तहकीकात न्यूज़ |
- गैस गुब्बारा सिलेंडर फटने से दो की मौत , चार चायल
- जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ
- सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता - सुब्रत पाठक
- जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से फिर बीएचयू पहुँचा 3000 वायल एम्फोटेरेसिन बी
- नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला घूम रहा है खुलेआम
गैस गुब्बारा सिलेंडर फटने से दो की मौत , चार चायल Posted: 22 Aug 2021 07:13 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी गैस गुब्बारा सिलेंडर फटने से दो की मौत , चार चायल वाराणसी में गुब्बारा भरने वाला सिलेंडर फटने से दो लोंगो की मौत हो गयी जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की उंगलियां और पैर के हिस्से तक उड़ गए हैं। हादसा गंगा पार रामनगर के पास सुजाबाद बहादुरपुर चौराहे के समीप पोलाव शहिद मजार के पास हुआ।धमाका इतना तेज था कि एक किलोमीटर दूर तक आवाज सुनायी दी। आदमपुर क्षेत्र निवासी गुब्बारे वाला बीते कई महीनों से सुजाबाद बहादुरपुर के समीप स्थित मजार के पास सिलेंडर के साथ गुब्बारा बेचने का कार्य करता था। रविवार की शाम भी वह गुब्बारा बेच रहा था। तभी तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से राखी बाँधकर वापस लौट रही गीता देवी (45), कल्लू (32), अलिया (5), बबलू(30), नवीन(24) चपेट में आ गए। घटना के बाद गुब्बारा विक्रेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुंडा खुर्द दुल्हीपुर निवासी गीता देवी की ट्रामा सेंटर मे इलाज के दौरान मौत हो गयी। धमाका इतना खतरनाक था कि 25 मीटर दूर खड़ी बहादुरपुर निवासी अलिया व उसके पिता कल्लू के एक एक पैर उड़ गए।बहादुरपुर नि6वासी बबलू के भी पैर और हाथ की कई अंगुलिया गायब हो गयी। उस समय बारिश होने के कारण कई लोग आसपास की दुकानों में छिपे थे। इससे उनकी जान बच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची रामनगर व मुग़लसराय पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदत से घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना पर ट्रामा सेंटर पहुंचे डीसीपी काशी ज़ोन अमित कुमार व एसीपी त्रिलोचन त्रिपाठी ने घायलों का हाल जाना । |
जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ Posted: 22 Aug 2021 03:10 AM PDT मयंक पांडेय जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 90 महिलाओं को मिशन शक्ति पुरस्कार से किया गया सम्मानित अमेठी । मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का आयोजन आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी, मा. विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मा. मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति के तीसरे अभियान का आरंभ किया जा रहा है, जिसमें जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय व प्रेरणादायक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया जिसमें मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी व केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का उद्बोधन सभी ने सुना। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया एवं महिलाओं से संबंधित लाभार्थी परक योजनाओं एवं महिला अधिकारों एवं कानूनों के बारे में सविस्तार जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी/डी.सी. एन.आर.एल.एम, बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह, महिला थानाध्यक्ष कंचन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। |
सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता - सुब्रत पाठक Posted: 22 Aug 2021 03:07 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता - सुब्रत पाठक वाराणसी 21 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी, काशी क्षेत्र प्रभारी एवं सांसद श्री सुब्रत पाठक जी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कोरोना काल में हुए अंत्योदय कार्य को जन-जन तक कार्यकर्ता पहुंचाए। श्री पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को साथ चलती है। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपना बूथ सबसे मजबूत व पन्ना प्रमुखों की महत्वपूर्ण भूमिका में को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करना होगा। विपक्षियों के पास जनता में बताने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वह सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, काशी क्षेत्र के प्रभारी एवं सांसद श्री सुब्रत पाठक जी ने निवेदिता शिक्षा सदन में कैंट विधान सभा की बैठक एवं लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ में दक्षिणी विधानसभा द्वारा आयोजित बूथ सत्यापन अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं से कही। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने विषय प्रस्तावना रखते हुए आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रमों की कड़ी में प्रथम चरण में शक्ति केंद्र पर बूथ अध्यक्षों की बैठक, द्वितीय चरण में बूथ समिति सत्यापन कार्य तथा तृतीय चरण में मंडल द्वारा बूथ समितियों का सत्यापन कार्य उसके पश्चात जिला द्वारा सत्यापन का कार्य किया जाएगा। उक्त समस्त कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर मंडल स्तर पर पन्ना प्रमुख का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। शहर दक्षिणी विधानसभा की बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी जी ने संगठनात्मक संवाद स्थापित करते हुए बताया कि 2022 की विधानसभा चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए बूथ विजय अभियान की शुरुआत 23 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जे पी नड्डा जी के द्वारा प्रदेश में किया जाएगा। डॉ तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में 27700 शक्ति केंद्र, 1 लाख 55 हजार बूथ तथा 29 लाख कार्यकर्ता हैं। सभी कार्यकर्ता अभियान से जुड़कर मिशन 2022 को लक्ष्य तक पहुंचाएं। कैंट विधानसभा की बैठक में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सभी शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र बूथ सत्यापन अधिकारी एवं मंडल पदाधिकारियों से बूथ सत्यापन, पन्ना प्रमुख बनाने एवं नए वोटर लिस्ट सत्यापन के कार्य को सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों को भी जोड़ने का आग्रह किया। संचालन अभिषेक मिश्रा एवं नवीन कपूर ने किया।महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ राकेश त्रिवेदी, मनीष कपूर, डॉ दयाशंकर मिश्र, अशोक तिवारी, मृदुला जायसवाल, डॉ वीणा पांडे, निर्मला सिंह पटेल, शोभनाथ मौर्या, जे पी सिंह, नन्द जी पांडे, दोनों विधानसभा के सभी पार्षद गण, नरसिंह दास, मंडल अध्यक्ष गण अभिषेक वर्मा गोपाल, जगन्नाथ ओझा, जितेंद्र यादव, शत्रुघ्न पटेल, राम मनोहर द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्रा, गोपाल जी गुप्ता, के साथ आत्मा विशेश्वर, डॉ गीता शास्त्री, एडवोकेट अशोक कुमार, साधना वेदांती, इंo अशोक यादव, अशोक पटेल, राहुल सिंह, डॉ हरी केसरी, मधुप सिंह, किशन कनौजिया, डॉ अनुपम गुप्ता, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, धीरज गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा, आरती पाठक, प्रज्ञा पांडे, कुणाल पांडे, अमन श्रीवास्तव, कुशाग्र श्रीवास्तव, ऋतिक मिश्रा आदि उपस्थित रहे। |
जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से फिर बीएचयू पहुँचा 3000 वायल एम्फोटेरेसिन बी Posted: 22 Aug 2021 03:02 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से फिर बीएचयू पहुँचा 3000 वायल एम्फोटेरेसिन बी ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए विशेष वाहन से पहुँची दवा वाराणसी। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के विशेष प्रयास से एसएस हॉस्पिटल बीएचयू में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के निःशुल्क इलाज के लिए विशेष वाहन से 3000 वायल एम्फोटेरेसिन बी लाइपोसोमल इंजेक्शन व 200 इंजेक्शन पोसाकोनाज़ोल यूपी ड्रग कारपोरेशन से प्राप्त हुआ जिसे तत्काल अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ संजय राय ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट बीएचयू डॉ के के गुप्ता को सौंपा। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि एसएस हॉस्पिटल बीएचयू को अबतक कुल 11,375 वायल एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन शासन से मंगा के ब्लैक फंगस के मरीजों के निःशुल्क इलाज हेतु दिया गया है। इसके अतिरिक्त 80 वायल निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से दिया जा चुका है। सीएमओ डॉ वी बी सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए आवश्यक इंजेक्शन व अन्य दवाइयां लगातार मंगाया जा रहा है ताकि सभी मरीजों का उचित उपचार हो सके। अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ संजय राय ने बताया कि अबतक कुल 11,375 इंजेक्शन एम्फोटेरेसिन बी के अतिरिक्त 1050 इंजेक्शन पोसाकोनाज़ोल व 500 टैबलेट पोसाकोनाज़ोल भी बीएचयू में भर्ती मरीजों के लिए उपलब्ध कराया गया है। |
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला घूम रहा है खुलेआम Posted: 22 Aug 2021 02:59 AM PDT राकेश सिंह गोंडा नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला घूम रहा है खुलेआम खोड़ारे गोंडा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ जहां जिले के कप्तान साहब दिन रात मेहनत कर रहे हैं सूत्र बताते हैं कि ग्राम प्रधान के शह पर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर दबंग खुले आसमान के नीचे घूम रहा है ग्राम पंचायत घनश्यामपुर के रहने वाले राकेश सिंह ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत पिपरा बारा खां (खिजिरपुर) के इब्राहिम उर्फ जन्ने मुल्ला पुत्र सहादत उनके भाई और भाभी को मदरसा आधुनिकीकरण में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रूपए लिए थे जब काफी समय बीत जाने के बाद नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपना दिया हुआ पैसा इब्राहिम से वापस मांगा जब राकेश सिंह इब्राहिम से पैसा वापसी की मांग करने लगे तो आजकल का बहाना देते देते कई महीने गुजार दिए लेकिन पैसा वापस नहीं मिला अपने आप को ठगा महसूस कर राकेश सिंह ने कानून का सहारा लिया और अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन खोड़ारे में तहरीर दी तहरीर देने के बाद पुलिस इब्राहिम को थाने ले आई और पुलिस छानबीन में भी पैसा ठगने की बात सही निकली जिसके बाद इब्राहिम उर्फ जन्ने मुल्ला ने ठगी की बात कुबूल करते हुए पैसा वापस करने की बात कही और पैसा वापस करने के लिए दो माह का और समय मांगा जिसका सुलहनामा थाना खोड़ारे जनपद गोंडा और गांव के कुछ व्यक्तियों के समकक्ष लिखा गया हैरतअंगेज बात तो यह है कि जब पैसा देने का समय आया तो इब्राहिम उर्फ जन्ने मुल्ला ने उल्टा राकेश सिंह के नाम ही ऊल-जलूल तहरीर देने के साथ उनके साथी रेहान रजा शाह के नाम भी ऊल-जलूल तहरीर देकर खुद पुलिस से भागता फिर रहा है सूत्रों के मुताबिक वर्तमान ग्राम प्रधान व कुछ राजनीतिक रसूखदारों के शह पर नौकरी लगवाने वाले गिरोह का सरगना अभी भी पुलिस से दूर है और उल्टा अपने बचत के लिए ऊल-जलूल तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहा है ऐसे दबंग ठगों के सरगना को कहां से शह मिल रहा है कि पुलिस भी चाहकर कार्रवाई नहीं कर पा रही है अब देखना यह होगा कि आखिर ठगी करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ता है या राजनीतिक रसूखदारों के आगे पुलिस नतमस्तक रहेगी वहीं दूसरी ओर पीड़ित पत्रकार राकेश सिंह ने बताया कि अब वह इस प्रकरण को जिले के तेज तर्रार और इमानदार छवि से जाने जाने वाले पुलिस अधीक्षक गोंडा से मिलकर अपनी पीड़ा को बयान करेंगे |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |