तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 26, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


गोण्डा: श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुई छापेमारी 17 बाल श्रमिक हुए मुक्त

Posted: 25 Sep 2020 11:00 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुई छापेमारी 17 बाल श्रमिक हुए मुक्त

शुक्रवार को श्रम विभाग,एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जानकी नगर स्थित एक बेकरी की दुुकान पर छापा मारकर 15 बाल किशोरों व गुरुनानक चैक स्थित एक होटल से 2 बालकों को कार्य से मुक्त कराया गया।

श्रम प्र्रवर्तन अधिककारी योगेश दीक्षित ने बताया कि सभी बालकों, किशोरों का चिकित्सकीय परीक्षण व कोरोना टेस्ट कराकर बाल कल्याण समिति गोंडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नियोजकों के विरूद्ध बालश्रम उन्मूलन अधिनियम के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

छापेमारी की संयुक्त टीम में चंद्रेश यादव व सहाब अहमद, एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट कार्यालय पुलिस अधीक्षक से सब इन्सपेक्टर देवेंद्र प्रसाद तिवारी, सब इन्सपेक्टर अवधेश पाण्डेय, हेड कास्टेबल जीतन प्रसाद यादव ,कास्टेबल चंद्रशेखर यादव महिला कास्टेबल बबिता सिंह व चाइल्ड लाइन के आशीष मिश्रा, महिला कल्याण अधिकारी फरहाना फातिमा व जिला बाल संरक्षण इकाई से जितेंद्र मिश्रा सम्मिलित थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे उत्तर प्रदेश का विकास: भाजपा सांसद

Posted: 25 Sep 2020 06:40 PM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे उत्तर प्रदेश का विकास: भाजपा सांसद 

बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 159 परियोजना को शौगात देने पर आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ से जिले को 465 करोड़ की कुल 159 परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के नाम पर संग्रहालय बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा उनके साथी शहीद सोना सोनार के नाम से छोटी गण्डक का सेतुआभार पुल जाना जाएगा। दिवंगत विधायक जन्मेजय सिंह के नाम पर मुख्यमंत्री ने एक पार्क बनाने का भी ऐलान किया है। इस पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है। जिससे सभी जनता को इसका फायदा होगा।यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।

धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस।

Posted: 25 Sep 2020 05:57 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस।

आज दिनांक 25 सितंबर 2020, *विश्व फार्मासिस्ट दिवस* को जिले के फार्मेसिस्टों ने धूमधाम से मनाया। इस उपलक्ष में श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय के सेमिनार  कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस वर्ष की थीम *Transforming of  Global Health* पर प्रकाश डालते हुए फार्मेसिस्टों की उपयोगिता के बारे में बताया। औषधियों को पहचानना, उनके गुण दोष को जानना उस अनुरूप उनका निर्माण करना रखरखाव करना, वितरण करना एवं  यह भी सुनिश्चित करना कि सबको सही दवा सही कीमत पर मिले। पेनडेमिक के इस दौर में फार्मेसिस्टों की उपयोगिता तो और बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि नशे की प्रवृत्ति, समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, नागरिक अनुशासनहीनता, लालच क्रोध और उन्माद में किया गया व्यवहार भी बीमारी है। व्यक्ति जब तक शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक और आर्थिक रूप से पूर्ण सक्षम नहीं है, तब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं है।
शिक्षा का स्तर सुधारना, खान-पान रहन-सहन का समुचित अनुशासन, भ्रष्टाचार अपराध पर लगाम, प्राणायाम व्यायाम इन्हें भी हमें औषधियों के रूप में अपनाना होगा। तब जाकर *ट्रांसफॉर्मिंग ऑफ ग्लोबल हेल्थ* की परिभाषा साकार होगी।
गोष्ठी में आयुर्वेद होम्योपैथिक वेटरनरी मॉडर्न सभी विधाओं के फार्मेसिस्ट एवं बीएचयू रेलवे और रूलर अर्बन के भी और फार्मेसिस्ट मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पांच फार्मेसिस्ट अनिल कुमार राय, प्रदीप श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, अनिल सिंह आई ए सिद्दीकी को सम्मानित किया गया।
सभा अध्यक्षता जी एन सिंह एवं संचालन जे के सिंह ने किया।

लोक दल का कृषि अध्यादेश के विरोध मे मौन धरना प्रदर्शन

Posted: 25 Sep 2020 05:55 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


लोक दल का कृषि अध्यादेश के विरोध मे मौन धरना प्रदर्शन

    सेवापुरी । लोक दल वाराणसी जिला इकाई के अध्यक्ष रमेश गुप्ता द्वारा कपसेठी चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू निहाला सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व मे किसानों की समस्याओं को लेकर भारत बंद आन्दोलन के समर्थन मे मुह पर काली पट्टी बांध कर मौन प्रदर्शन किया गया।
       मौन प्रदर्शन मे राष्ट्रीय  प्रवक्ता जयराम पान्डेय ने कहा कि जब तक न्यूनतम समर्थन मुल्य का कानून और मंडियो को नष्ट न करने का लिखित ईकरारनामा तथा कार्पोरेट फार्मिँग से सम्बंधित कानूनो को केन्द्र सरकार रद्द नही कर देती है तब तक पूरे देश के किसान चुप बैठने वाले नही है।
   प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मुन्ना ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को आड़े हाथो लेते हुये कहा कि यदि किसानो के हितैषी है तो न्यूनतम समर्थन मुल्य का कानून क्यू नही बनाये। पूरे देश मे किसानो के द्वारा उत्पादित फसलो का मात्र 06 प्रतिशत हिस्सा ही न्यूनतम समर्थन मुल्य पर खरीदा जाता है परिणाम स्वरुप फसलो का उचित दाम न मिलने पर किसान आत्म हत्या कर लेता है। केन्द्र सरकार द्वारा पारित नया किसान अध्यादेश किसानो के लिये सिर्फ काला कानून बन कर रह जायेगा जिसकी जद मे आकर किसान निजी कम्पनियो के करार वाले झासे मे फस जायेंगे। इस लिये किसानो के विरुद्ध पारित कृषि अध्यादेश को केन्द्र सरकार समाप्त करे। अध्यक्षता रमेश गुप्ता किया। प्रदर्शन मे मुख्य रूप से महेंद्र सिंह,विजय मौर्या,सौरभ यादव,धनेश पटेल,देवमाणि त्रिपाठी,फूल चंद प्रजापति,ब्रिज लाल मौर्य सहित अन्य लोगो ने भाग लिया।

प्रदेश के बिजली कर्मचारी 29 सितंबर से दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य बहिष्कार और विरोध सभा करेंगे

Posted: 25 Sep 2020 05:51 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

प्रदेश के बिजली कर्मचारी 29  सितंबर से दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य बहिष्कार और विरोध सभा करेंगे 


 वाराणसी-25सितम्बर ।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आहवाहन पर वाराणसी के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर व अभियंता ने प्रबंध निदेशक कार्यालय भिखारीपुर पर  आज पच्चीसवें दिन भी शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक विरोध सभा कर निजीकरण के विरोध में अपना गुस्सा प्रकट किया | 

 आज शाम हुई विरोध सभा में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्वांचल डिस्कॉम के निजीकरण के खिलाफ जारी आंदोलन को और तीव्र करने के लिए 29 सितंबर से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार एवं विरोध सभा करेंगे और यदि निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त न किया गया तो 5 अक्टूबर से बिजली कर्मी पूरे दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे | 

संघर्ष समिति द्वारा पूर्व घोषित निर्णय के अनुसार आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में सांसदों व विधायकों को बड़े पैमाने पर ज्ञापन दिए | इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन देने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बलपूर्वक रोका गया एवं किसी भी पीएमओ के प्रतिनिधि द्वारा ज्ञापन न लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा ही ज्ञापन लिया गया|  ज्ञापन दो अभियान महात्मा गांधी की जयन्ती 02 अक्टूबर तक चलेगा |

संघर्ष समिति द्वारा माननीय प्रधानमंत्री/सांसद वाराणसी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है  कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश व आम जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रहा है। निजी कंपनी  अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी जो ग्रेटर नोएडा और आगरा में हो रहा है। निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर किसी उपभोक्ता को बिजली नहीं देगी। अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब निजीकरण के बाद  स्वाभाविक तौर पर इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी। इस प्रकार एक किसान को लगभग 8000 रु प्रति माह और घरेलू उपभोक्ताओं को 8000 से 10000 रु प्रति माह तक बिजली बिल देना होगा।  निजीकरण के प्रस्ताव के अनुसार सरकार निजी कंपनियों को 05 साल से 07 साल तक परिचालन व अनुरक्षण हेतु आवश्यक धनराशि भी देगी। साथ ही निजी कंपनियों को विद्युत वितरण सौंपने के समय तक के सभी घाटे का उत्तरदायित्व पॉवर कारपोरेशन अपने ऊपर ले लेगा जिससे निजी कंपनियों को क्लीन स्लेट मिले। 

    निजीकरण और फ्रेन्चाइजी के जरिये निजी क्षेत्र को विद्युत् वितरण सौंपने का प्रयोग उत्तर प्रदेश के लिए नया नही है, यह ग्रेटर नोएडा और आगरा में पूरी तरह विफल रहा है।पूरे देश में भी ऐसे प्रयोग विफल हो चुके है और वांछित परिणाम न दे पाने के कारण अन्य प्रदेशों में लगभग सभी फ्रेंचाइजी करार रद्द कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी आगरा में टोरेंट पावर कंपनी की लूट चल रही है और कंपनी करार की कई शर्तों का उल्लंघन कर रही है। सी ए जी ने भी टोरेंट कंपनी के घोटाले का पर्दाफाश किया किन्तु टोरेंट की ऊंची पहुंच होने के कारण कोई कार्यवाही नही हुई।वर्तमान में पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर आगरा में टोरेन्ट कम्पनी को रु 04.45 प्रति यूनिट पर बिजली दे रहा है जबकि आगरा में बिजली का औसत टैरिफ रु 07.65 प्रति यूनिट है। इस प्रकार निजीकरण से पॉवर कारपोरेशन को अरबों खरबों रु का घाटा हो रहा है जबकि टोरेन्ट कम्पनी भारी मुनाफा कमा रही है। टोरेन्ट कम्पनी ने पॉवर कारपोरेशन का 2500 करोड़ रु से अधिक का राजस्व का बकाया दबा रखा है और 10 साल बाद भी नही दिया है। निजीकरण का यही प्रयोग अब पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में दोहराया जा रहा है जिससे बिजली कर्मियों में भारी रोष है।

सभा को सर्वश्री इं चंद्रशेखर चौरसिया, आर के वाही, मायाशंकर तिवारी, सुनील यादव, संजय भारती, राजेन्द्र सिंह, ए के श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, रमाशंकर पाल, रमन श्रीवास्तव, आर बी सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, एस के सिंह, नीरज बिंद, जीउत लाल, अंकुर पांडेय, संतोष वर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, ए के सिंह,गुलाब, कृष्णा भारद्वाज, विजय, तपन, ओ पी भारद्वाज, अभय,आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया |


अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के भारत बंद के समर्थन में उतरा ट्रेड यूनियन, सौंपा मांग पत्र

Posted: 25 Sep 2020 06:00 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के भारत बंद के समर्थन में उतरा ट्रेड यूनियन,  सौंपा मांग पत्र

गोंडा मंडल केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा  कृषि व आवश्यक वस्तु संबंधी तीन बिलों के विरोध में व किसानों के अन्य समस्याओं को लेकर ट्रेड यूनियनों की आयोजन समिति देवीपाटन मंडल गोंडा के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति  के भारत बंद के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित दस सूत्री मांगपत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार को सौंपा। दिये गये मांगपत्र में कृषि संबंधित तीनों बिल कृषि उपज, वाणिज्य एवं व्यापार संवर्धन और सुविधा अध्यादेश 2020, मूल्य आश्वासन पर बंदोबस्ती और सुरक्षा समझौता कृषि सेवा अध्यादेश 2020, आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन 2020 पर हस्ताक्षर ना करके इन्हें वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने, कारपोरेट परस्त जनविरोधी बिजली सुधार कानून को वापस लिये जाने, किसानों को उनकी फसलों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिये जाने,न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर फसलों को खरीदे जाने को अपराध की श्रेणी में रखे जाने,बँटाईदार किसानों व ठेके पर खेती कर रहे किसानों को किसान का दर्जा देते हुये किसानों को मिल रही सुबिधा उन्हे भी उपलब्ध कराने, कृषि उत्पाद के क्षेत्र में देशी विदेशी कारपोरेट के दखल पर रोक लगाने के लिये कानून बनाये जाने,किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किये जाने की मांग शामिल है। इस मौके पर एटक के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी, सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पाण्डेय,एटक के जिला सचिव ईश्वरशरण शुक्ल,सुरेश कनौजिया  देवी पाटन मंडल अध्यक्ष गोण्डा ,मंजीत सिंह, बजरंगी पाण्डेय शिव कुमार कनौंजिया आदि उपस्थिति रहे।

बस्ती:समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के बारे मे सोचते थे पं दीनदयाल- विधायक संजय प्रताप जायसवाल

Posted: 25 Sep 2020 05:18 AM PDT

बस्ती रूधौली से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट


समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के बारे मे सोचते थे पं दीनदयाल

जयंती कार्यक्रम में विधायक ने बुजुर्गों को वस्त्र भेंट किया

रुधौली: समाज को एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय का का संदेश देने वाले पंडित दीनदयाल सदैव ही मानवता और समाज के बारे में अपनी एक अलग पहचान बनाए रखी। उन्होंने न सिर्फ समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय के बारे में लोगों को प्रेरित किया, बल्कि उन्हीं के विचारों आधारशिला पर एक संगठन और फिर एक पार्टी का निर्माण भी हुआ। पंडित जी सोचते थे कि गरीब परिवारों के लोगों के लिए अलग से निशुल्क स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार आदि के निशुल्क व्यवस्था बनाई जाए और इन्हीं विचारों पर चलकर आज केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब परिवारों को पक्के मकान, बिजली, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन जैसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के लिए निशुल्क आपूर्ति सुविधा दी।
      उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर रुधौली डाक बंगले पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान उन्होंने कुछ बुजुर्गों में अंग वस्त्र वितरित किए, कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार पांडेय राजू, मनोज सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय नारायण तिवारी, जिलामंत्री रामउग्रह जायवसाल, राजेंद्र मोदनवाल, गोपाल सिंह, विपिन पांडेय, सोनू पांडे, संदीप जायसवाल रवि, सुजीत सोनी, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

गोण्डा:विश्व फार्मासिस्ट-दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

Posted: 25 Sep 2020 05:13 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

विश्व फार्मासिस्ट-दिवस  पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

मसकनवा(गोंडा) विश्व फार्मासिस्ट-डे  मौके पर शुक्रवार को फार्मेसी & फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्त्वधान में मसकनवा बाजार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर व दवा वितरण का आयोजन किया गया।  फार्मेसी & फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नौशाद खान ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।इस मौके पर प्रदेश महासचिव नौशाद खान ने कहा कि इसकी शुरुआत 2009 में अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) द्वारा इस्तांबुल, तुर्की में हुई थी। 25 सितंबर का दिन इसलिए चुना गया था क्‍योंकि इसी तारीख को अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) की 1912 में स्‍थापना हुई थी। हर वर्ष एफआईपी के सदस्य वि‍श्व फार्मासिस्ट दिवस में भाग लेकर फार्मासिस्ट की गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं।
स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर बनाने में ये अहम भूमिका निभाते हैं। इसी वजह से इनके इस विशेष योगदान को दुनिया भर में सम्मान देने के लिए 25 सितंबर की तारीख को वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है। 
जिलाध्यक्ष सुमित मोदनवाल "मोनू" ने कहा की हम सभी स्वस्थ रहते हैं, इसके पीछे इन्हीं फार्मासिस्ट का खास योगदान होता है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अली, महासचिव संदीप यादव, ज़िला सचिव, सुजीत गुप्ता, निरंजन सैनी, सोनू पांडेय, आशीष सिंह अजय गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, हेमंत मिश्रा, अवधेश प्रजापती , विकल्प त्रिपाठी, कुलदीप वर्मा, शुभम त्रिपाठी, अनूप सिंह, राजेश चौहान, आनंद कंसौधन, सचिन वर्मा, आनंद गुप्ता, सुनील यादव, निरंकार शुक्ला आदि उपस्थित थे।

दीनदयाल जी ने देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी : रवि किशन

Posted: 25 Sep 2020 04:59 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

दीनदयाल जी ने  देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी : रवि किशन


गोरखपुर।25 सितंबर इतिहास के पन्नों में काफी अहमियत रखता है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
वर्ष 1916 में आज के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के विचारक और जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्म मथुरा में हुआ था।गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने  अपने दिल्ली आवास पर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

सांसद रवि किशन ने कहा कि  उन्होंने देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी और कहा कि दुनिया को पूंजीवाद या साम्यवाद नहीं, बल्कि मानववाद की ज़रूरत है। दीनदयाल उपाध्याय का ये भी कहना था कि हिंदू कोई धर्म या संप्रदाय नहीं, बल्कि भारत की राष्ट्रीय संस्कृति है। वो राजनेता होने के साथ-साथ एक पत्रकार और लेखक भी थे।


सांसद  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को ही साकार कर रहे हैं। उन्हीं की राह पर चलते हुए मोदी ने समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के कल्याण पर योजनाओं को केंद्रित किया है।

सांसद रवि किशन के गोरखपुर पार्टी कार्यलय पर कार्यकर्त्ताओं ने भी दीनदयाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

बस्ती:किसान बिल के विरोध में भाकियूं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Posted: 25 Sep 2020 04:34 AM PDT

बस्ती रूधौली से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

किसान बिल के विरोध में भाकियूं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

केंद्र द्वारा लागू किए गए 'एक देश, एक किसान' बिल पर जताई आपत्ति

रुधौली: शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान संशोधन बिल के विरोध में ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सहित मांगे भी शामिल है।

संगठन की ओर से तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पांच जून को लागू किए गए अध्यादेश का किसान पूरे देश में विरोध कर रहे हैं,  सरकार द्वारा इन अध्यादेशों को एक देश एक बाजार के रूप में कृषि सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर किसान संगठन इसे कृषि क्षेत्र के कंपनी राज के रूप में देख रहे हैं। किसानों को सरकार के इस कदम से कंपनियों द्वारा बंधुआ मजदूर बनाए जाने का खतरा सता रहा है। ऐसे बिल को देश का किसान संगठन कतई मंजूर नहीं करेगा। किसान स्वतंत्रता था , है और हमेशा रहेगा। इसके साथ ही सौंपा मांग पत्र में संगठन के कार्यकर्ताओं ने कृषि और किसान विरोधी तीनों अध्यादेश को वापस नहीं जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को सभी फसलों पर लागू करते हुए कानून बनाए जाने, बकाया गन्ना मूल्य में ब्याज जोड़कर भुगतान कराए जाने जंगली हम आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के उपाय किए जाने अत्यधिक दृष्टि के कारण हुए नुकसान का आकलन करा कर किसानों को मुआवजा दिलाने शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था के नाम पर पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की है।

बस्ती:चार किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

Posted: 25 Sep 2020 04:32 AM PDT

बस्ती रूधौली से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

चार किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

 ऑनलाइन ऐप के माध्यम से होती थी खरीद-फरोख्त

रुधौली: गुरुवार की देर रात लगभग चार किलो अवैध गांजे के साथ दो युवक रुधौली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों युवक पेशे से छात्र हैं तथा ऑनलाइन ऐप के माध्यम से गांजे की खरीद-फरोख्त करते थे। पुलिस ब स्वाट टीम के प्रयास से पकड़े गए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गुरुवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को दो युवकों द्वारा गाजा ले जाने की सूचना मिली प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के दसिया तिराहे पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बेलभरिया निवासी अर्पित शुक्ल उर्फ अंशु व अनुराग शुक्ला उर्फ गोलू उर्फ कबीर को अवैध गांजे व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों पर पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली के साथ स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय, एसआई हरिराम भारती कांस्टेबल दीपक राय, चंद्र प्रकाश शुक्ल, महेंद्र यादव, मनोज राय, मनिन्द्र प्रताप चन्द, रमेश गुप्ता, देवेन्द्र निषाद, अभिषेक तिवारी, रवि शंकर शाह शामिल रहे।

ऐसे शुरू किया अवैध व्यापार
पुलिस की पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दोनों लगभग एक वर्ष पूर्व अपने विद्यालय (प्रयागराज) की तरफ से दिल्ली कबड्डी खेलने गए थे, उसी दौरान मैंने अपने एक निकटतम मित्र को मिलने के लिए बुलाया, तो वह फॉर्च्यूनर गाड़ी से मुझसे मिलने आया, मित्र का यह रुतबा देखकर दोनों लालच में आ गए और उन्होंने इतनी जल्दी यह सब मिलने का कारण पूछा तो उसने अवैध गांजा/चरस की ऑनलाइन तस्करी कर पैसा कमाने का शॉर्ट-कट तरीका बताया। दोनों अपने दोस्त के बताए हुए तरीके को अपनाते हुए ग्रिनडर एप को डाउनलोड कर उसमे जुड़े लोगों से ऑनलाइन चैटिंग/फ़ोन से गांजा मंगाकर बस्ती जनपद एवं आसपास के जनपदों में गांजा सप्लाई करने लगे।


Post Bottom Ad

Pages