Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- MP CORONA: 18842 में से 2310 पॉजिटिव, 26 लोगों की दर्दनाक मौत - UPDATE NEWS
- JABALPUR: प्रॉपर्टी टैक्स में 6.25%, पानी के बिल में 25% की छूट, ऑफर के 2 दिन शेष
- चीनी ऑक्सीमीटर: बार्बी डॉल भी सांस लेती है, मोटू-पतलू की पल्स चलती है - JABALPUR NEWS
- 38 हजार बिजली कर्मचारियों को कोरोना कवर - EMPLOYEE NEWS
- GWALIOR: पति के सामने महिला के कपड़ों में बीयर उड़ेलने वाले लड़कों पर रासुका की कार्रवाई - MP NEWS
- GOI: सरकारी कर्मचारियों के पारिवारिक पेंशन नियम बदले - EMPLOYEE NEWS
- INDORE में सेक्स गुलाम बनाई गई बांग्लादेश की 13 लड़कियां मिलीं, 10 आरोपी गिरफ्तार - MP NEWS
- BHOPAL के मोस्ट वांटेड गुंडे की बर्थडे पार्टी में लड़कियां डांस कर रही थी, पुलिस पहुंच गई - MP NEWS
- तो क्या मैं आत्महत्या कर लूं: तिलमिलाए शिक्षा मंत्री ने अतिथि विद्वानों से पूछा, धक्का देकर निकाला - MP NEWS
- GUJARAT से भागकर लव मैरिज करने INDORE आए प्रेमी युगल पकड़े, लड़के के खिलाफ अपहरण की FIR - MP NEWS
- BHOPAL में नवदुर्गा महोत्सव के लिए उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज, हालात तनावपूर्ण - MP NEWS
- 180Kmph स्पीड से चलने वाली RRTC ट्रेन का फर्स्ट लुक, पढ़िए FREE WiFi के अलावा ट्रेन में और क्या-क्या मिलेगा - NATIONAL NEWS
- MP CONGRESS CANDIDATES 2nd LIST / मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची
- SANWER में सीएम शिवराज सिंह का भाषण छोड़कर जाने लगे लोग, पुलिस ने रोका - INDORE NEWS
- MP PEB ने एक बार फिर भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी किए - MP PET EXAM NEW DATE
- MADHYA PRADESH में कर्मचारियों की कलम बंद आंदोलन भाग-2 - EMPLOYEE NEWS
- LUDO में हारी लड़की ने पापा को पिता मानने से इनकार कर दिया, रिश्ता तोड़ने कोर्ट पहुंच गई - MP NEWS
- चीन की सीमा पर भारत के लड़ाकू विमान, टैंक और 50000 सैनिक तैनात - NATIONAL NEWS
- JPH BHOPAL में कोरोना मरीजों को लावारिस छोड़ा, परिवार के लोग खाना और दवाई खिला रहे हैं
- AMUL, SANCHI ब्रांड के नकली घी बना शादीयों में सप्लाय करता था ऑटो चालक - INDORE NEWS
- पानी की टंकी गोल क्यों बनाई जाती है, चौकोर या तिकोनी क्यों नहीं होती - GK IN HINDI
- वयस्क लड़की के गैंगरेप की साजिश में शामिल लोगों को कितनी सजा होती है - ASK IPC
- क्या महिलाओं के व्यक्तित्व का अनुमान नेल पेंट से लगा सकते हैं - Indian Traditional methods
- BSNL 3300GB मात्र ₹449 में, 1 महीने के लिए, स्पीड 30Mbps
- GWALIOR विधानसभा उप चुनाव में M-3 EVM मशीनों का उपयोग होगा - MP BY-ELECTION NEWS
MP CORONA: 18842 में से 2310 पॉजिटिव, 26 लोगों की दर्दनाक मौत - UPDATE NEWS Posted: 27 Sep 2020 08:40 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधान सभा उप चुनाव का प्रचार तेज होता जा रहा है वैसे वैसे कोविड-19 महामारी बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 25000 टारगेट के विरुद्ध 18842 सैंपल कलेक्ट किए गए जिसमें से 2310 पॉजिटिव पाए गए। यानी प्रत्येक 100 में से 12 लोग महामारी का शिकार हो गए हैं। 24 घंटे में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई लेकिन दर्द केवल वही नजर आ रहा है जहां मौत हुई है। सरकार को बढ़ती महामारी से कोई फर्क नहीं पड़ता और डॉक्टर तो जैसे जल्लाद हो गए हैं। रोते हुए परिजन और यहां वहां पड़ी लाशें उन्हें विचलित नहीं करती। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 27 SEPTEMBER 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 27 सितंबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 18842 सैंपल की जांच की गई। 174 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 16532 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 2310 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 26 मरीजों की मौत हो गई। 2081 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 122209 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2207 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 97071 27 सितंबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 22431 MADHYA PRADESH COVID UPDATE NEWS TODAY 26 SEPTEMBER 2020शिवपुरी जिले के नागरिकों के लिए गुड न्यूज़ है। शिवपुरी जिला मध्य प्रदेश के सबसे संक्रमित 10 जिलों की सूची से बाहर हो गया है। नरसिंहपुर के हालात तेजी से बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सागर नियंत्रण से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। 800 एक्टिव केस हो गए हैं और यह संख्या बहुत ज्यादा है। धार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। यदि कलेक्टर एवं विधायकों ने एकजुट होकर युद्ध स्तर पर अभियान शुरू नहीं किया तो समाज में महामारी का प्रकोप रोकना मुश्किल हो सकता है। शहडोल को कंट्रोल करने का भी यही समय है। 600 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं। कोरोनावायरस के मामले में सरकार दोनों स्तर पर कमजोर नजर आ रही है। एक तरफ संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को तंग करने वाले प्रतिबंध के अलावा कुछ खास नहीं किया गया। दूसरी तरफ टोटल लॉक डाउन का गोल्डन चांस मिलने के बाद भी ICU चिकित्सा के उचित प्रबंध नहीं किए गए। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
JABALPUR: प्रॉपर्टी टैक्स में 6.25%, पानी के बिल में 25% की छूट, ऑफर के 2 दिन शेष Posted: 27 Sep 2020 08:11 AM PDT जबलपुर। करदाताओं को संपत्ति और जलकर जमा करने पर दी जा रही छूट चार दिन और मिलेगी। 30 सितंबर के बाद संपत्ति में 6.25 और जलकर में 25 फीसदी की दी जा रही छूट खत्म हो जाएगी। इसके बाद करदाताओं को पूरा टैक्स चुकाना होगा। लिहाजा संपत्ति और पानी का टैक्स जमा करने वाले करदाताओं की सुविधा के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी नगर निगम और जोन कार्यालयों के टैक्स काउंटर खुले रहेंगे। उपायुक्त राजस्व पीएन सनखेरे ने बताया कि नगर निगम द्वारा करों की राशि जमा करने पर छूट का लाभ देने की व्यवस्था की गई है। करदाताओं की सुविधा के लिए सभी कैश काउंटर खोलने व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। टैक्स काउंटर साढ़े 10 बजे की बजाए डेढ़ घंटा पहले सुबह 9 बजे ही खोल दिए जाएंगे। नगर निगम प्रशासक महेशचंद्र चौधरी, निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने सभी सीनियर सिटीजन सहित सभी करदाताओं से बकाया टैक्स जमा कर छूट का लाभ लेने की अपील की है। छूट के चलते रोजाना एक करोड़ से ज्यादा राशि निगम के खाते में जमा हो रही है। ऐसे मिलेगी छूटः 6.25 प्रतिशत - संपत्ति कर में 25 प्रतिशत - जलकर में (सीनियर सिटीजन को) 18 हजार - शहर में हैं सीनियर सिटीजन |
चीनी ऑक्सीमीटर: बार्बी डॉल भी सांस लेती है, मोटू-पतलू की पल्स चलती है - JABALPUR NEWS Posted: 27 Sep 2020 08:46 AM PDT जबलपुर। यदि आप कोरोनावायरस से संक्रमित हैं या आपको संक्रमण का संदेह है और अपनी शंका को दूर करने के लिए आप चाइना के ऑक्सीमीटर का उपयोग करने वाले हैं तो कृपया सावधान रहें। चाइना के पल्स ऑक्सीमीटर में बाजार में मिलने वाली खिलौना गुड़िया (बार्बी डॉल) के अंदर भी ऑक्सीजन प्रदर्शित की जाती है। मोटू-पतलू के स्टीकर टच करो तो मीटर बताता है कि उनका दिल धड़क रहा है। इस तरह काम करता है पल्स ऑक्सीमीटरःकोरोनाकाल में पल्स ऑक्सीमीटर की मांग बहुत बढ़ गई है। इसका फायदा कुछ व्यापारी उठा रहे हैं। पल्स ऑक्सीमीटर रक्त में ऑक्सीजन का प्रतिशत दिखाता है। यदि इसकी मात्रा कम होती है तो उसे कोरोना होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए लोग इसे घर में ही खरीदकर रख रहे हैं और ऑक्सीजन के स्तर की जांच करते रहते हैं। असली पल्स ऑक्सीमीटर की बाजार में कीमत 1000 रुपये से 1400 रुपये तक है। ऑनलाइन मार्केट में 3000 रुपये तक की कीमत के पल्स ऑक्सीमीटर बेचे जा रहे हैं। शहर के बाजार में पल्स ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी :मास्क, सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर की बढ़ती मांग के कारण कुछ व्यापारी इनके भी मनमाने दाम वसूल कर रहे हैं। बाजार में कृत्रिम कमी भी बनाई जा रही है जिससे जनता परेशान है। जबलपुर जैसे शहर में कोराना से पूर्व फिंगर पल्स ऑक्सीमीटर की मांग प्रतिमाह लगभग 150 पीस थी, लेकिन कोराना संक्रमण के खतरे के बीच विगत तीन-चार माह में 800 पीस प्रतिमाह की मांग सामने आने लगी। N-95 नाम से नकली मास्क भी बाजार में बिक रहे हैं। लोगों को इसकी पहचान नहीं होने से उन्हें ठगा जा रहा है। हकीकत यह है कि चिकित्सक कहते हैं कि एन-95 मास्क केवल डॉक्टरों के लिए जरूरी है इसे आम जनता न पहनें। आम जनता के लिए थ्री लेयर मास्क ही ठीक है। चाइना की ऑक्सीमीटर तो पेंसिल में भी ऑक्सीजन बता देते हैं: चंद्रेश जैनबाजार में चीन में बने नकली पल्स ऑक्सीमीटर बिक रहे हैं। इनकी कीमत 400 से 800 रुपये तक है। इनमें पेंसिल लगाएंगे तो यह उसमें भी ऑक्सीजन की मात्रा बताएंगे। लोगों को इससे सावधान रहना चाहिए। जो नकली पल्स ऑक्सीमीटर बेच रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। चंद्रेश जैन, सचिव जबलपुर ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
38 हजार बिजली कर्मचारियों को कोरोना कवर - EMPLOYEE NEWS Posted: 27 Sep 2020 07:51 AM PDT जबलपुर। प्रदेश के बिजली कर्मियों के कोविड-19 का उपचार खर्च बिजली कंपनी देगी। इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है। शनिवार को मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने बिजली कर्मियों को कोविड-19 के उपचार का व्यय नियमानुसार वहन करने का आदेश जारी किया है। जल्द ही विद्युत वितरण कंपनी और मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी और मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के द्वारा भी इस आदेश को जारी किया जाएगा। पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन विभाग के वीरेंद्र साहू ने बताया कि पीएमसी में 558 अधिकारी-कर्मचारी हैं, जिन्हें इसका आदेश का लाभ होगा। उनके अनुसार जल्द अन्य बिजली कंपनियां भी इस संबंध में आदेश जारी करेंगी। प्रदेश के करीब 38 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कंपनी ने साफ किया कि कर्मचारी अथवा उनके आश्रित सदस्य कोविड-19 की महामारी से ग्रसित होते हैं तो इलाज मप्र के समस्त अशासकीय निजी चिकित्सालयों में अतिरिक्त रोगी के तौर पर जांच, उपचार एवं दवाइयां आदि चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की जाएगी। शासन के द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों की सूची भी कंपनी ने वेबसाइट पर प्रदर्शित की है। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
GWALIOR: पति के सामने महिला के कपड़ों में बीयर उड़ेलने वाले लड़कों पर रासुका की कार्रवाई - MP NEWS Posted: 27 Sep 2020 07:28 AM PDT ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में राह चलते दंपति को रोककर अश्लील कमेंट करने और विरोध करने पर दंपति पर हैवानियत भरा हमला करने वाले पांचो लड़कों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। इसी दौरान फरार पांचवे बदमाश छोटू कमरिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया तब कार्रवाई हुईदंपती ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल किए तो मामले ने तूल पकड़ा। इससे पहले पुलिस ने सामान्य मारपीट का मामला दर्ज करके दंपति को भगा दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। दंपति ने बताया कि लड़कों ने पति के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। आंख में जलती हुई सिगरेट। पति के सामने पत्नी के कपड़ों में बीयर डाल दी। उनके साथ मौजूद एक पारिवारिक मित्र के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई है। छोटू कमरिया आप राधे कृष्ण का लड़का है: पुलिसरविवार को गिरफ्तार छोटू कमरिया उर्फ सतेंद्र निवासी बुलबुल का पुरा घासमंडी का ग्वालियर थाना में आपराधिक रिकार्ड भी है। सड़क पर दंपती से बदसलूकी के लिए भड़काने वालों में इसकी ही अहम भूमिका थी। आरोपितों ने वारदात को अंजाम देना कुबूल किया है। मालूम हो, शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने छोटू पर रासुका की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था। इस पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। घटना का विवरण 16 सितंबर को पति के साथ होटल से खाना खाकर लौट रही महिला को कार सवार बदमाशों ने घेर लिया था। बदमाशों ने महिला पर अश्लील फब्तियां कसी। पति ने विरो;घळर्-ऊि्झ। किया तो उसके सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। इसके बाद महिला पर भी बीयर उड़ेल दी और बदसलूकी कर कार में ले जाने का प्रयास किया। पीड़ित दंपती विश्वविद्यालय थाना पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घटना को गंभीरता से न लेते हुए सामान्य मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। 20 सितंबर को दंपती ने हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और नईदुनिया ने प्रमुखता से मुद्दे को उठाया तब पुलिस हरकत में आई और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। 5 दिन में पांचों आरोपित गिरफ्तार आरोपित विक्की उर्फ प्रांशु यादव निवासी ग्रीन गार्डन को 22 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। बाकी चार आरोपितों दौलत यादव, आनंद उर्फ बच्चा यादव, राज राय और छोटू उर्फ सतेंद्र को भी पांच दिन में पकड़ लिया गया। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
GOI: सरकारी कर्मचारियों के पारिवारिक पेंशन नियम बदले - EMPLOYEE NEWS Posted: 27 Sep 2020 07:09 AM PDT इंदौर। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सरकार ने अब पारिवारिक पेंशन के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव कर दिया है। शनिवार को एक अहम बयान जारी करते हुए सरकार ने इसकी जानकारी दी। बदले हुए Pension नियम के बाद अब कर्मचारियों के परिजनों के लाभ का दायरा बढ़ गया है। सरकार के इस फैसले से देश के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। कर्मचारी की शादीशुदा बेटी तलाक की याचिका दाखिल करते ही पेंशन की हकदारएक अन्य फैसले में सरकार ने दिव्यांग पेंशनभोगियों के सहायकों के लिए परिचारक भत्ता बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि तलाक की याचिका लंबित रहने के दौरान भी दिवंगत केंद्रीय कर्मचारी की बेटी अब पारिवारिक पेंशन पाने की अधिकारी है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में जितेंद्र सिंह के हवाले से कहा गया है, "पारिवारिक पेंशन पाने के लिए तलाकशुदा बेटियों के लिए नियमों में ढील दी गई है। अब बेटी तब भी पारिवारिक पेंशन पाने की अधिकारी होगी अगर उसका अंतिम रूप से तलाक नहीं हुआ है, लेकिन उसने अपने कर्मचारी माता या पिता के जीवनकाल में ही तलाक याचिका दाखिल कर दी थी।" कर्मचारी की दिव्यांग संतान प्रिया फिर भाई-बहन पारिवारिक पेंशन के हकदारपहले के नियम में तलाकशुदा बेटी को तभी पारिवारिक पेंशन पाने का अधिकार था जबकि उसने अपने कर्मचारी माता या पिता के जीवनकाल में ही तलाक ले लिया हो। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिव्यांग बच्चों या भाई-बहन को पारिवारिक पेंशन प्रदान करने के लिए भी आदेश जारी किया गया है। अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र अगर पेंशनभोगी माता या पिता की मृत्यु के बाद भी प्रस्तुत किया जाता है तो वे पेंशन पाने के अधिकारी होंगे बशर्ते दिव्यांगता माता-पिता के जीवनकाल में हुई हो। दिव्यांग पेंशनभोगियों के सहायकों के लिए भत्ता बढ़ायादिव्यांग पेंशनभोगियों के सहायकों के लिए परिचारक भत्ता 4,500 रुपये से बढ़ाकर 6,700 रुपये कर दिया गया है। सेवानिवृत्ति के बाद अपने बच्चों के साथ विदेश में बस गए वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत के लिए भारतीय दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और उच्चायोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वहीं उन्हें जीवित होने का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं और पारिवारिक पेंशन शुरू कराएं। पेंशन वितरित करने वाले सभी बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि बैंक आने में असमर्थ पेंशनभोगियों को घर पर ही जीवित होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
INDORE में सेक्स गुलाम बनाई गई बांग्लादेश की 13 लड़कियां मिलीं, 10 आरोपी गिरफ्तार - MP NEWS Posted: 27 Sep 2020 06:41 AM PDT इंदौर। बांग्लादेश की लड़कियों को नौकरी के नाम पर इंदौर बुलाया गया और उनके ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स छीनकर बंधक बना लिया गया। सभी लड़कियों को देह व्यापार में धकेल दिया क्या। प्रत्येक लड़की को हर रोज कम से कम 8 ग्राहकों को खुश करना होता था। बदले में ₹8000 मासिक वेतन मिलता था। लड़कियों को जानवरों की तरह फ्लैट में बंद कर दिया जाता था। बात नहीं मानने पर बेरहमी से मारपीट की जाती थी। जलती हुई सिगरेट से नाजुक अंगों को जलाते थे। बेल्ट से मारते थे। उपरोक्त जानकारी इंदौर पुलिस द्वारा दी गई। इंदौर देह व्यापार मामले में आरोपियों के नाम जिन्हें गिरफ्तार किया गयाआईजी योगेश देशमुख ने बताया कि विजय नगर थाने में मुंबई की दो मॉडल युवतियों की शिकायत पर एक महिला और उसके तीन साथियों कि गिरफ्तारी हुई थी। इनसे मिली जानकारी के बाद टीम ने इस गिरोह से जुड़े एस्कार्ट सर्विस के अन्य आरोपी मोहित ओढ़ (27) निवासी आनंद नगर, आकाश चौधरी (22) निवासी रेवेन्यू काॅलोनी अन्नपूर्णा रोड, दीपक मंडल (32) निवासी महालक्ष्मी नगर और हर्षित सिसौदिया (30) निवासी व्यंकटेश विहार काॅलोनी और इनके साथ जुड़ी दो महिलाओं समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर विजय नगर और लसूडिया में मानव तस्करी की धारा में केस दर्ज किए हैं। इनमें तीन महिलाएं जो शहर में ऑल इंडिया एस्कार्ट सर्विस से जुड़ी मिली हैं। 17 युवतियां को गैरकानूनी तरीके से लेकर आएपुलिस ने देर रात एमआईजी थाने में भी एक नया केस दर्ज कर 2 महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया है। इनसे मिली जानकारी के बाद 13 लड़कियों के अलावा चार ओर बांग्लादेशी लड़कियां एक फ्लैट से कस्टडी में ली हैं। इसे मिलाकर कुल 17 युवतियां गैरकानूनी तरीके से बांग्लादेश का बाॅर्डर पार कर शहर में लाई गई थीं। इन सभी को यहां जॉब के नाम पर लाकर इनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। पासपोर्ट और वीजा न होने से ये खुद भी खुलकर पुलिस से सामने आने से डरती थी और इसी डर का फायदा उठाकर ये आरोपी इन्हें बंधक बनाकर फ्लैट्स में छिपाकर रखते थे। फिर इनसे देह व्यापार करवाया जाता था। बाॅर्डर पार करवाने वाले एजेंटों की तलाशइंटरनेशनल स्तर पर खुले इस बड़े रैकेट में सक्रिय उन एजेंटों की भी पड़ताल की जा रही है जो युवतियों से बांग्लादेश में संपर्क कर उन्हें जॉब दिलवाने के बहाने यहां लाते हैं। ये पता लगाया जा रहा है कि बांग्लादेश की किस बॉर्डर के इलाके से ये बिना वीजा और पासपोर्ट के इन्हें भारत में ले आते हैं। इसके लिए इंदौर पुलिस ने कोलकाता, मुर्शिदाबाद और मुंबई पुलिस के अधिकारियों को भी अलर्ट किया है। संयुक्त रूप से इस रैकेट में अब सभी जगह की पुलिस काम करेगी। इधर, आईजी भी विजय नगर थाने पहुंचे और मुक्त करवाई युवतियों से खुद चर्चा कर जानकारी जुटाई। कई युवतियां हिंदी भी नहीं जानतीगिरोह के बदमाशों से मुक्त करवाई कई बांग्लादेशी युवतियां ऐसी हैं, जिन्हें हिंदी न तो बोलना आती है ना ही वे समझ पाती हैं। थोड़ी बहुत हिंदी बोलने वाली युवतियों ने बताया कि आरोपियों के तार बांग्लादेश में सक्रिय इनके एजेंटों से जुडे़ हैं। वहां के एजेंट भारत के एजेंटों की डिमांड पर ऐसे घरों की लड़कियों की तलाश करते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। कई तो तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को भी नौकरी दिलाने के बहाने परिवार वालों की सहमति पर भारत ले आते हैं। यहां बिना-पासपोर्ट वीजा के लाए जाने के बाद उन्हें ये कहकर डरा-धमकाया जाता है कि वे उनकी बातें नहीं सुनेंगी और पुलिस में जाएंगी तो पुलिस उन्हें ही आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। इस डर से वे भारत आने के बाद इनकी गुलाम जैसी हो जाती हैं। कई बार बात न मानने सिगरेट दागते हैं और बेल्ट से पीटते हैं। दिन में 5 से 8 काम, वेतन 5 से 10 हजार, वी-कैश एप से बांग्लादेश भेजते पैसापीडि़ता युवतियों ने बताया कि अवैध तरीके से भारत लाने के बाद यहां इन्हें अलग-अलग शहरों में बंधक बनाकर रखा जाता है। इनके परिवार वालों को ये बताया जाता है कि वे यहां स्टील फैक्ट्री, खिलौना फैक्ट्री या अन्य उद्योगों में काम करती हैं। इन्हें 5 से 10 हजार वेतन मिलता है जो 'वी केश' एप के जरिए उन्हीं के सामने उनके परिजन के खातों में डलवा दिया जाता है। जबकि इन्हें यहां सेक्स रैकेट में उतारकर दिन में एक युवती से 5 से 8 काम करवाए जाते हैं और सिर्फ रहने और खाने व कास्मेटिक के खर्च का पैसा देते हैं। एक युवती ने बताया कि उसे एजेंटों के जरिए एक नहीं 4 बार बेचा गया है। वाट्स एप पर एजेंट 'माल', 'सामान', 10 हजार वाली गाड़ी, 5 हजार वाली गाड़ी ऐसे कोड वर्ड में बात कर उनका सौदा तय करते हैं। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHOPAL के मोस्ट वांटेड गुंडे की बर्थडे पार्टी में लड़कियां डांस कर रही थी, पुलिस पहुंच गई - MP NEWS Posted: 27 Sep 2020 06:22 AM PDT भोपाल। भोपाल के ज्यादातर बार और हुक्का लाउंज अपराध और अपराधियों के अड्डे बनते जा रहे हैं। कोलार थाना क्षेत्र में स्थित K2 Club & Lounge में भोपाल का निगरानीशुदा बदमाश जुबेर मौलाना बर्थडे पार्टी मना रहा था। उसकी पार्टी में दर्जनों लड़के और लड़कियां नशे में झूम रहे थे। तभी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में K2 Club & Lounge संचालक और उसके मैनेजर के अलावा 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है। बर्थडे बॉय और भोपाल पुलिस का लिस्टेड गुंडा जुबेर मौलाना मौके से फरार हो गया। पुलिस को कुछ लोगों के पास से अवैध हथियार मिले हैं। K2 CLUB के संचालक का नाम विवेक शिवहरेचूनाभट्टी थाना प्रभारी शिवराज सिंह के अनुसार K2 BAR में रात एक बजे के बाद भी पार्टी चल रही थी। वहां पर बार खुला हुआ था। यह बार विवेक शिवहरे का है। पुलिस के पहुंचते ही वहां बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां मिलीं। शराब की बोतलें हुक्का आदि मिले। युवक और युवतियां शराब और हुक्का पीते नजर आईं। विवेक शिवहरे ने पुलिस को कार्रवाई से रोका, हंगामापुलिस कार्रवाई को लेकर विवेक शिवहरे ने विरोध जताया। इसके कारण हंगामा हो गया। मौके पर कोलार समेत अन्य थानों की पुलिस को बुलाया गया। इस मामले में विवेक के साथ उसके मैनेजर कैलाश लोधी के अलावा चार ग्राहकों रहमान खान, वासित अली तन्ना, मोहम्मद जेब और दानिश बेग के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मोस्ट वांटेड जुबेर मौलाना पर 80 से ज्यादा मामले दर्जपुलिस के अनुसार यह पार्टी जुबेर मौलाना के जन्मदिन की थी। उस पर शहर भर में 80 से अधिक अपराध दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हालांकि, वह मौके से कैसे बच निकला इसका पता नहीं चल पाया है। K2 CLUB का बार लाइसेंस रद्दइधर आबकारी विभाग ने भी बार का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इमसें बार लाइसेंस के नियमों के खिलाफ जाकर तय समय से अधिक और एक्सपायरी डेट का सामान दिए जाने का मामला बनाया गया है। मस्ती में झूमते मिले लड़के-लड़कियांपुलिस के अनुसार लड़कियां कम उम्र तक की मिलीं। वह सभी नशे में झूमते गाते मिलीं। न तो सोशल डिस्टेंसिंग ही थी और न ही कोई मास्क लगाए हुए मिला। हालांकि पुलिस को देखते ही सभी मास्क पहनने और मुंह छिपाते नजर आए। पार्टी में शामिल अधिकांश लड़के पुराने भोपाल के बताए जाते हैं। पुलिस ने सभी के नाम पते दर्ज कर बाद में छोड़ दिया। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
Posted: 27 Sep 2020 07:09 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव आज अतिथि विद्वानों पर भड़क उठे। अतिथि विद्वानों की बात सुनते सुनते अचानक बोले 'तो क्या मैं आत्महत्या कर लूं।' जब अतिथि विद्वानों ने कहा कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से करवा दें, तो कहने लगी कि मैं कैसे मिलवा सकता हूं। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव क्यों तिलमिलाएश्री मोहन यादव को ना तो उच्च शिक्षा विभाग का पुराना अनुभव है और ना ही अतिथि विद्वानों की नियुक्ति से लेकर नियमितीकरण के वादे तक की विस्तृत जानकारी है। अतिथि विद्वान मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने आए थे जबकि कुर्सी पर बैठा हुआ व्यक्ति सिर्फ मोहन यादव था। अतिथि विद्वानों ने जब उनसे पूछा कि बार-बार आश्वासन के बाद भी ना तो हमें नियमित किया जा रहा है और ना ही प्रत्येक सत्र में हमारी नियुक्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है। अतिथि विद्वानों ने पूछा कि पिछले 6 महीने से बेरोजगार हैं, समझ में नहीं आ रहा क्या करें, क्या आत्महत्या कर ले... इसी पर तपाक से जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि 'तो क्या मैं आत्महत्या कर लूं।' 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
GUJARAT से भागकर लव मैरिज करने INDORE आए प्रेमी युगल पकड़े, लड़के के खिलाफ अपहरण की FIR - MP NEWS Posted: 27 Sep 2020 06:19 AM PDT इंदौर। 18 साल से कम उम्र की लड़की के साथ लव मैरिज करने के लिए गुजरात से भागकर इंदौर आया एक लड़का गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ लड़की भी मौजूद थी। लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। लड़के के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने लड़की और अपहरणकर्ता को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अहमदाबाद शहर के वटबा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को अपहृत कर अपने साथ ले आया है, जो कि इंदौर के किसी होटल में ठहरा है। सूचना पर एक टीम ने मधुमिलन चौराहे के पास एक होटल से अपहरणकर्ता इमरोज नफीस अहमद मेव निवासी अमन प्लाजा बीबी तालाब के पास अहमदाबाद को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया। युवक के कब्जे से एक कार क्रमांक जीजे 27 बीएल 6684 भी बरामद की गई है। आरोपी नाबालिग लड़की से शादी करने के उद्देश्य से उसे भगा लाया था। लड़की के परिजनों ने मामले की रिपाेर्ट गुजरात के वटबा थाने में की थी। आरोपी के विरुद्ध अपहरण और पॉक्सो ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। अपहरणकर्ता आरोपी को पकड़कर लड़की के साथ उसे गुजरात पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHOPAL में नवदुर्गा महोत्सव के लिए उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज, हालात तनावपूर्ण - MP NEWS Posted: 27 Sep 2020 05:29 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले नवदुर्गा महोत्सव पर कलेक्टर द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ रोशनपुरा चौराहे पर चल रहा विरोध प्रदर्शन उस समय उग्र हो गया जब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। जय भवानी संगठन के बैनर तले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बताया गया है कि करीब 15 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। न्यू मार्केट के अंदर छुपे हुए प्रदर्शनकारियों को खींच-खींच कर पीटाप्रदर्शन को देखते हुए रोशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था। पहले तो सिर्फ नारेबाजी की जा रही थी, लेकिन उसके बाद प्रदर्शनकारी तत्काल गाइडलाइन को रद्द करने की मांग करने लगे। पुलिस के समझाइश देने पर भी वे नहीं माने। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन बंद करने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। लोग पुलिस से बचने के लिए सड़क पर भागते नजर आए। कुछ लोग तो कई फीट ऊंची रैलिंग पर चढ़कर मार्केट की तरफ भाग निकले। पुलिस ने कार्यकर्ताओं का पीछा न्यू मार्केट के अंदर तक किया। दोपहर तक कार्रवाई जारी थी। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने औपचारिक विरोध स्वरूप रैली निकालीदुर्गा महोत्सव के लिए गाइडलाइन निर्धारित करने का कांग्रेस ने भी विरोध जताया है। इसको लेकर रविवार दोपहर पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने एक रैली निकाली। उन्होंने माता मंदिर चौराहे से लेकर न्यू मार्केट तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में एक ज्ञापन भी चढ़ाया। हालांकि, पीसी शर्मा विधायक हैं और वह चाहे तो कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रभावी प्रदर्शन भी कर सकते थे। परंतु शायद मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए यह रैली पर्याप्त थी। कलेक्टर गाइडलाइन में आपत्तिजनक क्या हैप्रतिमाएं अधिकतम 6 फीट ऊंची हो सकती हैं। (प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि प्रतिमा 20 फुट की होगी तो क्या उसे संक्रमण फैल जाएगा) पंडाल का साइज भी 10X10 फीट अधिकतम होगा। (प्रदर्शनकारियों का कहना है कि छोटे पंडाल में संक्रमण का खतरा है। कम से कम 450 स्क्वायर फिट का पंडाल होना चाहिए।) कार्यक्रम की पूर्व से अनुमति लेनी जरूरी। (प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दुर्गा प्रतिमा स्थापना कम से कम 9 वर्ष की संकल्प परंपरा होती है। इसकी सूचना दी जाती है अनुमति नहीं ली जाती।) किसी भी तरह के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। (राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध नहीं है तो फिर धार्मिक जुलूस पर क्यों। पुलिस को तैनात करें ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।) 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
Posted: 27 Sep 2020 05:00 AM PDT नई दिल्ली। आवास एवं शहरी मामलों (MOHUA) के सचिव एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अध्यक्ष श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने भारत की RRTC ट्रेनों का पहला लुक जारी किया। इस अवसर पर NCRTC के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह , एनसीआरटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सभी सदस्य और एमओएचयूए, एनसीआरटीसी और बम्बार्डियर इंडिया के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। RRTC ट्रेन की खास बातेंस्टेट ऑफ दि आर्ट RRTC ट्रेनें भारत की पहली ऐसी ट्रेनें होंगी जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की डिजाइन गति से चलेंगी। इनकी बाहरी बॉडी चमकदार स्टेनलैस स्टील की होगी। एयरोडायनैमिक आरआरटीएस ट्रेनें वज़न में बहुत हल्की और पूरी तरह वातानुकूलित होंगी। हर डिब्बे में छह ऑटोमैटिक प्लग इन टाइप के चौड़े दरवाज़े होंगे जिनमें से तीन-तीन दरवाज़े दोनों तरफ होंगे। बिजनैस क्लास के डिब्बों में दोनों तरफ दो दो दरवाज़े यानी कुल चार दरवाज़े होंगे। चौड़ा गलियारा होगा और उसमें खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़ने के लिए हैंडल और खंभे होंगे ताकि वे आराम से अपनी यात्रा कर सकें। इसके अलावा ऊपर की तरफ सामान रखने के लिए रैक होगा। मोबाइल और लैपटाप चार्ज करने के लिए सॉकेट होंगे। वाई फाई की सुविधा भी होगी। इसके प्रोटोटाइप का 2022 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा और व्यापक परीक्षणों से गुज़रने के बाद जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। एनटीआरटीसी छह छह डिब्बों वाली 30 जोड़ी ट्रेनों की खरीद करेगा और उन्हें इस समूचे कॉरिडोर पर चलाया जाएगा तथा 10 जोड़ी ट्रेनें मेरठ के भीतर स्थानीय आवागमन के लिए चलाई जाएंगी। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर आरआरटीएस के लिए डिब्बों का निर्माण बंबार्डियर के गुजरात के सेवली स्थित प्लांट में किया जाएगा। रैपिड ट्रेन क्या है, RRTC ट्रेन में यात्रियों के लिए सुविधाएंआरआरटीएस ट्रेनों के डिब्बों में दो गुना दो आकार की आड़ी सीटें होंगी चौड़ा गलियारा होगा और उसमें खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़ने के लिए हैंडल और खंभे होंगे ताकि वे आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकें। इसके अलावा ऊपर की तरफ सामान रखने के लिए रैक होगा, मोबाइल और लैपटाप चार्ज करने के लिए सॉकेट होंगे ,यात्रियों के लिए पांव फैलाने की पर्याप्त जगह होगी और वाई फाई की सुविधा भी होगी। खिड़कियों में दोहरे चमकीले और बड़े टैंपर्ड सुरक्षा कांच लगाए जाएंगे ताकि यात्री बाहर के पूरे नज़ारे का आनंद उठा सकें। डिब्बे सार्वजनिक उद्घेषणा और डिस्प्ले सिस्टम, डायनैमिक रूट मैप डिस्प्ले ,इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और आपातकालीन संचार सुविधा से लैस होंगे। ट्रेन में आधुनिक दृष्य एवं श्रव्य उद्घोषणा सिस्टम होगा जिससे यात्रियों को अगले स्टाप और अंतिम स्टेशन के बारे में जानकारी मिलेगी । आटोमैटिक प्लग इन टाइप के चौड़े दरवाजे होंगे जिनसे शोर और वायु घर्षण का असर कम हो जाएगा । डिब्बों में सीसीटीवी , आग एवं धुआं सूचक यंत्र , अग्निशामक और द्वार सूचक होगा डिब्बे के दरवाजों के पास विकलांग यात्रियों की सुविधा के लिए उनकी व्हील चेयर के लिए ऐसी जगह तय रहेगी जहां तक सबकी पहुंच हो एक प्रामाणिक हल्की और समग्र प्रोपल्शन प्रणाली होगी जो बेहद विश्वसनीय और निष्पादन ज़रूरतों पर खरी उतरने वाली होगी इनोवेटिव ट्रेन कंट्रोल मानिटरिंग सिस्टम (टीसीएमएस) प्रौद्योगिकी और उसके साथ साथ उसकी भविष्यवाची और परिस्थिति आधारित निगरानी विशिष्टताएं इस बेड़े की कार्यक्षमता में सुधार करेगी और उसे एक व्यापक ट्रेन-टु ग्राउंड नैदानिकी मुहैया कराएंगी। इन ट्रेनों की अधिकतम परिचालन गति 160 केएमपीएच होगी और हर पांच-दस किलोमीटर पर स्टेशन होंगे इसलिए इसके गतिवर्धन और गतिअवरोधन का पूरा ध्यान रखते हुए इसका डिज़ाइन तैयार किया गया है । इन ट्रेनों का परिचालन आटोमैटिक ट्रेन आपरेशन प्रणाली (एटीओ) से होगा ताकि यात्रा सुगम हो और वह सही स्थान और सही समय पर रुक सके तथा ऊर्जा की बचत भी हो। इन आधुनिक ट्रेनों में जरूरत पड़ने पर दरवाजे खोलने के लिए पुश बटन भी होंगे ।इससे हर स्टेशन पर सभी दरवाजे खोलने की जरूरत से बचा जा सकेगा और इस तरह ऊर्जा की बचत होगी । आरआरटीएस ट्रेनों में बिजनेस क्लास (हर ट्रेन में एक डिब्बा ) भी होगा जिसमें पर्याप्त खुली जगह और आरामदायक और लेटने योग्य सीटें होंगी जिन तक प्लैटफार्म पर बने एक विशेष लाउंज से पहुंचा जा सकेगा । बिजनेस कोच में एक आटोमैटिक भोजन परोसने वाली मशीन भी लगाई जाएगी। हर ट्रेन में एक डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। तेज़ गति वाली ट्रेन होने के कारण सभी आरआरटीएस प्लैटफार्मों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लैटफार्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) होंगे। ट्रेन के दरवाज़े भी पीएसडी युक्त होंगे। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
MP CONGRESS CANDIDATES 2nd LIST / मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची Posted: 27 Sep 2020 03:37 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ की अनुशंसा पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी और मध्य प्रदेश के प्रभारी श्री मुकुल वासनिक ने मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नाम थे और दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम है। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 कांग्रेस प्रत्याशियों के नामजौरा से पंकज उपाध्याय सुमावली से अजब कुशवाह ग्वालियर पूर्व सतीश सिकरवार पोहरी हरीवल्लभ शुक्ला मुंगावली से कन्हैया राम लोधी सुरखी से श्रीमती पारुल साहू मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू बना सुवासरा से राकेश पाटीदार मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्टदिमानी रविंद्र सिंह तोमर अंबाह सत्य प्रकाश सिकरवार गोहद मेवाराम जाटव ग्वालियर सुनील शर्मा डबरा सुरेश राजे भांडेर फूल सिंह बरैया करेरा प्रागीलाल जाटव बमोरी कन्हैया लाल अग्रवाल अशोकनगर श्रीमती आशा दोहरे अनूपपुर विश्वनाथ सिंह कुंजम सांची मदन लाल चौधरी अहिरवार आगर विपिन वानखेड़े हाटपिपलिया राजवीर सिंह बघेल नेपानगर रामकिशन पटेल सांवेर प्रेमचंद गुड्डू 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
SANWER में सीएम शिवराज सिंह का भाषण छोड़कर जाने लगे लोग, पुलिस ने रोका - INDORE NEWS Posted: 27 Sep 2020 05:33 AM PDT इंदौर। बचपन से लोगों को भाषण सुनाने के शौकीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए यह खबर किसी वज्रपात से कम नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास मंत्री तुलसी सिलावट के अस्तित्व के चुनाव में प्रचार करने गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब भाषण शुरू किया तो लोग उठकर जाने लगे। हालात यह बने कि पुलिस ने पहले वर्दी का रुतबा दिखाकर लोगों को रोकने की कोशिश की और जब लोग नहीं माने तो पुलिस कर्मचारी गिड़गिड़ाते नजर आए। इंदौर के टीवी पत्रकार श्री वैभव शर्मा की एक रिपोर्ट के अनुसार उनके पास एक वीडियो है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा से उठकर जाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उठ कर जाती हुई महिलाओं को रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मी अपने स्तर पर प्रयास करती हुई नजर आ रही है। जब महिलाओं ने रुकने से मना कर दिया तो महिला पुलिस कर्मचारी नहीं यहां तक कह डाला कि थोड़ी देर रुक जाओ, हमारी नौकरी का सवाल है। बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रत्याशी तुलसी सिलावट को चुनावी फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी खर्च पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। परिवहन अधिकारी ने लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने के लिए 600 बसों का इंतजाम किया था। सरकारी खर्च पर लोगों को लाया गया, भोजन कराया गया बावजूद इसके लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण सुनने के लिए तैयार नहीं थे। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
MP PEB ने एक बार फिर भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी किए - MP PET EXAM NEW DATE Posted: 27 Sep 2020 04:53 AM PDT भोपाल। कोरोनावायरस के नाम पर कामकाज ठप करके बैठे प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने से पहले सन 2020 के बचे हुए 3 महीनों के लिए भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। एक खास बात यह एक ही सभी परीक्षाओं की तारीख है उपचुनाव में मतदान के बाद निर्धारित की गई है। TET-3, PAT, PV&FT, DAHET, JAIL EXAMINATION SCHEDULE ABOUT ENTRANCE / RECRUITMENT TEST1. Jail Department - Prahari Recruitment Test 20 - 29 Nov. 2020 2. Diploma in Animal Husbandry Entrance Test (DAHET) 05 - 06 Nov. 2020 3. Pre-Veterinary & Fisheries Entrance Test (PV&FT) 05 - 06 Nov. 2020 4. Pre-Agriculture Test (PAT) 08 - 09 Nov. 2020 5. Primary School Teacher Eligibility Test 02-23 Jan. 2021 TENTATIVE DATES Note : These dates are tentative. The Examination dates will be finalized after the approval from the concern Departments. 1. Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test - 2020 Combined Recruitment Test 09 - 10 Dec. 2020 2. Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020 Combined Recruitment Test 16 - 27 Dec. 2020 3. Group-02 (Sub Group-04) Recruitment Test - 2020 Combined Recruitment Test 29 Jan.- 04 Feb. 2021 4. Krishi Kalyan Vibhag Recruitment Test - 2020 Combined Recruitment Test 10 - 13 Feb. 2021 सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा परीक्षा आयोजन हेतु समय- समय पर प्रकाशित राजपत्रो में विभाजित परीक्षा समूहों की एकजाई जानकारी के लिए यहां क्लिक करें |
MADHYA PRADESH में कर्मचारियों की कलम बंद आंदोलन भाग-2 - EMPLOYEE NEWS Posted: 27 Sep 2020 04:53 AM PDT भोपाल। मप्र शासन द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को लगातार आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले आदेश देने से इनमें भारी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त हैं। कुपित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शासन का ध्यान आकृष्ट कर ज्ञापन व कलम बंद आंदोलन किया था। अनदेखी, अड़ियल रवैया व उपेक्षा के चलते प्रदेश के लाखों अधिकारी/कर्मचारी पुनः आंदोलन की राह पर आ गये है। मप्र जागरूक अधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति के प्रांतीय आव्हान पर कलमबंद आंदोलन भाग-2 दिनांक 28 सितम्बर को अपने सहयोगी संगठनों के साथ "मप्र तृतीय वर्ग शास कर्मचारी संघ" के तहसील, ब्लाक, जिला व संभागीय स्तर से सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे सफल बनाया जाएगा। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के प्रांताध्यक्ष प्रमोद तिवारी, प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार, प्रांतीय महामंत्री हरिश बोयत, प्रांतीय सचिव द्वय जगमोहन गुप्ता एवं यशवंत जोशी ने संयुक्त प्रेस नोट में बताया कि सरकार ने जानबूझकर कर्मचारियों को कोरोना काल में उकसावे की कार्रवाई की है। लंबित मांगों का निराकरण करने के बजाय नई मांगें खड़ी कर दी है। इनमें प्रमुख है-जुलाई 2019 से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के समान 5% डीए दिया जावे। जुलाई 2020 से 3% वार्षिक वेतनवृध्दि काल्पनिक के बजाय वास्तविक दी जावे। छठे, सातवे वेतनमान के आधार पर देय एरियर की अंतिम किश्त जो अप्रैल-मई में मिलना थी इस पर से स्थगन हटाकर भुगतान सुनिश्चित किया जावे। एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू की जावे। पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ कर क्रमोन्नति वेतनमान प्राप्त योग्यता धारी शिक्षक कर्मचारी को पदनाम देना सुनिश्चित किया जावे। वर्ष 2003 से जारी समूह बीमा योजना के साथ एचआरए व अन्य प्रासंगिक भत्तों को सातवें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित किया जावे। कर्मचारी नेताओं ने प्रदेशभर के लाखों अधिकारियों कर्मचारियों से अपील की है कि आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाकर पुरजोर विरोध प्रकट किया जावे। कोरोना के चलते अत्यावश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। अधिकारी कर्मचारी आंदोलन पर आमादा क्यों है?कोरोना काल में माननीय मुख्यमंत्री महोदय मप्र शासन भोपाल ने लगभग 60 करोड़ का एयरक्राफ्ट खरीदा है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जुलाई 2019 से 5% डीए बढ़ाकर 17% लगातार दिया जा रहा है। जबकि राज्य अधिकारियों कर्मचारियों के आदेश को स्थगित कर 12% डीए दिया जा रहा है। सक्षम होने के बाद भी 1994 से माननीयों का आयकर शासन के खजाने से भरा जाना दुर्भाग्य पूर्ण है चालू वर्ष के लिए एक करोड़ अस्सी लाख रुपयों का प्रावधान किया गया है। माननीयों के बंगलों के रखरखाव के लिए करोड़ों का बजट रखा गया है। कर्मचारियों अधिकारियों को आर्थिक अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। इसके उलट भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ माननीयों के खर्चे के चर्चे बरकरार है। अधिकारियों कर्मचारियों को देते समय प्रदेश की माली हालत खराब व अपनी सुविधाएं जुटाते समय बेहतर कैसे हो जाती है? मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ मांग करता है कि विधान सभा निर्वाचन की आचार संहिता के पूर्व न्यायोचित मांगों का निराकरण किया जावे। अन्यथा मतदान महादान में सपरिवार मित्रों सहित शत-प्रतिशत मतदान करेंगे। निश्चित ही इससे निर्वाचन के परिणाम प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सकते है! 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
LUDO में हारी लड़की ने पापा को पिता मानने से इनकार कर दिया, रिश्ता तोड़ने कोर्ट पहुंच गई - MP NEWS Posted: 27 Sep 2020 02:47 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 साल की एक लड़की अपने पिता के साथ लूडो खेल रही थी। हार जाने पर वह इस कदर नाराज हुई कि उसने अपने पिता को पिता मानने से ही इंकार कर दिया और पिता से विधिवत रिश्ता तोड़ने कोर्ट पहुंच गई। लड़की इस बात से नाराज थी कि पापा को उसकी खुशी के लिए उससे हार जाना चाहिए था। 24 वर्षीय युवती ने फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी के पास पहुंचकर पूरी बात साझा की। काउंसलर ने उसकी मनोदशा को देख उसके साथ अब तक चार काउंसलिंग सेशन किए हैं, लेकिन बात नहीं बनी। अब रविवार को पिता को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। मुझे भरोसा था पापा मुझे कभी हारने नहीं देंगे'हम तीन भाई-बहन हैं। मैं पिता पर बहुत विश्वास करती हूं। मुझे लगता था पिता भी मुझसे काफी प्यार करते हैं। एक दिन लूडो के दौरान पिता ने मेरी गाेटी को मार दिया। पापा चाहते तो दूसरी गोटी चल सकते थे। मुझे भरोसा था कि पापा मुझे कभी हारने नहीं देंगे। उनकी इस हरकत से मैं टूट गई हूं। मुझे हराने के बाद पिता के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। यह देख मेरा पिता से विश्वास हट गया। युवती ने काउंसलर काे बतायापिता मुझसे हार भी सकते थे, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। खेल खत्म होने तक पिता ने कई बार मेरी गोटी को मारा। उनके इस कदम से अब तक उनके लिए मन में जो सम्मान था, वह खत्म हो गया। जो पिता मेरी छोटी-सी बात रखने के लिए जमीन-आसमान एक कर देते थे, वे मुझे कैसे हरा सकते हैं, वह भी चीटिंग करके। अब उन्हें पापा कहने का मन नहीं कर रहा है।' काउंसलर राजानी ने बताया युवती उनके पास व्यक्तिगत तौर पर पहुंची थी। खेल में पिता से हारने से उसे मानसिक आघात पहुंचा है। इससे वह अवसाद में है। काउंसलिंग की जा रही है। इसी सिलसिले में पिता को काउंसलिंग के लिए बुलाया है। उनकी काउंसलिंग के बाद ही पता चल सकेगा कि युवती की वास्तविक मनोदशा कैसी है। खेल के दौरान ऐसी क्या बात हुई, जिससे युवती अपने पिता से विमुख हो गई है। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
चीन की सीमा पर भारत के लड़ाकू विमान, टैंक और 50000 सैनिक तैनात - NATIONAL NEWS Posted: 27 Sep 2020 12:41 AM PDT नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के T-90 और T-72 टैंक तैनात कर दिए गए हैं। भारत की सेना की ओर से कुछ फोटो और वीडियो भी जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बातचीत से तनाव कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं परंतु अभी तक चीन की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। लद्दाख की सर्दियां बेहद सख़्त और ख़तरनाक होती हैंवास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन दोनों के लगभग 50-50 हज़ार सैनिक तैनात हैं। टैंकों, तोपखाने और वायुसेना की भी तैनाती है। लद्दाख की सर्दियां बेहद सख़्त और ख़तरनाक होती हैं। उम्मीद की जाती है कि चीन अपने सैनिकों की जान खतरे में नहीं डालेगा और उन्हें पहाड़ों से नीचे बुलाएगा ताकि उन्हें मौसम के प्रकोप से बचाया जा सके। PLA (चीन की सेना) पर हमारी नजर लगातार है: भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारीएक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "हम परिस्थितियों पर नज़र रखे हुए हैं। हमें देखना होगा कि पीएलए क्षेत्र में अपने कितने सैनिकों की तैनाती रखती है। पीएलए सर्दियों में भी कुछ अहम जगहों पर सैनिक तैनात रख सकती है।" सभी लॉजिस्टिक तैयारियां अपनी जगह पर हैं'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' सिर्फ भारतीय सेना का नहीं बल्कि दुनिया भर की आर्मी का अनोखा हिस्सा है। क्रू और इक्विपमेंट की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारी सभी लॉजिस्टिक तैयारियां अपनी जगह पर हैं: मेजर जनरल अरविंद कपूर, चीफ ऑफ स्टाफ,14 कॉर्प्स 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
JPH BHOPAL में कोरोना मरीजों को लावारिस छोड़ा, परिवार के लोग खाना और दवाई खिला रहे हैं Posted: 27 Sep 2020 12:08 AM PDT भोपाल। चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कोविड-19 से पीड़ित मरीज से संक्रमण का खतरा होता है। डॉक्टर भी PPE KIT पहनकर वार्ड में जाते हैं लेकिन भोपाल स्थित सरकारी जयप्रकाश अस्पताल में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को लावारिस छोड़ दिया गया है। वार्ड खुला है। कोई भी आ-जा सकता है। भर्ती मरीजों के परिवारजनों को खाना और दवाइयां लाकर अपने हाथ से खिलानी पड़ रही है। कोरोनावायरस पीड़ित मरीज की पत्नी ने मंत्री विश्वास सारंग को सारी बात बताइएदो दिन पहले कोलार की सर्वधर्म कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय महिला संतोष रजक की मौत हो गई थी। अब कोरोना पॉजीटिव सुरेश शर्मा की पत्नी आशा शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग के सामने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े किए तो वे भी हैरान रह गए। रोते हुए आशा बोली कि पति को न तो समय पर भोजन मिलता है और न ही दवाई। वे भूखे-प्यासे ही कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। मजबूरन मैं ही कोविड वार्ड में दवाई व भोजन देने जाती हूं। आशा की बात सुन मंत्री सारंग की नाराजगी बढ़ गई। स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल व कलेक्टर अविनाश लवानिया को जांच कराने के निर्देश देकर उन्होंने सिविल सर्जन आरके तिवारी को जमकर फटकार लगाई। संतोष रजक की मौत के लिए अस्पताल की लापरवाही जिम्मेदारदरअसल, महिला संतोष रजक की मौत और अस्पताल में सामने आ रही अव्यवस्थाओं की जांच करने के लिए मंत्री सारंग शनिवार दोपहर एक बजे अस्पताल पहुंचे थे। आधे घंटे तक उन्होंने सिविल सर्जन कक्ष में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके बाद आइसीयू, ऑक्सीजन कक्ष एवं भोजनशाला का मुआयना किया। ऑक्सीजन कक्ष में जाकर रजिस्टर भी देखा और सिविल सर्जन तिवारी से सवाल-जवाब किए। लौटते समय पति के इलाज के लिए रोने लगीकरीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद जब मंत्री सारंग लौटने लगे तो महिला आशा उनके सामने आ गई और पति के इलाज न होने की बात कहते हुए रोने लगी। आशा ने तीन अस्पतालों की आपबीती मंत्री को सुनाई। रेड क्रॉस अस्पताल में ₹35000 जमा करा लिए फिर बोले मशीन नहीं हैमैं 12 नंबर बस स्टॉप पर रहती हूं। कुछ दिन पहले पति सुरेश शर्मा की तबीयत बिगड़ गई थी। तेज बुखार, सर्दी-जुकाम था। इसलिए रेडक्रास अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। दो दिन में इलाज के नाम पर 35 हजार रुपये ले लिए गए। फिर डॉक्टर बोले कि सांस की समस्या है। यहां आइसीयू मशीन नहीं है। इसलिए दूसरे अस्पताल ले जाओ। वहां से पति को जेके अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां साढ़े चार हजार रुपये देकर कोरोना की जांच कराई। रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसीयू में रखा गया और पांच दिन पहले जेपी अस्पताल में लेकर आ गए। जेपी अस्पताल के डॉक्टर रोज ₹5500 का इंजेक्शन मंगवाते हैंरोज साढ़े पांच हजार रुपये के इंजेक्शन खरीदकर दे रही हूं, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। पति को न तो समय पर दवा मिल रही है और न ही भोजन मिलता है। इसलिए मुझे ही कोविड वार्ड में भोजन-दवाई देने जाना पड़ रहा है। अस्पताल की ओर से पीपीई किट और सुरक्षा के कोई भी साधन नहीं दिए जाते। जैसी अभी खड़ी हूं, वैसी ही कोविड वार्ड में जाती हूं। मंत्रीजी से इसे लेकर शिकायत की है। उन्होंने पति को उचित इलाज दिलाने का भरोसा जताया है। (जेपी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित सुरेश शर्मा की पत्नी आशा शर्मा ने बताया) व्यवस्था में तत्काल सुधार के बजाए जांच के निर्देशअस्पताल एक संवेदनशील स्थान होता है। यहां मरीज या उनके परिजन इसलिए शिकायत नहीं करते कि मामले की जांच कराई जाए और किसी को दंडित किया जाए बल्कि वह चाहते हैं कि उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान हो जाए। मंत्री विश्वास सारंग ने समस्या के समाधान में कोई रुचि नहीं दिखाई। उनका बयान है कि 'महिला ने अपनी आपबीती सुनाई। मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' सवाल यह है कि क्या जांच पूरी होने तक महिला को इसी तरह कोविड वार्ड में अपने पति को खाना खिलाने जाना पड़ेगा। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
AMUL, SANCHI ब्रांड के नकली घी बना शादीयों में सप्लाय करता था ऑटो चालक - INDORE NEWS Posted: 26 Sep 2020 10:23 PM PDT इंदौर। मप्र के इंदौर शहर में सांची, अमूल जैसे ब्रांड की आड़ में नकली घी बनाने और सप्लाय करने वाले अशरफ अली को कोर्ट ने 30 सितंबर तक रिमांड पर सौंप दिया है। आरोपी ने कबूला है कि जो भी घी बनाया है, उसे शादी-ब्याह और बड़े आयोजनों में खपाया है। उसके पास से मिले रजिस्टर में खजराना इलाके के ही कुछ व्यापारी और आसपास के ग्रामीण अंचलों के व्यापारियों के नंबर मिले हैं। अमूल, सांची और नोवा कंपनी के घी के स्टीकर ग्वालियर से प्रिंट कराता थाएसपी विजय खत्री ने बताया आरोपी 2018 में ऑटो रिक्शा चलाता था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने एक व्यक्ति के कहने पर नकली घी का कारोबार शुरू किया। अमूल, सांची और नोवा कंपनी के स्टीकर ग्वालियर से तैयार कराए जाते थे। एसपी का कहना है कि ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर वह ग्वालियर में कहां से बनवाता था, इस बात को लेकर टीम पूछताछ कर रही है। ग्वालियर का अजीत नामक व्यक्ति नामी कंपनियों के स्टीकर प्रिंट करके देता था। वही घी के खाली टिन, डिब्बे भी बस से भेजता था। दो साल में सबसे ज्यादा नकली घी आरोपी से इंदौर के जितेंद्र जैन ने लिया और बड़े शादी समारोह में खपाया है। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
पानी की टंकी गोल क्यों बनाई जाती है, चौकोर या तिकोनी क्यों नहीं होती - GK IN HINDI Posted: 27 Sep 2020 12:08 AM PDT पानी की टंकियां तो आपने भी देखी होंगी। नगर निगम की बड़ी पानी की टंकी हो, जो करीब 100 फुट ऊंचाई पर स्थापित की जाती है या फिर घर के बाथरूम में सप्लाई के लिए रखी जाने वाली 500 लीटर की टंकी, एक बात समान होती है कि सब-के-सब गोल होती है। जबकि जिस स्थान पर वह रखी होती है यदि चौकोर होती तो स्थापित करने के लिए शायद ज्यादा अच्छा होता है। सवाल यह है कि पानी की टंकी गोल क्यों बनाई जाती है। टंकी गोल क्यों होती है: विषय विशेषज्ञ ने बतायाभारतीय नौसेना से रिटायर परिमल कुमार घोष बताते हैं कि यह केवल पानी की टंकियॉ आकार की बात नहीं है परन्तु अधिक से अधिक वस्तुओं के आकार गोल होने के पीछे भौतिकी विज्ञान की सूत्र व पदार्थ के मौलिक आकार पर बाहरी प्रभाव, दबाव, एवं पारिपार्शिक परिस्थिति की प्रतिक्रियॉ आदि के सिद्धान्त पर ही आधारित हैं। गोलाकार वस्तु के कोई कोण नहीं होता है, बल्कि हरेक बिन्दु सम दूरत्य व समानुपातिक तरीके से विन्यास होने के कारण उन पर घर्षण व दबाव बराबर, एवं समपरिमान क्षेत्र में समानुपातिक विस्तारित व वितरित हो जाते हैं। इसके परिणाम स्वरूप गोलाकार वस्तु के किसी भी एक स्थान पर दबाव या प्रतिक्रिया सीमित नहीं रहती हैं। सरल शब्दों में समझिएयदि पानी की टंकी को चौकोर बना दिया जाएगा तो उसके चार कोण स्थापित हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में जब टंकी के अंदर पानी भरा जाएगा और जब टंकी से पानी निकाला जाएगा तब पानी में हलचल होगी और कोण होने के कारण हलचल थोड़ा तेज हो जाएगी। इसके चलते टंकी की उम्र कम होती चली जाएगी। कुछ कंपनियां ग्राहकों की मांग पर चौकोर पानी की टंकी बनाती है परंतु ऐसी टंकियों के निर्माण और विक्रय की प्रक्रिया बहुत धीमी होती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
वयस्क लड़की के गैंगरेप की साजिश में शामिल लोगों को कितनी सजा होती है - ASK IPC Posted: 26 Sep 2020 02:33 PM PDT यदि कोई व्यक्ति किसी वयस्क लड़की का सामूहिक बलात्कार के दौरान बलात्कार नहीं करता, लड़की के साथ मारपीट भी नहीं करता है यहां तक कि लड़की को हाथ में नहीं लगाता और घटनास्थल पर उपस्थित भी नहीं था, लेकिन यदि वह किसी भी प्रकार से सामूहिक बलात्कार की साजिश में शामिल है तो ना केवल अपराधी माना जाएगा बल्कि कठोर दंड से दंडित भी किया जाएगा। आइए जानते हैं आईपीसी की कौन सी धारा में इस तरह के अपराध के लिए कितनी सजा का प्रावधान है। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 376- घ :-एक से अधिक व्यक्ति किसी भी महिला के साथ बलात्संग (बलात्कार) करते हैं, वह सभी व्यक्ति धारा 376 घ के अंतर्गत दोषी होंगे। नोट:- इस अपराध के लिए जरूरी नहीं है कि सभी व्यक्ति ने महिला के साथ बलात्संग किया हो लेकिन अपराधी सभी माने जाएंगे और सभी को धारा 376-घ के अंतर्गत दोषी ठहराया जाएगा। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 376 घ के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं है, यह अपराध संज्ञेय (Cognizable) एवं अजमानतीय (Non Bailable) अपराध होते हैं। इनकी सुनवाई का अधिकार सेशन न्यायालय (Court of Session) को होता है। सजा- कम से कम 20 वर्ष अधिकतम अजीवन कारावास तक की हो सकती है। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
क्या महिलाओं के व्यक्तित्व का अनुमान नेल पेंट से लगा सकते हैं - Indian Traditional methods Posted: 26 Sep 2020 02:21 PM PDT भारत देश में लोगों के व्यक्तित्व एवं चरित्र का पूर्वानुमान लगाने के कई तरह के प्रयोग में लाए जाते रहे हैं। महिलाओं के तलवों से लेकर सिर के बाल तक से उनके व्यक्तित्व और चरित्र का अनुमान लगाने की पुरानी परंपरा स्थापित है। हम आपको बताते हैं कि नेल पेंट से भी महिला के व्यक्तित्व और चरित्र का अनुमान लगाया जा सकता है। लालः इससे पता चलता है कि आप बोल्ड और आत्म-विश्वासी हैं। इससे आत्म-विश्वास झलकता है। यह आपको नटखट लुक भी देता है इसलिए इसे आप अपनी पहली डेट पर भी लगा सकती हैं। पीलाः यह रंग हंसमुख व्यक्तित्व को दर्शाता है। यह दर्शाता है कि आप शांत और ठंडे दिमाग की धनी हैं। इससे आप खुश और ऊर्जावान दिखती हो। यह खास तौर पर कॉलेज की लड़कियों का पसंदीदा कलर है। उम्र से छोटी और जवां दिखने की दृष्टि से यह नेल कलर शानदार है। हराः यह रंग आपको धैर्यवान, स्वस्थ और दयालु दिखाता है। लाल रंग के विपरीत यह कलर सुख और शांति को दर्शाता है। नारंगीः यह आपके दोस्ताना स्वाभाव को दर्शाता है। इससे प्रतीत होता है कि आप सोशल हैं, आपको बाहर घूमना और लोगों से बातें करना पसंद है। नीलाः यह गहराई और स्थिरता का प्रतीक है। यह दिखाता है कि आप सच्ची और विश्वसनीय हैं। यह आपको पवित्र और साफ़ सुथरा लुक देता है। आप आसमानी से फिरोजी कलर तक कोई भी नीला रंग चुन सकती हैं। सफ़ेदः इस तरह की नेल पेंट इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप पवित्र हैं। यह पारदर्शिता और नई शुरुआत को दर्शाता है। जब आप नए जॉब की शुरुआत कर रहे हैं या छुट्टियों पर जा रहे हैं तब इस रंग का इस्तेमाल करें। बैंगनीः यह रंग दर्शाता है कि आप धार्मिक और एकांतप्रिय हैं। इस रंग का इस्तेमाल तब करें जब आप तनाव और अपने आप में कुछ कमी महसूस करें। गुलाबीः यह एक वास्तविक लड़कियों वाला कलर है। यह इस बात का प्रतीक है कि आपको दोस्तों के साथ घूमना पसंद है और आपको खुद से प्यार है। गुलाबी रंग अपने आप के प्रति लाड-प्यार और केयर को दर्शाता है। |
BSNL 3300GB मात्र ₹449 में, 1 महीने के लिए, स्पीड 30Mbps Posted: 26 Sep 2020 02:10 PM PDT नई दिल्ली। भारत सरकार की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक बार फिर एयरटेल और रिलायंस जियो को सबसे बड़ा मार्केट चैलेंज देते हुए 3 ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च की है जो सभी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के होश उड़ा देंगे। BSNL का सबसे सस्ता 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लानइस प्लान का नाम फाइबर बेसिक है। यूजर्स को इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलेगा। अगर यूजर्स समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं, तो उनके प्लान की स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। BSNL का 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लानइस प्लान का नाम फाइबर वैल्यू है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, इस प्लान को केवल एक महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। BSNL का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लानइस प्लान का नाम फाइबर प्रीमियम है। इस प्लान में यूजर्स को 200Mbps की स्पीड से 3.3TB डाटा मिलेगा। अगर यूजर्स समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं, तो उनके प्लान को स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। BSNL का 1,499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लानइस प्लान का नाम फाइबर अल्ट्रा है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 300Mbps की स्पीड से 4000GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो कंपनी उपभोक्ताओं को डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन भी देगी। BSNL के नए ब्रॉडबैंड प्लान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारीBSNL ने प्रमोशनल बेसिस पर नए ब्रॉडबैंड प्लान को उन टेलीकॉम सर्किल में उतारा है, जहां कॉम्पिटिशन ज्यादा है। ये सभी नए ब्रॉडबैंड प्लान 1 ऑक्टूबर से 90 दिनों तक वैध रहेंगे, जिसके बाद कंपनी इन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटा सकती है या फिर इनकी उपलब्धता को बढ़ा सकती है। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
GWALIOR विधानसभा उप चुनाव में M-3 EVM मशीनों का उपयोग होगा - MP BY-ELECTION NEWS Posted: 27 Sep 2020 01:02 AM PDT ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा उप निर्वाचन में M-2 मॉडल की ईव्हीएम के स्थान पर नवीनतम तकनीक से निर्मित M-3 मॉडल की ईव्हीएम का उपयोग किया जायेगा। इस संबंध में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि M-3 मशीनें M-2 से बेहतर हैं। पहले M-2 मशीनों के अंतर्गत कंट्रोल यूनिट के साथ 4 बैलेट यूनिट ही जोड़ सकते थे, लेकिन अब नई मशीनों में 24 बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकेगा। ये मशीनें नोटा सहित 384 अभ्यर्थियों तक के लिये सक्षम हैं। पहले उपयोग होने वाली M-2 मशीनों में बैटरी का प्रतिशत दिखाई नहीं देता था, लेकिन M-3 मशीनों में यह दिखाई देगा। जिसके आधार पर पीठासीन अधिकारी बैटरी को बदल सकते हैं। नवीन M-3 मशीनों में केन्डीडेट सेक्शन एवं बैटरी सेक्शन दोनों को पृथक-पृथक सील्ड किया जाता है। जिससे बैटरी लाइफ कम होने पर पीठासीन अधिकारी बैटरी सेक्शन को खोलकर उसे बदल सकते हैं। इन मशीनों का वजन कम होने के कारण इन्हें लाने-ले जाने में भी सुविधा होगी। 27 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |