तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 25, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


कोविड प्रोटोकॉल के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं पंचायत चुनाव व त्यौहार

Posted: 24 Mar 2021 08:46 PM PDT

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

कोविड प्रोटोकॉल के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं पंचायत चुनाव व त्यौहार

पंचायत चुनाव एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने की जिम्मेदारों के साथ बैठक 

बस्ती रुधौली। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश के अनुपालन में बुधवार को रुधौली तहसील और थाना प्रशासन द्वारा थाना सभागार सहित विभिन्न स्थानों पर आगामी पंचायत चुनाव एवं होली सहित अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिम्मेदार और आम नागरिकों के साथ बैठक की गई बैठक की गई। 
        अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने कहा कि देश में कोरोना एक बार फिर वापस आ रहा है ऐसे में हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। त्योहारों के दृष्टिगत एक जगह पर ज्यादा भीड़ ना एकत्रित होने पाए इस बात का खासा ध्यान रखना है, बेहतर होगा कि होली का त्यौहार सभी नागरिक अपने घर पर रहकर ही मनाएं। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है मतदाताओं को परेशान होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। मतदाता निडर व निष्पक्ष होकर स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या आपात स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। 
        इस अवसर पर चेयरमैन धीरसेन निषाद विधायक प्रतिनिधि राजी पांडेय, महेंद्र सिंह, एसआई श्याम सुंदर, हरि राय, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश चौरसिया, चन्द्रकेश प्रजापति, दीपक राय, संजय उपाधयाय, महेंद्र सिंह, राजू पाण्डेय, एख़लाक़ खान, वेद प्रकाश के साथ- साथ चौकिदार व सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

साहब! ग्राम प्रधान द्वारा खा लिया गया हमारे शौचालय का पैसा'

Posted: 24 Mar 2021 08:38 PM PDT

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

साहब! ग्राम प्रधान द्वारा खा लिया गया हमारे शौचालय का पैसा'

रुधौली विकासखंड के मलवार ग्राम पंचायत का मामला
● प्रधानपति शिवजीत द्वारा शौचालय पैसा वापस लेकर निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा 

बस्ती रुधौली। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को उन्हीं के जनप्रतिनिधियों द्वारा चूना लगाया जा रहा है, यूं तो पूरा बस्ती जिला ओडीएफ घोषित है लेकिन सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लाभार्थियों के खाते में शौचालय का धन देने के बावजूद भी शौचालय का निर्माण नहीं हो सका, जिसके चलते आज भी उन्हें खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
         मामला रुधौली विकासखंड के मल्हवार ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तेलौरा का है जहां लाभार्थियों के शौचालय का पैसा ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के पति शिवजीत द्वारा सबका शौचालय एक साथ बनवाने के नाम पर ले लिया गया एवं पैसा लेकर शौचालय निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण करवाया गया अपूर्ण शौचालय की गुणवत्ता की बद से बदतर है, स्थिति यह है कि प्रयोग होने से पहले ही शौचालयों के गड्ढों के ढक्कन टूट गए हैं और तो और शौचालयों की छत गायब हैं। लाभार्थी राजेश, उर्मिला, अकाली आदि ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा कहा गया कि सबका शौचालय एक साथ बनने पर संभवत कुछ पैसा बच सकता है जिस पर सभी ने ग्राम प्रधान पर विश्वास करके अपने खाते से शौचालय के निर्माण के लिए आया 12 हजार रूपये निकाल कर ग्राम प्रधान को दे दिया लेकिन ग्राम प्रधानपति द्वारा आधा कामकरवा कर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, अब जब कार्य पूरा कराने की बात की जाती है तो कहते हैं 'हो जाएगा क्यों परेशान हो रहे हो?'
       आरोपों के संबंध में बात करने का प्रयास जब ग्राम प्रधानपति शिवजीत से बात करने का प्रयास किया गया तो सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए, जबकि खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी का कहना है कि शौचालय का पैसा किसी अन्य को देना लाभार्थियों की लापरवाही है बहरहाल मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

अमेठी पुलिस की अच्छी पहल, भटकते बालक को परिवार को सौंपा

Posted: 24 Mar 2021 08:25 PM PDT

मयंक पाण्डेय अमेठी

अमेठी पुलिस की अच्छी पहल, भटकते बालक को परिवार को सौंपा

अमेठी।आपरेशन मुस्कान के तहत भटके हुए बालक को प्रभारी चौकी इन्हौना थाना शिवरतनगंज द्वारा उसके परिजनो को सकुशल सौंपा गया ।
आपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 23.03.3021 को बालक रितिक चौरसिया उम्र करीब 10 वर्ष पुत्र श्री मायाराम चौरसिया जो लढ़ाबाद स्थित सूर्यपाल इण्टर कालेज में पढ़ने गया था, जो कक्षा 04 का छात्र है । भटक कर इन्हौना चला गया । इन्हौना चौराहे पर मौजूद उ0नि0 तनुज पाल प्रभारी चौकी इन्हौना थाना शिवरतनगंज द्वारा बालक से नाम पता की जानकारी की गयी तो उसने अपना नाम रितिक चौरसिया व अपने गांव के प्रधान का नाम अर्जुन सिंह भदौरिया बताया । इसके अलावा और कुछ नहीं बता सका । आसपास के लोगों से ग्राम प्रधान का मोबाइल फोन नंबर लेकर ग्राम प्रधान से बात करके पुलिस टीम द्वारा सकुशल बालक को ग्राम प्रधान व उसके परिजन के सुपुर्द किया गया । बच्चे के परिवारीजन पुलिस को धन्यवाद दिए ।

रंगभरी एकादशी के रंग में सराबोर होने के लिए काशी तैयार

Posted: 24 Mar 2021 08:22 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

रंगभरी एकादशी के रंग में सराबोर होने के लिए काशी तैयार

वाराणसी। काशी की लोक परंपरा के अनुसार रंगभरी एकादशी पर बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के गौना के मुख्य अनुष्ठान शुरू हुए। भोर लगभग चार बजे 11 वैदिक ब्राह्मणों ने विधि विधान से बाबा का रुद्राभिषेक किया। सूरज की किरणें धरती पर आने के साथ शिव-शक्ति को पंचगव्य से स्नान कराने का साथ षोडषोपचार पूजन किया गया।

वैवाहिक मङ्गल गीतों की गूंज

सुबह सात बजे शुरू हुए लोकाचार और बाबा का श्रृंगार किया गया। इसके लिए महंत परिवार की महिलाएं गीत गाते श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार पहुंचीं और बाबा की आंखों में लगाने के लिए मंदिर के खप्पड़ से काजल लिया। गौरा के माथे पर सजाने के लिए सिंदूर परंपरानुसार अन्नपूर्णा मंदिर के मुख्य विग्रह से लाया गया। शिव-पार्वती के विग्रह को महंत आवास के भूतल स्थित हाल में विराजमान कराया गया और भोग अर्पित किया गया। महंत डा. कुलपति तिवारी ने विधि विधान से वेद मंत्रों के बीच महाआरती की। दोपहर में आयोजन की तैयारियां शुरू हुईं तो आस्‍थावानों के कदम भी उधर ही बढ़ चले। 

नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति

दोपहर बाद उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य शिवांजलि महोत्सव का उद्घाटन किया इसके साथ ही गौरा की अंगनाई मंगल गीतों से गूंज उठी। इसमें डा. अमलेश शुक्ल समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने हाजिरी लगाई। यह सिलसिला शिव आधारित गीतों के साथ शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। इसके बाद बाबा की पालकी यात्रा निकलेगी जो मंदिर परिसर तक जाएगा। इसमें श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा और अबीर गुलाल से रेड कारपेट सी बिछ जाएगी। बाबा के भाल पहला गुलाल सजाकर काशीवासी होली हुड़दंग की अनुमति पाएंगे। शिव परिवार को मंदिर गर्भगृह में विराजमान करा कर लोकोचार निभाए जाएंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से इस खास मौके पर संगीतमय शिवार्चन किया जाएगा।

काशी विश्‍वनाथ दरबार स्थित अन्नक्षेत्र की पहल

Posted: 24 Mar 2021 08:19 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

काशी विश्‍वनाथ दरबार स्थित अन्नक्षेत्र की पहल

बाबा को लगा भोग, बंटेगा भोजन, होगा प्रसाद का वितरण

वाराणसी। बाबा काशी विश्‍वनाथ दरबार स्थित अन्नक्षेत्र में रंगभरी एकादशी के दिन से अन्‍न क्षेत्र का उद्घाटन किया गया। बाबा दरबार में भोजन और प्रसाद की व्‍यवस्‍था को देखते हुए तैयारियों को पहले ही अमलीजामा पहना दिया गया था। अब बुधवार को बाबा को भोग लगाने के साथ ही अन्‍न क्षेत्र का वैदिक परंपराओं के अनुरूप उद्घाटन किया गया। साधु संतों की ओर से बाबा दरबार में अन्‍न क्षेत्र दोबारा शुरू करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। जबकि बीते वर्ष कुछ ही दिनों तक बाबा दरबार में अन्नक्षेत्र का संचालन हो सका था।   

प्रतिदिन पांच सौ लोगों को ग्रहण कराया जाएगा अन्न प्रसाद

रंगभरी एकादशी पर गौरा के गौने आने के साथ ही शिव की रसोई भी शुरू हो गई। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र संचालन के लिए प्रशासन ने जो खाका खींचा है, उससे यह संयोग बना है। बाबा की रसोई में नित्य 500 से अधिक भक्त अन्न प्रसाद ग्रहण कर पाएंगे तो श्रद्धालुओं के लिए सेवा का योग भी बनेगा। पहले चरण में शिव की रसोई में सिर्फ एक समय यानी दोपहर का भोजन बनेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से शहर के लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इसमें न्यूनतम 11 हजार रुपये सहयोग के रूप में देने वाले परिवार के हाथ सबसे पहले प्रसाद का वितरण होगा। प्रसाद बनाने में सहयोग कर सकेंगे तो मंदिर की एक आरती में सपरिवार भाग लेने का मौका भी मिलेगा।

पिछले साल बन कर तैयार हुआ भवन

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का अन्नक्षेत्र का पिछले साल पीएम ने लोकार्पण किया था। इस जी प्लस फाइव मंजिला भवन को 13 करोड़ रुपये खर्च कर बनाया गया है। इसे संचालित करने के लिए अन्न क्षेत्र संचालन करने वाली विभिन्न संस्थाओं को बुलाया जरूर गया लेकिन बात नहीं बन पायी। हालांकि कोरोना काल में जरूरतमंदों को यहां से पका भोजन वितरित किया गया। इससे पहले मंदिर परिसर में ही अन्न क्षेत्र संचालन का अस्थायी रूप से प्रयास किया गया था लेकिन वह भी कुछ ही दिनों तक चल सका था।

रंगभरी एकादशी खास

शास्त्रीय मान्यता है कि बाबा भोले शंकर का तिलक वसंत पंचमी को चढ़ाया गया तो महाशिवरात्रि को विवाह हुआ। फागुन शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी रंगभरी एकादशी को बाबा गौरा को गौना लाए। इसे काशी में पर्व के रूप में मनाया जाता है। बाबा की बरात निकाली जाती है और गौरा गर्भगृह में विराजमान की जाती हैैं। खास दिन पर भक्त बाबा से होली हुड़दंग की अनुमति पाकर निहाल हो जाते हैं।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि 'प्रथम चरण में शिव की रसोई में दोपहर का प्रसाद बनेगा। भक्तों की चाह रहेगी तो प्रसाद दोनों वक्त भी बनेगा। इसकी शुरूआत रंग भरी एकादशी से की जा रही है। शहर के बहुतायत लोगों ने इसमें भागीदारी को हामी भरा है।'

निशुल्क जन जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन

Posted: 24 Mar 2021 08:16 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

निशुल्क जन जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन 

वाराणसी। सेंट्रल जोनल प्रथम (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) कोआर्डिनेशन कमेटी भारतीय पुनर्वास परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वाधान में सेविका दिव्यांगजन सशक्तिकरण ट्रस्ट, वाराणसी द्वारा श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध महाविद्यालय दुर्गाकुंड, वाराणसी में एक दिवसीय *निशुल्क जन जागरूकता कार्यक्रम* का उद्घाटन श्री राजेश मिश्रा, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, वाराणसी व दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा, कनवेनर, भारतीय पुनर्वास परिषद, सेंटर जोन प्रथम, नई दिल्ली, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दास मोदी जी के परिकल्पना के अनुसार दिव्यांगजन को उचित अवसर एवं संसाधन उपलब्ध कराकर उनकी क्षमता का समाज हित में उपयोग करने का प्रयास पूरे भारतवर्ष में सतत रूप से जारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ तुलसी, सदस्य, राष्ट्रीय मानसिक दिव्यांग संस्थान, सिकंदराबाद ने किया। कार्यक्रम में डॉ आर ए जोसेफ निदेशक, समाकलन दिव्यांग संस्थान ने भारतीय पुनर्वास परिषद की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ अजय तिवारी सदस्य, भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली ने कहा कि दिव्यांगता के क्षेत्र में चल रहे कोर्स को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। फादर चेतन, जन विकास समिति वाराणसी ने मुख्य रूप से संबोधित किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र की मुख्य अतिथि डॉ संध्या ओझा, एसोसिएट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन को उचित प्रोत्साहन एवं मनोवैज्ञानिक संबल प्रदान कर मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। समापन समारोह के मुख्य वक्ता प्रो कमालुद्दीन शेख, सदस्य, राज्य सलाहकार बोर्ड, उत्तर प्रदेश ने कहा कि इस तरह की जागरूकता कार्यक्रम सतत रूप से किया जाना चाहिए ताकि दिव्यांगजन अपने अधिकारों व सरकार की ओर से मिलने वाले सुविधा सुविधाओं से अवगत हो सकें। समापन समारोह की अध्यक्षता श्री श्याम सुंदर जी अग्रवाल, प्रबंधक श्रीहनुमान प्रसाद पोद्दार अंध महाविद्यालय, वाराणसी ने किया। कार्यक्रम में डॉ पूजा दीक्षित, सी ई ओ, आर्य महिला नागरमल मॉडल स्कूल ने कहा कि अंगदान करके दिव्यांगों की सच्ची सेवा की जा सकती है मैंने अपनी आंखों को दान कर दिया है और सभी से आह्वान करती हूँ कि आप भी अंगदान करने का संकल्प लें। डॉ सुनील मिश्रा, अध्यक्ष, साक्षर इंडिया फाउंडेशन, डॉ संजय चौरसिया, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि वाराणसी में एशिया स्तर के दिव्यांग क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा। डॉ मनोज तिवारी शिक्षाविद एवं मनोचिकित्सक, सुमित सिंह सदस्य नशा मुक्ति एवं पुनर्वास समिति, भारत सरकार व डॉ नियाज अहमद ने मुख्य रूप से संबोधित किया। 
कार्यशाला के सफल आयोजन में श्यामलाल, प्रदीप सोनी, सुबोध राय, प्रदीप राजभर, आशुतोष प्रजापति व सुधा दीक्षित ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।
डॉ तुलसी ने कार्यशाला का सार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नमिता सिंह कार्यक्रम संयोजक एवं धन्यवाद ज्ञापन चंद्रकला रावत ने किया।


Post Bottom Ad

Pages