Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- MP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें
- BHOPAL HIT AND RUN- बिल्डर की कार, गरीब वृद्ध को कुचलकर फरार, थाने में मिली
- MPPSC NEWS- मेडिकल ऑफिसर के लिए 300 उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त
- INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा
- BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार
- INDORE NEWS- गर्लफ्रेंड ने करियर बनाने को कहा तो छात्रों ने हाथ की नस काट ली
- MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ
- GWALIOR NEWS- दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में सजा
- MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट
- MP NEWS- सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें
- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी - GWALIOR NEWS
- MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ाई
- MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में अंतिम बहस
- MPPSC NEWS- राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड
- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते- GK in Hindi
- Jio के 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सबके साथ Disney+ Hotstar फ्री
- सिवनी-बालाघाट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती - MP GOVT JOB
- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें, पढ़िए आवेदन कहां करें - how to open jan aushadhi kendra in hindi
- पुलिस अधिकारी गलत जांच करे तो क्या कोर्ट में परिवाद दाखिल कर सकते हैं- CrPC SECTION-156
- अतिथि शिक्षक, शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री और विधायकों से गुहार लगाएंगे- MP NEWS
- शिक्षक विहीन स्कूलों में अच्छी पढ़ाई कैसे होगी - Khula Khat
- MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची
- RGPV NEWS- 2 संविदा प्रोफेसरों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू
- JABALPUR NEWS- नर्मदा में तैरती हुई लाश मिली, पहचान नहीं हुई
MP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें Posted: 01 Sep 2021 08:22 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश में धूमधाम के साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। इसके तहत कोर्स भी डिजाइन कर लिए गए हैं। इस साल ग्रेजुएशन के लिए फर्स्ट ईयर में जितने भी एडमिशन हो रहे हैं, नई शिक्षा नीति के अनुसार डिजाइन किए गए कोर्स से पढ़ाई करेंगे। नई एजुकेशन पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि यदि आप 3 वाली ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए, एडमिशन लेते हैं और पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती है तो आपका साल खराब नहीं होगा। फर्स्ट ईयर पास करने पर सर्टिफिकेट, सेकंड ईयर पास करने पर डिप्लोमा और थर्ड ईयर पास करने पर डिग्री मिलेगी। यानी हर साल काम का है और हर मार्कशीट का अपने करियर प्लैनिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है। मल्टीपल एंट्री एग्जिट सिस्टम और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टमइस बार कालेजों में मल्टीपल एंट्री एग्जिट सिस्टम और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू किया गया है। इसमें स्नातक में विद्यार्थी को पारंपरिक विषय के साथ एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम अनिवार्य विषय के रूप में लेना होगा। विद्यार्थियों को कला, वाणिज्य और विज्ञान के विषयों में मिश्रित चयन की स्वतंत्रता होगी यानी कोई भी विद्यार्थी फिजिक्स, केमेस्ट्री के साथ अर्थशास्त्र या कला विषय भी रख सकता है। ट्रेडिशनल के बजाय वोकेशनल कोर्स पर फोकसविद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए और विकल्प के रूप में एक विषय और चुनना होगा। यह व्यवस्था अभी स्नातक प्रथम वर्ष के लिए है। द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के कॉलेजों में 177 डिप्लोमा और 282 सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं। ये सभी कोर्स रोजगारोन्मुखी हैं। कॉलेज की पढ़ाई में पिछले साल की तुलना में क्या बदल गया हैयूजी के प्रथम वर्ष में एक मुख्य विषय, एक माइनर विषय, एक वैकल्पिक विषय, एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम, अनिवार्य विषय के रूप में आधार पाठ्यक्रम, इंटर्नशिप या फील्ड परियोजना का एक विषय लेना होगा। उदाहरण के लिए किसी विद्यार्थी ने बीएससी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स) लिया है तो एक मुख्य विषय के रूप में उसने गणित लिया और माइनर विषय के रूप में केमेस्ट्री ले लिया। अब वह एक वैकल्पिक विषय के रूप में फिजिक्स या दूसरे संकाय का इतिहास या अर्थशास्त्र विषय ले सकता है। साथ ही एक व्यावयायिक पाठ्यक्रम भी लेना होगा और आधार विषय के रूप में हिंदी व अंग्रेजी ले सकता है। इसके अलावा इंटर्नशिप या फील्ड परियोजना के रूप में भी एक विषय को चुनना होगा। डिग्री पूरी नहीं कर पाए तो भी नुकसान नहीं होगानई शिक्षा नीति के तहत कोई विद्यार्थी अगर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देता है, तब भी उसे प्रमाणपत्र मिलेगा। पहले विद्यार्थी द्वारा बीच में पढ़ाई छोड़ने पर कोर्स अपूर्ण माना जाता था। बताया जा रहा है कि स्नातक ऑनर्स कोर्स में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के बाद अगर विद्यार्थी एक साल बाद आगे की पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। वहीं कोई विद्यार्थी द्वितीय वर्ष के बाद छोड़ देता है तो उसे डिप्लोमा की मान्यता दी जाएगी। वहीं तृतीय वर्ष के बाद कोई पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे डिग्री प्रदान की जाएगी। चतुर्थ वर्ष पूरा करने के बाद उसे ऑनर्स/रिसर्च की मान्यता दी जाएगी। सब्जेक्ट समझ ना आए या प्रोफ़ेसर खडूस हो तो विषय बदल सकते हैंस्नातक की पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों के पास विषय बदलने का भी विकल्प होगा। विज्ञान का विद्यार्थी चाहे तो इतिहास की पढ़ाई भी कर सकता है, लेकिन विद्यार्थियों के लिए यह विकल्प प्रथम व द्वितीय वर्ष में ही होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किए गए पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी अपने पसंद के विषय पढ़कर अपना करियर किस दिशा में बनाना है, यह निर्णय कर सकते हैं। साथ ही ये पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी भी होंगे। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला - GWALIOR HC NEWS MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL HIT AND RUN- बिल्डर की कार, गरीब वृद्ध को कुचलकर फरार, थाने में मिली Posted: 01 Sep 2021 08:05 AM PDT भोपाल। भोपाल के प्रतिष्ठित बिल्डर मनोज सबनानी की CAR NUMBER MP20 CH 5099 ने आज सड़क किनारे बैठे एक वृद्ध गरीब व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। टक्कर मारने के बाद कार सवार रुका नहीं बल्कि लोगों की आवाज लगाने के बावजूद उन्हें देखते हुए फरार हो गया। मौके से फरार हुई कार पुलिस थाने में मिली। इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर स्वामीनाथ यादव ने बताया कि ड्राइवर रंजीत सांवले घटना के तत्काल बाद कार लेकर आ गया था और उसने खुद ने अपनी गलती स्वीकार कर दी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। निशातपुरा पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय निर्धन नागरिक द्वारका पैलेस के पास जेल रोड पर सड़क किनारे बैठा बिस्कुट खा रहा था कि तभी करीब 3:45 बजे निशातपुरा की तरफ से CAR NUMBER MP20 CH 5099 तेजी से आई और उसे को चलते हुए फरार हो गई। आसपास के लोगों ने शोर मचा कर कार ड्राइवर को रोकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रुका। इस हादसे में वृद्ध गरीब व्यक्ति की मृत्यु हो गई। यह कार मनोज सबनानी के नाम से दर्ज है। यू-टर्न लेने के बाद टक्कर मारी और भाग गयामामले की जांच कर रहे निशातपुरा थाने के पुलिस अधिकारी स्वामीनाथ यादव ने बताया कि कार चालक द्वारिक पैलेस के पास से कार को यू-टर्न कर आगे बढ़ रहा था। तभी उसने सड़क किनारे बैठे वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों ने बताया कि वह काफी निर्धन व्यक्ति था, क्षेत्र के सभी लोगों से अपनी तरफ से खाने के लिए कुछ ना कुछ दिया करते थे। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला - GWALIOR HC NEWS MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MPPSC NEWS- मेडिकल ऑफिसर के लिए 300 उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त Posted: 01 Sep 2021 07:12 AM PDT Medical officer Examination 2021 (II) - Vigyapti Regarding Candidature Rejection Informationइंदौर। M.P. Public Service Commission (MPPSC) Indore ने 576 मेडिकल ऑफिसर पद के लिए जारी चयन प्रक्रिया के दौरान 300 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त करने की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से बताया गया है कि सभी उम्मीदवारों के अभिलेख निर्धारित अंतिम तारीख तक आयोग के कार्यालय को प्राप्त नहीं हुए थे। Click here to visit official web page and download PDF एमपीपीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 381/05/2021/चयन दिनांक 1 सितंबर 2021 के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 576 चिकित्सा अधिकारी पदों की पूर्ति के लिए दिनांक 14 जून 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था। ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइल करने की लास्ट डेट 23 जुलाई थी और ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ संबंधित अभिलेख आयोग के कार्यालय में भिजवाने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2021 थी। एमपीपीएससी की कार्रवाई के खिलाफ अपील कहां करेंआयोग की तरफ से बताया गया है कि 300 उम्मीदवारों के अभिलेख निर्धारित अंतिम तारीख 5 अगस्त तक आयोग के कार्यालय में प्राप्त नहीं हुए इसलिए सभी की उम्मीदवारी निरस्त की जाती है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि यदि किसी आवेदक को कोई आपत्ति है तो वह विज्ञप्ति जारी होने के 10 दिवस के भीतर आपत्ती अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला - GWALIOR HC NEWS MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा Posted: 01 Sep 2021 06:49 AM PDT इंदौर। लोकायुक्त पुलिस इंदौर टीम ने आज मध्य प्रदेश के धार जिले में छापामार कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पुलिस किशोर सिंह टांक को गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही लोकायुक्त की टीम उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, पुलिस अधिकारी ने दौड़ लगा दी। टीम ने पीछा करके पब्लिक के बीच में उसे दबोचा। भारी भीड़ लग गई क्योंकि पुलिस भाग रही थी और सादा वर्दी वाले उसका पीछा कर रहे थे। लोकायुक्त टीआई उमाशंकर यादव ने बताया कि लाबरिया के रहने वाले फरियादी परमानंद दय्या ने शिकायत की थी कि राजोद थाने पर पदस्थ ASI किशोर सिंह टांक रिश्वत की मांग कर रहा है। दय्या के बड़े भाई मोहनलाल का पिछले महीने समाज के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। राजोद थाने में बड़े भाई और अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 504, 34 के तहत केस दर्ज हुआ था। इसकी जांच ASI टांक कर रहे हैं। मामले में परमानंद का नाम नहीं था लेकिन इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने FIR में लिखें 'अन्य' का फायदा उठाते हुए परमानंद का नाम जोड़ने की धमकी दी। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए ₹30000 रिश्वत की मांग की। ऑफर दिया कि रिश्वत मिलने पर दर्ज हुए प्रकरण में धाराएं नहीं बढ़ाई जाएंगी, नहीं तो दोनों भाइयों के नाम दर्ज होंगे और धाराएं बढ़ा दी जाएंगी। जिससे जेल जाना पड़ेगा। इसकी शिकायत उसने लोकायुक्त से की थी। टीम ने उसे रिश्वत लेकर पुलिसकर्मी के पास जाने को कहा। बुधवार सुबह करीब सवा 11 बजे जैसे ही उसने संदला के बस स्टैंड पर एएसआई को रिश्वत दी। इसी समय लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की। बस स्टैंड पर पब्लिक के बीच हुआ ड्रामालोकायुक्त टीआई उमाशंकर यादव ने बताया कि ASI टांक ने लोकायुक्त की टीम को आता देख मौके से भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने पीछा करके उसे दबोच लिया। जैसे ही टीम ने संदला में ASI को पकड़ा, वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोग आश्चर्यचकित थे कि उनके क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को सिविल ड्रेस में आए कुछ लोगों ने पकड़ लिया है। टीम ASI को लेकर वहां से तत्काल रवाना हो गई। उसे करीब 25 किमी दूर सरदारपुर सर्किट हाउस लेकर आई और आगे की कार्रवाई की। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला - GWALIOR HC NEWS MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार Posted: 01 Sep 2021 06:35 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल का पहला दिन उत्साहवर्धक नहीं रहा। स्कूल संचालक और पेरेंट्स दोनों तरफ सन्नाटा दिखाई दिया। 2 साल के बाद स्कूल में बच्चे आने वाले थे परंतु स्कूलों ने दरवाजे पर वेलकम तक नहीं लिखा। स्कूल बस नहीं भेजी गई। इक्का-दुक्का पेरेंट्स बच्चों को लेकर आए। ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने के मूड में नजर नहीं आए। भोपाल के सीबीएसई स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारीभोपाल में पहले दिन बुधवार को उपस्थिति ना के बराबर रही। प्राइवेट स्कूल सुबह 8:30 बजे से शुरू हुए। हालांकि, कई सीबीएसई स्कूल नहीं खुले और वहां पर ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रही। स्कूल संचालक हाई कोर्ट के फीस संबंधी आदेश के कारण दुविधा में है। जब तक सरकार की तरफ से इसका कोई निराकरण नहीं हो जाता तब तक वह स्कूल खोलने के मूड में नहीं है। पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजारपेरेंट्स भी वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने वैक्सीन आ जाएगी। उम्मीद है कि दीपावली तक सभी विद्यार्थियों को वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाएगा। तब तक तीसरी लहर की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी। लोगों को विश्वास होने लगा है कि मध्य प्रदेश में तीसरी लहर का प्रकोप, दूसरी लहर जैसा नहीं होगा परंतु बीच-बीच में विशेषज्ञों के बयान नागरिकों को भयभीत करते हैं। बड़े स्कूलों की स्थिति कोलार स्थित सेंट जोसफ स्कूल में क्लास शुरू नहीं की गई। यहां ऑनलाइन पढ़ाई जारी रही। मंदाकिनी कोलार स्थित मान सरोवर स्कूल में कक्षा छठीं से आठवीं तक की क्लास शुरू नहीं हुई। नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगी। हालांकि, इनमें भी बच्चों की संख्या कम रही। न्यू मार्केट स्थित आनंद विहार स्कूल में भी क्लासेस शुरू नहीं की गई। बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस ली गई। भेल स्थित कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं के प्रैक्टिकल शुरू हुए। अन्य कक्षाएं शुरू नहीं की गई। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला - GWALIOR HC NEWS MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
INDORE NEWS- गर्लफ्रेंड ने करियर बनाने को कहा तो छात्रों ने हाथ की नस काट ली Posted: 01 Sep 2021 06:01 AM PDT इंदौर। बीबीए की पढ़ाई कर रहे 20 साल के एक लड़के ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। उसने यह सब इसलिए किया क्योंकि वह अपनी गर्लफ्रेंड से तत्काल शादी करना चाहता है जबकि गर्लफ्रेंड का कहना है कि पहले करियर पर फोकस करें, पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी करेंगे। लव मैरिज से किसी को आपत्ति नहीं फिर भी आत्महत्या की कोशिशलड़के का नाम रितिक बताया गया है जो एरोड्रम थाना क्षेत्र के शुभम पैलेस इलाके में रहता है। मंगलवार रात उसे एमवाई हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। परिवार वालों ने बताया कि रितिक का अफेयर चल रहा है। वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता है। दोनों परिवारों को कोई आपत्ति नहीं है। गर्लफ्रेंड भी शादी करना चाहती है परंतु उसका कहना है कि रितिक अभी पढ़ाई कर रहा है। उसका बीबीए कंप्लीट हो जाए, जॉब लग जाए फिर शादी कर लेंगे। इसी बात से नाराज होकर रितिक ने हाथ की नस काट ली। बचपन से ही सनकी है, कई बार तमाशे कर चुका हैपरिवार वालों ने बताया कि वह बचपन से ही सनकी है। किसी भी बात की जिद करने लगता है। कई बार घर छोड़कर जा चुका है। उसकी सनक से परेशान होकर परिवार ने एक बार पुलिस से भी शिकायत कर दी थी। 3 दिन पहले किसी कारण से गर्लफ्रेंड ने फोन पिक नहीं किया तो छत पर चला गया और घरवालों को कूदने की धमकी देने लगा। परिवार पर प्रेशर बनाने के लिए आत्महत्या की कोशिशपरिचितों ने बताया कि रितिक कई बार आत्महत्या की धमकी देता रहता है। इससे परेशान होकर रितिक के परिवार वालों ने उसकी गर्लफ्रेंड को भी घर बुलाया था। लड़की ने स्पष्ट कहा कि जब किसी को कोई आपत्ति नहीं है तो फिर जल्दबाजी की क्या जरूरत है। उसका भी BBA सेकंड ईयर है। डिग्री कंप्लीट हो जाए। करियर बन जाए, फिर शादी कर लेंगे। बस इसी बात से रितिक नाराज हो गया। उसने अपनी मां पर आरोप लगाया कि 'आपने मेरी गर्लफ्रेंड को भड़का दिया है।' 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला - GWALIOR HC NEWS MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ Posted: 01 Sep 2021 06:36 AM PDT जबलपुर। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी एवं शिक्षा में आबादी के आधार पर 27% आरक्षण के मामले में हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं का क्लासिफिकेशन कर दिया है। याचिकाओं को 3 कैटेगरी में बांट दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत करवाए गए आवेदन का निराकरण नहीं किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान चाहते थे कि 27% आरक्षण पर हाई कोर्ट द्वारा लगाया गया स्टे खत्म कर दिया जाए। हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 सितंबर 2021 निर्धारित की है। MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में अगली सुनवाई में क्या होगामध्यप्रदेश हाईकोर्ट में बुधवार को ओबीसी आरक्षण के समस्त मामलों की एक साथ सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने समस्त याचिकाओं को तीन श्रेणियों में विभक्त कर दिया है, ताकि सुनवाई आसानी से हो सके। पहली श्रेणी- ऐसी याचिकाएं जिनमें ओबीसी आरक्षण की वैधानिकता को चुनौती दी गई है। दूसरी श्रेणी- ऐसी याचिकाएं जिनमें आबादी के आधार पर 27% ओबीसी आरक्षण का समर्थन किया गया है। तीसरी श्रेणी- ऐसी याचिकाएं जिनमें किसी विशेष भर्ती की प्रक्रिया को चुनौती दी गई है। सर्वप्रथम उन याचिकाओं की सुनवाई की जाएगी जिनमें 27 फीसद ओबीसी रिजर्वेशन की वैधानिकता को चुनौती दी गई है। MP OBC आरक्षण- कितने अधिवक्ताओं ने पक्ष रखाराज्य शासन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा। अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर, विनायक शाह, विष्णु पटेल, परमानंद साहू व आरजी वर्मा ने 27 फीसद आरक्षण के समर्थन में व शिक्षक की चयन सूची जारी करने के सिलसिले में पक्ष रखा। असिता दुबे की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी खड़े हुए। राज्य का पक्ष महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने रखा। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला - GWALIOR HC NEWS MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
GWALIOR NEWS- दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में सजा Posted: 01 Sep 2021 12:15 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश राज्य हथकरघा बुनकर सहकारी मर्यादित के दो अधिकारियों क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं केंद्रीय गोदाम प्रभारी राजेश गुप्ता को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने पर विशेष सत्र न्यायालय ने 4-4 साल जेल में कैद की सजा सुनाई है। MP EOW ने इस मामले की जांच की थी। सन 2012 में स्पेशल कोर्ट में यह प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। मध्यप्रदेश राज्य हथकरघा बुनकर सहकारी संघ में भ्रष्टाचार प्रमाणित हुआईओडब्ल्यू की जिला अभियोजन अधिकारी राखी सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य हथकरघा बुनकर सहकारी संघ मर्यादित ग्वालियर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र कुमार गुप्ता व सह अभियुक्त राजेश गुप्ता सहित एक अन्य आरोपित ने 26 लाख रुपये का गबन किया था। इस मामले की शिकायत पर आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने मामले की जांच की, जिसमें पाया गया कि आरोपितों ने 26 लाख रुपये निकालकर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाकर भ्रष्टाचार किया है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश किया। क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र गुप्ता, गोदाम प्रभारी राजेश गुप्ता को सजाईओडब्ल्यू की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी राखी सिंह ने कोर्ट में तर्क दिया कि आरोपितों ने लोक सेवक के पद पर पदस्थ रहते हुए जिस प्रकार भ्रष्टाचार किया है और शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है यह एक गंभीर मामला है। आरोपितों के खिलाफ आरोप प्रमाणित हुए हैं। इसलिए आरोपितों को अधिकतम सजा सुनाई जाए, जिससे कि ऐसा कृत्य करने वाले अधिकारियों को एक संदेश जाए। आरोपितों की ओर से बचाव में कहा कि उन्हें झूठा फंसाया है। सजा देने में नरमी बरती जाए। विशेष सत्र न्यायाधीश आदित्य रावत ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद मध्य प्रदेश राज्य हथकरघा बुनकर सहकारी मर्यादित के क्षेत्रीय प्रबंधक, ग्वालियर राजेंद्र कुमार गुप्ता व केंद्रीय गोदाम प्रभारी, भोपाल राजेश गुप्ता को भ्रष्टाचार का दोषी पाते हुए चार-चार साल कैद की सजा सुनाई है। राजेंद्र गुप्ता पर 12 हजार रुपये और राजेश गुप्ता पर सात हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। मामले में तीसरे आरोपित का निधन हो चुका है। विशेष कोर्ट में वर्ष 2012 से यह ट्रायल चल रहा था। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट Posted: 01 Sep 2021 04:51 AM PDT भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक 4697 दिनांक 31 अगस्त 2021 के अनुसार राज्य स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक दिनांक 31 अगस्त 2021 में लिए गए निर्णय के अनुक्रम में जिला झाबुआ एवं जिला धार में संविदा पर कार्यरत उपयंत्री यों की संविदा स्थान परिवर्तन नीति के अनुसार प्रशासकीय आधार पर नवीन पदस्थापना स्थल में संविदा नियुक्ति दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा आदेश क्रमांक 4695 में कुछ अन्य कर्मचारियों के भी तबादले किए गए हैं। जनपद शिक्षा केंद्र उपयंत्री एवं अन्य स्थानांतरण सूचीश्री किरण बुंदेला झाबुआ से अलीराजपुर श्री जयदीप झाला अलीराजपुर से झाबुआ श्री शैलेंद्र पटेल झाबुआ से अलीराजपुर श्री मनोज राठौर धार से अलीराजपुर श्री इमरान अली धार से अलीराजपुर श्री अश्वनी ढगर धार से अलीराजपुर अभिषेक मिश्रा निवाड़ी से छतरपुर सुमंत ताम्रकार प्रोग्रामर बालाघाट से कटनी जया गुप्ता एमआईएस समन्वयक शिवपुरी से ग्वालियर भारत प्रसाद तिवारी मोबाइल स्त्रोत सलाहकार कटनी से शहडोल रामकृष्ण पाटीदार मोबाइल स्त्रोत सलाहकार आगर मालवा से राजगढ़ विष्णु प्रसाद कारपेंटर मोबाइल स्त्रोत सलाहकार राजगढ़ से आगर मालवा कल्पना मिश्रा मोबाइल स्त्रोत सलाहकार भिंड से इंदौर संचालक धनुराजू एस ने सभी परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया है कि वह नवीन पदस्थापना आदेश का पालन करवाने से पहले यह सुनिश्चित करने कि सभी संविदा उपयंत्री उसी स्थान एवं पद पर पदस्थ हैं जहां पर की आदेश में उल्लेख किया गया है। यह भी सुनिश्चित करें कि सभी कर्मचारी संविदा के आधार पर नियुक्त हैं। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें Posted: 01 Sep 2021 06:52 AM PDT भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश शासन के संचालक धनराजू एस ने सभी कलेक्टरों के नाम जारी पत्र क्रमांक 4685 दिनांक 31 अगस्त 2021 में मध्यप्रदेश में संचालित सभी शासकीय एवं शासन द्वारा अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शाला प्रबंधन समिति का गठन किए जाने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ने एवं PDF DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें। पीडीएफ फाइल के 24 पेज में सूचना पत्र के अलावा सभी आवश्यक एवं कानूनी दस्तावेज मौजूद हैं। मध्यप्रदेश शाला प्रबंधन समिति के चुनाव 2021 की तारीखमध्यप्रदेश में शाला प्रबंधन समितियों का गठन 2 साल के लिए होता है। पिछली बार सन 2019 में शाला प्रबंधन समितियों का गठन हुआ था। इस बार घटित होने वाली समितियां सन 2023 तक प्रभावशाली रहेंगी। शाला प्रबंधन समितियों के गठन का कार्यक्रम दिनांक 9 सितंबर 2021 को 1 दिन में पूर्ण किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी:- मध्यप्रदेश शाला प्रबंधन समिति के चुनाव 2021 का कार्यक्रमसुबह 10:00 10:30 बजे तक- शाला के प्रधानाध्यापक अथवा समकक्ष द्वारा समिति की संरचना एवं गठन की प्रक्रिया का वाचन किया जाएगा। सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक- वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन के अनुपात में पालकों/अभिभावकों की सदस्य संख्या की गणना करें शाला के नोटिस प्रदर्शित की जाएगी। सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक- पुरुष एवं महिला पालक अभिभावक सदस्यों का निर्वाचन। सुबह 11:30 से 11:40 बजे तक- शिक्षक एवं अन्य सदस्यों का चयन। सुबह 11:40 से 12:00 बजे तक- निर्वाचित एवं चयनित सदस्यों के नामों को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। दोपहर 2:00 से 2:20 बजे तक- अध्यक्ष का चुनाव दोपहर 2:20 से 2:40 बजे तक- उपाध्यक्ष का चुनाव दोपहर 3:00 बजे:- समिति के गठन की घोषणा एवं कार्यक्रम का समापन 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी - GWALIOR NEWS Posted: 01 Sep 2021 04:52 AM PDT ग्वालियर के सिटी सेंटर पटेल नगर निवासी डॉ. गौरव कुमार गुप्ता रेलवे में बतौर डॉक्टर तैनात थे। सोमवार रात अपने दोस्त डॉक्टर महेंद्र के नर्सिंग होम पर पहुंचे। महेंद्र उन्हें एक कमरे में रुकवाकर चले गए। डॉ. गौरव रात में रुके और खुद को जहरीला इंजेक्शन लागकर जान दे दी। अगले दिन मंगलवार को जब डॉक्टर महेंद्र पहुंचे तो वे मृत मिले। डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दीडॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरा जीवन इतना मुश्किल कर दिया है, जिसकी सीमा नहीं है। आपने मुझे इतना तड़पाया है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। मैं आपसे हाथ जोड़कर पैर छूकर मिन्नतें करता रहा पर आप मुझे टॉर्चर पर टॉर्चर करते रहे। आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी। मेरा सुख चैन खाना पीना यहां तक की नींद तक हराम कर दी। मेरा वजन 12 किलो कम हो गया है। मुझे रात रात भर नींद नहीं आती है। आप ने दहेज और मारपीट का झूठा केस लगवाने की धमकी दी। मुझसे तलाक के पेपर पर झूठा लिखवा लिया कि मैं शैली से 2 साल से अलग रह रहा हूं। सिर्फ शैली के लिए सब बर्दाश्त कियाआप (ससुर एमएल गुप्ता) अपने आपको इतना चालाक समझते हैं कि आपने शैली के हाथों (मेरे फ्लैट से जब मैं घर पर नहीं था) पूरा सामान उठवा लिया। इसमें मेरे सारे कपड़े जूते चप्पल ज्वैलरी, शैली का शादी का एल्बम सगाई का एल्बम लैपटॉप, मेरा आधार कार्ड, मेरा फोटो, शैली के ट्रीटमेंट की फाइल, मेरी रिपोर्ट सब उठवा ली। इतना होने पर भी मैं चुप रहा सिर्फ शैली के लिए सब बर्दाश्त किया, क्योंकि मैंने दुनिया में शैली को सबसे ज्यादा चाहा उसकी हर विश पूरी कि हमेशा खुश रखने की कोशिश की पर आपने मेरा सब कुछ छीन लिया और हर समय धमकी देते रहे। मैं चाहता तो 2 मिनट में साबित कर देतामैं चाहता तो 2 मिनट में साबित कर देता कि मैं और शैली 9 मई 2021 तक साथ रहे इसका प्रूव CCTV फुटेज से हो जाता जो कि मेरे मोबाइल में हैं। इसमें साफ दिख रहा है की शैली कैसे अपना सामान मई 2021 लास्ट में लेकर गई आप के कहने पर। 12 अप्रैल को मैंने क्रोम से शैली को लैपटॉप दिलवाया था, जिस का बिल शैली के नाम से है और एड्रेस 312 टॉरटेनी अपार्टमेंट मेरे फ्लैट का है। लास्ट ईयर में जितनी भी ऑनलाइन शॉपिंग मैंने और शैली ने की वह सब मेरे घर के एड्रेस पर ही आए। आपकी बड़ी बेटी नेहा ने तो हद कर दीसभी शैली के नाम से थे और उन सब का पेमेंट शैली के अकाउंट से ही हुआ है और वह सभी की कॉपी मेरे मोबाइल में है, पर आपने तो कसम खा रखी थी कि मुझे चैन से नहीं जीने दोगे इसलिए आपने लगातार दहेज केस और मारपीट के केस की धमकी दी। मेरे घर वालों का नाम मेरे मामा का नाम से FIR की धमकी देते रहे। आपकी बड़ी बेटी नेहा ने तो हद कर दी। डॉक्टर अनिल गुप्ता और नेहा रूसिया लगातार मुझे धमकी दे रहे हैंशैली और मैं, मई 2021 तक साथ रहे। एमएल गुप्ता और नेहा ने धोखा देकर मुझे टॉर्चर करके तलाक के झूठे पेपर, जिसमें लिखा है कि मैं और शैली 2 साल से अलग रह रहे हैं। साइन करा लिए। अब मैं बहुत थक चुका हूं। डॉ. एमल गुप्ता, नेहा ने मेरा जीना बहुत मुश्किल कर दिया। मैं थक चुका हूं और मुझे बर्दाश्त नहीं होता। डॉक्टर अनिल गुप्ता और नेहा रूसिया लगातार मुझे धमकी दे रहे हैं कि कोर्ट में तलाक के पेपर पर साइन करो वरना दहेज केस लगा देंगे। मैं तो जीना चाहता था पर इन दोनों ने मुझे मजबूर कर दियामैं मरना नहीं चाहता था। मैं तो जीना चाहता था, पर इन दोनों ने मुझे मजबूर कर दिया है मरने के लिए। मैं सबसे पुलिस, मजिस्ट्रेट, पॉलीटिशियन आदि से अपील करता हूं कि इन दोनों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। जिससे किसी मां को अपना बेटा और किसी को अपना भाई ना खोना पड़े। मैं जानता हूं शैली को इससे बहुत दुख होगा और गुस्सा आएगा पर इन्हें सजा मिलना चाहिए। -आपका गौरव गुप्ता। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ाई Posted: 31 Aug 2021 10:22 PM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ा दी है। डॉक्टर धीरेंद्र शुक्ला विशेष कर्तव्य अधिकारी उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश भोपाल के हस्ताक्षर से कमिश्नर हायर एजुकेशन मध्य प्रदेश भोपाल के ऑफिस से नोटिफिकेशन क्रमांक 1029 जारी किया गया है। स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर थर्ड सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण हेतु लास्ट डेटउपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित आदेश की कंडिका 20 के बिन्दु कमांक 20.1 20.1.1, 20.1.2. 20.2 एवं 20.3 का अवलोकन करने का कष्ट करें। कंडिका 20 के अनुसार समस्त शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के प्रवेश नवीनीकरण का कार्य संबंधित पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 30 दिवस की समय सीमा में ऑनलाईन ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सम्पादित किये जाने के निर्देश है। अतः स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण हेतु प्रमोट करने की निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 31.08.2021 में वृद्धि करते हुए दिनांक 30.09. 2021 निर्धारित की जाती है। शेष निर्देश यथावत रहेंगे। (अपर आयुक्त, उच्च शिक्षा द्वारा अनुमोदित) 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में अंतिम बहस Posted: 31 Aug 2021 10:13 PM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजनीति में शुरू हुए नए अध्याय (27% ओबीसी आरक्षण) के मामले में उच्च न्यायालय में आज से अंतिम बहस शुरू हो रही है। दोनों पक्षों ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। एक तरफ भाजपा और कांग्रेस (पॉलिटिकल पार्टियां) हैं, जो आबादी के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं। जबकि दूसरी तरफ वह लोग हैं जो जाति और आबादी के आधार पर आरक्षण का विरोध करते हैं एवं केवल निर्धन नागरिकों के लिए आरक्षण का समर्थन करते हैं। शिवराज सिंह सरकार स्टे आर्डर खत्म कराना चाहती हैहाईकोर्ट में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% प्रतिशत आरक्षण देने पर स्टे ऑर्डर के जरिए लगाई गई रोक पर बुधवार को अंतिम बहस शुरू होगी। राज्य सरकार पहले ही सभी स्थगन आदेश हटाने का अंतरिम आवेदन लगा चुकी है। यदि हाईकोर्ट में स्थगन आदेश वापस ले लिया जाता है तो फिर शिवराज सिंह सरकार 27% आरक्षण लाभ के साथ भर्ती एवं एडमिशन कर सकेगी, लेकिन सभी नौकरियां हाई कोर्ट के निर्णय के अधीन रहेंगी। 27% आरक्षण के खिलाफ एडवोकेट आदित्य संघी बहस करेंगेहाईकोर्ट में सरकार के 27% आरक्षण को चुनौती देने वाली छात्रा असिता दुबे की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी बहस करेंगे। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 19 मार्च 2019 को एमपी में 14% ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने पर रोक लगा दी थी। इस मामले में OBC एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर पैरवी कर रहे हैं। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MPPSC NEWS- राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड Posted: 31 Aug 2021 09:37 PM PDT भोपाल। M.P. Public Service Commission (MPPSC) Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग के लिए दिनांक 19 सितंबर 2021 को आयोजित राज्य वन सेवा परीक्षा किया एडमिट कार्ड एवं परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी होने वाले हैं। विदित हो कि मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल 2021 को होना था जिसे लोक सेवा आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया था। अब यही परीक्षा 19 सितंबर 2021 को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (एग्जाम हॉल टिकट) दिनांक 9 सितंबर 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जिन्हें उम्मीदवार लास्ट डेट 17 सितंबर 2021 तक डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक सामान्य अध्ययन, मध्यप्रदेश का सामान्य परिचय, प्रारंभिक गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी आदि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से 4:00 तक विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे तथा परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से OMR आधारित होगी। MPPSC राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करेंराज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा हेतु अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने के लिए एमपी ऑनलाइन के किसी भी किओस्क पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए अधिकतम ₹5 सेवा शुल्क निर्धारित है। एमपी ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट (mponline.gov.in) से उम्मीदवार स्वयं प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट (mppsc.nic.in) से उम्मीदवार स्वयं एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। Click here to read and download official notification for madhya Pradesh state Forest Service main exam 2019 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते- GK in Hindi Posted: 31 Aug 2021 09:38 PM PDT सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु का ध्यान जैसे ही आता है, हृदय में एक चित्र उपस्थित होता है। भगवान श्री हरि विष्णु विश्राम मुद्रा में है और माता लक्ष्मी उनके चरणों के पास बैठी हुई है। जबकि शेष ज्यादातर भगवान सिंहासन पर बैठे हुए दिखाई देते हैं और माता उनके साथ उसी सिंहासन पर विराजमान होती हैं। प्रश्न यह है कि भगवान श्री हरि विष्णु हमेशा विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं। जबकि सृष्टि का पालन करना एक महत्वपूर्ण काम है। विश्राम नहीं सदायोगी मुद्रा में होते हैं श्री हरि विष्णुशास्त्रों में भगवान श्री हरि विष्णु के विषय में विस्तार से बताया गया है। अपन यहां सरल शब्दों में बात करेंगे। यह तो सभी जानते हैं कि भगवान विष्णु का निवास क्षीर सागर में है। उनका दरबार नहीं लगता। भगवान विष्णु का आसन शेषनाग हैं। वह कोई निर्जीव वस्तु नहीं है बल्कि ब्रह्मांड के संतुलन का कारण हैं। क्षीर सागर में शेषनाग पर विराजमान भगवान विष्णु अपने चारों हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म धारण किए होते हैं। उनके शंख को 'पाञ्चजन्य' कहा जाता है। चक्र को 'सुदर्शन', गदा को 'कौमोदकी' और मणि को 'कौस्तुभ' कहते हैं। भगवान विष्णु सदायोगी है। यह उनकी योग मुद्रा है। यानी इस मुद्रा में भगवान विष्णु सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं। जिन्हें इसके विषय में पता नहीं होता उनके लिए भगवान विष्णु की सदायोगी मुद्रा के दर्शन विश्राम का भ्रम उत्पन्न करते हैं। भगवान विष्णु की अन्य प्रचलित मुद्राएंभगवान विष्णु को उनके भक्त सदायोगी मुद्रा में दर्शन करना पसंद करते हैं। क्योंकि यही सबसे सक्रिय अवस्था है लेकिन भगवान विष्णु की दूसरी सबसे प्रचलित मुद्रा में भगवान खड़े हुए दिखाई देते हैं। श्री सत्यनारायण भगवान और तिरुमाला पर्वत पर भगवान वेंकटेश खड़ी हुई मुद्रा में दर्शन देते हैं। इसके अलावा भगवान परमपदनाथ एवं तोताद्री मुद्रा में भगवान सिंहासन पर बैठे हुए दर्शन देते हैं। लेकिन जिस प्रकार एक राजा सिंहासन पर सक्रिय होता है और उसके दर्शन शोभा देते हैं, उसी प्रकार भगवान विष्णु सदा योगी मुद्रा में सर्वाधिक सक्रिय होते हैं और माता लक्ष्मी के साथ उनके दर्शन कल्याणकारी माने जाते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
Jio के 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सबके साथ Disney+ Hotstar फ्री Posted: 31 Aug 2021 01:23 PM PDT दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। यह सभी प्लान उन उपभोक्ताओं के लिए है जो डिज्नी हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त करना चाहते हैं। रिलायंस जिओ प्रीपेड रिचार्ज प्लान ₹499 से लेकर ₹2599 तक लांच किए गए हैं। Jio - Best Prepaid 499 रुपये का प्लानजियो के इस नए 499 रुपये वाले प्लान के साथ एक महीने (28 दिन) की वैधता मिलेगी। इसमें हर रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेजिंग के अलावा एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। Jio - Best Prepaid 666 रुपये का प्लानजियो के इस प्लान में भी एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और इसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा है। Jio - Best Prepaid 888 रुपये का प्लानजियो के इस प्लान में भी एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा है। Jio - Best Prepaid 2,599 रुपये का प्लानजियो के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है और इसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें भी एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा है। Jio - Best Prepaid 549 रुपये का प्लानकंपनी ने 549 रुपये का भी एक प्लान पेश किया है जो कि डाटा एड ऑन प्लान है। इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिनों की है। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
सिवनी-बालाघाट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती - MP GOVT JOB Posted: 31 Aug 2021 01:04 PM PDT बालाघाट। महिला एवं बाल विकास परियोजना कटंगी के अंतर्गत 01 आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्त्ता एवं 04 आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 10 सितम्बर 2021 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकते है। महिला एवं बाल विकास परियोजना कटंगी के अंतर्गत ग्राम पिपरिया के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्त्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इसी प्रकार ग्राम आगरवाड़ी के केन्द्र क्रमांक-01, ग्राम बड़गांव, सिंगोड़ी के केन्द्र क्रमांक-02 एवं ग्राम पंचायत देवरी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में सहायिका का पद रिक्त है। इन केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका के पद पर कार्य करने की इच्छुक महिलायें 10 सितम्बर 2021 तक अपने आवेदन पत्र कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कटंगी में प्रस्तुत कर सकती है। आवेदक महिला को संबंधित ग्राम की निवासी होना चाहिए और उसकी आयु 01 जनवरी 2021 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना कटंगी से सम्पर्क किया जा सकता है। सिवनी में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रितसिवनी। महिला एवं बाल विकास परियोजना सिवनी शहरी अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कस्तूरबा वार्ड एवं महावीर वार्ड में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका एक-एक पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र संजय वार्ड में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद की पदपूर्ति के लिए 10 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये किए गए हैं। उक्त आवेदन आमंत्रण की सूचना अनुविभागीय अधिकारी सिवनी / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिवनी / मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद सिवनी/ कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना सिवनी शहरी एवं संबंधित ऑगनवाड़ी केन्द्रों में सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्राईवेट बस स्टेंड के पीछे हाकी स्टेडियम के बाजू में कार्यालयीन दिवसों में 10 बजे से 6 बजे तक अंतिम तिथि 10 सितंबर तक जमा करें। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें, पढ़िए आवेदन कहां करें - how to open jan aushadhi kendra in hindi Posted: 31 Aug 2021 12:50 PM PDT प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत आम लोगों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जाने हैं। यहां उपलब्ध जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाइयों के मुकाबले सस्ती होती हैं, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के लिये रिटेल ड्रग सेल्स का लाइसेंस जन औषधि केन्द्र के नाम से लेना होता है। इसे खोलने के लिये आपके पास 120 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिये। यह जगह आपकी स्वयं की हो या आप इसे किराये पर भी ले सकते हैं। इस योजना के तहत विकलांग, दिव्यांग तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के आवेदकों को जन औषधि केन्द्र खोलने के लिये सरकार 50,000 रुपये की दवाइयां अग्रिम रूप से प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू करने के लिये कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है इसके लिये भारत का नागरिक होने के साथ-साथ किसी अस्पताल, एनजीओ, ट्रस्ट का संचालनकर्ता, डॉक्टर, फार्मासिस्ट होना अनिवार्य है। पेन कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेज आपके पास होने आवश्यक हैं। जन औषधि केन्द्र के लायसेंस के लिये आवेदन https://janaushadhi.gov.in वेबसाइट पर कर सकते हैं। महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
पुलिस अधिकारी गलत जांच करे तो क्या कोर्ट में परिवाद दाखिल कर सकते हैं- CrPC SECTION-156 Posted: 31 Aug 2021 12:39 PM PDT किसी भी पुलिस थाने में FIR- प्रथम सूचना प्रतिवेदन दर्ज हो जाने के बाद थाना प्रभारी दर्ज हुए आपराधिक प्रकरण की जांच करता है और जांच रिपोर्ट के साथ प्रकरण को अंतिम निराकरण के लिए सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत करता है। आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करना इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर की जिम्मेदारी होती है। कई बार शिकायत सामने आती है कि पुलिस का इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर सही प्रकार से जांच नहीं कर रहा है। सवाल यह है कि ऐसी स्थिति में क्या पीड़ित पक्ष अथवा आरोपी (जो जांच से असंतुष्ट है) न्यायालय की शरण में जा सकता है और क्या न्यायालय चालान पेश होने से पहले पुलिस को इन्वेस्टिगेशन के मामले में कोई आदेश दे सकता है। आइए जानते हैं:- दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की 156 की परिभाषा(सरल भाषा में):-1. कोई भी पुलिस थाने का स्थानीय थाना प्रभारी संज्ञेय अपराध में स्थानीय अधिकारिता रखने वाले न्यायालय या मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना अन्वेषण कर सकता है। 2 ऐसे पुलिस अधिकारी जो किसी अपराध का विचारण के समय अन्वेषण कर रहा है उसके अन्वेषण कार्रवाई में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्नगत नहीं किया जाएगा, अर्थात उसे किसी भी प्रकार से रोका नहीं जा सकता है। 3. लेकिन अगर कोई व्यक्ति जो आरोपी या पीड़ित हैं उसे पुलिस अधिकारी के अन्वेषण में लापरवाही लगती है, तब वह उस स्थानीय मजिस्ट्रेट या न्यायालय में परिवाद दायर कर सकता है जाँच करवाने के लिए। एवं न्यायालय ऐसे परिवाद (शिकायत) का संज्ञान ले सकता है, एवं अपने स्तर से किसी भी अधिकारी से विचारण के अपराध की जांच करवा सकता है या अन्वेषण कर रहे पुलिस अधिकारी को स्पष्ट, सत्य एवं जल्दी अन्वेषण करने के आदेश दे सकता है। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है अंग स्पर्श करने या अश्लील फोटो-वीडियो दिखाने वाले को नजरअंदाज ना करें, इस धारा के तहत सबक सिखाएं मोबाइल पर ऐसे मैसेज आएं तो इस लिंक के साथ पुलिस को बताए, FIR दर्ज कराएं इंसान को कुत्ता-कमीना कहा तो किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी कठोर कारावास में कैदी से क्या करवाया जाता है रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है रेंट एग्रीमेंट के फायदे एवं शर्तें - मकान किराये पर देने के नियम यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
अतिथि शिक्षक, शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री और विधायकों से गुहार लगाएंगे- MP NEWS Posted: 31 Aug 2021 12:14 PM PDT भोपाल। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने सभी जिला अध्यक्षों से माननीय विधायकों को पूर्व से सूचित करने का आग्रह किया है । ताकि शिक्षक दिवस पर विधायक महोदय अतिथि शिक्षकों का ज्ञापन लेने उपलब्ध हो सकें। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि कोरॉना महामारी के कारण इस वर्ष स्थानीय स्तर से हमारी मांग मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाएंगे । सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहनकर ही ज्ञापन देने जाएं । प्रदेश अध्यक्ष सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री से करेंगे भेंटप्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर बैंस ने बताया है कि अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री जी से भेंट करके अतिथि शिक्षकों की दुर्दशा से अवगत करवाएंगे एवं शीघ्र अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने का आग्रह करेंगे । दो वर्ष से नहीं खुला पोर्टल, योग्यता कैसे अपडेट करवाएंअतिथि शिक्षक समन्वय समिति के संरक्षक पी डी खेरवार और फहीम खान ने बताया है कि कई बार आवेदन देने के बाद भी विगत दो वर्ष से योग्यता अपडेट करवाने पोर्टल नहीं खुला है जिसकी वजह से हजारों अतिथि शिक्षक परेशान हैं । माननीय शिक्षा मंत्री जी से निवेदन है पोर्टल अपडेट करवाएं और रिक्त पदों को भी पोर्टल पर प्रदर्शित करवाया जाए । प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक रखने का आदेश जारी हुआ है लेकिन उसकी विसंगति दूर की जाय । हिंदी, विज्ञान और संस्कृत के अतिथि शिक्षकों को भी रखा जाय । विगत वर्ष की तरह आदेश जारी हो। 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
शिक्षक विहीन स्कूलों में अच्छी पढ़ाई कैसे होगी - Khula Khat Posted: 31 Aug 2021 12:10 PM PDT मध्यप्रदेश में स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा किसी से छुपा नहीं है। हर वर्ष कई स्कूलों में बिना शिक्षकों के ही पूरा सत्र निकल जाता है। मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों को खोलने के आदेश आ गए हैं। विभाग द्वारा तमाम तैयारियां कर ली गई हैं पर शिक्षक विहीन स्कूलों में बच्चों की शिक्षा के लिए विभाग चिंतित नहीं है। चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने के बजाए अतिथि शिक्षकों को रखने के आदेश निकाल दिए गए हैं। उदाहरण स्वरुप यदि देवास में उदय नगर तहसील की बात करें तो 21 स्कूल शिक्षक विहीन और 55 से अधिक स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे हैं। वहीं जिला राजगढ़ की बात करें तो 28 विद्यालय शिक्षक विहीन और 46 विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे। जिले में कुल 678 शिक्षकों की कमी है। यह सिर्फ एक जिला और एक तहसील का हाल नहीं हैं। मध्य प्रदेश के समस्त जिले और तहसील में कई वर्षों से शिक्षकों की कमी लगातार बनी हुई है। शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित शिक्षक इस सत्र में स्कूल खुलने पर अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं ताकि कई शिक्षक विहीन स्कूलों में और अन्य स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पूर्ति की जा सके और बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके। चयनित शिक्षकों की सीएम शिवराज सिंह चौहान जी से मांग है कि 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर समस्त चयनित शिक्षकों को अपने स्कूल में पद स्थापित करे ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके और युवाओं युवाओं को रोजगार मिल सके। नवीन श्रीवास्तव,चयनित शिक्षक, मध्यप्रदेश 01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची Posted: 31 Aug 2021 08:47 PM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी कर दी है। विभिन्न कारणों से मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं आईएएस अफसरों को नवीन पदस्थापना मिली है। मप्र भाप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 31 AUG 2021 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी MP NEWS- मध्यप्रदेश में महिला सरपंच के यहां 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली MP COLLEGE ADMISSION - सागर यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए MP NEWS- मध्य प्रदेश के 11 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत, नागौर राजस्थान के नोखा बाईपास पर हुआ हादसा Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
RGPV NEWS- 2 संविदा प्रोफेसरों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू Posted: 31 Aug 2021 08:25 AM PDT भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योिगकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में मंगलवार को दो संविदा प्रोफेसर उदय चौरसिया एवं प्रो. मनीष अहिरवार के खिलाफ अन्य कई संविदा प्राध्यापकों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। सभी लोग काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं और राज्यपाल महोदय से उन्होंने निवेदन किया है कि दोनों के खिलाफ प्रचलित शिकायतों पर बंद पड़ी जांच की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करवा कर, निर्णय करवाएं। संविदा प्राध्यापकों ने प्रसाशन पर आरोप लगाया है कि इस मुद्दे की जांच बहुत ही धीमी गति से की जा रही है , इसलिए इन जांच को गति देने के लिए संविदा प्राध्यापकों द्वारा कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए जिससे उनपर हो रहे उत्पीड़न साबित हो दिख रहे हैं, लेकिन ऐसा भी प्रतीत हो रहा है प्रो.उदय चौरसिया एवं प्रो. मनीष अहिरवार के राजनीतिक पकड़ का किसी तरह का प्रभाव प्रशासन पर भी है। इसमे महिला संविदा प्राध्यापकों द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रो. उदय चौरसिया ने महिला के ऊपर पब्लिक में उनके शरीर पर सैनिटाइजर छिड़का और अपमानित किया। वहीं एक निशक्त संविदा शिक्षक ने आरोप लगाए हैं कि प्रो चौरसिया ने उन्हें निशक्त होने पर अपमानित किया। वही महिलाओं ने अपने काल हिस्ट्री प्रस्तुत की है, जिसमें इनके द्वारा समय-समय पर कॉल कर मानसिक प्रताड़ित किया गया। संविदा प्राध्याकों ने मेडिकल दस्तावेज प्रस्तुत कर बताया कि इस मानसिक प्रताड़ना से वे ब्लड प्रेसर एवं डिप्रेशन के मरीज बन गए है। संविदा शिक्षकों ने ये भी आरोप लगाया कि प्रो. उदय चौरसिया की शैक्षणिक योग्यता भी इंजीनियरिंग संस्था में पढ़ाने योग्य नही है, जिसकी शिकायत होने पर भी कोई जांच नही शुरू हुई। विवि प्रसाशन महिला उत्पीड़न के इस मामले में पूरी तरह उदासीनता बरत रहा है। वही दूसरी ओर इन प्रोफेसरों द्वारा की गई गलत शिकायतों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर नोटशीट चलाई गई, जिसमें निलंबन की कार्यवाही का उल्लेख था। यहां तक कि सभी महिला संविदा प्राध्यापकों ने भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री को राखी भेज इन प्रोफेसरों से उनकी रक्षा करने की गुहार लगाई है। प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने एवं दोषी प्रोफेसरों के विरोध में संविदा प्राध्यापक काली पट्टी लगा कर एक हफ्ते अपना काम करेंगे। इस मामले में प्रांतीय संविदा प्राध्यापक कल्याण संघ द्वारा इन शिकायतों को कई जगहों में किया गया, जिसमे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सभी आयोग आदि शामिल है। 31 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- हवाएं बदलीं, 5 जिलों में मूसलाधार, आधे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना MP COLLEGE EXAM NEWS- नए सत्र में परीक्षा का पैटर्न भी बदल गया है, मक्कारी के नंबर कटेंगे Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी MP NEWS- स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गाइडलाइन BHOPAL NEWS- भोपाल-नागपुर फोरलेन पर नर्मदा ब्रिज तैयार, अब कभी जाम नहीं लगेगा ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 MPBJP युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट जारी BHOPAL NEWS- बिना वैक्सीन वाले शिक्षकों को अवैतनिक अवकाश के आदेश BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
JABALPUR NEWS- नर्मदा में तैरती हुई लाश मिली, पहचान नहीं हुई Posted: 31 Aug 2021 08:13 AM PDT जबलपुर। संस्कारधानी के ग्वारीघाट क्षेत्र में नर्मदा नदी में तैरती हुई एक व्यक्ति की लाश मिली है। इस व्यक्ति की उम्र लगभग 45 साल है। सीढ़ियों पर किसी की चप्पल और कपड़े भी पड़े मिले हैं। परंतु कपड़े की जेब में किसी प्रकार का पहचान चिन्ह नहीं मिला है। इसलिए मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। ग्वारीघाट टीआई भूमेश्वरी चौहान के मुताबिक दोपहर में जिलहरी घाट से नाविक राजेश ने शव मिलने की सूचना दी। राजेश नाव लेकर जिलहरी घाट पहुंचा था। उसने चोई के पास एक शव उतराते हुए देखा। ग्वारीघाट पुलिस ने राजेश की मदद से ही शव को निकलवाया। मृतक के कपड़े व चप्पल भी सीढ़ियों पर ही मिले। उसकी जेब से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो पाए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मरचुरी में रखवा दिया है। मृतक की फोटो आसपास के थानों के साथ ही सीमावर्ती जिलों के पुलिस ग्रुप में शेयर किया गया है। उसकी मौत नहाते समय हुई या उसने सुसाइड किया, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। 31 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- हवाएं बदलीं, 5 जिलों में मूसलाधार, आधे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना MP COLLEGE EXAM NEWS- नए सत्र में परीक्षा का पैटर्न भी बदल गया है, मक्कारी के नंबर कटेंगे Khula Khat- सीएम राईज स्कूल योजना की सफलता संदिग्ध EMPLOYEE NEWS- अतिथि विद्वानों की मांग जायज़, सरकार गंभीरता से विचार कर रही है: गिरीश गौतम आईएएस लोकेश जांगिड़ का एक और विवाद, लड़की ने चैट वायरल कर दी MP NEWS- स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गाइडलाइन BHOPAL NEWS- भोपाल-नागपुर फोरलेन पर नर्मदा ब्रिज तैयार, अब कभी जाम नहीं लगेगा ऐसे अपराध जिनमें पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती, पढ़िए - CrPC SECTION-155 MPBJP युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट जारी BHOPAL NEWS- बिना वैक्सीन वाले शिक्षकों को अवैतनिक अवकाश के आदेश BREAKING NEWS- 19 वर्षीय युवती, नाबालिग बालक को भगा ले गई, FIR दर्ज, गिरफ्तार, जेल भेजा महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |