for-karona-patients-127566227.html |
Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT कोरोना ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की रफ्तार रोक दी है। वर्ष 2020-21 में एक लाख स्टूडेंट को उच्च शिक्षा के लिए लोन देने का लक्ष्य है। 1 अप्रैल से 27 जुलाई तक ऑनलाइन 2023 आवेदन ही मिले हैं। यानी लक्ष्य का लगभग 2 प्रतिशत उपलब्धि है। शिक्षा विभाग ने जिलों के अधिकारियों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए कहा है। योजना के नोडल पदाधिकारी अरविंद सिन्हा ने बताया कि कोरोना के कारण कॉलेज व शिक्षण संस्थान बंद रहने से कम आवेदन आ रहे हैं। कॉलेज व शिक्षण संस्थान खुलने के बाद योजना में तेजी आएगी। इस वित्तीय वर्ष में अबतक 43.97 करोड़ के ऋण स्वीकृत हुए हैं। विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ सामान्य कोर्स के लिए भी छात्र ऋण ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। सरकार ने कई बार कहा है कि शिक्षण संस्थानों से पास होने के बाद रोजगार मिलने पर आसानी से ऋण लौटा दे। रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में सरकार लोन माफ भी कर सकती है। इस साल सबसे अधिक पटना जिले में 6561 और सबसे कम शेखपुरा में 545 स्टूडेंट को लोन दिलाने का लक्ष्य है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/corona-stopped-the-speed-of-student-credit-card-only-2-achievement-in-4-months-education-loan-is-targeted-to-1-lakh-students-127566226.html |
Posted: 29 Jul 2020 05:22 PM PDT राजस्व और भूमि सुधार विभाग में जल्द ही 6308 नए कर्मी तैनात होंगे। विभाग ने 6500 कर्मियों की बहाली के लिए आवेदन मंगाया था। फिलहाल 6308 कर्मियों का चयन कर लिया गया है। इनमें से 4715 कर्मियों काे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिलाया गया है और 1234 ने विभाग में अपना योगदान कर दिया है। यह जानकारी राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सभी 534 अंचलों में ऑनलाइन दाखिल-खारिज की कार्रवाई चल रही है। लगभग 3.67 करोड़ जमाबंदियों में दर्ज विवरणी को डिजिटाइज्ड किया गया है। अबतक दाखिल-खारिज के लिए 32,92,945 याचिकाएं ऑनलाइन दायर की गईं। इनमें से 25,38,978 मामलों का निपटारा कर दिया गया है। अबतक जिन कर्मियों ने विभाग में अपना योगदान दिया है, उनमें 213 एएसओ, 319 कानूनगो और 700 अमीन हैं। राज्य के सभी अंचलों में ऑनलाइन माध्यम से लगान भुगतान सुविधा शुरू कर दी गई है। 92,498 परिवारों को घर के लिए उपलब्ध कराई गई जमीन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/6308-personnel-selected-in-revenue-department-1234-contributed-4715-new-personnel-have-been-given-online-training-so-far-127566225.html |
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् के द्वारा आज का दैनिक पंचांग एवं राशिफल 30 - जुलाई - 2020 Posted: 29 Jul 2020 07:31 AM PDT श्री गणेशाय नम: पं. प्रेम सागर पाण्डेय् के द्वारा आज का दैनिक पंचांग एवं राशिफल 30 - जुलाई - 2020☀ पंचांग आज का व्रत :- पुत्रदा एकादशी (सभी के लिए)। नक्षत्र अनुराधा दिन 09:17:35 करण : वणिज 12:32:36 विष्टि 23:51:41 पक्ष शुक्ल योग ब्रह्म 13:15:11 वार गुरूवार · सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ चन्द्रोदय 15:33:59 चन्द्र राशि वृश्चिक चन्द्रास्त 26:14:00 ऋतु वर्षा ☀ हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 13:31:31 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत श्रावण मास पूर्णिमांत श्रावण ☀ शुभ और अशुभ समय ☀ शुभ समय :- अभिजित 12:00:14 - 12:54:20 ☀ अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 10:12:02 - 11:06:08 / 15:36:38 - 16:30:44 कंटक 15:36:38 - 16:30:44 यमघण्ट 06:35:38 - 07:29:44 राहु काल 14:08:43 - 15:50:10 कुलिक 10:12:02 - 11:06:08 कालवेला या अर्द्धयाम 17:24:50 - 18:18:56 यमगण्ड 05:41:31 - 07:22:58 गुलिक काल 09:04:24 - 10:45:51 ☀ दिशा शूल :- दिशा शूल दक्षिण ☀ चन्द्रबल और ताराबल ताराबल :- अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती चन्द्रबल :- वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ राशिफल 30 जुलाई 2020, गुरूवार 1. मेष (Aries):घर, परिवार और संतान के मामले में आनंद और संतोष का अनुभव होगा। आज आप संबंधियों और मित्रों से घिरे रहेंगे। व्यापार-धंधे में प्रवास होगा और लाभ भी। मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। नौकरी में पदोन्नति मिलेगी। आग, पानी और वाहन दुर्घटना से संभलने की चेतावनी देते हैं। कार्यभार से थकान का अनुभव होगा। शुभ रंग = पीला शुभ अंक : 9 2. वृषभ (Tauras):व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ है। नए आयोजनों को हाथ में ले सकेंगे। आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है। विदेश में रहनेवाले मित्रों या स्वजनों का समाचार आपको भाव-विभोर करेगा। लंबी दूरी की यात्रा का योग है। तीर्थ यात्रा भी हो सकती है। अत्यधिक काम का बोझ थकान और ऊबन का अनुभव कराएगा। शुभ रंग = उजला शुभ अंक : 4 3. सिंह (Leo): उदासीन वृत्ति और संदेह के बादल आपके मन पर घिरे होने से आप मानसिक राहत का अनुभव नहीं करेंगे। फिर भी घर में शांति का वातावरण होगा। दैनिक कार्यों में थोड़ा अवरोध आएगा। अधिक परिश्रम करने के बाद अधिकारियों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें। शुभ रंग = लाल शुभ अंक : 1 4. मिथुन (Gemini):बेकाबू क्रोध पर लगाम रखने की सलाह देते हैं। बदनामी और निषेधात्मक विचारों से दूर रहें। अत्यधिक खर्च से आर्थिक तंगी का अनुभव करेंगे। परिजनों और ऑफिस सहकर्मियों के साथ मनमुटाव या विवाद के प्रसंग बन सकते हैं। यदि कोई बीमार है तो नई चिकित्सा या ऑपरेशन न कराएं। ईश्वर की आराधना, जप और आध्यात्मिकता से शांति मिलेगी। शुभ रंग = पींक शुभ अंक : 5 5. कर्क (Cancer):सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभदायक रहेगा आज का दिन। मौज-शौक के साधन, उत्तम आभूषण और वाहन की खरीददारी करेंगे। मनोरंजन की प्रवृत्ति में समय बीतेगा। विपरीत लिंगीय व्यक्ति के साथ की गई मुलाकात से सुख का अनुभव करेंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम की अनुभूति होगी। भागीदारी में लाभ होगा। पर्यटन की भी संभावना है। शुभ रंग = उजला शुभ अंक : 4 6. कन्या (Virgo):किसी न किसी कारण से आज आपके मन में चिंता रहेगी। विशेष रूप से संतान और स्वास्थ्य के बारे में। पेट सम्बंधी बीमारियों की शिकायत रहेगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई में कठिनाइ आएगी। आकस्मिक धन खर्च हो सकता है। शेयर सट्टे से दूर रहने की सलाह है। प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी। शुभ रंग = लाल शुभ अंक : 1 7. तुला (Libra):आज आप अत्यधिक भावनाशील बनेंगे और उसके कारण मानसिक अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। माता के साथ सम्बंध बिगड़ेंगे या माताजी के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता होगी। यात्रा के लिए वर्तमान समय अनुकूल नहीं है। परिवार और जमीन-जायदाद से सम्बंधित चर्चा में सावधानी रखने की आवश्यकता है। पानी से दूर रहें। शुभ रंग = उजला शुभ अंक : 4 8. वृश्चिक (Scorpio):कार्य सफलता, आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि के लिए अच्छा दिन है। नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं। भाई-बंधुओं का व्यवहार सहयोगपूर्ण रहेगा। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे। प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन होने से आनंद का अनुभव होगा। लघु यात्रा होगी। स्वास्थ्य बना रहेगा। शुभ रंग = पीला शुभ अंक : 9 9. धनु (Sagittarius):मन की द्विधापूर्ण स्थिति और उलझे हुए पारिवारिक वातावरण के कारण आप परेशानी का अनुभव करेंगे। निरर्थक धन खर्च होगा। विलंब से कार्य पूरा होगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेना हितकर नहीं है। परिजनों के साथ गलतफहमी टालने का प्रयास करें। दूर बसनेवाले मित्र का समाचार या संदेश व्यवहार आपके लिए लाभदायक साबित होगा। शुभ रंग = पीला शुभ अंक : 9 10. मकर (Capricorn):ईश्वर को याद करने से आपके दिन शुभ रहेगा। धार्मिक कार्य और पूजा पाठ होंगे। गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा। हर एक कार्य सरलता से पूरे होंगे। मित्रों, सगे संबंधियों की तरफ से भेंट सौगात मिलेगी। शारीरिक, मानसिक रूप से प्रफुल्लित रहेंगे। नौकरी व्यवसाय में भी अनुकूल परिस्थिति रहेगी। दांपत्य जीवन में आनंद बना रहेगा। चोट लगने की संभावना है। शुभ रंग = पींक शुभ अंक : 8 11. कुंभ (Aquarius):आज किसी का जमानती न होने और पैसे की लेन-देन न करने की सलाह देते हैं। खर्च में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य के मामले में ध्यान रखें। परिजनों के साथ संघर्ष में उतरने का अवसर आएगा। किसी के साथ गलतफहमी होने से झगड़ा होगा। क्रोध को नियंत्रण में रखना पड़ेगा। ऐसा न हो कि किसी का भला करने में आफत को गले लगा बैठें। दुर्घटना से बचें। शुभ रंग = क्रीम शुभ अंक : 2 12. मीन (Pisces):आज आपके लिए लाभदायक दिन है। नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में आय वृद्धि होगी। बुजुर्ग वर्ग और मित्रों की तरफ से आपको कुछ लाभ होगा। नए मित्र बनेंगे, जिनकी मित्रता भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगी। मांगलिक अवसरों में जाना होगा। मित्रों के साथ प्रवास पर्यटन का आयोजन करेंगे। संतान और पत्नी की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। धन लाभ होगा। शुभ रंग = पीला शुभ अंक : 9 पं. प्रेम सागर पाण्डेय् नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र नि:शुल्क परामर्श - रविवार दूरभाष 9122608219 9835654844 |
Posted: 29 Jul 2020 04:43 AM PDT पाँच अगस्त इतिहास रचेगाजय श्री राम पाँच अगस्त इतिहास रचेगा पुण्य दिन कहलाएगा, पाँच सौ वर्षों के संघर्षो का विजयी विश्व भगवा फहराएगा । धर-धर में दिवाली होगी राम-राज्यफिर आएगा, फिर से सनातन धर्मों का हिन्दू में जोश जगाएगा । जन्मभूमि के लिए जिन्होंने अपनी जान गॅवाई है, राम-नाम के जयकारो संग उनका नाम भी आएगा । जागो हे भारत के सपूतो अपनी आँखे खोलो तुम, अपने धर्म की रक्षा के लिए एक जुट हो जाओ तुम । अब न करना अगडा-पिछडा जात-पात की राजनीति, हिन्दू हो तुम जय हिंद तुम्हारा पाँच अगस्त को दीप जलाना । संस्कृति के संस्कारों में सबसे पहले अयोध्या धाम, एक ही नारा,नारा एक ही नाम जय श्री राम,जय जय श्री राम । ------------ दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |