ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 27, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


GoddaNews: गोड्डा में वाहन जांच अभियान चलाया गया

Posted: 27 Sep 2020 06:29 PM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा शैलेंद्र कुमार रजक, उप नजारत समाहर्ता मनोज कुमार, नगर थाना प्रभारी गोड्डा एवं DPIU के द्वारा कारगिल चौक नगर थाना गोड्डा में दो/तीन पहिए वाहन चालक का हेलमेट एवं "मास्क जांच"अभियान चलाया गया। जांच के दौरान दो/तीन पहिया वाहन , परिचालन करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों को कड़ी हिदायत दिया गया कि अगली बार हेलमेट एवं मास्क पहनकर ही गाड़ी चलाये। बिना हेलमेट/मास्क जांच अभियान के दौरान कुल 117 वाहनों की जाँच की गई जिसमें कुल 47 गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया। इसके अलावा गोड्डा बस स्टेण्ड में लंबी दूरी की बसों का COVID-19 के तहत प्राप्त निर्देश के अनुसार जांच की गई। इस जांच अभियान के दौरान एक बस को सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत-5000/- का दण्ड शुल्क लिया गया। हेलमेट/मास्क जांच अभियान एवं गोड्डा बस स्टेण्ड में लंबी दूरी की बसों का COVID-19 के तहत प्राप्त निर्देश के अनुसार जांच के दौरान कुल 50000/- की वसूली की गई। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने इस दौरान कहा कि सभी लोगों से अपील है कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार शहर में चलाए जा रहे हैं, इसलिए आप सभी बिना हेलमेट एवं मास्क के वाहन नही चलाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।


GoddaNews: अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ने खेल सचिव के साथ बैठक की

Posted: 27 Sep 2020 06:17 PM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    दिनांक 26-09-2020 को समाहरणालय स्थित सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा सह जिला खेल पदाधिकारी ऋतुराज की अध्यक्षता में जिले के सभी खेल सचिव के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी खेल सचिव के द्वारा अपने अपने विभिन्न मुद्दों को अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा सह जिला खेल पदाधिकारी ऋतुराज के समक्ष रखा गया। इस पर  ऋतुराज ने कहा कि जिले के खेल स्तर को बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्य किये जाएंगे। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा, जिला वॉलीबॉल के  देवाशीष कुमार झा, टेबल टेनिस के नवल विहारी झा, सतरंज संघ के सचिव विनोद वेदी, बैडमिंटन संघ के सचिव मो0 अर्शी, कबड्डी संघ के सचिव शक्ति कुमार, वुशु संघ के सचिव दीपक सिंह, ताइक्वांडो संघ के सचिव नीरज कुमार, सेपकतकरा संघ के सचिव शैलेश सिंह, नेटबॉल संघ के सचिव गुंजन झा, एथेलेटिक्स के पुनीत कुमार सिंह, साइक्लिंग संघ के संतोष निराला, सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के सचिव श्री सत्यकाम राहुल, प्रियव्रत परमेश, विकलांग क्रिकेट संघ के शिवेंद्र झा, राजेश सिंह, रानू कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।


Bhagalpur News:समकालीन अभियान में 45 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 24 को भेजा गया जेल

Posted: 27 Sep 2020 09:50 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार भागलपुर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों इत्यादि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई करवाई कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 24 को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान 17 जमानतीय वारंट, 69 अजमानतीय वारंट और 05 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया। इस दौरान 27 लीटर देशी शराब, 78 लीटर देशी महुआ शराब, 75.080 लीटर विदेशी शराब, 01  देशी कट्टा 03 ज़िंदा कारतूस, 01 खोखा और 01 टेम्पु की बरामदगी हुई। वहीं 1090 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 65 वाहनों से फाइन के रुप में 62,500/- रुपये वसूले गए।




Pakur News: महेशपुर थाना परिसर में जन समाधान दिवस पर ग्रामीणों के साथ बैठक की गई।

Posted: 27 Sep 2020 09:30 AM PDT


ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना परिसर में रविवार को पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश के आलोक में जन समाधान दिवस सह साइबर फ्रॉड से संबंधित जागरूकता अभियान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए खुद जागरूक हो और दूसरों को भी इसकी जानकारी दें। ताकि आप साइबर अपराध से बच सकें। थाना प्रभारी ने उपस्थित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों को बताया कि वे अपने-अपने संबंधित पंचायत क्षेत्रों में लोगों को साइबर फ्रॉड से सावधान रहने के लिए जागरूक करने का प्रयास करें। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े लोग लोगों से मोबाइल पर कई तरीके से कॉल करके फ्रॉड करने का प्रयास करते हैं। बैंक एवं एलआईसी का मैनेजर बनकर, एलआईसी के नाम पर ऋण दिलाने के नाम पर, सीबीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग में एडमिशन के नाम पर, रिलायंस, जिओ, एयरटेल इत्यादि कंपनी का मोबाइल टावर लगाने को लेकर, एटीम कार्ड एक्सपायर हो गया है, उसे चालू कराने के नाम पर, लॉटरी लगने के नाम पर, ऑनलाइन खरीददारी के नाम पर झूठा ऑफर के नाम पर तथा अन्य तरीके से लालच देकर यदि आपके मोबाइल नंबर पर कोई कॉल आए ओर आप से एटीएम, अकाउंट नंबर, पैनकार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर की निजी जानकारी मांगता है, तो आप न दें। ऐसे कॉल आने पर थाने में अवश्य जानकारी दें। बैठक में थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, शुभम कुमार सिंह, टिंकू रजक, एएसआई अनिल कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार पाठक, सहित मुखिया तेलियापोखर मरियम मरांडी, मुखिया पोखरिया सुरोधनी मुर्मू, मुखिया बलियादनगल सोहागिनी मरांडी, महेशपुर मुखिया बबिता पहाड़ी, मुखिया जयपुर बोरुंगा सनातन सोरेन, रोलाग्राम पंचायत समिति सदस्य अनारूद्दीन मिया, पंचायत समिति सदस्य दिनेश प्रसाद यादव सहित अलोका देवी, महबूब आलम, अमित अग्रवाल, दुलालचन्द्र यादव, बीरबल राय, रोहित यादव उपस्थित थे। वही रद्दीपुर ओपी में पुअनि अजंता महतो की अध्यक्षता में जन समाधान दिवस सह साइबर फ्रॉड से संबंधित जागरूकता अभियान को लेकर बैठक की गई। बैठक में प्रशिक्षु पुअनि रोशन कुमार सिंह, सअनि उदय कुमार सिंह सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे। उपस्थित ग्रामीणों को बैठक में पुलिस अधिकारियों के द्वारा साइबर अपराध से बचाव को लेकर विशेष रूप से जानकारी दी गई। बताया गया कि आप सभी जागरूक होकर ही साइबर अपराध से बच सकते हैं। आपके मोबाइल पर झांसे पर रखकर किसी प्रकार का झूठा ऑफर एवं लालच से संबंधित कॉल आता है, तो उससे बचे और इसकी जानकारी पुलिस को दें।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: महेशपुर मॉर्निंग स्टार स्कूल परिसर में नवनियुक्त आदिवासी मूलवासी शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई।

Posted: 27 Sep 2020 09:19 AM PDT


ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के हाथीमारा गांव स्थित मॉर्निंग स्टार स्कूल परिसर में मुंसी मुर्मू की अध्यक्षता में नवनियुक्त आदिवासी मूलवासी शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों ने अपनी-अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अपने ही माटी में नोकरी से बेदखल होना यहां के आदिवासी मूलवासी का अपमान है, इस पीड़ा को आखिर हम किसे सुनाए, इसमें हम शिक्षकों का क्या कसूर है। बैठक में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों ने कहां की पाकुड़ जिले में इस बार काफी संख्या में आदिवासी मूलवासी शिक्षकों की बहाली हुई थी। कई शिक्षक अन्य सरकारी छोड़कर शिक्षक बने थे। इस क्षेत्र में शिक्षा की नई उमीदें जगी थी। परंतु अब ये शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। साथ ही इस क्षेत्र के नोवनिहालो की जिंदगी अंधकारमय हो जाएगी। बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से वे आग्रह करेंगे की जल्द से जल्द उच्चतम न्यायालय जाकर शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने वाली निर्णय पर रोक लगवाएं, साथ ही विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर इसके विषय में विशेष अध्यादेश लाकर शिक्षकों की नियुक्ति बरकरार रखने का प्रयास किया जाय, इसके लिए बैठक में शिक्षकों की अलग-अलग कमेटी बनाई गई। जो क्षेत्र के स्थानीय विधायकों, सांसदों, झारखंड के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से भेंट कर नवनियुक्त शिक्षकों की नोकरी बरकरार रखने के लिए आग्रह करेंगे। बैठक में मुंसी मुर्मू, सच्चीदा मरांडी, थिओफिल सोरेन, नवनीत हेम्ब्रम, नीलू नलिना टुडू, स्टेन शिला टुडू, अनिता सोरेन सहित कई अन्य नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Rewari News : अग्रवाल सभा कॉलेजियम की बैठक आयोजित, कार्यकाल पूरा होने के चलते आगामी चुनाव की प्रक्रिया शुरू

Posted: 27 Sep 2020 08:36 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: अग्रवाल सभा कॉलेजियम की बैठक का आयोजन अग्रवाल भवन गढ़ी बोलनी रोड पर किया गया। मीटिंग का उद्देश्य अग्रसेन जयंती 2020 का आयोजन तथा वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करना था। इसके अलावा अग्रवाल सभा का कार्यकाल पूरा होने पर चुनावी प्रक्रिया पर भी विचार विमर्श किया गया तथा समय पर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त भाजपा रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला को माला ओर पटका पहनाकर सभा के प्रधान राधेश्याम गुप्ता ने उनका सम्मान व स्वागत भी किया। दीपक मंगला ने इस अवसर पर कहा कि समाज के द्वारा दिए गये सम्मान के लिये वे समाज के आभारी है तथा समाज के लोगो के किसी भी कार्यों के लिए वह हमेशा समाज के साथ हैं। इस अवसर पर बृज लाल गोयल, रिपुदमन गुप्ता, सचिव दीपक अग्रवाल, सह सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, विनयशील गोयल, दिनेश गोयल संदीप गोयल, बनवारी लाल, जगमोहन अग्रवाल, महेंद्र गोयल, ताराचंद गुप्ता, अजय गुप्ता, अरुण गुप्ता, मयूर गोयल, मनीष अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल तथा सभा के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Bhagalpur News:विश्व नदी दिवस को लेकर जलसंवाद, नदियों को बचाने का लिया सामूहिक संकल्प

Posted: 27 Sep 2020 05:30 AM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। विश्व नदी दिवस को लेकर रविवार को सीढ़ी घाट और बरारी के गंगा तट पर परिधि और एक्शन एड के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जल संवाद, गीत एवं नदी व गंगा बचाने का संकल्प हुआ। जल संवाद में परिधि के निदेशक उदय ने कहा कि नदियां धरती की नस और धमनी हैं। नदी मरेगी तो धरती भी मर जायगी। नदियों में केवल पानी का ही प्रवाह नहीं होता बल्कि नदियां सभ्यता और संस्कृति की भी वाहक हैं। गंगा सहित तमाम नदियां तंग तबाह और बर्बाद हो रही हैं। बांध, बराज और प्रदूषण नदियों के तीन बड़े दुश्मन हैं। बहते हुए जल स्रोत का नाम ही नदी है। नदी रुक गई तो नदी मर गई, नदी का गुण समाप्त हो गया। गांव घर में कहावत है बहता पानी निर्मल। नदियों पर डैम बनाकर नदियों को नष्ट किया जा रहा है। नदियां प्रकृति निर्मित जल स्रोत हैं। इसे मनुष्य ने नहीं बनाया लेकिन मनुष्य नदियों में छेड़छाड़ अवश्य कर रहा है। नदियां बड़े बड़े कारोबारियों और कॉरपोरेट के हवस का शिकार हुई हैं। आम लोगों ने नदियों का ज्यादा नहीं बिगाड़ा है। बड़े पूंजीपति तो नदियां खरीदने के लिए भी मैदान में उतर गये हैं। आधुनिक खेती जिसमें अंधाधुंध कीटनाशक और रासायनिक खाद का इस्तेमाल होने से भी नदी बर्बाद हुई है। नदियां दो तरह की होती हैं एक जिसमें सालों भर पानी रहती है सदानीरा और दूसरा बरसाती। नदियां जल निकासी का रास्ता भी है। इस अवसर पर परिधि के कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से भी अपनी बातें आकर्षक तरीके से कही। ललन, लाडली, दीप प्रिया, गंगेश, जय नारायण, दुर्गा, राहुल, अभिजीत शंकर, मनोज, नीरज, कृष्णानन्द, सार्थक भरत आदि ने उदय और ललन रचित गीत "सब मिलके आओ रे आओ झुंड बांधकर आओ रे आओ जंगल धरती नदी बचाओ"  जंगल हमारा है धरती हमारी है, नदिया हम सब की है जान, राजा ओ रानी आये कहां से लेने को हम से लगान" मैं नदिया अलबेली बहती जाऊं कलकल छलछल" और "गंगा स खेत जंगल गंगा स छय जीवन" गाया। तख्तियों पर लिखे ये नारे लोगों को आकर्षित कर रहे थे। "जब बने बांध बराज नदियां हुई हैं नाराज" "गंगा होवे नित दिन मैली करखनिया की भरती थैली" "नदियों में घोले जहर कारखाने और शहर" "निर्मल गंगा अविरल गंगा" "बांध बराज व प्रदूषण" ये हैं नदियों के दुश्मन" "जल जंगल और जमीन ये हो समुदाय के अधीन"। अंत मे उपस्थित सभी लोगों ने गंगा और नदियों को बचाने का सामूहिक संकल्प लिया। इस मौके पर एकराम हुसैन साद, सुनील मंडल, चंदा देवी, संतोष कुमार, ज्ञानरंज कुमार, अपरेन्द्र, रवि, अभिषेक आदि मौजूद थे।


Dumka News: समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 201 वी जयंती पर नंदन कानन को धरोहर घोषित करने की मांग

Posted: 27 Sep 2020 05:18 AM PDT


ज्ञान विज्ञान समिति की मोटर साईकिल रैली 

ग्राम समाचार, दुमका । दया सागर, करुणा सागर, समाज सुधारक पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के कर्मभूमि जामताड़ा जिला के कर्माटाड़ स्थित नंदन कानन को ज्ञान विज्ञान समिति ने राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग किया हैं ।शनिबार उस महान बिभूति के 201वी जन्म जयंती के अबसर पर ज्ञान विज्ञान समिति एबं विद्यासागर स्मृति रक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में यहां जन्म जयंती समारोह का आयोजन हुई। जामताड़ा जिला के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये हैं । विद्यासागर पार्क में स्मृति रक्षा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार बोस, ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय समिति के महामंत्री डॉ. काशीनाथ चटर्जी लेखक अजीत राय  ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किये हैं ।इस अबसर पर उस महान बिभूति के कर्मकांड को लेकर ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से मोटर साईकिल रैली निकाला गया हैं ।रैली में राज्य का बिभिन्न जिला से 150 विज्ञान समिति के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया हैं ।समारोह को संबोधित कर दा. चटर्जी ने विद्यासागर के कर्मभूमि नंदन कानन को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कराने की मांग किया हैं ।पिछले साल राज्य सभा के सांसद महेश पोद्दार ने नंदन कानन को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिये राज्यसभा में मांग किया हैं ।उसी मांग के आलोक में जुलाई महीना में आर्कलजी बिभाग के चार सदस्यीय दल यहां आकर नंदन कानन का परिदर्शन किया हैं ।पूर्ब में 29 अप्रैल 2013 को दुमका के राजभवन में बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति के प्रदेश सचिव गौतम चटर्जी ने तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी से मिलकर नंदन कानन का 3 एकड़ 19 डिसमिल जमीन को धरोहर घोषित कराने की मांग किया हैं ।बर्ष 1855 में इस छेत्र में महाजनी शोषण, रेल लाईन निर्माण के अंग्रेज ठीकेदार के महिलाओं पर अत्याचार एबं भूमि राजस्व की बेतहाशा बृद्धि के बिरोध में आंदोलन हुई थी ।संताल बिद्रोह के नाम से ख्यात उस बिद्रोह के समापन के बाद उसी बर्ष अंग्रेज सरकार बीरभूम जिला को खंडित कर संताल परगना स्वतंत्र जिला घोषित किया था ।उस समय यहां हैजा, प्लेग महामारी का रूप ले लिया था ।पंडित जी कोलकाता के चहलपहल को त्याग कर1873 को यहां आकर सेबा कार्य शुरू किये थे ।नंदन कानन में रहकर 18 साल यहां लोगो का निशुल्क होमिओपेथी चिकित्सा, रात्रि पाठशाला चलाते थे।बर्ष1891 में 71 बर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया हैं।उस समय यहां इलाका बंगाल प्रोविंस के अधीन था ।बर्ष 1911 में बिहार राज्य का गठन होने के बाद बिहार बंगाली समिति ने उस महान बिभूति के बिशाल कर्मकांड को संजोये रखने का पहल शुरू किया था ।बिहार के मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर ने नंदन कानन को उद्धार करने 15 हजार रुपये आर्थिक मदद दिये थे। बिहार बंगाली समिति ने 9 हजार रुपये चंदा संग्रह कर उस जमीन को कुल 24 हजार में उस जमीन को लेकर सेबा कार्य शुरू किये थे ।बिहार बंगाली समिति ने यहां बर्ष1975 में विद्यासागर बालिका विद्यालय स्थापित किया था । बर्ष 1978 में शिक्षा मंत्री गुलाम सरोबार उस बिद्यालय के वित्तरहित बिद्यालय के रूप में स्वीकृति दिये थे । 30 मार्च 2014 को विद्यासागर स्मृति रक्षा समिति यहां बिद्यालय संचालन बंद कर दिया हैं । राज्य सरकार के पूर्ब मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां कर्माटाड़ प्रखंड स्थापित कर उस प्रखंड के विद्यासागर प्रखंड नामकरण किया हैं ।इससे पूर्ब केंद्रीय रेल मंत्रालय ने कर्माटाड़ स्टेशन का विद्यासागर स्टेशन नामकरण किया हैं ।ज्ञान विज्ञान समिति ने उस स्थल को धरोहर घोषित करने के साथ स्कूली पाठ्यक्रम में विद्यासागर के जीवनी को शामिल कराने की मांग किया है ।

गौतम चटर्जी ग्राम समाचार रानीश्वर, दुमका। 

Bhagalpur News:तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने पर बिहार के 10 लाख युवाओं को मिलेगी स्थायी नौकरी- विश्वास झा

Posted: 27 Sep 2020 04:34 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने पर पहली कैबिनेट में पहली ही कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को स्थायी नौकरी देंगे। विश्वास झा ने बताया कि राजद द्वारा विगत 5 सितंबर को लॉंच बेरोज़गारी हटाओ पोर्टल पर अब तक 9 लाख 47 हज़ार 324 बेरोज़गार युवाओं और 13 लाख 11 हज़ार 626 लोगों ने टोल फ़्री नम्बर पर मिस्डकॉल किया यानि अब तक कुल 22 लाख 58 हज़ार 950 लोगों ने निबंधन किया है। बिहार में 4 लाख 50 हज़ार रिक्तियाँ पहले से ही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत एव तय मानकों के हिसाब से बिहार में अभी भी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि उदाहरण के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तय मानक पर बिहार आख़री पायदान पर है। बिहार की आबादी लगभग साढ़े बारह करोड़ है। डब्ल्यू एच ओ के स्वास्थ्य मानक के अनुसार प्रति 1000 आबादी एक डॉक्टर होना चाहिए लेकिन बिहार में 17 हज़ार की आबादी पर एक डॉक्टर है। इस हिसाब से बिहार में एक लाख पचीस हज़ार डॉक्टरों की ज़रूरत है। उसी अनुपात में सपोर्ट स्टाफ़ जैसे नर्स, लैब टेक्निशियन, फ़ार्मसिस्ट की ज़रूरत है। सिर्फ़ स्वास्थ्य विभाग में ही ढा़ई लाख लोगों की ज़रूरत है। राज्य में पुलिसकर्मियों के 50 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। यह तब है जब बिहार में पुलिस-पब्लिक का अनुपात न्यूनतम स्तर पर पहुंचा हुआ है, यहां प्रति एक लाख की आबादी पर सिर्फ 77 पुलिस कर्मी हैं, जबकि मणिपुर जैसे राज्य में पुलिसकर्मियों की संख्या प्रति एक लाख की आबादी पर एक हजार से अधिक है। राष्ट्रीय औसत 144 पुलिसकर्मी प्रति एक लाख आबादी पर है। प्रवक्ता विश्वास झा ने कहा कि बिहार में पुलिसकर्मियों की टोटल स्ट्रैंथ की 1.26 लाख है लेकिन अभी सिर्फ 77 हजार कार्यरत पुलिस कर्मियों के भरोसे इतना बड़ा और अपराध की दृष्टि से गंभीर माना जाने वाल राज्य चल रहा है। अभी पुलिस विभाग में लगभग 50 हज़ार रिक्तियाँ है। राष्ट्रीय औसत से भी देखें तो बिहार में 1.72 लाख पुलिसकर्मियों की ज़रूरत है। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की नियुक्ति में आनाकानी चलती रहती है और आज तक बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। शिक्षा क्षेत्र में 3 लाख शिक्षकों की ज़रूरत है। प्राइमरी और सेकंडेरी लेवल पर ढा़ई लाख से अधिक स्थायी शिक्षकों की पद रिक्त है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर लगभग 50 हज़ार प्रोफ़ेसर की आवश्यकता है। बिहार में 35 हज़ार के लगभग ऐसे विद्यालय हैं, जहाँ एक ही शिक्षक हैं। बिहार के 67.94 ऐसे प्राइमरी स्कूल हैं जहाँ विद्यार्थी शिक्षक अनुपात अस्वीकार्य स्थिति में है। इसके ऊपर के विद्यालयों की स्थिति और भी बदतर है। 77.86 माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थी शिक्षक अनुपात बिल्कुल आपत्तिजनक अवस्था में है। पथ निर्माण, जल संसाधन, भवन निर्माण, बिजली विभाग तथा अन्य अभियांत्रिक विभागों में लगभग 75 हज़ार अभियंताओं की ज़रूरत है। इसके अलावा लिपिकों, सहायकों, चपरासी और अन्य वर्गों के लगभग 2 लाख पद भरने की आवश्यकता है ताकि काम-काज सुचारू रूप से चल सके और कार्य में  निपुणता और गुणवता आ सके। श्री झा ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रिक्तियों के साथ-साथ नयी नौकरियाँ सृजित करने की होगी। इसके लिए हम वचनबद्ध हैं। हमारी पहली कैबिनेट बैठक में इन पदों को भरने की क़वायद शुरू होगी, विज्ञापन निकाला जाएगा और एक तय समय सीमा के नियुक्तियाँ की जाएँगी।

रविन्द्रनाथ ठाकुर


Rewari News : ऑल इंडिया नीट सुपर स्पेशलिटी प्रवेश परीक्षा में डॉ सुमित यादव ने पाया सर्वोच्च स्थान

Posted: 27 Sep 2020 04:01 AM PDT

 


रेवाड़ी । रेवाड़ी शहर निवासी डॉ. सुमित यादव ने ऑल इंडिया नीट सुपर स्पेशलिटी (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन)  प्रवेश परीक्षा-2020 में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान पाने का गौरव हासिल किया है । विगत 15 सितंबर को आयोजित उपरोक्त प्रवेश परीक्षा के गत दिवस आए परिणामों में डॉ सुमित यादव को अखिल भारतीय स्तर पर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी संकाय में सर्वोच्च स्थान मिला है । उन्होंने इस परीक्षा के कुल 400 अंकों में से 347 अंक प्राप्त करके यह शानदार उपलब्धि पाई है । इसका समाचार पाकर डॉ सुमित यादव एवं उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच , डॉ अभय सिंह प्राचार्य klp कॉलेज, प्राचार्य मनोज यादव , प्राचार्य दुर्गादास , प्रीति मुंजाल , हसला प्रधान हरीश यादव, समाजसेवी योगिता एडवोकेट , शिक्षाविद् अवतार सिंह यादव , राजरूप बेनीवाल , हर्ष कुमार , मुकेश जांगड़ा, मदनलाल शर्मा , राजेंद्र सिंह अग्रवाल , राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार विजेता ओपी यादव, मेडिकल एसोसिएशन रेवाड़ी , सत्यप्रकाश सरपंच रामगढ आदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने रेवाड़ी के इस होनहार डॉक्टर की उपलब्धि को गौरवमय बताते हुए हरियाणा, खासकर जिला रेवाड़ी व आसपास के भावी डॉक्टरों के लिए बेहद प्रेरणा स्रोत बताया है ।

           शहर के गांधी चौक , मॉडल टाउन निवासी डॉ. सुमित यादव साधारण परिवार में पले बढ़े हैं । उन्होंने रोहतक के पीजीआईएमएस विश्वविद्यालय से एमबीबीएस तथा पटियाला स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमडी की है । अब उच्चतर सुपर स्पेशलिटी योग्यता हासिल करने के लिए वह गैस्ट्रोएंटरोलॉजी संकाय चुनकर ऑल इंडिया नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा में बैठे थे । 
गौरतलब है कि होनहार डॉ. सुमित यादव के पिता रतन कुमार मेहता वर्तमान में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर (रेवाड़ी) में इंग्लिश लेक्चरर एवं राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सदस्य हैं । उनकी माता श्रीमती अनुसुइया यादव गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी में विज्ञान अध्यापिका के तौर पर कार्यरत हैं । उसकी बहन प्रिंसी यादव ने भी  चिकित्सक बनने की तैयारी में अभी 'नीट' परीक्षा दी है ,जबकि उसकी चचेरी बहन डॉ. किरण यादव , चचेरा भाई डॉ. अमित यादव , चचेरी भाभी डॉ. सोनम यादव तथा चचेरे बहनोई डॉ. अजय यादव भी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
       ऑल इंडिया नीट सुपरस्पेशलिटी एग्जाम टॉपर डॉ सुमित यादव का कहना है कि कड़ी मेहनत , लक्ष्य को लेकर प्रयासों की निरंतरता और दृढ़ निश्चय से किसी भी मुकाम को आसानी से हासिल किया जा सकता है । उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के प्रोत्साहन , शिक्षकों के मार्गदर्शन , परिवारजनों के सहयोग-प्यार और इस क्षेत्र की मिट्टी में जन्म लेकर संघर्ष से आगे बढ़ने की आम लोगों की जनभावनाओं को समर्पित किया है । उन्होंने कहा कि वह जल्द ही शुरू होने वाले अपने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी संकाय के सुपरस्पेशलिटी (डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिसिन ) कोर्स के दौरान पेट, जिगर और आंत  की बीमारियों के गहन अध्ययन तथा उनके  प्रभावी निदान पर पूरा फोकस रखेंगे । भविष्य में चाहे उसे देश या विदेश में कार्य करने का अवसर मिले , मगर बीमार लोगों को स्वस्थ बनाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाना ही उनका पहला लक्ष्य रहेगा ।
        डॉ यादव के माता-पिता का कहना है कि चिकित्सा के क्षेत्र में उसे लगातार गहन विशेषज्ञता और हुनर हासिल करने तथा बीमार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वे सदा प्रोत्साहित करते रहेंगे । उन्होंने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर संतोष जताते हुए जनसेवा को समर्पित बताया है । राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि डॉ सुमित की उपलब्धि से भावी डॉक्टरों को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का  प्रोत्साहन मिलेगा 

Bhagalpur News:एसएसपी ने पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित माने जाने वाले मतदान भवनों का किया निरीक्षण

Posted: 27 Sep 2020 03:22 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही पुलिस प्रशासन ने तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है। इसी क्रम में रविवार को भागलपुर एसएसपी आशीष भारती और डीएसपी रेशु कृष्णा ने पीरपैंती विधानसभा के पीरपैंती थाना क्षेत्र और ईशीपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित माने जाने वाले मतदान भवनों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया और चुनाव को लेकर बाहर से आनेवाले बटालियन के लिए की जा रही विधि-व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान पीरपैंती थाना प्रभारी राकेश कुमार, ईशीपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, और बखारपुर थाना प्रभारी विजेंद्र पासवान अपने दल बल के साथ निरीक्षण कार्य में शामिल थे।

Post Bottom Ad

Pages