Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 23, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


GWALIOR MELA बंद करने के आदेश, दुकानें हटाने के लिए 5 दिन की मोहलत - MP NEWS

Posted: 23 Mar 2021 08:21 AM PDT

ग्वालियर।
 ग्वालियर। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सुप्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेला समय से पहले बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। दुकानदारों को 5 दिन का समय दिया गया है। ताकि वह अपना सामान ठीक प्रकार से शिफ्ट कर सकें। 23 मार्च, मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने यह आदेश जारी किया है कि मेले के सभी दुकानदार 28 मार्च तक अपना सामान समेट लें व दुकानों को खाली करें। 
 
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमितों के बढ़ने के कारण मध्यप्रदेश पब्लिक हैल्थ अधिनियम 1949 की धारा-60 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण रखने की दृष्टि से मेला पूर्णत: बंद करने के लिए आदेशित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मेला समाप्त करने संबंधी आदेश हुए हैं। प्रतिवेदन में तर्क है कि बीते एक सप्ताह में औसतन 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आगामी दिनों में यह संख्या बढ़ने की आशंका है। ऐसे में कलेक्टर ने आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है। 

वहीं जिला प्रशास के इस आदेश को को श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारी अव्यवहारिक करार दे रहे हैं। संघ का कहना है कि कलेक्टर का यह फैसला विवेकपूर्ण नहीं है। क्योंकि यह संभव ही नहीं कि दुकानदार रातों-रात अपनी दुकान का सामना बेचकर व समेटकर चले जाएं। लाखों रुपये पुंजी व्यापारियों की लगी है। ऐसे में उस नुकसान की भरपाई कौन करेगा। हालांकि संघ ने कोरोना को लेकर भी चिंता जताई है। मगर व्यापारियों का कहना है कि मेला समाप्त करने में भी 10-15 दिन लग जाते हैं। गौरतलब है कि 28 मार्च को होलिका दहन होगा, जबकि 29 को होली खेली जाएगी। उम्मीद की जा रही थी कि इस साल 115 साल के इतिहास में पहली बार मेले में होली खेली जाएगी।

कलेक्टर द्वारा जारी किए गया आदेश बिल्कुल भी विवेकपूर्ण नहीं है। ऐसा कैसे संभव है कि 28 तक व्यापारी मेला खाली करके चले जाएं। व्यापारियों के नुकसान की भरपाई क्या प्राधिकरण कर सकता है? लाखों की लागत व्यापारियों ने लगाई है, वह राशि क्या प्राधिकरण या जिला प्रशासन देगा। व्यापारी संघ इस आदेश का विरोध करता है, कोरोना की चिंता हमें भी है। मगर शहर में जितने भी लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं, उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री आन्यों राज्यों की है। कोई ऐसा नहीं है जो कह दे कि मैं मेले में गया था इसलिए संक्रमित हो गया।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP ASP TRANSFER LIST: मध्यप्रदेश एडिशनल एसपी की तबादला सूची

Posted: 23 Mar 2021 08:06 AM PDT

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इस ट्रांसफर लिस्ट में कुल 13 अधिकारियों के नाम है। 

मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट 




23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL में कोरोना संदिग्ध की लाश मिली, 2 दिन पहले अस्पताल से गायब हो गया था - MP NEWS

Posted: 23 Mar 2021 06:43 AM PDT

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में भर्ती होमगार्ड का जवान अचानक वार्ड से गायब हो गया। 2 दिन बाद उसकी लाश अस्पताल की बाथरूम में पड़ी मिली। होमगार्ड का जवान कोरोनावायरस के संक्रमण का संदिग्ध मरीज था। होमगार्ड जवान ने कोरोनावायरस की वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लिया था। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हुई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था।

कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद तबीयत खराब हुई थी

पुलिस के मुताबिक पुष्पराज सिंह गौतम होमगार्ड में जवान थे। उन्‍हें कुछ दिन पहले ही कोरोना के टीका का दूसरा डोज लगाया गया था। इसके दो दिन बाद उन्‍होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की थी। शनिवार को उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती के दौरान उनकी कोरोना की रैपिड एंटिजन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कर आरटी-पीसीआर तकनीक से जांच की खातिर सैंपल लिए गए थे लेकिन इसकी रिपोर्ट आने के पहले ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने बताया कि रविवार रात आठ बजे के करीब वह गायब हो गए। 

बड़ा सवाल: 2 दिन बाद बाथरूम में लाश क्यों मिली

स्वजन ने खोजबीन करने के बाद सोमवार शाम को हबीबगंज थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक पुष्पराज कमला नगर में रहते थे। रविवार रात में करीब साढ़े आठ बजे के बाद से वह जेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से अचानक गायब हो गए थे। उनका मोबाइल भी बिस्तर में ही था। 2 दिन बाद उनकी लाश अस्पताल के बाथरूम से मिली है। होमगार्ड जवान के परिवार जन लगातार यह दावा कर रहे थे कि वह अस्पताल से बाहर नहीं गए हैं। जबकि हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कहना था कि वह बिना अनुमति के अस्पताल से फरार हो गए हैं। लाश मिलने के बाद जेपी अस्पताल का मैनेजमेंट संदेह के दायरे में आ गया है। इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके लापता होने के 2 दिन बाद बाथरूम में लाश क्यों मिली। क्या 2 दिन तक कोई भी बाथरूम में नहीं गया था या फिर 2 दिन बाद उनकी लाश को बाथरूम में डाल दिया गया।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE: निर्माणाधीन बिल्डिंग में युवक की मौत, परिजनों को हत्या की आशंका - MP NEWS

Posted: 23 Mar 2021 06:04 AM PDT

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बैतूल के एक युवक की होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जिसे लेकर मृतक युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में स्थित MR10 ब्रिज के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की है जहां बैतूल निवासी तुषार विश्वास निर्माण कार्य में मजदूरी के तौर पर कार्य करता था। जिसकी बीते दिन सोमवार रात को बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई।  
  
बताया जा रहा है कि, मृतक अपने दोस्तों के साथ बैतूल से इंदौर काम करने आया था। जिसके मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को एम. वाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भर्ती कराया था। वहीं घटना को संदिग्ध मानते हुए परिजनों ने आशंका जताते हुए बताया कि, दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि, मृतक तुषार की सुजल नामक युवक से हाथापाई हुई थी जिस दौरान ही धक्का देकर गिरने से मौत हो गई।

हीरा नगर थाना क्षेत्र ने मामले को संज्ञान में लिया है जहां थाना पुलिस के जांच अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि, मृतक तुषार के शरीर पर चोंट के निशान मिले है जिसे लेकर मामला संदिग्ध है। फिलहाल शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले में संदिग्ध आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

12वीं के छात्र की गुंडागर्दी से परेशान 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली - BHOPAL NEWS

Posted: 23 Mar 2021 04:48 AM PDT

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 16 साल की एक नाबालिग 11वीं की छात्रा ने अपने सीनियर की छेड़छाड़ से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। नाबालिग ने मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं संदीप के कारण जान दे रही हूं। परेशान करने वाला मोहल्ले में ही रहता है और 12 वीं में पढ़ता है। स्कूल आते-जाते समय छात्रा को रोक लेता था। 

पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। निशातपुरा TI महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 16 साल की छात्रा कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। सोमवार रात छात्रा ने घर में फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर तत्काल पीपुल्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मर्ग की सूचना अस्पताल से मिली। जिस पर पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

घटना के बाद पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें छात्रा ने लिखा था कि मोहल्ले में रहने वाला 18 साल का संदीप 12वीं में पढ़ता है। वह उसके कारण ही जान देने जा रही है। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। 

TI ने बताया कि नाबालिग कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। उसके पिता सरकारी दफ्तर में बाबू है। सोमवार रात परिजन घर पर ही थे। तभी गुस्से में घर पहुंची नाबालिग ने अपने कमरे में पहुंचकर अंदर से दरवाजा लगा लिया। परिजन दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। इससे पहले कि वे दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचते वह फंदा लगा चुकी थी। जैसे-तैसे परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। काफी कोशिशों के बाद भी परिजन बेटी को नहीं बचा पाए।

आरोपी संदीप की उम्र 18 साल से थोड़ी ज्यादा बताई जाती है। TI चौहान ने बताया कि संदीप 12वीं क्लास में पढ़ता है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। वह परिवार का लालन पालन करते हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें संदीप की हरकतों के बारे में पता तक नहीं है। इधर पता चला है कि आरोपी संदीप कई दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था।

TI चौहान ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि संदीप कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। वह उसका पीछा करता था और स्कूल आते-जाते उसका रास्ता रोक लेता था। उन्होंने बेटी को भी उससे दूर रहने को कहा था। इसके बाद वह संदीप उनकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था, हालांकि अब तक किसी ने भी पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की थी।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

CBSE 10th-12th EXAM: विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज़, परीक्षा के तत्काल बाद श्रेणी सुधार कर सकते हैं

Posted: 23 Mar 2021 05:25 AM PDT

CBSE - Central Board of Secondary Education से 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों को इसी साल श्रेणी सुधार परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है। इससे पहले तक विद्यार्थियों को अगले साल मुख्य परीक्षा का इंतजार करना होता था। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बताया गया है कि कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के ऐसे विद्यार्थी जो किसी एक विषय में अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है और श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें इसी साल कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने की अनुमति दी जाएगी। दोनों परीक्षाओं में से जिस पेपर में स्टूडेंट के नंबर सबसे ज्यादा आएंगे, उसे ही फाइनल स्कोर कार्ड में प्रदर्शित किया जाएगा। 

सीबीएसई के नोटिस के अनुसार यह सुविधा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत प्रदान की जा रही है। स्टूडेंट्स किसी एक विषय के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। 
सीबीएसई क्लास 10th और क्लास 12th के उन सभी स्टूडेंट्स को इस व्यवस्था का लाभ मिलेगा जो मई 2021 से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने फैसला किया है कि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त अवसर दिया जाना चाहिए।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

DINDORI में सब इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त - MP NEWS

Posted: 23 Mar 2021 04:25 AM PDT

डिंडोरी
। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने एक छापामार कार्रवाई के दौरान डिंडोरी जिले की बजाग जनपद में पदस्थ सब इंजीनियर दिनेश मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बजाग के मटेरियल सप्लायर पवन विश्वकर्मा ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत करके मदद मांगी थी। अपनी शिकायत में पवन विश्वकर्मा ने बताया था कि उसने जनपद पंचायत में मटेरियल सप्लाई किया था। उसी के पेमेंट के लिए सब इंजीनियर दिनेश मिश्रा ने ₹100000 रिश्वत के तौर पर मांगे थे। 75 हजार रूपए में सौदा तय हुआ था। 

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आज योजनाबद्ध तरीके से पवन विश्वकर्मा ने रिश्वत की पहली किस्त ₹30000 सब इंजीनियर दिनेश मिश्रा को दी। ठीक इसी समय लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की और दिनेश मिश्रा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर दिया। सब इंजीनियर दिनेश मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR में RYAN INTERNATIONAL सहित 19 स्कूलों को नोटिस - MP NEWS

Posted: 23 Mar 2021 02:31 AM PDT

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में किताब और फीस का ब्यौरा प्रशासन से साझा करने से निजी स्कूल परहेज कर रहे हैं। 298 स्कूलों ने जहां जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर सीधे सूची जमा कर दी लेकिन वहीं 19 ऐसे स्कूल थे जो मनमानी पर उतारू है उनके द्वारा तय मियाद में सूची नहीं दी गई है।  

विभाग ने दोबारा उन्हें नोटिस देकर तत्काल सूची जमा करने के निर्देश दिए है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाही करने की बात कही गई है। पहला जिला जहां सार्वजनिक पहल: जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने अभिभावकों को सुविधा के लिए यह अभियान चलाया है। ताकि उन्हें किताबों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। साथ ही प्रशासन के पास भी किताबों और फीस का ब्यौरा अधिकारिक तौर पर रहे। कई स्कूल मनमानी फीस भी बढ़ा रहे है उसे भी नियंत्रित करने की योजना है।

सेंट ग्रेबियल हायर सेकंडरी स्कूल रांझी, नालंदा पब्लिक स्कूल धनवंतरी नगर, महर्षि विद्या मंदिर नेपियर टाउन, प्रतिमा स्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ,आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपाल बिहार, सेंट अगस्तटीन लम्हेटाघाट, रायल सीनियर सेकंडरी स्कूल संजीवनी नगर,महर्षि विद्या मंदिर विजय नगर,रेयान इंटरनेशन स्कूल शांति नगर,जॉय सीनियर सेकंडरी स्कूल विजय नगर

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मौसम और जलवायु एवं Meteorology and Metrology में क्या अंतर है - विश्व मौसम विज्ञान दिवस

Posted: 22 Mar 2021 11:49 PM PDT

23 rd march विश्व मौसम विज्ञान दिवस / World Meteorological Day

मौसम की दशाओं में होने वाली विभिन्न क्रियाओं व परिवर्तनों का अध्ययन, मौसम विज्ञान (meterology) कहलाता है। बदलते मौसम में हम कई तरीके के अनुकुलनों (Adaptations) द्वारा अपने आप को सुरक्षित रखते हैं।
ऐसे जीव जंतु जो बदलते मौसम में अपने आप को अनुकूलित कर लेते हैं। गरम रुधिर वाले या  वार्म ब्लडेड ( warm blooded ) कहलाते हैं। जबकि ऐसे जीव- जंतु जो बदलते मौसम में अपने आप को अनुकूलित नहीं कर पाते शीत रुधिर वाले या cold-blooded कहलाते हैं और इसी कारण वह शीत निद्रा या ग्रीष्म निद्रा या दोनों (Dipause) में चले जाते हैं जिसे हाइबरनेशन (Hibernation)  कहा जाता है।

मौसम और जलवायु क्या है  / What is weather and climate

मौसम (weather) - अचानक बदलती हुई पर्यावरणीय दशाओं को को मौसम कहते हैं जो 1 दिन में कई प्रकार के हो सकते हैं। जैसे - सर्दी, गर्मी, बारिश आदि एक ही दिन में हो सकते हैं।
जलवायु (climate) - लंबे समय तक स्थाई रूप रहने वाली पर्यावरणीय दशाओं को जलवायु को जलवायु कहते हैं जो बहुत समय बाद बदलती हैं। जैसे- मध्य प्रदेश की जलवायु मानसूनी है।

मौसम विज्ञान और मापन विज्ञान / Meteorology and Metrology में क्या अंतर है

यह दोनों विज्ञान की ही शाखाएं हैं परंतु कई बार गलती से एक के स्थान पर दूसरे का प्रयोग कर दिया जाता है। 
Meterology (मीट्रोलॉजी) मौसम विज्ञान का अध्ययन है जबकि Metrology (मेट्रोलॉजी) मापन के विज्ञान का अध्ययन है। जिसके अंतर्गत मापन की इकाइयों व मात्रकों का अध्ययन किया जाता है। जो कि भौतिक विज्ञान या फिजिक्स की एक शाखा है। परंतु यदि इन दोनों को समझने में हम गलती कर दें तो अर्थ का अनर्थ हो जाता है।Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (science question answer in hindi, साइंस क्वेश्चन आंसर, science questions and answers general knowledge, general science question answer in hindi, science general knowledge question answer,)

विज्ञान से संबंधित सबसे ज्यादा पढ़ी गईं जानकारियां

CORONA: मध्य प्रदेश में लॉकडाउन करना नहीं चाहते लेकिन संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है: सीएम शिवराज सिंह चौहान - MP NEWS

Posted: 23 Mar 2021 04:12 AM PDT

भोपाल
। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में या फिर मध्य प्रदेश के उन जिलों में जहां तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, लॉक डाउन करने अथवा संक्रमण की रोकथाम के लिए कठोर कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि हम क्यों लापरवाही बरतें, मैं अकेला नहीं कर सकता। इसलिए आपके बीच सड़क पर खड़ा हूं। मैं सबसे अपील कर रहा हूं। फिर से  #Corona को कंट्रोल करना है। मैं नहीं चाहता फिर से लॉकडाउन लगे। 

संक्रमण खतरनाक स्थिति में पहुंच रहा है: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संक्रमण खतरनाक स्थिति में पहुंच रहा है। हम सब का कर्तव्य है कि इसे रोकें और इसे रोकने का एकमात्र उपाय है फेस मास्क। इसलिए सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ताकि संक्रमण और ना फैले यह प्रभावी उपाय है। पूरा प्रयास रहेगा कि लॉकडाउन लगाए बिना कोरोनावायरस को नियंत्रित करें। ताकि लोगों की रोजी रोटी और रोजगार बना रहे। 

मध्यप्रदेश में जनता पर प्रतिबंध लगातार बढ़ते जा रहे हैं 

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश में जनता पर प्रतिबंध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गृह विभाग द्वारा एक के बाद एक गाइडलाइन के अपडेट जारी किए जा रहे हैं। 31 मार्च तक के लिए सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। परीक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है परंतु जहां तक संभव हो पा रहा है, परीक्षाएं स्थगित की जा रही है। होली के अवसर पर पहले सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी अब धारा 144 के तहत सार्वजनिक होलिका दहन एवं फाग उत्सव सभी पर रोक लगा दी गई है। महाराष्ट्र राज्य के साथ सड़क परिवहन बंद कर दिया गया है। भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। संडे टोटल लॉकडाउन कर दिया क्या है, जबकि मध्य प्रदेश के दूसरे जिलों में रविवार को पूरा बाजार बंद करने की घोषणा की गई है।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MPT अधिकारी कैंटीन संचालिका से संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था, FIR - BHOPAL NEWS

Posted: 22 Mar 2021 11:47 PM PDT

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला जहांगीराबाद पुलिस ने सोमवार देर रात एक 38 साल की महिला की शिकायत पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज किया है।  

महिला के मुताबिक अधिकारी एक साल से उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। आरोपित महिला से कहता था- संबध बनाओ, जमीन से आसमान पर पहुंचा दूंगा। इस संदर्भ में जहांगीराबाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल महिला की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। 

जहांगीराबाद निवासी महिला पर्यटन विकास निगम के एक संस्थान में कैंटीन संचालित करती है। उसने शिकायत दर्ज कराई है कि मप्र पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर नरेंद्र कुमार स्वर्णकार करीब एक साल से उसके साथ अश्लील हरकत करते आ रहे हैं। अक्सर वह उसकी कैंटीन पर आते हैं और उनके करीब आने की कोशिश करते हैं, उसे गलत तरीके से छूते हैं।

महिला का कहना है कि विगत 17 फरवरी को भी आरोपित नरेंद्र कुमार ने मिंटो हॉल में उसे जबरन रोका और गलत तरीके से उनको छूने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने उनके साथ छेडखानी कर दी। आरोपित ने उसे पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। इस कारण से उसे शिकायत करने में विलंब हुआ। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह का यह भी कहना है कि जांच में पीड़िता और आरोपित के मध्‍य लेन-देन का विवाद भी सामने आ रहा है। इस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL: GIRLS HOSTEL में छात्रा का शव मिला, हत्या की आशंका - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 10:42 PM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हॉस्टल में रहकर बीएससी की कर रही दहलवाड़ा निवासी छात्रा की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने संदेह व्यक्त किया है। मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।   

मामले की निष्पक्ष और सघन जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय कल्चुरि एकता महासंघ एवं परिजनों द्वारा ज्ञापन सौपा गया है। चचेरे भाई सौरभ राय ने बताया बहन शिवा राय (20) भारती निकेतन गर्ल्स हॉस्टल भोपाल में रहकर बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। बीते मंगलवार को ही शिवा अपने घर से भोपाल पहुंची थी। गुरुवार दोपहर में शिवा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदा पर लटका मिला था। इसी जानकारी हॉस्टल में किसी को नहीं थी। बनखेड़ी के करपा निवासी एक युवक पर संदेह है। वह फरार है। 

शिवा के सोशल एकाउंट से छेड़छाड़ हुई है। ज्ञापन तहसीलदार राजीव कहार एवं पुलिस थाना में एसआई शिव बहादुर सेंगर को सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग रखी है। इस दौरान छत्रपाल राय, कैलाश राय, मनोज राय, राजीव जायसवाल, आशीष राय सहित अनेक सामाजिक बंधु एकत्रित हुए।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SAF जवान ने छात्र का अपहरण किया, 5 लाख मांगे, 3 गिरफ्तार - GWALIOR NEWS

Posted: 22 Mar 2021 10:16 PM PDT

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 9 साल के छात्र का सोमवार दोपहर अपहरण हो गया था। सनसनी उस समय फैल गई जब शाम को छात्र के पिता पर 5 लाख रुपए की फिरौती का कॉल पहुंचा। अपहरण और फिरौती के कॉल का पता चलते ही पुलिस हरकत में आई।      

घटना जनकगंज के हारकोटा सीर की है। तत्काल जनकगंज थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच को पड़ताल में लगाया। जिस नंबर से फिरौती के लिए कॉल किया था। उसे ट्रैस करते हुए पुलिस रात 11 बजे बच्चे तक पहुंच गई। बच्चे को मुक्त कराने के बाद तीन अपहरणकर्ता भी पकड़े हैं। इनमें से एक SAF से रिटायर्ड जवान बताया गया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस थोड़ी भी देर कर देती तो बच्चे की जान पर भी बन आती।

जनकगंज थानाक्षेत्र स्थित हारकोटा सीर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र सिंह कुशवाह डेकोरेशन का काम करते हैं। उनके दो बच्चे एक बेटा व बेटी है। उनका 9 वर्षीय बेटा क्रिश सोमवार दोपहर 3 बजे कोल्डड्रिंक लेने के लिए निकला था। इसके बाद वह घर ही नहीं लौटा। जब काफी देर हो गई तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। शाम को जब 7 बजे जब परिजन जनकगंज थाना शिकायत करने जा रहे थे तभी छात्र के पिता पर कॉल आया। 

कॉल करने वाले ने सीधे कहा कि अपने इकलौते बेटे को जिंदा देखना चाहता है तो 5 लाख रुपए इंतजाम कर ले, नहीं को उसे हमेशा के लिए भूल जा। इस कॉल के बाद जितेन्द्र घबरा गया। उसने सीधे जनकगंज थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी। बच्चे के अपहरण और फिरौती के लिए कॉल आने का पता चलते ही पुलिस हरकत में आ गई। खुद SP अमित सांघी ने पूरे मामले को संभाला है। इस मामले में तत्काल फिरौती के लिए आए पहले कॉल को सुराग मानकर तलाश शुरू की गई। साथ ही बच्चा जिस रूट पर सामान लेने गया था वहां CCTV कैमरों की तलाश की गई। फिरौती के लिए आने वाले कॉल और CCTV फुटेज से पुलिस का सुराग पर सुराग मिलते गए। 

नंबर की लास्ट लोकेशन गुढ़ा गुढ़ी का नाका पर एकता कॉलोनी के पास आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मोहन कुशवाह उर्फ मोनू को वहां से उठाया और कुछ ही देर में बच्चा बरामद कर लिया। इसके बाद पूछताछ की गई तो दो नाम और पता लगे 60 वर्षीय किशन पाल और दामोदर कुशवाह। इसमें किशनपाल को SAF से रिटायर्ड जवान बताया गया है। पुलिस ने तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बच्चे को मुक्त करा लिया है। आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया है।

बच्चा जब बाजार के लिए निकला था तो उसे मोनू साइकिल से रास्ते में मिला। उसने बच्चे को लालच दिया कि वह उसे चॉकलेट दिलाएगा। इसके बाद वह उसे अपने साथ साइकिल पर बैठाकर ले गया। घर के पास ही लगे एक CCTV कैमरे में साइकिल सवार बच्चे को ले जाता दिख रहा है। इसी आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR में ऑटो - बस भिड़े, 12 महिलाओं व ड्राइवर की मौत - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 09:11 PM PDT

ग्वालियर।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह ऑटो और बस की आमने-सामने से हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें ऑटो ड्राइवर और इसमें बैठी 12 महिलाएं शामिल हैं। सभी महिलाएं रात को आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाकर लौट रही थीं।    
 
9 महिलाओं और ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। तीन महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया। ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। हादसा आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुरानी छावनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मृतकों में से 9 की पहचान हो गई है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

चश्मदीदों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली सभी 12 महिलाएं दो ऑटो से लौट रही थीं। इनमें से एक ऑटो में सिर्फ 3 सवारी बैठाने की कैपेसिटी थी, लेकिन 6 बैठाई गई थीं। रास्ते में एक ऑटो खराब हो गया। तब इसमें बैठी 6 महिलाएं साथ चल रहे दूसरे ऑटो में बैठ गईं। इस तरह एक ही ऑटो में 12 सवारी हो गईं। उन्होंने तय किया था कि पुरानी छावनी से दूसरा ऑटो कर लेंगे, लेकिन शायद मौत ने ही उन्हें एक ऑटो में किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाखों रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ को एक और झटका: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर - MP NEWS

Posted: 23 Mar 2021 04:12 AM PDT

भोपाल
। इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे, सोनिया गांधी के नजदीकी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में से एक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को एक और झटका लगा है। उन्हें कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। जब कमलनाथ को पश्चिम बंगाल चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया था, तब उनके समर्थकों ने इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया था।

बंगाल चुनाव के बहाने लाज बचाने की कोशिश

कमलनाथ के समर्थकों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए असम जाएंगे। उनका पहला दौरा 25 मार्च को गुवहाटी का है। चूंकि दमोह में उपचुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में अब ज्यादा समय नहीं है, इसलिए कमलनाथ अब ज्यादा समय दमोह चुनाव के लिए देना चाहते हैं। कमलनाथ कैंप से आई इस दलील को लाज बचाने की कोशिश ही कहा जा सकता है क्योंकि मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी नेता पश्चिम बंगाल के चुनाव में नियमित रूप से व्यस्त हैं और दमोह चुनाव को भी समय दे रहे हैं।

कमलनाथ को हटाकर मनीष तिवारी और सुबोध कांत सहाय को शामिल किया

कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने सोमवार 22 मार्च को जारी सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को शामिल किया गया है। 12 मार्च को जारी की गई सूची में तिवारी का नाम नहीं था। बता दें, मनीष तिवारी G-23 की बैठक में शामिल हुए थे, इसलिए बैठक में शामिल किसी भी नेता को चुनार प्रचार की जिम्मेदारी नहीं दी गई थी, लेकिन अब उन्हें स्टार प्रचारक बना दिया गया है। इस सूची में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को भी शामिल किया गया है।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Youtube के लिए Video Editing कैसे करें, सबसे अच्छा फ्री वीडियो एडिटिंग एप

Posted: 22 Mar 2021 06:56 PM PDT

How to edit videos for youtube channel in Hindi

एलआर सेजु थोब। Youtube channel को Success करने के लिये Video editing का Main role होता है क्योंकि हम जब video shoot करते है तो उसमें काफी सारी गैर जरुरी चीजे भी आ जाती है। जिसकी कोई जरुरत नहीं होती और काफी चीजे ऐसी होती हैं जो बोलने से समझ में नहीं आती है तो उनका Screen shot दिखाना होता है। उनके बारे में लिखना होता है। Subtitle add करने होते हैं तो यह सारे काम किये जाते है Video Editing में । तो कैसे आप अपने Mobile phone से video edit कर सकते है चलिये जानते हैं - 

Kinemaster App: मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप

Mobile phone पर video editing के लिये सबसे Best App है Kinemaster । जो गूगल प्ले स्टोर में फ्री उपलब्ध है । इस Kinemaster में आप Professionally Video edit कर सकते है। इसमें वो सभी Features दिये गये है । जो एक बेहतरीन video editing के लिये जरुरी होते है। Kinemaster एक free version है जिसको आप free use कर सकते है लेकिन उसमें Kinemaster का Watermark आपको देखने को मिलेगा जब कि Paid version में आपको नहीं मिलेगा। Paid Version में आपको extra Features मिलेंगे और साथ ही Kinemaster का Watermark भी आपको नहीं मिलेगा। 

Kinemaster App से Video Edit कैसे करें

1. Kinemaster में video edit करने के पहले आपको एक Project create करना होगा। जिसके लिये आप create project (+) Icon पर click करें।
2. अब आपको वीडियो साइज choose करना पडेगा।
3. अगर आप Youtube के लिये Video बना रहे हैं तो आपको वहा पर 16.9 ये चुनना होगा।
4. Project में पहले आपको अपना video insert  कर लेना है जिसको आप edit करना चाहते है जिसके लिये आप Media पर click करें।
5. वहा से जिस Folder में भी आपका video रखा हुआ है उसको select करें ।
6. Video insert के बाद video का गैरजरुरी Part ( unnecessary part ) को Trim किया जाता हैं तो trim करने के लिये पहले वहा select करने की, कहा से आपको trim करना है । अब scissor के icon से first option Trim to left of playhead का जो left partition है । अगर आप इसको trim करना चाहते हैं तो आप पहला option choose करें लेकिन आपको right partition trim करना हो तो आप second option choose करेंगे ।

वीडियो में Animation कैसे दिया जाता है ?

Delete किये हुये Part में Animation भी डाल सकते है । अब आपको स्कल्टपर click करें । आपके सामने ढेर सारे transiction effect आ जायेंगे । आपको कोई भी Effect वहा डाल सकते है जैसे कि, ex- 3 D option select करके Ok पर click करें ।Transition apply हो जायेगा ।

वीडियो में इंट्रो कैसे ऐड करें ?  

पहले आप देख ले कि कहा पर आपको Intro डालना है । 
1. Scissor  पर click करे ।
2. Split at Playhead पर click करें ।
3. Media पर click करें ।
4.  जिस Folder में भी आपका Intro रखा है उसको आप select करें ।
5. Ok option पर click करें ।

Intro से पहले transition Effect कैसे डालते है ? 

Intro से पहले आपको transition effect डालना हैं वो आप select करें ।
इसी तरीके से Intro के Last में भी आपको transition effect डालना हैं तो  डाल सकते है । Play करके भी देखना जरुरी है।

यूट्यूब चैनल में Logo कैसे Add करे ?

Logo Add करना होतो Left /Right corner पर Layer option पर click करे ।
2. Image के option पर click करें ।
3. जिस Folder में आपका Logo रखा हुआ हैं select करके उसको ok करें ।
4.  सबसे पहले Logo का आकार (Size)  कम करले । फिर आप इसको उठाकर जिस corner पर रखना चाहे रख सकते है ।

वीडियो चैनल में Logo को Animation कैसे दिया जाता है ? 

Logo को आप animation देने के लिए सबसे पहले -
1. In Animation पर आप click करें ।
2. आप Fade, Pop को आप Scroll करके पूरी video में apply कर दिजिये ।
3.  यह करने से आपके पूरे video में यह Show होगा ।
इस प्रकार से आप एक अच्छा वीडियो बना सकते है । 

स्त्री का पीछा करना या बार-बार संपर्क करने की कोशिश करना, किस धारा के अंतर्गत अपराध है - LEARN IPC SECTION 354d

Posted: 23 Mar 2021 05:02 AM PDT

हेलो सर! कोई मेरा पीछा कर रहा है, या कोई मुझसे संपर्क करनें की कोशिश कर रहा है या कोई मेरी सोशल साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि की जांच कर रहा है या चैटिंग करने की कोशिश कर रहा है आदि। ऐसी बाते महिलाएं अक्सर किसी थाने में अधिकारी या अन्य कानूनी दायित्व वाले व्यक्ति को कॉल या अन्य माध्यम से बोलती है लेकिन कुछ अधिकारी इस प्रकार की बातों को संज्ञान नहीं लेते हैं एवं बाद में कई बड़ी घटना घट जाती है। लेकिन आज के लेख की धारा को जानना हर महिलाओं को जरूरी है क्योंकि यह अधिकार भारत सरकार ने उन्हें दिया हुआ है।

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 354 घ की परिभाषा:-

अगर कोई पुरूष किसी महिला का निम्न प्रकार से पीछा करता है-
1. वह स्त्री कब-कहाँ जाती है इसकी जानकारी रखना।
2. इस उद्देश्य से पीछा करना जैसे- प्रेम-वार्तालाप, गलत बात करने के लिए, महिला की बिना मर्जी के सम्पर्क बनाने की कोशिश करना।
3. सोशल साइट्स जैसे- फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि से महिला से सम्पर्क बनाना या उनकी id को गुप्त रूप से देखना आदि।
उपर्युक्त कृत्य दण्ड संहिता की धारा 354 घ के अंतर्गत आते हैं।
(नोट:- विधिक द्वारा किसी भी प्रकार से जानकारी लेना, पीछा करना आदि अपराध नहीं होता है।)

महत्वपूर्ण नोट:- अगर किसी महिला के साथ उपर्युक्त अपराध हो रहा है तो वह नजदीक थाना प्रभारी से धारा 354 घ के अंतर्गत शिकायत कर सकती है। वहाँ FIR दर्ज नहीं करते हैं तो SP (पुलिस अधीक्षक अथवा पुलिस कमिश्नर) से शिकायत कर सकती है। अगर वहाँ पर भी आपकी शिकायत को मजाक समझा जाता है तो इन अधिकारी एवं अपराध की शिकायत न्यायालय में किसी भी मजिस्ट्रेट के पास कर सकते हैं। क्योंकि कोई भी लोकसेवक विधि की भूल करता है तो न्यायालय द्वारा यह क्षमा योग्य नहीं है।

भारतीय दंड संहिता,1860 की धारा 354 घ के अन्तर्गत दण्ड का प्रावधान:-

इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं होते हैं। इस धारा के अपराध को दो भागों में बांटा गया है:-
1. यह अपराध संज्ञेय एवं जमानतीय होते हैं, इनकी सुनवाई का अधिकार किसी भी न्यायिक मजिस्ट्रेट को है। सजा- प्रथम बार दोषसिद्धि होने पर तीन वर्ष का कारावास एवं जुर्माना से दाण्डित किसी जा सकता है।
2. द्वितीय बार में है अपराध संज्ञेय एवं अजमानतीय होते हैं, इनकी सुनवाई का अधिकार किसी भी न्यायिक मजिस्ट्रेट को है। सजा - इस अपराध के लिए पाँच वर्ष का कारावास एवं जुर्माने से दाण्डित किया जा सकता है। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

रेडियोमीटर, प्रकाश में आते ही घूमने क्यों लगता है, आज तक कोई नहीं बता पाया - GK IN HINDI

Posted: 23 Mar 2021 05:01 AM PDT

Why does the radiometer rotate as soon as the light comes

आज अपने सामने एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब वैज्ञानिक आज तक नहीं दे पाए। फोटो में पुराने फिलामेंट वाले बल्ब के जैसा दिखाई देने वाले इस यंत्र को रेडियोमीटर कहते हैं। इसकी खास बात यह है कि रेडियोमीटर के भीतर ना तो कोई बैटरी होती है और ना ही कोई इलेक्ट्रिक सप्लाई दी जाती है फिर भी प्रकाश के संपर्क में आते ही रेडियोमीटर स्पिन करने लगता है, इसके पंख घूमने लगते हैं। 

रेडियोमीटर क्या है और किस काम आता है

ज्यादातर रेडियोमीटर पुराने फिलामेंट वाले बल्ब जैसे आकार में बनाए जाते हैं। इसके अंदर चार पंखुड़ियां होती है। हर पंखुड़ी की एक साइड ब्लैक और दूसरी साइड चमकदार होती है। जैसे ही इस यंत्र के पास प्रकाश आता है या फिर इस यंत्र को प्रकाश के बीच तक ले जाया जाता है, इसकी पंखुड़ियां अपने आप घूमने लगती है। इसे रेडियोमीटर इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी सहायता से वैज्ञानिक प्रकृति के प्रकाश का पता लगाते हैं। जितना ज्यादा प्रकाश होगा, रेडियोमीटर की पंखुड़ियां उतनी ही तेजी से स्पिन करेंगी।

दुनिया में मौजूद रहस्यमई यंत्र रेडियोमीटर

यह यंत्र दिखने में बहुत साधारण जरूर है लेकिन क्या आपको पता है कि आज तक कोई वैज्ञानिक यह नही बता पाया कि पंखी धूप में रखने पर घूमती क्यूं है। पिछले 100 साल से बहुत से लोगों की बहुत सी थ्योरी आईं लेकिन जैसे ही उनकी थ्योरी को परीक्षण पर लाया जाता है कुछ ना कुछ गड़बड़ निकल कर आ जाती है। दुनिया भर के वैज्ञानिक आज तक किसी एक थ्योरी पर सहमत नहीं हो पाए हैं, अभी भी ये एक रहस्य ही बना हुआ है। 
स्रोत: पुस्तक 'व्हाट आइंस्टीन टोल्ड हिज बार्बर' लेखक: रोबर्ट वोलके। लेखक: आचार्य हिमांशु भारद्वाज (अतिथि शिक्षक) मध्य प्रदेश
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article 

सामान्य ज्ञानः कुछ मजेदार जानकारियां

(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

पेंशनरों को आधार कार्ड अनिवार्य नहीं, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के नए नियम अधिसूचित - EMPLOYEE NEWS

Posted: 22 Mar 2021 05:31 PM PDT

नई दिल्ली।
भारत सरकार ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए नए नियम अधिसूचित कर दिए हैं। नवीन नियमों के अनुसार जीवन प्रमाण पत्र की ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान आधार नंबर अनिवार्य नहीं होगा। यह विकल्प के तौर पर मौजूद रहेगा। बुजुर्गों ने शिकायत की थी कि आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें पेंशन प्राप्त नहीं हो पा रही है।

Aadhar card is not mandatory for pensioners

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा 18 मार्च को जारी अधिसूचना में कहा गया है, ''जीवन प्रमाण के लिए आधार की प्रामाणिकता स्वैच्छिक आधार पर होगी और इसका इस्तेमाल करने वाले संगठनों को जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए वैकल्पिक तरीके निकालने चाहिए। इस मामले में NIC को आधार कानून 2016, आधार नियमन 2016 और कार्यालय ज्ञापन और UIDAIद्वारा समय-समय पर जारी सकुर्लर और दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा।''

क्यों शुरू किया गया डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

बुजुर्गों को पेंशन लेने के लिए अपने जीवित होने की सत्यता प्रमाणित करने के लिए के लिए लंबी यात्रा कर पेंशन वितरित करने वाली एजेंसी के समक्ष उपस्थित होना पड़ता था। या फिर वह जहां नौकरी करते थे वहां से उन्हें जीवन प्रमाणपत्र लाना होता था और उसे पेंशन वितरण एजेंसी के पास जमा कराना होता था। डिजिटल इंडिया के तहत इस समस्या का समाधान निकाला गया और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की शुरुआत की गई।डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाणपत्र जारी करने की सुविधा मिलने के बाद पेंशनरों को खुद लंबी यात्रा कर संबंधित संगठन अथवा एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने की अनिवार्यता से निजात मिल गई।

New rules of digital life certificate notified

लेकिन कई पेंशनरों ने अब इस मामले में शिकायत की है कि आधार कार्ड नहीं होने की वजह से उन्हें पेंशन मिलने में कठिनाई उठानी पड़ रही है अथवा उनके अंगूठे का निशान मेल नहीं खा रहा है। इसके लिए कुछ सरकारी संगठनों ने जहां 2018 में वैकल्पिक रास्ता निकाला था, वहीं अब जारी अधिसूचना के जरिए आधार को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जारी करने के लिए स्वैच्छिक बना दिया गया है। 

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

वह कौन सा पुर्जा है जो आपकी आवाज को कई गुना लाउड कर देता है - MPPSC Quiz

Posted: 23 Mar 2021 05:00 AM PDT

MPPSC 2021 PRELIMS: What is transistor and how it works

यह तो हम सब जानते हैं कि हमारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कई प्रकार के कंपोनेंट जैसे- प्रतिरोधक, ट्रांसिस्टर, कैपेसिटर, डायोड, इंडक्टरस, ट्रांसफॉमर्स आदि पाए जाते हैं। आज हम यहाँ बात करेंगे ट्रांसिस्टर्स या अर्धचालक की जिसका उपयोग हम रोज ही करते हैं। ट्रांजिस्टर का उपयोग मुख्य रूप से प्रवर्धक की तरह होता है जो कि किसी सिग्नल को आवर्धित या बड़ा कर देता है। इसका उपयोग हम amplifier,  regulator, signal Modulator आदि में करते हैं।

ट्रांजिस्टर: चालक या अर्धचालक या अतिचालक

Transistor : Conductor Or Semiconductor Or Superconducto
ट्रांसिस्टर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो अर्धचालक पदार्थ (Semiconductor material) से बनी होती है और जो इलेक्ट्रिक पावर को एंपलीफाय (बढ़ाने) करने में काम में आती है। जानना जरूरी है कि यह डिवाइस सिलिकॉन की बनी होती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स में चालक, अचालक, अर्धचालक और अतिचालक क्या होता है!! 

चालक (conductors) - ऐसे पदार्थ जो अपने अंदर से विद्युत धारा को आसानी से प्रवाहित होने देते हैं, चालक कहलाते हैं  जैसे - लोहा, तांबा आदि।

अचालक ( Nonconcuctor Or Badconductors)- ऐसे पदार्थ जो अपने अंदर से विद्युत धारा को प्रवाहित नहीं होने देते और अचालक कहलाते हैं जैसे प्लास्टिक, कांच आदि।
अर्धचालक ( Semiconductors) - ऐसे पदार्थ जिनकी  विद्युत चालकता चालकों से कम और अचालकों से अधिक होती है,  अर्धचालक कहलाते हैं जैसे - सिलिकॉन, जर्मेनियम आदि।

• हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में काम में आने वाली चिप (chip) सिलिकॉन से बनी होती है।
• बेंगलुरु को Silicon Valley कहा जाता क्योंकि यहां आईटीहब (Information Technology Hub) है जहां सबसे ज्यादा सिलिकॉन चिप बनायी जाती हैं।

अतिचालक (Superconductors) - ऐसे पदार्थ जिन का विद्युत प्रतिरोध शून्य होता है, अतिचालक कहलाते हैं। 
जैसे-  4.2 K ताप पर पारा अतिचालक बन जाता है।

बिना चार्जर वाले iPhone के कारण Apple पर 14 करोड का जुर्माना - BUSINESS NEWS

Posted: 22 Mar 2021 09:58 AM PDT

बिजनेस डेस्क।
आईफोन के कारण स्मार्टफोन इंडस्ट्री की सबसे दिग्गज कंपनी एप्पल को ₹140000000 का जुर्माना चुकाना होगा। ब्राजील की कंज्यूमर प्रोटेक्शन एजेंसी Procon-SP ने भ्रामक विज्ञापन जारी करने और बिना चार्जर वाले आईफोन बेचने के कारण एप्पल कंपनी पर जुर्माना ठोक दिया है। 

iPhone से चार्जर हटाया तो कीमत क्यों नहीं घटाई

अपने फैसले में एजेंसी ने एप्पल से यह भी पूछा कि क्या कंपनी ने चार्जर निकालने के बाद iPhone 12 की कीमत घटा दी है? हालांकि एप्पल की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं मिला है। कंपनी ने ऐसे सवालों के जवाब भी नहीं दिए, जैसे कि चार्जर के साथ और उसके बिना हैंडसेट की कीमत क्या थी, और क्या कंपनी ने चार्जर का प्रोडक्शन कम कर दिया है?

iOS अपडेट को लेकर भी लगाई लताड़

बॉक्स के साथ चार्जर ना मिलने के अलावा एजेंसी ने कंपनी को कुछ अन्य मुद्दों पर भी सवाल पूछे हैं। iOS अपडेट के मामले पर एजेंसी ने पूछा, 'ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ यूजर्स को आईफोन्स अपडेट करने के बाद कई फंक्शन में दिक्कत आई थी, जिसमें Apple ने कोई मदद नहीं की। एप्पल को यह समझने की जरूरत है कि ब्राजील में कड़े उपभोक्ता संरक्षण कानून और संस्थान हैं। जिनका एप्पल को सम्मान करना होगा।'

एप्पल कंपनी ने कहा: पर्यावरण की रक्षा के लिए आईफोन के साथ चार्जर नहीं दिया

बता दें कि एप्पल ने पिछले साल अक्टूबर में आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने उस समय दुनियाभर के लोगों को हैरान कर दिया था, जब बॉक्स के साथ चार्जर ना देने की बात कही थी। हालांकि कंपनी ने इसके पीछे एक जरूरी वजह भी गिनाई थी। एप्पल का कहना था कि चार्जर ना देकर कंपनी ई-वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक कचरा) की समस्या को कम कर रही है, जिससे पर्यावरण को फायदा होगा। एप्पल के बाद सैमसंग ने भी इस तरकीब को अपनाया है। एजेंसी ने अपने डिसीजन में कहा कि एप्पल के इस फैसले से पर्यावरण में किसी भी प्रकार का सुधार दिखाई नहीं दिया है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL में जन सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 09:14 AM PDT

भोपाल।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है। जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकरण बढ़ रहे हैं इसी के दृष्टिगत प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी। 

अथर्ववेद में बताया गया है जलाशय के पास आवास होना चाहिए 

भोपाल में तालाब धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। अथर्ववेद में बताया गया है कि आवास के समीप शुद्ध जलयुक्त जलाशय होना चाहिए। जल दीर्घायु प्रदायक, कल्याणकारक, सुखमय और प्राणरक्षक होता है। दौड़ने वाले पानी को चलने के लिए लगाओ, चलने वाले पानी को रुकने के लिए लगाओ और रुके हुए पानी को जमीन को पीने के लिए लगाओ। 

विश्व जल दिवस पर संकल्प करें कि जलशक्ति का संचय करेंगे। विश्व जल दिवस पर सभी संकल्प लें कि प्राणि मात्र की रक्षा के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार "जल" की हर बूंद को संरक्षित करने का संकल्प लें।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SAGAR के लोक सेवा केंद्रों के मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 09:04 AM PDT

सागर
। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त लोक सेवा केन्द्रों के संचालकों को निर्देषित किया है कि अपने-अपने केन्द्रों के व्हाट्सएप नम्बरों का सर्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों को घर बैठे सेवा का लाभ प्राप्त हो सकें। लोक सेवा केन्द्र के प्रबंधक श्री अभिनव जैन ने बताया कि जिले के निम्म केन्द्रों के नम्बर इस प्रकार है- 

SAGAR LOK SEVA KENDRA MOBILE and WHATSAPP NUMBER

बंडा के मो.नं. 9098656165, 
देवरी के मो.नं. 7999123412, 
शाहगढ के मो.नं. 9926626386, 
सागर के शहरी मो.नं. 8269301159, 
सागर ग्रामीण के मो.नं. 9179464089, 
खुरई के मो.नं. 9109583375, 
बीना के मो.नं. 8982782490, 

मालथौन के मो.नं. 8819044389, 
राहतगढ़ के मो.नं. 7566022769, 
जैसीनगर के मो.नं.9981272443, 
केसली के मो.नं. 7067669091, 
गढाकोटा के मो.नं. 9340480508 तथा 
रहली के मो.नं. 9770759033 
पर नागरिक संपर्क कर लोक सेवा केन्द्रों की सेवाए प्राप्त कर सकते है।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

IFMIS: वित्त विभाग से निकला कर्मचारियों का एरियर सर्वर में अटक गया - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 22 Mar 2021 06:28 PM PDT

जबलपुर
। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को 75% एरियर्स का भुगतान कर रहे हैं के आदेश 16 मार्च 2021 को जारी कर दिये है लेकिन आईएएस लॉबी की कर्मचारी विरोधी मानसिकता के कारण IFMIS में लिखा आ रहा है कि शासन के आदेशानुसार भुगतान की यह सुविध उपलब्ध नहीं है। 
 
मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के क्रमांक एफ 8-5/2020/ नियम/चार भोपाल दिनॉक 16 मार्च 2021 में स्पष्ट निर्देश जारी किये गये है कि नगद भुगतान तत्काल किया जावे। आज दिनॉक 22 मार्च को समय 3:50 बजे तक 75% बकाया एरियर्स की राशि सर्वर ना चलने के कारण जनरेट नहीं हो रही है। 

संघ के संजय यादव योगेन्द्र दुबे, अरर्वेन्द्र राजपूत , अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, मुन्नालाल पटैल ,गोविन्द विल्थरे आसुतोश तिवारी ब्रजेष मिश्रा, दुर्गेष पांन्डेय, वीरेन्द तिवारी, घनश्याम पटैल, अजय दुबे, रविबांगड  दिलराज झारिया परशुराम तिवारी संतोष तिवारी श्याम नारायण तिवारी प्रियांशु शुक्ला महेश कोरी मो.तारिक , ने सरकारी आदेश के पश्चात भी 75 प्रतिशत एरियस के बिलों का भुगतान तत्काला कराये जाने की मांग की है। भुगतान ना होने से - कर्मचारी की वे-रग रहेगी होली।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SAGAR में सार्वजनिक होलिका दहन कार्यक्रम पर प्रतिबंध - MP NEWS

Posted: 22 Mar 2021 08:57 AM PDT

सागर
। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में सार्वजनिक रूप से होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे एवं ''हमाई होरी, हमाओ घर'' के तहत घर पर ही होली महोत्सव मनाएं। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने संबंधित अधिकारियों को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में दिए। 

इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, बंडा विधायक श्री तरवर सिंह, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री रामशंकर डेरिया, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा, सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाना अनिवार्य किया जाएगा। इस अभियान को सशक्त बनाने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस बल के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कराकर मास्क लगाने एवं सोषल डिस्टेंसिंग के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएं।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धार्मिक त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए यह अभियान को और सशक्त बनाएं। जिससे लोग बगैर मास्क के घरों से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि होली जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को घर पर रहकर ही मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के त्योहार भी घरों पर रहकर ही मनाएं। इसके लिए समस्त धर्म के धर्मगुरु जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से आने वाले समस्त व्यक्तियों की स्कैनिंग की जावे एवं 7 दिनों के लिए आइसोलेट किया जाए।

22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Post Bottom Ad

Pages