सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 20, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


गुरू गोविन्द सिंह जी की जयन्ती पर आयोजित प्रकाश पर्व में हुए सम्मिलित डीएम व एसपी

Posted: 20 Jan 2021 06:00 AM PST


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर नगर क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारे में आयोजित प्रकाश पर्व में सम्मिलित हुए और  गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर उच्च आदर्श रुपी जीवन यापन हेतु दिए गए उनके उपदेशों का जीवन में अनुशरण करने की अपील की

। 'सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज लडाऊं, तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊं''विपरीत परिस्थितियों में अपने रण-कौशल और प्रभावी रणनीति से सिक्ख समाज को एक जुट कर सुरक्षित करने वाले सिक्खों के 10वें गुरु और खालसा पंथ के स्थापक गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। ससद्भावश्रद्धालुओं की ओर से डीएम व एसपी को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को पुलिस स्तर से उनकी उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हुए लोगों से उनके स्तर से कानून व्यवस्था में सहयोग हेतु अपील की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत जनपद मे18 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि हुई हस्तानान्तरित

Posted: 20 Jan 2021 05:48 AM PST


सुलतानपुर।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र परिवारों के खाते में आवास हेतु ऑनलाइन 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों को प्रथम किश्त व कुछ को द्वितीय किश्त की धनराशि आनलाइन हस्तानान्तरित किया तथा इस योजना के लाभार्थियों को आनलाइन सम्बोधित भी किया।जनपद के विकास भवन स्थित एनआईसी में भी इस योजना के लाभार्थी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुडे़ व उनके सम्बोधन को सुना। एनआईसी में आयोजित इस कार्यक्रम में  विधायक सुलतानपुर  सूर्यभान सिंह,  विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए/डीसीएनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल व लाभार्थी कार्यक्रम से रुबरु हुए। प्रधानमंत्री  द्वारा इस जनपद के 18 हजार से अधिक लाभार्थियों के खातें में प्रधानमंत्री आवास के लिये प्रथम किश्त की धनराशि हस्तानान्तरित की । आवास की धनराशि आवास निर्माण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा वन क्लिक के माध्यम से अवमुक्त की गयी।   प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तरायण आरम्भ हो गया है। सभी लाभार्थी अपना आवास अब बनवायें। मुख्यमंत्री उ0प्र0,  योगी  के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का सतत् विकास हो रहा है। उन्होने इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों से योजनाओं के फीडबैक भी लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में सभी को आवास मुहैया कराने की जानकारी दी। उन्होन कहा कि राज मिस्त्री, रानी मिस्त्री के द्वारा आवास निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें उन्हें रोजगार मिल रहा है। इसके अतिरिक्त सीमेन्ट, सरिया, बालू आदि को क्रय करके भवन/आवास बनाया जाता है, जिससे इनकों भी रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्रता के आधार पर हर अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी, जिससे पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से लाभान्वित हो सकें। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को इस आवास मे 2 कमरे, एक शौचालय व किचन सम्मिलित होगा। 

प्रधानमंत्री ने 6.1 लाख लोगों को 2691 करोड़ रुपए जारी किए

Posted: 20 Jan 2021 03:37 AM PST


लखनऊ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लोगों को 2,691 करोड़ रुपए की मदद राशि रिलीज की। इसमें 5.30 लाख लोगों को पहली किश्त, जबकि 80 हजार लोगों को दूसरी किश्त जारी की गई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना में शामिल 5 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की। प्रधानमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब से गरीब को विश्वास दिलाया है कि आज नहीं तो कल मेरा भी घर हो सकता है। उत्तर प्रदेश आज देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां गांवों में सबसे तेजी से घर बनाए जा रहे हैं। आज एक साथ 6 लाख परिवार के खातों में 2700 करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर की गई। आज का दिन आप सभी के लिए कितना बड़ा, कितना शुभ दिन है। मैं ये महसूस कर सकता हूं। इससे गरीबों के लिए ज्यादा काम करने की प्रेरणा मिलती है।कई लोगों को मकान की दूसरी किश्त मिलने वाली है। अब सर्दी परेशान नहीं करेगी। घर भी होगा और उसमें सुविधाएं भी होंगी। घर ऐसा सम्मानजनक तोहफा है जो इंसान का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा देता है। इंसान को लगता है कि जिंदगी में कुछ ऊपर-नीचे हो गया तो भविष्य में घर ही काम आएगा। गरीब को लगता है कि जब घर बना लिया तो गरीबी भी दूर कर लेंगे।पहले गरीबों को लगता ही नहीं था कि सरकार घर बनाने में मदद करेगी। कैसे घर बनाए जाते थे, ये किसी से छिपा नहीं है। नीतियों की मार गरीबों को भुगतनी पड़ती थी। हमने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण शुरू की। 2 करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में ही बनाए गए। सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दे चुके हैं। इन घरों को बनाने के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए अकेले केंद्र सरकार ने दिए।

भारत की तरफ से भेजे गए वैक्सीन मालदीव पहुंच

Posted: 20 Jan 2021 03:37 AM PST


नई दिल्ली।भारत की तरफ से भेजे गए वैक्सीन मालदीव पहुंच गए हैं. विदेश मंत्री एस जशंकर ने इस बात की जानकारी दी. मालदीव के अलावा भूटान ने भी भारत की तरफ से भेजे गए वैक्सीन को रिसीव किया. 'वैक्सीन डिप्लोमेसी' के तहत भारत ने फैसला किया है कि वो वैक्सीन मुहैया कराने में मित्र देशों की मदद करेगा.मालदीव के प्रधानमंत्री इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा सबसे उदार इस उपहार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भारत की सरकार और भारत के लोगों को हमारा हार्दिक धन्यवाद. बता दें कि मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत सहायता अनुदान के तहत भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा, सेशेल्स को कोविड-19 के वैक्सीन की आपूर्ति करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि भारत वैश्विक समुदाय की स्वास्थ्य सेवा जरूरतों को पूरा करने के लिये भरोसेमंद सहयोगी बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा है और बुधवार से टीकों की आपूर्ति शुरू होगी और आने वाले दिनों में और काफी कुछ होगा|विदेश मंत्रालय ने कहा था कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति करेगा. भारत इस संबंध में श्रीलंका, अफगानिस्तान और मारिशस से टीके की आपूर्ति के लिये जरूरी नियामक मंजूरी की पुष्टि का इंतजार कर रहा है।


8 वर्षीय बच्ची ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2100 रुपए दिया

Posted: 20 Jan 2021 12:50 AM PST


सुलतानपुर।बच्चा बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का।इस नारे में छुपे समर्पण को साकार किया है  नगर क्षेत्र राहुल टॉकीज चौराहा गांधीनगर निवासी गोमती मित्र सेनजीत कसौधन की आठ वर्षीय पुत्री वंशिका कसौधन ने जिसने बिना किसी के कहे और बिना किसी को बताए पिछले सात  महीनों से राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में चंदा देने के लिए अपनी गुल्लक में पैसा इकट्ठा करना शुरू कर दिया था,बातचीत में वंशिका ने बताया की मैं जब सुनती थी की राम जी का मंदिर बनेगा तो अपने पापा द्वारा दिए गए खर्चे के रुपयों में से बचा कर के चंदे के लिए रख लिया था,आज वंशिका ने 2108 रुपए की धनराशि रामेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं धर्मेंद्र बहादुर  को जन्मभूमि कोष के लिए दान किया,,निश्चित ही यह उसका बहुत बड़ा योगदान है।

हाईकोर्ट ने कहा- शादीशुदा होते हुए गैर पुरुष के साथ पति-पत्नी की तरह रहना अपराध है

Posted: 19 Jan 2021 10:52 PM PST


लखनऊलिव इन रिलेशनशिप पर एक अहम निर्णय सुनाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि शादीशुदा होते हुए गैर पुरुष के साथ पति-पत्नी की तरह रहना लिव इन रिलेशन नहीं है, बल्कि यह अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे संबंध को संरक्षण देने का अर्थ है अपराध को संरक्षण देना।यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी तथा न्यायमूर्ति डॉ. वाई के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने हाथरस, सासनी थाना क्षेत्र की महिला और उसके साथ रह रहे व्यक्ति की याचिका को खारिज करते हुए दिया है। कोर्ट ने कहा कि जो पुरुष किसी विवाहित महिला के साथ लिव रिलेशन में रह रहा है, वह भारतीय दंड संहिता के 494 (पति या पत्नी के जीवित रहते दूसरा विवाह करना) और 495 (पहले से किए गए विवाह को छिपाकर दूसरा विवाह करना) के तहत दोषी होगा। इसी प्रकार से धर्म परिवर्तन करके शादीशुदा के साथ रहना भी अपराध है।कोर्ट ने कहा कि परमादेश विधिक अधिकारों को लागू करने या संरक्षण देने के लिए जारी किया जा सकता है। किसी अपराधी को संरक्षण देने के लिए नहीं। यदि अपराधी को संरक्षण देने का आदेश दिया गया तो यह अपराध को संरक्षण देना होगा।कानून के खिलाफ कोर्ट अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग नहीं कर सकता।याची आशा देवी महेश चंद्र की विवाहिता पत्नी है। दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है। किंतु याची अपने पति से अलग अरविंद के साथ पत्नी की तरह रहती है। कोर्ट ने कहा कि यह लिव इन रिलेशनशिप नहीं है वरन दुराचार का अपराध है, जिसके लिए पुरुष अपराधी है।

चार साल पूरे होने तक प्रदेश सरकार 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे देगी

Posted: 19 Jan 2021 09:52 PM PST


लखनऊ। 19 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश  सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे हो जाएंगे। चार साल पूरे होने तक राज्य सरकार चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये सारी बातें मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में 436 प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि अब कर प्रदेश सरकार ने 3.75 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी हैं, शेष प्रक्रिया जारी हैं।सीएम योगी ने कहा कि हम लगातार भर्तियां कर रहे हैं। हमारी चयन प्रक्रिया बहुत पारदर्शी है। भर्तियों की प्रक्रिया पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। कहां पेपर बन रहा, कितने सेट बन रहे हैं, सेंटर कहां बन रहा, इसकी जानकारी हमारे पास नहीं होती, परीक्षा नियंत्रक के पास होती है। जहां भी जानकारी लीक होती है वहां कठोरतम कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में भी हमने संभावनाएं तलाशी हैं। 15 लाख लोगों को निजी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष रोजगार दिया और डेढ़ करोड़ नौजवानों को रोजगार से जोड़ा है।

ऑन-स्पॉट लाभार्थी पंजीकरण की अनुमति

Posted: 19 Jan 2021 09:40 PM PST


नई दिल्ली।कोरोना वायरस टीकाकरण स्थलों पर कम स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के मुद्दे से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने को-विन ऐप को संशोधित कर अब ऑन-स्पॉट लाभार्थी पंजीकरण की अनुमति दी है और अपग्रेड के साथ राज्य भी वॉक-इन करा सकते हैं।कोविड -19 टीकाकरण पर अधिकार प्राप्त समूह के डॉ. आरएस शर्मा ने कहा कि प्रति साइट पर अनुमत औसत टीकाकरण सत्र 100 हैं। हमें कुछ केंद्रों में बताया गया कि कम लोग आ रहे हैं। हमने ऐप में एक प्रावधान किया है ताकि लाभार्थियों को अन्य तारीखों पर टीके लेने के लिए निर्धारित किया जान सके। इससे पहले सॉफ्टवेयर को दिन की सूची के बाहर लाभार्थियों को स्वीकार करने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया था, लेकिन अब वे कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर में बदलाव करना ठीक है क्योंकि ऐसा न करने से बहुत सारे संसाधन बेकार जा सकते हैं, जैसे कि ह्यूमन रिसोर्स जो केंद्र में है, वैक्सीन की आपूर्ति आदि। तब तक जो व्यक्ति पहुंचा है उसे टीका मिलना चाहिए। टीका प्राप्त करने के लिए, भले ही वे किसी अन्य दिन के लिए पंजीकृत हों, यह कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि संसाधनों और समय की बर्बादी क्यों की जाए जब हमें किसी भी तरह  स्वास्थ्य कर्मियों की एक संख्या को टीका लगाना ही है।देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के प्रारंभिक तीन दिनों में पौने चार लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। प्राप्त रिपोटोर्ं के मुताबिक प्राथमिकता वाले समूह में शामिल 3.81 लाख से अधिक लोगों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है। 

Post Bottom Ad

Pages