Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 24, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन | MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 24 MARCH 2021

Posted: 24 Mar 2021 09:22 AM PDT

भोपाल।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल एवं सम्बद्ध चिकित्सालय में भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के सहयोग से जनता को विशिष्ट चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार से संबंधित निर्माण कार्य करने के लिए 316 करोड 96 लाख रूपये की स्वीकृति दी।

मध्यप्रदेश नगर पालिका विधि (संशोधन) विधेयक 2021 मंजूर

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश नगर पालिका विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 का अनुमोदन किया।  उक्त विधेयक में कॉलोनाईजर के रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया, कॉलोनी विकास की अनुमति की प्रक्रिया को सुस्पष्ट एवं सरल किये जाने के लिए संशोधन प्रस्तावित किये गये हैं, जिससे प्राधिकृत कॉलोनियों के विकास को प्रोत्साहित किया जा सके। कॉलोनी विकास की अनुमति के उल्लघंन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के प्रावधान  किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त अप्राधिकृत कॉलोनियों के विकास के अपराध पर शास्ति प्रदान करने संबंधी कड़े प्रावधान भी संशोधन विधेयक में किये गये है, जिसमें अप्राधिकृत कॉलोनी विकास पर अंकुश लगाया जाना संभव हो सकेगा।  अप्राधिकृत कॉलोनियों को चिन्हित किये जाने के बाद उनमें नागरिक अधोसंरचना का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके तथा अप्राधिकृत कॉलोनियों के अभिन्यास के नियमितीकरण एवं इनमें भवन अनुज्ञा प्रदान की जा सके ऐसे प्रावधान संशोधन विधेयक में किये गये है। इसके अतिरिक्त अप्राधिकृत निर्माण के अपराध को शमन करने के लिए एफ.ए.आर. के 10 प्रतिशत की वर्तमान सीमा को बढ़ाया जाकर 20 प्रतिशत किये जाने के प्रावधान भी किये गये हैं।

वाणिज्यिक कर: देसी शराब, भांग की दुकान, वेयरहाउस तथा बार लाइसेंस

मंत्रि-परिषद ने वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा प्रस्तावित वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम 2 माह के लिये देशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था तथा संपूर्ण वर्ष 2021-22 के लिये भांग की दुकानों के निष्पादन, विनिर्माण इकाईयों, वेयर हाउस तथा बार लायसेंस के प्रदाय की व्यवस्था का अनुमोदन किया।

भिण्ड सैनिक स्कूल के लिए अनुमोदन

कलेक्टर भिण्ड द्वारा सैनिक स्कूल के लिए औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 50 एकड़ भूमि चिन्हित कर आवंटन के लिए प्रस्तावित की हैं। राज्य शासन के दायित्वों के लिए कुल व्यय 3 करोड़ रूपये राज्य बजट में प्रावधानित किया गया हैं। अधोसंरचना निर्माण के लिए राशि 70 से 100 करोड़ रूपये तक व्यय होना संभावित है, जो कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा वहन किया जाएगा। इस संबंध में मंत्रि-परिषद ने अनुमोदन दिया। 

मंत्रि-परिषद ने चिकित्सा महाविद्यालय सागर में वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना के लिए तीन पदों के सृजन की प्रशासकीय स्वीकृति दी।

दो पत्रकारों को सम्मान निधि

मंत्रि-परिषद ने दो पत्रकार श्री सुनील तिवारी और श्री नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ की गंभीर बीमारी को विशेष परिस्थिति में विशेष प्रकरण मानते हुए नियमों को शिथिल करते हुए सम्मान निधि देने का निर्णय लिया है।
राजेश दाहिमा/दुर्गेश रायकवार

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

लव मैरिज करके घर लाया, दोनों हाथ कुल्हाड़ी से काटे, मरा समझ छोड़ गया - SAGAR MP MEWS

Posted: 24 Mar 2021 09:13 AM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में चरित्र पर शक में पति हैवान बन गया। उसने कुल्हाड़ी से पत्नी के दोनों हाथ काट दिए। मंगलवार को महिला अपने ससुर के साथ सागर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टरों की टीम ने 9 घंटे के ऑपरेशन के बाद उसके दोनों हाथ जोड़ दिए। डॉक्टरों का कहना है कि हाथ में मूवमेंट दिखा है। हालांकि, 3 से 4 दिन बाद पता चलेगा कि हाथ काम करेंगे या नहीं।  

आरती ने बताया कि शादी के 15 दिनों बाद ही पति रणधीर झगड़ा करने लगा था। सोमवार रात को सब लोग खाना खाकर सो गए थे। रात के करीब 11 बज रहे होंगे। रणधीर ने जंगल से लकड़ी लाने की बात कही। मैंने कहा कि इतनी रात को क्यों? कल सुबह चलेंगे। इस पर उसने कहा कि लकड़ी कटी रखी है, बस उठाकर लानी है। हम लोग घर से निकल गए। गांव से नदी के पुल के आगे जाकर उसने पूछा कि कहां से काटे। मैंने कहा, ऊपर से काट लो। इस पर उसने लकड़ी की जगह मुझ पर ही कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया। मेरे दोनों हाथ खून से लथपथ हो गए। मैं जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद रणधीर चला गया।' 

'मैंने इस बीच सड़क से निकलती कारों और ट्रकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं देखा। रणधीर मुझे देखकर दोबारा मेरी तरफ आया। मैं बेहोश होने का नाटक कर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद वह लौट गया और एक ट्रक में बैठकर चला गया। मैं पहली बार जंगल गई थी। जैसे-तैसे उसी रास्ते से घर पहुंची और परिजन को घटना के बारे में बताया।'

अनीता ने बताया, 'हमने करीब ढाई महीने पहले 8 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। पांच साल पहले रायसेन के फुल्वारा में एक शादी समारोह में हमारी मुलाकात हुई थी। शादी करने के बाद 15 दिन तक तो अच्छी तरह बात करता था, लेकिन अचानक मुझ पर शक करने लगा। वह कहता था कि तुम किसी और से बात करती हो। मैंने कहा कि क्यों किसी से बात करुंगी। मैंने तो आपसे लव मैरिज की है।'

आरती का मायका सीहोर जिले के सातयोग गांव में है। घर में माता-पिता और 2 छोटे भाई-बहन है। शादी के बाद घर पर बात करने के लिए संपर्क किया, लेकिन पिता ने कहा कि मेरी लड़की मेरे लिए मर गई। इसके बाद से परिवार वालों से कोई बात नहीं हुई। उधर, आरती के ससुर नारायण सिंह ही अस्पताल में उसकी देखरेख कर रहे हैं। वह कहते है, 'मेरे तीन लड़के थे। अब तीसरा मर गया। मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है।'

हमीदिया अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर आनंद गौतम ने बताया कि पीड़ित को लेकर उसके परिजन मंगलवार को 1 बजे आए थे। उसका दायां हाथ 90-95% और बायां हाथ 95% कट चुका था। हमने दोनों हाथ जोड़ दिए हैं। आज सुबह उसके हाथ में मूवमेंट दिखा है। मरीज अपना हाथ हिला पा रही है। फिर भी हाथ के काम करने के बारे में तीन से चार दिन बाद पता चल पाएगा।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

विधायक पत्नी की अपील के बाद भी ठाकुर साहब ने सरेंडर नहीं किया, पुलिस की 17 टीमें तलाश रही हैं - BHOPAL NEWS

Posted: 24 Mar 2021 08:40 AM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में आरोपी पथरिया का गोविंद सिंह समाचार लिखे जाने तक फरार है। बीते रोज उनकी विधायक पत्नी श्रीमती रामबाई परिहार ने उनसे सरेंडर की अपील की थी लेकिन इस अपील का भी कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस की 17 टीमें गोविंद सिंह को तलाश रही है। इसके अलावा गोविंद सिंह की संपत्ति कुर्की की भी तैयारी की जा रही है। सारी कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा कड़ा रुख अपना लिए जाने के बाद की जा रही है। 

170 पुलिसकर्मी गोविंद सिंह की तलाश में दबिश दे रहे, फिर भी ठाकुर साहब खरार

बताया जा रहा है कि जिला पुलिस समेत एसटीएफ की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। पुलिस अब संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने क्षेत्र के सरपंच को थाने में बैठाया है। उधर, मंगलवार को विधायक रामबाई के घर सर्चिंग कर महिला कुक और ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है। हालांकि दोनों से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। गोविंदसिंह की तलाश में 17 टीमें लगी हैं। हर टीम में छह से आठ सदस्य शामिल हैं। पिछले 10 दिनों से टीमें लगातार दमोह समेत सीमावर्ती राज्यों में दबिश दे रही हैं।

गोविंद सिंह की मदद के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ FIR

सूत्रों की मानें, तो पुलिस जांच में करीब तीन लोगों द्वारा फरार गोविंद सिंह की मदद करने के साक्ष्य मिले हैं। इसके आधार पर पुलिस उक्त तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अब तक 13 लोगों के खिलाफ पांच प्रकरण दर्ज कर चुकी है। मामले में तीन और लोगों की भूमिका संदिग्ध मिली है। इसमें पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया, गोविंद सिंह की लोकेशन ट्रैस करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

DOCTOR के फार्म हाउस से 3 करोड़ और 3 किलो गोल्ड की लूट - SATNA MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 08:13 AM PDT

सतना।
मध्य प्रदेश के लिए आज की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ है। डॉ राजीव पाठक के फार्म हाउस पर डकैती पड़ गई है। फार्म हाउस में 3 करोड रुपए नगद एवं 3 किलो सोना रखा हुआ था। लुटेरे सब कुछ लूट कर ले गए। डॉ. राजीव पाठक सतना शहर में एक नर्सिंग होम का संचालन करते हैं। उनके पिता खनिज कारोबारी हैं। इस सनसनीखेज डकैती में पुलिस की मुस्तैदी पर तो सवाल उठ ही रहे लेकिन सवाल यह भी है कि फार्म हाउस पर सिर्फ एक चौकीदार के सहारे तीन करोड़ रुपए नगद एवं 3 किलो सोना क्यों छोड़ दिया गया। क्या इतनी बड़ी मात्रा में नगद रुपए संग्रहित करने की कानूनी अनुमति है।

खनिज कारोबारी श्रवण पाठक फार्म हाउस पर 3 करोड़ रुपए नगद और 3 किलो सोना छोड़ आए थे

डॉ. राजीव पाठक के पिता श्रवण पाठक खदान कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले श्रवण पाठक सतना शहर में चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित अपने निवास से सगमनिया के भनजुना रोड स्थित शिवपुरवा मदरेह फार्म हाउस पर रहने चले गए थे। वहां कुछ निर्माण कार्य भी वे करवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने करीब 3 करोड़ रुपए नकद और 3 किलो सोने के जेवरात भी यहां रखे थे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रवण पाठक वापस चाणक्यपुरी स्थित घर आ गए थे, लेकिन रकम और जेवरात वहीं छोड़ आए।

खजाने की सुरक्षा के लिए सिर्फ एक चौकीदार

इसी बीच मंगलवार देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। फार्म हाउस में सिर्फ चौकीदार था। बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए नकदी और सोना लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसपी धर्मवीर सिंह यादव फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे।

परिवार के करीबी पर शक

आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे पाठक परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पिछले दिनों फार्म हाउस से हटाया गया गार्ड भी संदेह के घेरे में है। पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE में 6 साल की लड़की ने अपनी मां के खिलाफ FIR दर्ज कराई - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 08:13 AM PDT

इंदौर
। बड़ी खबर है। 6 साल की मासूम लड़की ने अपनी ही मां के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। एरोड्रम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला प्रिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 327 और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू किया था, लड़की के शरीर पर घाव के निशान थे

चाइल्ड लाइन के अधिकारियों के अनुसार, घटना 31 दिसंबर 2020 की है। चाइल्ड लाइन को टोल फ्री नंबर पर सूचना मिली थी कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के आम्रकुंज इलाके में रहने वाली महिला अपनी बच्ची को रोजाना पीटती है। 1 जनवरी 2021 को चाइल्ड लाइन ने एरोड्रम पुलिस की मदद से बच्ची को रेस्क्यू किया था। चाइल्ड लाइन की टीम जब मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि एक मां ही अपने बच्ची पर जुल्म ढा रही है। इस मामले में उसके पिता ने ही शिकायत दर्ज कराई थी। टीम ने मां को समझाने की कोशिश की, लेकिन मां पर समझाइश का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद बच्ची को मधुमिलन स्थित राजकीय बाल आश्रम भेजा दिया गया।

काउंसलिंग के दौरान भी प्रिया के स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया

बच्ची के इलाज के बाद जब उसकी काउंसलिंग की गई, तो उसने पूरी कहानी बयां की। बच्ची का कहना था कि उसकी मां उसे बहुत मारती है। उसकी दर्दभरी दास्तां उसके शरीर पर लगे चोट के निशान खुद-ब-खुद बयां कर रहे थे। टीम ने बच्ची को आश्रम में लाने के बाद भी मां से संपर्क कर उसकी काउंसिलिंग करने की कोशिश की, लेकिन उसके स्वभाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। इसके बाद पुलिस में केस दर्ज करवाया गया।

बेटी के जन्म के बाद से ही प्रिया चिड़चिड़ी हो गई थी

बच्ची के पिता विजय ने बताया कि वे मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक साड़ी की शॉप में काम करते हैं। उनकी शादी 8 साल पहले प्रिया से हुई थी, लेकिन प्रिया का व्यवहार शुरू से ही अजीब था। शादी के करीब दो साल बाद घर में बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची के जन्म के बाद से प्रिया और ज्यादा चिड़चिड़ी हो गई। वह कई बार बच्ची के साथ मारपीट किया करती थी। पति ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। मजबूरन उन्होंने चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज कराई।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP CORONA: सिनेमाघर और रेस्टोरेंट बंद, शादी में 50 शव यात्रा में 20 की लिमिट - UPDATE NEWS

Posted: 24 Mar 2021 07:53 AM PDT

भोपाल
। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने फैसला लिया है कि जिन जिलों में 20 से ज्यादा संक्रमित नागरिक पाए जा रहे हैं उनमें सिनेमाघर एवं रेस्टोरेंट बंद कर दिए जाएं। इस संदर्भ में विस्तृत गाइडलाइन जिलों के कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी।

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद की बैठक में सात शहरों में 36 घंटे का साप्ताहिक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। सरकार ने फैसला लिया है कि जिन जिलों में 20 से ज्यादा नागरिक पॉजिटिव पाए जा रहे हैं वहां आगामी आदेश तक स्विमिंग पूल, पूल क्लब और सिनेमाघरों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए। रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। पार्सल सुविधा जारी रहेगी। 

शिवराज सिंह चौहान सरकार ने निर्धारित किया है कि विवाह समारोह में एवं इस तरह के व्यक्तिगत सामाजिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक नागरिक शामिल नहीं हो सकते। शव यात्रा में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। सभी प्रकार की पाबंदियां केवल उन्हीं जिलों में लगाई जाएंगी जहां 20 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP के 7 जिलों में 36 घंटे का साप्ताहिक लॉकडाउन - CORONA NEWS

Posted: 24 Mar 2021 08:25 AM PDT

भोपाल
। मध्यप्रदेश सरकार की शिवराज सिंह चौहान मंत्री परिषद ने प्रदेश के 7 जिलों में 36 घंटे का साप्ताहिक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इससे पहले केवल 3 जिले भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर को लॉकडाउन किया गया था। 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा  बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी शनिवार रात 10:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक टोटल लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान औद्योगिक गतिविधियों के अलावा सिर्फ आपातकालीन इस स्थिति में ही आम नागरिकों को बाहर निकलने की छूट दी गई है। विस्तृत गाइडलाइन सभी जिलों के कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी।

मध्य प्रदेश 10 दिन लॉकडाउन वाला गृहमंत्री का पुराना वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि "मेरे द्वारा एक बाईट में 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त बाईट 22 जुलाई 2020 को दी गई थी। अफवाहों या सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो को अन्य ग्रुपों में शेयर न करें।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SHAHDOL GOVT. स्कूल की 7 और छात्राएं पॉजिटिव - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 07:04 AM PDT

शहडोल।
 मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कोरोना संक्रमण का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ग्रामीण इलाकों में भी पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। ब्यौहारी के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की सात और छात्राएं पॉजिटिव पाए गए हैं। 

मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सात छात्राएं व एक शिक्षिका में भी संक्रमण पाया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई गई है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। गौरतलब है कि 19 मार्च को इसी स्कूल की एक छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई गई। जिसमें आठ लोग पॉजिटिव निकले। वहीं मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 16 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें खन्नौधी, बुढ़ार व शहडोल शहर के भी शामिल हैं। वहीं चार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। 

कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यौहारी नगर के बीचोंबीच है और इसके चारों तरफ मार्केट है। स्कूल को सैनेटाइज कराया गया। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इस समय 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है। ब्यौहारी कन्या स्कूल में छात्राओं की संख्या करीब 800 है। वर्तमान में इनमें से 70 फीसदी यानि 500 से अधिक छात्राएं स्कूल आ रही थीं। स्कूल में अमूमन छात्राएं एक-दूसरे से संपर्क में रहती हैं।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP BOARD 12th के टाइम टेबल में एक और संशोधन

Posted: 24 Mar 2021 07:00 AM PDT

भोपाल
। Madhya Pradesh Board of Secondary Education ने दिनांक 18 मार्च 2021 को 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल संशोधित किया था। दिनांक 23 मार्च 2021 को एक और संशोधन जारी कर दिया गया है। 

संशोधन पत्र क्रमांक 1979 में लिखा है कि 'माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की वर्ष 2021 की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम पत्र क्रमांक 1977-18/प स. / 2021 दिनांक -18.03.2021 को जारी किया गया है। 

उक्त के अनुक्रम में हायर सेकण्डरी परीक्षा सामान्य भाषा मराठी विषय की परीक्षा दिनांक 05.05.2021 दिन बुधवार को विशिष्ट उर्दू एवं सामान्य उर्दू के साथ आयोजित की जावेगी। संबंधित संस्था प्राचार्य समस्त परीक्षार्थियों को अवगत कराना सुनिश्चित करे। एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन पत्र PDF पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR: मेंटली रिटायर्ड नाबालिग लड़की से बंधक बनाकर रेप - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 06:49 AM PDT

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बरेला क्षेत्र में एक युवक ने मानसिक रुप से कमजोर नाबालिग लड़की को अपने घर में बंधक बनाकर बलात्कार किया। नाबालिग लड़की की तलाश करते हुए परिजन पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो आरोपी घर के पिछले दरवाजे से भाग निकला। 

परिजनों ने नाबालिग लड़की को थाना ले जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरेला क्षेत्र में रहने वाली मानसिक कमजोर नाबालिगा उम्र 14 वर्ष दोपहर के वक्त किराना दुकान से चिप्स लेकर घर आ रही थी। 

रास्ते में गांव का लोचन पटैल मिला जो बातचीत करते हुए हाथ पकड़कर अपने घर ले गया, जहां पर नाबालिग को बंधक बनाकर बलात्कार किया। इधर बच्ची के घर न लौटने से परेशान परिजन तलाश करते हुए निकले। जिन्हे पूछताछ में गांव के लोगों ने जानकारी दी कि लोचन पटैल के साथ बच्ची को देखा है। जिस पर परिजन लोचन पटैल के घर पहुंच गए और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर लोचन पटैल पिछले दरवाजा से भाग निकला। 

परिजन किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा तो नाबालिगा अस्त-व्यस्त हालत में पड़ी रही। जिसने लोचन पटैल द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी। मानसिक रुप से कमजोर नाबालिगा के साथ बलात्कार की घटना के बारे में जिसने भी सुना आक्रोशित हो गया। परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने लोचन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

IPC 420 और भ्रष्टाचार का आरोपी अधिकारी बिना फैसले के बहाल - REWA MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 06:47 AM PDT

भोपाल
। नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश, भोपाल ने आईपीसी की धारा 420 यानी धोखाधड़ी, शासन के विरुद्ध आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामले में FIR दर्ज किए जाने के बाद सस्पेंड किए गए सब इंजीनियर को उसी कार्यालय में, उसी पद पर, पूरे अधिकारों के साथ बहाल कर दिया है, जहां से गंभीर आरोप की जांच के बाद FIR दर्ज होने पर उसे सस्पेंड किया गया था। 

निकुंज कुमार श्रीवास्तव कमिश्नर नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश, भोपाल के हस्ताक्षर से दिनांक 23 मार्च 2021 को जारी आदेश के अनुसार श्री रमेश तिवारी, उपयंत्री नगर परिषद, वैकुण्ठपुर को नगर पुलिस अधीक्षक, जहाँगीराबाद संभाग भोपाल में दर्ज अपराध क्रमांक 153/2015 के फलस्वरूप निलंबित किया गया है नगर पुलिस अधीक्षक, जहाँगीराबाद संनाग भोपाल में श्री रमेश कुमार तिवारी उपयंत्री, नगर परिषद, बैकुण्ठपुर जिला रीवा के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 120बी, भा.द.वि. (1)(डी) 13(2) भ्रष्टाचार अधिनियम 198 के तहत पंजीबद्ध अपराध ग्रमांक 153/2015 में प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। 

कमिश्नर ने सब इंजीनियर रमेश तिवारी के बहाली आदेश में लिखा है कि कोर्ट को डिसीजन करने में समय लगेगा। सब इंजीनियर रमेश तिवारी को 75% वेतन भुगतान किया जा रहा है। डिपार्टमेंट में सब इंजीनियर का पद रिक्त है। शासन स्तर पर प्रावधान है कि 1 साल से अधिक का निलंबन होने पर उसकी समीक्षा की जाए। इसलिए रमेश तिवारी की सेवाएं उसी पद पर (उपयंत्री नगर परिषद, वैकुण्ठपुर) बहाल की जाती है। 

कमिश्नर के आदेश से उपजा महत्वपूर्ण सवाल 

इस मामले में ध्यान रखना होगा कि सब इंजीनियर रमेश तिवारी को विभागीय मामले में जांच प्रक्रिया के दौरान सस्पेंड नहीं किया गया बल्कि धोखाधड़ी, शासन के विरुद्ध आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामले में FIR दर्ज किए जाने के बाद सस्पेंड किया गया है। कितना बेहतर होता कि कमिश्नर प्रकरण के फैसले में देरी होने की स्थिति में सब इंजीनियर के 75% वेतन भुगतान पर रोक लगाने और जीवन यापन के लिए भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत निर्धारित ₹193 प्रतिदिन भुगतान करने की सिफारिश करते। यदि धारा 420 और 120बी के आरोपी अधिकारी की सेवाएं बहाल करना विभाग के लिए आवश्यक भी हो जाता है तब भी उसी कार्यालय में, उसी पद पर, उतने ही अधिकारों के साथ बहाल करना, कमिश्नर की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR में ₹10 के लिए व्यापारी ने ग्राहक की हत्या कर दी - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 06:25 AM PDT

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गुलौचा चौक क्षेत्र में आज दोपहर 12 बजे के लगभग सनसनी फैल गई। जब प्लाइवुड दुकान के संचालक उपेन्द्र चतुर्वेदी व उनके बेटे अनुराग ने खरीददारी करने पहुंचे ग्राहक विष्णु गुप्ता की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।  

युवक विष्णु को खून से लथपथ हालत में दुकान के बाहर गिरते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई। इस बीच हमलावर पिता व पुत्र दुकान बंद कर मौके से भाग निकले। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आईटीआई माढ़ोताल निवासी विष्णु विश्वकर्मा कार पेंटर का काम करता है। विष्णु आज दोपहर 12 बजे के लगभग गुलौआ चौक स्थित अतुल प्लाइवुड में प्लाइवुड की खरीददारी व सामान बदलने के लिए पहुंचा था। जहां पर दुकान संचालक उपेन्द्र चतुर्वेदी व उनके बेटे अनुराग का बिल को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट होने लगी। यहां तक कि दुकान संचालक उपेन्द्र चतुर्वेदी ने विष्णु को पकड़ा और बेटे अनुराग चतुर्वेदी ने दुकान में रखा चाकू निकालकर ग्राहक विष्णु पर दनादन वार किए। जिससे विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। 

विष्णु पर हमला होते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आसपास के दुकानदारों सहित अन्य लोग एकत्र हो गए। इस बीच उपेन्द्र चतुर्वेदी व उनका बेटा अनुराग दुकान बंद कर फरार हो गए, मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस बीच पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर हमलावर पिता व पुत्र को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

चर्चा के दौरान इस बात की भी जानकारी मिली कि ग्राहक विष्णु विश्वकर्मा का बिल में दस रुपए को लेकर विवाद हुआ है। जिसके चलते झगड़ा हुआ और पिता व पुत्र ने विष्णु की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी। मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधिकारियो को यह भी जानकारी दी कि उपेन्द्र चतुर्वेदी का बेटा अनुराग चतुर्वेदी पहले भी क्षेत्र में लोगों के साथ झगड़ा व मारपीट कर चुका है। ग्राहकों के साथ भी वह इस तरह से अभद्रता करता रहा, जिससे विवाद होता था।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR RTO को मंत्री ने झूठमूट का सस्पेंड किया - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 06:11 AM PDT

ग्वालियर
। ग्वालियर चंबल संभाग और बुंदेलखंड में बच्चों को झूठमूट का चंद्रमा देकर संतुष्ट करने की प्राचीन परंपरा है। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कुछ ऐसा ही किया। बस- ऑटो एक्सीडेंट में ड्राइवर के अलावा 12 महिलाओं की मौत के बाद मंत्री जी ने पत्रकारों के सामने कहा कि हमने आरटीओ को सस्पेंड कर दिया है। जब परिवहन विभाग के कमिश्नर से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने तो किसी को सस्पेंड नहीं किया है। 

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया और पीड़ित परिवारों से झूठ कहा 

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के कमिश्नर मुकेश जैन ने स्पष्ट रूप से बताया कि उन्हें इस मामले में शासन स्तर पर कोई निर्देश नहीं मिला है। आरटीओ कमिश्नर के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पत्रकारों और पीड़ित परिवारों से झूठ कहा है। यह नहीं माना जा सकता कि कैबिनेट मंत्री के कहने के बावजूद परिवहन विभाग आरटीओ को सस्पेंड ना करें लेकिन यह जरूर माना जा सकता है कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केवल बयान जारी किया, ना तो परिवहन मंत्री अथवा परिवहन विभाग से इस बारे में कोई चर्चा की और ना ही अपने कार्यालय से कोई नोटशीट चलाई गई। 

हादसे में 12 महिलाओं की मौत हुई है, पूरा ग्वालियर शोकमग्न है 

बता दें कि ऑटो रिक्शा और यात्री बस के बीच हुई टक्कर में ऑटो ड्राइवर एवं ऑटो में सवार 12 महिलाओं की मौत हुई है। इनमें से 5 महिलाएं ऐसी हैं जो घर में अकेली कमाने वाली थी। सरकारी स्तर पर दिया जाने वाला मुआवजा, इसकी भरपाई नहीं कर सकता। यह आरोप लगाने की जरूरत नहीं कि हादसा परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के कारण हुआ है। परिवहन विभाग को लापरवाह नहीं कहा जा सकता क्योंकि मध्यप्रदेश शासन का यह एकमात्र ऐसा विभाग है जिसमें बिना सैलरी के ओवरटाइम किया जाता है और छुट्टी के दिन भी काम चल रहा होता है।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL में वैक्सीनेशन के बाद होमगार्ड जवान की मौत, थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 05:51 AM PDT

भोपाल।
भोपाल में कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद बीमार हुए होमगार्ड जवान की मौत हो गई। जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पहले उसके अस्पताल से फरार हो जाने की जानकारी दी और फिर 2 दिन बाद होमगार्ड जवान की लाश अस्पताल के बाथरूम में पड़ी मिली। इस बात को लेकर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। होमगार्ड जवान की लाश को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया। 

कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद तबीयत खराब हुई थी

पुलिस के मुताबिक पुष्पराज सिंह गौतम होमगार्ड में जवान थे। उन्‍हें कुछ दिन पहले ही कोरोना के टीका का दूसरा डोज लगाया गया था। इसके दो दिन बाद उन्‍होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की थी। शनिवार को उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती के दौरान उनकी कोरोना की रैपिड एंटिजन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कर आरटी-पीसीआर तकनीक से जांच की खातिर सैंपल लिए गए थे लेकिन इसकी रिपोर्ट आने के पहले ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने बताया कि रविवार रात आठ बजे के करीब वह गायब हो गए। 

बड़ा सवाल: 2 दिन बाद बाथरूम में लाश क्यों मिली

स्वजन ने खोजबीन करने के बाद सोमवार शाम को हबीबगंज थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक पुष्पराज कमला नगर में रहते थे। रविवार रात में करीब साढ़े आठ बजे के बाद से वह जेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से अचानक गायब हो गए थे। उनका मोबाइल भी बिस्तर में ही था। 2 दिन बाद उनकी लाश अस्पताल के बाथरूम से मिली है। होमगार्ड जवान के परिवार जन लगातार यह दावा कर रहे थे कि वह अस्पताल से बाहर नहीं गए हैं। जबकि हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कहना था कि वह बिना अनुमति के अस्पताल से फरार हो गए हैं। लाश मिलने के बाद जेपी अस्पताल का मैनेजमेंट संदेह के दायरे में आ गया है। इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके लापता होने के 2 दिन बाद बाथरूम में लाश क्यों मिली। क्या 2 दिन तक कोई भी बाथरूम में नहीं गया था या फिर 2 दिन बाद उनकी लाश को बाथरूम में डाल दिया गया।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मप्र में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना, आज 1700 पॉजिटिव मिले - CORONA NEWS

Posted: 24 Mar 2021 05:42 AM PDT

भोपाल।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना संक्रमण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इसके अनुसार करीब 1700 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इंदौर में इनकी संख्या 450 और भोपाल में 385 है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी स्थानों विशेष रूप से इंदौर और भोपाल इन दोनों नगरों में आवश्यक सावधानियाँ अपनाना होंगी।

जो भी आवश्यक कदम होंगे, जरूर उठाए जाएंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यदि अन्य आवश्यक कदम उठाने होंगे, तो अवश्य उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा जागरूकता अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है। आर्थिक गतिविधियाँ संचालित होती रहेंगी, लेकिन संक्रमण को रोकना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहाँ एक और उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं नागरिकों के बीच यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि स्वयं के हित में, समाज के हित में, राज्य के हित में और देश के हित में फेस मास्क का अवश्य उपयोग करें। अन्य सावधानियों का भी पालन करें।

धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और मीडिया के मित्रों से सीएम की अपील

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के दृष्टिगत धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, विभिन्न संगठनों और मीडिया के मित्रों से जन-जागरूकता बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान इन वर्गों को पत्र लिखकर भी यह आग्रह कर रहे हैं कि मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा और मेरी होली मेरे घर के अभियान में सहयोग प्रदान करें।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री का सीधा जवाब पढ़िए - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 06:49 AM PDT

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे सवाल का सीधा जवाब दिया है। सवाल था: मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगेगा क्या। जवाब दिया: नहीं लगेगा लॉकडाउन लेकिन बाकी प्रतिबंध जो जरूरी है सब लगाए जाएंगे। 

पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के सरकारी रिकॉर्ड में अचानक कोरोनावायरस से संक्रमित नागरिकों की संख्या बढ़ने लगी है। सरकार भी लगभग हर दूसरे दिन गाइड लाइन में कुछ नए प्रतिबंध जोड़ती जा रही है। आम जनता में इस बात को लेकर काफी चिंता है कि कहीं पिछली बार की तरह लॉकडाउन तो नहीं हो जाएगा। लोग इस मामले में सरकार की तरफ से स्पष्ट स्थिति जानना चाहते थे। 

कोरोनावायरस के कारण अब तक क्या-क्या हुआ 

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले समाप्त कर दिया गया। 
सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद कर दिए गए। 
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं होगा। 
कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की घोषणा। 
भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में हर सप्ताह 36 घंटे का लॉकडाउन घोषित। 
भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में हर रोज रात 10:00 बजे के बाद नाईट कर्फ्यू। 
पूरे मध्यप्रदेश में रविवार को पूरा बाजार टोटल लॉकडाउन।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

त्योहारी सीजन के लिए CORONA GUIDELINES जारी, SOP का सख्ती से पालन - NATIONAL NEWS

Posted: 24 Mar 2021 04:58 AM PDT

नई दिल्ली।
 कोरोना के बढ़ते नए मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों को टेंशन में डाल दिया है। त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट रहने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने होली, ईद, शब-ए-बारात और ईस्टर पर भीड़ को रोकने का निर्देश दिया है। 

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य अतिरिक्त सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि होली, शब-ए-बारात, बिहू, ईस्टर और ईद-उल-फितर के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर सख्त कदम उठा सकते हैं।' 

गुजरात सरकार ने होली को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने कहा कि होली वाले दिन सार्वजनिक समारोहों और भीड़ वाले कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य के दो जिलों नांदेड़ और बीड में आज रात 12 बजे से 4 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 7 बजे दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी।

राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों को परीक्षण-निगरानी-उपचार प्रोटोकॉल, रोकथाम के उपाय, कोविड-उपयुक्त व्यवहार और विभिन्न गतिविधियों पर एसओपी सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देशों के साथ आज एक आदेश जारी किया, जो 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगा और 30 अप्रैल, 2021 तक प्रभावी रहेगा।

दिशानिर्देशों का मुख्य जोर कोविड-19 के प्रसार पर रोकथाम के प्रयासों से प्राप्त लाभों को समेकित करने पर है, जो लगभग 5 महीनों तक लगातार सक्रिय मामलों की संख्या में कमी के रूप में दिखाई दिए थे।

देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 से मामलों में फिर से आई तेजी को देखते हुए, इन दिशानिर्देशों में राज्य/ संघ शासित क्षेत्रों की सरकारों के लिए देश के सभी हिस्सों में परीक्षण- निगरानी- उपचार को सख्ती के साथ लागू करने; हर किसी के द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने; और सभी लक्षित समूहों को शामिल करने के लिए टीकाकरण अभियान को बढ़ाने का आदेश दिया गया है।

इस बात भी जोर दिया गया है कि सफलता से गतिविधियों को फिर से शुरू करना और महामारी से पूरी तरह उबरना सुनिश्चित करने के लिए सुझाई गई गई रोकथाम की रणनीति को सख्ती से लागू करने और एमएचए तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और राज्य/ संघ शासित क्षेत्रों की सरकारों द्वारा जारी दिशानिर्देशों/ एसओपी की सख्ती से निगरानी करने की जरूरत है।

राज्य और संघ शासित क्षेत्र, जहां आरटी-पीसीआर परीक्षणों का अनुपात कम है, को इसमें तेजी लानी चाहिए जिससे सुझाए गए 70 प्रतिशत या उससे ज्यादा के स्तर को हासिल किया जा सके।

व्यापक परीक्षण के परिणाम स्वरूप सामने आए नए पॉजिटिव मामलों में मरीजों को जल्द से जल्द आइसोलेट/ क्वारंटाइन करने और समयबद्ध उपचार उपलब्ध कराने की जरूरत है।

प्रोटोकॉल के अनुसार, उनके संपर्कों के बारे में जल्द से जल्द पता लगाने और इसी प्रकार आइसोलेट/ क्वारंटाइन करना है।

पॉजिटिव मामलों और उनके संपर्कों की निगरानी के आधार पर, जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में एमओएचएफडब्ल्यू द्वारा सुझाए गए दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म स्तर पर सतर्कतापूर्वक नियंत्रण क्षेत्रों का सीमांकन किया जाएगा।

संबंधित जिलाधिकारियों और राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों के द्वारा वेबसाइट पर नियंत्रण क्षेत्रों को अधिसूचित किया जाएगा। यह सूची नियमित आधार पर एमओएचएफडब्ल्यू के साथ भी साझा की जाएगी।

सीमांकित नियंत्रण क्षेत्रों के भीतर, एमओएचएफडब्ल्यू द्वारा सुझाए गए उपायों के तहत रोकथाम के उपायों का बेहद सावधानी से पालन किया जाएगा, जिसमें सख्त परिधीय नियंत्रण, गहन घर-घर निगरानी, संपर्कों का पता लगाना, आईएलआई/एसएआरआई मामलों की निगरानी आदि शामिल है।

स्थानीय जिला, पुलिस और नगर निगम अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए जवाबदेह बनाया जाएगा कि सुझाए गए रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन किया जाए और राज्य/ संघ शासित क्षेत्रों की सरकारों को इससे संबंधित अधिकारियों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करनी होगी।

प्रतिबंध

राज्यों और संघ शासित क्षेत्र हालात के अपने आकलन के आधार पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला/ उप जिला और शहर/ वार्ड स्तर पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।


आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं

लोगों और सामान की अंतर राज्यीय और राज्यों के भीतर आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, जिसमें पड़ोसी देशों के साथ संधियों के तहत सीमापार व्यापार शामिल है। इस तरह की आवाजाही के लिए अलग से कोई अनुमति/ स्वीकृति/ ई-अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी।

नियंत्रण क्षेत्रों के बार सभी गतिविधियों के लिए अनुमति है और विभिन्न गतिविधियों के लिए एसओपी जारी किए गए हैं। इनमें शामिल है : यात्री ट्रेनों द्वारा आवाजाही; होटल और रेस्टोरेंट; शॉपिंग मॉल; मल्टीप्लेक्स और एंटरटेनमेंट पार्क; योग केन्द्र और जिम; प्रदर्शनियां, सभाएं और जनसभाएं आदि।

समय समय पर जारी एसओपी को संबंधित अधिकारियों द्वारा सख्ती से लागू किया जाएगा, जो उनकी सख्ती से निगरानी के लिए जवाबदेह होंगे।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR में प्रियंका की संदिग्ध मौत, अपने ही बेटे की किडनैपिंग में नाम आया था - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 03:47 AM PDT

ग्वालियर।
ग्वालियर में जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित हारकोटा सीर में रहने वाली 28 वर्षीय प्रियंका पत्नी जीतू उर्फ जितेन्द्र कुशवाह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका पति जितेंद्र कुशवाह उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर आया था। डॉक्टरों ने ऑक्सीजन देकर प्रियंका को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए और प्रियंका की मौत हो गई। प्रियंका कुशवाह उसी 9 साल के बालक कृष कुशवाह की मां है जिसका 2 दिन पहले अपहरण हो गया था।

पति ने बताया फांसी पर लटकी हुई थी 

पति जीतेंद्र कुशवाहा जो प्रियंका को लेकर अस्पताल आया था, ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह वह बेटे कृष कुशवाहा को स्कूल छोड़ने गया था। बच्चे की परीक्षाएं चल रही है। कुछ सामान उठाने के लिए जब दूसरी मंजिल पर पहुंचा तब प्रियंका फांसी के फंदे पर झूल रही थी। उसने दरवाजे की कुंडी तोड़कर प्रियंका को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। जितेंद्र कुशवाहा का कहना है कि अस्पताल लाने तक प्रियंका की सांसे चल रही थी।

2 दिन पहले बालक का अपहरण हुआ था, ₹500000 फिरौती मांगी थी

दो दिन पहले सोमवार को जनकगंज थानाक्षेत्र स्थित हारकोटा सीर निवासी जितेन्द्र सिंह कुशवाह उर्फ जीतू का 9 वर्षीय बेटा कृष सोमवार दोपहर 3 बजे कोल्डड्रिंक लेने के लिए निकला था। इसके बाद वह घर ही नहीं लौटा। जब काफी देर हो गई तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। शाम को 7 बजे जब परिवार वाले जनकगंज थाना शिकायत करने जा रहे थे तभी छात्र के पिता को कॉल आया। कॉल करने वाले ने सीधे कहा कि अपने इकलौते बेटे को जिंदा देखना चाहता है तो 5 लाख रुपए इंतजाम कर ले। जितेन्द्र ने पुलिस का सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई कर 6 घंटे में बच्चे को मुक्त कराने के बाद अपहरणकर्ता मोहन कुशवाह उर्फ मोनू, 60 वर्षीय किशन पाल और दामोदर कुशवाह को हिरासत में लिया है। इसमें किशनपाल को SAF से रिटायर्ड जवान है। अपहरण का मास्टर माइंड दामोदर था। 

मास्टरमाइंड ने प्रियंका के कहने पर अपहरण करना बताया था

मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया था। मोनू और दामोदर को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। दामोदर ने बच्चे की मां के कहने पर अपहरण करने की बात कही थी। कहा जा रहा है कि अपने ही बेटे के अपहरण में नाम उछलने और बदनामी से प्रियंका खुद को बेइज्जत महसूस कर रही थी। मंगलवार रात से उसने खाना भी नहीं खाया था। बुधवार सुबह यह कदम उठा लिया।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL: श्यामला हिल्स थाना ASI ने सुसाइड का प्रयास किया - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 05:03 AM PDT

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के वीआइपी रोड पर मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने अचानक बड़ा तालाब में छलांग लगा दी। सौभाग्य से तालाब में नगर निगम के गोताखोर नौका से गश्त कर रहे थे।    

चार गोताखोरों ने तत्काल गोता लगाकर एएसआइ को पानी से बाहर निकाल लिया। उन्हें डायल-100 की वैन से पीरगेट के मालीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। एएसआइ अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। घटना के समय डीआइजी इरशाद वली वीआइपी रोड से गुजर रहे थे। उन्होंने गोताखोरों के काम की सराहना की और अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से एएसआइ के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

नगर निगम के फायर ब्रिगेड मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 12 बजे नगर निगम के गोताखोर इमरान, आमिर, अर्सलान और आसिफ बशीर तालाब में वीआइपी रोड के आसपास नौका से गश्त कर रहे थे। इस दौरान अचानक एक व्यक्ति ने तालाब में छलांग लगा दी। यह देख वीआइपी रोड पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। शोर-शराबा सुनकर गोताखोर मौके पर पहुंचे और गहरे पानी में डूब रहे व्यक्ति को गोता लगाकर बाहर निकाल लिया। 

खुदकुशी का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ एएसआइ के रूप में हुई। इस दौरान वहां से गुजर रहे डीआइजी इरशाद वली को घटना का पता चला। उन्होंने मौके पर मौजूद डायल-100 के गश्ती वाहन से एएसआइ को पीरगेट स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। उन्‍होंने डॉक्‍टरों से एएसआइ के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।  

बताया जा रहा है कि एएसआइ कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे। संभवत: इस वजह से उन्होंने इस तरह का कदम उठा लिया। डीआइजी ने बताया कि एएसआइ की काउंसिलिंग करवाई जाएगी। उन कारणों का भी पता लगाया जा रहा है, जिनके चलते उन्‍होंने इस तरह का कदम उठाया।

घटना के पीछे प्रभारी टीआई और एएसआई के बीच विवाद

घटना के पीछे प्रभारी टीआई और एएसआई के बीच विवाद सामने आया है। मामले में एएसपी जोन-3 और सीएसपी शाहजहानाबाद के साथ दो सदस्यीय पुलिस टीम जांच कर रही है। एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने कहा कि 3 दिन की जांच के बाद स्थिति क्लीयर हो पाएगी।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BF ने शादीशुदा GF के घर के सामने जहर खाया, रेप का आरोप लगाया था - INDORE NEWS

Posted: 24 Mar 2021 02:35 AM PDT

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपित ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके खिलाफ मंगलवार को ही महिला ने प्रकरण दर्ज करवाया है। आरोपित ने महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। उसने कहा कि महिला उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी। 

मच्छी बाजार निवासी राहुल पुत्र काशीनाथ शिंदे के खिलाफ मंगलवार को द्वारकापुरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया। महिला के मुताबिक वह टेली शापिंग कंपनी में नौकरी करती है। राहुल से इसी दौरान परिचय हुआ था। उसने पति व बच्चों की हत्या की धमकी देकर महिला से शारीरिक संबंध बना लिए। उसने शादी करने का बोला और कहा- मैं आत्महत्या कर लूंगा। महिला द्वारा शिकायत करने पर राहुल ने महिला के घर के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया। 

परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल भर्ती किया। राहुल के मुताबिक दोनों छह साल से लिव इन रिलेशन में रहते थे। महिला ने उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा दिया। 

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

TI की पत्नी का 13 साल तक यौन शोषण, FIR के लिए सरकारी नौकरी छोड़नी पड़ी - INDORE NEWS

Posted: 24 Mar 2021 06:18 AM PDT

इंदौर।
मध्य प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर की पत्नी को 13 साल तक यौन शोषण का शिकार होना पड़ा। तमाम शिकायतें करने के बावजूद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर FIR दर्ज करवाई। मामला मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग का है। आरोपी अधिकारी का नाम कल्याण सिंह बताया गया है जो इंदौर में पदस्थ है। पीड़ित महिला एवं पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी आबकारी विभाग में इसी अधिकारी के अधीन काम करती थी। इंदौर के विजय नगर पुलिस थाने में आबकारी अधिकारी कल्याण सिंह अलावा के खिलाफ छेड़छाड़ किया गया है। 

मामला क्या है, 13 साल तक FIR दर्ज क्यों नहीं हुई 

घटना की शुरुआत सन 2007 में हुई। आरोपी अधिकारी कल्याण सिंह उस समय आबकारी विभाग में लेखपाल की पद पर पदस्थ था और पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी उसकी अधीनस्थ कर्मचारी थी। अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया है कि आरोपी कल्याण सिंह उसे सरकारी कामकाज के बहाने अपने पास बुलाता और गंदी नियत से उसे स्पर्श करता था। पीड़ित महिला पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी थी। उसे डर था कि यदि पति को कुछ बताया तो विवाद बढ़ जाएगा, इसलिए उसने अपने स्तर पर अधिकारी से दूरी बना ली।

प्रमोशन होने के बाद शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा 

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी अधिकारी का प्रमोशन सहायक अधीक्षक के पद पर हो गया तो उसने पद का दुरुपयोग करते हुए दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया। उसने खुलकर धमकी दी कि यदि उसके साथ संबंध नहीं बनाए तो झाबुआ में ट्रांसफर करवा दूंगा। महिला दबाव में नहीं आई तो आरोपी अधिकारी ने 2008 में उसे निर्वाचन कार्यालय में अटैच करवा दिया। अटैचमेंट के बाद उसे पता चला कि उसे प्रताड़ित करने के लिए अटैचमेंट किया गया है क्योंकि निर्वाचन कार्यालय में महिलाओं का अटैचमेंट नहीं होना था। 

हर स्तर पर शिकायत की परंतु कुछ नहीं हुआ 

पीड़ित महिला ने बताया कि उसने सबसे पहले डिपार्टमेंट के लेवल पर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रताड़ना बढ़ने लगी तो उसने इसके बारे में अपने पति को बताया। पति की सलाह पर महिला थाने में शिकायत की परंतु मामला दर्ज नहीं किया गया। महिला थाने की इंचार्ज इंस्पेक्टर ज्योति शर्मा का कहना है कि यह मामला विशाखा गाइडलाइन के अंतर्गत आता है। सुप्रीम कोर्ट की विशाखा गाइडलाइन के अनुसार सरकारी कार्यालय में यौन प्रताड़ना के मामले को पुलिस सामान्य शिकायत की तरह दर्ज नहीं कर सकती। सबसे पहले डिपार्टमेंटल इंक्वायरी होना जरूरी है। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद ही विभाग के कहने पर मामला दर्ज किया जा सकता है 

FIR दर्ज करवाने के लिए महिला को सरकारी नौकरी छोड़नी पड़ी 

जब पीड़ित महिला कर्मचारी की शिकायत पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की और विशाखा गाइडलाइन के नाम पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो अपने सम्मान की लड़ाई के लिए महिला कर्मचारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद विजय नगर थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE CORONA: संडे LOCKDOWN फिर भी 477 नए पॉजिटिव मिले - MP NEWS

Posted: 24 Mar 2021 12:14 AM PDT

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। शहर में मंगलवार को कोराना संदिग्ध 4256 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 477 मरीज पाजिटिव आए। अब तक 8 लाख 99 हजार 659 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। फिलहाल 2240 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। 

मंगलवार को 411 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर गए। मंगलवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। अब तक शहर में 947 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की 80 टीमों ने मंगलवार को 2993 लोगों को टीका लगाया। मंगलवार को सिर्फ निजी अस्पतालों में ही टीकाकरण हुआ। इस वजह से टीका लगवाने वालों की संख्या कम रही है। इस दिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1559 लोगों को टीका लगाया गया। 

वहीं 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमार 1559 लोगों को टीका लगा। मंगलवार को 263 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली और 86 को दूसरी व 34 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली और आठ को दूसरी डोज लगी।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 7000 पद रिक्त - EMPLOYEE NEWS

Posted: 24 Mar 2021 06:19 AM PDT

भोपाल।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश की ओर से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में करीब 7000 पद रिक्त हैं। सभी रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्यों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूल नहीं खुले। अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होना है, जिसे देखते हुए शिक्षकों के खाली पद भरे जा रहे हैं। हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों के करीब सात हजार पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए कहा गया है।

मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खाली पदों की रिपोर्ट तैयार करे और उन पदों को स्थानीय स्तर पर अतिथि शिक्षकों से भरें ताकि अगले शैक्षणिक सत्र में शुरू से ही प्रभावी तरीके से पढ़ाई शुरू कराई जा सके।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JU GWALIOR के कर्मचारी इंटरनेट पर गंदी फिल्में देखते हैं, NKN ने 8 ID पकड़ीं - LATEST NEWS

Posted: 24 Mar 2021 06:19 AM PDT

ग्वालियर
। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में उच्च शिक्षा के सबसे बड़े संस्थान जीवाजी यूनिवर्सिटी में हड़कंप की स्थिति है। मामला काफी गंभीर है क्योंकि नेशनल नॉलेज नेटवर्क ने यूनिवर्सिटी की 8 कंप्यूटर आईडी पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इन कंप्यूटरों पर गंदी फिल्में देखी जा रही थी। प्रतिबंधित वेबसाइट को नियमित रूप से ओपन किया जा रहा था। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने कार्रवाई शुरू कर दी है परंतु अभी तक कर्मचारियों के नाम नहीं बताए हैं।

जीवाजी यूनिवर्सिटी अकादमी, मैनेजमेंट और एनवायरमेंट साइंस के कंप्यूटर पर चलती थी गंदी फिल्में

मामला जीवाजी यूनिवर्सिटी की अकादमी शाखा, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट शाखा और इनवायरमेंट साइंस विभाग का है। फिलहाल 8 यूजर आईडी से एक सप्ताह में 1256 मिनट (करीब 21 घंटे) का रिकाॅर्ड मिला है। इसका औसत निकालें तो पता चलता है कि इन 8 आईडी से कर्मचारियों ने प्रतिबंधित वेबसाइट्स पर रोज औसतन 22 मिनट गंदी फिल्में या अश्लील सामग्री देखी है। यह भी संभावना है कि एक आईडी पर कर्मचारियों का समूह ऐसी अश्लील सामग्री देखता हो। 

जीवाजी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को कुछ पता ही नहीं, NKN ने बताया

इस बारे में नेशनल नॉलेज नेटवर्क (NKN) ने JU प्रशासन काे सूचना दी है। उक्त सभी यूजर आईडी ब्लॉक कर दी गई हैं। अब जीवाजी यूनिवर्सिटी के अफसरों की चिंता बढ़ी हुई है। मामले के बारे में तत्काल इंटरनेट प्रभारी प्रो. डीसी गुप्ता को अफसरों ने अवगत कराया है। प्रो. गुप्ता का कहना था कि नेशनल नॉलेज नेटवर्क में सिक्योरिटी फायर वॉल लगी है, जिससे यह पता चलता है कि किस आईडी से प्रतिबंधित वेबसाइट को देखा गया है। 

इस तरह की शुरुआत जांच में 8 कर्मचारियों की आईडी सामने आई है। संबंधित शाखा के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। हालांकि इन कर्मचारियों के नाम अब तक उजागर नहीं किए हैं। जेयू के अफसर इस मामले को दबाने में जुटे हुए हैं।

नेशनल नॉलेज नेटवर्क द्वारा अकादमी शाखा के कुछ कर्मचारियों द्वारा गलत वेबसाइट देखने के मामले में अवगत कराया गया है। शाखा प्रभारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।' - प्रो. डीसी गुप्ता, इंटरनेट प्रभारी, जेयू

BHOPAL LOCKDOWN: शराब की जगह सैनिटाइजर पीने से तीनों भाइयों की मौत - MP NEWS

Posted: 23 Mar 2021 10:21 PM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लाॅकडाउन में शराब की जगह सैनिटाइजर पीने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस को दो भाइयों के शव एमपी नगर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के सामने मिले, जबकि तीसरे भाई का शव जिंसी स्थित रविदास काॅलोनी के कमरे में मिला।

एमपी नगर थाना प्रभारी सूर्यकांत अवस्थी के मुताबिक 50 से 55 वर्षीय तीन भाई पर्वत अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार और भूरा अहिरवार एमपी नगर जोन-1 स्थित एक लोहे की दुकान पर हम्माली करते थे। भूरा अपने परिवार के साथ बंजारी में रहता था। जबकि रामप्रसाद ने तीन-चार दिन पहले ही जिंसी, जहांगीराबाद स्थित रविदास काॅलोनी में कमरा किराए से लिया था।

एमपी नगर पुलिस ने मंगलवार सुबह पर्वत और भूरा के शव मल्टी लेवल पार्किंग जोन-वन के सामने स्थित एक दुकान के पास से बरामद किए हैं, जबकि रामप्रसाद का शव उसके कमरे में मिला है। पुलिस ने पर्वत के पास से 5 लीटर की सैनिटाइजर की कैन बरामद की है, जिसमें से लगभग ढाई लीटर सैनिटाइजर निकला था। सोमवार को तीनों भाइयों ने शराब के स्थान पर यह सैनिटाइजर नशे के लिए पीया था।

रामप्रसाद सैनिटाइजर पीने के बाद घर पहुंच गया, जबकि पर्वत और भूरा दुकान के बाहर पड़े रह गए। घर पहुंचने के बाद रामप्रसाद की तबीयत खराब होने लगी। रात 11 बजे बैचेनी बढ़ गई। पड़ोसी ने समझा कि नशे के कारण वह परेशान है। मंगलवार सुबह जब वह नहीं उठा तो पड़ोसी ने कमरे में जाकर देखा तो वहां रामप्रसाद मृत पड़ा था। भूरा के बेटे शुभम ने बताया है कि पिता नशे के लिए सैनिटाइजर पी जाते थे। तीनों भाइयों ने जो सैनिटाइजर पीया है, उस पर चेतावनी भी लिखी हुई है।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Post Bottom Ad

Pages