ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Pathargama News: बिजली कब आएगी पूछना है गुनाह
- Ranchi News: डालमिया सीमेंट करेगा राज्य में 500 करोड़ों का निवेश
- Chandan News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के चार सेन्टरों में कोरोना वैक्सीन लेने में उमड़ी भीड़
- Pakur News: अमड़ापाड़ा प्लस टू हाई स्कूल में कोविड-19 संक्रमण हेतु एंटीजन टेस्ट कराया गया.
- Chandan News: आंनदपुर ओपी परिसर में गुंडा परेड
- Pakur News: सांसद विजय हांसदा के प्रयास से ट्रांसफार्मर लगने से बाबूपुर गांव में खुशी की लहर.
- Pakur News: ई,आर,एम,यु पाकुङ शाखा की वार्षिक सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
- Pakur News: दस दिवसीय मुर्गीपालन प्रक्षिक्षण सम्पन्न.
- Pakur News: पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाया गया कदम काबिले तारीफ : रंजीत सिंह
- Pakur News: जरूरत पड़ी तो मै किडनी दान करने में भी पीछे नहीं हटूंगा : सुमित भगत ने की तीसरी बार रक्दान
- Panjwara News: थाना में हुआ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन
- Rewari News : एम्स निर्माण से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी, जल्द शुरू होगा एम्स का निर्माण : डॉ बनवारीलाल
- Rewari News : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया जाएगा प्रशिक्षित, प्ले स्कूलों में नौनिहालों को देंगी प्रारंभिक शिक्षा : DPO
- Jamtara News:खादी खाई और खाकी नेताजी के सपने कितने अपने का विमोचन हुआ
- Pathargama News: अवैध कब्जा हटाकर वारिसान को 6 बीघा 12 कट्ठा 3 धूर जमीन सौंपा गया
- Pathargama News: 19 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया
- Godda News: किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण कार्यक्रम का ऑनलाइन किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया
- Godda News: कुर्मीचक मौजा में कोर्ट कैंप का आयोजन कर प्रधानी बहाली की सुनवाई की गई
- Godda News: वैक्सीनेशन अपडेट
- Bounsi News: गोकुल की तर्ज पर मनाया जायेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
Pathargama News: बिजली कब आएगी पूछना है गुनाह Posted: 27 Aug 2021 11:13 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- पथरगामा शहरी फीडर में सुबह से ही बिजली की स्थिति बेहद ही दयनीय है पूछे जाने पर कनिया अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि सुबह बात कीजिएगा | पावर सब स्टेशन से पूछे जाने पर बताया गया कि ब्रेकर खराब हो गया है| मिलाजुला कर पूरे 24 घंटे में महज 2 घंटे भी बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाई भले ही मुफ्त में पत्रकार को धमकी मिल गई| |
Ranchi News: डालमिया सीमेंट करेगा राज्य में 500 करोड़ों का निवेश Posted: 27 Aug 2021 10:54 AM PDT ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड राज्य असीम भावनाओं और प्रतिभाशाली मानव संसाधन से सम्पन्न राज्य है। यहां की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों का है। अगर उद्यमी साथी इन समुदायों के लिए रोजगार में प्रावधान करते हैं तो सरकार नीति में अन्य प्रोत्साहन का भी समावेश करेगी। झारखण्ड के लोग बहुत मेहनती हैं। ऐसे में उन्हें भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। साथ ही, हमारा राज्य नई ऊंचाइयों को छू सकेगा। ये बातें मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित होटल ताज में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन बिज़नेस टू गवर्नमेंट मीटिंग में कही। मुख्यमंत्री ने कहा मुझे विश्वास है कि नई नीति झारखण्ड के कुशल मानव संसाधन के लिए रोजगार सृजन में मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित इलेक्ट्रिक वाहन नीति आपके सामने प्रस्तुत की गई है। यदि हम भविष्य की ओर देखते हैं तो काफी हद तक इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य के वाहन हैं। इस सेक्टर में संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। आजादी के बाद से झारखण्ड में ही सबसे बड़े संयंत्र और इकाइयां स्थापित की गई हैं। बहुत सारे अवसर झारखण्ड के समक्ष आये, लेकिन उन अवसरों का सही ढंग से उपयोग नहीं हो सका। हम इस परिदृश्य को बदलना चाहते हैं। इस विचार को आगे बढ़ाना है। बैठक के दौरान उद्योग विभाग सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने निवेशकों को इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के दायरे, इस क्षेत्र के लिए राज्य के दृष्टिकोण और इलेक्ट्रिक वाहन क्लस्टर स्थापित करने की सरकार की प्रस्तावित योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने निवेशकों को प्रस्तावित इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत प्रोत्साहन और प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा सरकार कंपनियों को स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क में 100% छूट प्रदान करने जा रही है। साथ ही, जो कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में ईवी नीति के लॉन्च होने के बाद से पहले 2 वर्षों के भीतर निवेश करते हैं, उन्हें जियाडा द्वारा 50% अनुदान पर भूमि उपलब्ध कराएगा। एमएसएमई के लिए सात साल के लिए जीएसटी पर 100% प्रोत्साहन, जबकि बड़े और वृहत उद्योगों के लिए क्रमशः नौ और 13 वर्ष के लिए छूट का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त वाहन पंजीकरण शुल्क से 100% और रोड टैक्स 100% छूट का प्रस्ताव है। बिज़नेस टू गवर्नमेंट मीटिंग (बी2जी) में मुख्यमंत्री ने टाटा समूह, हुंडई मोटर्स, होंडा, मारुति सुजुकी, डालमिया सीमेंट, एनटीपीसी, सेल, गेल और वेदांता के शीर्ष नेतृत्व के साथ भाग लिया। इस दौरान स्टील, ऑटोमोबाइल, ई- व्हीकल, सीमेंट, पावर, ऑयल एंड गैस के क्षेत्र में निवेश हेतु चर्चा की गई। बी2जी बैठक के दौरान डालमिया सीमेंट समूह ने राज्य में 500 करोड़ रुपये निवेश करने की सहमति जताई है। मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव एल खिंग्याते, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पूजा सिंघल, स्थानीय आयुक्त एम आर मीणा एवं उद्योगपति उपस्थित थे| |
Posted: 27 Aug 2021 10:03 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 की टीकाकरण को लेकर अब लोगों में उत्साह दिख रहा है। जिन लोगों के मन में पहले वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैला रखी थी,अब वही लोग टीका लगवाने के लिए सुबह से ही कतार में लग कर टीका ले रहे हैं। इतना ही नहीं अब वैक्सिंग के लिए कैंप लगवाने की मांग करते नजर आते हैं। एक समय ऐसा भी था, कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर बात करने से कतराते थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचते ही लोग गांव छोड़कर भाग जाते थे। कई लोगों के द्वारा आशा, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका एवं एएनएम को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा था। वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने वालों को ग्रामीणों के विरोध में प्रशासन तक बुलाना पड़ा। लेकिन आज वही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े हैं।इसी क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही गांव से ऑटो रिजर्व कर महिलाओं के साथ वैक्सिंग लेने के लिए आया हूं। और और वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है।उस समय हमसब अफवाहों का शिकार थे, लेकिन अब अफवाह धूमिल हो गया है वैक्सीन लेना जरूरी है इससे मेरा स्वास्थ्य स्वस्थ रहेगा। कुछ लोगों ने बताया कि पंचायती चुनाव की बिगुल बज गई है। और जो व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्हें वैक्सीन लेना अनिवार्य है। अन्यथा उन्हें चुनाव से वंचित रखा जाएगा। इसे देखते हुए आज भारी भीड़ के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 4 सेंटरों में कुल 1000 लोगों का वैक्सीनेशन टीका पड़ा। जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में लगभग 500 के हुजूम में 250 लोगों का ही टीका लग सका। इस मौके पर चंदन के डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा चिकित्सक भोलानाथ गोराई चिकित्सक जय किशोर डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार अंजू कुमारी इत्यादि टीका कर्मी उपस्थित थे। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Pakur News: अमड़ापाड़ा प्लस टू हाई स्कूल में कोविड-19 संक्रमण हेतु एंटीजन टेस्ट कराया गया. Posted: 27 Aug 2021 10:02 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत प्लस टू हाई स्कूल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार मरांडी की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण हेतु एंटीजन टेस्ट कराया गया एंटीजन टेस्ट स्कूल में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को जांच किया गया जांच शिविर में सी एच ओ एन एम के द्वारा किया गया एंटीजन टेस्ट के दौरान पिरामल स्वास्थ्य प्रखंड परिवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता एवं शमीम अख्तर के द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु उचित व्यवहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही साथ बताया गया कि सभी बालिकाओं को नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से धोना है और नियमित रूप से मांस का प्रयोग करना है तथा अपने साथ अपने घर एवं अपने आसपास के लोगों को भी कोविड-19 से बचाव हेतु समुचित व्यवहार के बारे में बताना है उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि हॉट बेब से बचने के लिए अभी भी हमें मास नियमित रूप से लगाना है और 2 गज की दूरी का नियमित रूप से पालन करना है मौके पर सी एच ओ मेनका कुमारी ए एम एम सविता मुंडू मति मरांडी तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। |
Chandan News: आंनदपुर ओपी परिसर में गुंडा परेड Posted: 27 Aug 2021 10:01 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बांका मुख्यालय के आदेशानुसार जिले के सभी थाने में अंकित गुंडा पंजी में लोगों को चिन्हित कर उपस्थिति दर्ज कर गुंडा परेड कराए जा रहे हैं। जिससे पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। इसे देखते हुए आज दिनांक 27 अगस्त शुक्रवार को चांदन थाना के आनंदपुर ओपी भैरोगंज परिसर में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुंडा परेड कराया गया जिसमें 10 लोग उपस्थित हुए जबकि आनंदपुर ओपी में गुंडा पंजी में लगभग डेढ़ दर्जन के करीब लोग शामिल है।सभी व्यक्ति मद्धअधिनियम के तहत मामला दर्ज में शामिल है। आज की उपस्थिति में सत्यनारायण यादव, पांडू हासदा, हीरालाल यादव, कमल यादव पप्पू यादव होरिल पासवान चुनकू बास्की सच्चिदानंद शर्मा इत्यादि कुल 10 व्यक्तियों को उपस्थिति दर्ज कराते हुए परेड कराया गया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर गुंडा पंजी में नामित लोगों को उपस्थिति दर्ज कर परेड कराया गया।बाकी बचे लोगों को अति शीघ्र थाने में आकर उपस्थिति दर्ज करना है। जिससे पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने की आशंका उत्पन्न ना हो सके। साथ ही साथ विगत दिनों पहले दर्जन भर लोगों का आर्म्स भोतिक सत्यापन कराया गया था। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Pakur News: सांसद विजय हांसदा के प्रयास से ट्रांसफार्मर लगने से बाबूपुर गांव में खुशी की लहर. Posted: 27 Aug 2021 09:57 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत में सांसद विजय हांसदा के प्रयास से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बिजली विभाग की ओर से लगाया गया. ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में थे। जेएमएम नेता मो. एजाज अहमद सांसद विजय हांसदा को बाबूपुर में ट्रांसफार्मर जल जाने की शिकायत की थी। राजमहल सांसद महोदय ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन से जानकारी दिया। 24 घंटा के अंदर बाबूपुर में ट्रांसफार्मर लग गया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बाबूपुर में पुराने ट्रांसफार्मर को बदल कर 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया। इससे ग्रामीणों के बीच खुशी देखी गई। मालूम हो कि यह ट्रांसफार्मर जल गया था। गर्मी में लोगो को एक घंटा बिताना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसमें सांसद श्री विजय हांसदा का अथक प्रयास से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा। इसके लिए ग्रामीणों ने सांसद विजय हांसदा को धन्यवाद दिया। मौके पर लाला मोमिन, किस्मत, आजाद, अशरफुल ग्रामीण मौजूद थे। |
Pakur News: ई,आर,एम,यु पाकुङ शाखा की वार्षिक सम्मेलन की तैयारी जोरों पर Posted: 27 Aug 2021 09:53 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के वार्षिक सम्मेलन की तैयारी जोरो पर है।यह सम्मेलन शाखा कार्यालय परिसर,पाकुङ में 30 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।उक्त आश्य की जानकारी देते हुए यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा ने बताया की इस सम्मेलन की तैयारी शाखा सदस्यों के द्वारा जोरों पर है। सम्मेलन की तैयारी हेतु कार्यकर्ता गण बैठक कर उनकी रुपरेखा तय कर रहे। हैं ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए इस सम्मेलन को छोटे स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।कार्यक्रम में सिर्फ शाखा के कार्यकर्ताओं सहित ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन के केन्द्रीय संगठन सचिव सुकुमार पाण्डेय केंद्रीय संयुक्त सचिव शुभाशीष राय,केंद्रीय सह सचिव विकास पाल सहित अन्य केंद्रीय नेतागण इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन की तैयारी बैठक में शाखा सचिव सोमन घोष कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा सचिव फजले रहमान संगठन सचिव अमर कुमार मल्होत्रा विक्टर जेम्स विजय गुंजन कुमार नीलेश प्रकाश मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट! |
Pakur News: दस दिवसीय मुर्गीपालन प्रक्षिक्षण सम्पन्न. Posted: 27 Aug 2021 09:48 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से आयोजित दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया।प्रशिक्षण प्राप्त पाकुड़ प्रखंड के 34 लाभुकों को क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यव्साय कार्यालय पाकुड़ रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए श्री रणधीर कुमार ने कहा कि मुर्गी पालन एक रोजगारपरक कार्यक्रम हैं।प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यव्साय करें।महिलाएं स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बने।साथ ही उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाले। शिक्षा ही एकमात्र साधन है जिससे हम अपनी जीवन को बहुत उन्नत कर सकते हैं।आर्थिक विकास हेतु यथासंभव ऋण द्वारा मदद करने की बात कही। निदेशक आरसेटी श्री फूलजेंस तिग्गा ने कहा कि मुर्गी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।आरसेटी द्वारा ऐसे कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाती हैं। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आरसेटी पाकुड़ के वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्द्धन ने कहा कि प्रशिक्षुओ को मुर्गी पालन के साथ साथ बैंकिंग, विपणन, वित्तीय समावेशन आदि से संबंधित जानकारी दी गई।प्रशिक्षुओ को अगले दो सालों तक फॉलो अप किया जाएगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन नेशनल अकादमी ऑफ रुडसेटी द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी श्री अरुण नाथ तिवारी व अरविंद आरोही ने किए।इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक सुश्री सुनीता हेम्ब्रम हैं।आज के कार्यक्रम में संकाय वापी दास, कार्यालय सहायक शिबु कुनाइ मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट! |
Pakur News: पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाया गया कदम काबिले तारीफ : रंजीत सिंह Posted: 27 Aug 2021 09:44 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। लोक जनशक्ति पार्टी , जिला इकाई पाकुड़ के जिला महासचिव उदय भान सिंह, जावेद अंसारी , शाकिर अहमद, परदेसी रविदास, सहदेव ठाकुर, सुखेंद्र भंडारी,सुलेखा देवी, सुजाता देवी, राखी कुमारी एवं एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन के द्वारा जन सहयोग समिति जिले के प्रत्येक थानों में गठन करने के निर्देश का स्वागत योग्य कदम बताया है। कहा इस निर्णय से जिला के गरीब शोषित कमजोर ,दलितों पीड़ित आदिवासी अल्पसंख्यकों को इसका लाभ मिलेगा। बताया गया कि जब भी थानों में कोई शिकायत लेकर आए तो उससे सम्मान पूर्वक उसकी शिकायत सुने व कार्यवाही करे। सभी थानों में एक रजिस्टर होगी जिसमें शिकायत नहीं सुनने से आप अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं । रजिस्टर में शिकायत दर्ज होने से पुलिस कप्तान उस पर संज्ञान लेंगे। थाना में बेवजह उठ बैठ वर्जित होगा। आने पर रजिस्टर में अंकित करना होगा। रंजीत कुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी पाकुड़ के जिला अध्यक्ष ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है।काबिले तारीफ है। इससे गरीब वर्ग को लाभ मिलेगा। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट! |
Posted: 27 Aug 2021 09:40 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। रक्तदान महादान है। इस महान कार्य में हिस्सा देने के लिए जिले के शहर के पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक अस्पताल में शुक्रवार को हिरणपुर निवासी निवासी एवम सत्य सनातन संस्था के सदस्य सुमित कुमार भगत ने रक्तदान कर एक 32 वर्षीय महिला निर्मला देवी के पति संजीव कुमार व 90 वर्षीय गौर पंडित की जान बचाकर एक नेक कार्य किया है। श्री सुमित ने बताया कि मैने इसके पूर्व 2 बार रक्तदान किया है। आज तीसरा रक्तदान है। बहुत ही खुशीनसीब हुँ, कि मेरे रक्तदान से किसी के जीवन ज्योति जलती है। आगे भी रक्त की आवश्कता पड़ने पर जरूर रक्तदान करूंगा। साथ ही उन्होंने कहाँ कि अन्य लोगो को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करूंगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में मानव सेवा से बड़ा क्यो कार्य नहीं है। अगर जरूरत पड़ने पर मुझे अपनी किडनी दान करना पड़े, तो कभी पीछे नहीं हटूंगा। संस्था के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि शहर के संजीव कुमार का पत्नि सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत है।, उनके शरीर में होमोग्लोबिन कम होने के कारण परेशानी हो रही थी। अगर समय में रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। मौके पर संस्था के राजेश यादव, अजय भगत सहित अन्य मोजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट! |
Panjwara News: थाना में हुआ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन Posted: 27 Aug 2021 09:26 AM PDT ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। आगामी पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पंजवारा थाना में शुक्रवार को शस्त्रों का सत्यापन किया गया। थाना परिसर में लगाए गए जांच शिविर में थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव एवं एसआई संतोष पाठक ने थाना पहुँचे अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान लाइसेंस, गोली की संख्या एवं शस्त्रों के बारे में पूछताछ की गई। इसको लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत चुनाव में प्रत्येक अनुज्ञप्तिधारक के लिए शस्त्रों का सत्यापन कराना अनिवार्य है। ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा। |
Rewari News : एम्स निर्माण से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी, जल्द शुरू होगा एम्स का निर्माण : डॉ बनवारीलाल Posted: 27 Aug 2021 09:01 AM PDT रेवाड़ी, 27 अगस्त। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारीलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्रता से आरम्भ करने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही ही। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एम्स के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले किसानों की प्रमुख मांगों को मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने यह बात आज लोक निर्माण विश्राम गृह बावल में एम्स परिसर में भूस्वामियों की मांग के अनुसार वाणिज्यिक बूथ के संदर्भ में ग्रामीणों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने डॉ बनवारी लाल की अध्यक्षता में एम्स निर्माण से सम्बंधित स्थानीय लोगों के मामलों के समाधान के लिए कमेटी भी गठित की है। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बैठक में भूस्वामियों की मांग वाणिज्यिक बूथ बनाने के लिए ग्राम सभा का आयोजन कर परिसर में स्थान चिन्हित करने की बात कही।इस परियोजना में जो विलम्ब हो रहा था अब अतिशीघ्र इस कार्य को सिरे चढ़ाया जा सकेगा और इसके निर्माण से यहाँ के लोगों को लाभ मिलेगा। सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह का आभार व्यक्त किया। सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों द्वारा जमीन संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने पर ग्रामीणों का भी आभार जताया। इस मौके पर माजरा गांव के ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल लाल को एम्स की सौगात के लिए आभार जताया। डीसी यशेन्द्र सिंह ने सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल को नक्शे के माध्यम से साइट प्लान दिखाया और विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम रविन्द्र यादव, जिला योजनाकार धर्मबीर खत्री, यशु प्रधान, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र, राजबीर व राकेश उपस्थित रहे। |
Posted: 27 Aug 2021 08:57 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी, 27 अगस्त। हरियाणा सरकार के फैसले के तहत प्रदेशभर में खोले जाने वाले प्ले-स्कूलों को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी वर्करों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संगीता यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेनिंग कार्यक्रम जिला के सभी खंडों में दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। इस ट्रेनिग के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं, जो जिले के सभी खंडों के 1125 आंगनवाड़ी वर्करों को दो चरणों में प्रशिक्षण देंगे। आंगनवाड़ी वर्करों को दी जाने वाली ट्रेनिग में उन्हें खेल-खेल में शिक्षा देने की जानकारी दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में यह बताया जाएगा कि शुरूआत में बच्चे को प्ले स्कूल में बैठने तथा उसके उपरांत उसका ध्यान पढ़ाई ी ओर लगाया जाएगा जिससे वह पढ़ाई करना सीख जाएं। प्रथम चरण में जिले में बनाए जाएंगे 166 प्ले स्कूल : पीओ जिला कार्यकम अधिकारी ने बताया कि प्रदेशभर में प्लेे स्कूल खोलने के सरकार के फैसले के तहत जिले में प्रथम चरण में 166 प्ले स्कूल बनाएं जाएंगे। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को प्री-नर्सरी की शिक्षा दी जाएगी। डब्ल्यूसीडीपीओ को सौंपी गई जिम्मेदारी उन्होंने बताया कि रेवाड़ी शहर व रेवाड़ी ग्रामीण के लिए डब्ल्यूसीडीपीओ शालू यादव, जाटूसाना के लिए सुमन यादव, खोल के लिए पुष्पा यादव, बावल व नाहड़ के लिए दीपिका सैनी को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी ग्रामीण की 257, रेवाड़ी शहर की 108, जाटूसाना व खोल की 190-190, बावल की 228 तथा नाहड़ की 152 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। यह रहेगा ट्रेनिंग का शेड्यूल प्रथम चरण में 31 अगस्त से 4 सितंबर तक तथा द्वितीय चरण में 6 से 10 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों को ट्रेनिग दी जाएगी। मास्टर ट्रेनर इन आंगनवाड़ी वर्करों को ट्रेनिग देंगे। यहां बनाए गए ट्रेनिंग सैंटर उन्होंने बताया कि रेवाड़ी शहर व रेवाड़ी ग्रामीण के लिए ढालियावास, बाल भवन व बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी, जाटूसाना के लिए परखोतमपुर स्कूल, खोल के लिए पंचायत घर माजरा, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय व बीडीपीओ खोल, बावल के लिए बालभवन बावल तथा नाहड़ के लिए रा.क.व.मा.वि. कोसली में ट्रेनिंग सैंटर बनाए गए हैं। ये होंगे सुपरवाईजर और मास्टर ट्रेनर्स उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु रेवाड़ी ग्रामीण के लिए योगेश, वंदना, सिवानी, रामभतेरी, आरती, निशा, सीमा, पुष्पा, रेवाड़ी शहर के लिए सरोज, कांता, पुष्पा, रचना व सुष्मा, जाटूसाना के लिए अंतिम, माया, रीना, मंजू, नीरू व अंतिमा, खोल के लिए स्नेह, प्रियंका, एकता, सुशीला, राधा व सुजिता, बावल के लिए कमलेश, सबनम, स्नेहलता, सुदेश मंजू व ममता तथा नाहड़ के लिए नीतू, यूगांता, राजबाला, पिंकी, सरला व संतोष को सुपरवाईजर व मास्टर ट्रेनर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खेल-खेल में शिक्षा पर रहेगा फोकस : उपायुक्त उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि शुरुआती दिनों में बच्चों के दिमाग पर शिक्षा का अधिक बोझ न पड़े, इसके लिए प्ले स्कूलों के माध्यम से खेल-खेल में शिक्षा नीति पर फोकस किया जाएगा। बच्चों को खेलों के माध्यम से कैसे शिक्षित किया जा सकता है यह विधि आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा बच्चों को बताई जाएगी, ताकि बच्चे इससे बोर न हो और शिक्षा से रूचिकर बनें। इसके लिए कविता कहानियों का सहारा लेकर भी शिक्षा को आसान बनाने का प्रयास किया जाएगा। |
Jamtara News:खादी खाई और खाकी नेताजी के सपने कितने अपने का विमोचन हुआ Posted: 27 Aug 2021 08:55 AM PDT ग्राम समाचार, जामताड़ा ब्यूरो रिपोर्ट:- लोकमंच सचिव, अधिवक्ता एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रबल अनुयायी सर्वजीत झा "अंतेवासी" द्वारा नेताजी पर लिखी शोधपरक पुस्तक " खादी, खाई और खाकी: नेताजी के सपने कितने अपने" का गुरुवार शाम जामताड़ा के पाठकों के बीच लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर श्री अंतेवासी के अनुज सुरजीत झा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्लब जामताड़ा के अध्यक्ष अरूप मित्रा, समाजसेवी और प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी डॉ. अजमेर अली, जामताड़ा के विभिन्न खेल प्रमुख दीपक दुबे, नितेश सेन, सुरज पासवान, राहुल सिंह, नरेंद्र नारायण, गोड्डा के पंकज यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। पुस्तक का लोकार्पण जामताड़ा गाँधी मैदान अवस्थित जामताड़ा क्लब के उसी प्रशाल में हुआ जहाँ 1 फरवरी 1940 को नेताजी ने जामताड़ा के गाँधी मैदान में जनसमूह को सम्बोधित करने के पश्चात स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के साथ बैठकर आगे की रणनीति तय की थी। पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए लेखक के अनुज श्री झा ने बताया कि पुस्तक का द्वितीय संस्करण दिल्ली के जाने-माने प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है जो अमेजन पर भी "नेताजी के सपने कितने अपने" शीर्षक नाम से ऑनलाइन उपलब्ध है। |
Pathargama News: अवैध कब्जा हटाकर वारिसान को 6 बीघा 12 कट्ठा 3 धूर जमीन सौंपा गया Posted: 27 Aug 2021 06:00 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- अनुमंडल अधिकारी गोड्डा के कोर्ट के फैसले के आलोक में अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने थाना प्रभारी बलिराम रावत के सहयोग से मौजा कसीयातरी में अवैध रूप से कब्जा कर रखे हुए जमाबंदी नंबर- 49 दाग नंबर 223,232,231,295 रकबा- 03-12- 03 धूर को विधिवत मापी करवाने के उपरांत ढोल बजवाकर कर उच्छेदन कराते हुए खतियानी रैयत के पोते परपोते को जमीन पर कब्जा दिला दी| मिली जानकारी के अनुसार सर्वे सेटेलमेंट पर्चा में खतियानी रैयत रोहित साहू, वो कपूरी साहू, वो पांचू साहू, पेसरान कलरू साहू, वो सीबू साहू, वल्द लटु साहू, वो वशनी साहू, वल्द जगरनाथ साहू का कसीयातरी मोजा में जमाबंदी नंबर 49 अंतर्गत दाग नंबर 227 223 232 231 295 में कुल रकबा 6 बीघा 12 कट्ठा 3 धूर जमीन को विपक्षी हेमंत सोरेन, मुंशी सोरेन, शिवलाल मुर्मू, दसमत मुर्मू, संतोष हेंब्रम, सझला मुर्मू, मोतीलाल टूडू, चंदर हेंब्रम ने बरसों से अवैध रूप से दखल कब्जा कर रखा था| इसी के विरोध में जमीन पर कब्जा दिलाने हेतु खतियानी रैयत के वारिसान डां प्रतिमा कुमारी ने 2 फरवरी 2021 को अंचलाधिकारी को आवेदन दिया था| अंचलाधिकारी ने जांच उपरांत विपक्षी को नोटिस तामिला करा कर अपना पक्ष रखने को कहा था| परंतु अत्यधिक समय बीत जाने के बावजूद विपक्षी ने अपना पक्ष दाखिल नहीं किया| तमाम मामले को प्रतिवेदन के साथ अंचलाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय को सौंप दी| अनुमंडल पदाधिकारी ने सुनवाई के उपरांत संथाल परगना काश्तकारी (पूरक) अधिनियम 1949 की धारा 20 एवं 42 का मामला मांनते हुए उच्छेदन करा कर रैयत के वारिस को जमीन सौंपने का निर्देश दिया गया था| उधर डॉक्टर प्रतिमा ने उपायुक्त के जनता दरबार में भी मामले को उठाया था| मौके पर राजस्व निरीक्षक चंदेश्वरी मेहरा, उप निरीक्षक मुच्कुंद चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक महावीर उरांव, शीतल पासवान, महिला पुलिस और आईआरबी के जवान मौजूद थे| अमन राज:- |
Pathargama News: 19 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया Posted: 27 Aug 2021 05:50 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- सहायक विद्युत अभियंता मनीष पूर्ति के निर्देशानुसार ₹10000 से अधिक बकाया बिजली बिल वाले विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन का कार्य लगातार चलाया जा रहा है| मिली जानकारी के अनुसार आज तरडीहा के 19 विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया| विद्युत विच्छेदन दल में अखिलेश प्रसाद, अजीत कुमार, रमेश महतो आदि शामिल थे| अमन राज:- |
Godda News: किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण कार्यक्रम का ऑनलाइन किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया Posted: 27 Aug 2021 01:46 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में "किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण" कार्यक्रम का ऑनलाइन के माध्यम से सेमिनार एवं किसान गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत ऑनलाइन के माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के द्वारा की गई।वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने किसानों से कहा कि भारत का खाद्यान्न उत्पादन 302 मिलियन टन, दलहन 28 मिलियन टन तधा तिलहन 32 मिलियन टन उत्पादन हो रहा है फिर भी महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण की समस्या दिखाई पड़ रही है, इसके बचाव के लिए बायोफोर्टीफाइड प्रजातियों का चयन करके कुपोषण से निजात मिल सकती है। धान की उन्नत खेती के लिए कम अवधि वाली प्रजातियों जैसे-सहभागी, सबौर अर्द्धजल, बिरसा विकास धान, राजेन्द्र श्वेता आदि का चयन करना चाहिए। जिससे कि रबी मौसम में दलहनी एवं तिलहनी फसलों को चुनाव करके उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सके ताकि फसल क्षेत्र को बढ़ाया जा सके। जिला कृषि पदाधिकारी डाॅ0 रमेश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली सामान्य रूप से बागवानी फसलों में उर्वरक व पानी देने की सर्वोत्तम एवं आधुनिक विधि मानी जाती है। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली में कम पानी से अधिक क्षेत्र की सिंचाई की जाती है। इस प्रणाली में पानी को पाइपलाइन के माध्यम से स्रोत से खेत तक पूर्व-निर्धारित मात्रा में पहुँचाया जाता है। इससे पानी की बर्बादी को तो रोका ही जाता है, साथ ही यह जल उपयोग दक्षता बढ़ाने में भी सहायक है। देखने में आया है कि सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाकर 30-40 फीसदी पानी की बचत होती है। इस प्रणाली से सिंचाई करने पर फसलों की गुणवत्ता और उत्पादकता में भी सुधार होता है। सरकार भी 'प्रति बूँद अधिक फसल' के मिशन के अंतर्गत फव्वारा, टपक सिंचाई पद्धति को बढ़ावा दे रही है। किसान गोष्ठी के तहत धान परती भूमि का क्षेत्रफल पूर्वोत्तर भारत में करीब बारह मिलियन हेक्टेयर भूमि रबी मौसम में कोई फसल नहीं ली जाती है, इसका मुख्य कारण धान की लम्बी अवधि की प्रजातियों का चुनाव, मृदा नमी की अनुपलब्धता के कारण दूसरी फसल किसान नहीं ले पाते हैं, जिससे कि पूरे साल का फसल का उत्पादन कम हो जाता है, इसका सही विकल्प धान परती भूमि पर चना, मटर, मसूर, तीसी, सरसों को लगाकर किसान अपनी भूमि का पूर्ण उपयोग करके अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं। मौके पर समस्त वैज्ञानिकगण, कर्मचारीगण एवं 100 से अधिक महिला-पुरूष किसान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। |
Godda News: कुर्मीचक मौजा में कोर्ट कैंप का आयोजन कर प्रधानी बहाली की सुनवाई की गई Posted: 27 Aug 2021 01:40 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिले के गोड्डा प्रखंड अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कि कुर्मीचक मौजा में प्रधानी बहाली की सुनवाई की गई एवं रैयतों के सहमति के आधार पर प्रधान की नियुक्ति संथाल परगना टेनेंसी एक्ट के अंतर्गत किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल में कई सारे जगहों पर जहां पर प्रधान की नियुक्ति के लिए पद रिक्त है वह तुरंत अपने संबंधित अंचलाधिकारी को सूचित कर अथवा अनुमंडल में आकर सूचना प्रदान करें ताकि जल्द से जल्द सभी जगहों पर प्रधानों की नियुक्ति किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा बताया गया कि इस तरह के कोर्ट कैंप का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। ताकि वैसे जगहों पर जहां पर प्रधानों की नियुक्ति नहीं हो सकी है वहां कोर्ट कैंप के माध्यम से जल्द से जल्द प्रधानों की नियुक्ति कराई जा सके। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रिक्त प्रधानी मौजा में प्रधानी नियुक्ति हेतु धारा -6/5 के तहत अनुमंडल कार्यालय/ संबंधित अंचल कार्यालय में आवेदन समर्पित करें। ताकि बहाली हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। |
Posted: 27 Aug 2021 01:32 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज 27 अगस्त को गोडु शहरी क्षेत्र के 3 केन्द्र पर टीकाकरण हो रहा है। जिसमे से एक कारगिल चौंक केंद्र डबल सिफ्टेड है। 1- लाइब्रेरी, हटिया- कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड दोनों 1st & 2 nd डोज 2- वार्ड विकास केंद्र, गोढ़ी- कोविशिल्ड 1st & 2nd दोनों डोज 3- कारगिल चौंक- दिन में 9:30 से 2:30 बजे तक कोविशिल्ड (1st & 2nd डोज) शाम 3 से 8 बजे कोवैक्सिन (1st & 2nd डोज) सभी केंद्रों पर फायलेरिया एवं कृमि की दवाइयां मुफ्त दी जा रही है। |
Bounsi News: गोकुल की तर्ज पर मनाया जायेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी Posted: 26 Aug 2021 11:24 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लगभग हर बार कृष्ण और शैव मतावलंवियों के बीच में संशय रहता है। तिथि को लेकर आपस में मतभेद होने के कारण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाती है। लेकिन साल 2021 में इस बार सभी जगह एक ही दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार भगवान कृष्ण के जन्म के समय विशेष ज्योतिषी संयोग बना था, ऐसा संयोग इस बार भी बना रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्णपक्ष की आधी रात्रि अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा के वृषभ राशि में गोचर रहने का संयोग बना था। कुछ इसी तरह का संयोग इस बार भी जन्माष्टमी तिथि पर हो रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी बड़ी ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को कृष्ण भक्त कृष्ण जन्माष्टमी के रूप मनाते हैं। इस बार 30 अगस्त, सोमवार को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। जन्माष्टमी पर घरों और मंदिरों में विशेष रूप से सजावट की जाती है। सभी प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर और धाम में विशेष तरह के आयोजन होते हैं। कृष्ण भक्त इस दिन उपवास रखकर कान्हा की भक्ति में डूबे रहते हैं। इसी क्रम में सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में सोमवारको गोकुल की तर्ज पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जायेगा. जबकि जन्मोत्सव के बाद मंगलवार को दही कादो उत्सव मनाया जायेगा. मालूम हो कि यह परंपरा यहां काफी पुरानी है,जिसमें क्षेत्र भर के श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होकर सिंहासन पर विराजमान 'भगवान को दही से नहलाते हैं. श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये गये दहीं से पूरे मंदिर परिसर में कीचड़ हो जाता है, जिसे यहां के परंपरा के अनुसार ही कादो कहा जाता मधुसूदन मंदिर में दो दिवसीय जन्माष्टमी की तैयारी पंडा समाज के लोगों द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। जन्माष्टमी के दिन अपनाएं ये उपाय जन्माष्टमी के दिन ये उपाय अपनाने से कई लाभ मिलते हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग अगर जन्माष्टमी के दिन कुछ बातों का ध्यान रखेंगे या उन्हें अपनाएंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार तो होगा ही। साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी। ज्योतिषियों के अनुसार जन्माष्टमी के दिन घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति लानी चाहिए। इससे धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने लग जाएगी. इतना ही नहीं, संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्य के लिए भी ये उपाय फायदेमंद है। वहीं, अगर आप नौकरी में बढ़ोतरी चाहते हैं या आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को बुलाकर खीर खिलाएं और ऐसा आप आगे के पांच शुक्रवार तक लगातार करें। ऐसा करने से आपकी आमदनी में बढ़ेतरी होनी शुरू हो जाएगी। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |