Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 22, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


VIDISHA: वन विकास निगम के परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी सस्पेंड - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 08:32 AM PDT

भोपाल
। मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक डॉ यूके सुबुद्धि ने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर लटेरी के परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी श्री एसके दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्डवा परियोजना मण्डल खण्डवा नियत किया गया है। 

सिरोंज में एक ही परिवार के 8 लोग पॉजिटिव

कलेक्टर डॉ जैन ने विदिशा एवं बासौदा एसडीएम को निर्देश दिए है कि महाराष्ट्र राज्य से आने वाले ट्रेनो से जिले की रेल्वे स्टेशनो पर उतरने वाले यात्रीगणो की स्केनिंग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने सिरोंज में एक ही परिवार के आठ व्यक्ति संक्रमित होना पाया जाने पर उनके निवास क्षेत्र स्थल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने राहत राशि वितरण के लिए तहसीलवार आवंटन जारी किया जा चुका है से अवगत कराते हुए समय पर किसानो के बैंक खातो में राशि जमा हो। 

शमशाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तारीख बदली

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 हेतु पुर्न निर्धारण किया गया है कि जानकारी देते हुए शमशाबाद नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री वीडी रामटेके ने बताया कि छटवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा पूर्व में दस अप्रैल को आयोजित होनी थी कि तिथि में प्रशासनिक कारणो से परिवर्तन किया गया है अब यह परीक्षा 16 मई को आयोजित की जाएगी। शमशाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छटवी में प्रवेश परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई है जिसमें शामिल हो सकेंगे।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL में नूतन के बाद गीतांजलि कॉलेज की लड़कियों ने भी प्रदर्शन किया - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 08:16 AM PDT

भोपाल
। नूतन कॉलेज के बाद आज शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की 100 से ज्यादा लड़कियों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। छात्राएं दोपहर करीब 12:30 बजे कॉलेज के दरवाजे पर पोस्टर लेकर बैठ गई और 2:00 बजे तक दरवाजे पर ही धरना देती रही। बताना जरूरी है कि इस कॉलेज के प्रोफेसर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान भी विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं

हालांकि दो दिन पहले शासन 31 मार्च तक कॉलेज बंद करने के निर्देश दे चुका है लेकिन परीक्षाएं जारी रहेंगी। अब कुछ कॉलेजों में विद्यार्थी भी संक्रमित पाए जाने लगे हैं। इस कारण विद्यार्थियों की मांग है कि ओपन बुक पैटर्न पर ऑनलाइन परीक्षा ली जाए। प्रदर्शन में स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राएं शामिल हुईं। 

प्रैक्टिकल परीक्षा में ना तो सैनिटाइजेशन हो रहा है ना ही गाइडलाइन का पालन

छात्राओं का कहना है कि अभी प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। कॉलेज को सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अगर सभी कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। 

9 अप्रैल से शुरू होने वाली है BU के कॉलेजों की परीक्षाएं

बता दें, कि कॉलेज में स्नातक (यूजी) की प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं नौ अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के पूरे इंतजाम किए हैं। विवि प्रशासन ने कहा कि छात्राओं की मांग को लेकर उच्च शिक्षा विभाग को अवगत करा दिया गया है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR: रिटायर्ड सेना अधिकारी को अंडा कारोबारी ने 7 लाख का चूना लगाया - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 08:06 AM PDT

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सेना के रिटायर्ड कैप्टन को उनके ही दोस्त ने धोखा देकर 7 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। लॉकडाउन में बिजनैस में घाटा होने की बात कहकर दोस्त ने रुपए मांगे थे। जब लौटाने का समय आया तो मुकर गया। जान से मारने की धमकी दी है। घटना मुरार के सूरी नगर की है। घटना की शिकायत पीड़ित ने मुरार थाना में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मुरार थाना क्षेत्र के सूरी नगर निवासी रामबाबू पुत्र लाल सिंह सेंगर सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हैं। 20 साल से उनकी दोस्ती नगर निगम कॉलोनी निवासी जसपाल सिंह सरदार से है। जसपाल सिंह अंडा कारोबारी हैं। मुरार आर्मी में थोक में अंडा सप्लाई करते हैं। कुछ समय पहले जसपाल सिंह ने अपने रिटायर्ड कैप्टन दोस्त को बताया कि लॉकडाउन में उनका व्यवसाय कुछ चल नहीं रहा है इसलिए उसे 7 लाख रुपए की जरूरत है। जिस पर रामबाबू ने उसे 7 लाख रुपए दे दिए। 6 महीने बीतने के बाद जब उन्होंने रुपए वापस मांगे तो दोस्त टरकाता रहा। कभी बिजनैस तो कभी घर की स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देता रहा।

जब काफी समय बीत गया तो उन्होंने उस पर रुपए वापस करने के लिए दबाव बनाया तो जसपाल ने उसे साढ़े छह लाख रुपए का चेक दे दिया और कुछ समय बाद बैंक में लगाने को कहा। उसकी बात मानकर दो माह बाद उन्होंने चेक लगाया तो चेक बाउंस हो गया। जब उन्होंने पैसा वापस मांगा तो जसपाल ने रुपए देने से इनकार कर दिया। साथ ही धमकाया कि वापस आया तो अच्छा नहीं होगा। परेशान रिटायर्ड कैप्टन मुरार थाने पहूंचे और मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR: कैंसर पहाड़ी पर प्रशासन का पंजा चला, 200 मकान जमीदोंज - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 07:54 AM PDT

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के जिला प्रशासन के पास शिकायत पहुंची थी कि कैंसर हॉस्पिटल को पहाड़िया पर शासन से लीज पर मिली जमीन और पहाड़िया की लीज कुछ समय पहले खत्म हो गई है। अब यह शासकीय जमीन है और यहां पर सालों से लोग कब्जा करते जा रहे हैं। कुछ भू माफिया ने 20 से 20 हजार रुपए में यहां कब्जा बेचा है। अवैध मकान यहां बन चुके हैं। इस पर जिला प्रशासन की टीम ने सूचना और वहां अवैध निर्माण की मौके पर जाकर जानकारी जुटाई। 

कैंसर पहाड़िया की लगभग 47 बीघा जमीन पर 200 मकान, अवैध तरीके से अतिक्रमण कर बनाए पाए गए। जिस पर सोमवार को पूरी प्लानिंग के साथ कार्रवाई करना तय किया। बड़ी कार्रवाई थी और हंगामा होने की आशंका के चलते काफी मात्रा में पुलिस फोर्स मांगा गया था। सुबह से ही झांसी रोड और कंपू थानों में फोर्स एकत्रित हो गया था। इसके बाद फोर्स को शासकीय जमीन पर पहुंचाया गया। 

पुलिस की बढ़ती उपस्थिति देख लोग समझ गए कि यहां कुछ बड़ी कार्रवाई होने वाली है। सोमवार दोपहर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी JCB मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पहले लोगों को अपने-अपने अतिक्रमण किए मकान तोड़ने की चेतावनी दी, लेकिन लोगों ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद पुलिस की मदद से मकान खाली कराकर JCB मशीन चलाकर तोड़ दिए गए। शाम तक कार्रवाई जारी थी। पूरी जमीन खाली करा ली गई है।

जो जमीन जिला प्रशासन, नगर निगम औ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर खाली कराई है उसकी कीमत करोड़ों में हैं। कुल 47 बीघा जमीन मुक्त कराई गई है। जब जिला प्रशासन और नगर निगम का दल कार्रवाई कर रहा था तो लोगों का कहना था कि यह जगह उन्होंने 20-20 हजार रुपए में खरीदी है। अब जिला प्रशासन यह पता लगा है कि इन लोगों को 20-20 हजार रुपए में कब्जा बेचने वाले भू माफिया कौन हैं।

जिला प्रशासन ने 200 मकानों को सिर्फ 6 घंटे में तोड़ दिया। पर वहां जो लोग रह रहे थे वह शहर के गरीब और मजदूर वर्ग के लोग थे। उनको सिर्फ कार्रवाई से पहले 30 मिनट का समय दिया। ऐसे में कैसे यहां से जगह खाली कर जा सकते थे। लोग गिड़गिड़ाते रहे और जिला प्रशासन और नगर निगम ने 2 JCB मशीन की मदद से पूरे मकानों को ध्वस्त कर दिया।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

vimarsh पोर्टल का सर्वर जाम, MP BOARD 10th-12th के स्टूडेंट्स परेशान

Posted: 22 Mar 2021 07:58 AM PDT

भोपाल
। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल की कमिश्नर श्रीमती जयश्री कियावत ने बड़े ही धूमधाम के साथ विमर्श पोर्टल पर 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा सामग्री अपलोड करवाई थी परंतु उनका मिसमैनेजमेंट यह है कि विमर्श पोर्टल का वेब सर्वर अपग्रेड नहीं करवाया। सरल शब्दों में विद्यार्थियों की भीड़ लग जाने के कारण विमर्श पोर्टल जाम हो गया है। 

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मध्यप्रदेश के द्वारा संचालित किए जा रहे vimarsh.mp.gov.in की गड़बड़ी ने विद्यार्थियों को परेशान कर दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पिछले दिनों विमर्श पोर्टल पर 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल के लिए परीक्षा सामग्री अपलोड की थी। 

कोरोनावायरस संक्रमण काल के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाए हैं। परीक्षा नजदीक आ जाने के कारण विद्यार्थी अपना पूरा समय पढ़ाई पर देना चाहते हैं परंतु विमर्श पोर्टल में इतने विद्यार्थियों को परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराने की क्षमता ही नहीं है। करोड़ों रुपए का बजट होने के बावजूद विमर्श पोर्टल का वेब सर्वर ना केवल घटिया है बल्कि सस्ता होने के कारण पूरी सेवाएं देने में अक्षम है।

विमर्श पोर्टल के होम पेज पर 'परीक्षा सम्बंधित सामग्री के लिए यहाँ क्लिक करें' प्रदर्शित होता है परंतु जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं 
https://www.vimarsh.mp.gov.in/(S(51jgjbk5p2zibhzbbi5vxoft))/Examination.aspx 
ओपन हो जाता है और इसके बाद स्टूडेंट्स पढ़ाई को छोड़ अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक करने लगते हैं। थोड़ी देर बाद एक मैसेज दिखाई देता है 'Timeout expired. The timeout period elapsed prior to obtaining a connection from the pool. This may have occurred because all pooled connections were in use and max pool size was reached.'

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR में वकील को कोर्ट के सामने गोली मारी, स्थिति गंभीर - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 07:54 AM PDT

सिहोरा/ जबलपुर। सिविल कोर्ट के सामने वकील को गोली मारने के बाद बाइक सवार दो आरोपी फरार हुए। आरोपियों ने चेहरे को ढका हुआ था। वकील जैसे ही कोर्ट के बाहर निकला घात लगाए आरोपियों ने वकील पर गोली चलाई। वकील के पेट में गोली लगी जिसे आनन फानन में सिहोरा सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से जबलपुर रेफर कर दिया गया। जिसका जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। वकील की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। 

प्राप्त जानकारी अनुसार गोलीकांड में घायल वकील सूर्यभान सिंह पिता उजियार उम्र 32 वर्ष है। घायल का पिता उजियार सिंह पहले से ही हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। पुलिस का कहना है कि अभी तक जो भी जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार यह पुराने हत्याकांड के मामले से जुड़ा हुआ यह मामला लग रहा है। घायल वकील सूर्यभान सिंह ग्राम गनियारी (पनागर) निवासी है जिसे लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल सिहोरा से जबलपुर रेफर किया गया है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

समाचार लिखे जाने तक सिविल कोर्ट के सामने वकील को गोली मारने वालों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है परंतु पुलिस की इन्वेस्टिगेशन का एंगल वकील के परिवार में चल रहे पुराने विवाद को लेकर बना हुआ है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP के 20 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना - MP WEATHER FORECAST

Posted: 22 Mar 2021 07:27 AM PDT

भोपाल
। मध्य प्रदेश के लगभग 20 जनों के आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 23 और 24 मार्च को करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज आंधी और बारिश आ सकती है। ओलावृष्टि नहीं होगी। वज्रपात की संभावना भी कम है लेकिन सावधान रहें। क्योंकि मार्च के महीने का मौसम अचानक बदल रहा है।

मध्य प्रदेश के इन जिलो में आंधी बारिश की संभावना

मौसम विभाग (Weather Cloud) ने आज MP में जबलपुर, सागर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल और होशंगाबाद संभागों में गरज चमक के साथ बौछार की संभावना जताई है। वही रीवा, सतना, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, खरगोन, देवास, आगर मालवा, उज्जैन और शाजापुर आदि जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई है। 30/40 किमी तेज हवाओं के आंधी के भी आसार (Weather Forecast) है। 

मध्यप्रदेश में 24 मार्च तक बादल छाए रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना है और 23 मार्च मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद 24 मार्च को बादल छाएंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है। 

मध्य प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान

वही वातावरण में लगातार नमी बढ़ने से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार से लेकर बुधवार तक गरज-चमक के साथ बरसात (Weather) होने की संभावना है दूसरी तरफ कोरोना (Corona) के कहर के बीच इस बेमौसम बारिश ने किसानों (Farmers) की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान (Temperature) खजुराहो और रतलाम  में 38 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम मलाजखंड में 15 डिग्री दर्ज किया गया है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR में CENTRAL BANK के मैनेजर व कर्मचारियों को पीटा, पथराव किया - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 07:21 AM PDT

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर के कटंगी क्षेत्र में आज उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई। जब लोन की किश्त वसूलने के लिए गए बैंक मैनेजर व साथी कर्मचारियों पर हितग्राही रोहित व उनके पिता सीताराम बर्मन ने हमला कर पथराव कर दिया।  हमले व पथराव में बैंक मैनेजर सहित तीन कर्मचारियों के शरीर पर चोटें आई। जिन्होने घायल हालत में थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने सभी को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।       

पुलिस के अनुसार कटंगी क्षेत्र में रहने वाले रोहित बर्मन ने सेंट्रल बैंक से लोन लिया है।जिसकी रोहित द्वारा लम्बे समय से किश्त नहीं दी जा रही है। लोन की किश्त वसूलने के लिए आज सुबह दस बजे के लगभग बैंक मैनेजर विजय कुमार राय अपने साथी कर्मचारी आंचल पटैल व प्रशांत बर्मन के घर पहुंच गए। घर के सामने बैंक कर्मचारियों को देख रोहित व उसके पिता सीताराम बर्मन आगबबूला हो गए।  जिन्होने विजय कुमार सहित साथी बैंक कर्मियों पर हमला कर दिया, हमला होते देख तीनों ने पिता व पुत्र को समझाइश देने की कोशिश की तो उनपर पथराव कर दिया। 

पथराव व मारपीट में विजय कुमार सहित तीनों कर्मचारियों के शरीर पर चोट आ गई। पथराव से क्षेत्र में भगदड़ व अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए, वे भी पिता व पुत्र को इस तरह से पथराव करते देख स्तब्ध रह गए. घायलों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसपर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर पिता व पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है, वहीं घटना को लेकर कटंगी क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहा।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

DAMOH चुनाव: कमलनाथ ने अजय टंडन पर दांव खेला, कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घोषित

Posted: 22 Mar 2021 07:10 AM PDT

भोपाल
। मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी ओर से अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दमोह के जिलाध्यक्ष अजय टंडन पर दांव खेला है। शुरुआत में उन्हें जिताऊ प्रत्याशी नहीं माना गया था लेकिन भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया और पथरिया से भाजपा को समर्थन कर रही विधायक श्रीमती रामबाई परिहार की नाराजगी के भरोसे अजय टंडन को टिकट दे दिया गया।

30 मार्च तक जमा होंगे नामांकन 

दमोह विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को नामांकन 23 तारीख से भरे जाएंगे, जबकि नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 30 मार्च है। तीन अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। दमोह उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आएगा। दमोह विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे से खाली हुई थी। राहुल सिंह लोधी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसी के कारण दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। 

दो बार चुनाव हार चुके हैं अजय टंडन

अजय टंडन दमोह जिले में पार्टी के जिला अध्यक्ष है। कांग्रेस ने उन्हें तीसरी बार विधानसभा का टिकट दिया है। उपचुनाव में उनका मुकाबला बीजेपी के राहुल सिंह लोधी से होगा. इससे पहले अजय टंडन दो बार बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2018 में कांग्रेस पार्टी ने राहुल सिंह लोधी को टिकट दिया और वह चुनाव जीत गए। कोई विकल्प न होने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी ने अजय टंडन को तीसरी बार टिकट दिया है।

दमोह विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 

दमोह विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2.39 लाख है। इनमें 1.24 लाख पुरुष मतदाता और 1.15 महिला मतदाता शामिल है। जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 8 है। कोरोना के चलते उपचुनाव के लिए कुल 359 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वोटिंग ईवीएम और वीवीएट मशीन से करवाई जाएगी।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL में टमाटर मात्र ₹3 किलो, किसानों का भाड़ा तक नहीं निकल रहा - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 07:35 AM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टमाटर के दाम औंधे मुंह गिरने से किसानों के आंसू निकल रहे हैं। कई किसानों की तो लागत भी नहीं निकल रही है। इस कारण वे किसानों में ही टमाटर फेंक रहे हैं। खजूरीकलां, इस्मालनगर, श्यामपुर, मिसरोद समेत आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों में यह स्थिति बनी हुई है। 

किसानों का कहना है कि मंडी में भाव कम मिल रहे हैं, जबकि मंडी में बिचौलियों को कमीशन, भाड़ा व मजदूरी भी देना पड़ रही है। इससे लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है। इन दिनों करोंद मंडी में टमाटर की आवक प्रतिदिन 250 क्विंटल तक है, जबकि हबीबगंज, बैरागढ़, कोलार, होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड स्थित सब्जी मंडियों में किसान टमाटर बेचने ले जाते हैं। 

करोंद मंडी में तो तीन से छह रुपये प्रति किलो तक भाव चल रहे हैं, लेकिन अन्य मंडियों में भाव डेढ़ से तीन रुपये किलो तक ही मिल रहे हैं। इस कारण किसान परेशान हैं। जो किसान फुटकर मंडियों में टमाटर लेकर पहुंच जाते हैं उन्हें औने-पौने दाम पर ही टमाटर बेचना पड़ रहा है। ताकि वे भाड़ा, मजदूरी व कमीशन दे सके। हर रोज यही स्थिति बन रही है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE: 19 वर्षीय युवती से पड़ोसी ने घर में घुसकर रेप किया - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 05:54 AM PDT

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के संविद नगर में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ पड़ोस में रहने वाले सोनू ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया और धमकी दी कि घटना की जानकारी पुलिस या स्वजनों को बताई तो युवती और पिता को जान से खत्म कर देगा।  
 
पुलिस के मुताबिक पीड़िता युवती ने बताया कि घटना 10 जनवरी 2021 को रात 11 बजे घर पर अकेली थी। अचानक गेट खटखटाने की आवाज आई तो वह समझी कि पिताजी आ गए हैं। जैसे ही युवती ने दरवाजा खोला तो पड़ोस में रहने वाला सोनू दिखा। इतने में उसने अंदर धक्का दिया। 

दरवाजा बंद करके जबरदस्ती कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता ने घटना की जानकारी पिता को दी। पिता अपने साथ युवती को थाने लेकर पहुंचे और शिकायत के बाद तिलकनगर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL में लॉकडाउन के बावजूद सरकारी स्कूल खुला, क्लास चली, DEO को पता ही नहीं

Posted: 22 Mar 2021 05:10 AM PDT

भोपाल
। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में 31 मार्च तक के लिए सभी प्रकार के सरकारी व प्राइवेट स्कूल और कॉलेज लॉक डाउन करने की घोषणा की है। भोपाल कलेक्टर ने धारा 144 के तहत आदेश भी जारी कर दिए हैं। बावजूद इसके भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के पास शासकीय नवीन कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल ना केवल खोला गया बल्कि लड़कियों को बुलाकर कक्षा भी संचालित की गई। 

छात्राओं ने कहा 11:00 बजे बुलाया था

नवीन कन्या स्कूल में सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं की छात्राओं को कक्षाएं लगाने के लिए बुलाया गया था। छात्राओं ने बताया कि उनको 11 बजे बुलाया गया था। सोमवार दोपहर 12 बजे छात्राएं कक्षाओं के बाहर बरामदे में खड़ी नजर आई। यहां पर कुछ छात्राओं ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था। सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का भी पालन नहीं होता दिखा। छात्राएं एक दूसरे के पास ही खड़ी नजर आई।

हमने किसी को नहीं बुलाया, लड़कियां अपने आप आईं: प्राचार्य वंदना शुक्ला

नवीन कन्या स्कूल तुलसी नगर की प्राचार्या वंदना शुक्ला का कहना है कि स्कूल बंद होने के संबंध में जानकारी है। हमने बाहरी छात्राओं को स्कूल नहीं बुलाया। हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं शिक्षकों से मार्गदर्शन चाहती है। इसलिए उनको स्कूल बुलाया। वह पढ़ाई करने के लिए हॉस्टल में रूकी है। स्कूल में कोविड प्रावधानों का पूरा पालन किया जा रहा है। हॉस्टल में छोटे छोटे कमरे है। स्कूल में स्पेश ज्यादा होने से सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन किया जा सकता है। कक्षाओं को सेनिटाइज किया जा रहा था। इसलिए बच्चे बाहर बरामदे में खड़े थे। 

DEO को कोई खबर ही नहीं, स्कूल का ताला कैसे खुल गया

किसी भी डिपार्टमेंट के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने डिपार्टमेंट में चलने वाली गतिविधियों की पूरी जानकारी रखे। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल लॉक डाउन करने के आदेश दिए हैं तब जिला शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी है कि वह सुनिश्चित करें किस जिले में कोई भी स्कूल संचालित ना किया जाए। इस मामले में डीईओ नितिन सक्सेना का बयान आया है कि 'उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है,इसके बारे में पता करना पड़ेगा।' जिला शिक्षा अधिकारी का यह बयान उनकी कर्तव्य के प्रति लापरवाही को प्रमाणित करता है। कोरोनावायरस महामारी के मामले में इस तरह की लापरवाही किसी भी अधिकारी को पद के अयोग्य प्रमाणित करने के लिए काफी है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR में दर्दनाक हादसा पहले धन लुटा फिर परिवार - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 04:30 AM PDT

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के उपनगर मुरार के श्रीनगर कॉलोनी निवासी दीपेश गोयल पुत्र कमलेश गोयल रविवार को अपनी बाइक से गोहद भिंड के हरियापुरा गांव आया था। यहां उनके फूफा रहते हैं। फूफा ने उसे भैंस खरीदने के लिए 85 हजार रुपए दिए थे। रुपए लेकर दीपेश वापस मुरार के लिए निकला था। 

भिंड के गोहद और ग्वालियर के हस्तिनापुर गांव की सीमा भयपुरा में बाइक सवार 4 बदमाशों ने उसे रोक लिया। कट्टा अड़ाकर बदमाशों ने बाइक, 85 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दीपेश की पिटाई भी की। वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोहद (भिंड) व हस्तिनापुर थाना (ग्वालियर) पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद बदमाशों की सर्चिंग की, लेकिन किसी थाने की पुलिस ने भी मामला दर्ज नहीं किया।

सोमवार को दीपेश की मदद के लिए उसका भाई रोहित गोयल (22) और बहन प्रियंका गोयल (24) पहुंचे। गोहद थाना में मामले की शिकायत करने के बाद सोमवार दोपहर वापस लौट रहे थे। अभी वह गोहद के जखारा गांव की रोड पर पहुंचे थे कि तभी सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। राेहित की बाइक पर प्रियंका भी थी। हादसे के बाद भागने के चक्कर में चालक ने डंपर की स्पीड बढ़ा दी। इस कारण रोहित और प्रियंका के ऊपर से डंपर के पहिए गुजर गए। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।

लुटेरों ने भाई-बहन की हत्या कराई

इस मामले में घटनास्थल पर रो रहे दीपेश ने बहन-भाई की हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि लूट करने वालों को सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पहचान हो जाती, इसलिए उन्होंने डंपर से मेरे बहन-भाई को कुचलकर हत्या की है। इसी बीच पुलिस को पता चला कि बदमाश लूटी गई बाइक व मोबाइल इकहरा पेट्रोल पंप के पास छोड़ गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक व मोबाइल जब्ती में ले लिया। अब पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। यहां फुटेज मिले हैं।

थाना प्रभारी गोहद चंद्रकांत चौहान ने बताया कि लूट की घटना में कुछ संदेह लग रहा है, क्योंकि बदमाश लूटी गई बाइक व मोबाइल को छोड़कर गए हैं। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

MP CORONA: गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन की नई गाइडलाइन, करीला माता मेला रद्द

Posted: 22 Mar 2021 07:13 AM PDT

COVID-19: New Guideline of Madhya Pradesh Government 22 March 2021

भोपाल। आमजन को कोरोना के संकट के प्रति संवेदनशील बनाने के कम में आगामी एक सप्ताह प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे तथा सायं 7.00 बजे शहरी क्षेत्रों के सभी सायरन (चाहे भवनों पर स्थापित हों या पुलिस वाहन पर हो) को 02 मिनट के लिए बजाए जाएँगे । ये आमजन को स्मरण कराने के लिए है कि मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, हेण्डवाश/सेनेटाईजिंग कोविड महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक है । सायरन बजने का समय मोबाईल के नेटवर्क टाईम से Synchronise किया जाये ताकि सभी एक साथ बजें ।

दिनांक 23 मार्च को 11.00 दजे सायरन बजने के बाद जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों आदि के सहयोग से शहरों में पूर्व से चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान अन्तर्गत गतिविधियों को संचालित करेंगे।


ऐसे जिले जहाँ पर कोविड के साप्ताहिक पॉजिटिव केसेस का प्रतिदिन औसत 20 से ज्यादा है उन जिलों में:- 
• सभी त्योहारों के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या को सीमित रखा जाये।
• सामाजिक कार्यक्रमों यथा विवाह अंतिम संस्कार आदि में भाग लेने वालों की संख्या सीमित करने की कार्यवाही की जाये।
• सभी सामाजिक तथा धार्मिक त्यौहारों में जुलूस/ गैर/ मेले आदि आयोजित नही किये जायेंगे।
• जिला कलेक्टर, जहाँ उपयुक्त समझे, जनसुनवाई के कार्यक्रम दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक स्थगित कर सकते हैं।

3 जिन जिलों में कोविड के प्रतिदिन औसत पॉजीटिय केसेज 20 से कम है। उन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी उपरोक्त कण्डिका-2 में उल्लेखित प्रतिबंध का अपने स्तर से लगाने पर निर्णय ले सकेंगे।

4 करीला माता मेला (अशोकनगर) कोविड संक्रमण फैलने की दृष्टि से इस वर्ष आयोजित नहीं किया जावेगा।

5 महाराष्ट्र राज्य के सीमा पर वस्तुओं तथा सेवाओं के परिवहन को छोड़कर यात्रियों के आवागमन का नियमन आवश्यक रूप से किया जाये । महाराष्ट्र राज्य आने व जाने वाली बसों का परिवहन बंद करने के आदेशों का प्रभावी पालन कराया जाये।

6 औद्योगिक विकास निगम द्वारा "जीवन शक्ति योजना अन्तर्गत तैयार किये गये फेस मास्क का वितरण उन नागरिकों को निशुल्क किया जाये जिन पर मास्क न लगाने के कारण जुर्माना लगाया गया है।

7 कोविड-19 महामारी रोकथाम हेतु रोको-टोको कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, धार्मिक गुरुओं, मीडिया. NCC, NSS. स्यं सेवी संगठनों स्व-सहायता समूहों को जोड़ा जाये।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

KAMAL NATH पहली बार आग-बबूला हो उठे, केन-बेतवा लिंक परियोजना का मामला - MP CONGRESS NEWS

Posted: 22 Mar 2021 04:30 AM PDT

भोपाल
। कमलनाथ को इतना नाराज कभी नहीं देखा। कितना भी गंभीर मुद्दा हो, अधिकतम 3 लाइन में उनका बयान खत्म हो जाता है। पहली बार कमलनाथ ने 15 लाइन से ज्यादा का बयान जारी किया है। पहली बार कमलनाथ ने किसी मुद्दे पर तथ्य और तर्क प्रस्तुत किए हैं। मामला केन-बेतवा लिंक परियोजना का है। कमलनाथ का कहना है कि इस परियोजना के MOU पर हस्ताक्षर करके सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐतिहासिक गलती की है। इस परियोजना की कीमत मध्य प्रदेश की जनता चुकाएगी जबकि फायदा उत्तर प्रदेश को होगा।

शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के हितों से समझौता किया है

वर्षों से लंबित केन-बेतवा लिंक परियोजना का एमओयू हस्ताक्षर होना स्वागत योग्य, इस परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास होगा लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार के दबाव में शिवराज सरकार ने अनुबंध की शर्तों के विपरीत कई मुद्दों पर झुककर प्रदेश के हितो के साथ समझौता किया है।

केन-बेतवा लिंक परियोजना से उत्तर प्रदेश को लाभ होगा मध्य प्रदेश को नुकसान

इस परियोजना से उत्तरप्रदेश को मध्यप्रदेश के मुक़ाबले अधिक लाभ होना है, इसलिये वर्षों से कई मुद्दों पर हमारी आपत्ति थी लेकिन शिवराज सरकार ने मोदी सरकार के दबाव में कई मुद्दों पर झुककर प्रदेश के हितो के साथ समझौता किया है, प्रदेश हित के मुद्दों की अनदेखी की है।

केन-बेतवा लिंक परियोजना की कीमत मध्य प्रदेश चुकाएगा फायदा उत्तर प्रदेश को होगा

जबकि इस परियोजना से हमारे प्रदेश के कई गाँव, जंगल डूब रहे है, डूबत क्षेत्र के कई गाँवो का विस्थापन हमें करना पड़ेगा, पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र की 5500 हेक्टेयर जमीन सहित करीब 9 हज़ार हेक्टेयर जमीन डूब में आ रही है, हमारा बड़ा क्षेत्र डूब रहा है ,कुछ पर्यावरण आपत्तियाँ भी थी। 

MOU में शर्तों की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए

शिवराज सरकार को इस परियोजना को लेकर प्रारंभ में तय अनुबंधों की शर्तों, विवाद के प्रमुख बिंदुओ , इस परियोजना में मध्यप्रदेश के हितो की अनदेखी, नुक़सान पर ली गयी आपत्तियों व वर्तमान एमओयू में तय शर्तों की जानकारी सार्वजनिक कर प्रदेश की जनता को वास्तविकता बताना चाहिये।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

BHOPAL: निजामुद्दीन हाउसिंग सोसायटी के प्लॉट की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 03:43 AM PDT

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निजामुद्दीन हाउसिंग सोसायटी में अनियमितताओं की शिकायतें लगातार जिला सहकारिता कार्यालय को प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की गई। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी सोसायटी के पदाधिकारी संस्था के भूखंडों को बेच रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए उपायुक्त सहकारिता बबलू सातनकर ने हजरत निजामुद्दीन हाउसिंग सोसायटी की रजिस्ट्रियों पर रोक लगा दी है। अपने आदेश में उन्होंने स्पष्ट किया है कि पूर्व में न्यायालय पंजीयन संस्था भोपाल ने 22 दिसंबर 2020 को सोसायटी के भूखंडों को बेचने के मामले में स्थगन आदेश देते हुए तत्काल प्रभाव से प्लॉट वितरण व ब्रिकी पर रोक लगा दी थी।  

वर्तमान में रजिस्ट्री की रोक संबंधी प्रकरण न्यायालय राज्य सहकारी अधिकारी भोपाल में विचाराधीन है। जब तक प्रकरण का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक संस्था द्वारा भूखंडों के वितरण और बिक्री संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। उपायुक्त ने वरिष्ठ जिला पंजीयक और जिला पंजीयक को भी इस संबंध में पत्र भेज दिया है, ताकि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सोसायटियों के प्लॉटों की रजिस्ट्रियां न हों।

खास बात यह है कि जब हजरत निजामुद्दीन सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्‍लॉट नंबर 40 की रजिस्ट्री की सर्टिफाइड कॉपी निकलवाई, तो उन्हें पता चला कि इस प्‍लॉट की फर्जी रजिस्ट्री नवंबर 2017 को की गई है। बता दें कि वर्ष 2015 में सर्वोदय गृह निर्माण सहकारी संस्था के मामले में प्रशासक विलीन खटावकर ने उप पंजीयक को एक लिखित आवेदन सौंपा था। इसमें उन्‍होंने स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया था कि सर्वोदय गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, भोपाल के स्वामित्व की समस्त भूमि जो भोपाल नगर निगम सीमा में स्थित हो, के क्रय-विक्रय पंजीयन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

BF - GF ने ट्रेन से कटकर सुसाइड किया, दोनों ही 12th के छात्र थे - BHOPAL NEWS

Posted: 22 Mar 2021 12:44 AM PDT

रायसेन।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी प्रेमी जोड़े ने रायसेन जिले के उमरिया गांव में रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली।  

जानकारी के मुताबिक ये दोनों भोपाल के रहने वाले हैं और छोला थाना में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। युवक की उम्र 19 वर्ष और युवती की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। दोनों ही 12वीं कक्षा के छात्र थे। दोनों ही अलग-अलग धर्म के बताए जा रहे हैं। ट्रेन के ड्राइवर के मुताबिक घटना के समय दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रैक पर खड़े थे। उसने हॉर्न बजाया और चिल्लाकर हटने के लिए कहा। लेकिन दोनों नहीं हटे।

लड़की नाबालिग है। बताया जाता है कि उसकी सगाई कहीं और हो गई थी, जिससे वह नाराज थी। पुलिस को आशंका है कि उसने इसी कारण अपने प्रेमी के साथ यह कदम उठाया। हालांकि दोनों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

BHOPAL: गैस एजेंसी के कर्मचारी का शव फांसी पर मिला - MP NEWS

Posted: 21 Mar 2021 10:14 PM PDT

भोपाल।
 मध्य'प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके में एक युवक ने खुद को फंदे से लटकाते हुए अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि युवक को शराब की लत थी। जिसकी वजह से उसकी पत्‍नी बेहद परेशान रहती थी। विवाद होने के कारण तीन दिन पहले पत्नी बच्‍चों को साथ लेकर मायके चली गई थी। संभवत: इस वजह से तनाव में आकर युवक ने खुदकुशी कर ली। मामले की जांच की जा रही है।

एएसआइ सुदर्शन द्विवेदी ने बताया कि मनीष पुत्र चंद्रभान श्रीवास्तव (35) शारदा नगर नारियलखेड़ा में परिवार के साथ रहता था। शनिवार रात लगभग एक बजे मनीष ने पत्‍नी की साड़ी को पंखे से बांधकर फांसी लगा ली। उसी मकान में रहने वाले मनीष के चचेरे भाई उदयराज श्रीवास्तव ने मनीष को फंदा काटकर नीचे उतारा और हमीदिया अस्पताल ले गया। वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।

एएसआइ द्विवेदी ने बताया कि मनीष एक गैस एजेंसी में काम करता था। उसे शराब पीने की लत थी। उसकी तीन बेटियां है। शराब पीने को लेकर मनीष का अक्सर अपनी पत्नी से विवाद होता था। तीन दिन पहले इसी मुद्दे पर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद मनीष की पत्नी अपनी बेटियों को साथ लेकर रहटी स्थित मायके चली गई थी। उसके बाद से मनीष तनाव में रहने लगा था। संभवत: इस वजह से उसने इस तरह का कदम उठा लिया।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

MP BOARD 10th-12th परीक्षा फॉर्म से चूके विद्यार्थी इस तरह से साल बचाएं - EDUCATION NEWS

Posted: 21 Mar 2021 07:32 PM PDT

भोपाल।
सत्र 2020-21 में मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों हेतु राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल से परीक्षा कराने के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। 

कोविड -19 संक्रमण के कारण सत्र 2020-21 में मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों के अध्यापन की निरंतरता बनाये रखने के लिये एक अवसर प्रदान किया जाना है। इस हेतु राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित रूक जाना नहीं योजना के तहत ऐसे विद्यार्थियों के लिये कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की विशेष परीक्षा आयोजित की जाना है। 

मण्डल द्वारा सत्र 2020-21 हेतु जारी किये गये ब्लू प्रिंट एवं पाठ्यक्रम को ही रूक जाना नहीं योजना के लिये लागू किया जायेगा। अतः ऐसे विद्यार्थियों को ड्रापआउट होने से रोकने के लिये जून माह में परीक्षा आयोजित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का अनुरोध किया गया है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

BHOPAL COURT में आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित, COVID GUIDELINE जारी - TODAY NEWS

Posted: 21 Mar 2021 08:10 PM PDT

भोपाल
। मान. उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार कोविड-19 संक्रमण की तीव्रता को देखते हुये न्यायालय परिसरों में भीड़ की रोकथाम के लिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेंद्र कुमार वर्मा ने  जिला न्यायालय, भोपाल एवं सिविल न्यायालय, बैरसिया में  22 मार्च से आगामी आदेश तक सभी न्यायालयों में  प्रकरणों की सुनवाई का समय निर्धारित किया है। साथ ही न्यायालय दिवसों पर कौन से प्रकरण रखे जाए इसके सम्बन्ध में दिशा - निर्देशों भी जारी कर दिए है।

कोर्ट का टाइम टेबल फिक्स, एक दिन में 10 से ज्यादा प्रकरण नहीं

न्यायालयों का समय जिला एवं सत्र न्यायाधीश , सभी विशेष न्यायाधीश,  सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालयों में 11:00 बजे से 02 बजे तक तथा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- I एवं  वर्ग- II के सभी न्यायालयों / C.J.M. एवं J.M.F.C. न्यायालयों में 02 बजे से 05 बजे तक कार्य होगा।  जिला न्यायालय, भोपाल एवं सिविल न्यायालय , बैरसिया स्थित सभी न्यायालयों में विशेष न्यायालय M.P./M.L.A . को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में अधिकतम 10 प्रकरण भौतिक सुनवाई के लिये जायेगे। 

बिना आईडी प्रूफ के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता

न्यायालय परिसर और कक्ष में कोई भी कर्मचारी, अधिवक्ता या पक्षकार बिना मास्क के प्रवेश न करे और बिना मास्क के किसी को भी न्यायालय कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी कर्मचारीगण अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर रखेंगे और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के कक्ष में प्रवेश न करें।  कोई भी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पक्षकार, कर्मचारी एवं न्यायालय में प्रवेश करने वाले संबंधित व्यक्ति न्यायालय भवन में बिना थर्मल स्क्रीनिंग कराये एवं हाथों को धोये बिना या सेनेटाइज किये बिना प्रवेश नहीं करेंगे। न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले प्राईवेट व्यक्ति को अपना आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य होगा।

कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा

बुखार,फ्लू या ऐसे लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। यदि किसी न्यायिक कर्मचारी को बुखार,फ्लू के लक्षण हों, तो वह तुरंत संबंधित पीठासीन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी को सूचित करेगा और संबंधित पीठासीन अधिकारी कार्यालय को सूचित करेंगे। यदि किसी व्यक्ति का शारीरिक तापमान निर्धारित से अधिक पाया जाता है, तो उसे न्यायालय भवन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

65 साल से ज्यादा वाले व्यक्तियों के लिए विशेष निर्देश

कोई भी पक्षकार, न्यायालय भवन में प्रवेश करने वाला व्यक्ति प्रवेश द्वार पर पंजी में आवश्यक प्रविष्टियाँ कराने के पश्चात् ही न्यायालय भवन में प्रवेश करेगा। न्यायालय भवन में केवल प्रकरण से संबंधित पक्षकार को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी और असंबंधित व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को सीमित आवागमन ही करना है। 65 वर्ष या उससे अधिक के अधिवक्ताओं,वरिष्ठ अधिवक्ताओं से कहा गया है कि वे इस संबंध में सावधानी बरतें और न्यायालयों में भौतिक उपस्थिति से बचें और ऐसे सभी अधिवक्ताओं के लिये वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है। 

किसी वकील ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो क्या होगा

दिये गए दिशा - निर्देशों का यदि किसी अधिवक्ता द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उच्च न्यायालय को सूचना देते हुये इसकी सूचना मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद एवं संबंधित अधिवक्ता संघ को दी जायेगी और इस संबंध में उपयुक्त एवं उचित कार्यवाही की जा सकेगी। यदि किसी पक्षकार द्वारा उल्लंघन किया जाता है, तो उसके विरूद्ध भी आवश्यक व उचित कार्यवाही की जायेगी। कोई भी व्यक्ति यदि शराब, पान, गुटखा या तम्बाकू का सेवन किये हुये पाया जाता है , तो उसके विरूद्ध विधि अनुसार अभियोजन, दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, कर्मचारी एवं पक्षकार जिन्हें क्वारेंटीन, आईसोलेट किया गया है, उनका न्यायालय परिसर में क्वारेंटीन, आईसोलेशन अवधि तक प्रवेश पूर्णतया वर्जित है।  न्यायालय कक्ष में प्रवेश करने एवं जारी निर्देशों के उल्लंघन में शासकीय आदेशों, नियमों का पालन न करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। न्यायालय परिसर में कोई उत्सव या आयोजन भी प्रतिबंधित रहेगा।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

MPPSC Mains परीक्षार्थियों के लिए कोविड के संबंध में शासन ने निर्देश जारी किए - LATEST NEWS

Posted: 21 Mar 2021 07:16 PM PDT

भोपाल
। मध्यप्रदेश में दिनांक 21 मार्च 2021 को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का पहला दिन बीत जाने के बाद आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल द्वारा आदेश जारी किये है कि कोविड -19 संक्रमण को कम करने के लिए न्यूनतम 6 फीट की शारीरिक दूरी का यथा संभव पालन, फेस कवर, मास्क का अनिवार्यतः उपयोग, हाथों की स्वच्छता के लिये साबुन - पानी अथवा एल्कोहॉलयुक्त हैंड सेनिटाईजर का उपयोग तथा श्वसन शिष्टाचार का पालन सुनिश्चित किया जाये। 

परीक्षा स्थल पर पृथक आगमन एवं निर्गम द्वार का चिन्हांकन किया जाये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में पृथक " आईसोलेशन कक्ष चिन्हांकित हो ताकि स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण युक्त परीक्षार्थी को एकांत में रख कर परीक्षा देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। परीक्षा में आवेदक परीक्षा पूर्व से ही कोरोना पीड़ित हो गये है एवं परीक्षा पूर्ण होने तक कुछ आवेदकों के कोरोना पीड़ित होने की संभावना का दृष्टिगत रख आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे परीक्षार्थियों को भी अवसर दिया जाना उचित है। 

परीक्षा संचालकों द्वारा लक्षण युक्त छात्रों के परीक्षा के आयोजन के संबंध में स्पष्ट नीति पूर्व से ही अवगत कराई जाए। कोविड पॉजीटिव परीक्षार्थियों के लिये  आईसोलेशन कक्ष " में सीमित कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई जाये एवं इनके लिए व्यक्तिगत सुरक्षा साधन पी.पी.ई. किट , फेस शील्ड , ग्लव्स एवं शू - कवर  की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 

आईसोलेशन कक्ष में पारदर्शी कांच के पार्टीशन, खिड़कियां हो जिससे कोरोना संदिग्ध , कोविड परीक्षार्थी का दूर से पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जा सके। परीक्षा केन्द्र पर अनुशासन बनाये रखने तथा शारीरिक दूरी एवं नियंत्रण संबंधी समस्त गतिविधियों के पालन के लिये पर्याप्त मानव संसाधन तैनात किये जाये। परीक्षण संस्थाओं में शारीरिक दूरी के मानक निर्देशों के पालन करते हुए व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कक्षों की व्यवस्था की जाये।

परीक्षा संचालकों, परीक्षा केन्द्रों द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा साधन जैसे फेस कवर / मास्क तथा अन्य आवश्यक संसाधन जैसे हैंड सेनिटाईजर , साबुन , सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्युशन आदि आवश्यकता पड़ने पर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाये। 

परीक्षा केन्द्रों के बाहर एवं अंदर कोविड -19 के रोकथाम हेतु आवश्यक गतिविधियों के संबंध में पोस्टर, स्टैन्डी, ऑडियो विजुअल संचार माध्यम से सूचना का प्रसार किया जाये। परीक्षा के समापन पर परीक्षार्थियों को व्यवस्थित तरीके से निर्गगन द्वार पर ले जाया जाये। परीक्षा हॉल में लिखित परीक्षा के पूर्व निरीक्षक द्वारा हाथों को सेनिटाइज करने के उपरान्त ही प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाये।

परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने से पहले तथा वापस जमा करते समय हाथों को सेनिटाईज किया जाये। उत्तर पुस्तिका के पैकिंग के समय स्टाफ द्वारा बार - बार हाथों को सेनिटाईज किया जाये। यथासंभव उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रिकरण के 72 घंटे बाद खोला जाये। 

कोविड -19 के संदिग्ध, परीक्षा के दौरान लक्षणयुक्त परीक्षार्थियों,कोविड पॉजीटिव परीक्षार्थियों के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया आईसोलेशन में परीक्षा देते समय परीक्षार्थी के लक्षण अधिक गंभीर होने अथवा स्वास्थ्य की स्थिति खराब होने पर तत्काल जिला कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर के हेल्प लाईन तथा जिले के स्वास्थ्य प्राधिकारी अथवा नामांकित चिकित्सक को सूचित किया जाये।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

कर्मचारियों को मौखिक आदेश पर कोरोना टीकाकरण में लगा दिया, मानदेय का क्या होगा - MP EMOLOYEE NEWS

Posted: 21 Mar 2021 06:45 PM PDT

जबलपुर/योगेंद्र दुबे।
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जबलपुर जिले में कोरोना टीकाकरण में लगे हजारों कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को मौखिक आदेश जारी कर कोरोना टीकाकरण कार्य अति आवश्यक कार्य बता कर डयूटी में लगाया जा रहा है उनको बताया भी नहीं जा रहा कि उनको सेवाएं किस दिनांक से किस दिनांक तक देना है? 

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बाद में उनके द्वारा टीकाकरण कार्य मानदेय की मांग ना की जा सके। इसके पूर्व जनवरी माह मे आयोजित पल्स पोलियो अभियान के मानदेय का भुगतानभी नहीं किया गया है। कोरोना टीका करण के दौरान ना तो कर्मचारियों को खाने की व्यवस्था है और ना ही साफ पानी पीने की। सारा बजट अधिकारी वर्ग हजम करने में लगा हुआ है जिससे कर्मचारी अपने आप को मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहा है।

संघ के संजय यादव योगेंद्र दुबे अर्वेन्द्र राजपूत अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय आलोक अग्निहोत्री मुकेश सिंह आशुतोष तिवारी सुरेंद्र जैन दुर्गेश पाण्डेय ब्रजेश मिश्रा चंदू जाऊलकर बलराम नामदेव परशुराम तिवारी दिलराज झारिया रामकृष्ण तिवारी श्यामनारायण तिवारी धीरेंद्र सोनी मो.तारिक सन्तोष तिवारी प्रियांशु शुक्ला महेश कोरी आदि ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ईमेल कर व कलेक्टर जबलपुर से मांग कि है कि कोरोना टीकाकरण कार्य मे लगे कर्मचारियों को शीघ्र मानदेय का भुगतान किया जावे व दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कि मांग कि है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

अभिनेता Bobby Deol जल्द करेंगे 'लव हॉस्टल' से बॉलीवुड में वापसी

Posted: 21 Mar 2021 07:34 PM PDT

अभिलाषा देशपांडे।
बॉलीवुड में न जाने कितनों की किस्मत चमकती हैं और कईयों को सिर्फ निराशा मिलती है। ऐसा ही एक सितारा है जिसकी वेबसिरीज काफी हिट रहीं है। जी हां जिसका नाम बॉबी देओल है। बॉबी देओल पिछले काफी समय से बडे पर्दे से दूर रहे लेकिन अब वे नये जोश के साथ अपना कमबैक कर रहे है। 

लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बनाने के बाद बॉबी देओल ने क्लास 83 और आश्रम जैसी Webseries में Powerpack से वापसी की है। इन Webseries ने काफी सुर्खियां भी बटोरी है। हमेशा से हीरो के रोल में काम करने वाले बॉबी ने Negative role से लोगो को आश्चर्य में डाल दिया। वहीं अब strong Physique से लोगो को चौंका दिया है।

बॉबी इन फिल्म की कर रहे तैयारी -

बॉबी अपनी Physique पर बहुत मेहनत कर रहे है। ये सब उन्होने अपनी Fitness Trailar Prajwal Shetty के मदद से किया है। बॉबी का ये ट्रांसफॉर्मेशन उनकी अगली फिल्म एनिमल (Animal) के लिये है। इनका निर्देशन संदीप रेड्डी वागा कर रहे है।

बॉबी देओल की आगामी फिल्मे - 

बॉबी देओल 'एनिमल' के अलावा 'पेन हाऊस 'और  'लव हॉस्टल' में भी दिखेंगे। इसके साथ ही 'अपने 2' में भी नजर आने वाले है। इन दिनों बॉबी देओल 'लव हॉस्टल' की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन शंकर रमन कर रहे हैं।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

पृथ्वी पर 70% पानी है तो फिर जलसंकट की बात क्यों की जाती है - GK IN HINDI

Posted: 21 Mar 2021 08:22 PM PDT

विश्व जल दिवस / World water Day

यह तो हम हमेशा से सुनते ही आ रहे हैं कि हमें जल का संरक्षण करना चाहिए, जल को बचाना चाहिए, जल ही जीवन है। यह भी सभी जानते हैं कि हमारी पृथ्वी पर तीन चौथाई (approx 71%) हिस्से पर जल ही है और सिर्फ एक चौथाई हिस्से पर ही जमीन (लैंड, Land) है और हमारे शरीर में भी लगभग 70% पानी है। सवाल यह है कि इतना सारा पानी होने के बावजूद विशेषज्ञ जल संकट की चेतावनी क्यों देते हैं। आइए आज अपन इसका पता लगाते हैं:- 

पानी के बारे में कुछ खास और मजेदार बातें

• पृथ्वी पर जो तीन चौथाई पानी है वह मनुष्यों के उपयोग के लिए योग्य नहीं है।
• पृथ्वी पर उपलब्ध कुल पानी का मात्र 0.5% ही मनुष्यों के उपयोग के लिए योग्य है।
• 0.5% पानी में से भी सिर्फ 0.003% पानी ही हमारे पीने योग्य (Potable water) है।
• बाकी का पानी महासागरों, समुद्रों, खाड़ियों, नदियो, तालाबों ,झीलों, झरनों, बर्फ, हिमखंडों, हिमनदों  के रूप में है जो कि हमें उपलब्ध नहीं होता।

पानी कुल कितने प्रकार का होता है Types of water

1. केशिका जल (Capillary water) - यह पानी मिट्टी के कणों के बीच में फंसा होता है। इसे निचोड़ कर मिट्टी से अलग नहीं किया जा सकता। इसलिए मानव के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन पेड़ पौधों पौधों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी यही पानी होता है क्योंकि पेड़ पौधे पौधे इसी पानी को अपनी जड़ों द्वारा खींच पाते हैं। इसी को मृदा जल (soil water) भी कहा जाता है।

2 भूमिगत जल (underground water) -

पृथ्वी के नीचे जो पानी उपलब्ध होता है उसे ही अंडर ग्राउंड वाटर कहा जाता है। यह जमीन में इतने नीचे होता है कि पेड़-पौधों की जड़ें इस जल क्षेत्र तक नहीं पहुंच पाती। मनुष्य द्वारा भूमिगत जल को ट्यूबवेल एवं इस तरह के उपकरण द्वारा निकाला लिया जाता, जोकि प्रकृति के संचालन के सिद्धांत के विरुद्ध है।

3. Run-away water - 

बहुत तेज बारिश होने की स्थिति में जिस पानी को धरती अवशोषित नहीं कर पाती और वह बरसाती नाले के रूप में वह कर आगे चला जाता है, कभी-कभी बाढ़ का कारण बन जाता है, इसी पानी को Run-away water कहा जाता है। 

मीठा पानी और खारे पानी में क्या अंतर है

पानी के स्वाद के अनुसार वह मीठा (sweet) और खारा (Saline) होता है परंतु विज्ञान की भाषा में ऐसा पानी जिसमें कम मात्रा में अशुद्धियां जैसे-  कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम के लवण कम पाए जाते हैं उसे मृदु जल (सॉफ्ट वाटर) कहते हैं जो कि स्वाद में अच्छा होता है इस कारण से मीठा जल कहते हैं।
जबकि ऐसा पानी जिसमें अधिक मात्रा में अशुद्धियां होती हैं कठोर जल (हार्ड वॉटर) कहलाता है। यह स्वाद में थोड़ा नमकीन सा होता है इस कारण इसे खारा जल (salty water) कहते हैं।
आमतौर पर जो पानी नदियों से हमारे घर में नलों द्वारा (Tap water) आता है उसे हम मीठा पानी कहते हैं और जो पानी हमें ट्यूबेल के माध्यम से प्राप्त होता है उसे खारा पानी कहा जाता है। खारा पानी मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

इसके अतिरिक्त जैव जल ( Biological water), दलदली पानी (Swamp water),  खनिज वाला पानी (Mineral water) आदि भी हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article 

सामान्य ज्ञानः कुछ मजेदार जानकारियां

(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

चुपके से लड़की की फोटो खींचने वाले को 3 साल जेल का प्रावधान - LEARN IPC SECTION 354c

Posted: 21 Mar 2021 06:01 PM PDT

Secretly taking photo or video of a girl (woman) without permission, Is it a crime or not

आजकल हर हाथ में मोबाइल है और हर मोबाइल में कैमरा। कोई कहीं भी, किसी का भी फोटो खींच लेता है लेकिन क्या आप जानते हैं किसी लड़की अथवा महिला का उसकी अनुमति के बिना फोटो खींचना गंभीर अपराध है। यह और अधिक गंभीर हो जाता है जब आप उस फोटो को इंटरनेट के माध्यम से सार्वजनिक कर देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इस तरह बिना अनुमति के फोटो खींचने वाले बदमाशों को भारतीय दंड संहिता की किस धारा के तहत मामला दर्ज करवा कर जेल भेजा जा सकता है। 

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 354 ग की परिभाषा:-

अगर कोई पुरुष किसी महिला की निम्न स्थिति में तश्वीर लेगा-
1. स्नान करते समय फ़ोटो लेना या वीडियो बनाना।
2. किसी भी प्रकार के होटल, शौचालय आदि में छुपे हुए कैमरे (हिडन कैमरा) लगाकर महिला की प्राइवेट फ़ोटो लेना वीडियो बनाना, उस फ़ोटो, वीडियो को शेयर करने की धमकी देना, शेयर करना आदि।
3. पति, दोस्त, नातेदार आदि द्वारा फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर बिना उसकी मर्जी के किसी भी प्रकार से शेयर करना।
4. बिना महिला की इज्ज़त के उसकी फोटो या किसी भी प्रकार की वीडियो बनाना।
उपर्युक्त कृत्य धारा 354 ग के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है।
(शादी पार्टी, मीडिया कवरेज, सार्वजनिक कार्यक्रम आदि के अवसर पर यदि किसी फोटो/ वीडियो में महिला की तस्वीर भी नजर आ जाती है तो इसे अपराध नहीं माना जाएगा।)

भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 354 ग के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान

इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं है। इस अपराध के दण्ड को दो भागों में बांटा गया है:-
1. प्रथम बार अगर कोई व्यक्ति इस अपराध को करता है तो यह संज्ञेय एवं जमानतीय अपराध होगा। इसकी सुनवाई किसी भी न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास होगी। सजा- इस अपराध के लिए कम से कम एक वर्ष एवं अधिकतम 3 वर्ष का कारावास तथा जुर्माना हो सकता है।

2. अगर यही अपराध, अपराधी दूसरी बार भी करता है, यह संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध होगा, इनकी सुनवाई का अधिकार किसी भी न्यायिक मजिस्ट्रेट को होता है। सजा-  इस अपराध के लिए कम से कम तीन वर्ष एवं अधिकतम सात वर्ष तक कारावास एवं जुर्माना हो सकता है। 

लड़की की मर्जी के बिना खींचा गया फोटो इंटरनेट पर सार्वजनिक करना किस धारा के तहत अपराध है 

इंटरनेट पर किसी भी प्रकार के अपराध की रोकथाम के लिए आईटी एक्ट बनाया गया है।  सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 (Information Technology Act 2000) इंटरनेट पर होने वाले सभी प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिए काम करता है। किसी लड़की अथवा महिला का उसकी अनुमति के बिना फोटो खींचकर किसी भी प्रकार के मैसेजिंग एप, सोशल मीडिया, इंटरनेट के माध्यम से संचालित होने वाली पब्लिक अथवा प्राइवेट वेबसाइट या किसी भी पब्लिक अथवा प्राइवेट ग्रुप में अपलोड अथवा शेयर किया जाता है, तब ऐसे व्यक्ति के खिलाफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 की धारा 66(E) के तहत मामला दर्ज किया जाता है। FIR में आईपीसी की धारा 354c के साथ आईटी एक्ट की धारा 66e तहत मामला दर्ज किया जाता है। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

Post Bottom Ad

Pages