Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 29, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


MP CORONA: छोटे जिलों में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण, हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव - UPDATE NEWS

Posted: 29 Apr 2021 08:02 AM PDT

भोपाल
। यह बेहद चिंता का विषय है। मध्य प्रदेश के छोटे जिले जहां चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त नहीं है, संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यह 30% से अधिक है। यानी जांच में हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है। हालात पिछले साल से बिल्कुल उलट है। पिछले साल लोगों को पकड़-पकड़ कर जांच की जा रही थी, इस साल सैंपल के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पिछले साल भर्ती करने के लिए एंबुलेंस घर आ जाती थी, इस साल अस्पताल के दरवाजे पर पहुंचने के बाद भी बिस्तर नहीं मिल रहा।

मध्य प्रदेश में सबसे खतरनाक स्थिति वाले जिलों की संख्या 27 (2 जिले घट गए)

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, रीवा, बैतूल, विदिशा, धार, सतना, नरसिंहपुर, शिवपुरी, होशंगाबाद, कटनी, शहडोल, सीहोर, बालाघाट, झाबुआ, रायसेन, मुरैना, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, टीकमगढ़ और दतिया ऐसे जिले हैं जहां कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक चल रही है। इंदौर में 12000, भोपाल 13000, ग्वालियर 8000 और जबलपुर 5000 से अधिक के साथ सबसे खतरनाक स्थिति में है। 

मध्य प्रदेश के 6 जिले जहां स्थिति नियंत्रण में है (2 जिले घट गए)

बुरहानपुर, आगर मालवा, भिंड, श्योपुर, डिंडोरी, खंडवा और हरदा मध्यप्रदेश के ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 500 से कम है। निश्चित रूप से इन जिलों में कलेक्टर एवं तमाम कोरोना कंट्रोल टीम सफलतापूर्वक काम कर रही है। यह सभी अभिवादन के पात्र हैं।

MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 29 APRIL 2021 

सीहोर, हरदा और राजगढ़ में 10 मई की सुबह तक लॉकडाउन बढ़ाया। 
मालवा क्षेत्र के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह बघेल और महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। 
मध्यप्रदेश शासन के पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री और मझौली विधानसभा के पूर्व विधायक रामकुमार पटेल का भी निधन हो गया। 
शाजापुर, पन्ना, आगर मालवा, उमरिया, कटनी, राजगढ़, गुना और अनूपपुर में संक्रमण की दर पिछले दो दिन में घटी है। 
टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी, सिंगरौली, विदिशा, दमोह और नीमच में संक्रमण की दर 30% से भी ज्यादा पहुंच गई है। 
छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा व भिंड को छोड़कर सभी जिलों में औसत संक्रमण दर 37% तक है।
छिंदवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज से डॉक्टर ने कहा है कि इंजेक्शन तभी लगेगा जब वह एसडीएम से लिखवा कर लाएगा। मरीज की समस्या यह है कि उसके पास कोई अटेंडर नहीं है। 
धार में कर्फ्यू के बावजूद एक कपड़े की दुकान के अंदर ताले में बंद 60 ग्राहक मिले। 
मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच बस सेवा बंद कर दी गई है। 
भारत देश की ग्राफ पर एक्टिव केस के मामले में मप्र का स्थान सातवां था जो अब बढ़कर 11वां हो गया है। प्रदेश में पॉजिटिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 29 APRIL 2021 DISTRICT WISE STATUS LIST





29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

DOCTOR ने दम तोड़ रहे COVID मरीज से कहा, इंजेक्शन के लिए SDM से लिखवा कर लाओ

Posted: 29 Apr 2021 07:10 AM PDT

राजन शर्मा/
छिंदवाड़ा। सरकारी रिकॉर्ड में छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के 10 सबसे जिलों में शामिल है जहां मरीजों को अच्छा इलाज मिल रहा है परंतु अंदर की बात कुछ और ही है। एक मरीज का वीडियो सामने आया है। वह और उसकी पत्नी दोनों गंभीर स्थिति में है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि रेमडेसिवीर इंजेक्शन लगवाना है तो SDM से लिखवा कर लाओ। मरीज ने वीडियो वायरल करके निवेदन किया है कि उसकी मदद करें और उसकी बात को SDM तक पहुंचा दें, क्योंकि उसके पास SDM तक जाने के लिए कोई नहीं है।

3 दिन से कोई डॉक्टर नहीं आया

प्राप्त जानकारी के अनुसार गजेंद्र वैश और लीना वैश की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद दोनों को छिंदवाड़ा जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लीना वैश की स्थिति बिगड़ने के बाद ना तो डॉक्टर रेमडेसिविर इंजेक्स्शन लगा रहे न ही पीड़ित महिला को देखने आ रहे है। बताया जा रहा है कि 3 दिन से कोई भी डॉक्टर विजिट पर नहीं आया है। 

मरीज की आवाज लड़खड़ा रही है 

वीडियो में मरीज की आवाज लड़खड़ाते हुए साफ सुनाई दे रही है। स्पष्ट रूप से समझ में आ रहा है कि मरीज अपनी पूरी ताकत लगा कर बोलने की कोशिश कर रहा है। वह जिंदा रहना चाहता है। वह अपनी पत्नी की जान बचाना चाहता है। अब देखना यह है कि SDM उसे इंजेक्शन उपलब्ध कराते हैं या फिर वीडियो जारी करने के अपराध में उसे प्रताड़ित किया जाएगा।


29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE के अस्पताल मुफ्त की ऑक्सीजन के लाखों वसूल रहे हैं - MP NEWS

Posted: 29 Apr 2021 07:08 AM PDT

इंदौर।
मध्य प्रदेश की कारपोरेट सिटी इंदौर में संक्रमण तो बढ़ा है लेकिन इससे कहीं ज्यादा अस्पतालों में दरिंदगी और मरीज की मौत का डर दिखाकर लाखों की वसूली बढ़ गई है। हालात यह है कि अस्पतालों को जो ऑक्सीजन फ्री में मिल रही है, मरीजों से उसके लिए 3000 रुपए प्रतिदिन वसूले जा रहे हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि सांसद शंकर लालवानी इस मामले में अस्पतालों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

फ्री की ऑक्सीजन का पैसा वसूल रहे अस्पतालों को सांसद का संरक्षण 

सांसद शंकर लालवानी से सवाल किया गया कि शहर में ऑक्सीजन फ्री में उपलब्ध हो रही है, लेकिन अस्पताल वाले लोगों से मनमाने रेट वसूल रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों यह बात आई थी, तो हमने तीन अस्पतालों पर कार्रवाई की थी। अस्पताल को अभी बंद करना सही नहीं रहेगा। यदि इस प्रकार से शिकायत आएगी तो गठित कमेटी जांच करेगी। बिल में ऑक्सीजन के तीन हजार प्रतिदिन रुपए एड किए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि शिकायत आएगी तो जांच करेंगे। 

अस्पताल वाले नेताओं को ऑक्सीजन का पैसा दे रहे हैं

कोविड-19 महामारी के मामले में इंदौर की चिकित्सा व्यवस्था नेताओं के दखल के कारण खराब हो गई है। सूत्रों का कहना है कि इंदौर में मौजूद सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के बिस्तर सरकारी ऑक्सीजन एवं इंजेक्शन नेताओं के बीच कोटे बांट दिए गए हैं। ऑक्सीजन का पैसा अस्पताल वाली इसलिए वसूल पा रहे हैं क्योंकि उनका सप्लायर सरकार नहीं बल्कि एक नेता है। अस्पताल नेता से खरीद रहे हैं और मरीजों को बेच रहे हैं।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

WOOD APPLE: मोटापा, डायबिटीज, स्कर्वी और बवासीर का सबसे सस्ता इलाज, डेंगू का मच्छर भी भाग जाता है

Posted: 29 Apr 2021 06:52 AM PDT

अंकिता/इंडिया साइंस वायर।
कहा जाता है कि "जैसा खाए अन्न, वैसा होए मन" । यदि हम पौष्टिक खाना खाएंगें तो हमारा शरीर और मन दोनों प्रसन्न रहेंगे, क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। भारतीय जीवनशैली में भोजन का बहुत महत्व है। भोजन न केवल हमें शारीरिक पोषण देता है बल्कि यह हमारे मानसिक और आत्मिक संपोषण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

सूखे क्षेत्रों में कैथा का पेड़ तेजी से विकसित होता है

भारत में ऐसे कई परंपरागत भोजन है जिनका उपयोग आजकल कम हो गया है। इन्हीं में से एक है कैथा। कैथा को नाम से बहुत लोग जानते होंगे पर इसका इस्तेमाल भोजन में कम ही घरों में होता है। कैथा का पेड़ सामान्यतः सभी स्थानों पर देखने को मिलता है, परंतु खास तौर पर यह शुष्क स्थानों पर उगने वाला फल है। कैथा लगभग सभी तरह की मिट्टी में लगाया जाता है और विशेषकर सूखे क्षेत्रों में इसका विकास अपेक्षाकृत जल्दी और आसानी से होता है। 

कैथा कच्चा और पक्का फल में क्या अंतर होता है

इसके पौधे के विकास में देखभाल की जरुरत कम ही पड़ती है और फूल आने के 10 से 12 महीने में फल तैयार हो जाते हैं। पौष्टिकता के साथ-साथ कैथा औषधीय दृष्टि से भी बहुत फायदेमंद होता है। कैथे का कच्चा और पका फल दोनों ही खाने के लिए उपयोगी होता है। कच्चा फल खट्टा, हल्का कसैला और पका फल खट्टा-मीठा होता है। कच्चा फल देखने में ग्रे-सफेद मिश्रित हरे रंग का और पका फल भूरे रंग का होता है। इसका छिलका वास्तव में एक खोल की तरह होता है। 

वुड ऐप्पल और मंकी फ्रूट के बारे में क्या जानते हैं आप

यह लकड़ी की तरह मोटा और सख्त होता है जैसे बेल के फल का खोल होता है। कैथा का वैज्ञानिक नाम लिमोनिया एसिडिसिमा है और अंग्रेजी में इसे वुड ऐप्पल और मंकी फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है। कैथा के पेड़ पर्णपाती होते हैं और जंगलों में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। कैथा के पेड़ उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में काफी मात्रा में पाए जाते हैं। कैथा के पेड़ की लकड़ी हल्की भूरी, कठोर और टिकाऊ होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल इमारती लकड़ी के तौर पर भी किया जाता है। 

वुड एप्पल में कौन-कौन सी औषधि होती है

कैथा विटामिन बी-12 का अच्छा स्त्रोत है। मध्य भारत में इसके द्वारा तैयार खाद्य पदार्थों को अच्छा और पौष्टिक माना जाता है इसके द्वारा तरह-तरह के खाद्य पदार्थ तैयार किये जाते हैं जैसे – जैम, जेली, अमावट, शर्बत, चॉकलेट और चटनी ग्रामीण स्तर पर व्यवसाय का एक अच्छा साधन साबित हो सकता है। कैथे के कच्चे फल में पके फल की अपेक्षा विटामिन सी और अन्य फ्रूट एसिड की अधिक मात्रा होती है वहीं बीज में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में होता है। बीज में सभी आवश्यक लवण पाये जाते हैं और गूदे में कार्बोहाइड्रैट और फाइबर होता है। कैथे का बीज सहित सेवन किया जा सकता है इसके बीज को निकालने की आवश्यकता नहीं होती। 

मंकी फ्रूट की खास बातें

कैथे का कच्चा फल विटामिन सी का अच्छा स्रोत है। कैथे में आयरन, कैल्शियम, फोस्फोरस और ज़िंक भी पाये जाते हैं। इसमें विटामिन बी1और बी2 भी उपस्थित होता है। कैथे के सूखे बीजयुक्त गूदे में इन लवण और विटामिनों की काफी अच्छी मात्रा होती है। पोषक तत्वों के मुख्य कार्य के आधार पर कार्बोहाइड्रैट ऊर्जा प्रदान करता है। प्रोटीन शरीर निर्माण, वृद्धि और विकास के लिए जरूरी है। आयरन खून की कमी को दूर रखने के लिए जरूरी है। 

कैथा डायबिटीज को दूर करने की देसी दवाई

कैथा के पेड़ की टहनियों और तने से निकाले गए फेरोनिया गम मधुमेह को रोकने में मदद करते हैं। यह रक्‍त प्रवाह में चीनी के प्रवाह, स्राव और संतुलन के प्रबंधन में विशेष योगदान करता है। इसका नियमित रूप से सेवन करने से यह रक्‍त में ग्लूकोज़ के स्तर को कम करने में सहायक होता है। फेरोनिया गम शरीर में इंसुलिन के उत्पादन में वृद्धि करता है। जिससे रक्त शर्करा के स्तर में भारी स्पाइक्स को रोका जा सकता है। 

हृदय रोगियों को कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए सबसे अच्छा देसी काढ़ा

कैथा के फलों के अलावा इसके पेड़ की जड़ों का भी उपयोग कर सकते हैं। आप इसकी जड़ से बने काढ़े का सेवन कर ह्रदय के स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। कैथा की पत्तियों से बने काढ़े का सेवन करने से यह कोलेस्ट्रॉल के स्‍तर को कम करने में मदद करता है। इस काढ़े का प्रभाव कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाओं के बराबर होता है। यह काढ़ा टिशू लिपिड प्रोफाइल और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को भी प्रब‍ंधित करने मे मदद करता है। आप अपने दिल को स्वस्थ बनाने के लिए कैथा की जड़ों और पत्तियों से बने अर्क का प्रयोग भी कर सकते हैं। 

पेट के अल्सर या बवासीर के लिए सबसे सस्ती आयुर्वेदिक दवाई

पेट के अल्सर या बवासीर वाले लोगों के लिए भी कैथा की सलाह दी जाती है क्योंकि इसकी पत्तियों में टैनिन होता है जो सूजन को कम करने के लिए जाना जाता है। कैथा में पेट को साफ करने वाले गुण भी होते हैं जो कब्ज से राहत दिलाने में मदद करते हैं। 

स्कर्वी रोग का घरेलू उपचार

कैथा में एंटीफंगल और विरोधी परजीवी गतिविधियां भी होती हैं जो पाचन प्रक्रिया को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। कैथा स्कर्वी रोग से बचाव और इलाज में सहायक है। यह लिवर को डैमेज होने से बचाने वाला, लिवर और हार्ट टॉनिक है। 

सबसे अच्छा स्वास्थ्य वर्धक फल

वैज्ञानिक कैथे का इस्तेमाल बीमारियों से बचाव के लिए, स्वास्थ्य वर्धक के तौर पर और पोषण -समृद्ध आहार बनाने के लिए करने के पक्ष में हैं। कैथे में फाइटोकेमिकल भी पाये जाते हैं। इसमें एलकेलोइड और पॉलीफेनोल वर्ग के तत्व काफी अच्छी मात्रा में होते हैं जो इसे कई रोगों से बचाव, रोकथाम और इलाज में सक्षम बनाते हैं। 

डेंगू और मलेरिया से बचाने वाला देसी फल

म्यांमार सीमा क्षेत्र में महिलाओं द्वारा कैथा का उपयोग कॉस्मेटिक के रूप में किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया का प्रभाव अधिक होता है। इंडोनेशिया में कैथा के गूदे में शहद मिलाकर सुबह के नाश्ते में खाया जाता है। साथ ही थाईलैंड में इसके पत्तों को सलाद में मिलाकर खाया जाता है। 

कुछ अध्य्यनों में पाया गया है कि गर्भवती महिलाओं की त्वचा में कैथा की लुग्दी का लेप लगाने से उन्हें मलेरिया के प्रभाव से बचाया जा सकता है। इस फल से बने लेप का उपयोग त्वचा की जलन से छुटकारा पाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। दक्षिण भारत में कैथा के गूदे को ताल मिसरी और नारियल के दूध के साथ मिलाकर खाया जाता है। कैथा के गूदे से जेली और चटनी भी बनाई जाती है। 

कैथा को कितने नामों से जाना जाता है

कैथे को बंगाली में कठबेल, गुजरती में कोथू, कन्नड़ में बेले, मलयालम और तमिल में विलम पजम, मराठी में कवथ, उड़िया में कैथा, तेलगु में वेलेगा पंडु, एलागाकाय, हिंदी में बिलिं या कटबेल, संस्कृत में कपित्थ, कुचफल, गंधफल, चिरपाकी, बैशाख नक्षत्री, और दधिफल कहते हैं। 

कैथा खाने से क्या नुकसान होता है

वैसे तो किसी और फल की तरह कैथे के सेवन से कोई नुक्सान नहीं है पर अगर आप किसी तरह की विशेष दवाइओं का सेवन कर रहें है तो डॉक्टर की सलाह से इसका सेवन करें। पके हुए कैथा के फल पाचन के लिए भारी होते हैं। इसलिए अधिक मात्रा में सेवन करने पर यह अपचन, पेट दर्द और गैस जैसी समस्याहएं पैदा कर सकता है। किसी भी अन्य फल की तरह कैथे के अधिक मात्रा में  सेवन करने से बचें। 

कैथा की खेती में कितना फायदा है

कैथे की खेती लुप्त होने की कगार पर है, हमें इसे संरक्षित करने के ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने चाहिए और किसान भाइयों को इसके लाभों से परिचित करवाना चाहिए और परंपरागत भोजन को बढ़ावा देना चाहिए ताकि आने वाले समय में हम पोषक तत्वों की जरूरतों को पूरा करने  के लिए हम केवल दवाइयों पर ही न निर्भर रहे।(इंडिया साइंस वायर) 

BETUL में डबल मर्डर: मां-बेटे की लाश रोड पर पड़ी मिली - MP NEWS

Posted: 29 Apr 2021 05:40 AM PDT

बैतूल।
मप्र के बैतूल जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच मां-बेटे की हत्या कर दी गई। वारदात बुधवार रात 8 बजे से 12 बजे के बीच की है। हमलावरों ने रॉड से हमला कर मां और बेटे को मौत के घाट उतार दिया। फिर फरार हो गए। गुरुवार सुबह रेलवे गेट के पास मरामझिरी मेन रोड पर दो लाशें पड़ी होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। FSL टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।   

पुलिस के मुताबिक मृतक सुखिया पति झब्बू उइके (60) और निलेश पिता झब्बू उइके (30) मरामझिरी बैतूल के रहने वाले थे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मां-बेटे की हत्या कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास मरामझिरी गांव से आधा किलाेमीटर दूर मेन रोड पर ही हुई। मां-बेटे के शव रोड किनारे रातभर पड़े रहे।

दोनों शव के पास उनकी बाइक भी खड़ी मिली। डायल 100 की सूचना पर पाकर चौकी प्रभारी विनोद शंकर सिंह, अरुण स्टाफ के साथ माैके पर पहुंचे। कुछ देर बाद SP सिमाला प्रसाद, SDOP नितेश पटेल, TI संध्या रानी सक्सेना भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस के मुताबिक मां-बेटे बाइक से लौट रहे थे। उसी दौरान किसी ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। रॉड से आरोपी ने हमला कर हत्या की है।

SP सिमाला प्रसाद ने बताया कि मरामझिरी गांव के पास मां-बेटे के शव मिले हैं। हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल वारदात करने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो पाई। तलाश की जा रही है।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE: शर्मा स्वीट्स के कारीगर का शव मिला, हत्या की आशंका - MP NEWS

Posted: 29 Apr 2021 04:53 AM PDT

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पाटनीपुरा स्थित एक मिठाई दुकान के कारीगर की बुधवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दुकान मालिक ने बताया कि कारीगर को हार्ट अटैक आया था, जिससे वह गिर गया। वहीं बेटी ने हत्या की आशंका जताई है।    

परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार मृतक मुरालीलाल यादव (57) है। एसआई अमित कटियार ने बताया सूचना मिली थी कि पाटनीपुरा में शर्मा स्वीट्स के पास मुरालीलाल मृत पाए गए। परिजन का आरोप है उनके शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे मौत हुई। पुलिस का कहना है शरीर पर चोट के निशान हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी। मृतक की बेटी शालू यादव ने बताया कि हम मुख्यत: जयपुर के रहने वाले हैं। दुकान मालिक ने हमें यह कहकर बुलाया कि मेरे पिता को हार्ट अटैक आया है। हमने देखा तो पिता के सिर पर चोट के निशान थे। हाथ में ऐसे निशान थे, जैसे किसी ने रस्सी से बांधा हो। पीठ पर भी चोट के निशान थे। 
 
यदि हार्ट अटैक आता तो बेसुध होकर गिरते और एक तरफ ही चोट आती, लेकिन पापा को सिर में दोनों तरफ और होठों पर चोट लगी है। सिर पीछे से फूटा है। मुंह और नाक से भी खून निकला है। इससे पक्का यकीन है कि पिता की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP BOARD NEW TIMETABLE का इंतजार कर रहे हैं स्टूडेंट्स, परीक्षा का पैटर्न ही बता दो

Posted: 29 Apr 2021 04:34 AM PDT

Madhya Pradesh Board of Secondary Education एकदम साइलेंट मोड में चला गया है। 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है परंतु इसके बाद कोई अपडेट नहीं दिया जा रहा। 12वीं के विद्यार्थियों को पता है कि उनकी परीक्षा हर हाल में होगी। जून में परीक्षा के लिए माइंडसेट बना लिया है, वह नया टाइम टेबल का इंतजार कर रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि यदि टाइम टेबल जारी नहीं कर सकते तो कम से कम परीक्षा का पैटर्न ही बता दो।

उल्लेखनीय है कि एमपी बोर्ड की 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षाएं 30 अप्रैल एवं 1 मई से प्रारंभ होना था। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण परीक्षाओं को जून में कराने का निर्णय लिया गया। इस साल दोनों परीक्षाओं में प्रदेश भर से करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। विगत दिनों स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि 12वीं की परीक्षा अवश्य लिए जाएंगे, लेकिन दसवीं परीक्षा के संबंध में एक-दो दिन में निर्णय लिया जाएगा। 

चार से पांच दिन बीत गए, अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। शिक्षकों का कहना है कि परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में जो भ्रम एवं चिंता की स्थिति है उसे मंडल तत्काल दूर करें, क्योंकि जब सीबीएसई बोर्ड सहित अन्य राज्यों ने दसवीं के विद्यार्थियों के लिए जनरल प्रमोशन का निर्णय लेकिन मप्र बोर्ड का अब तक निर्णय नहीं हो पाया है।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP में 11 पेड़ काटने पर 5 करोड़ 72 लाख का फाइन लगा - RAISEN NEWS

Posted: 29 Apr 2021 04:18 AM PDT

भोपाल।
आक्सीजन के लिए देश में मची मारामारी ने लगता है इंसान को अब पेड़ों का महत्व अच्छी तरह समझा दिया है। यह बात इस मामले से समझी जा सकती है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप स्थित रायसेन जिले में वन विभाग ने सागौन के 11 पेड़ काटने वाले आरोपितों पर 5 करोड़ 72 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
 
जुर्माने की इस बड़ी रकम का आधार महानिदेशक भारतीय काउंसिल वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद देहरादून (ICFRE) की उस रिपोर्ट को बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक पेड़ की औसत उम्र 50 वर्ष मानते हुए एक पेड़ का मूल्यांकन 52 लाख 400 रुपये किया गया है। इस आधार पर 11 पेड़ काटने का कुल जुर्माना 5 करोड़ 72 लाख 4,400 रुपये लगाया गया है। 

रायसेन जिले के बम्होरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम करतौली निवासी आरोपित चेतराम यादव व अन्य दो लोगों पर आरोप है कि उन्होंने 14 जून 2020 को वन परिक्षेत्र में घुसकर सागौन के 11 पेड़ काटे थे। वन अमले ने मौके पर जाकर पेड़ काटने के साक्ष्य जुटाते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पलेचा ने ICFRE के मूल्यांकन के आधार पर इन पेड़ों की कीमत 5 करोड़ 72 लाख 4,400 रुपये आंकी। आरोपितों को पेड़ों का महत्व बताने के लिए उन पर यह भारी जुर्माना ठोका गया है। वन परिक्षेत्र बम्होरी में बीते छह माह में पेड़ कटाई के ऐसे 25 मामले आए हैं। इन सभी मामलों में इसी फार्मूले के आधार पर जुर्माना लगाया गया है। ऐसे मामलों में प्रकरण न्यायालय प्रथम श्रेणी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है। न्यायालय का फैसला मान्य होता है।

1 पेड़ की कीमत कैसे तय होती है पढ़िए 

 
आइसीएफआरई ने एक पेड़ की औसत उम्र 50 वर्ष मानते हुए तय किया है कि एक पेड़ का मूल्य 52 लाख 400 रुपये होना चाहिए, क्योंकि.एक पेड़ अपने पूरे जीवनकाल में 11 लाख 97 हजार 500 रुपये मूल्य की आक्सीजन देता है। 23 लाख 68 हजार 400 रुपये मूल्य का वायु प्रदूषण नियंत्रित करता है। 11 लाख 97 हजार 500 रुपये मूल्य के बराबर भू-क्षरण रोकने व उर्वरा शक्ति बढ़ाने का योगदान देता है। 4 लाख 37 हजार रुपये मूल्य के बराबर बारिश के पानी का संचयन, मिट्टी का कटाव रोकने तथा जल रिसाइकिल करने जैसे लाभ देता है।

बीते दिनों रायसेन जिले के ग्राम बैलगांव निवासी छोटेलाल आदिवासी पर दो पेड़ काटने के दंड स्वरूप वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पलेचा ने एक करोड़ 21 लाख रुपये मूल्यांकन करते हुए जुर्माना लगाया था। यह प्रकरण प्रथम श्रेणी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बरेली के समक्ष पेश किया गया था। वहां से आरोपित को जमानत मिल गई थी।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

DAVV ADMISSION 2 महीने बाद शुरू होंगे, नवीन शिक्षा सत्र अक्टूबर से

Posted: 29 Apr 2021 04:17 AM PDT

इंदौर
। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। यूनिवर्सिटी बंद है और 30 मई तक बंद रहने की संभावना है। जून 2021 में यदि कॉलेजों की एफीलिएशन प्रक्रिया शुरू हुई तो ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस 2 महीने लेट हो जाएगी। ऐसी स्थिति में नया शिक्षा सत्र अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। 

दो महीने तक ऑफलाइन एग्जाम का चांस नहीं

अप्रैल में यूनिवर्सिटी एफिलिएशन की प्रक्रिया शुरू कर देती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण तीन सप्ताह से यूनिवर्सिटी बंद है। आगे भी 30 मई तक यूनिवर्सिटी बंद रहने की संभावना है। अगर जून में हालात सुधरे, तो यूनिवर्सिटी की एफिलिएशन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। हालात को देखते हुए ऐसा लगाता है कि दो महीने तक ऑफलाइन एग्जाम का चांस नहीं है।

कोरोना के कारण पूरा शिक्षा सत्र गड़बड़ा गया

डीएवीवी के बीए, बीएससी और बीकॉम समेत कुछ अन्य कोर्स के पेपर एक अप्रैल से शुरू होने वाले थे। वहीं, अन्य दोनों साल वालों की ओपन बुक सिस्टम से पेपर लिए जाने थे, लेकिन कोरोना के कारण पूरा सत्र ही गड़बड़ाता नजर आ रहा है। इस बार सबसे ज्यादा छात्र बीए क्लास में हैं। वैसे बीए में तो 31 हजार छात्र हैं ही। परंपरागत तीनों कोर्स की बात की जाए, तो छात्रों की संख्या 67 हजार के करीब है।

डीएवीवी का नया शिक्षा सत्र अक्टूबर से 

ये भी संभावना है कि इस बार नया शिक्षण सत्र करीब 3 माह देरी से 1 अक्टूबर से शुरू हो सकता है, क्योंकि प्रवेश प्रक्रिया ही करीब दो माह तक चलेगी। उच्च शिक्षा विभाग का कहना है आने वाले दिनों में जैसे ही हालात सुधरेंगे और एमपी बोर्ड-सीबीएसई 12वीं की परीक्षा और रिजल्ट की स्थिति साफ होगी, तभी प्रवेश से जुड़ी स्थिति भी साफ होगी।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP में ग्रामीणों ने 30 ऑक्सीजन मशीन खरीद अपना कोविड सेंटर बनाया - ATMANIRBHAR BHARAT

Posted: 29 Apr 2021 04:07 AM PDT

भोपाल
। जब सरकार असफल हो जाती है तो जनता जान बचाने के लिए अपने तरीके से काम करना शुरू कर देती है। बालाघाट में ऐसा ही हुआ है। लालबर्रा के ग्रामीणों ने चंदा करके 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदी और खाली पड़े हॉस्टल को कोविड-19 सेंटर बना दिया। एक डॉक्टर जो इस प्लानिंग में शामिल है, रोज मरीजों की जांच करने आता है। यह कहानी है निश्चित रूप से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की तस्वीर बयां करती है परंतु सवाल यह है कि फिर इस गांव के लोगों को सरकार की जरूरत ही कहां रह गई।

कुछ दिन पहले गांव के एक व्यवसायी की बेटी कोरोना संक्रमित हो गई। उसे बालाघाट जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां बड़ी परेशानी के बाद उसे भर्ती कराया जा सका। यह बात सभी ग्रामीणों को भी पता चली। ऐसे में गांव के डॉक्टर अरुण लांगे की पहल पर सभी ग्रामीणों ने कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया। 

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ग्रामीणों ने आपस में चंदा करके 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीद लीं। अब हर बिस्तर के साथ एक ऑक्सीजन मशीन रखी हुई है। राहत की बात है कि 30 बिस्तर वाले इस सेंटर पर अभी तक कोई मौत नहीं हुई है। महज 10 हजार की आबादी वाले इस गांव में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण एकजुट हो गए है। सरकार को चाहिए कि इस गांव पर लगने वाले सभी प्रकार के टैक्स माफ कर दिया जाए।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL: व्यापारी भाई की लाश देख बहन की मौत - MP NEWS

Posted: 29 Apr 2021 03:48 AM PDT

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोतवाली थाना इलाके में बुधवार शाम को भाई की मौत से लगे सदमे से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि मोहम्मद खालिद पुत्र चांद खां (45), गली नंबर-दो, इमामीगेट पर संयुक्त परिवार में रहते थे। उनकी चौक बाजार में कपड़े की दुकान है। 

बीमार होने की वजह से खालिद को सोमवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उनकी मौत हो गई। शाम करीब छह बजे परिवार के लोग खालिद का शव लेकर घर पहुंचे। इस दौरान उनकी बहन वासिया (32) ने जैसे ही भाई का शव देखा सदमे के कारण वह बेसुध होकर गिर पड़ी। परिवार के लोग उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने वासिया को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। इसके बाद घटनास्थल पर भी पहुंची। यह बताया गया कि सदमे के कारण बेहोश होकर वासिया सीढि़यों से नीचे गिर गई थी। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खालिद के परिवार में उनके दो बड़े भाई अयाज (52), मेहमूद (50) और एक छोटा भाई शाहनवाज है। एक ही परिवार में भाई-बहन की मौत से क्षेत्र में मातम का महौल है। TI मिश्रा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वासिया की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

CORONA के हर वैरियंट को खत्म करने यूनिवर्सल वैक्सीन

Posted: 29 Apr 2021 03:27 AM PDT

कोरोना वायरस के लगातार अलग-अलग वैरियंट सामने आ रहे हैं। चीन के बाद सबसे पहले ब्रिटेन वैरियंट फिर अफ्रीकन वैरियंट उसके बाद ब्राज़ील और आखिर में इंडियन वैरियंट। वैज्ञानिक परेशान हैं। जब तक वायरस की पहचान करते हैं तब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी होती है। 

यूनिवर्सल वैक्सीन का ट्रायल शुरू

अब इस वायरस को पूरी तरह से हराने के लिए यूनिवर्सल वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। यानी एक बार वैक्सीन लगाने के बाद फिर कोरोना का वायरस कितनी ही बार म्यूटेट क्यों ना हो। कितनी ही बार अपने रूप को क्यों ना बदला उसका हमारे शरीर पर और हमपर कोई असर नहीं होगा।

कोरोना से संबंधित कुछ अन्य ताजा समाचार

- कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उतराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। चारों धाम के कपाट निर्धारित समय पर खुलेंगे। 
- मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने देश में #Covid19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए आगामी टी20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया है।
- भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने में मुश्किल के कारण अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को अमेरिका लौटने की सलाह दी है।
- नीदरलैंडस की सरकार ने भारत से आने वाले उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके कारण अब भारतीय एथलीटों की टीम पोलैंड में एक और दो मई को होने वाली ओलंपिक क्वालीफाईंग विश्व एथलेटिक्स रिले में भाग नहीं ले पाएगी।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

DIABETES से परेशान 31 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया - BHOPAL NEWS

Posted: 29 Apr 2021 03:00 AM PDT

भोपाल
। मधुमेह (डायबिटीज या शुगर) के चलते एक युवक इतना अधिक डिप्रेशन में चला गया कि उसने भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने आपकी बहन को फोन लगाया था। फोन पर उसने बताया था कि ' मैं ऐसी जिंदगी से ऊब गया हूं।'

शुगर पेशेंट राहुल ललवानी रात 3:00 बजे अचानक घर से निकला

तलैया थाने के एसआइ गोपालसिंह ने बताया कि राहुल ललवानी पुत्र मनोहर ललवानी (31), निखिल होम्स, होशंगाबाद रोड पर परिवार के साथ रहता था। वह शुगर की बीमारी से परेशान रहता था। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को करीब तीन बजे तक वह मां से बीमारी के बारे में बात करता रहा। इसके बाद अचानक वह घर से निकल पड़ा। 

परिवार ने तत्काल तलाश शुरू कर दी थी

परिवार के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना। सुबह चार बजे उसने भोपाल से बाहर रहने वाली अपनी विवाहित बहन को फोन लगाया। उसने बहन से फोन पर कहा कि मैं जिंदगी से ऊब गया हूं। उधर राहुल के घर से निकलते ही परिवार के लोगों ने मिसरोद थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दे दी थी। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे राहुल का शव तालाब से बरामद कर लिया गया।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP और UP के बीच यात्री सड़क परिवहन सेवा बंद

Posted: 29 Apr 2021 03:06 AM PDT

ग्वालियर
। सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मध्य प्रदेश शासन ने दिनांक 29 अप्रैल 2021 को जारी एक (सर्वोच्च प्राथमिकता) आदेश के माध्यम से मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच यात्री परिवहन सेवाओं को स्थगित कर दिया है।

आदेश में लिखा है कि कोरोना वायरस (Covid-19) के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये लोकहित में यह आवश्यक है कि मध्य प्रदेश राज्य में उत्तरप्रदेश राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित किया जावे। अतः अन्तर्राज्जीय अनुशाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित क्रमश: 

मध्य प्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश तथा उत्तरप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्य प्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश आज दिनांक 29.04.2021 से 07.05.2021 तक की अवधि के लिये स्थगित किया जाता है।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GWALIOR- AHMEDABAD फ्लाइट फिर शुरू होगी, 1 माह से रद्द थी - MP NEWS

Posted: 29 Apr 2021 02:15 AM PDT

ग्वालियर।
अहमदाबाद से ग्वालियर के बीच चलने वाली फ्लाइट एक बार फिर से चलेगी। यह फ्लाइट 27 मार्च से रद्द हो गई थी। लेकिन अब 1 मई से फिर से चलेगी। यह फ्लाइट अहमदाबाद से ग्वालियर और मुंबई के बीच चलेगी। अहमदाबाद से सुबह 8 बजे ग्वालियर आएगी। जबकि ग्वालियर से मुंबई के लिए सुबह 8:30 बजे रवाना होगी। 

वहीं मुंबई से ग्वालियर शाम 6 बजे आएगी और आधा घंटे ग्वालियर एयरपोर्ट में रुकने के बाद शाम 6:30 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएगी। एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक नितिन कुमार के मुताबिक अहमदाबाद से ग्वालियर और मुंबई के बीच नियमित रूप से फ्लाइट चलाने की योजना स्पाइसजेट की है।  
 
हैदराबाद से ग्वालियर के बीच चलने वाली फ्लाइट कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रभावित हो रही है। लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी यह फ्लाइट रद्द रही। साथ ही गुुरुवार को भी रद्द रहेगी। इसके साथ ही कोलकाता से ग्वालियर और जम्मू और पुणे से ग्वालियर के बीच चलने वाली फ्लाइट भी बुधवार को रद्द रही। गुुरुवार को ग्वालियर से जम्मू के बीच फ्लाइट रद्द रहेगी।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सलाद कम मिला तो युवक को काट डाला, 9 पर FIR, 5 गिरफ्तार - MP NEWS

Posted: 29 Apr 2021 03:32 AM PDT

छत्तरपुर।
 मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले में लवकुशनगर थाना की अक्टौहां चौकी के ग्राम सुरा में बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे युवक पर आरोपियों ने हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों पर मामला दर्ज किया और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में 11 लोगों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग पूरी न होने पर मृतक के परिजनों ने शाम काे छतरपुर रोड संजयनगर के पास सुरा तिराहा पर जाम लगा दिया।   

मंगलवार की रात गांव में शादी समारोह के दौरान हो रही पंगत (प्रीतिभोज) में अनंतराम यादव का कुछ युवाओं से मामूली विवाद हो गया था। बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे अनंतराम शौच करके अपने घर की ओर आ रहा था। तभी दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक राय होकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस विवाद को देख बीच बचाव करने आए मृतक के चाचा झल्लू यादव पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। उसके सिर व हाथ में गंभीर चोंटें आई हैं।

घायल को लवकुशनगर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। लवकुशनगर थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुरा गांव में मंगलवार की रात रामस्वरूप यादव के बच्ची की शादी थी। इसी शादी समारोह पंगत के दौरान मृतक और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर वाद -विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने वहां बीच-बचाव कर दिया। इसके बाद घर के पास ही आरोपी पक्ष के लोगों ने अनंतराम को धक्का मारा, जिससे वह नाली में गिर गया । यहां फिर दूसरी बार फिर विवाद की स्थिति बन गई। लेकिन बुजुर्गों के आ जाने पर मामला शांति हो गई।

बुधवार की शाम करीब 4 बजे मृतक पक्ष के लोगों ने संजयनगर के पास वा उर्मिल नदी के आगे सुरा तिराहे पर शव को सड़क में रखकर जाम लगाया। यह जाम करीब एक घंटे तक रहा, मृतक पक्ष का आरोप था कि जिन 11 लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं पुलिस उन लोगों पर एफआईआर नहीं कर रही है। जाम लगाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि 9 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को एफआईआर की कॉपी दिखाई, शव को सड़क से हटाया। इसके बाद शाम को पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि सुरा गांव में रामस्वरूप यादव के घर मंगलवार को आयोजित शादी समारोह में आरोपी भैयाराम व दुर्ग सिंह खाना खा रहे थे। मृतक अनंतराम खाना परोस रहा था आरोपियों ने पंगत के दौरान ज्यादा सलाद थाली में रखने उससे बोला। अनंतराम ने उन्हें कम सलाद रखी, इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। समारोह में तो जैसे -तैसे विवाद शांत हो गया। लेकिन रास्ते में इन आरोपियों द्वारा उसे नाली में धकेल दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में भैयाराम यादव, बुद्ध सिंह यादव, दुर्ग सिंह यादव, मायाराम यादव, भागचंद्र यादव, परसराम यादव, हरदयाल यादव, मोहन सिंह और देवी सिंह के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले भइयाराम, दुर्ग सिंह, बुद्ध सिंह, मोहन सिंह सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

HOTEL POLO MAX में मसाज पार्लर चल रहा था, 5 युवक व 3 युवतियां गिरफ्तार - JABALPUR NEWS

Posted: 29 Apr 2021 12:31 AM PDT

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लॉकडाउन में पार्लर के संचालन पर रोक के बावजूद पोलो मैक्स होटल में मनमानी की जा रही थी। प्रदेश के अन्य शहरों से आए युवक युवतियां पार्लर की शटर बंद कर लोगों का मसाज कर रहे थे।  

रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक छह के समीप स्थित पोलो मैक्स होटल में मसाज पार्लर संचालित किया जा रहा है, यह सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने पार्लर में दबिश दे दी। जहां से तमाम ग्राहक भाग निकले लेकिन पांच युवक व तीन युवतियों को पकड़ा गया। जो वहां ग्राहकों का मसाज कर रहे थे।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज कुमार राज ने बताया कि पुलिस की दबिश में पकड़ में आए संतोष तिवारी निवासी ग्राम पैपथरा रामपुर जिला सीधी, जितेन्द्र बराठे निवासी नरसिंहनगर रांझी, आशीष मेहरा निवासी धनौर कालोनी नरसिंहपुर, सतीष पाल निवासी सर्रापीपल रांझी, रूचि गुप्ता एमपी नगर भोपाल, रिया खरे ग्राम सिहोर भोपाल, रूही सिंह विजय नगर इंदौर को पकड़कर पूछताछ की गई। जिन्होंने बताया कि वे पार्लर में नौकरी करते हैं।

मामले मे धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया गया। शारीरिक दूरी व मास्क के निर्देश की अवहेलना सामने आने पर धारा 269, 270, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा 3 महामारी अधिनियम की भी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार बुधवार को शहर में 50 से ज्यादा व्यापारिक प्रतिष्ठानों व फुटपाथी कारोबारियों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR: मीटर रीडिंग नहीं, ग्राहकों के लिए निर्देश - MP NEWS

Posted: 29 Apr 2021 12:01 AM PDT

जबलपुर।
कोरोना काल में मीटर रीडिंग को लेकर असमंजस की स्थिति है। मीटर रीडर जहाँ कहीं घर के बाहर मीटर लगे हुए हैं वहाँ तो आसानी से रीडिंग ले रहे हैं, मगर जहाँ मीटर भीतर हैं वहाँ अधिकांश लोग कोरोना के खौफ से मीटर वाचक को रीडिंग के लिए भीतर नहीं आने दे रहे हैं।  

जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित ज्यादा हैं, वहाँ भी मीटर रीडर जाने से कतरा रहे हैं। इस स्थिति में अब अप्रैल माह की रीडिंग संभव नहीं हो पा रही है। बताया जाता है कि मीटर रीडिंग को लेकर अधिकारियों द्वारा सभी रीडर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्पॉट रीडिंग करें। लेकिन मीटर रीडर संक्रमित होने के कारण हर जगह जाने से डर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी प्रबंधन ने मीटर रीडिंग में आ रहीं दिक्कतों को देखते हुए यह भी तय किया है कि जिन उपभोक्ताओं के यहाँ कोरोना संक्रमण के चलते मीटर रीडिंग नहीं हो रही है, ऐसे उपभोक्ता 5 मई तक की रीडिंग की फोटो खींचकर बिजली कंपनी के स्मार्ट बिजली एप पर भेज सकते हैं।

घर के बाहर लगे मीटर में जहाँ तक संभव हो रीडिंग की जाएगी। घर के भीतर या फिर कोरोना संक्रमित क्षेत्र में जहाँ रीडिंग संभव नहीं हो पा रही है उन उपभोक्ताओं को पिछले माह की खपत के आधार पर बिल दिया जाएगा।
-व्हीकिरण गोपाल, एमडी, पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

HOSHANGABAD: ढाबा कर्मचारी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या - MP CRIME NEWS

Posted: 28 Apr 2021 10:57 PM PDT

होशंगाबाद।
 मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के लोखरतलाई के पास जीजा ढाबे के कर्मचारी मनोज पिता रमेशचंद्र रघुवंशी (42) की धारदार हथियार से हत्या की गई। लाश ढाबे के पास मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ढाबा संचालक की अच्छी दोस्ती थी। ढाबा संचालक का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण कामकाज मनोज ही देख रहा था। वहीं रात में सोता भी था।  

दिनभर की बिक्री की बात भी मनोज ने कुछ रुपयों की बात भी ढाबा संचालक की मोबाइल पर हुई थी। चोरी, लूट के लिए हत्या की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया मनोज कोठरा निवासी का था, लेकिन लोकरतलाई के छिन्नापुरा में स्वयं की जमीन पर कास्त करता था। पास में ही ढाबा होने के कारण वह ढाबे पर भी काम करता था। उसका परिवार सिवनी मालवा के बलराम पटेल कॉलोनी में रहता था।

मनोज के शरीर में गंभीर चोट के निशान हैं। ढाबे के अंदर, ढाबे के बाहर और थोड़ी दूरी पर इस तरह तीन अलग-अलग स्थानों पर संघर्ष के चिन्ह मौजूद हैं। मनोज के गले में डले गमछे से भी उसका गला दबाया गया। गर्दन में कुल्हाड़ी के गंभीर निशान पाए हैं। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड ने जांच की। डॉग स्क्वाड भी घटनास्थल से 1 किमी आगे मोरिया की तरफ आरोपियों को भागने के संकेत बता रहा है। तिगड्डे पर शराब और अन्य संदिग्ध सामग्री मिली है। जांच जारी है।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JAH GWALIOR प्लाज्मा कांड: 4 कर्मचारी कालाबाजारी में शामिल, 25 दिन में 10 पैकेट बेचे- MP NEWS

Posted: 28 Apr 2021 10:02 PM PDT

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वालों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। गिरोह में अभी तक चार सदस्यों के नाम सामने आ चुके हैं। दो पकड़े जा चुके हैं, जबकि दो अभी फरार हैं। इनमें एक महिला नर्स भी शामिल है।   

चार सदस्यों में से तीन अंचल के सबसे बड़े अस्पताल JAH (जयारोग्य अस्पताल) के कर्मचारी हैं। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, वह कुछ वरिष्ठ पदों पर बैठे अफसरों के खास कर्मचारी हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। अभी इतना ही बता रहे हैं, 25 दिन पहले ही उन्होंने यह गिरोह बनाया था। 25 दिन में 10 पैकेट प्लाज्मा बेच चुके हैं। पैकेट की कीमत 20 से 30 हजार रुपए लेते थे।

झांसी रोड थाना पुलिस ने मंगलवार को प्लाज्मा कांड का खुलासा किया था। काफी समय से JAH में प्लाज्मा का रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। इस पर TI झांसी रोड मिर्जा आसिफ बेग ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कोविड पेशेंट का अटेंडर बनकर दलाल से संपर्क साधा था। इसके बाद प्लाज्मा खरीदने डील हुई थी।

इसके बाद कैंसर हिल्स से पुलिस ने JAH का वार्ड बॉय श्याम गौतम व दलाल ऑटो चालक अनिल सिंह को गिरफ्तार किया था। जब उनको झांसी रोड थाना लाकर पूछताछ की, तो JAH के प्लाज्मा बैंक से सुपर स्पेशियलिटी तक फर्जीवाड़ा कर प्लाज्मा बैग निकालना। उनको 20 से 30 हजार रुपए में बेचने के रैकेट का खुलासा हुआ था।

गिरोह ने यह भी खुलासा किया है कि वह 25 दिन से प्लाज्मा की कालाबाजारी का धंधा कर रहे हैं। इस गिरोह का मास्टर माइंड वह वार्ड बॉय है जो अभी ICU में ड्यूटी कर रहा है। रैकेट पकड़े जाने के बाद शेष दोनों JAH के कर्मचारी गायब हो गए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। अब प्लाज्मा बेचने लगे:ग्वालियर में वार्ड बॉय- ICU अटेंडर 20 हजार रु. में कोविड पेशेंट को बेच रहे थे प्लाज्मा, TI ने कस्टमर बन कर की डील, दो गिरफ्तार

किसे बेचा प्लाज्मा

अब पुलिस इनसे पूछताछ कर पता लगा रही है कि 10 पैकेट प्लाज्मा किस-किस को बेचा है। उनके नाम पते व फोन नंबर ले लिए हैं। अब उनकी पड़ताल की जा रही है। असलियत में वह किसी कोविड पेशेंट के अटेंडर थे भी या नहीं। हो सकता है, उन लोगों ने प्लाज्मा खरीदकर कहीं और ब्लैक किया हो।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कोरोना से मौत - MP CORONA NEWS

Posted: 29 Apr 2021 02:19 AM PDT

भोपाल
। दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने के दौरान संक्रमित हुई मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान की दुखद मृत्यु हो गई। वह लंबे समय तक आईसीयू में भर्ती रहीं। 

श्रीमती चौहान कई अन्य महिला नेताओं की तरह सिर्फ नाम की नेता नहीं थी बल्कि लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहती थी। दमोह विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने काफी मेहनत की है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि महिला कॉंग्रेस की प्रांतीय अध्यक्ष मॉंडवी चौहान के दुखद निधन के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ। वे एक कर्मठ जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता थीं। 

अशोक नगर: ताले में बंद थी ऑक्सीजन, 3 मरीजों की मौत

अस्पताल में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद बुधवार को इलाज ले रहे 3 मरीजों को समय पर सिलेंडर नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत होने का हृदय विदारक मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अस्पताल प्रबंधन ने प्रक्रिया इतनी लेट कर दी कि अटेंडर 1 घंटे तक परेशान होते रहे। बाद में दौड़ते हुए सिलेंडर लिए पहुंचे लेकिन तब तक मरीजों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बिना नेताओं की सिफारिश के ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है। 

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मक्खियां साफ जगह पर बैठते ही हाथ क्यों मलने लगतीं हैं - GK IN HINDI

Posted: 29 Apr 2021 02:19 AM PDT

मक्खियों को तो आपने देखा ही होगा। आपको याद होगा जैसे ही घर की किस साफ जगह पर मक्खियां आकर बैठती है तो सबसे पहले हाथ मलने लगती है। कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे उसने अपना हैंड सैनिटाइज किया है। सवाल यह है कि मक्खियां ऐसा क्यों करती है। क्या यह उनकी आदत का एक हिस्सा है या फिर इसके पीछे कोई लॉजिक भी है।
 
भारतीय समुद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट Mohammad Wasi जो पेशे से नेविगेटिंग ऑफिसर और व्यक्तिगत रूचि के कारण प्रख्यात ब्लॉगर हैं, बताते हैं कि मक्खियां 6 पैरों वाला (6-Legged) जीव है। कई मक्खियों के पास पंख का केवल एक ही जोड़ा होता है। ज़्यादातर मक्खियां एक जैसी दिखती है लेकिन उनके शरीर को क़रीब से देखने पर पता चलता है कि उनमें बहुत सारे अंतर हैं। इनमें से जनता के बीच जो सबसे ज्यादा पहचानी जाती है उस मक्खी का नाम है कॉमन हाउसफ़्लाई। 

मक्खी बैठते ही सबसे पहले हाथ क्यों मलती है

कॉमन हाउसफ़्लाई (Common Housefly) को आपने कई बार हाथ मलते देखा होगा, असल में ये अपने पिछले पैरों को आपस में रगड़ते हैं। ऐसा करने के पीछे की वजह है Smell Receptors को साफ़ करना। Smell Receptors के ज़रिए ही मक्खियां उड़ती हैं, खाना ढूंढती हैं, मेट्स (Mates) ढूंढती हैं, समझ लीजिए हर एक काम मक्खी इन्हीं के ज़रिए करती है.

मक्खी गंदगी पर बैठती है परंतु अपनी सफाई का सबसे ज्यादा ध्यान रखती है

अगली बार मक्खी पर फिर से ग़ौर करना, ये सिर्फ़ दोनों पैरों को आपस में ही नहीं रगड़ती, बल्कि सिर पर, पंख पर भी फेरती हैं। हालांकि सफ़ाई मक्खियों के लिए काफ़ी मेहनत का काम है। University of Arizona के दफ़्तर ने यहां तक कह दिया था कि मक्खी के मॉडल के ज़रिए लोगों को हाईजीन (Hygiene) सिखाई जानी चाहिए। 

कई स्टीडीज़ में ये पाया गया है कि कुछ मक्खी की प्रजातियां दिन के कुछ तय वक़्त पर साफ़-सफ़ाई का काम करती हैं। फ़्रूट फ़्लाइज़ (Fruit Flies) पर जर्मन शोधार्थियों ने 2007 में शोध किया और पाया कि सुबह और शाम के वक़्त वो ख़ुद को साफ़ करते है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article 

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

GYM जैसी BODY चाहिए तो यह फल सिर्फ 1 महीने खाइए

Posted: 29 Apr 2021 02:19 AM PDT

यदि आप डेली जिम नहीं जा सकते और आपके पास उनका डाइट चार्ट फॉलो करने के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं है तब भी आप जिम जैसी बॉडी बना सकते हैं। आपको सिर्फ एक फल (लसोड़ा) नियमित रूप से 1 महीने का खाना है। 

मात्र 5 लसोड़ा फल 1 किलो मांस के बराबर ऊर्जा देते हैं

लसोड़ा नाम का यह फल ज़्यादातर पंजाब में पाया जाता हैं। यही कारण है कि पंजाब और हरियाणा के लोग थोड़े ज्यादा हष्टपुष्ट और बलशाली होते हैं। इस फल की खासियत यह हैं की यह आपको 1 किलो मांस के बराबर की ताकत प्रदान करता हैं। 1 किलो मांस के बराबर ताकत पाने के लिए आपको प्रतिदिन लसोड़ा के पाँच फल खाने होंगे। इसके खाने से आपको 1 किलो मांस खाने के बराबर ऊर्जा मिलने लगेगी।

हड्डी मजबूत, दिमाग तेज और याददाश्त भ्री बढ़ती है

यदि आप इस फल का रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो आपका शरीर कभी कमजोर नहीं होगा। यह फल हड्डियों से जुड़ी बीमारियों को दूर करता है और आपके शरीर को मजबूती प्रदान करता हैं।इस फल में कैल्शियम और फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो की शरीर के लिए बेहद जरूरी होता हैं। इसके सेवन से दिमाग भी तेज होता है और याददाश्त की शक्ति बढती है। लसोड़ा में आयरन की भरपूर मात्रा पायी जाती हैं। जो आपके शरीर के खून में आयरन की कमी को पूरा करता है अर्थात इस फल के सेवन के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं। 

प्रॉपर्टी या भारतीय मुद्रा से संबंधित अपराध दोबारा किया तो क्या होगा - LEARN IPC SECTION 74

Posted: 28 Apr 2021 06:56 PM PDT

अपराध तो अपराध होता है और भारतीय दण्ड संहिता में हर अपराध के लिए अलग-अलग धाराएं बनाई गई है लेकिन कुछ अपराध ऐसे भी होते हैं जिन्हें दोबारा करने से संहिता के उसी धारा या आस पास की क, ख, ग आदि की धारा लगाकर दण्डित किया जाता है। लेकिन कुछ अपराध ऐसे हैं जिन्हे दोबारा करने पर अपराधी आईपीसी की धारा 75 का दोषी माना जाता है। 

भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 75 की परिभाषा (सरल एवं स्पष्ट शब्दों में):-

अगर को दोषसिद्ध अपराधी जिसे तीन वर्ष या उससे अधिक सजा के लिए अध्याय 12 (सिक्को तथा स्टाम्पों से संबंधित किसी भी अपराध)  या अध्याय 17 (संपत्ति के विरुद्ध किसी अपराध) को दोबारा करेगा ऐसे अपराध को दोबारा करनें वाला व्यक्ति धारा 75 के अंतर्गत दण्डित किया जाएगा। एवं उसे दोबारा अपराध करने के लिए 10 वर्ष की कारावास या आजीवन कारावास से दण्डित किया जा सकता है।

नोट :- अध्याय 12 के अपराध जो सिक्के और सरकारी स्टाम्पों से सम्बंधित विषयों पर भी धारा 230 से धारा 263-(क़) तक होंगे। एवं अध्याय 17 के जो अपराध संपत्ति के विरुद्ध अपराध धारा - 379  से धारा 462 तक होंगे,लेकिन यह धारा उपर्युक्त उन्ही धारा के अपराधों पर लागू होगी जिसमें अपराधी को पूर्व में 3 वर्ष या उससे अधिक कारावास के लिए दण्डित किया गया था। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

कलेक्टर सर, कर्मचारियों को वेतन तो समयपर दिलवा दीजिए: कर्मचारी संघ - JABALPUR EMPLOYEE NEWS

Posted: 28 Apr 2021 06:24 PM PDT

जबलपुर
। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विश्वव्यापी आपदा (Covid-19) के चलते देश, प्रदेश तथा शहर में त्राहि-त्राहि मचा हुआ आमजन के साथ-साथ कर्मचारी एवं उनका परिवार भी कोरोना संक्रमण से नहीं बच पा रहा है, प्रत्येक परिवार से कोई न कोई अस्पताल अथाव घर पर इलाजरत है जिसमें लाखों का खर्च आ रहा है। 

प्रायः यह देखने में आया है कि राज्य कर्मचारियों का वेतन आहरण संवितरण अधिकारियों की लापरवाही/तानाशाही के चलते माह की 10 से 15 तारिख तक हो पाता है, इसमे कोषालय का अड़ंगा भी शामिल होता है, उनके द्वारा वेतन देयकों में अनावश्यक आपत्ति दर्ज की जाती है, यदि संक्रमण के दौर में भी वेतन आहरण में विलंब होता है तो कर्मचारियों को कठिनाईयों का सामना करना पडेगा।

संघ के अटल उपाध्याय, नरेन्द्र दुबे, नन्दु चंसोरिया, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, गोविन्द विल्थरे, दुर्गेश पाण्डे, बृजेश मिश्रा, रजनीश तिवारी, डी.डी.गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, वीरेन्द्र तिवारी, धनश्याम पटैल, अजय दुबे, चन्दु जाउलकर, के.के.तिवारी, अरूण दुबे, आर.के.गुलाटी, तरूण पंचौली, मनीष चौबे, नितिन अग्रवाल, श्यामनारायण तिवारी, मनोज सेन, मनीष लोहिया, राकेश उपाध्याय, संतोष तिवारी, मो0 तारिख, धीरेन्द्र सोनी, प्रियांशु शुक्ला, आदि ने कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि जिले के समी आहरण संवितरण अधिकारी एवं कोषालय अधिकारियों को यह निर्देश दिये जावें की कर्मचारियों का वेतन माह की पहली तारिख तक कराया जाना सुनिश्चित हो। 

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Post Bottom Ad

Pages