सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 30, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


मूर्ति विसर्जन स्थल का जायजा लिया डीएम और एसपी ने

Posted: 30 Oct 2020 11:26 AM PDT


सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जनपद में  मूर्ति विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए गोमती नदी तट स्थित सीताकुण्ड धाम पर बनाये गये मूर्ति विसर्जन  स्थल का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई के सम्बन्ध में व कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा मास्क लगाये जाने हेतु सम्बन्धित को उचित दिशा निर्दिए ।  साथ ही साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मूर्ति विसर्जन व आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ शाहगंज, राहुल तिराहा, ईदगाह, लाल डिग्गी, डाकखाना चौराहा , तिकोनिया पार्क, रोडवेज बस अड्डा क्षेत्र में पैदल गश्त किया  । लाउडहेलर के माध्यम से आमजनमानस से त्योहारों के शांतिपूर्ण व सोशल डिस्टेंस के साथ मनाने की अपील की  । मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह  क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुकला एसडीएम सदर व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


पुरानी गोमती की होगी सफाई,जलभराव से लोगों को मिलेगी मुक्ति

Posted: 30 Oct 2020 11:01 AM PDT


सुलतानपुर।बीते चार दशक से  दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसान अपने खेतों को परती छोड़ने को मजबूर हैं। जिसकी वजह भी वाज़िब है ।साल के बारह महीनों खेतों में पानी भरा रहता है। तब से कई चुनाव हुए, कई सरकारें बनी।सभी ने चुनाव के समय समस्या से निदान के लंबे-चौड़े भाषण दिए, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सबकुछ फिर वही पुराने ढर्रे पर रहा।अब भाजपा नेता संजय सिंह त्रिलोकचंदी व सांसद मेनका गांधी के प्रयास से किसानों की समस्या का हल हुआ तो लोग खुशी से झूम उठे। यहां स्थिति यह है कि इस गांव के 35 बीघे के कास्तकार भी अनाज खरीदकर खाने को विवश हैं। 17 मई वर्ष 2016 में इसौली की जनता को लेकर भाजपा नेता संजय सिंह त्रिलोकचंदी ने बड़ा प्रदर्शन भी तिकोनिया पार्क में किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान मेनका गांधी ने इसे मुद्दा बनाया था। अब किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं है कि आगामी दो नवंबर को दिन बहुरने वाले है। शासन द्वारा जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए धन आवंटन भी हो चुका है। खेतों में जलभराव की समस्या से खारा, चंदौर, बडनपुर, उपाध्यायपुर, परसपुर, ढ़बिया, मड़हा, माधवपुर, बहुबरा, मठा, गोविंदपुर, तारा का पुरवा, मुडुवा, अगई, सडाव, नौगवां, जज्जौर, खाझापुर, तीरगांव, तिवारीपुर, बसंतपुर समेत दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसान जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।वरिष्ठ नेता त्रिलोकचंदी ने कहा कि आजादी के बाद से यहां के किसानों की दुर्गति के दिन समाप्त होने वाले हैं।

प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत 93.45

Posted: 30 Oct 2020 06:28 AM PDT


लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,48,222 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,47,17,483 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2237 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 2590 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में अब तक कुल 4,48,644 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 93.45 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 24,431 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलो में निरन्तर गिरावट हो रही है। उन्हांेने कहा कि आस-पास के राज्यों में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ रहा है। ऐसे में बदलते मौसम को रखते हुए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 2,70,897 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,59,619 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,49,788 क्षेत्रों में 4,39,058 टीम दिवस के माध्यम से 2,80,63,771 घरों के 13,79,72,974 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। जिसके के माध्यम से कल 2490 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 1,73,911 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। आज पूरे प्रदेश में मेेंहदी आर्टटिस्ट, ब्यूटी पार्लर के समस्त कर्मचारियों की फोकस सैम्पलिंग की जा रही है। प्रदेश में 28 अक्टूबर, 2020 को सरकारी अस्पतालों में 6478 बच्चों का जन्म हुआ। जिसमें से 6214 नार्मल डिलीवरी तथा 264 सिजेरियन डिलीवरी हुआ। उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ सेन्टर तथा जिला अस्पताल में समय से बच्चों का टीकाकरण कराना चाहिए।

मेनका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, किसानों से 500 करोड़ की ठगी में ईडी जांच की मांग

Posted: 30 Oct 2020 05:05 AM PDT


सुलतानपुर।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किसानों समेत हजारों नागरिकों से हुई 500 करोड़ों की ठगी को मेनका गांधी ने संज्ञान लिया है।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजकर ईडी से जांच कराने की मांग उठाई है। प्रकरण में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक 26 मुकदमे ठगी के खिलाफ दर्ज हैं।अनी बुलियन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अजीत गुप्ता व उनकी आईएफएस पत्नी निहारिका सिंह ने मिलकर कंपनी बनाई। जिससे कई शाखाएं निकली। अनी विजन इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज, अनी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड,अनिल राजावत इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड,अनी श्री साईं इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड,अनी ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड,अनी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों के जरिए सुल्तानपुर, अयोध्या, लखनऊ से अमेठी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोसाइटी संचालित कर रखी थी। हजारों किसान और नागरिकों का पैसा लेकर लगभग 500 करोड़ों की ठगी करते हुए कंपनी के संचालक भूमिगत हो गए थे। जिसमें प्रोपराइटर अजीत गुप्ता और उनके भाई राम गोपाल गुप्ता,विष्णु गुप्ता को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसमें में जिला कारागार लखनऊ में निरूद्ध है।सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने किसानों से बड़े पैमाने पर हुई ठगी को संज्ञान में लिया है । जिसमें बड़े पैमाने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए अपनी जमीन दे चुके किसान शामिल हैं।जो अपनी जमीन का मुआवजा ले चुके हैं और मुआवजे में मिली करोड़ों की धनराशि कंपनी में लगाई और कंपनी फरार हो गई। पूरे प्रकरण में सांसद मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखा है।पत्र के जरिए ईडी से जांच करने की मांग की मांग की है।जिले के नगर कोतवाली और बल्दीराय समय 26 मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला अंतर्गत थानों में पंजीकृत हैं। जिसमें अलग-अलग विवेचना की जा रही है। अनी बुलियन कंपनी की संपत्तियां एकत्र कर कार्रवाई हो इसके लिए निवेशकों ने आईडी से जांच कराने की मांग मेनका गांधी के समक्ष उठाई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने पत्र लिखा है।

10 गुंडों को जिला बदर किया जिला प्रशासन ने

Posted: 30 Oct 2020 03:07 AM PDT

 


अमेठी।जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट  अरुण कुमार ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 7 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना अमेठी  ग्राम लोहरता के  अजय मिश्रा  पुत्र राजनाथ मिश्रा, थाना मुंशीगंज ग्राम रघुनाथपुर के रवि शंकर दुबे पुत्र बलभद्र दुबे, थाना संग्रामपुर  ग्राम सरैया पहाड़ के आदर्श मिश्रा उर्फ गोपाल पुत्र बलराम मिश्रा, थाना गौरीगंज निवासी  चौक बाजार के संदीप उर्फ घपोलू जायसवाल पुत्र गंगाराम,  थाना कमरौली  ग्राम पुरे बुद्ध मजरे दुलारी नगर के तस्लीम  पुत्र मोहम्मद रउफ, थाना कमरौली ग्राम पुरे शोभई मजरे कठौरा के अयूब पुत्र कय्यूम, थाना शिवरतन गंज  ग्राम वतिया के साहिर  पुत्र कल्याण के नाम सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त अपर जिला मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव ने भी 3 गुंडों को जिला बदर किया है जिसमें थाना फुरसतगंज ग्राम बेतौरा के जीतू पुत्र शिव प्रसाद, थाना मोहनगंज ग्राम मोतीगंज मजरे युसूफनगर के राकेश कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद, थाना धम्मौर जनपद अमेठी ग्राम मंगा गोपालपुर के दिल बहादुर पुत्र राजबहादुर के नाम सम्मिलित हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा तत्व एवं अपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

दलित प्रधान पति को जिंदा जलाया दबंगों ने

Posted: 30 Oct 2020 02:53 AM PDT

 


अमेठी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है़। यहां दबंगो ने दलित ग्राम प्रधान पति का अपहरण कर एक मकान की बाउंड्रीवाल में ले जाकर उसे जिंदा जला दिया। दबंग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। उधर आग की लपटों में जल रहे प्रधान पति की चीख सुन लोग दौड़े और किसी सूरत उसे आग से निकालकर  अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान प्रधानपति की मौत हो गई।मामला जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बंदोईया गांव का है, गुरुवार देर शाम ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गांव से गायब हो गए।

गांव के एक मकान की बाउंड्री में अर्जुन जला हुआ मिला, मामले की जानकारी होने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और प्रधानपति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां  इलाज के दौरान  प्रधानपति की मौत हो गई। परिजनों ने गांव के पांच लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि देर शाम इन लोगों ने पहले अपहरण किया उसके बाद जला कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है़। बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है़। घटनास्थल पर  जिलाधिकारी  और पुलिस अधीक्षक पहुंचे। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि किसान बीमा योजना के तहत मृतक के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि कल शाम को ग्रामीणो द्वारा सूचना दी गई थी कि प्रधानपति घायल अवस्था मे पड़ा है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची घायल प्रधान पति अर्जुन को अस्पताल ले जाया गया वही पर उनकी मृत्यु हो गई। पीड़ित की तरफ से पाँच लोगो के खिलाफ तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर निष्पक्ष  जाँच की जा रही है जाँच के बाद जैसा भी होगा कार्यवाई की जायेगी।

हाईकोर्ट के आदेश पर डीआईजी, उनकी पत्नी समेत चार पर केस दर्ज

Posted: 30 Oct 2020 12:49 AM PDT

 


लखनऊ । शुक्रवार को पुलिस वायरलेस विभाग के डीआईजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा अनिल, चंद्रपाल सिंह और दरोगा बृजेश कुमार सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ लखनऊ के महानगर कोतवाली में । डीआईजी पर आरोप है कि उन्होंने अपना फ्लैट बेचा और पांच लाख एडवांस ले लिया। लेकिन, बाद में वे मुकर गए और फ्लैट से बेदखल करा दिया। इन आरोपों पर डीआईजी समेत चारों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 420, 406, 448, 506 के तहत दर्ज हुआ है।गुडंबा निवासी व्यवसायी रमेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि अनिल कुमार और उनकी पत्नी ने इंदिरा दर्शन रेजीडेंसी, महानगर स्थित अपना फ्लैट 60 लाख में बेचने का वादा किया। उन्होंने इसके लिए 5 लाख एडवांस देने को कहा और शेष धनराशि किश्तों में देने की बात कही। रमेश कुमार गुप्ता ने तत्काल एडवांस दे दिया, जिसके बाद अनिल कुमार ने उन्हें फ्लैट का कब्जा दिया और उस पर रंगाई-पुताई शुरू कराया। इसके बाद अनिल कुमार अपने वादे से पलट गए और उन्होंने बेईमानी के इरादे से रमेश को जबरदस्ती फ्लैट से बेदखल कर दिया। इस प्रक्रिया में रमेश गुप्ता अनिल कुमार को 6,40,000 दे चुके थे और उनका रंगाई-पुताई पर 62,000 खर्च हो चुका था।गुप्ता का आरोप है कि उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो अनिल कुमार ने अपने स्टाफ के माध्यम से उन्हें धमकी दी और अपनी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा भी महिला थाना, हजरतगंज में लिखवा दिया।गुप्ता ने कहा कि वे पिछले एक साल से एफआईआर के लिए दौड़ रहे थे। लेकिन किसी भी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। बाध्य हो कर उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली और हाईकोर्ट द्वारा डीजीपी यूपी- एचसी अवस्थी को अवमानना नोटिस जारी करने के बाद ही उनका मुकदमा दर्ज हो सका है। उन्होंने कहा कि उनके इस न्याय की लड़ाई में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर का भी निरंतर सहयोग रहा था।

600 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट

Posted: 30 Oct 2020 12:08 AM PDT

 


लखनऊ। कोरोना वायरस ने इस वक्त सारी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. ऐसे में अधिक से अधिक टेस्टिंग करके कोरोना मरीजों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट करना बेहद जरूरी है. इसके लिए सस्ते दर पर कोरोना का टेस्ट होना अहम हो जाता है. इसी को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब उत्तर प्रदेश में 600 रुपये में कोरोना की जांच होगी.यूपी में राजकीय मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में जांच की कीमत 1500 से घटाकर 600 की गई है. वहीं डायलिसिस और कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों के मरीज और उसके एक तीमारदार की जांच 300 रुपये में होगी.बता दें कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन सभी संस्थानों और मेडिकल कालेजों में कोरोना जांच का शुल्क घटाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन अस्पतालों में जांच पहले भी मुफ़्त थी और अभी भी है.


बौद्ध धार्मिक स्थल होने के बावजूद अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा कुड़वार का "गढ़ा"

Posted: 29 Oct 2020 11:43 PM PDT


सुलतानपुर। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र  मैं स्थित ऐतिहासिक किला जिसे "गढ़ा"के नाम से जाना जाता है।ग्रेंट कुड़वार क्षेत्र के पश्चिम गोमती नदी के किनारे स्थित है। गढ़ा देश विदेश के पर्यटन स्थल के नक्शे में मौजूद है।समय समय पर जनप्रतिनिधियों ने विकास के बड़े बड़े दावे किए लेकिन धरातल पर अमली जामा नहीं पहनाया जा सका।इतिहास कारों के अनुसार कलाम वंशीय क्षत्रियों ने "कुडवा"नामक स्टेट इसी स्थान पर बनवाया था।समय गुजरने के साथ यह स्थल कुड़वार के नाम से जाना जाता है।बौद्ध ग्रंथों में गढ़ा का उल्लेख मिलता है। उसके मुताबिक महात्मा बुद्ध ने कुछ दिनों तक यहां रुककर बौद्ध भिक्षुओं को दीक्षा दी थी। बौद्ध भिक्षु मुक्तानंद ने यहां एक बार बौद्ध सम्मेलन आयोजित कराया था। चीन,जापान, थाईलैंड,गया समेत देश विदेश के बौद्ध भिक्षुओं ने हिस्सा लिया था। पुरातत्व विभाग ने इस स्थल की खुदाई कराई तो भगवान बुद्ध की मूर्तियां,स्तूप के भग्नाव शेष मिले थे। गढ़ा के इर्द-गिर्द लाखौरी ईंटों से बनी दीवारें इमारत की बुलंदी की कहानी आज भी बयां करती हैं। चीन यात्री ह्वेनसांग 636ई०में भारत की यात्रा पर आया था। कन्नौज से प्रयागराज आया,प्रयाग से गंगा नदी पार कर उत्तर दिशा में आगे बढ़ा तब इस स्थान को देखा जो काशेपुरा नामक शहर रहा।बाद में केशपुत्र के नाम से जाना जाने लगा। इतिहास कारों का मानना है कि सर्वेश सांग ने इसी स्थल का वर्णन किया। सुल्तानपुर गजेढियर में भी गढ़ा का उल्लेख ऐतिहासिक स्थल के रूप में है। गढ़ा के बारे में ऐतिहासिक व पुरातात्त्विक प्रमाण होने के बाद भी उपेक्षा का शिकार बना पड़ा है।"गढ़ा"के बगल में कबीर आश्रम के धर्मानुयायी आश्रम बनाकर रहते हैं। कबीर आश्रम के नाम काफी जमीन भी है। आश्रम के सेवादार अमर दास ने बताया कि गढ़ा का विकास व पुनरोद्धार होना आवश्यक है।समय समय पर देश विदेश के बौद्ध अनुयाई आते जाते हैं। परन्तु उनके रुकने प्रसाधन आदि की सुविधा न होने से परेशानी होती है।आश्रम पर कुछ समय ब्यतीत कर मजबूर होकर चले जाते हैं। जीवन के अंतिम पड़ाव में पहुंचे क्षेत्र के धर्म दत्त मिश्रा, शिव शंकर सिंह, राम सुन्दर मिश्रा, अभिमन्यु मिश्रा आदि का कहना है कि गढ़ा एक ऐतिहासिक स्थल होने के बाद भी विकसित नहीं हो सका जो हमारे लोगों के मन में टीस बनकर रह गई है। पूर्व सांसद डॉ संजय सिंह ने एक सोलर लाइट व विधायक सूर्य भान सिंह ने पीने के पानी के लिए एक इण्डिया मार्का हैंडपंप लगवा कर आने जाने वालों को थोड़ी सहूलियत प्रदान किया है।

खुफिया एजेंसियां खोज रहीं प्यार करने वालों को

Posted: 29 Oct 2020 11:30 PM PDT


 लखनऊ ।आगामी पंचायत चुनाव में ये मामले किसी बड़े विवाद की वजह न बन जाएं, इसके लिए पहले से ही एहतियात बरती जा रही है।खुफिया एजेंसियां अब गांव-गांव जाकर प्रेम-प्रसंग के मामले ढूंढ़ रही हैं।उत्तर प्रदेश के एडीजी इंटेलिजेंस एसबी शिरोडकर की तरफ से पिछले दिनों एक पत्र जारी किया गया है। उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर 11 बिंदुओं पर जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है। इसमें एक बिंदु प्रेम-प्रसंग भी है। एलआईयू और इंटेलिजेंस को गांव-गांव में चल रहे अवैध प्रेम संबंध के मामले इकट्ठा करने होंगे। वर्तमान में गांव में क्या स्थिति है, पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं, विवाद...आदि पर जानकारी जुटानी होगी। कई बार इस तरह के मामले बड़ा रूप धारण कर लेते हैं और बवाल की वजह बन जाते हैं। पंचायत चुनाव में ऐसा कुछ न हो, इसलिए पहले से इस तरह की जानकारियां जुटाई जा रही हैं।गांवों में उन लोगों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है जो अचानक धनाढ्य हो गए। जातीय विवाद, जमीन से जुड़े विवाद, धर्मस्थल विवाद भी जुटाए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव में क्या विवाद हो सकता है, इसका पूर्वानुमान लगाते हुए पहले से सूचना मांगी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। पंचायत चुनावों के ठीक एक साल बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इनकी महत्ता और बढ़ जाती है एलआईयू और इंटेलिजेंस इकाइयां भी इस पर काम कर रही हैं।

Post Bottom Ad

Pages