दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 29, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


बुजुर्ग महिला ने कहा-राष्ट्रहित में मतदान जरूरी

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

लोकतंत्र की मजबूती को लेकर बुजुर्ग महिला (65 वर्षीय) ने अपना हौसला दिखाया और मतदान केंद्र पर अकेले पहुंचकर मतदान की। मतदान केंद्र से लगभग 500 मीटर की दूरी से पैदल चलकर जया साह किसी तरह मतदान केंद्र पर पहुंची जहां मौजूद जवानों ने उन्हें लड़खड़ाते आता देखकर उनकी मदद की और उन्हें पकड़कर मतदान केंद्र तक पहुंचाया।

पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में वोट देना मेरा अधिकार है, और एक मत से एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा। अंतिम समय तक वह वोट देने का काम करेंगी। बताया कि उनका पुत्र शिक्षक है और वह चुनावी कार्य में लगा हुआ है। ऐसे में अकेले घर से निकलकर मतदान करने का संकल्प लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Elderly woman said that voting is necessary in national interest


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/jhajha/news/elderly-woman-said-that-voting-is-necessary-in-national-interest-127860767.html

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मतदान केंद्रों पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, वोटरों ने ग्लब्स यूज कर इधर-उधर फेंका

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

कोरोना वैश्विक महामारी में बिहार विधानसभा चुनाव कराए जाने के कारण मतदाताओं को कोरोना से बचाव के लिए मतदान केंद्र पर कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदान केंद्र पर प्रवेश दिया जा रहा था।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि कोविड 19 से बचाव को लेकर मतदान केंद्र पर मतदाताओं को बचाव से संबंधित सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था के बावजूद लापरवाही सामने आई। कई बूथों पर मतदान करने के बाद मतदाताओं के द्वारा खुले में दस्ताना फेंका जा रहा था।

वहीं मीडियाकर्मी के द्वारा खुले में फेंके गये दस्ताना के बारे में जानकारी ली तो मतदान केंद्र पर मौजूद पदाधिकरियों ने आनन फानन में मतदान केंद्र पर बिखरे दास्तानों को उठवाकर डस्टबीन में डलवाया। जबकि मतदान केंद्र पर डस्टबीन की भी सुविधा उपलब्ध थी फिर मतदाता डस्टबीन का प्रयोग न कर दास्तानों को इधर-उधर फेंक कर चलते बने।

कई जगह ईवीएम खराब रहने से हुई परेशानी

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से दलीय एवं निर्दलीय 15 प्रत्याशियों का भाग्य कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम में बंद हो गया। बता दें कि सिकंदरा प्रखंड में बुधवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गई थी।

वहीं प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के बूथ संख्या 163 पर 7 मतदान के बाद ईवीएम खराब हो गया था, जिसके बाद 3 घंटे तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रही। वहीं सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय के केंद्र संख्या 134 एवं 136 पर ईवीएम खराब रहने के कारण 1 घंटे के बाद मतदान शुरू हुआ।

वहीं सिकंदरा विधानसभा में मात्र दो आदर्श मतदान केंद्र महादेव सिमरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बनाया गया। विधानसभा के सिकंदरा प्रखंड में 159 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हुआ। जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया।

वहीं इसके साथ-साथ सिकंदरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ सभी बूथों का निरीक्षण करते रहे। बता दें कि कोविड-19 को देखते हुए कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के टेंपरेचर को भी नापा गया। जहां डस्टबिन एवं पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन अन्य मतदान केंद्रों पर कहीं भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया जिससे कोरोना संक्रमण होने का खतरा मंडरा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social distortion strips at polling booths amidst threat of corona infection, voters throw globs here and there


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/jhajha/news/social-distortion-strips-at-polling-booths-amidst-threat-of-corona-infection-voters-throw-globs-here-and-there-127860765.html

इस बार सिर्फ 24 सीटों पर वोटिंग बढ़ी, पिछली बार 68 पर बढ़ी थी, तो भाजपा ने 17 सीटें गंवा दी थीं

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

बिहार में पहले फेज की 71 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना का इस बार की वोटिंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। बुधवार को इन सीटों पर 53.54% वोटिंग हुई। इन्हीं 71 सीटों पर 2015 के विधानसभा चुनाव में 55.11% और 2010 में 50.67% वोटिंग हुई थी।

बुधवार शाम 6 बजे तक के वोटिंग डेटा के मुताबिक, सिर्फ 24 सीटों पर ही पिछली बार के मुकाबले वोटिंग बढ़ी है। पिछली बार 71 में से 68 सीटों पर वोटिंग बढ़ी थी। वोटिंग पर्सेंटेज के घटने-बढ़ने का सीधा-सीधा असर भाजपा पर जरूर पड़ता है। इसके अलावा, बिहार में जदयू के साथ होने या न होने का असर भी होता है, लेकिन इस बार ऐसा नुकसान होने की उम्मीद कम ही दिख रही है, क्योंकि वोटिंग भी घटी है और जदयू भी साथ है। वैसे, नीतीश के साथ रहने से भाजपा ही नहीं, बल्कि दूसरी पार्टियों को भी फायदा होता है। ये 2015 में दिख चुका है।

पिछली बार नीतीश साथ नहीं थे, तो भाजपा ने 2010 में जीती 17 सीटें गंवा दी थीं
2010 के चुनाव में नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा साथ-साथ थी। उस चुनाव में दोनों ने 206 सीटें जीती थीं। बात सिर्फ उन 71 सीटों की करें, जिन पर आज वोट पड़े हैं, तो उनमें से 39 जदयू ने और 22 भाजपा ने जीती थीं यानी कुल 61 सीटें।

2015 के चुनाव में भाजपा और जदयू अलग-अलग लड़े। भाजपा इन 71 में से सिर्फ 13 सीटें ही जीत सकी। इनमें से 5 सीटें ऐसी थीं, जो 2010 में भी उसने जीती थी। जबकि, 8 सीटें ऐसी थीं, जिस पर उसे फायदा हुआ था।

पिछले चुनाव में इन सभी 71 सीटों पर वोटिंग भी बढ़ी थी। इसका असर ये हुआ कि 2010 में भाजपा ने जो 22 सीटें जीती थीं, उनमें से सिर्फ 5 सीटें ही बचाने में कामयाब रही। बाकी 17 सीटें उसने गंवा दीं।

भाजपा की 17 में से 12 सीटें राजद ने छीनीं, कांग्रेस ने 4
2010 के मुकाबले 2015 में वोटिंग बढ़ने से भाजपा को जिन 17 सीटों का नुकसान हुआ था, उनमें से सबसे ज्यादा 12 सीटें राजद के पास गई थीं। कांग्रेस के पास 4 और जदयू ने एक सीट भाजपा से छीन ली थी।
वहीं, भाजपा ने जो 8 नई सीटें जीती थीं, उनमें से 5 सीटों पर 2010 में राजद जीतकर आई थी। भाजपा ने दो सीटें जदयू से भी छीनी थी। एक सीट उसने लोजपा से छीनी थी। हालांकि, पिछली बार भाजपा और लोजपा साथ मिलकर लड़े थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bihar Assembly Election 2020 First Phase Voting Trend BJP NDA Nitish Kumar JDU


source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/bihar-assembly-election-2020-first-phase-voting-trend-bjp-nda-nitish-kumar-jdu-127860761.html

विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान केंद्रों पर काम करेगी मेडिकल टीम

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

जिले में तीसरे चरण में सात नवंबर को चुनाव होना है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग भी तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मतदान केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा परिसर में सभी एएनएम को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम भी काम करेगी। मतदाताओं को वोट देने के लिए ग्लब्स भी दिए जाएंगे।

इसके साथ की वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन विधानसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए कृत संकल्पित है। ताकि किसी तरह की समस्या न उत्पन्न होने पाए। ]

इस मौके पर टीम प्रभारी श्यामनंदन साह, एएनएम सरिता कुमारी, उषा कुमारी, आरती कुमारी, सविता कुमारी, मणिमाला कुमारी, अंजु कुमारी सिन्हा, कंचन सिन्हा, प्रमिला सिन्हा, सुधा कुमारी, मधु कुमारी, सीमा कुमारी, अल्पना भारती, रूबी कुमारी, मालती कुमारी, नेहा कुमारी व सुनीता कुमारी सहित अन्य भी मौजूद थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical team will work at polling stations for the first time in assembly elections


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/chausa/news/medical-team-will-work-at-polling-stations-for-the-first-time-in-assembly-elections-127860759.html

बैडमिंटन-19 टूर्नामेंट में उत्सव ने हासिल की जीत, किया सम्मानित

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

पानी की टंकी मैदान में आयोजित अंडर-19 जैनिथ बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्सव कुमार ने शानदार जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट का आयोजन पटना के जैनिथ कॉमर्स एकेडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने किया था।

बैडमिंटन टूर्नामेंट में आलमननगर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियाें ने भाग लिया। आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी उत्सव कुमार को पहली पाली में पंद्रह अंक मिले और मोहित कुमार को सात अंक। वहीं दूसरी पाली में उत्सव को पंद्रह अंक और मोहित को आठ अंक मिले।

इस टूर्नामेंट में जैनित कॉमर्स एकेडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने उत्सव को विजेता और मोहित को उपविजेता घोषित करते हुए शील्ड देकर सम्मानित किया।

टूर्नामेंट में विकास कुमार को रेफरी बनाया गया था। टूर्नामेंट का पहला मैच मोहित कुमार और हर्ष कुमार के बीच खेला गया, जिसमें मोहित विजेता रहे। वहीं दूसरा मैच उत्सव कुमार और हर्ष राज के बीच खेला गया, जिसमें उत्सव ने जीत हासिल किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Utsav wins in Badminton-19 tournament, honored


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/utsav-wins-in-badminton-19-tournament-honored-127860758.html

हमारी प्राथमिकता में बिहारीगंज फर्स्ट होगा समेकित विकास - विजय सिंह

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने बुधवार को विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान किया। इसी क्रम में उन्होंने हथिऔंधा, बढ़ैया, दानीजी टोला, ततमा टोला, मंडल टोला, सिन्दूरिया टोला, तुलसिया, बिहारीगंज व मुरलीगंज में लोगों से स्वयं के लिए समर्थन मांगा।

प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट को प्राथमिकता दिया है। स्थानीय स्तर पर हमारी प्राथमिकता में बिहारीगंज फर्स्ट तब बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के अंतर्गत बिहार में पनपे अफसरशाही को जड़ से समाप्त किया जाएगा।

शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन लागू किया जाएगा। सभी निजी अस्पतालों में सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दी जाने वाली 10% नि:शुल्क सुविधा को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही आशा समूहों में जो कार्यरत हैं, उन्हें वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गन्ना एवं चीनी मिल आधारित उद्योग लगाए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bihariganj first will be integrated development in our priority - Vijay Singh


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/bihariganj/news/bihariganj-first-will-be-integrated-development-in-our-priority-vijay-singh-127860753.html

लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूर करें मतदान

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा पूरे जिले में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। साक्षरता के राज्य संसाधन समूह के सदस्य मानवेंद्र कुमार ने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा।

इसलिए प्रत्येक युवा को चाहिए जिनकी 18 वर्ष से अधिक है, उनको वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र में बिना भय, लालच व बिना भेदभाव के अपने मत का सदुपयोग करें ताकि लोकतंत्र की स्थिति मजबूत हो सके। इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम, वीवीपट तथा नोटा के बारे में भी विस्तार से बताया। मौके पर उन्होंने सभी अध्यापकों से भी अनुरोध किया कि वे चुनावी पाठशाला का गठन कर बच्चों को भी बताएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/must-vote-to-strengthen-democracy-127860741.html

पिता की संपत्ति के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई की पिटाई से जख्मी छोटे भाई ने तोड़ा दम

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

सिराजाबाद गांव में पिता की संपत्ति के बंटवारे के विवाद में सोमवार को दो भाइयों के बीच हुई जमकर मारपीट में गंभीर रूप से घायल छोटे भाई धर्मेन्द्र राय की इलाज के दौरान बुधवार की शाम पीएमसीएच पटना में माैत हाे गई। साला रंजीत कुमार और ससुर दिनेश राय ने बताया कि पिता की लाखों की अचल संपत्ति थी, जो बड़े भाई हरेंद्र राय ने अपने नाम करवा लिया था। कई बार पंचायत हुई। कुछ लोगों ने जान बुझकर मामला फंसाए रखा। इसके पूर्व भी बड़ा भाई जानलेवा हमला कर चुका था।

जमीन बेचकर की थी बेटी की शादी, अब बच्चे के सिर से उठ गया पिता का साया

मृतक के ससुर दिनेश राय ने रोते हुए कहा कि बेटी के सुख के लिए जमीन बेचकर 15 साल पहले मैंने शादी की, पर मेरी बेटी अब आधी जिंदगी कैसे गुजारेगी? बच्चे के सिर से पिता का साया भी उठ गया। मृतक धर्मेंद्र राय के पुत्र सुधीर कुमार द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर सकरा पुलिस की संयुक्त टीम ने फिरोजाबाद गांव में आरोपितों के घर पर छापेमारी की।

बताया गया कि धर्मेंद्र की माैत की खबर सुनते ही सभी आरोपित अपने-अपने घरों में ताला मार कर पुलिस के आने के पहले ही फरार हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपित हरेंद्र राय की एक बाइक जब्त कर ली। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौत की जानकारी होने पर शोकाकुल परिजन।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/younger-brother-injured-by-beating-of-elder-brother-in-fathers-property-sharing-dispute-broke-127860077.html

रंजन कुमार बोले- महागठबंधन पर जनता को भरोसा नहीं, राजद अब जात-पात पर

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा है कि राजद, कांग्रेस, माले के महागठबंधन पर जनता काे भरोसा नहीं है। इसलिए राजद चुनाव में जात-पात पर उतर आया है। लोगाें काे पीएम नरेंद्र मोदी की ईमानदार छवि पर भरोसा है। बुधवार को मोतीपुर में हुई रैली ने यह साबित कर दिया।

रैली में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, महेश्वर यादव, रामसूरत राय, मनोज कुमार, मुसाफिर पासवान, अशोक चौधरी, केदार गुप्ता, मो. जमाल, अरुण सिंह, अशोक सिंह, राजू कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, हम जिलाध्यक्ष शरीफुल हक, पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. भगवान लाल सहनी, रैली प्रभारी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. के. लक्ष्मण, क्षेत्रीय प्रभारी पवन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, डाॅ. ममता रानी, डाॅ. अरविंद सिंह, जिला महामंत्री सचिन कुमार, डाॅ. मनोज सिंह, धर्मेंद्र साहू, हरिमोहन चौधरी, निर्मला साहू, जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranjan Kumar said - Public does not trust the grand alliance, RJD is now on caste


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/ranjan-kumar-said-public-does-not-trust-the-grand-alliance-rjd-is-now-on-caste-127860051.html

ढाई साल बाद भी नहीं बनी चंदा से पैना जाने वाली सड़क

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

1.23 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क शिलान्यास के ढाई साल बाद भी नहीं बन सकी। मामला चौसा प्रखंड के पैना गांव से चंदा चौक तक जाने वाली सड़क का है।

ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा पिछले ढाई साल पूर्व सड़क निर्माण का कार्य चालू किया गया था, जिसमें सड़क के दोनों किनारे जेसीबी के द्वारा सिर्फ मिट्‌टी का काम कराया गया। इसके साथ ही दो अलग-अलग जगहों पर पुल का निर्माण कर संवेदक गायब हो गया। ग्रामीण मंसूर आलम, गोपाल ठाकुर, मोहम्मद कमरुल व रघुनंदन ठाकुर आदि ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के दौरान संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती गई थी।

ग्रामीणों ने कहा कि अनियमितता की शिकायत विभागीय अभियंता व जनप्रतिनिधियों से भी की गई। इसके बाद भी जांच में खानापूर्ति की गई। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के कार्य आरंभ होने की तिथि 31 मार्च 2018 थी और समाप्त होने की तिथि 30 मार्च 2019 तय की गई थी। संवेदक ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य चालू कर
दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/chausa/news/after-two-and-a-half-years-the-road-from-chanda-was-not-sharpened-127860737.html

बगैर पुलिस के ही रामभराेसे रही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, चौक-चौराहों पर लगा रहा जाम

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

शहर में ट्रैफिक संभाल रहे 140 जवानाें में से 106 काे प्रथम चरण के मतदान में ड्यूटी के लिए अलग-अलग जिलाें में भेज दिया गया है। इसके अलावा तीन महिला जवानाें काे छाेड़ कर शेष 31 जवानाें की ड्यूटी प्रधानमंत्री की सभा में विधि व्यवस्था संभालने में लगा दी गई थी। इस कारण बुधवार काे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था रामभराेसे दिन भर बेपटरी रही। ट्रैफिक कंट्राेल के लिए कहीं किसी चाैराहे पर काेई पुलिस नहीं दिखी।
अखाड़ाघाट पुल पर सुबह 11 बजे जाम के कारण ऐसी स्थिति बनी कि लोगों के लिए पैदल निकलना भी मुश्किल हाे गया। सिकंदरपुर माेड़ से लेकर अखाड़ाघाट पुल हाेकर जीराेमाइल तक वाहनाें की लंबी कतार लगी रही। जूरन छपरा, महेश बाबू चाैक, अघाेरिया बाजार, कलमबाग इलाके में जाम में फंसे लोगों को जिधर से माैका मिला नाे एंट्री ताेड़ कर आते-जाते रहे।

मोतीझील और स्टेशन रोड में भी घंटों यही हाल रहा। इससे स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। इस दौरान खासकर जूरन छपरा में कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि दाे दिनों के अंदर चुनावी ड्यूटी में भेजे गए जवान लौट अाएंगे। उसके बाद स्थिति में सुधार हाेगा। जवानों की कमी के कारण बुधवार को कुछ परेशानी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Without the police, the traffic system in the city was rambling, jammed at the intersections


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/without-the-police-the-traffic-system-in-the-city-was-rambling-jammed-at-the-intersections-127859751.html

वोट पर रोजी-रोजगार भारी दिल्ली जाने वाली सभी बसों में उमड़ रही भीड़

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

विधानसभा चुनाव में रोजगार का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्षी पार्टियां इसको लेकर सत्ता पक्ष को निशाना बना रही हैं। इसके बावजूद रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। जबकि, जिले 3 व 7 नवंबर को मतदान होना है। वोट के अधिकार पर बेरोजगारी व भूख भारी पड़ रही है। जिन्हें ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है, वे बसों से दिल्ली व अन्य शहरों को जा रहे हैं।

बैरिया बस स्टैंड से हर दिन दिल्ली जाने वाली बसों में भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को बैरिया बस स्टैंड में दोपहर करीब 3 बजे मीनापुर के अरुण यादव, अखिलेश कुमार, पैगंबरपुर की विभा कुमारी, दिलीप सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग दिल्ली जाने के लिए पहुंचे। लेकिन, उन्हें किसी बस में सीट नहीं मिली। जिसके बाद बस के स्लीपर में दो की जगह 3 लोगों के बैठने की शर्त पर उन्हें टिकट मिला।

मुजफ्फरपुर होकर रोज सवा सौ से अधिक बसें जाती हैं दिल्ली मुजफ्फरपुर होकर प्रतिदिन सवा सौ से अधिक बसें दिल्ली जाती हैं। इसमें बैरिया बस स्टैंड से प्रतिदिन करीब 25 बसें से खुलती हैं। मोतीपुर, कांटी से भी कई बसें दिल्ली को खुलती हैं। इसके अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, जयनगर, मधुबनी, फारबिसगंज, पूर्णिया, सहरसा, पटना आदि जगहों से खुलने वाली करीब एक सौ बस प्रतिदिन मुजफ्फरपुर होकर दिल्ली जाती हैं।

बिना परमिट के ही खुलती हैं दिल्ली की ज्यादातर बसें
बैरिया बस स्टैंड समेत उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से खुलने वाली किसी भी बस के पास परमिट नहीं है। राज्य सरकार के कई बार निर्देश के बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारी इन बसों के परिचालन पर रोक लगाने में विफल साबित हुए हैं। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने कई बार डीटीओ और आरटीओ को बिना परमिट के चलने वाली इन बसों पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है।

वहीं, पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा ने बताया, चांदनी चौक पर यात्री दिल्ली जाने के लिए निर्धारित समय पर चढ़ सकते हैं। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से भी दिल्ली के लिए मुजफ्फरपुर होकर बसों का परिचालन किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Massive employment generation in all buses going to Delhi on employment


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/massive-employment-generation-in-all-buses-going-to-delhi-on-employment-127860046.html

80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांगों से एनसीसी कैडेट्स ने कराया मतदान

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

32 बिहार बटालियन एनसीसी के सीनियर कैडेट्स चुनाव प्रक्रिया में प्रशासन की मदद कर रहे हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ उन्हाेंने 80 वर्ष की उम्र या उससे अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांगों के घर पहुंचकर बैलेट पेपर से मतदान कराया। 18 वर्ष से अधिक के करीब 50 से ज्यादा कैडेट्स को इसमें लगाया गया है।

इन कैडेट्स की ड्यूटी जिले के 8 प्रखंडों में है। कोरोना महामारी को देखते हुए आवश्यक निर्देश का पालन करते हुए यह कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर ने दी। उन्हाेंने कहा, लाेगाें काे चाहिए कि वह कैडेट्स का सहयाेग करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदान कर सकें।

पांच विधानसभा क्षेत्रों में आज पोस्टल बैलेट से मतदान का आखिरी दिन

दूसरे चरण में जिले के जिन 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, वहां के दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक के मतदाता आज आखिरी दिन पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे। पांचों विधानसभा क्षेत्र के 661 पीडब्ल्यूडी तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के 726 मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान की स्वीकृति मिली है। इनको मतदान कराने के लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 51 टीमों को लगाया गया है। इसके बाद तीसरे चरण में चुनाव होने वाले छह विस क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए मतदान की 30 व 31 अक्टूबर एवं एक नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NCC cadets vote from elderly and disabled above 80 years


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/ncc-cadets-vote-from-elderly-and-disabled-above-80-years-127860036.html

जिले के सभी मतदान केंद्र धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के तहत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान निषेध है। बिहार विधानसभा निर्वाचन- 2020 में भी राज्य के सभी मतदान केंद्रों को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी बूथाें के बाहर इससे संबंधित पोस्टर अनिवार्य रूप से चस्पाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को मतदानकर्मियों काे तृतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में इससे अवगत कराने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी अनुमंडल अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, बीडीओ, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व थानाध्यक्षों को इसका अनुपालन कराने के लिए कहा है।

इधर, प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस

साहेबगंज प्रखंड के वासुदेवपुर सराय चौक पर बिना अनुमति बुधवार को चुनावी नुक्कड़ सभा करने के आरोप में एनडीए के वीआईपी प्रत्याशी राजू कुमार सिंह राजू पर साहेबगंज थाना में कनीय अभियंता सह एफएसटी2 के मजिस्ट्रेट अल्ताफ गौहर ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके पूर्व उन्होंने प्रचार वाहन को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/all-polling-stations-in-the-district-declared-smoke-free-zone-127860026.html

पटना में 178 काेराेना मरीज मिले, 4 की मौत, संक्रमितों की संख्या 35 हजार पार

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

पटना जिले में बुधवार को 178 काेराेना मरीज मिल हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35091 हो गई है। 32554 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2276 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 746 सैंपल की जांच हुई। इसमें 34 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक डॉक्टर समेत यहां भर्ती 21 मरीज शामिल हैं। कोविड अस्पताल में 30 मरीज भर्ती हैं।

आईजीआईएमएस में 2749 सैंपल की जांच हुई। इसमें 64 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती पांच मरीज हैं। पटना एम्स में बुधवार को कोरोना के 11 मरीज भर्ती हुए। इसमें पटना को दो मरीज हैं। एक मरीज बाइपास तो दूसरा अशोक राजपथ इलाके का रहने वाला है। ठीक होने पर 10 मरीज को छुट्टी मिली। इनमें पांच मरीज पटना के हैं।

ये मरीज हनुमाननगर, राजेंद्रनगर, अगमकुआं, राजीवनगर और कोतवाली के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें सावित्री देवी मुंगेर, अमर सिंह सासाराम, मोहम्मद शमीम खान बिक्रमगंज (रोहतास) और जय नारायण सिंह बरबीघा के रहने वाले थे। एम्स में अभी 192 मरीज भर्ती हैं। वहीं बिहटा ईएसआई हॉस्पिटल के कोविड अस्पताल में अभी 18 मरीज भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
178 cancer patients found in Patna, 4 killed, number of infected crosses 35 thousand


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/178-cancer-patients-found-in-patna-4-killed-number-of-infected-crosses-35-thousand-127860711.html

पटना की सिविल सर्जन की सिम बदलवाने पहुंचे 2 शातिर गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

पटना की सिविल सर्जन डाॅ. विभा कुमारी सिंह के बीएसएनएल का सिम बदलवाने के लिए 2 शातिर बुद्ध मार्ग स्थित बीएसएनएल ऑफिस पहुंच गए। उन्हाेंने सिविल सर्जन का सिम बदलवाने के लिए दस्तावेज के रूप में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति का
फर्जी पत्र दिया, पर उनकी चालाकी नहीं चली। उसने एक का आधार कार्ड भी दिया था। चूंकि उनका नंबर सरकारी है, इसलिए बीएसएनएल स्टाफ जानते हैं। उन्हाेंने फाैरन सिविल सर्जन काे फाेन किया तब उसकी जालसाजी सामने आ गई।

पुलिस गुजरात के शातिर का सुराग लगाने में जुटी
आधार कार्ड पर गुजरात के चिराग जन कुमार मेहता लिखा था। विभा ने इस बाबत गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज कराया है। थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस गुजरात के शातिर का सुराग लगाने में जुटी है।

मकसद का पता लगा रही पुलिस
सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये दाेनाें शातिर पटना सिविल सर्जन का सिम क्याें बदलवाना चाह रहे थे? कहीं ऐसा ताे नहीं कि दाेनाें उनके सिम काे बदलवाकर किसी काे भी फाेन कर उनसे रकम वसलूते। यह काेई मामूली मामला नहीं है।

अगर सिम बदलवा लेते ताे फिर ये जालसाज कई लाेगाें से रकम वसूलने में सफल हाे जाते। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कहीं इसमें स्वास्थ्य विभाग का काेई कर्मी ताे शामिल नहीं है? आधार कार्ड सही है या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 Vicious Arrested to Replace Sim of Patna Civil Surgeon, Police Investigating


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/2-vicious-arrested-to-replace-sim-of-patna-civil-surgeon-police-investigating-127860709.html

नप से शहर को जलजमाव से मुक्त कराने की मांग

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

पुरानी बाजार व मवेशी अस्पताल के दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क पर बह रहा गंदा पानी से उत्पन्न हुई जलजमाव की समस्या से मुक्त कराने की मांग की है।

लल्लू, शंकर, पंकज, दीपक व संतोष ने कहा कि कई लोग अपने-अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहा रहे हैं। जिससे सड़क पर सालों भी पानी जमा रहता है। जलजमाव के कारण गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/nap-demands-to-free-the-city-from-water-logging-127860686.html

आरक्षण की रक्षा के लिए सत्ता परिवर्तन आवश्यक, सहयोग जरूरी : प्रो. चंद्रशेखर

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी प्रो. चंद्रशेखर ने बुधवार को मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने खुद और तेजस्वी यादव के लिए जनता से समर्थन मांगा।

इस दौरान उन्होंने दोहराया कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो संविदा प्रथा को खत्म करने, समान काम का समान वेतन देने, सरकारी विभागों में निजीकरण को बंद करने, युवाओं को सरकारी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क माफ करने और परीक्षा केंद्र तक की यात्रा मुफ्त करने का काम किया जाएगा।

किसानों का कर्ज माफ करने, बिजली दर घटाने और पुरानी पेंशन योजनाओं को लागू करना महागठबंधन का संकल्प एवं प्रण है। प्रो. चंद्रशेखर ने साहुगढ़ समेत अन्य गांव में जनसंपर्क के दौरान कहा कि सबों का सहयोग जरूरी है। बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार का आना तय है।

इसमें बढ़-चढ़कर मधेपुरा की जनता को अपनी भागीदारी निभानी है। उन्होंने कहा सामाजिक समरसता बचाने के लिए गरीबों, पिछड़ा, वंचितों व अल्पसंख्यकों के आरक्षण की रक्षा के लिए सत्ता परिवर्तन आवश्यक है। बिहार में वाम दल, कांग्रेस एवं राजद का मजबूत महागठबंधन जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है।

जनता ने अपना मन बना रखा है। बढ़ती अफसरशाही, दलाली संस्कृति से सभी त्रस्त हैं। किसी भी कार्यालय में बगैर चढ़ावा दिए कोई कार्य नहीं होता है। इन सब को बदलने के लिए एकजुटता से काम करना है। सभी साथ आएं और वोट की चोट से सत्ता परिवर्तन करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि साहुगढ़ मेरा ननिहाल है। मां की दी हुई सीख मेरी पूंजी है। अगर मुझसे कभी कोई त्रुटि हो गई हो तो मुझे माफ करेंगे। यह याद रखेंगे कि बड़े लक्ष्य के लिए काम करना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Change of power is necessary to protect reservation, cooperation is necessary: Prof. Chandrasekhar


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhepura/news/change-of-power-is-necessary-to-protect-reservation-cooperation-is-necessary-prof-chandrasekhar-127860677.html

न कोरोना, न ही नक्सलियों का खाैफ, वोटरों में उत्साह; सुबह 7 बजे ही कई बूथों पर लग गई थी लंबी लाइन

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

(आलोक कुमार) सुबह के सवा 7 बजे हैं। गंगाचक मध्य विद्यालय के बाहर भीड़ है। यहां बूथ नंबर 116 और 117 है। मास्क पहनकर और गोल घेरा में खड़े हाेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग उत्साहित भाव से वोट देने के लिए लाइन में लगे हैं। ऐसा ही नजारा मसौढ़ी के तुलसीचक, हांसाडीह, सोनकुकरा, छाता, मसौढ़ी बाजार, मोरहर नदी के किनारे मीरचक व शिवचक, देवरिया समेत अन्य बूथों पर दिखा।

नक्सल क्षेत्र होने की वजह से मसौढ़ी में 4 बजे तक ही मतदान हुआ, लेकिन वोटिंग के दौरान काेई नक्सली घटना या वोटरों के बीच उनका खौफ नहीं दिखा। सुरक्षाकर्मी वोटरों को लाइन में सोशल डिस्टेंस कायम रखने के प्रति लगातार समझाते दिखे। जवान बुजुर्ग मतदाताओं की मदद भी कर रहे थे। बिना मास्क किसी को अंदर नहीं आने दिया जा रहा था।
गंगाचक बूथ पर मिले करीब 78 साल के राम दास। कहा-फिर मौका मिलेगा या नहीं पता नहीं, इसीलिए वोट देने आए हैं। इसी बूथ पर पहली बार वोट देने पहुंची थी रागिनी और शीला काफी उत्साहित थी। सिकरिया के अशोक दास कहने लगे, यहां आर-पार की लड़ाई है।

प्राथमिक विद्यालय तुलसीचक बूथ पर लोग एक घंटा से लाइन में लगे थे। दिव्यांग बुजुर्ग राजदेव दास काफी जोश में थे। किसे वोट करेंगे इस पर इशारों में कहा कि इसबार ऊपर से ही गठबंधन हो गया है। वोट वहीं देंगे, समझ गए न…। बड़की बाग के श्रीभगवान यादव खुलकर बताने लगे कि किसे दिया वोट। लगे हाथ पूछने भी लगे कि आउर जगह के का सीन हई बउआ..?
नदी के उस पार स्कूल बन गया, पर पुल नहीं बना
मसौढ़ी बाजार से करीब 10 किमी दूर मोरहर नदी के तट पर बसे हैं मीरचक और शिवचक गांव। गांव के पूरब नदी के उस पार दोनों गांवों के लिए अलग-अलग प्राइमरी स्कूल बन गए, लेकिन नदी पर पुल नहीं बना। दोनों गांव मिलाकर करीब 3 हजार की आबादी है। पुल नहीं बनने से लोग आक्रोशित दिखे। जनप्रतिनिधियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। लेकिन, इसबार वोट किसे करेंगे, इस सवाल पर चुप्पी साध ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neither Corona, nor the Naxalites' calamity, enthusiasm among the voters; Long line was installed at many booths at 7 am


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/neither-corona-nor-the-naxalites-calamity-enthusiasm-among-the-voters-long-line-was-installed-at-many-booths-at-7-am-127860676.html

बाढ़ की आदर्श पंचायत में 52.6% मतदान, शुरुआत में कई जगहों पर ईवीएम के खराब होने की शिकायत

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 18 प्रत्याशियों की किस्मत बुधवार काे ईवीएम में कैद हो गई। यहां 10 सशक्त मतदान केंद्रों सहित 412 बूथाें पर 56 प्रतिशत मतदान हुआ। कोरोना काल के बावजूद मतदाता सुबह से ही उत्साहित दिखे। यही कारण रहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, दोपहर के बाद से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या घटने लगी।

बाढ़ से एनडीए की तरफ से ज्ञानेंद्र सिंह और महागठबंधन की तरफ से सत्येंद्र बहादुर सहित 18 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं दो पूर्व मुखिया बिहारी बिगहा के रणवीर कुमार पंकज और नवादा पंचायत के कर्मवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया भी मैदान में हैं। बाढ़ की आदर्श पंचायत बिहारी बिगहा में 52.6% मतदान हुआ। बिहारी बिगहा के सोमेश, रंजीत और अन्य युवाओं ने कहा कि हमारी पंचायत के दो उम्मीदवार रणवीर कुमार पंकज और सत्येंद्र बहादुर विधायक बनने की रेस में हैं।
छोटे सरकार के गांव में 43 % हुआ मतदान, शाम में पहुंचे लल्लू मुखिया

मोकामा से राजद के उम्मीदवार अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार का गांव नदवां बाढ़ विधानसभा में आता है। नदवां में 43.31 प्रतिशत मतदान हुआ। नदवां के उच्च माध्यमिक विद्यालय पर स्थित मतदान केंद्र पर शाम होते-होते सन्नाटा पसर गया। लोगों ने कहा कि मतदाता दोपहर तक काफी संख्या में आए। इसके बाद छिटपुट आ रहे हैं। शाम के वक्त ही बाढ़ विस से भाग्य आजमा रहे लल्लू मुखिया इस मतदान केंद्र पर पहुंचे और जायजा लिया।

शुरुआती दौर में कई केंद्रों पर ईवीएम खराब: सुबह में मतदान शुरू होने के साथ ही कई केंद्रों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आने लगी। अथमलगोला के रुपस, दक्षिणीचक, पंडारक के गोपकीता से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली, लेकिन समय रहते इसे ठीक कर लिया गया। बाढ़ के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग कतारबद्ध हो गए थे। दोपहर तक अधिकतर लोगों ने अपना वोट डाल दिया था। इसके बाद कम वोट पड़े। मतदान के बाद लोग बतकही करते और हार-जीत का दावा करते नजर आए।
सहरी के मतदान केंद्र पर अव्यवस्था, गाइडलाइन का पालन नहीं
सहरी के मतदान केंद्र पर दोपहर तक मतदाताओं की लंबी लाइन दिखी। लेकिन, मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और करोना की गाइडलाइन का पालन होता नहीं देखा गया। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर वाेट डालने आए सूरज देव शर्मा ने कहा कि हम मजदूरी करते हैं। इन दिनों काम की समस्या है। वहीं दूसरी बार वोट डालने पहुंचे जयराम पासवान ने कहा- हमें कहा गया था बूथ पर मास्क मिलेगा, इसलिए बिना मास्क के आ गए। अगवानपुर के स्कूल में बने बूथों पर खुले में ही ग्लब्स फेंके हुए मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वोट देकर लौटती 90 वर्ष की आशो देवी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/526-turnout-in-adarsh-panchayat-of-floods-initially-complaints-of-evm-malfunction-in-many-places-127860675.html

मुंह चिढ़ा रहा 20 करोड़ से बकरा नदी में पड़रिया घाट पर बना पुल, धारा परिवर्तन पर चचरी ही सहारा

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकरा नदी के पडरिया घाट पर बीस करोड़ की लागत से बना पुल मानों किसी का मुंह चिढ़ा रहा है। वर्ष 2019 के जुलाई माह में आयी भीषण बाढ़ के कारण बकरा नदी ने अपना धारा परिवर्तन कर लिया था जिस कारण नदी अब पुल से लगभग तीन सौ मीटर पश्चिम में बहना शुरू कर दिया था।

अब लोगों को आवागमन का सहारा बांस का चचरी पुल है। यहां बता दें कि वर्ष 2011 में ग्यारह करोड़ की लागत से पुल का शिलान्यास तत्कालीन विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने किया था। पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था, लेकिन तब बकरा नदी जहां से पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ था बकरा नदी उससे पूरब बहना शुरू कर दिया था, जिस कारण संवेदक द्वारा बकरा नदी पर पुल निर्माण का कार्य रोक दिया गया।


विजय कुमार मंडल के विधायक बनने के बाद ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता को पडरिया घाट के पुल लाकर निरीक्षण करवाया तब जाकर पुल का राशि बढा कर बीस करोड़ किया।

2019 के मई माह में पुल बनकर तैयार हुआ तथा जुलाई माह में बाढ़ आने के कारण बकरा नदी ने अपना धारा परिवर्तन कर लिया जिस कारण बकरा नदी अब पुल से लगभग तीन सौ मीटर पश्चिम बहना शुरू हो गया है।

पुल के पास बोल्डर पीचिंग करते तो बकरा नदी धारा परिवर्तन नहीं कर पाती :

यहां के ग्रामीण संजीव कुमार, अरविंद कुमार, परमेश्वर, सुमन कुमार, रामसेवक सरदार आदि ग्रामीणों ने बताया कि बकरा नदी के पडरिया घाट पर यदि दोनों साइड बोल्डर पिचिंग कर देता तो बकरा नदी धारा परिवर्तन नहीं कर पाता। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन व प्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण पडरिया घाट के पास बकरा नदी ने अपना धारा परिवर्तन कर लिया है। क्योंकि प्रशासन व सांसद और विधायक को कई बार अवगत कराया गया था ।

पुल के अभाव में सिकटी का विकास बाधित :

ग्रामीणों का कहना है कि बकरा नदी के धारा परिवर्तन के बाद सिकटी प्रखंड का कुर्साकांटा प्रखंड से सीधा सम्पर्क भंग हो गया है। बकरा नदी में पानी घटने के बाद ग्रामीणों द्वारा बांस का चचरी पुल बनाकर लोग किसी तरह जान जोखिम में डालकर अवागमन करते हैं।

संबेधित विभाग को दी गई है मामले की जानकारी
बकरा नदी के धारा परिवर्तन की सूचना जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को दिया गया है। अब अग्रेतर कार्रवाई उसी स्तर पर होनी है।
राकेश कुमार ठाकुर, बीडीओ, सिकटी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/siktti/news/mouth-is-teasing-for-20-crores-a-bridge-built-on-the-pariya-ghat-in-bakra-river-support-for-change-of-current-127860664.html

बुजुर्ग घोड़ा पर चढ़कर, बीमार खटिया से डालने गए वोट, वोटरों ने कहा-हमने वोट डाल दिया आगे सरकार जाने

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

(शशि सागर) मोकामा विधानसभा के 408 मतदान केंद्रों पर बुधवार को 55.29 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम है। इसी के साथ मैदान में भाग आजमा रहे आठ प्रतियाशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मोकामा विधानसभा में ही पड़ता है घोसवरी प्रखंड का पैजना पंचायत। मोकामा सरमेरा मुख्य मार्ग से थोड़ी दूर पर ही स्थित पैजना पंचायत।

युवा, प्रौढ़ और बुजुर्ग वोट डालने तो गए लेकिन उनका कहना था सरकार किसी की बने हमारे गांव की स्थिति तो बदलने से रही। अलीनगर गांव के मध्य विद्यालय में वोट देकर लौट रही महिलाओं ने भास्कर की टीम से कहा जब आए हैं तो हमारे गांव भी घूम लीजिए। गांव में बिजली सड़क ही पहुंची है बस। बाढ़ के दिनों में तो गांव की सड़क पर कमर भर पानी रहता है।

गांव में नाली-गली की समस्या सालों से है। हर साल विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा बनता रहा है। इस साल भी कई प्रत्याशियों ने इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है। घोड़े पर सवार होकर वोट डाल लौट रहे सागर राय ने कहा कि हमने तो अपना काम कर दिया, अब आगे सरकार जाने उसे क्या करना है।
80 साल के बुजुर्ग चानो राय ने कहा लोकतंत्र का पर्व है, वोट तो देते ही
अलीनगर के चानो राय अस्सी साल के हैं। बीमार हैं। उनके परिजन उन्हें खटिया पर लादकर मतदान केंद्र तक लेकर आए। बीमार चानो राय ने कहा- लोकतंत्र का पर्व है। हम तो वोट करेंगे ही अपने बच्चों के भविष्य के लिए। उनके परिजनों में दिनेश, राजू, राजेश्वर ने कहा बाबा ने जिद कर दिया था। घर से निकलना हमलोगों का आसान नहीं है। गली में सालों भर कीचड़ लगा रहता है।

उसी से किसी तरह लेकर आए हैं। कई बार वार्ड पार्षद और मुखिया को हमलोगों ने कहा है, लेकिन अबतक हमारी गली नहीं बनी है। दर्जनों घर बजबजाती नालियों के बीच रह रहे हैं। नालियों के दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मच्छरों के कारण डेंगू व मलेरिया की आशंका बनी रहती है। वार्ड 12 में आने वाले अलीनगर के वार्ड पार्षद कृष्णा देवी के बेटे केदारनाथ पासवान ने कहा कि हमें जितना पैसा मिलता है, हम उसके हिसाब से काम करते हैं।

प्रत्याशी ने सुबह-सुबह किया मतदान, स्थानीय में भी दिखा उत्साह
मोकामा विधानसभा से महा गठबंधन के उम्मीदवार अनंत सिंह और एनडीए के उम्मीदवार राजीव लोचन नारायण सिंह सहित आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। राजीव लोचन मोकामा के शंकरवार टोला के रहने वाले हैं। श्रीकृष्ण मध्य विद्यालय शंकरवार टोला में उन्होंने सुबह सुबह मतदान किया और क्षेत्र में निकल गए। यहां के दो बूथ 153 और 154 पर मतदाता उत्साहित दिखे। सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम थे। वोट डालकर निकल रहे राजेश कुमार ने कहा कि हमने अपनी प्राथमिकता के आधार पर वोट किया।
सशक्त मतदान केंद्रों पर ही सोशल डिस्टेंसिंग, शेष जगह उड़ी धज्जियां
मोकामा विधानसभा के रैली, मेकरा, मोकामा, सहबेगपुर, शंकरबार टोला, घोसवरी सहित कई इलाकों के मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया। सशक्त बूथों को छोड़ दें तो अन्य बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइड लाइन का पालन होते नहीं दिखा। सशक्त मतदान केंद्रों पर लोगों को गोल घेरे के अंदर एक दूसरे से दूरी पर खड़ा किया जा रहा था। मतदाताओं का पहले तापमान चेक किया जाता था उसके बाद सेनेटाइजर लगाकर उन्हें मतदान केंद्र में जाने दिया जा रहा था।

मतदाता ने कहा हम तो सिर्फ नीतीश लालू को जानते हैं
घोसवरी के स्कूल पर वोट डालकर लौट रहे धनकडोव अजीत राय को यह भी पता नहीं है कि वे किस विधानसभा में आते हैं। उन्होंने पूछने पर कहा हम नीतीश और लालू को ही जानते हैं। उन्हीं के पार्टी का चिन्ह देखकर वोट कर दिए। हम मजदूरी करते हैं। पूछने पर उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया और कहा जो हमारे लिए सोचता है उसी को वोट दिए हैं। घोसवरी के ही 178 नंबर बूथ पर 85 साल के हर्ष नारायण प्रसाद अपने बेटे संतोष के साथ वोट डालने पहुंचे। हर्ष ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे।

सुबह से ही लगने लगी लंबी कतार, शाम होते होते बूथों पर सन्नाटा
सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार लग गई थी। लोग मतदान करने को घरों से निकल पड़े थे। दोपहर के बाद से मतदाताओं की संख्या में कमी दिखने लगी थी। शाम होते-होते अधिकांश बूथों पर सन्नाटा पसर गया। मतदानकर्मियों ने कहा कि लोग सुबह ही मतदान कर चले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घोड़े पर चढ़कर मतदान केंद्र जाते मोकामा के बुजुर्ग वोटर।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/voters-went-to-the-old-horse-and-cast-votes-from-the-sick-bed-the-voters-said-we-cast-the-vote-go-ahead-127860645.html

विकास की बात भूले, जातीय आधार पर वाेटिंग, पालीगंज सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

Posted: 28 Oct 2020 06:22 PM PDT

(राहुल पराशर) पालीगंज विधानसभा सीट पर सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग घरों से निकले। विकास और समस्याओं की बात मतदान के दिन कोई याद करने की कोशिश भी नहीं कर रहा था। जातीय आधार पर ही वोटिंग हुई। वोटरों के रुख को देखते हुए तमाम दलों के उम्मीदवारों की धड़कन बढ़ गई है। वोटिंग ने साफ कर दिया कि मुख्य मुकाबला माले के संदीप सौरभ और जदयू के जयवर्द्धन यादव के बीच है।

हालांकि, मुकाबले काे त्रिकोणीय बनाती लोजपा की डाॅ. उषा विद्यार्थी भी दिख रही हैं। पालीगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में वोट डालने आईं प्रतिमा देवी ने कहा-एक घंटा से लाइन में लगे हैं। पोलिंग बूथ के भीतर एकबार में चार मतदाताओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। इससे वोटिंग में अधिक समय लग रहा था।

बूथ संख्या 166 बुनियादी विद्यालय पूर्वी भाग में मतदान केंद्र के भीतर अंधेरा होने का मामला सामने आया। पोलिंग एजेंट और वोटरों ने इसकी शिकायत की। इसके बाद वहां लाइट की व्यवस्था की गई। इस बूथ पर निरखपुर गांव के वोट होने थे और 711 वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था।

वाेट डालने के बाद भी बूथ पर डटे रहे
मध्य विद्यालय, लाला भदसारा में चार बूथ थे। इन बूथों पर जितनी भीड़ थी, उससे अधिक सड़कों पर नजर आई। वोट डालने विनय कुमार ने बताया कि यहां सुबह से ही लोग आए हुए हैं। वोटिंग खत्म होने तक आज लोग यहीं रहेंगे। ये लोग अपना वोट डालने के बाद दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करते नजर आए। मध्य विद्यालय रकसिया व भलुआ मध्य विद्यालय केंद्र के बाहर भी इसी प्रकार की स्थिति देखने को मिली। मसौढ़ा मध्य विद्यालय केंद्र के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग जमे नजर आए। अंकुरी गांव में भी वोटरों की बड़ी संख्या मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद राजनीतिक जोड़-तोड़ करती नजर आई।
उम्मीदवार को देखना सबसे जरूरी
मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी बूथ पर पहली बार वोट देकर निकले धरहारा के पिंटू कुमार ने कहा-उम्मीदवार का चेहरा सबसे जरूरी है। ईंट भट्ठा पर काम कर अपनी जीविका चलाने वाले इस फर्स्ट टाइम वोटर ने कहा कि मेरी उम्र 24 साल है, लेकिन पहली बार वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा। वोट देकर काफी अच्छा लग रहा है। हमने बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते अपने वोट का प्रयोग किया है। उस उम्मीदवार को वोट दिया, जो हमारी बातों को सुने और हमारे लिए काम करे। ऐसे ही किसी को वोट नहीं दे सकते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सड़क के लिए वोट का बहिष्कार कर रहे पालीगंज के निरखपुर बड़हेरिया के लोगों को मनाती पुलिस।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/paliganj/news/forget-about-development-waiting-on-ethnic-basis-triangular-contest-in-paliganj-seat-127860644.html

आज 29 - अक्टूबर - 2020, गुरूवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से

Posted: 28 Oct 2020 09:13 AM PDT

आज  29 - अक्टूबर - 2020, गुरूवार  का  दैनिक पंचांग एवं  राशिफल - सभी 12 राशियों  के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध  ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से    

श्री गणेशाय नम:

दैनिक पंचांग 29 - अक्टूबर - 2020, गुरूवार    

 

 

पंचांग

तिथि                त्रयोदशी               दिन  03:24:02

नक्षत्र                उत्तराभाद्रपद          दिन  01:14:22

करण :              तैतिल                   15:17:47

                       गर                       28:32:09

पक्ष                  शुक्ल

योग                 हर्शण                    26:36:29

वार                 गुरूवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

सूर्योदय                                       06:25:50

सूर्यास्त                                        05:35:55 (वाराणसी अनुसार)

चन्द्रोदय                                      16:42:59

चन्द्र राशि                                    मीन

चन्द्रास्त                                       29:11:00

ऋतु                                            हेमंत

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत                                    1942  शार्वरी

कलि सम्वत                                   5122 

दिन काल                                     11:06:41

विक्रम सम्वत                                 2077 

मास अमांत                                   आश्विन

मास पूर्णिमांत                                आश्विन

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

                       अभिजित           11:42:25 - 12:26:51

अशुभ समय   :-

               दुष्टमुहूर्त :                  10:13:31 - 10:57:58

                                             14:40:12 - 15:24:38

               कंटक                        14:40:12 - 15:24:38

               यमघण्ट                    07:15:44 - 08:00:11

               राहु काल                  13:27:58 - 14:51:18

               कुलिक                      10:13:31 - 10:57:58

               कालवेला या अर्द्धयाम  16:09:05 - 16:53:32

               यमगण्ड                    06:31:17 - 07:54:38

                गुलिक काल              09:17:58 - 10:41:18

दिशा शूल                                 दिशा शूल         दक्षिण                      

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल 

वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन 

विशेष

प्रदोष व्रत, पद्मनाभ द्वादशी।

 आज का दैनिक राशिफल  29 - अक्टूबर - 2020, गुरूवार

1.    

मेष (Aries):

आज आपके तन और मन का स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता है। वाणी पर संयम रखना अति आवश्यक है। बाहर का खाना-पीना टालें। ऑफिस के स्त्री सहकर्मियों से आपको लाभ होगा। मन में नकारात्मक एवं उदासीन विचार न आने दें। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन मध्यम फलदायी है।

2.    

वृषभ (Tauras):

शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। उत्साह और चौकसी के गुण किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न करने में सहायक होंगे। आप के लिए कार्य के प्रति एकाग्र होना सरल रहेगा। धन लाभ की संभावना है। धन संबंधि विषयों को सुयोजित करना भी संभव है। परिजनों के साथ समय सुखपूर्वक बीतेगा। बढ़े हुए आत्मविश्वास का अनुभव करेंगे।

शुभ रंग  =  केशरी

शुभ अंक  :  1

3.    

मिथुन (Gemini):

आज का दिन कष्टदायी होने से हर कार्य में सावधानी बरतें। परिजनों और संतान से अनबन हो सकती है। उग्रता और आवेग को अंकुश में रखें ताकि बात बिगड़े नहीं। शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, विशेषकर आंखों में पीड़ा हो सकती है। दुर्घटना एवं आकस्मिक खर्च के लिए संभलकर रहें। भाषा एवं व्यवहार में मृदुता रखें।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  1

4.    

कर्क (Cancer):

आपका दिन आनंद व उल्लास में बीतेगा। व्यापार में लाभ होगा व आय के स्रोत में बढ़ोतरी हो सकती है। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद होगा। विवाह के योग अच्छे हैं। शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। किसी सुंदर पर्यटन स्थल पर जाने का आयोजन हो सकता है। पत्नी व पुत्र से सुखशांति मिलेगी। धन का सुयोजित आयोजन कर पाएगें।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9

5.    

सिंह (Leo):

दृढ़ मनोबल एवं भरपूर आत्मविश्वास से हर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती है। पदोन्नति संभव है। पिता की संपत्ति से लाभ होगा। कला एवं खेल-कूद में निपुण व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सरकार के साथ धन का व्यवहार सफल रहेगा। जमीन-मकान के दस्तावेजी कार्यों के लिए समय योग्य है।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

6.    

कन्या (Virgo):

आज का दिन बहुत शुभ है। धार्मिक कार्य एवं यात्रा के लिए समय अनुकूल है। मित्रों एवं सम्बंधियों से हुई मुलाकात के कारण आनंद होगा। स्त्री मित्रों से लाभ होगा। विदेश जाने के लिए उत्सुक लोगों के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण होगा। विदेश स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलने से आनंद होगा। भाई-बहनों से आर्थिक लाभ होगा।

शुभ रंग  =  केशरी

शुभ अंक  :  7

7.    

तुला (Libra):

वाणी पर संयम रखने को कहते हुए सूचित करते हैं कि सरकार विरोधी प्रवृत्तियों, क्रोध एवं कामवृत्तियों से परे रहें। नए संबंध अनिष्टकारक हो सकते हैं। आर्थिक संकट आ सकता है। ऐसे समय में ईश्वर की आराधना एवं आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान कर सकती है।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  2

8.    

वृश्चिक (Scorpio):

आज आप सामान्य दैनिक कार्यों को भुलाकर आनंद-प्रमोद में खोए रह सकते हैं ऐसा प्रतीत होता है। किसी मनोरंजन स्थल या पर्यटनस्थल पर जाने से मन अतिप्रसन्न होगा। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। मित्रों-स्वजनों के साथ घूमना-फिरना आनंदप्रद हो सकता है।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  5

9.    

धनु (Sagittarius):

आज का दिन आपके लिए हर्षोल्लास का रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण छाया रहेगा, जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। व्यवसाय के लिए दिन लाभदायी है। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और आर्थिक लाभ होगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

10.       

मकर (Capricorn):

निर्णय शक्ति के अभाव और चिंताग्रस्त मन होने से असमंजस में रहेंगे। स्वास्थ्य के विषय में भी चिंता सताएगी। दफ्तर में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। संतान के साथ मतभेद होने की संभावना है। उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सलाह देते हैं कि आज के दिन प्रतिस्पर्धियों के साथ विवाद में न उतरें।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

11.       

कुंभ (Aquarius):

आज आपका मन बहुत संवेदनशील रहेगा एवं मानसिक रुप से अस्वस्थ रहेगें। विद्योपार्जन करनेवालों को विद्याप्राप्ति में सफलता मिलेगी। आज के आयोजित हर कार्य अच्छी तरह से संपन्न होंगे। स्त्रियों के सौंदर्य प्रसाधन के पीछे खर्च होगा। जमीन-मकान-वाहन आदि के दस्तावेजी कार्यों के दौरान खास सावधानी रखें।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

12.       

मीन (Pisces):

अत्यावश्यक निर्णयों के लिए आज का दिन अति उत्तम है। आपकी सृजनात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी। वैचारिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता के कारण कार्यसफलता में सरलता होगी। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। किसी पर्यटन स्थल की सैर से मन अति प्रसन्न रहेगा। स्वजनों से निकटता बढ़ेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages