सुल्तानपुर टाइम्स |
- यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 29,824 नये मामले आये तथा 35,903 संक्रमणमुक्त हुए
- डीएम व एसपी द्वारा मतगणना स्थलों का किया गया निरीक्षण
- फर्जी ट्वीट करने वाले युवक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
- दो मई के लिए चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन
- मिर्जापुर में जर्जर मकान गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत
- मऊ में मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का ईनामी हिस्ट्रीशीटर
- तीसरे चरण कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 29,824 नये मामले आये तथा 35,903 संक्रमणमुक्त हुए Posted: 28 Apr 2021 09:27 AM PDT लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 1,86,588 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 93,000 से अधिक आरटीपीआर में माध्यम से जांच की गई तथा 17,000 से अधिक निजी प्रयोगशालाओं में जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,03,28,141 सैम्पल की जांच की गयी है। विभिन्न जनपदों द्वारा गत दिवस 81,301 सैम्पल आरटीपीआर टैस्ट के लिए भेजे गए हैं। इस प्रकार उत्तर प्रदेश 4 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला प्रथम राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 29,824 नये मामले आये हैं तथा 35,903 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। पिछले 24 घंटों में नये आये मामलों के सापेक्ष लगभग 6,000 से अधिक व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 8,70,864 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,46,169 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं तथा 7,157 निजी चिकित्सालयों में एवं शेष सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। संक्रमण को रोकने के लिए जो उपाय किये जा रहे हैं उनमें से सर्विलांस, कान्टैªक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन और वैक्सीनेशन आदि हैं। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,37,579 क्षेत्रों में 5,76,207 टीम दिवस के माध्यम से 3,36,35,750 घरों के 16,23,53,288 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि जो हेल्थ केयर वर्कर्स दूसरी डोज नहीं लगवा पायें हैं उनकों दूसरी डोज लगाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनायी गई मोहल्ला/ग्राम निगरानी समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी निगरानी समितियां बाहर से आये लोगों की निरन्तर निगरानी रखते हुए सतर्कता के साथ कार्य करें। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 99,75,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई साथ ही 21,13,088 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,20,88,714 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों, सरकारी तथा निजी मेडिकल कालेजों को रेमडेसिविर की दवाइयां भेज दी गई हैं, जो कि मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि कोई भी निजी या सरकारी अस्पताल किसी कोविड मरीज के उपचार से इंकार नहीं कर सकता। किसी भी गरीब आदमी का निजी अस्पताल में उपचार होने पर प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना के तहत इलाज का भुगतान करेगी। उन्होंने कहा कि किसी मरीज से निर्धारित दर से अधिक शुल्क लेने पर महामारी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होगा और इस तरह की घटना पर पीड़ित व्यक्ति संबंधित जनपद के जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी/कमाण्ड सेण्टर को सूचित कर सकता है। उन्होंने बताया कि कानपुर जनपद में जिलाधिकारी द्वारा लोगों की सुविधा के लिए व्हाटस ऐप नम्बर जारी किया गया है, इसी प्रकार प्रत्येक जनपद में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं अगर उनकों कोविड-19 की किट नहीं मिली है, तो इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम में व मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्पर्क करके ले सकते हैं। जो लोग होम आइसोलेशन में हैं अगर वे डाक्टर की सलाह लेना चाहते हैं तो, वे 18001805146, 18001805145 इस हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति घर से ही ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करके चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं।श्री प्रसाद ने लोगों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लोगों के प्रयासों एवं जागरूकता से संक्रमण दर में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। |
डीएम व एसपी द्वारा मतगणना स्थलों का किया गया निरीक्षण Posted: 28 Apr 2021 06:32 AM PDT सुलतानपुर।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के तहत जनपद में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के लिये 19 अप्रैल को हुए मतदान के उपरान्त 2 मई को निर्धारित मतगणना स्थलों पर मतगणना करायी जानी है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने बुधवार को मतगणना स्थलों पर मतगणना टेबल लगाये जाने के सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, कादीपुर, दोस्तपुर, अखण्डनगर, करौंदीकलां, चाँदा, लम्भुआ क्षेत्र के अन्तर्गत बने मतगणना स्थलों का जायजा लेकर समुचित व्यवस्था को देखा तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम व एसपी ने निरीक्षण के समय मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना को राज्य निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना है। |
फर्जी ट्वीट करने वाले युवक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज Posted: 28 Apr 2021 05:36 AM PDT लखनऊ अमेठी जिले में ट्वीट करने वाले युवक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक शशांक यादव ने 26 अप्रैल की रात अपने टि्वटर हैंडल से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट में कहा,ऑक्सीजन सिलेंडर की जल्द से जल्द जरूरत है। शशांक का ट्वीट देखने के बाद क्षेत्रीय भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 27 अप्रैल को किए गए ट्वीट में कहा,''मैंने शशांक को तीन बार कॉल किया मगर फोन नहीं उठा। मैंने जिलाधिकारी और अमेठी पुलिस को जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए कह दिया है। अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बुधवार को इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ''शशांक ने रिश्ते में अपने नाना लगने वाले बुजुर्ग के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने को कहा था, हालांकि उसने ट्वीट में यह नहीं लिखा था कि उसके नाना कोविड-19 संक्रमित हैं या नहीं। सिंह ने कहा,''जब शशांक के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया। हमने सोचा कि हो सकता है कि वह किसी मुश्किल में हो इसलिए फोन नहीं उठा रहा है। इसके बाद हमने सर्विलांस का इस्तेमाल किया और शशांक की मौजूदगी का पता लगाते हुए उसके घर पहुंचे। जहां वह सो रहा था।पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि शशांक का घर अपने नाना के घर से 20 किलोमीटर दूर है और वह वहां बमुश्किल पांच मिनट के लिए ही गया था। उसके बाद उसने वह ट्वीट कर दिया। जाहिर होता है कि शशांक का मकसद वह ट्वीट कर सनसनी और डर फैलाने का था। उन्होंने कहा कि शशांक के खिलाफ महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 41 के तहत उसे नोटिस तामील कराने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। इस बीच, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष दुबे ने कहा कि शशांक के नाना का कोविड-19 परीक्षण नहीं कराया गया था और वह एक निजी चिकित्सालय में इलाज करा रहे थे। उन्हें पास के ही रामगंज या भादर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं ले जाया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शशांक के नाना की ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु होने का दावा भी सही नहीं है।अमेठी पुलिस ने अपने एक ट्वीट में कहा ना तो मरीज कोविड-19 संक्रमित था और ना ही उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी। उसकी मृत्यु 26 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से हुई। शशांक ने जिस तरह का ट्वीट किया वह न सिर्फ निंदनीय है बल्कि दंडनीय भी है। |
दो मई के लिए चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन Posted: 28 Apr 2021 04:47 AM PDT लखनऊ।चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई कर्मचारियों की मौत को लेकर चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए गाइड लाइन जारी की है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक मतगणना केन्द्र पर पहुंचने से पहले प्रत्याशियों और उनके एजेंटों के लिए कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। आयोग ने कहा कि मतगणना केन्द्र पर आने वाले प्रत्याशी और उनके एजेंटों को आरटी-पीसीआर की जांच और पूर्ण टीकाकरण रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके बाद ही उन्हें मतगणना केन्द्र पर प्रवेश मिलेगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब-जवाब किया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान सरकारी कर्मचारियों की कोरोना से मौत को गम्भीरता से लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के क्रियाकलापों की कड़ी निंदा की थी। कोर्ट ने आयोग व इसके 27 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनसे पूछा था कि पंचायत चुनाव के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करने में आयोग कैसे विफल रहा। कोर्ट ने पूछा कि क्यों न उन्हें इसके लिए दंडित किया जाए। ऑक्सीजन संकट पर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि आज़ादी के सात दशक के बाद भी हम लोगों को आक्सीजन नहीं दे पा रहे हैं। |
मिर्जापुर में जर्जर मकान गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत Posted: 27 Apr 2021 10:53 PM PDT लखनऊ। मिर्जापुर नगर में शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी गुदरी में आधी रात को एक मकान धराशायी हो गया। छत के मलबे में एक ही परिवार के 5 लोग पति, पत्नी,दो पुत्र और एक पुत्री दब गए। पुलिस ने अबतक अथक प्रयास कर दबे लोगों को निकाला। इस हादसे में पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। चार शव पहले निकाला गया जबकि अंत में परिवार के मुखिया का शव मिला। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड के जवान राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे। जानकारी के अनुसार, बीती रात पूरा शहर रात के अंधेरे में सो रहा था। आधी रात के करीब 02.30 बजे छोटी गुदरी स्थित आशुतोष रंजन पुत्र शिवप्रसाद गुप्त के पुराने मकान का छत अचानक गिर गया। जिसमें किराये पर रह रहे एक ही परिवार के 5 लोग उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद उम्र 50 वर्ष, गुडिया पत्नी उमाशंकर उम्र 48 वर्ष, शुभम उम्र 22 वर्ष, सौरभ उम्र 18 वर्ष तथा संध्या उम्र 20 वर्ष दब गए। जिसमें शुभम उम्र 22 का शव निकाल लिया गया, इसके बाद सभी का शव बरामद कर लिया गया।हादसा स्थल पर पहुंचे मौके जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हादसे को दु:खद बताया। कहा कि तीन पीढ़ी से यह लोग पुराने जर्जर मकान में किराए पर रह रहे थे। भवन जर्जर होने के कारण गिर गया। मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो - दो लाख रुपए दिया जाएगा।मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी फायर स्टेशन, थाना प्रभारी कोतवाली शहर पुलिस बल के साथ मौजूद है। |
मऊ में मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का ईनामी हिस्ट्रीशीटर Posted: 27 Apr 2021 10:51 PM PDT लखनऊ ।मऊ जिले सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भवरेपुर मोड़ पर बुधवार की तड़के सुबह पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का ईनामी बदमाश लालू यादव को पुलिस ने मार गिराया। इस दौरान पुलिस के कई जवान भी बाल बाल बचे। इस शातिर अपराधी पर 82 संगीन मामले दर्ज थे। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश का एक साथी फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डोडापुर निवासी व थाने का हिस्ट्रीशीटर लालू यादव अपने साथी के साथ बाइक से आ रहा था। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा और स्वाट टीम के साथ कई थानों की पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी।इस बीच भंवरेपुर के पास पुलिस को देखकर एक लाख का इनामी लालू यादव अपने साथी के साथ फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। इस दौरान लालू यादव मारा गया। इसका एक साथी मौके से भाग निकला। मारे गये बदमाश के पास से एक बाइक व पिस्टल बरामद की गई। |
तीसरे चरण कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू Posted: 27 Apr 2021 10:27 PM PDT नई दिल्ली 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। 1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को टीका लगेगा। देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल cowin.gov.in या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बता दें कि देश में फिलहाल, 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। 1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। वर्तमान में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से 44 साल की आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर शुरू होगा। टीकाकरण के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। पंजीकरण कराते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे चेक करना होगा। अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वैक्सीन लगवाने के दौरान अपनी स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा। कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं को कोविन ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविन की वेबसाइट पर जाना होंगा। वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा। उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होंगा। वहीं उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई आधार-कार्ड अपलोड करना होगा, जिसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन कर अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। इतना ही नहीं वरिष्ठ लोगों का रजिस्ट्रेशन 1507 पर डायल करके भी कराया जा सकता है। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |