न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 19, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


IPL में पहली बार मैच का फैसला 2 सुपर ओवर से, पंजाब ने मुंबई को हराया

Posted: 18 Oct 2020 07:04 PM PDT


सुपर ओवर में मयंक अग्रवाल के शानदार क्षेत्ररक्षण के बाद लगातार दो चौके के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार दूसरे सुपर ओवर तक चले मैच में मुंबई इंडियन्स को हराकर दो अंक हासिल किये। इस जीत के साथ पंजाब की टीम नौ मैचों में छह अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई। मुंबई इतने ही मैचों में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। 

रोमांच की प्रकाष्ठा पर पहुंचा यह मैच 20-20 ओवर के खेल के बाद टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने एक समान पांच-पांच रन बनाये। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए आये जबकि पंजाब के लिए क्रिस जोर्डन ने गेंदबाजी की। मुंबई ने इस ओवर में पंड्या का विकेट गंवाकर 11 रन बनाये। इस दौरान पोलार्ड आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेले लेकिन बाउंड्री पर मयंक अग्रवाल ने शानदर क्षेत्ररक्षण से छह रन को दो रन में बदल दिया। 

पंजाब को जीतने के लिए 12 रन का लक्ष्य मिला था जिसके लिए मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिए आए जबकि मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ड गेंदबाजी करने आये। गेल ने पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर मुंबई पर दबाव बना दिया। गेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया लेकिन मयंक ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। पहले सुपर ओवर में मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की। दोनों ने इस सुपर ओपर में सिर्फ पांच-पांच रन दिए। 
बुमराह ने इससे पहले मैच में भी चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लेकर मैच का रूख पलटा था। उन्होंने मयंक अग्रवाल, और निकोलस पूरन के बाद शानदर लय में चल रहे लोकेश राहुल का भी विकेट लिया। दिलचस्प बात यह रही कि रविवार को हुए दोनों मुकाबलों का नतीजा सुपर ओवर से निकला। दिन वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। मुंबई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकट पर 176 रन बनाए।

टीम के लिए क्विंटन डिकॉक (53) की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड (12 गेंद में नाबाद 34) और नाथन कुल्टर-नील (12 गेंद में नाबाद 24) की आतिशी बल्लेबाजी से मुंबई चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पोलार्ड और कुल्टर-नील ने आखिरी 21 गेंद में 57 रन की नाबाद साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल की 51 गेंद में 77 रन की पारी के बाद भी पंजाब की टीम 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी। राहुल की यह लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी रही। पंजाब को 20वें ओवर में जीतने के लिए नौ रन चाहिए थे लेकिन अनुभवी ट्रेट बोल्ट ने दीपक हुड्डा और क्रिस जोर्डन को सिर्फ आठ रन बनाने दिए। आखिरी गेंद में पंजाब को दो रन चाहिये थे लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिश में जोर्डन आउट हो गए और 20 ओवर के बाद मैच टाई हो गया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल ने तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाकर इस ओवर से 20 रन बटोरे। जसप्रीत बुमराह ने हालांकि अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर टूर्नामेंट की सबसे सफल सलामी जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने 10 गेंद में 11 रन बनाये। गेल ने इसके बाद कुल्टर-नील पर छक्का लगाकर हाथ खोला तो वहीं राहुल ने बोल्ट के खिलाफ एक फिर आक्रामक रूख अपनाते हुए छठे ओवर में छक्का और चौका जड़ा। पावरप्ले के बाद टीम एक विकेट पर 51 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी। 

राहुल चाहर की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में गेल बोल्ट को कैच थमा बैठे। उन्होंने 21 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से 24 रन बनाये। इसके बाद क्रीज पर आये पूरन ने चाहर और पोलार्ड के खिलाफ बड़े शॉट लगाये लेकिन वह बुमराह की चुनौती से पार नहीं पा सके और 13वें ओवर में कुल्टर-नील को कौच थमा बैठे। उन्होंने 12 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 24 रन बनाये। राहुल ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर चाहर के खिलाफ छक्का लगाकर 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके दो गेंद बार उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोले बगैर चलता कर दिया। राहुल को इसके बाद दीपक हुड्डा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 17 ओवर में टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचा दिया।

बुमराह ने हालांकि 18वें ओवर में राहुल को बोल्ड कर पंजाब की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। इस ओवर में सिर्फ चार रन बने। इससे पहले टॉस गवांने के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने एक बार फिर गेंदबाजी की शुरूआत ग्लेन मैक्सवेल (चार ओवर में बिना किसी सफलता के 24 रन) से कराई जिसमें उन्होंने सिर्फ छह रन दिये। पिछले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर मुंबई को जीत दिलाने वाले डिकॉक ने अर्शदीप सिंह पर छक्का लगाकर लय को बरकरार रखने का संकेत दिया। इस युवा गेंदबाज ने हालांकि इसी ओवर में रोहित को बोल्ड कर दिया। उन्होंने आठ गेंद में नौ रन बनाए। शमी ने इसके बाद सूर्यकुमार यादव (शून्य) और अर्शदीप ने इशान किशन (07) को पवेलियन भेजा। दोनों का कैच मुरुगन अश्विन ने पकड़ा। 

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये कृणाल पंड्या ने डिकॉक का अच्छा साथ दिया और दोनों ने एक-एक रन चुराने के अलावा बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाए। इस खतरनाक होती जोड़ी को रवि बिश्नोई ने कृणाल का विकेट चटका कर तोड़ा। उन्होंने 30 गेंद में 34 रन बनाने के अलावा डिकॉक के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी भी की। डिकॉक ने 15वें ओवर में अश्विन के खिलाफ चौका और छक्का लगाने के बाद एक रन लेकर 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अगले ही ओवर में हार्दिक (08) शमी का दूसरा शिकार बने। 

पारी के 17वें ओवर में जोर्डन ने डिकॉक काो पवेलियन भेजा। पोलार्ड ने 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर मुंबई की रनगति को तेज की। इस ओवर में नाथन कुल्टर-नील ने भी दो चौके लगाये। मुंबई ने इस ओवर में 22 रन बटोरे पोलार्ड ने इसके बाद आखिरी ओवर में जोर्डन के खिलाफ भी दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन बटोरे। पंजाब के लिए शमी और अर्शदीप सिंह ने दो दो विकेट लिए।


हिमाचल के 4 और लोगों की मौत कोरोना से , 181 नए मामले आए सामने

Posted: 18 Oct 2020 06:58 PM PDT


हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लिहाज से रविवार का दिन भी ठीक नहीं बीता है। प्रदेश में रविवार को 4 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इनमें से 3 मौतें प्रदेश के अंदर जबकि एक मौत प्रदेश के बाहर हुई है। पहली मौत आईजीएमसी में शिमला के गुम्मा की रहने वाली 54 वर्षीय महिला की हुई है। वहीं दूसरी मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हमीरपुर जिला के शिवनगर निवासी 81 वर्षीय व्यक्ति व तीसरी मौत भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल्लू जिला के शाढ़ाबाई का 33 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इसके अलावा सोलन जिला के नालागढ़ की रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। यह मौत चंडीगढ़ में ही दर्ज की जाएगी। बता दें प्रदेश में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 267 पहुंच गया है।

रविवार को प्रदेश में 181 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मंडी के 46, शिमला के 34, कांगड़ा के 23, हमीरपुर के 17, कुल्ल के 14, बिलासपुर व ऊना के 12-12, चम्बा व सोलन के 8-8 व सिरमौर के 7 लोग शामिल हैं। प्रदेश में आज 217 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें शिमला के 39, बिलासपुर के 30, कुल्लू के 28, मंडी के 25, सिरमौर के 24, सोलन के 21, ऊना के 17, चम्बा व कांगड़ा के 11-11, किन्नौर के 7, हमीरपुर के 5 व लाहौल-स्पीति का एक व्यक्ति शामिल है।

शिमला जिला में कोरोना के 34 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में संजौली 2, मेहली 1, यू.एस. क्लब 2, मल्याणा 3, न्यू शिमला 1, फागली 1, विकासनगर 1, पंथाघाटी 3, छोटा शिमला 3, समरहिल 1, लोअर बाजार 1, टुटू 1, कैथू 1, ओकओवर के समीप 1, आई.जी.एम.सी. 3, चिडग़ांव 2, रामपुर 2, जुब्बल कोटखाई 2, रोहड़ू 1, सोलन 1 और हमीरपुर का 1 मरीज शामिल है।

हमीरपुर जिला में 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चौकी जम्वाला स्कूल की 21 वर्षीय महिला, बड़सर के गांव शेरी में पश्चिम बंगाल से आया 51 वर्षीय व्यक्ति व 47 वर्षीय महिला, गांव झंझियाणी में शिलांग से आया 45 वर्षीय व्यक्ति, कलोहा में पठानकोट से आया 7 वर्षीय बच्चा, गुजरात से आई झजरी की 26 वर्षीय महिला, बड़सर का 47 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव डुंगरी का 9 वर्षीय बच्चा और भोरंज थाना के 54, 55, 42 व 47 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 का 26 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर-1 का 31 वर्षीय व्यक्ति, डुडाणा गलोड़ में मुंबई से आई 25 वर्षीय युवती, बाड़ी क्षेत्र के घराण गांव में सिक्कम से आया 47 वर्षीय व्यक्ति व सुजानपुर के वार्ड नंबर-8 का 25 वर्षीय युवक शामिल है।

कुल्लू जिला में 14 मामले पॉजिटिव पाया गए हैं। इनमें भुंतर का 1, ढालपुर का 1, पीडब्लयूडी रैस्ट हाऊस मोहल के पास से 1, छडिय़ारी वशिष्ट मनाली से 2, गांधीनगर कुल्लू से 1, दियार भुंतर से 1, शाढ़बाई भुंतर से 2, ज्वानीरोपा से 1, बजौरा से 1, नग्गर से 1 व अखाड़ा बाजार से 1 मामला शामिल है।
बिलासपुर जिला में 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में 14 वर्षीय किशोरी, सदर उपमंडल के दयोली गांव से 26 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय व्यक्ति व 47 वर्षीय महिला, घुमारवीं उपमंडल के भपराल गांव से 11 वर्षीय किशोर, 90 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति व 59 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं शहर से 50 वर्षीय व्यक्ति और झंडूता उपमंडल के बैहरन गांव से 48 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि अन्य 3 ममामों के बार में जानकारी जुटाई जा रही है।

ऊना में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें पंजावर के 5 मरीज एक ही परिवार से हैं। इनमें 80, 44, 52 वर्षीय महिलाएं, 18 वर्षीय किशोरी सहित 3 वर्षीय बच्चा शामिल है। इसके अलावा महिला थाना ऊना की एचएचओ सहित गगरेट के गांव कलोह निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, घनारी निवासी 33 वर्षीय महिला व 50 वर्षीय पुरुष, गोंदपुर बनेहड़ा निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, बडोह निवासी 39 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय गगरेट निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

चम्बा जिला में 7 पुलिस कर्मियों समेत 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें पुलिस थाना सदर चम्बा में कार्यरत 39, 33, 48, 36, 44 व 40 वर्षीय पुलिस कर्मी, पुलिस लाइन बारगाह में कार्यरत 33 वर्षीय पुलिस कर्मी और जनजातीय क्षेत्र भरमौर के गांव पट्टी में 72 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोलन में 8 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें बद्दी के 3, नालगढ़ का 1, एमएमयू के 2 व अर्की के 2 मामले हैं। इनमें आईएलआई के 6 और डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के 2 मामले हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 6 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल हैं।

सिमरमौर जिला में 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें ग्राम कोटड़ी नाहन से 54 वर्षीय पुरुष, गांव ढंडोली गग्गल शिकारी पच्छाद से 84 वर्षीय महिला, आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन से 26 वर्षीय पुरुष, यूको बैंक नाहन से 55 वर्षीय पुरुष, डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन से 44 वर्षीय पुरुष, कोलर पांवटा साहिब से 30 वर्षीय पुरुष व डॉ. वाईएसपीजीएमसी नाहन से 50 वर्षीय महिला शामिल है।

गुड न्यूज़: खत्म हुआ इंतजार, आज खुलेंगे स्कूल-कॉलेज के द्वार

Posted: 18 Oct 2020 06:50 PM PDT


वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण छह माह से बंद शिक्षण संस्थानों के ताले एक बार फिर खुलने जा रहे हैं। शासन से मिली गाइडलाइन के विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई सोमवार से शुरू की जा रही है। विद्यालय प्रबंधकों ने रविवार को सैनिटाइजेशन कर तैयारी पूरी कर ली। स्कूलों में रोटेशन के आधार पर दो पालियों में विद्यालय का संचालन किया जाएगा। पहली पाली सुबह 8.50 से 11.50 व द्वितीय पाली की कक्षाएं 12.20 से 3.20 बजे तक चलेंगी। एक सेक्शन में 15 छात्रों की सीट :

नगर के शारदा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परागबोस ने बताया कि स्कूल खुलने से पूर्व कक्षाओं व फर्नीचर को विधिवत सैनिटाइज्ड कराया गया है। विद्यालय दो पालियों में संचालित होगा। प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बताया कि सात सेक्शन में छात्रों के बैठने के लिए सीट की व्यवस्था की गई है। एक सेक्शन में एक साथ 15 छात्र पढ़ाई करेंगे। कक्षा नौ से 12 तक 100 छात्र हैं। सिटी मांटेसरी, मार्डन इंटर कॉलेज, एमपीपी, डीएवी, वीएवी इंटर कॉलेज में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। 

शारीरिक दूरी का पालन जरूरी : प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंदन कुमार पांडेय का कहना है कि शासन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया गया है। विद्यालय खोलने से पूर्व व प्रत्येक पाली में सैनिटाइजर की प्रक्रिया अपनाने की हिदायत दी गई है। साथ ही सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मलस्कैनिग एवं प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। छुट्टी के समय व वाहनों में शारीरिक दूरी का पालन करने, शिक्षक, छात्र समेत अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

100 साल बाद बना महासंयोग, अब इस राशि के लोगों को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता

Posted: 18 Oct 2020 06:41 PM PDT


आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं उस 1 भाग्यशाली राशि के बारे में जिसका नसीब 100 साल बाद खुद महादेव ने लिख दिया है । इस राशि पर महादेव की मेहरबानी बनी रहेगी जिससे इन लोगों के जीवन की सारी परेशानी दूर हो जायेगी । आप लोगों पर महादेव भोलेनाथ मेहरबान रहेंगे । आइए जानते हैं इस राशि के बारे में विस्तार से –

आपका आने वाला समय बेहद शुभ है। इन राशि वालों के लिए खुशियों की बहार लाने वाला है। पुराने रूठे हुए मित्रों से सुलह हो सकती है। परिवार में चल रही अनबन सुलझेगी। मानसिक रूप से सभी मुश्किलें दूर होने वाली है। धन वृद्धि या नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। विदेश यात्रा के आसार बने हुए है। रिश्तेदारों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे।

आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। यदि आपने नए शहर में नौकरी के लिए आवेदन किया है, तो आपको सफलता मिलने की संभावना है। यदि आपको हाल ही में एक बड़ा वित्तीय लाभ मिला है, तो आप वित्तीय निर्णय लेते समय एक मौका ले सकते हैं। हालाँकि, इस समय आपका अति आत्मविश्वास हानिकारक साबित होगा। आपको सच्चा प्यार या मनचाहा जीवनसाथी मिलने की संभावना है, कुछ लोगों को आपसे किसी न किसी तरह की मदद की जरूरत अवश्य होगी। आपको अचानक आर्थिक योजना हाथ लग सकती है, इस दौरान आप आर्थिक रूप से मजबूत बने रहेंगे ।

हम जिस भाग्यशाली राशि के बारे में बात कर रहे हैं वह कन्या राशि के जातक हैं । अगर आप भी चाहते हैं कि भोलेनाथ की कृपा दृष्टि आप के ऊपर हमेशा बनी रहे, तो कमेंट में सच्चे मन से "जय भोलेनाथ" अवश्य लिखें । आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी ।

CBSE: बदल जाएगी 10वीं और 12वीं पेपर की रूपरेखा, अब कुछ ऐसा होगा पैटर्न

Posted: 18 Oct 2020 06:33 PM PDT


सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्र पैटर्न में कई बदलाव किए हैं. विकल्प प्रश्नों (MCQs) को गणित से हटा दिया गया है. परीक्षार्थियों को एक अंक के प्रश्न का उत्तर बहुत कम शब्दों में देना होगा.

-विज्ञान के पेपर से दो अंक के प्रश्न हटा दिए गए हैं. अब केवल एक, तीन और पांच अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.

-सामाजिक विज्ञान में भी, वैकल्पिक प्रश्नों के बजाय केवल छोटे प्रश्न (बहुत शॉट प्रश्न) होंगे.

इससे पहले, बोर्ड ने 12वीं के प्रश्न पत्र के पैटर्न को बदला था. यह बदलाव लॉकडाउन में छात्रों की तैयारी में कमी के कारण किया गया है. शॉट प्रश्न की संख्या भी 20 से घटाकर 16 कर दी गई है. विज्ञान में छह प्रश्न बढ़ाए गए हैं, गणित में चार प्रश्न कम पूछे जाएंगे.

10वीं और 12वीं में गणित का समान पैटर्न

पहली बार, बोर्ड ने 12वीं के प्रश्न पत्र के पैटर्न पर 10वीं का प्रश्नपत्र बनाया है. इससे छात्रों को प्लस टू में गणित पढ़ने में मदद मिलेगी. कोरोना के कारण, अगले साल सीबीएसई 10 वीं 12 वीं परीक्षा में ये बदलाव दिखाई देंगे.

दसवीं के प्रश्न पत्रों में सब्जेक्ट के मुताबिक बदलाव

गणित 2020 बोर्ड
कुल प्रश्न: 40
निश्चित अंक: एक, दो, तीन और चार अंक

बोर्ड 2021 में गणित का प्रश्न पत्र पैटर्न
कुल प्रश्न: 36
फिक्स्ड पॉइंट: दो, तीन और पांच

बोर्ड 2020 सामाजिक विज्ञान
कुल प्रश्न – 35
फिक्स्ड पॉइंट – एक, तीन, पांच और छह

बोर्ड 2021 सामाजिक विज्ञान
कुल प्रश्न – 32
निश्चित अंक – एक, तीन, चार और पांच

बोर्ड 2020 विज्ञान
कुल प्रश्न: 30
फिक्स्ड पॉइंट: एक, तीन और पांच

बोर्ड 2021 विज्ञान
कुल प्रश्न: 36
निश्चित अंक: एक, दो, तीन और पांच

रेल मंत्रालय में प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियाँ, जानें पूरी जानकारी

Posted: 18 Oct 2020 06:29 PM PDT


रेल मंत्रालय के नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट (NRTI) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, जूनियर अकाउंट ऑफिसर समेत कुल 39 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nrti.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का नाम एवं संख्या
एसोसिएट प्रोफेसर – 10 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 15 पद
प्रोफेसर – 05 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 02 पद
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 02 पद
जूनियर असिस्टेंट – 02 पद
डिप्टी फाइनेंस ऑफिसर – 01 पद
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर – 01 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 01 पद

NRTI Recruitment: शैक्षणिक योग्यता जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर और असिस्टेंट रजिस्टरार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 55 % अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है. जबकि एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

वेतन की जानकारी रेल मंत्रालय के नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट (NRTI) के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान (7th pay commission) के अनुसार सैलरी दी जाएगी.

कब तक करें आवेदन? इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nrti.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर, 2020 निर्धारित है.

हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी को चुटकियों में ठीक कर सकती है लाल मिर्च

Posted: 18 Oct 2020 06:23 PM PDT


लाल मिर्च सिर्फ आपके भोजन में तीखा स्वाद ही नहीं लाती बल्कि यह सेहत से जुड़ी कुछ आपातकालीन स्थि‍तियों में भी बेहद प्रभावकारी है। लाल मिर्च के यह बेमिसाल फायदे, आपके कभी भी काम आ सकते हैं पिसी हुई लाल मिर्च का रक्तवाहियों में रक्त के थक्के बनने से रोकाता है और सेवन हार्ट अटैक की संभावना को कम करता है। इसके अलावा अवांछि‍त तत्वों को बाहर निकालने के साथ ही आंतों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाता है।

लाल मिर्च का एक बड़ा फायदा यह है कि त्वचा पर कोई चोट, घाव या फिर अन्य कारण से खून का बहना नहीं रुक रहा हो, तो बस एक चुटकी लाल मिर्च लगाने से खून बहना बंद हो जाता है। लाल मिर्च के हीलिंग पावर के कारण ऐसा होता है। हालांकि ऐसा करने पर आपको जलन या तकलीफ हो सकती है, लेकिन बहते खून को रोकने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।

शरीर के अंदरुनी हिस्से में चोट, आघात या रक्त का बहाव होने पर लाल मिर्च का प्रयोग किया जा सकता है। जरा-सी लाल मिर्च को पानी में घोलकर पीने पर यह काफी फायदेमंद साबित होगा। गर्दन की अकड़न में भी यह फायदेमंद है। मांसपेशि‍यों में सूजन, किसी प्रकार की जलन, कमर या पीठ दर्द या फिर शरीर के किसी भी भाग में होने वाला दर्द लाल मिर्च के प्रयोग से ठीक किया जा सकता है।

इसमें मौजूद विटामिन सी, फ्लेवेनॉइड्स, पोटेशि‍यम और मैंगनीज लाभदायक है।अगर आपकी नाक बंद हो गई है या फिर सर्दी के कारण नाक अधि‍क बह रही है, तो लाल मिर्च आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। जरा सी लाल मिर्च पानी के साथ घोलकर पीने से आपकी बंद नाक खुल सकती है और बहती नाक भी बंद हो सकती है।

एक महीने तक करें इन 3 जड़ी-बूटी का इस्तेमाल, मर्दाना ताकत आएगी फिर से वापस

Posted: 18 Oct 2020 06:51 PM PDT


जैसा कि आप सभी जानते हैं बदलती जीवन शैली और गलत खानपान की वजह से शरीर में कमजोरी आ जाती है, जिसकी वजह से अक्सर बहुत से लोग परेशान रहते हैं, कभी-कभी तो कमजोरी की वजह से शादीशुदा जीवन में दरार पड़ जाती है, ऐसे में बहुत से लोग अपनी शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए बाजार में मिलने वाली दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनसे कुछ समय के लिए लाभ मिलता है, इसीलिए वह लोग बाजार में मिलने वाली दवाओं से संतुष्ट नहीं हो पाते, इसीलिए आयुर्वेद के अनुसार यदि आप देसी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करते हैं तो शरीर में आई कमजोरी दूर हो जाती है और शरीर स्वस्थ और मजबूत बन जाता है, आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी तीन औषधियों के बारे में बताने वाले हैं जो आपके शादीशुदा जीवन को खुशहाल बना देंगी, तो चलिए फिर जान लेते हैं|

१.कौंच के बीज कोच के बीज शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए एक अच्छी औषधि है, इन्हें आप रात के समय भिगोकर सुबह के समय छिलका उतारकर सुखा लें और पीसकर पाउडर बना लें, अब इसमें मिश्री और मिलाकर पाउडर बना लें, अब इस मिश्रण को आप एक चम्मच प्रतिदिन दूध में मिलाकर खाली पेट सेवन करें, नियमित इसके सेवन से आपको काफी अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा|

२.शतावर शतावर एक प्राकृतिक औषधि है जो पुरुषों में आई शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए प्रयोग में ली जाती हैं, इसका उपयोग शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए किया जाता है, यह बाजार में आसानी से मिल जाता है, इसे आप घर पर भी बना सकते हैं, इसे मिक्सी में पीसकर आप पाउडर बना लें और किसी डिब्बे में भरकर रख लें, इसका सेवन सुबह-शाम दूध में मिलाकर करें, कुछ दिन इसका प्रयोग करने से शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती हैं|

३.अश्वगंधा पुरुषों के शरीर में शारीरिक कमजोरी सबसे बड़ा कारण है, ऐसे मे अश्वगंधा किसी वरदान से कम नहीं है, इसके इस्तेमाल के लिए आप प्रतिदिन एक चम्मच पाउडर दूध में मिलाकर सेवन करें, आप चाहे तो इसमें मिश्री मिलाकर सेवन कर सकते हैं, इसके नियमित सेवन से कुछ दिन में ही सारी कमजोरी दूर हो जाती है|

भारत में जल्द शुरू होगा कोरोना वैक्सीन के दूसरे फेज का ट्रायल

Posted: 18 Oct 2020 06:13 PM PDT


कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास को लेकर एक अच्छी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) के दूसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisatio) के एक विशेषज्ञ पैनल ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को वैक्सीन के दूसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी भारतीय दवा निर्माता डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (DRL) को देने की सिफारिश की है.

दूसरे ट्रायल टेस्ट में शामिल होंगे 1400 वॉलंटियर्स मालूम हो कि हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल फर्म ने 13 अक्टूबर को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को दोबारा ट्रायल के लिए दोबारा आवेदन दिया था और देश में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी के दूसरे और तीसरे फेज के मानव परीक्षण (clinical trials) एक साथ कराने की मंजूरी देने की मांग की थी. इस संबंध में जानकारी मिली है कि संशोधित प्रोटोकॉल के तहत डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (DRL) ने बताया हैं कि दूसरे ट्रायल टेस्ट में 100 सब्जेक्ट्स शामिल होंगे, जबकि परीक्षण के तीसरे चरण में 1,400 वॉलंटियर्स को शामिल किया जाएगा.

दूसरे ट्रायल सफल होने के बाद तीसरे परीक्षण को मिलेगी अनुमति सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 पर बनी विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने हाल ही में विचार-विमर्श के बाद संभावित टीके के दूसरे चरण के परीक्षण पहले करने की अनुमति देने की सिफारिश की. दूसरे चरण के सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता संबंधी आंकड़ों को जमा करने के बाद ही कोविड वैक्सीन के तीसरे ट्रायल के मानव परीक्षण की परमीशन मिलेगी.

विश्व की पहली कोविड वैक्सीन है स्पुतनिक स्पुतनिक वी वैक्सीन को आरडीआईएफ और गेमालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन Sputnik- V को अनुमति दी थी, जो दुनियाभर में कोविड-19 की पहली वैक्सीन है. इसके बाद रूस ने 14 अक्टूबर को दूसरी कोरोना वैक्सीन EpiVacCorona को मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि बीते सप्ताह में ही स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने बताया था कि साल 2021 की शुरुआत में भारत को एक से अधिक स्रोतों से कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) मिलने की उम्मीद है. उन्होंने भारत में अगले साल की शुरुआत में कोरोनो वायरस का टीका लगने की उम्मीद है.

DTH ग्राहकों के लिए आए शानदार ऑफर, Dish TV और TATA Sky लाए जबर्दस्त स्कीम्स

Posted: 18 Oct 2020 06:09 PM PDT


डायरेक्टर टू होम यानी D2H के उपभोक्ताओं के लिए त्योहारी सीजन में कई जबर्दस्त ऑफर आए हैं. डायरेक्ट टू होम (D2H) सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों (DTH Service provider) ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर पेश किए हैं. भारत में सबसे बड़े डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ऑपरेटरों में से एक है डिश टीवी (Dish TV) और टाटा स्काई (Tata Sky) खास स्कीम्स लेकर आए हैं. आइए बताते हैं इनके बारे में...

क्या है डिश टीवी का ऑफर हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार डिश टीवी (Dish TV) ने अपने D2H ग्राहकों के लिए 99 रुपये में एक एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम शुरू की है. एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम में सेट-टॉप बॉक्स (STB) शामिल है जो जीएसटी के साथ कवर होगा. ग्राहकों को अपने सेट टॉप बॉक्स (Set Top Box) पर एक वर्ष की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी. एक्सटेंडेड वारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ग्राहक डीटीएच ऑपरेटर की वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऑफर पेज में जाकर अपनी रजिस्टर्ड कस्टमर आईडी एंटर कर सकते हैं और राशि का भुगतान कर सकते हैं.

टाटा स्काई ने निकाला ऑफर वहीं, दूसरी DTH कंपनी टाटा स्काई (Tata Sky) भी अपने यूजर्स को अब 2 महीने तक फ्री में टीवी देखने का मौका दे रहा है. टाटा स्काई के यूजर्स को ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से 6 या 12 महीने का एक बार में रीचार्ज कराना होगा. कंपनी की तरफ से यूजर्स को कैशबैक के तौर पर दिया जा रहा है.

TATA Sky के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को 31 अक्टूबर तक अपना टीवी रीचार्ज कराना होगा. 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को 2 महीने का रिचार्ज कैशबैक मिलेगा. वहीं 6 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को एक महीने का रिचार्ज कैशबैक के तौर पर मिलेगा.

7 दिनों में मिलेगा कैशबैक DTH कंपनी Tata Sky का यह ऑफर 31 अक्टूबर तक वैलिड है. इस ऑफर का फायदा कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रीचार्ज करने पर ही मिलेगा. टाटा स्काई के मुताबिक, कैशबैक अमाउंट यूजर्स के अकाउंट में 7 दिनों के अंदर वापस आ जाएगा. अगर यूजर्स दो महीने के कैशबैक वाले प्लन में रिचार्ज कराते है. तो पहले महीने का कैशबैक अमाउंट 48 घंटे और दूसरे महीने का कैशबैक अमाउंट 7 दिनों में यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.

नवरात्रि में बेहद खास है ये बातें, इन चीजों का रखे विशेष ध्यान

Posted: 18 Oct 2020 06:05 PM PDT


वैसे माँ हर वक्त अपने श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी करती हैं। किन्तु ये नौ दिन मां को खुश करने के लिए बेहद अहम माने गए हैं। इन दिनों जो भी श्रद्धालु पूर्ण श्रद्धा, भक्ति भाव के साथ व्रत तथा पूजा करता है, मां उनसे खुश होकर हर इच्छा को पूर्ण करती हैं। किन्तु इन नौ दिनों में कुछ बातों को ध्यान में रखना भी जरुरी होता है। वहीं कुछ कार्यों को करने से मां दुखी हो सकती हैं, इसलिए ये पता होना चाहिए। 

बेहद खास है ये बातें

नवरात्रि के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर मां की पूजा करनी चाहिए। इससे आप पूर्ण रूप से अपनी मन पूजा में लगा पाते हैं। जिससे आपको वंदना का पूरा फल मिलता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक ब्रह्म मुहूर्त में वंदना करने से मां खुश होती हैं।

नवरात्रि में देर तक नहीं सोना चाहिए। नवरात्रि में मां को रोजाना उनकी पसंद का भोग तथा पुष्प अर्पित करने चाहिए। विधि-विधान से पूजन करने के साथ हो सके तो मां दुर्गा के मंत्रो का जाप करना चाहिए।

वही इन नौ दिनों में सप्तशती, दुर्गा चालीसा आदि का पाठ करना चाहिए तथा माता की भक्ति में दिन गुजारने चाहिए। ध्यान रहे की सप्तशती का पाठ एकाग्रता के साथ करना चाहिए। पाठ करते वक़्त बीच में उठना नहीं चाहिए न ही किसी से बात करनी चाहिए।

यदि आपको किसी काम से उठना है, तो प्रणाम करके ही पाठ को छोड़ कर उठे तथा अगले दिन अथवा कुछ वक़्त पश्चात् पाठ को पूरा करें। साथ ही इस वक़्त मां की चौकी के पास ही बिस्तर लगाकर भूमि पर शयन करना चाहिए। व्रती को कुर्सी अथवा फिर पंलग पर नहीं बैठना चाहिए।

शुभ काम के लिए घर से निकलते समय कर लें ये काम,बन जायेंगे काम

Posted: 18 Oct 2020 06:02 PM PDT


अक्सर अपने जीवन में सफलता की राह हर कोई देखता है लेकिन इसके लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना भी जरुरी है। कई लोग तरह-तरह के प्रयास भी करते रहते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि व्यक्ति के बनते काम बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में लोगों को समझ में नहीं आता है कि प्रॉब्लम कहां हो रही है। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कुछ टोटके भी करने होते है।

जानिए क्या हैं वो उपाय:

# घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलटकर न देंखे। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे।

# घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय पहले 'श्री गणेशाय नम:' बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।

# घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर व थोड़ा-सा पानी पीकर ही जाए, तो कार्य में सफलता मिलेगी। इन उपायों को अपनाकर आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं।

Post Bottom Ad

Pages