दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- कोलाचेल युद्ध में डचों को हराने वाले राजा मार्तण्ड वर्मा : इतिहास की पुस्तकों से गायब
- मैं भारत की बेटी हूँ..
- 13 विवि में 4638 सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए इसी सप्ताह से आवेदन, दो दिनों में विज्ञापन प्रकाशित होंगे
- बिहार में 1314 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी आई, पटना में 229 काेराेना मरीज मिले
- 8 नवंबर से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए राेजाना स्पाइसजेट की तीन जाेड़ी फ्लाइटें, टिकटों की बुकिंग शुरू
- डीएम बोले- बूथों का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध कराएं सभी मूलभूत सुविधाएं
- काेविड पाेर्टल के डाटा से मिलान कर प्रवासी श्रमिकों का नाम मतदाता सूची में होगा शामिल
- दिघरा फर्जी डकैती मामले में आंदोलन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 54 नामजद और 100 अज्ञात पर एफआईआर
- टीवी वाले अधिकतर घरों में ‘मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय’ कार्यक्रम के वक्त बच्चे देखते कार्टून-फिल्म, गांवों में 75% को इसकी जानकारी ही नहीं
- जलजमाव के कारण बियाडा का ऑफिस पहली मंजिल में शिफ्ट, लाखों का हाे चुका है नुकसान
- प्रेम प्रसंग के विवाद में छह घायल, पांच गिरफ्तार
- अभ्यर्थी सहित 5 लोग ही घर-घर मांग सकेंगे वोट
- बबुनिया और गोपालगंज मोड़ पर लिया गया सैंपल, 32 लोगों में मिला संक्रमण
- मैरवा में मेडिकल काॅलेज का आज ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे सीएम
- हसनपुरा से शराबी और शराब के धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ा
- लकड़ीनबीगंज में मुआवजे के लिए बाढ़पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय घेरा
- मंगेतर से मिलने गए युवक का फंदे से झूलता शव बरामद, हत्या की आशंका
- प्रशिक्षण से गायब 391 कर्मियों से स्पष्टीकरण
- 23 दिनों बाद भी लूटपाट की नहीं हुई प्राथमिकी
- अतिक्रमण हटाने की मांग, सीओ को ज्ञापन
- दरौंदा में मारपीट में महिला समेत दो घायल
- माेबाइल चार्ज करने से रोका तो मां को पीटा
- महाराजगंज के सिंहाैता बाजार से बाइक चाेरी
- 7 माह से डॉक्टरों को न छुट्टी की चिंता और न भोजन की फिक्र इसीलिए जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 93% पहुंचा
- महासेतु का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास कोसी से अंग प्रदेश का होगा सीधा संपर्क
कोलाचेल युद्ध में डचों को हराने वाले राजा मार्तण्ड वर्मा : इतिहास की पुस्तकों से गायब Posted: 21 Sep 2020 10:33 PM PDT कोलाचेल युद्ध में डचों को हराने वाले राजा मार्तण्ड वर्मा : इतिहास की पुस्तकों से गायबडच वर्तमान नीदरलैंड (यूरोप) के निवासी हैं. भारत में व्यापार करने के उद्देश्य से इन लोगों ने 1605 में डच ईस्ट इंडिया कंपनी बनायीं और ये लोग केरल के मालाबार तट पर आ गए. ये लोग मसाले, काली मिर्च, शक्कर आदि का व्यापार करते थे. धीरे धीरे इन लोगों ने श्रीलंका, केरल, कोरमंडल, बंगाल, बर्मा और सूरत में अपना व्यवसाय फैला लिया. इनकी साम्राज्यवादी लालसा के कारण इन लोगों ने अनेक स्थानों पर किले बना लिए और सेना बनायीं. श्रीलंका और ट्रावनकोर इनका मुख्य गढ़ था. स्थानीय कमजोर राजाओं को हरा कर डच लोगों ने कोचीन और क्विलोन (quilon) पर कब्ज़ा कर लिया. उन दिनों केरल छोटी छोटी रियासतों में बंटा हुआ था. मार्तण्ड वर्मा एक छोटी सी रियासत वेनाद का राजा था. दूरदर्शी मार्तण्ड वर्मा ने सोचा कि यदि मालाबार (केरल) को विदेशी शक्ति से बचाना है तो सबसे पहले केरल का एकीकरण करना होगा. उसने अत्तिंगल, क्विलोन (quilon) और कायामकुलम रियासतों को जीत कर अपने राज्य की सीमा बढाई. अब उसकी नज़र ट्रावनकोर पर थी जिसके मित्र डच थे. श्रीलंका में स्थित डच गवर्नर इम्होफ्फ़ (Gustaaf Willem van Imhoff) ने मार्तण्ड वर्मा को पत्र लिख कर कायामकुलम पर राज करने पर अप्रसन्नता दर्शायी. इस पर मार्तण्ड वर्मा ने जबाब दिया कि 'राजाओं के काम में दखल देना तुम्हारा काम नहीं, तुम लोग सिर्फ व्यापारी हो और व्यापार करने तक ही सीमित रहो'. कुछ समय बाद मार्तण्ड वर्मा ने ट्रावनकोर पर भी कब्ज़ा कर लिया. इस पर डच गवर्नर इम्होफ्फ़ ने कहा कि मार्तण्ड वर्मा ट्रावनकोर खाली कर दे वर्ना डचों से युद्ध करना पड़ेगा. मार्तण्ड वर्मा ने उत्तर दिया कि 'अगर डच सेना मेरे राज्य में आई तो उसे पराजित किया जाएगा और मै यूरोप पर भी आक्रमण का विचार कर रहा हूँ'. ['I would overcome any Dutch forces that were sent to my kingdom, going on to say that I am considering an invasion of Europe'- Koshy, M. O. (1989). The Dutch Power in Kerala, 1729-1758) ] डच गवर्नर इम्होफ्फ़ ने पराजित ट्रावनकोर राजा की पुत्री स्वरूपम को ट्रावनकोर का शासक घोषित कर दिया. इस पर मार्तण्ड वर्मा ने मालाबार में स्थित डचों के सारे किलों पर कब्ज़ा कर लिया. अब डच गवर्नर इम्होफ्फ़ की आज्ञा से मार्तण्ड वर्मा पर आक्रमण करने श्रीलंका में स्थित और बंगाल, कोरमंडल, बर्मा से बुलाई गयी 50000 की विशाल डच जलसेना लेकर कमांडर दी-लेननोय कोलंबो से ट्रावनकोर की राजधानी पद्मनाभपुर के लिए चला. मार्तण्ड वर्मा ने अपनी वीर नायर जलसेना का नेतृत्व स्वयं किया और डच सेना को कन्याकुमारी के पास कोलाचेल के समुद्र में घेर लिया. कई दिनों के भीषण समुद्री संग्राम के बाद 31 जुलाई 1741 को मार्तण्ड वर्मा की जीत हुई. इस युद्ध में लगभग 11000 डच सैनिक बंदी बनाये गए, शेष डच सैनिक युद्ध में हताहत हो गए. डच कमांडर दी-लेननोय, उप कमांडर डोनादी तथा 24 डच जलसेना टुकड़ियों के कप्तानो को हिन्दुस्तानी सेना ने बंदी बना लिया और राजा मार्तण्ड वर्मा के सामने पेश किया. राजा ने जरा भी नरमी न दिखाते हुए उनको आजीवन कन्याकुमारी के पास उदयगिरी किले में कैदी बना कर रखा. अपनी जान बचाने के लिए इनका गवर्नर इम्होफ्फ़ श्रीलंका से भाग गया. पकडे गए 11000 डच सैनिकों को नीदरलैंड जाने और कभी हिंदुस्तान न आने की शर्त पर वापस भेजा गया, जिसे नायर जलसेना की निगरानी में अदन तक भेजा गया, वहां से डच सैनिक यूरोप चले गए. कुछ वर्षों बाद कमांडर दी-लेननोय और उप कमांडर डोनादी को राजा ने इस शर्त पर क्षमा किया कि वे आजीवन राजा के नौकर बने रहेंगे तथा उदयगिरी के किले में राजा के सैनिकों को प्रशिक्षण देंगे. इस तरह नायर सेना यूरोपियन युद्ध कला में निपुण हुई. उदयगिरी के किले में कमांडर दी-लेननोय की मृत्यु हुई, वहां आज भी उसकी कब्र है. केरल और तमिलनाडु के बचे खुचे डचों को पकड़ कर राजा मार्तण्ड सिंह ने 1753 में उनको एक और संधि करने पर विवश किया जिसे मवेलिक्कारा की संधि कहा जाता है. इस संधि के अनुसार डचों को इंडोनेशिया से शक्कर लाने और काली मिर्च का व्यवसाय करने की इजाजत दी जायेगी और बदले में डच लोग राजा को यूरोप से उन्नत किस्म के हथियार और गोला बारूद ला कर देंगे. राजा ने कोलाचेल में विजय स्तम्भ लगवाया और बाद में भारत सरकार ने वहां शिला पट्ट लगवाया. मार्तण्ड वर्मा की इस विजय से डचों का भारी नुकसान हुआ और डच सैन्य शक्ति पूरी तरह से समाप्त हो गयी. श्रीलंका, कोरमंडल, बंगाल, बर्मा एवं सूरत में डचो की ताकत क्षीण हो गयी. राजा मार्तण्ड वर्मा ने छत्रपति शिवाजी से प्रेरणा लेकर अपनी सशक्त जल सेना बनायीं थी. तिरुवनन्तपुरम का प्रसिद्द पद्मनाभस्वामी मंदिर राजा मार्तण्ड वर्मा ने बनवाया और अपनी सारी संपत्ति मंदिर को दान कर के स्वयं भगवान विष्णु के दास बन गए. इस मंदिर के 5 तहखाने खोले गए जिनमे बेशुमार संपत्ति मिली. छठा तहखाना खोले जाने पर अभी रोक लगी हुई है. यह दुख की बात है कि महान राजा मार्तण्ड वर्मा और कोलाचेल के युद्ध को NCERT की इतिहास की पुस्तकों में कोई जगह न मिल सकी. 1757 में अपनी मृत्यु से पूर्व दूरदर्शी राजा मार्तण्ड वर्मा ने अपने पुत्र राजकुमार राम वर्मा को लिखा था - 'जो मैंने डचों के साथ किया वही बंगाल के नवाब को अंग्रेजों के साथ करना चाहिए. उनको बंगाल की खाड़ी में युद्ध कर के पराजित करें, वर्ना एक दिन बंगाल और फिर पूरे हिंदुस्तान पर अंग्रेजो का कब्ज़ा हो जाएगा'. छत्रपति संभाजी महाराज ने शस्त्र युक्त नौ जहाज का निर्माण किया यह कहना गलत नही होगा संभाजी महाराज नौ वैज्ञानिक तो थे ही साथ में शस्त्र विशेषज्ञ भी थे उन्हें ज्ञात था कौनसा नौके में कितने वजन का तोप ले जा सकता हैं । छत्रपति शिवाजी महाराज नौसेना के जनक थे केवल भारत ही नही अपितु पुरे विश्व को नौ सेना बनाने का विचार सूत्र दिया नौका को केवल वाहन रूप में इस्तेमाल किया जाता था शिवाजी महाराज प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने साधारण नौका को समंदर का रक्षक का रूप दे दिया शस्त्रयुक्त लड़ाकू जहाज बनाकर । शिवपुत्र संभाजी महाराज समंदर के अपराजय योद्धा थे समंदर की रास्ता उन्हें अपनी हथेलियों की लकीर जैसी मालूम थी , इसलिए पुर्तगालियों के पसीने छूटते थे संभाजी महाराज के नाम से केवल। पुर्तगाली साथ युद्ध-: 'छत्रपति संभाजी महाराजने गोवामें पुर्तगालियों से किया युद्ध राजनीतिक के साथ ही धार्मिक भी था । हिंदुओं का धर्मांतरण करना तथा धर्मांतरित न होनेवालों को जीवित जलाने की शृंखला चलानेवाले पुर्तगाली पादरियों के ऊपरी वस्त्र उतार कर तथा दोनों हाथ पीछे बांधकर संभाजी महाराज ने गांव में उनका जुलूस निकाला ।' – प्रा. श.श्री. पुराणिक (ग्रंथ : 'मराठ्यांचे स्वातंत्र्यसमर (अर्थात् मराठोंका स्वतंत्रतासंग्राम' डपूर्वार्ध़) छत्रपति संभाजी महाराज अत्यंत क्रोधित हुए क्योंकि गोवा में पुर्तगाली हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन के साथ साथ मंदिरों को ध्वंश भी कर रहे थे। छत्रपति संभाजी महाराज द्वारा किये जा रहे हमले से अत्यंत भयभीत होगे थे जो पोर्तुगाली के लिखे चिट्ठी में दर्शाता हैं : " संभाजी आजके सबसे पराक्रमी व्यक्ति हैं और हमें इस बात का अनुभव हैं" । यह रहा पोर्तुगाली इसाई कसाइयों द्वारा लिखा हुआ शब्द-: (The Portuguese were very frightened of being assaulted by Sambhaji Maharaj, and this reflects in their letter to the British in which they wrote, 'Now-a-days Sambhaji is the most powerful person and we have experienced it'. ) संभाजी महाराज गोवा की आज़ादी एवं हिन्दुओ के उप्पर हो रहे अत्याचारों का बदला लेने के लिए 7000 मावले इक्कट्ठा किया और पुर्तगालीयों पर आक्रमण कर दिया पुर्तगाली सेना जनरल अल्बर्टो फ्रांसिस के पैरो की ज़मीन खिसक गई महाराज संभाजी ने 50,000 पुर्तगालीयों सेना को मौत के घाट उतार दिया बचे हुए पुर्तगाली अपने सामान उठाकर चर्च में जाकर प्रार्थना करने लगे और कोई चमत्कार होने का इंतेज़ार कर रहे थे संभाजी महाराज के डर से समस्त पुर्तगाली लूटेरे पंजिम बंदरगाह से 500 जहाजों पर संभाजी महाराज के तलवारों से बच कर कायर 25000 से अधिक पुर्तगाली लूटेरे वापस पुर्तगाल भागे । संभाजी महाराज ने पुरे गोवा का शुद्धिकरण करवाया एवं ईसाइयत धर्म में परिवर्तित हुए हिंदुओं को हिंदू धर्म में पुनः परिवर्तित किया । पुर्तगाली सेना के एक सैनिक मोंटिरो अफोंसो वापस पुर्तगाल जाकर किताब लिखा (Drogas da India) लिखता हैं संभाजी महाराज को हराना किसी पहाड़ को तोड़ने से ज्यादा मुश्किल था महाराज संभाजी के आक्रमण करने की पद्धति के बारे में से ब्रिटिश साम्राज्य तक भयभीत होगया गया था अंग्रेजो और हम (पुर्तगाल) समझ गए थे भारत को गुलाम बनाने का सपना अधुरा रह जायेगा। संभाजी महाराज की युद्धनिति थी अगर दुश्मनों की संख्या ज्यादा हो या उनके घर में घुसकर युद्ध करना हो तो घात लगा कर वार करना चाहिए जिसे आज भी विश्व के हर सेना इस्तेमाल करती हैं जिसे कहते हैं Ambush War Technic। पुर्तगाल के सैनिक कप्तान अफोंसो कहता हैं संभाजी महाराज के इस युद्ध निति की कहर पुर्तगाल तक फैल गई थी संभाजी महाराज की आक्रमण करने का वक़्त होता था रात के ८ से ९ बजे के बीच और जब यह जान बचाकर पुर्तगाल भागे तब वहा भी कोई भी पुर्तगाली लूटेरा इस ८ से ९ बजे के बीच घर से नहीं निकलता था in लूटेरो को महाराज संभाजी ने तलवार की वह स्वाद चखाई थी जिससे यह अपने देश में भी डर से बहार नहीं निकलते थे घर के । हिंदू धर्म में पुनः परिवर्तित किया गया : हम सभी जानते हैं छत्रपति शिवाजी महाराज के निकट साथी, सेनापति नेताजी पालकर जब औरंगजेब के हाथ लगे और उसने उनका जबरन धर्म परिवर्तन कर उसका नाम मोहम्मद कुलि खान रख दिया । शिवाजी महाराज ने मुसलमान बने नेताजी पालकर को ब्राम्हणों की सहायता से पुनः हिन्दू बनाया और उनको हिन्दू धर्म में शामिल कर उनको प्रतिष्ठित किया। हालांकि, यह ध्यान देने की बात हैं संभाजी महाराज ने हिंदुओं के लिए अपने प्रांत में एक अलग विभाग स्थापित किया था जिसका नाम रखा गया 'पुनः परिवर्तन समारोह' दुसरे धर्म में परिवर्तित होगये हिन्दुओ के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया था । हर्षुल नामक गाँव में कुलकर्णी ब्राह्मण रहता था संभाजी महाराज पर लिखे इतिहास में इस वाकया का उल्लेख हैं कुलकर्णी नामक ब्राह्मण को ज़बरन इस्लाम में परिवर्तित किया था मुगल सरदारों ने कुलकर्णी मुगल सरदारों की कैद से रिहा होते ही संभाजी महाराज के पास आकर उन्होंने अपनी पुन: हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जताई संभाजी महाराज ने तुरंत 'पुनः धर्म परिवर्तन समारोह का योजन करवाया और हिन्दू धर्म पुनःपरिवर्तित किया ।✍🏻मनीषा सिंह दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||
Posted: 21 Sep 2020 10:25 PM PDT मैं भारत की बेटी हूँ..संस्कारों की नीव जमाती हर पल आगे बढ़ती जाती , वेद ऋचाओं में भी मैं हूँ आज गगन में पैर जमाती , नहीं किसी से हेठी हूँ मैं भारत की बेटी हूँ | मात पिता की सेवा करती सास ससुर के मन भाती, नन्हे -नन्हे कोमल मन पर ममता का संसार लुटाती , ज्ञान दीप की ज्योति हूँ मैं भारत की बेटी हूँ | धरती,अम्बर और अनल तक विजय ध्वज मैंने फहराया , लक्ष्मी ,सरस्वती और पार्वती देवी जैसा मान भी पाया , ममता की अनुभूति हूँ मैं भारत की बेटी हूँ | सीता जैसी पतिव्रता हूँ राधा जैसी प्रेम दीवानी, जब-जब संकट पड़ा देश पर लक्ष्मी हूँ झाँसी की रानी , अंग्रेजों की काल कटी हूँ मैं भारत की बेटी हूँ | इंदिरा जैसी सत्ता शीर्ष पर कल्पना सी पहचान बनी हूँ, साहित्य में महादेवी हूँ हर घर की मैं रानी हूँ, शिक्षा के दीप जलाती हूँ मैं भारत की बेटी हूँ | डॉ अ कीर्तिवर्धन दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||
Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT 13 विश्वविद्यालयों में 4638 सहायक प्रोफेसर की बहाली के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू हो जाएगी। विवि सेवा आयोग कार्यालय में सोमवार को बैठक में तय किया गया कि दो दिनों के अंदर सहायक प्रोफेसर बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित करा दिया जाए। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन आजाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोग के सभी सदस्य मौजूद थे। 52 विषयों में बहाली होनी है। मनोविज्ञान में सबसे अधिक 424 पद रिक्त विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक 424 पद मनोविज्ञान के रिक्त हैं। वनस्पति विज्ञान में 333,रसायन 332, इतिहास 316,भौतिकी 300, जंतु विज्ञान 285, गणित 261, हिन्दी 292, अंग्रेजी 253, राजनीतिशास्त्र 280, अर्थशास्त्र 268, दर्शनशास्त्र 135,समाजशास्त्र 108, भूगोल 142, गृहविज्ञान 83, संस्कृत 76, मैथिली 43, उर्दू 100, फारसी 14, प्राचीन भारतीय इतिहास 55, पाली 22, पर्यावरण विज्ञान 104, बांग्ला 28, संगीत 23, वाणिज्य 112, साहित्य 31, व्याकरण 36, ज्योतिष 17, विधि 15, धर्मशास्त्र 9, दर्शन 9, सांख्यिकी 17, शिक्षा 10, प्राकृत 10, बायोकेमिस्ट्री 5, इलेक्ट्रॉनिक्स 12, लोक प्रशासन 12 पद, Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/application-for-recruitment-of-4638-assistant-professors-in-the-university-from-this-week-advertisement-will-be-published-in-two-days-127742323.html | ||||||||||||||||||
बिहार में 1314 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी आई, पटना में 229 काेराेना मरीज मिले Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT बिहार में पिछले 24 घंटे में 173603 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1314 नए संक्रमित मिले। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम हो गया है।1 यह दर कम होकर 0.76% रह गया है। अगर राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो 24 घंटे में हुए कुल 731534 सैंपल जांच में बिहार का हिस्सा 23.73% है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169856 हो गई है। जबकि कुल स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 155824 हो गई। रिकवरी दर भी बढ़कर 91.63% हो गया है। राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 13161 ही रह गई है। सोमवार को पटना में सर्वाधिक 261 और मुजफ्फरपुर में 125 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 27, अरवल में 13, औरंगाबाद में 8, बांका में 22 नए मरीज मिले। 229 काेराेना मरीज मिले पटना जिले में सोमवार को 229 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 25499 हो गई है। अभी 2056 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच से स्वस्थ होने पर दो मरीजों को छुट्टी दी गई, वहीं छपरा की मरीज मीना देवी की मौत हाे गई। एनएमसीएच में वैशाली की काेराेना मरीज मुन्नी देवी की माैत हाे गई। एम्स में दाे मरीजाें गया के अमरजीत कुमार और सारण की किरण देवी की माैत हाे गई, वहीं 9 मरीजाें काे डिस्चार्ज कर दिया गया। हाईकोर्ट ने एंटीबॉडी टेस्ट का ब्योरा दो हफ्ते में मांगा पटना हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को अब तक हुए एंटीबॉडी टेस्ट का पूरा ब्योरा 2 सप्ताह में देने का निर्देश दिया। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने शिवानी कौशिक, एडवोकेट अदिति हंसारिया, एडवोकेट किशोर कुणाल, दिनेश कुमार सिंह व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/1314-new-corona-positive-in-bihar-infection-rate-reduced-to-076-229-kerana-patients-found-in-patna-127742322.html | ||||||||||||||||||
Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT 8 नवंबर को मिथिलांचल के लाेगाें काे बड़ा ताेहफा मिलने वाला है। 8 नवंबर से दरभंगा एयरपाेर्ट से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए राेजाना तीन जाेड़ी स्पाइसजेट फ्लाइटाें का ऑपरेशन शुरू हाे जाएगा। स्पाइस ने साेमवार काे दरभंगा से दिल्ली, दरभांगा से मुंबई व दरभंगा से बेंगलुरु के लिए छह विमानाें का शिड्यूल भी जारी कर दिया। इन फ्लाइटाें की बुकिंग भी शुरू हाे गई है। दरभंगा से इन तीनाें मेट्राे शहराें के लिए शुरू में प्रमाेशनल फेयर 3799 रुपए है। दरभंगा से फ्लाइट शुरू होने से साल छठ व दीपावली में दरभंगा के अलावा मुजफ्फरपुर, मधुबनी समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सहरसा, पूर्णिया के अलावा नेपाल के जनकपुर, बिराटनगर के लाेगाें काे पटना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 8 नवंबर से दरभंगा, पटना व गया के बाद बिहार का ऐसा तीसरा शहर हाे जाएगा जहां से राेजाना सर्विस फ्लाइट ऑपरेट करने लगेगी। स्पाइसजेट ने दरभंगा के लिए जिन तीन जाेड़ी फ्लाइट का शिड्यूल जारी किया है उसमें सबसे पहली फ्लाइट बेंगलुरू से दरभंगा लैंड करेगी। पटना बना देश का तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट, 10 हजार यात्री आए-गए Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/raejana-spicejet-three-weekly-flights-tickets-started-booking-for-delhi-mumbai-and-bengaluru-from-8-november-127742321.html | ||||||||||||||||||
डीएम बोले- बूथों का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध कराएं सभी मूलभूत सुविधाएं Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT बिहार विधान सभा चुनाव 2020 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी आरओ को मतदान केंद्रों का खुद भौतिक सत्यापन करने को कहा। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों के साथ सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आवश्यक बैठक की। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ को चुनाव को सफलतापूर्वक, भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। सभी योग्य मतदाताओं को निर्वाचक सूची में निबंधित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को कहा ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित ना रहे। निर्वाचक सूची में लिंगानुपात की समीक्षा में महिला मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने, जेंडर गैप खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। सभी आरओ को प्रत्येक मंगलवार को सेक्टर अधिकारियों के लक्ष्य अनुरूप कार्यों के प्रगति की नियमित समीक्षा तथा सेक्टर पदाधिकारी को बीएलओ के कार्यों की समीक्षा का निर्देश दिया। सभी आरओ को मतदान बूथ केन्द्रों पर रैंप, शौचालय, पेयजल की सुविधा, छायादार स्थान, फर्नीचर की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, मोबाइल/इंटरनेट नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों पर कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्वाचन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dm-said-provide-all-basic-facilities-by-physical-verification-of-booths-127742261.html | ||||||||||||||||||
काेविड पाेर्टल के डाटा से मिलान कर प्रवासी श्रमिकों का नाम मतदाता सूची में होगा शामिल Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT निर्वाचन विभाग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव में निर्धारित 9 बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिक संख्या और एक ही स्थान पर अधिक बूथ होने पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने को कहा है। प्रवासी मजदूरों के मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाने के साथ मॉडल मतदान केंद्र बनाने के लिए अभी से स्थल चिन्हित कर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। 500 या उससे कम मतदाता वाले मतदान केंद्रों के एक मतदान कर्मी को अधिक बूथ वाले केंद्रों पर तैनात करने को कहा है। 6 से अधिक मतदान केंद्र एक ही भवन में रहने पर वहां के मतदाताओं को भीड़-भाड़ से बचाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने को कहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/the-name-of-migrant-laborers-will-be-included-in-the-voter-list-by-matching-the-data-of-caval-portal-127742258.html | ||||||||||||||||||
दिघरा फर्जी डकैती मामले में आंदोलन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 54 नामजद और 100 अज्ञात पर एफआईआर Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT दिघरा बिशनपुर पट्टी गांव में किराना व्यवसायी के घर में कथित डकैती व बेटी के अपहरण के मामले में सड़क जाम करने को लेकर सदर थाने में शेरपुर व दिघरा गांव के 54 लोगों को नामजद और 100 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुशहरी सीओ सुधांशु शेखर के आवेदन पर रविवार शाम में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें कांग्रेस नेता धर्मवीर शुक्ला और जाप नेता मुक्तेश्वर सिंह के साथ दिव्यांग किराना व्यवसायी को भी आरोपी बनाया गया है। सीओ ने कहा, सभी आरोपी घटना को लेकर एनएच-28 को जाम किया। फिर प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो उदंडता से पेश आए। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। सीओ ने कहा, चुनाव कार्य में व्यस्तता के कारण 4 सितंबर को सड़क जाम की एफआईआर दर्ज करने में विलंब हुआ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/fir-on-police-54-named-and-100-unknown-on-agitators-in-dighra-fake-dacoity-case-127742253.html | ||||||||||||||||||
Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT (प्रशांत कुमार) कोरोना काल में प्राथमिक से लेकर प्लस-टू लेवल के बच्चों काे एकेडमिक लॉस (शैक्षणिक ह्रास) नहीं हो, इसके लिए दूरदर्शन पर कक्षाओं का प्रसारण किया जा रहा है। डीडी बिहार पर मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत अलग-अलग शिफ्ट में पहली से 12वीं तक के बच्चाें के लिए कार्यक्रम का प्रसारण हाे रहा है। बच्चे टीवी-मोबाइल से पढ़ाई कर सकते हैं, लेकिन प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण 75 फीसदी से अधिक को कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं है। जाे वक्त शैक्षणिक प्रसारण का होता है, उस समय बच्चे माता-पिता के साथ मनोरंजन प्रधान कार्यक्रम देखते रहते हैं। बच्चों की सर्वाधिक पसंद कार्टून और मोटू पतलू से लेकर छोटा भीम जैसे कार्यक्रम हैं। पब्जी बैन होने के बाद अब 10वीं-12वीं के बच्चे फ्री फायर ऑनलाइन गेम में व्यस्त रहते हैं। इसमें बैटल ग्राउंड में विजेता बनने पर इनाम भी मिलता है। जानें डीडी बिहार की कक्षाओं के प्रसारण का समय इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए नहीं घूमी वैन कांटी प्रखंड का मैसाहां गांव: यहां टोले के किसी घर में टीवी या स्मार्टफोन नहीं है। दोपहर में सड़क किनारे दातून कर रहे फुदेनी बैठा को पता नहीं है कि टीवी पर बच्चों के लिए पढ़ाई के कार्यक्रम आ रहे हैं। गांव के दिलीप पांडेय ने बताया कि डीडी बिहार पर चलने वाली कक्षाओं की जानकारी उन्हें भी नहीं है। टीवी पर बच्चे कार्टून, फिल्म और धार्मिक सीरियल देखते हैं। पास के निरंजन ठाकुर, शिवम कुमार और सचिन ने बताया, घर में टीवी है, स्मार्ट फोन भी है, लेकिन जानकारी नहीं है। जविप्र से जुड़े डीलर आलोक झा के घर में 2 बच्चे हैं। गौतम कुमार गांव के स्कूल में ही छठी में और गौरव चौथी में पढ़ते हैं। घर में डीटीएच लगा है, लेकिन दोनों को कार्टून देखना पसंद है। इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। 8वीं में पढ़ने वाली सपना झा ने बताया, वह मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास और डीडी बिहार पर कक्षाओं में शामिल होती हैं। मो. मोहसिन के घर भी टीवी है, लेकिन ऐसे कार्यक्रम का नाम उन्होंने नहीं सुना। साइन गांव का नीम चौक टोला: दोपहर में पेड़ की छांव में बच्चे चोर-पुलिस खेल रहे हैं। इनमें सभी 5वीं से 8वीं के छात्र हैं। किशन कुमार, छोटू और विकास ने बताया कि अप्रैल से स्कूल बंद हैं। सर ट्यूशन पढ़ाने के लिए आते हैं। घर में टीवी है। कार्टून और फिल्म देखना पसंद है। आगे बढ़ने पर निजी स्कूल के शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, जागरूकता नहीं होने से बच्चे डीडी बिहार पर संचालित होने वाले कार्यक्रम से नहीं जुड़ पा रहे। सरकारी स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक तक को मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय कार्यक्रम के संबंध में जानकारी नहीं है। कोई प्रचार वाहन भी नहीं घूमा है। सरैया का हरपुर बेनी गांव: दोपहर 3 बजे। यह वक्त मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम के प्रसारण का है। शंकर पांडेय के बरामदे में टेलीविजन चल रहा है। घर के अंदर से विशाल, मोहित कॉपी के साथ बारामदे में दाखिल हुए और डीडी बिहार चैनल को ट्यून किया। टन... टन... सुनो घंटी बजी... इसकी आवाज आते ही बगल के घर से विनीत, लक्ष्य और कुंदन भी आ गए। किताब खोली और डीडी बिहार पर चलने वाली कक्षा को देखने लगे। दादी उर्मिला कुंवर ने बताया, स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई चौपट है। ट्यूशन से काम चलाना पड़ रहा है। बच्चे कार्टून, फिल्म देखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास से जोड़ा जा रहा है। आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चे टीवी नहीं होने व जागरूकता की कमी से इसे नहीं देख पाते हैं। रामकृष्ण दुबियाही गांव: 9वीं में पढ़ने वाले प्रदीप कुमार ने बताया, घर में टीवी और स्मार्ट फोन नहीं है। वह बगल के मित्र के साथ बैठकर पढ़ाई करता है। पूरी पढ़ाई तो नहीं हो पाती, लेकिन परेशानी होने पर वह शिक्षक से परामर्श लेता है। टुनटुन महतो ने बताया, कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से सबसे अधिक गरीबाें के बच्चे पढ़ाई से वंचित हुए। टीवी नहीं है। मोबाइल है तो उसमें इंटरनेट के लिए पैसे नहीं हैं। घर पर मोबाइल नहीं रहता है, इससे बच्चा पढ़ नहीं पाता। वे अगले महीने से बच्चों को ट्यूशन भेजेंगे। 9वीं के छात्र आदर्श ने बताया, घर में टीवी व स्मार्ट फोन है, लेकिन पढ़ाई के लिए उसका इस्तेमाल नहीं करते। उसे मोबाइल पर फायर फ्री फायर गेम खेलना पसंद है। जागरूकता नहीं होने से केवल खानापूर्ति की जा रही विभागीय रिपोर्ट में कार्यक्रम देखने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-most-of-the-tv-houses-75-of-the-villagers-are-not-aware-of-the-cartoon-film-children-watch-while-watching-mera-doordarshan-mera-vidyalaya-program-127742238.html | ||||||||||||||||||
जलजमाव के कारण बियाडा का ऑफिस पहली मंजिल में शिफ्ट, लाखों का हाे चुका है नुकसान Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT बेला इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों के सहारा बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) खुद काले पानी का तालाब बना हुआ है। इसके बेला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के कई कक्षाें में एक-डेढ़ फीट तक पानी जमा है। परेशान बियाडा के अधिकारियों को नीचे से पहली मजिल पर शरण लेनी पड़ी है। जहां पर न तो सही से टेबल-कुर्सी लगी है, न फाइल रखने की जगह है। अन्य सामान बरामदे पर ही पड़े हैं। फर्नीचर आदि पानी में ही छोड़ दिए गए हैं। अब तक लाखों का नुकसान हाे चुका है। बियाडा अधिकारियाें ने बताया, पहली मंजिल पर काफी समय से काेई काम नहीं हाे रहा था। इसलिए बिजली के तार भी बेतरतीब तरीके से झूल रहे हैं। बगैर संसाधन के बीच अधिकारी-कर्मियों काे जहां भी जगह मिली है, वहीं कंप्यूटर और लैपटॉप पर काम शुरू कर दिया हैं। यूं ताे बियाडा कार्यालय जमीन से ऊंचा है, लेकिन औद्योगिक परिसर में जलजमाव से कार्यालय की सतह और दीवारों से रिसकर नाले का पानी कार्यालय के कक्षाें में भी जमा हो गया है। उद्यमियों ने बियाडा प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए पीड़ा जाहिर की है। उत्तर बिहार उद्यमी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने कहा, इस साल कारोबार चौपट हो गया। पहले कोरोना, फिर जलजमाव से नुकसान हुआ है। लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसेरिया ने कहा, बियाडा कार्यालय डूबा तो नया भवन बन जाएगा, लेकिन जो उद्यमी बियाडा के सहारे हैं उन्हें हुए लाखों के नुकसान की भरपाई कौन करेगा? जलनिकासी के लिए लगातार हाई पंप चलाया जा रहा है। खुद बियाडा कार्यालय में रिस कर जलजमाव हो गया है। अब नया भवन बनेगा। शहर का पानी आने से बियाडा को परेशानी है। इसका स्थाई निदान करना होगा। -अजय सिन्हा, विकास अधिकारी, बियाडा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/due-to-water-logging-the-office-of-biada-shifted-to-the-first-floor-millions-have-been-lost-127742201.html | ||||||||||||||||||
प्रेम प्रसंग के विवाद में छह घायल, पांच गिरफ्तार Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT कौड़िया पंचायत के खैरवा गांव में सोमवार को दो पक्षाें में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए। दाे को इलाज के लिए सीवान भेजा गया है। सुभाष कुमार, अफजल अली, अब्दुल कासिम तथा अख्तर हुसैन का इलाज सीएचसी में चल रहा है। थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, एएसआई शशिभूषण कुमार व एएसआई अफताब आलम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अफजल अली, अब्दुल कासिम तथा अख्तर हुसैन, राजीव कुमार तथा रितेश कुमार शामिल है। बताया जा रहा है कि खैरवा में युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को दोनों समुदाय के अभिभावकों के बीच ग्रामीणस्तर पर पंचायत हुई लेकिन सोमवार की सुबह मारपीट हो गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhagwanpur-hat/news/six-injured-in-love-affair-dispute-five-arrested-127739917.html | ||||||||||||||||||
अभ्यर्थी सहित 5 लोग ही घर-घर मांग सकेंगे वोट Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए विधानसभा चुनाव में अब अभ्यर्थी सहित पांच लोग ही घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। इसमें सुरक्षा कर्मियों गिनती नहीं रहेगी। इसी नियम के पालन करने वालों को ही वोट मांगने की अनुमति मिलेगी। रोड शो में गाडियों का काफिला दस के बदले 5 को अलग-अलग कर दिया गया है। पूर्व निर्धारित 100 मीटर के प्रावधान के बदले में ऐसे गाड़ियों के काफिले के दो समूह के बीच आधे घंटे का अंतर रखा जाना है। इतना ही नहीं चुनाव के दौरान कोविड-19 हेतू निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में सार्वजनिक सभा रैली संचालित होगी। इतना ही नहीं निर्वाचन प्रक्रियाओं के दौरान निर्वाचन गतिविधियों में शामिल रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रेनिंग से जांच की जाएगी। विभिन्न स्तरों पर हैंड सेनेटाइजर, साबुन पानी की व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिकता की स्थिति में निपटने के लिए जिलास्तर पर स्वास्थ्य टीमों का गठन कियाग या है। मतदान केंद्रों के प्रवेश व निकास द्वार पर साबुन व पानी की व्यवस्था की जाएगी। डीआरडीए कार्यालय के सभागार में सोमवार को राजनीतिक दलों के नेताओं को ईवीएम,वीवीपीएटी के बारे में डेमो दिया गया। इस डेमो में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि इस बार एमथ्री इवीएम मशीन से चुनाव होगा। कहा कि नए इवीएम में पहली खासियत यह है कि आम चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने पर भी कोई परेशानी नही होगी। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी खड़े होते हैं। ऐसे में पूर्व के इवीएम में 64 से ज्यादा उम्मीदवार होने की स्थिति में मतदान के लिए बैलट पेपर इस्तेमाल का प्रावधान था। लेकिन एम3 में 384 से उम्मीदवार होने पर भी बैलेट यूनिट के माध्यम से मतदान के लिए इवीएम में व्यवस्था की जा सकेगी। नई किस्म की एम -3 ईवीएम में छोटी मोटी कुछ खराबी आए तो स्वयं दुरस्त कर लेती है। यह इसके डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। मौके पर भाजपा चुनाव आयोग सेल के जिला संयोजक अवधेश कुमार श्रीवास्तव,भाजपा चुनाव आयोग सेल के जिला उप संयोजक संजीव प्रकाश,दलित सेना के जिला अध्यक्ष सुनील पासवान,जदयू के लाल बाबू प्रसाद आदि थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/only-5-people-including-the-candidate-will-be-able-to-ask-for-votes-from-house-to-house-127739926.html | ||||||||||||||||||
बबुनिया और गोपालगंज मोड़ पर लिया गया सैंपल, 32 लोगों में मिला संक्रमण Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT जिले में पिछले 24 घंटे के के अंदर हुई कोविड-19 जांच में 32 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सोमवार को बबुनिया मोड़ एवं गोपालगंज मोड़ के समीप कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की कोविड-19 जांच की। दोनों कैंप में करीब 50 व्यक्तियों की कोविड-19 जांच की गई। जांच में सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिले में अब तक एक लाख 38हजार 732 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इसमें 3669 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसमें से करीब 3397 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत चुके हैं। करीब 24 कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में अभी 246 कोरोना के एक्टिव मरीज है। एक मरीज यूनानी मेडिकल कॉलेज में तथा शेष होम आइसोलेशन में हैं। सदर अस्पताल के ट्रू नेट लैब में जांच में 10 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं। ट्रू नेट जांच में मैरवा प्रखंड के तीन,सीवान सदर का तीन,आंदर का एक,छपरा का एक तथा बड़हरिया का 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है। 16 सितंबर को आरएमआरआई पटना भेजे गए सैंपल की जांच में 4 तथा 17 सितंबर को भेजे गये सैंपलों की जांच में 04 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सोमवार को जिले में 4082 व्यक्तियों की जांच रैपिड एंटीजन किट से इसमें 10 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले। इस दौरान 192 सैंपल टू नेट तथा 305 सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए लिया गया। कोरोना को मात देकर लौटनेवालों का करें स्वागत सामान्य व्यवहार से दूर होगा तनाव भेदभाव से कमजोर होगी लड़ाई Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/samples-taken-at-babunia-and-gopalganj-diversion-infection-found-in-32-people-127739906.html | ||||||||||||||||||
मैरवा में मेडिकल काॅलेज का आज ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे सीएम Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT मैरवा के कृषि फार्म में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज का मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे। जबकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौके पर पहुंच कर शिलान्यास में भाग लेंगे। जिलाधिकारी, सिविल सर्जन तथा एसडीओ सहित वरीय पदाधिकारी लगातार कार्यक्रम तथा मौके पर तैयारी का जायजा ले रहे हैं। दो दिन पहले भी जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने मौके का जायजा लिया था। उन्होंने जलजमाव के मद्देनजर वहां मिट्टी भरने, ईंटकरण कराने तथा साफ-सफाई का निर्देश दिया था। स्थानीय प्रतिनिधि भी शिलान्यास कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुटे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/cm-will-lay-the-foundation-stone-of-medical-college-in-marwa-today-127739910.html | ||||||||||||||||||
हसनपुरा से शराबी और शराब के धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ा Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT एमएचनगर थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगह से पुलिस ने सोमवार की सुबह दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक शराब का धंधेबाज है ताे दूसरा शराबी। गिरफ्तार शराबी कबिलपुरा निवासी चंद्रमा यादव का पुत्र अजय कुमार यादव है। वह हसनपुरा बस स्टैंड के समीप शराब पी रहा था। उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त शराब का धंधेबाज कन्हौली निवासी गणेश साह का पुत्र जितेंद्र साह है। वह रजनपुरा स्थित दाहा नदी पर बने पुल से होकर शराब की बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहा था। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/police-arrested-alcoholic-and-alcohol-trafficker-from-hasanpura-127739911.html | ||||||||||||||||||
लकड़ीनबीगंज में मुआवजे के लिए बाढ़पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय घेरा Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT जगतपुर पंचायत में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि सभी लोगों ने मुआवजे का फॉर्म भी भरा था लेकिन अबतक उन्हें मुआवजा नहीं मिला। वार्ड 7 में 189 लोगों का फॉर्म भरा गया था। इनमें से 90 लोगों को ही मुआवजे की राशि मिली। बाढ़पीड़ितों का कहना है कि वार्ड सदस्य कहते हैं कि फॉर्म जमा हो गया है और अंचलाधिकारी कहते हैं कि फॉर्म आया ही नहीं है। पूर्व मुखिया भगवान सिंह ने कहा कि जगतपुर पंचायत में किसी भी योजना का लाभ लाभुकों तक नहीं पहुंच पाता है। आये दिन राशन कार्ड, आवास योजना आदि में गड़बड़ी होती रहती है। जयकिशोर सिंह ने वर्तमान मुखिया को बर्खास्त करने की बात कही। सीओ अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि इसकी जांच कर जल्दी ही समस्या का निवारण किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में उपसरपंच पवन सिंह, नीरज कुमार आदि थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/flood-victims-surrounded-block-office-for-compensation-in-lakdinbiganj-127739914.html | ||||||||||||||||||
मंगेतर से मिलने गए युवक का फंदे से झूलता शव बरामद, हत्या की आशंका Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT मैरवा के धमौर निवासी 22 वर्षीय युवक का देवरिया के लार थाना क्षेत्र के पिंडी गांव में सोमवार की सुबह फंदे से लटकता युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। वह धमौर का खेदारु साहनी का पुत्र कन्हैया साहनी था। वह अपनी मंगेतर से मिलने पिंडी गया था। परिजनों ने बताया कि कन्हैया की शादी गुठनी के पास एक गांव में तय हुई थी। उसकी होनेवाली पत्नी पिंडी स्थित अपने ननिहाल आई हुई थी। कन्हैया अधिकांश लार स्थित अपनी बहन के घर मायापुर रहता था। वहीं कन्हैया के फूफेरा भाई का भी घर है। रविवार की सुबह कन्हैया उनसे मिलने का बहाना कर पिंडी पहुंचा था। रात्रि भोजन के बाद सबके सोने के बाद वह अपनी मंगेतर से मिलने खंडहर की तरफ गया था। सुबह में उसका शव खंडहर की खिड़की से दुपट्टे से लटकता मिला। कपड़े दीवार रखे थे। आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। लार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनाें ने हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/dead-body-of-young-man-found-to-meet-fiancee-found-dead-suspected-of-murder-127739920.html | ||||||||||||||||||
प्रशिक्षण से गायब 391 कर्मियों से स्पष्टीकरण Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे प्रशिक्षण के अंतिम दिन सात केंद्रों पर प्रशिक्षण आयोजित की गई। इसमें अंतिम दिन 391 अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि 1567 की जगह 1176 ने ही प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से अनपुस्थित रहने के कारण शोकॉज नोटिस जारी की है। इसमें राजा सिंह कॉलेज में 65, डीएवी मध्य विद्यालय 77, आदर्श वीएम उच्च विद्यालय 43, इस्लामिया उच्च विद्यालय 27, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय 33, डीएवी उच्च विद्यालय 123 और वीएम उच्च विद्यालय में 23 अनुपस्थित। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/explanation-from-391-personnel-missing-from-training-127739923.html | ||||||||||||||||||
23 दिनों बाद भी लूटपाट की नहीं हुई प्राथमिकी Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT रुकुन्दीपुर गांव में 30 अगस्त को ईंट भट्ठे से दिनदहाड़े भट्ठा मालिक लालबाबू राम के सामने दबंगों ने ट्रैक्टर लगाकर बलपूर्वक चार ट्रॉली ईंट की चोरी और लूटपाट की थी। मना करने पर मारपीट भी की गयी। मामले का लिखित आवेदन भट्ठे के मालिक ने दरौंदा पुलिस को दिया था। इसमें गांव के ही मनोज सिंह, मनीष सिंह, रूपेश सिंह, डिपुल सिंह सहित चार को आरोपित किया गया था। पीड़ित ने एसपी, डीआईजी, आईजी, अनुसूचित जाति जनजाति पटना आयोग को रजिस्ट्री से आवेदन भेजा है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार लिया जाएगा। इस मामले में गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/drunda/news/even-after-23-days-there-was-no-fir-for-looting-127739924.html | ||||||||||||||||||
अतिक्रमण हटाने की मांग, सीओ को ज्ञापन Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT बगौरा निवासी अक्षय कुमार पाठक ने सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि उनकी जमीन पर सरकार द्वारा वर्ष 2016 में सार्वजनिक नाले का निर्माण करा दिया गया है। जबकि उसी जगह सरकार की जमीन भी है। इस संबंध में सीओ पारसनाथ राय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/drunda/news/demand-for-removal-of-encroachment-memorandum-to-co-127739927.html | ||||||||||||||||||
दरौंदा में मारपीट में महिला समेत दो घायल Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT दो गांवों में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जाता है कि बगौरा के शिवनाथ साह को आपसी विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। वहीं धनौता के संदीप कुमार महतो की पत्नी रिंकू देवी को आपसी विवाद में गांव के ही लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/drunda/news/two-injured-including-a-woman-in-a-fight-in-daronda-127739928.html | ||||||||||||||||||
माेबाइल चार्ज करने से रोका तो मां को पीटा Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT नरकटिया में बीती रात कलयुगी पुत्र ने मोबाइल चार्ज करने को लेकर ईंट मारकर मां काे जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार हरिशंकर यादव का पुत्र विकास यादव चार बजे भोर में मोबाइल चार्ज करने को लेकर अपनी मां से उलझ गया। जब मां ने मना किया तो ईंट उठाकर मां का सिर फोड़ दिया। आसपास के लोगों ने महिला को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। पीड़िता चिंता देवी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/nautan/news/mother-beaten-mother-when-she-stopped-charging-127739929.html | ||||||||||||||||||
महाराजगंज के सिंहाैता बाजार से बाइक चाेरी Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT सिंहौता बाजार स्थित शांति क्लिनिक पास खड़ी हीरो पैशन प्रो बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में पीड़ित दरौंदा थाना क्षेत्र के हाथोपुर के द्वारिका सिंह के पुत्र शैलेश कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि वह बाइक बीआर 29 एडी 3921 काे शुक्रवार को शांति क्लिनिक के बाहर खड़ी कर दवा लेने गए थे। जब दवा लेकर आया तो उनकी बाइक गायब थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/maharajganj/news/bike-chari-from-simhaeta-market-of-maharajganj-127739930.html | ||||||||||||||||||
Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT लगभग 7 माह से कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच दिन-रात एक कर बिना अवकाश लिए हजारों रोगियों की सेवा करने वाले जिला मुख्यालय सहित अलग-अलग प्रखंडों में कार्यरत चिकित्सकों ने जब दैनिक भास्कर से अपने अनुभव साझा किए तो कई ऐसे रोचक किस्से सामने आए जिससे यह पता चला कि किस प्रकार एक चिकित्सक ने अपने परिजनों की चिंता किए बगैर सबसे पहले रोगियों की चिंता की। स्वयं कई बार भूखे रहे लेकिन रोगियों को प्रॉपर डाइट और दवाएं उपलब्ध कराई गई। जिले के सभी चिकित्सकों ने एक कोआर्डिनेशन के आधार पर जानकारी को अपडेट करते हुए सरकार के गाइडलाइंस को फॉलो किया और चिकित्सकीय सेवा रोगियों को उपलब्ध कराई जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारे जिले का रिकवरी रेट 90 फीसद से ऊपर 93 पर पहुंच चुका है। हालांकि इस दौरान लगभग 18 मरीजों की जान भी गई लेकिन 4000 से अधिक संक्रमित रोगी बिल्कुल दुरुस्त हो कर अपने घर लौट चुके हैं। प्राइमरी, सेकेंडरी और टरसियरी फार्मूले के आधार पर जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में रोगियों की दिन-रात सेवा की गई। मरीजों के परिजनों के साथ-साथ चिकित्सकों के परिजनों ने भी किया पूरा सहयाेग : डॉ श्रीकांत बेतिया एमजेके अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि कई माह बीत गए उन्होंने 1 दिन का भी अवकाश नहीं लिया और लगातार कोविड-19 अस्पताल की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शुरुआत के दौर में जब कोई मरीज भर्ती होता था तो सबसे ज्यादा परेशान उनके परिजन होते थे अस्पताल में मरीज को अटेंड करने के साथ ही बाहर खड़े परिजनों को आश्वस्त करना आसान काम नहीं था। लेकिन हमारी टीम ने इस काम को भी बखूबी से निभाया। जिसका परिणाम यह है कि हम रिकवरी रेट में 90 फीसद के आंकड़े को पार कर चुके हैं। शुरुआत के दिन में इतना अधिक प्रेषक था कि 24 घंटे सिर्फ चाय की एक प्याली पर ही काटनी पड़ती थी इतनी भी फुर्सत नहीं मिलती थी कि हम ब्रेकफास्ट लंच पर डिनर कर सके लेकिन जब रोगी दुरुस्त हो कर घर जाने लगे तब ऐसा लगा मानो संघर्ष को सम्मान मिल गया हो। कठिन था गाइडलाइन के अनुरूप अपने को तैयार रखना : डॉ. अब्दुल लोरिया के डॉक्टर अब्दुल गनी ने बताया कि अब तक लगभग 300 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उन्होंने चिकित्सा की जिसमें से अधिकांश बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं। प्रथम लॉकडाउन से लेकर अभी तक सरकार के बदलते गाइडलाइन के अनुरूप अपने आपको तैयार रखना एक चिकित्सक के लिए बहुत ही जोखिम भरा कार्य था लेकिन दिन-रात की मेहनत से बड़ी सफलता मिल ही गई।। आसान नहीं था प्रतिदिन अपने आप को अपडेट करना लेकिन आज हम इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि भय और संशय की स्थिति फिलहाल हासिए पर है और हम कोरोना को पूरी तरह से हराने के लिए संकल्पित है। प्रवासी मजदूरों की जांच करना कठिन था लेकिन अब कोई भय नहीं : डॉ. एसएन बगहा के डॉक्टर एसएन महतो ने बताया कि उनके द्वारा अब तक 7 माह के अंदर 9500 रोगियों की जांच पड़ताल और इलाज की गई है। उनके द्वारा अधिकांश प्रवासी मजदूरों की जांच की गई। शुरुआत के दिनों में किसी एक मरीज को भी देखने में डर भय और संशय की स्थिति बनी रहती थी ऐसा लगता था कि कब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाएंगे यह कहना मुश्किल है लेकिन धीरे-धीरे या भाई बिल्कुल समाप्त हो गया और आज हम किसी भी मरीज को चाहे वह होम आइसोलेशन में हो अथवा अस्पताल में भर्ती हो उसे दुरुस्त करने का जज्बा जरूर रखते हैं। आम आवाम और जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर जागरूक करने वाले डॉक्टर एसएन महतो ने बताया कि वह दिन दूर नहीं जब हम कोरोना संक्रमण के माहौल को को पूरी तरह परास्त कर देंगे। रात में युवक में दिखे लक्षण, समय पर इलाज से बची जान : डॉ. केबीएन बगहा के डॉक्टर के बी एन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के पूर्व वे यहां पर पदस्थापित होकर आए थे और अभी तक बिना कोई अवकाश लिए वे लगातार कार्यरत हैं। शुरुआत के दिनों में प्रतिदिन लगभग 2 हजार से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग करना एक चैलेंज था जिसे हम लोगों ने स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि बगहा-2 के एक 18 वर्षीय युवक में अचानक कोरोना के लगभग सभी लक्षण पाए जाने से अनुमंडल अस्पताल में तहलका मच गया लेकिन हम लोगों ने पूरी निष्ठा के साथ उस पेशेंट को अटेंड किया और सभी आवश्यक दवाएं दी गई कुछ ही घंटे के बाद वह रोगी सामान्य हो गया और धीरे-धीरे बिल्कुल ठीक हो गया इस वाक्या को हम कभी नहीं भूल सकते। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bettiah/news/for-7-months-doctors-worry-about-no-leave-and-no-food-that-is-why-the-recovery-rate-of-corona-patients-reached-93-in-the-district-127739931.html | ||||||||||||||||||
महासेतु का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास कोसी से अंग प्रदेश का होगा सीधा संपर्क Posted: 21 Sep 2020 05:22 PM PDT सोमवार का दिन कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए अहम रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एनएच- 106 के लगभग 30 किमी के मिसिंग लिंक सड़क और फोरलेन पुल का शिलान्यास किया। सड़क और पुल निर्माण पर 1478 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण इलाकों में डिजिटल क्रांति लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य के 45 हजार से अधिक गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने वाली सेवाओं का उद्घाटन कर राज्य में ग्रामीण डिजिटल क्रांति का भी आरंभ किया गया है। फुलौत के लोगों में खुशी की लहर | कार्यक्रम में जिप सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया पंकज मेहता, बबलू ऋषिदेव, रामस्वरूप मेहता, रॉबिन कुमार, राजेश महतो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फुलौत एवं आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिए यह पुल वरदान साबित होगा। लोग आसानी से एक जिले से दूसरे जिले में कम समय में जा पाएंगे। कई वर्षों से फुलौत के लोगों का यह सपना था। यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा साकार किया गया है। हम सभी उनका आभार व्यक्त करते हैं। नेताओं ने सराहा | पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, सुबोध सिंह, विवेका सिंह , बिपिन कामती, अजीत सिंह, रंजन रवि, अरुण मंडल, संजय सिंह, सुबोध ऋषिदेव, विकास सिंह यादव ब्रजेश मंडल, हरिलाल मंडल ने कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगात दिया है। इससे युवाओं को रोजगार और बेहतर सुविधा मिलेगी। सड़कों एवं पुलों के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सौगात नहीं, चुनावी लॉलीपॉप राजद के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात को चुनावी लॉलीपॉप कह दिया। उदाकिशुनगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को सौगात नहीं चुनावी लॉलीपॉप दिया है। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों की स्थिति बदतर होती जा रही है। ऐसे में पीएम मोदी का यह सौगात छलावा साबित होती है। इलाके में रोजगार की संभावना बढ़ेगी : नरेंद्र नारायण यादव Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/udakishunganj/news/the-prime-minister-laid-the-foundation-stone-of-mahasetu-angi-will-have-direct-contact-with-kosi-127739933.html |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |