Political Hub |
Bhopal के Bishankhedi स्थित शूटिंग अकादमी छात्रावास स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा। Posted: 16 Jul 2020 11:19 AM PDT
स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा शूटिंग अकादमी छात्रावास खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया निरीक्षण प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों को राज्य शासन द्वारा अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपने घर और परिवार से दूर रहकर एक सुरक्षित और अपनत्व का माहौल मिले, इसके दृष्टिगत अब भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित शूटिंग अकादमी छात्रावास स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा। यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia ने अकादमी में निर्माणाधीन बालक/बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान दी। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बताया कि 12 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास में खिलाड़ियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है। छात्रावास में 240 खिलाड़ियों, जिसमें 180 बालक और 60 बालिकाओं के रुकने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक खिलाड़ी को रेडियो फ्रीक्यूवेंसी आइडेंटिफाईंग डीकोडर आई कार्ड के रूप में दिया जायेगा। इसका एक्सेस टी.टी. नगर स्थित संचालनालय से किया जायेगा। संबंधित अधिकारी को खिलाड़ियों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि खिलाड़ियों में एकाग्रता को बढ़ाने के लिये मेडिटेशन रूम की भी व्यवस्था होगी। साथ ही डिजिटल लायब्रेरी, एन्टरटेनमेंट जोन, इण्डोर गेम्स, मिनी जिम, पर्सनल सेनिटाइजेशन एवं वॉश लॉज, डाइनिंग एरिया आदि की व्यवस्था भी रहेगी। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सिंधिया ने ठेकेदार को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अकादमी के अंदर तथा बाहर साइनेजेस लगाने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री पवन जैन उपस्थित थे। | ||
Posted: 16 Jul 2020 11:11 AM PDT
अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं की प्रक्रिया दो दिन में तय कर बतायें ----- तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी ----- मुख्यमंत्री श्री चौहान की यूजीसी के नए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में बैठक मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में स्नातक में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर परीक्षाओं में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं नहीं करवाने का निर्णय पूर्व में लिया गया है। तदनुसार गत परीक्षाओं के अंकों के आधार पर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। यूजीसी के नवीन निर्देशों के अनुसार अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। अन्य सभी महाविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने के संबंध में दो दिन में प्रक्रिया निर्धारित कर प्रस्तुत करे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में यूजीसी के नवीन निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संबंध में बैठक ले रहे थे। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती करलिन खोंगवार, आर.जी.पी.वी विश्वविद्यालय के कुलपति तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे। 🔹 30 सितम्बर तक ली जाना हैं अंतिम वर्ष की परीक्षाएं बैठक में प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने बताया कि यूजीसी के नवीन निर्देशों के अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितम्बर तक ली जाना है। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाना है। अंतिम वर्ष/सेमिस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन/ऑफलाइन या मिश्रित तरीके से की जा सकती हैं। 🔹 तकनीकी शिक्षा में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में ऑनलाइन आधार पर परीक्षाएं होंगी। पहले भी आर.जी.पी.वी विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। आरजीपीवी के कुलपति ने बताया कि तकनीकी शिक्षा अंतिम वर्ष में चार प्रश्न पत्र होने हैं। विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतिम वर्ष में लगभग 35 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने वाले है। 🔹 10 दिन में हो जाएगी प्रक्रिया निर्धारित उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों में लगभग 6 लाख विद्यार्थी हैं। इनकी ऑफलाइन परीक्षाएं लिए जाने के लिए प्रक्रिया निर्धारित की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संकट के चलते परीक्षा इस प्रकार ली जाए कि कोरोना संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं रहे। इसके लिए दो दिन में प्रक्रिया निर्धारित कर प्रस्तुत की जाए। तदनुसार निर्णय लिया जाएगा। प्रवासी युवा श्रमिकों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जायेगा - श्रीमती सिंधिया तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia ने गुरुवार को विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि कोरोना के चलते अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में युवा श्रमिक वापस लौटे हैं। इन युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जायेगा। श्रीमती सिंधिया गुरुवार को विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार संस्थानों के योग्य बनाने में हमारी अहम भूमिका रहेगी। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अधोसंरचना, बजट, मेधावी छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती करलिन खोंगवाल, आयुक्त तकनीकी शिक्षा श्री P Narahari IAS, संचालक कौशल विकास श्री एस. धनराजू उपस्थित थे। |
You are subscribed to email updates from Political Hub. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |