Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- EMPLOYEE NEWS- चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम करने का एक और मौका
- दिग्विजय सिंह देशभर में आंदोलन करेंगे, सोनिया गांधी ने आंदोलन समिति का चेयरमैन बनाया - DIGVIJAY SINGH NEWS
- MP NEWS- मुख्यमंत्री की घोषणा मंत्रालय ने बदल दी, सिर्फ 10% अनाथ बच्चों की मदद करेंगे
- MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की तबादला सूची
- MP COLLEGE ADMISSION- UG 2nd, 3rd और PG 3rd सेमेस्टर की लास्ट डेट बढ़ाई
- पुत्र से परेशान माता-पिता ने आत्महत्या कर ली - INDORE NEWS
- MP OBC आरक्षण- सरकारी नौकरियों में 27% आरक्षण के लिए सर्कुलर जारी
- BHOPAL NEWS- नगर निगम में रिश्वतखोरी, सब इंजीनियर गिरफ्तार
- BHOPAL NEWS- एक और बेरोजगार ने सुसाइड किया
- मध्य प्रदेश मानसून- 25 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, सावधान रहें - MP WEATHER FORECAST
- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू - JABALPUR NEWS
- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए - MP NEWS
- INDORE NEWS- 100% वैक्सीनेशन के बाद चार लोग पॉजिटिव, कोरोना गया नहीं है
- MP NEWS- प्रतिनियुक्ति वाले अधिकारियों को मंत्री भी नहीं हटा पाए, तबादले क्लोज
- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है- GK in Hindi
- RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए
- EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज
- थाना प्रभारी कब FIR दर्ज करने से मना कर सकता है जानिए - CrPC SECTION-157
- अस्थमा के मरीज का डाइट प्रोटोकॉल
- GWALIOR NEWS- कोचिंग से किडनैप हुई छात्रा 18 घंटे बाद मिली, बारादरी चौराहे से किडनैपर भी गिरफ्तार
- GWALIOR NEWS- अब 70 मिनट में दिल्ली 90 मिनट में इंदौर
EMPLOYEE NEWS- चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम करने का एक और मौका Posted: 02 Sep 2021 08:02 AM PDT नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ है। कोरोनावायरस की परेशानियों के कारण सेंट्रल गवर्नमेंट की जो एम्पलाइज चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस क्लेम नहीं कर पाए थे, उन्हें एक और मौका मिला है। इसके लिए किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार भारत सरकार के कर्मचारियों को बच्चों की पढ़ाई के लिए ₹2250 प्रति माह भत्ता मिलता है। केंद्रीय कर्मचारियों को केवल सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगाडिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने एक ऑफिस ऑफ मेमोरेंडम जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 के कारण कर्मचारियों को चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम करने में परेशानी हुई है। ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद स्कूल से एसएमएस या ईमेल के जरिए रिजल्ट नहीं भेजे गए। विभाग ने कहा कि प्रिंट आउट के जरिए भी क्लेम किया जा सकता है। यह सुविधा मार्च 2020 और मार्च 2021 में खत्म होने वाले एकेडमिक साल के लिए है। एक कर्मचारी को अधिकतम कितना चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस मिल सकता हैकेंद्रीय कर्मचारियों को बच्चों की पढ़ाई के लिए चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस मिलता है। ये भत्ता प्रति बच्चा 2250 रुपए हर महीने है। दो बच्चों के लिए कर्मचारी को 4500 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। अगर किसी कर्मचारी ने क्लेम नहीं किया है। तो उनके वेतन में 4500 रुपए बढ़कर आएंगे। चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्सचिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस को क्लेम करने के लिए कर्मचारियों को स्कूल का रिजल्ट और क्लेम डॉक्टूमेंट्स लगाने होते हैं। स्कूल से मिलने वाले डिक्लेरेशन फॉर्म में लिखा होता कि छात्र उनके यहां पढ़ता है। साथ ही एकेडमिक ईयर का जिक्र भी होता है। क्लेम करने के लिए रिपोर्ट कार्ड, सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और फीस की रसीद देनी होती है। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
Posted: 02 Sep 2021 07:51 AM PDT नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की राष्ट्रीय राजनीति में एक बार फिर प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय मुद्दों पर देशभर में आंदोलन के लिए एक कमेटी का गठन किया है। दिग्विजय सिंह को आंदोलन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भोपाल में 74 साल के दिग्विजय सिंह NSUI के नेताओं की तरह प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए थे। इस प्रकार के प्रदर्शन कमलनाथ सहित उनके तमाम मित्र नेता शायद कभी नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय आंदोलन समिति की लिस्टकांग्रेस की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रीय मुद्दों पर निरंतर आंदोलन की योजना तैयार करने के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिग्विजय सिंह समिति के अध्यक्ष होंगे। पार्टी के अन्य आठ सदस्यों में प्रियंका गांधी, उत्तम कुमार रेड्डी (सांसद), मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, रिपुन बोरा, उदित राज, रागिनी नायक और जुबेर खान को शामिल किया गया है। नाराज नेताओं को मनाने के लिए भी समिति का गठन, मनमोहन सिंह चेयरमैनइससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया, जिसमें गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे जी-23 के उन नेताओं को भी शामिल किया गया, जिनके बारे में माना जाता रहा है कि ये पार्टी नेतृत्व से अंसतुष्ट चल रहे हैं। जी-23 के नेताओं ने कई मौकों पर नेतृत्व के फैसलों से असंतोष जताया है। ऐसे में मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी में इन नेताओं को शामिल करने के कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले को पार्टी में अंदरूनी कलह को दूर करने और सभी को साथ लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में लगातार एक साल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजनाएं बनाने और उसके लिए आपसी समन्वय के उद्देश्य से किया गया है। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- मुख्यमंत्री की घोषणा मंत्रालय ने बदल दी, सिर्फ 10% अनाथ बच्चों की मदद करेंगे Posted: 02 Sep 2021 06:53 AM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा 'मुख्यमंत्री गोविंद जन कल्याण योजना' का ड्राफ्ट मंत्रालय के अधिकारियों ने बदल दिया है। चीफ मिनिस्टर ने कहा था कि यदि परिवार में कमाने वाले की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण होती है तो उसके आश्रित बच्चों को ₹5000 मासिक पेंशन दी जाएगी परंतु फाइनल ड्राफ्ट में इसे दर्ज नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री कोविड जन कल्याण योजना के फॉर्म का बिंदु (नंबर 4.4) हटा दिया है। मंत्रालय के अधिकारियों ने ड्राफ्ट में फाइनल किया है कि केवल उन्हीं बच्चों को ₹5000 मासिक पेंशन दी जाएगी जिनके माता-पिता दोनों कोविड-19 के संक्रमण से मर गए हों। यदि कमाने वाले पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस ड्राफ्ट के हिसाब से बच्चे को अनाथ नहीं माना गया। यदि माता बच्चे को अनाथ आश्रम में छोड़कर दूसरी शादी कर लेती है, तब भी इस ड्राफ्ट में बच्चे को अनाथ नहीं माना गया। जबकि यदि माता-पिता की मृत्यु हो जाए और उसके दादा-दादी जीवित हैं, तब भी वह बच्चा पात्र माना जाएगा। अधिकारियों ने पहले मौत पर डेट लिमिट लगा दी थीबता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 13 मई को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड जन कल्याण योजना की घोषणा की थी। इसके तहत काेरोना से अनाथ हुए बच्चों को 21 साल की उम्र तक हर महीने 5 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। यह योजना 30 मार्च 2021 से 31 जुलाई 2021 तक लागू की गई थी। इस अवधि के दौरान ही कोरोना से मृत्यु होने पर अनाथ आश्रितों को योजना का लाभ मिलेगा। जिन बच्चों के माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु पहले हो गई हो और दूसरे की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हो गई होगी। वे भी पात्र समझे जाएंगे। 9000 बच्चों को पेंशन नहीं देना चाहती सरकारमहिला एवं बाल विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में माता पिता की मृत्यु के बाद अनाथ होने वाले बच्चों की संख्या 1001 है, जबकि माता-पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों की संख्या 9 हजार से ज्यादा है। इसलिए अधिकारियों ने नई कंडीशन डाल दी ताकि सरकार का खर्चा भी ना हो और मुख्यमंत्री को प्रचार भी मिल जाए। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की तबादला सूची Posted: 02 Sep 2021 07:50 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी कर दी है। इस ट्रांसफर लिस्ट में टोटल 35 अधिकारियों के नाम हैं जिनमें से ज्यादातर डिप्टी कलेक्टर है। मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP COLLEGE ADMISSION- UG 2nd, 3rd और PG 3rd सेमेस्टर की लास्ट डेट बढ़ाई Posted: 02 Sep 2021 06:18 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त एवं प्राइवेट कॉलेजों में UG 2nd, 3rd और PG 3rd सेमेस्टर में एडमिशन के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पहले 31 अगस्त तक इन क्लास में एडमिशन लेना अनिवार्य था, लेकिन छात्रों के हित को देखते हुए अब इसकी अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब UG की सेकेंड और थर्ड ईयर के अलावा PG के थर्ड सेमेस्टर में बच्चे 30 सितंबर तक एडमिशन ले सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन प्रकिया के अनुसार एडमिशन लेना होगा। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र शुक्ला ने बताया, आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब 30 सितंबर तक इन क्लास में एडमिशन लिया जा सकेगा। UG में फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 3 सितंबरप्रदेश के सभी कॉलेजों के लिए UG के एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। UG में एडमिशन लेने के दूसरे चरण के तहत छात्र 3 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। उनके दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 5 सितंबर तक किया जाएगा। इस दौरान हेल्प सेंटर द्वारा सूचित किए जाने पर छात्र किसी भी हेल्प सेंटर पर जा सकते हैं। वहां पर वे त्रुटि सुधार, चॉइस फिलिंग और सत्यापन आदि करा सकते हैं। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
पुत्र से परेशान माता-पिता ने आत्महत्या कर ली - INDORE NEWS Posted: 02 Sep 2021 06:06 AM PDT इंदौर। देवास में रहने वाले दंपति को गंभीर हालत में इंदौर लाया गया था। इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों अपने पुत्र से परेशान थे। जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली है। मृत्यु से पूर्व पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया है और उसने जीना मुश्किल कर दिया था। पुलिस के अनुसार 47 साल के ताराचंद पुत्र रामसिंह और पत्नी ममता (40) की पुंजापुरा-बागली के रहने वाले हैं। बुधवार रात 1:15 बजे उनके बेटे गोपाल उम्र 20 साल में डायल-100 को सूचना दी कि उसके माता-पिता जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस गोपाल के साथ उसके घर पहुंची। दरवाजा गोपाल के पिता ने खोला। पुलिस के पूछने पर उन्होंने सब कुछ सामान्य होना बताया लेकिन उसी समय उनकी पत्नी ममता को उल्टियां होने लगी। जब पुलिस ने उनसे सच बोलने के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि दोनों ने जहर खा लिया है। ममता को उल्टी करता देख जवान डायल-100 से ही बागली अस्पताल लेकर पहुंचे। मृत्यु से पूर्व दोनों ने पुलिस को बताया कि बेटे गोपाल के कारण ही उन्होंने जहर खाया है। बेटे ने उनका जीना मुश्किल कर दिया था। वह गलत संगत में पड़ गया है। घर और दुकान के अलावा बैंक से भी पैसे निकाल लिए। दोनों को देवास से इंदौर रेफर किया गया, एक प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी बागली सुनीता कटारा ने बताया कि पिता ने अस्पताल में मृत्यु से पहले बयान दिया है कि बेटा गोपाल उन्हें परेशान करता था, आए दिन घर में विवाद होता था। बेटे के गलत कारनामों से परेशान होने की वजह से जहर खाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP OBC आरक्षण- सरकारी नौकरियों में 27% आरक्षण के लिए सर्कुलर जारी Posted: 02 Sep 2021 05:11 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेकर मंत्रालय में विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव तक सभी संबंधित के नाम सर्कुलर क्रमांक एफ-07-37-2021/आ.प्र.एक दिनांक 2 सितंबर 2021 जारी करके, हाईकोर्ट में विचाराधीन को छोड़कर सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाओं में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिए जाने का निर्देश दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश शासन के सर्कुलर में लिखा गया है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियाँ एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) संशोधन अधिनियम, 2019 द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग को लोक सेवाओं एवं पर्दो में सीधी भरती के प्रक्रम में आरक्षण का प्रतिशत 14 से बढ़ाकर 27 किया गया है, जो कि दिनांक 08 मार्च, 2019 से प्रभावशील है। उक्त संशोधन अधिनियम, 2019 में प्रावधानित अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण प्रतिशत 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किये जाने को चुनौती दी जाकर माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर में याचिकाएं दायर की गई हैं।माननीय उच्च न्यायालय में पिछड़ा वर्ग के उक्त आरक्षण के संबंध में प्रचलित प्रकरणों में महाधिवक्ता के द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2021 को विधिक अभिमत दिया गया है। (सर्कुलर के साथ अभिमत की प्रति संलग्न की गई है।) उनके द्वारा विधिक अभिमत की कंडिका-5 में उल्लेखित प्रकरणों को छोड़कर शेष समस्त परीक्षाओं/भर्तियों में पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही करने का स्पष्ट अभिमत दिया है। समस्त विभागों से अपेक्षा है कि वह महाधिवक्ता के उक्त विधिक अभिमत के अनुरूप परीक्षाओं/भर्तियों की कार्यवाही करने का कष्ट करें। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL NEWS- नगर निगम में रिश्वतखोरी, सब इंजीनियर गिरफ्तार Posted: 02 Sep 2021 04:37 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस ने एक छापामार कार्रवाई के दौरान सब इंजीनियर अशरफ अली खान को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस का दावा है कि उन्होंने सब इंजीनियर अशरफ अली खान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त भोपाल की टीम की ओर से बताया गया कि 1.30 लाखों रुपए की कंस्ट्रक्शन बिल को पास करने के बदले 20% रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो प्राथमिक तौर पर जांच की गई जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद योजना के तहत पीड़ित को ₹20000 रिश्वत देने के लिए भेजा गया। जैसे ही रिश्वत की रकम की सुपुर्दगी की गई, लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर को पकड़ लिया।
02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL NEWS- एक और बेरोजगार ने सुसाइड किया Posted: 02 Sep 2021 06:09 AM PDT भोपाल। पिछले कुछ दिनों में बेरोजगारों द्वारा आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार लोगों को हिम्मत बंधा रहे हैं परंतु अचानक बेरोजगार हुए लोग डिप्रेशन का शिकार होकर आत्महत्या कर रहे हैं। शनिवार को मिसरोद में सिविल इंजीनियर के बाद बुधवार को जहांगीराबाद में 35 साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जहांगीराबाद थाना टीआई वीरेंद्र चौहान ने बताया कि जुबैर पुत्र इस्तियाक खान चरक हॉस्पिटल के पास जहांगीराबाद इलाके में रहता था। आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करता था परंतु कोरोनावायरस के खतरे के कारण फैक्ट्री मालिक ने आइसक्रीम बनाना बंद कर दिया। इसके कारण वह अचानक बेरोजगार हो गया और डिप्रेशन में चला गया। घटना वाले दिन रात करीब 11:00 बजे तक उसकी पत्नी और बहनों द्वारा उसे हिम्मत बंधाई गई, वह सब की बातें सुनकर परंतु कोई जवाब नहीं दिया। कुछ देर बाद रसोई घर में गया और खुद का गला काट लिया। परिवार वाले उसे तत्काल अस्पताल लेकर भागे परंतु खून अधिक बह जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उसके परिजनों का कहना है कि वह अपने काम में काफी माहिर था और उसने कभी उम्मीद नहीं की थी कि इस प्रकार अचानक बेरोजगार हो जाएगा। घर वाले भी उसे नया काम तलाशने के लिए प्रेरित कर रहे थे, परंतु उसे लगता था कि घर वाले उसे ताने मारते हैं। इसके चलते वह शराब पीने लगा था। इंजीनियर ने बच्चों की हत्या करके खुद सुसाइड कर लिया थाचार रोज पहले ही मिसरोद थाना क्षेत्र में सिविल इंजीनियर रवि ठाकरे ने कोरोना काल की बेरोजगारी के कारण अपने बेटे और बेटी का गला काट कर पत्नी सहित सुसाइड करने की कोशिश की थी। इस घटना में सिविल इंजीनियर और उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
मध्य प्रदेश मानसून- 25 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, सावधान रहें - MP WEATHER FORECAST Posted: 02 Sep 2021 05:03 AM PDT भोपाल। बरसने वाले बादल बरस चुके अब जो बचे हैं वह गरजने वाले बादल है लेकिन सिर्फ गरज कर नहीं रह जाएंगे बल्कि भारी वज्रपात भी कर सकते हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र में आकाशीय बिजली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यानी सावधान रहें। स्वयं को आकाशीय बिजली से बचाएं। हल्की बूंदाबांदी से बचने के लिए किसी पेड़ के नीचे ना जाए। मध्य प्रदेश मौसम- इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरामौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बेतूल, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी एवं सागर जिला में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मध्य प्रदेश बारिश- इन संभागों में हल्की बारिश होगीभारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा एवं शहडोल संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। कुल मिलाकर अब पूरे मध्यप्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है परंतु बादलों से बिजली गिरने की संभावना है। इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP COLLEGE NEWS- पढ़िए नई शिक्षा नीति की मजेदार बातें मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ BHOPAL NEWS- स्कूल संचालकों को हाई कोर्ट के डिसीजन और पेरेंट्स को वैक्सीनेशन का इंतजार JABALPUR NEWS- मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू INDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP NEWS- मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है GK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक ने इस्तीफा दिया, चर्चाएं शुरू - JABALPUR NEWS Posted: 02 Sep 2021 03:09 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जेल अधीक्षक गोपाल प्रसाद ताम्रकार ने इस्तीफा दे दिया है। श्री ताम्रकार को दो बार राष्ट्रपति पदक मिला और वह अकेले ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें जेल विभाग की तरफ से प्रशिक्षण एवं अध्ययन के लिए लंदन भेजा गया था। वर्तमान में जबलपुर में पदस्थ हैं। उनके इस्तीफे को लेकर जेल डिपार्टमेंट के अलावा सरकारी कर्मचारियों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। श्री ताम्रकार ने स्थिति की वजह पारिवारिक बताई है परंतु लोग पर्दे के पीछे की असली कहानी जानना चाहते हैं। 3 साल बाद रिटायर होने वाले थेजेल अधीक्षक श्रीगोपाल ताम्रकार जून 2022 में रिटायर होने वाले थे। उन्होंने अपनी सेवा के अनिवार्य 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उनके इस्तीफे से लगता है कि जैसे वह सेवा के 25 वर्ष पूरे होने का इंतजार कर रहे थे। सेवा की अनिवार्य शर्त पूरी होते ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे में उन्होंने पारिवारिक कारण बताया है। कोई बयान भी नहीं दिया है लेकिन श्री ताम्रकार की चुप्पी कई सवाल पैदा कर रही है। सागर के मोती हैं गोपाल प्रसाद ताम्रकारश्री गोपाल प्रसाद ताम्रकार मूल रूप से सागर जिले के रहने वाले हैं। सागर यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमए समाजशास्त्र विषय में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। 1999 में जेल डिपार्टमेंट की ओर से उन्हें अध्ययन के लिए लंदन भेजा गया था। उनकी स्टडी रिपोर्ट को मध्यप्रदेश के जिलों में लागू किया गया था। श्री ताम्रकार ने जेल में कैदियों की पढ़ाई के लिए इग्नू का स्टडी सेंटर शुरू करवाया। जेल में कैदियों से फेस मास्क बनवाने का काम भी ताम्रकार ने ही किया। श्री ताम्रकार रतलाम, दुर्ग, होशंगाबाद, सागर, उज्जैन, सतना, ग्वालियर, भोपाल, सतना एवं इंदौर में भी पदस्थ रहे। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारINDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ाई MPPSC NEWS- राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड Jio के 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सबके साथ Disney+ Hotstar फ्री प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें, पढ़िए आवेदन कहां करें - how to open jan aushadhi kendra in hindi MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
मध्य प्रदेश की बिजली कहां गई, सरल हिंदी में समझिए - MP NEWS Posted: 01 Sep 2021 10:16 PM PDT भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भले ही सीना तान कर कह रहे हों कि बिजली की कोई समस्या नहीं है, लेकिन उनके बयान से बिजली नहीं आती, उसके लिए उत्पादन करना होता है। बहुत सारे तकनीकी शब्दों के बजाय सरल हिंदी में सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि सरकार का खजाना खाली है। कोयले का पिछला बकाया भुगतान नहीं किया। नया कोयला खरीदने के लिए पैसा नहीं है। बिजली का उत्पादन कम होता जा रहा है। केवल यही कारण है कि जिस मध्यप्रदेश में मांग से ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा था, वहां मांग की आपूर्ति भी नहीं की जा रही है। हमने तो बिजली बिल टाइम पर भर दिया था, फिर पेमेंट क्यों नहीं कियामध्य प्रदेश के लोगों की सहनशक्ति काफी अच्छी है। अपन जानते हैं कि बिजली कंपनी लापरवाही, भ्रष्टाचार और बिजली चोरों के कारण हुए नुकसान की भरपाई भी ईमानदार उपभोक्ताओं से करती है। जो लोग नियमित रूप से बिजली बिल भरते हैं, उनकी बिजली इसलिए महंगी होती है क्योंकि बिजली कंपनी के कुछ अधिकारी लापरवाह है, कुछ भ्रष्ट और कुछ बिजली उपभोक्ता चोरी कर रहे हैं। इसके बावजूद सवाल ये उठता है कि जब उपभोक्ताओं ने समय पर बिजली बिल भर दिया है तो फिर कोयले का पेमेंट क्यों नहीं किया गया। यह पैसा कौन खा गया। वोट बैंक की राजनीति ने खजाना खाली करवा दियादरअसल, वोट बैंक की राजनीति ने मध्य प्रदेश के सरकारी खजाना खाली करवा दिया है। वोट के लालच में सरकार फ्री में बिजली बांट रही है। नाम मात्र का बिल बनाया जा रहा है। सरकार ने घोषणा कर दी कि गरीब जो बिजली जलाएंगे उसका पैसा सरकार अदा करेगी, परंतु सरकार तो कुछ कमाती ही नहीं है। वह कहां से अदा करेगी। 200000 करोड रुपए का कर्जा ले रखा है। सरकार के पास आय का कोई साधन नहीं है। ईमानदार जनता पर पहले से ही बेतहाशा टैक्स लगाए जा चुके हैं। यह कारण है कि जिन लोगों ने बिजली समय पर अदा किया है उन्हें भी बिजली नहीं मिल रही है। एक गड़बड़ी यह भी हैमध्यप्रदेश में केवल 10000 मेगा वाट बिजली की डिमांड है। और सरकार ने प्राइवेट कंपनियों से 21000 मेगा वाट का एग्रीमेंट कर रखा है। सरकार बिजली खरीदे या ना खरीदें 4200 करोड रुपए प्राइवेट कंपनियों को देने पड़ते हैं। क्योंकि एग्रीमेंट में सरकार ने यह शर्त स्वीकार की है। आप इसे जो चाहे नाम दे सकते हैं परंतु वास्तविकता यह है कि प्राइवेट कंपनियां एग्रीमेंट करने के बाद भी बिजली नहीं दे रहीं, जबकि पैसा ले रही है। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारINDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ाई MPPSC NEWS- राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड Jio के 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सबके साथ Disney+ Hotstar फ्री प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें, पढ़िए आवेदन कहां करें - how to open jan aushadhi kendra in hindi MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
INDORE NEWS- 100% वैक्सीनेशन के बाद चार लोग पॉजिटिव, कोरोना गया नहीं है Posted: 01 Sep 2021 11:14 PM PDT इंदौर। 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी नागरिकों को वैक्सीन का पहला डोज लगाने के बाद देशभर में इंदौर प्रशासन की प्रशंसा हुई थी, सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे परंतु दूसरे ही दिन इंदौर शहर में चार लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि बुधवार को कुल 7364 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिसमें से 4 पॉजिटिव व 7340 नेगेटिव पाए गए जबकि 20 सैंपल रिजेक्ट किए गए। ऐसे ही एक मरीज को डिस्चार्ज किया जबकि अभी एक्टिव मरीज 16 हैं। इसके पूर्व 28 जुलाई को 7 पॉजिटिव पाए गए थे। जिले में अब तक कुल 1,53,061 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। कुल मिलाकर इंदौर शहर में कोरोनावायरस मौजूद है और वह लोगों पर हमले भी कर रहा है। वैक्सीनेशन के बाद मालाएं पहन रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यदि तत्काल सक्रिय नहीं हुए तो संक्रमण के मामले में इंदौर फिर से नंबर वन हो जाएगा। हर मामले में नंबर वन इंदौर, हेल्थ के मामले में फिसड्डी क्यों हैसबसे बड़ा सवाल यह है कि हर मामले में नंबर वन इंदौर हेल्थ के मामले में डबल जीरो क्यों हो जाता है। कोरोनावायरस की पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमण इंदौर में पाया गया। स्वच्छता में नंबर वन होने के बावजूद हवा में प्रदूषण था, तभी तो कोरोनावायरस इतनी ताकत के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा था। वैक्सीनेशन के मामले में सभी लोगों को पहला डोज लग गया है परंतु यह काफी नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि दूसरे डोज के बाद भी लोक संक्रमित हो सकते हैं। प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारINDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ाई MPPSC NEWS- राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड Jio के 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सबके साथ Disney+ Hotstar फ्री प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें, पढ़िए आवेदन कहां करें - how to open jan aushadhi kendra in hindi MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- प्रतिनियुक्ति वाले अधिकारियों को मंत्री भी नहीं हटा पाए, तबादले क्लोज Posted: 02 Sep 2021 03:09 AM PDT भोपाल। मामला नगरीय प्रशासन विभाग का है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 अगस्त तक तबादले करने की छूट दी थी। मंत्रालय में बैठे अफसरों ने चपरासी से लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी तक 277 अधिकारी एवं कर्मचारियों के तबादले किए परंतु मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश के बावजूद डेपुटेशन पर डटे 200 अधिकारी-कर्मचारी को वापस उनके मूल विभाग में नहीं भेजा गया। नई तबादला नीति के अनुसार मंत्रियों की तरफ से तबादलों की लिस्ट मंत्रालय जानी थी। मंत्रालय से हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफिसर की ओर से लिस्ट जारी होनी थी। नगरीय प्रशासन विभाग ने एक के बाद एक 7 ट्रांसफर लिस्ट निकली। इसमें कुल 277 अधिकारी-कर्मचारियों के नाम थे। इनमें CMO, सफाई संरक्षक, चौकीदार, सब इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर, ग्रेड-1, 2 और 3, प्यून तक शामिल हैं। नियमित कर्मचारियों की तबादलों की लिस्ट तो जारी हो गई परंतु दूसरे विभाग में नगर निगम एवं नगर पालिका में प्रतिनियुक्ति पर आकर वर्षों से जमें अधिकारी एवं कर्मचारियों को मूल विभाग में भेजने के आदेश जारी नहीं हुए। जबकि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वयं निर्देश दिए थे। अधिकारियों का कहना है कि तबादलों पर प्रतिबंध लगा है लेकिन डेपुटेशन वाले कर्मचारियों को कभी भी मूल विभाग में भेजा जा सकता है परंतु बड़ा सवाल यह है कि यदि ऐसा किया गया तो रिक्त पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। उनके स्थान पर नियमित कर्मचारी का तबादला होना चाहिए था। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारINDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ाई MPPSC NEWS- राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड Jio के 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सबके साथ Disney+ Hotstar फ्री प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें, पढ़िए आवेदन कहां करें - how to open jan aushadhi kendra in hindi MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
भूखे कृष्ण का मंदिर, सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है- GK in Hindi Posted: 01 Sep 2021 10:18 PM PDT श्रीमद्भगवद्गीता में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि वह केवल 'भाव' के भूखे हैं, यदि कोई भक्ति भाव से चावल का एक दाना भी अर्पित करें तो वह संतुष्ट हो जाते हैं परंतु केरल में ऐसा मंदिर है जो दिन के 24 घंटों में से 23 घंटे 58 मिनट खुला रहता है। केवल 2 मिनट के लिए पट बंद किए जाते हैं। ग्रहण काल में जब सभी मंदिरों के पट बंद होते हैं तब भी यह मंदिर खुला रहता है। तिरुवरप्पु (तिरुवर्पू ) श्री कृष्ण मंदिर की कथाकरीब 1500 साल पुराने इस मंदिर का नाम "तिरुवरप्पु श्री कृष्ण मंदिर" (Thiruvarppu Sreekrishna Swami Temple) है। यह केरल के तिरुवेरपु नगर में स्थित है। दुनिया भर में भगवान श्री कृष्ण के करोड़ों मंदिर है परंतु यह सबसे असामान्य है। इस मंदिर में भगवान के पट 24 घंटे में मात्र 2 मिनट के लिए बंद किए जाते हैं। इस दौरान पुजारी को एक कुल्हाड़ी दी जाती है। वह इसलिए कि यदि निर्धारित 2 मिनट की अवधि के बाद चाबी से ताला खोलने में कोई कठिनाई हो तो कुल्हाड़ी से ताला तोड़ दे। आदि शंकराचार्य ने बताया भगवान को भूख लगी हैयह कोई कोरी मान्यता नहीं है बल्कि स्वयं आदि शंकराचार्य ने बताया कि यहां भगवान कृष्ण भूख बर्दाश्त नहीं कर सकते। मान्यता यह है कि भगवान कृष्ण की यह प्रतिमा उस अवस्था की है जब उन्होंने कंस का वध किया था। इस प्रक्रिया में भगवान श्री कृष्ण को काफी थकान हो गई थी। मंदिर से जुड़ा चमत्कार यह है कि अभिषेकम समाप्त होते ही भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का सिर सूख जाता है। जब नैवेद्यम अर्पित किया जाता है तब प्रतिमा का शेष शरीर सूखता है। दिन में 10 बार नैवेद्य पूजन होता हैइस मंदिर में भगवान को भोजन के लिए दिन में 10 बार नैवेद्य पूजन होता है। बताया जाता है कि एक बार ग्रहण काल के दौरान मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। जब खोले तो भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा की कमर पट्टी नीचे की तरफ खिसक गई थी। श्री आदि शंकराचार्य उस समय मंदिर में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि भूख के कारण ऐसा हुआ। तभी से इस मंदिर के पट हमेशा खुले रहते हैं। भगवान श्री कृष्ण केवल 2 मिनट के लिए विश्राम करते हैंभगवान श्री कृष्ण केवल 2 मिनट के लिए विश्राम करते हैं 11.58 बजे से 12.00 बजे तक। यहां केवल भगवान श्री कृष्ण ही नहीं बल्कि उनके दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भी अनिवार्य रूप से प्रसादम दिया जाता है। बिना प्रसादम ग्रहण किए किसी भक्त को मंदिर से वापस जाने की अनुमति नहीं है। मान्यता है कि इस मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने वाले कृष्ण भक्त जीवन में कभी भूखे नहीं रहते। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
RASHIFAL- 6 सितंबर से मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, यहां पढ़िए Posted: 01 Sep 2021 02:20 PM PDT ज्योतिषशास्त्र में मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। मंगल को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य, गतिशीलता और जीवन शक्ति का कारक ग्रह माना जाता है। कन्या राशि में मंगल का गोचर 6 सितंबर 2021 को सुबह 3:21 बजे से 22 सितंबर दोपहर 1:13 बजे तक रहेगा, इसके बाद यह तुला राशि में प्रवेश कर जाएगा। मेष राशि पर कन्या के मंगल का फलमेष राशि के जातकों के लिए मंगल उनके पहले और आठवें घर का स्वामी है और इनके ऋण, शत्रुओं और पेशेवर जीवन के छठे घर में मंगल का गोचर हो रहा है। ऊर्जावान और उत्साही रहेंगे। यह समय सफलता और लाभ देने वाला होगा। वरिष्ठ अधिकारी आप की प्रशंसा करेंगे। प्रतिद्वंद्वियों पर विजय प्राप्त होगी। विदेशी संबंधों से लाभ प्राप्त हो सकता है लेकिन खर्चा बढ़ सकता है। पार्टनर, मित्र या रिश्तेदारों से विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य भी गड़बड़ हो सकता है। उपाय: हनुमान जी की आराधना करें। वृषभ राशि पर कन्या के मंगल का फलवृषभ राशि वालों के लिए मंगल द्वादश और सप्तम भाव का स्वामी है और वर्तमान में यह आपके पंचंम भाव में गोचर करेगा। जीवन साथी के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा। 22 सितंबर तक किसी भी प्रकार का जुआ-सट्टा आप को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। कर्मचारियों के लिए अच्छा समय नहीं है। ऑफिस में राजनीति का शिकार हो सकते हैं। संतान की तरफ चिंता बढ़ेगी। संतान का स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है। संतान का व्यवहार आपको व्यथित कर सकता है। स्वयं के स्वास्थ का भी ध्यान रखना होगा। उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें। मिथुन राशि पर कन्या के मंगल का फलमिथुन राशि के जातकों के लिए, मंगल छठे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और यह आपके सुख, माता, विलासिता और संपत्ति के चौथे भाव में गोचर करेगा। 22 सितंबर तक आपका स्वभाव उग्र हो सकता है। इसके कारण रिश्ते खराब हो सकते हैं। जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। यदि परिवार ने साथ दिया तो इस अवधि में लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। संपत्ति के संबंध में विचार एवं निर्णय हो सकता है। स्वास्थ्य के मामले में रक्त संबंधी परेशानी हो सकती है। उपाय: मंगलवार को मसूर की दाल दान करें। कर्क राशि पर कन्या के मंगल का फलकर्क राशि के जातकों के लिए, मंगल पांचवें और दसवें भाव का स्वामी है और आपके साहस, भाई-बहनों और छोटी यात्राओं के तृतीय भाव में इसका गोचर होने जा रहा है। यह समय आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला है। परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करेंगे। बिना विशेषज्ञ की सलाह के कोई निवेश ना करें। कर्मचारियों को ऑफिशियल टूर पर जाना पड़ सकता है। अच्छे लोगों से मुलाकात होगी। हल्का जुखाम बुखार हो सकता है। उपाय: मंगल मंत्र का जाप करें: ओम क्रां क्रीम् क्रौं सः भौमाय नमः, 40 दिनों में 7000 बार। सिंह राशि पर कन्या के मंगल का फलसिंह राशि के जातकों के लिए मंगल चौथे और नौवें घर का स्वामी है और आपके धन, वाणी और संचार के दूसरे घर में इसका गोचर होगा। धन के मामले में समय अच्छा नहीं है। बेहतर होगा 22 सितंबर तक ना तो कोई नया निवेश करें और ना ही किसी से ऋण ले। परिवार में मंगलकारी कार्य हो सकता है। परिवार के साथ यात्रा भी हो सकती है परंतु आपके व्यवहार में कड़वाहट आने की संभावना है जिसके कारण कुछ रिश्तो में दरार आ सकती है। स्वयं एवं जीवन साथी के स्वास्थ्य के लिए समय अच्छा नहीं है। ऑफिस में विरोधी सक्रिय हो जाएंगे। आप के खिलाफ साजिश हो सकती है। कन्या राशि पर कन्या के मंगल का फलकन्या राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे और आठवें घर का स्वामी है और यह आपकी आत्मा, व्यक्तित्व के पहले भाव में गोचर करेगा। आपका व्यवहार उग्र हो जाएगा। मित्र एवं रिश्तेदारों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। कोई भी डिसीजन जल्दबाजी में ना लें। बिजनेस में कोई नया काम शुरू ना करें। जो चल रहा है उसे बढ़ाने पर फोकस करें। प्रतिद्वंदी परेशानी पैदा कर सकते हैं। यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो किस्मत आपका साथ देगी। उपाय: तीन मुखी रुद्राक्ष पहनें। तुला राशि पर कन्या के मंगल का फलतुला राशि के जातकों के लिए, मंगल दूसरे और पहले घर का स्वामी है और आपके अध्यात्मवाद, आतिथ्य और हानि के द्वादश भाव में इस ग्रह का गोचर हो रहा है। अचानक खर्चा बढ़ सकता है। कर्मचारियों को साथी और सीनियर अधिकारियों का सपोर्ट नहीं मिलेगा। अपमान का सामना भी करना पड़ सकता है। बिजनेस टूर में विफलता मिल सकती है। परिवार एवं ऑफिस में बहस नहीं करेंगे तो उचित होगा। 22 सितंबर तक का समय किसी भी प्रकार से गुजारने की कोशिश कीजिए। उपाय: मंगल स्तोत्र का पाठ करें। वृश्चिक राशि पर कन्या के मंगल का फलवृश्चिक राशि के जातकों के लिए, मंगल पहले और छठे भाव का स्वामी है और यह आपके आय / लाभ और इच्छाओं के एकादश भाव में गोचर कर रहा है। मुनाफा होने की संभावना है। शेयर बाजार से भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। कर्मचारियों का प्रमोशन हो सकता है। व्यापारी इस महीने अपना टारगेट पूरा कर सकते हैं। यदि कोई बिजनेस दूर बनता है तो, सफलता की बहुत अधिक संभावना है। सम्मान बढ़ेगा। उपाय: भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें गेहूं अर्पित करें। धनु राशि पर कन्या के मंगल का फलधनु राशि वालों के लिए मंगल पांचवें और द्वादश भाव के स्वामी हैं और आपके करियर, प्रसिद्धि के दसवें घर में इनका गोचर हो रहा है। कर्मचारियों को इस महीने ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। वर्क लोड बढ़ेगा और सफलता भी मिलेगी लेकिन संतोष नहीं मिलेगा। आपका विरोधी आपके खिलाफ साजिश कर सकता है। वैवाहिक जीवन में अच्छे संकेत नहीं मिल रहे। यदि पहले से तनाव चल रहा है तो तलाक हो सकता है। यदि आप नकारात्मक विचारों से जीत गए तो भाग्य इस महीने आपको अच्छी सफलता दिलाएगा। उपाय: अपने भाई के साथ मधुर संबंध बनाए रखें और उन्हें उपहार दें। मकर राशि पर कन्या के मंगल का फलमकर राशि के जातकों के लिए, मंगल चौथे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और यह आपके भाग्य, धर्म, उच्च शिक्षा और पिता के नवम भाव में गोचर करेगा। पैसों की परेशानी चल रही है तो इस महीने दूर हो जाएगी। पैसा कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। खर्चा कम करें। दिखावा करने से बचें। कर्मचारियों के विरोधी उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सावधान रहें। व्यापार में पार्टनर से यदि कोई मतभेद चल रहा है तो इस महीने दूर हो जाएगा। क्रोध पर नियंत्रण कर लिया तो इस महीने मौके का फायदा उठा सकते हैं। उपाय: हनुमान जी की आराधना करें। कुंभ राशि पर कन्या के मंगल का फलकुंभ राशि के जातकों के लिए, मंगल तीसरे और दसवें घर का स्वामी है और यह ग्रह अचानक लाभ / हानि और विरासत के आपके आठवें भाव में गोचर करेगा। स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा हो जाएगा। डिसीजन नहीं ले पाएंगे। आम रास्तों पर सावधानीपूर्वक चलें। खिलाड़ियों के लिए समय खराब है। बेहतर होगा 22 सितंबर तक समय को गुजर जाने दे। उपाय: मंगलवार को उपवास रखें। मीन राशि पर कन्या के मंगल का फलमीन राशि के जातकों के लिए मंगल दूसरे और नौवें घर का स्वामी है और यह आपके विवाह और साझेदारी के सातवें में गोचर करेगा। इस गोचर के कारण आपको गुस्सा आएगा और वही गुस्सा आपको नुकसान दिलाएगा। किसी की समीक्षा ना करें। जीवन साथी से अच्छा व्यवहार बनाए रखें। किसी भी स्थिति में बहस ना करें। लोगों से संबंध बनाने की कोशिश करें। हमेशा पॉजिटिव बने रहे। पैसों की कमी नहीं रहेगी लेकिन इस महीने कोई सेविंग भी नहीं होगी। उपाय: अच्छे फल प्राप्त करने के लिए मंगलवार को तांबे के बर्तन दान करें। |
EMPLOYEE NEWS- केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज Posted: 01 Sep 2021 09:09 PM PDT नई दिल्ली। सातवें वेतनमान के तहत 28% महंगाई भत्ता बढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि केंद्रीय कर्मचारियों का HRA- हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज हो गया। अब भारत सरकार के कर्मचारियों को पहले से ज्यादा HRA मिलेगा। इसका फायदा इनकम टैक्स पर दिखाई देगा। 28 प्रतिशत डीए बढ़ोत्तरी का बड़ा फायदाकेंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी तक बढ़ गया है और इसका पेमेंट भी किया जा चुका है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा यह हुआ है कि इसकी वजह से दूसरे अलाउंस में बढ़ोतरी हुई है। सबसे अच्छा इजाफा हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में हुआ है। महंगाई भत्ते के 25 फीसदी ज्यादा होने पर HRA खुद-ब-खुद बढ़ गया है। सरकार ने जुलाई में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाया था। इसके बाद हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) भी खुद ही रिवाइज हो गया था। किस श्रेणी के शहर में कितना HRAशहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी HRA दिया जा रहा है। यह बढ़ोतरी भी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है। मतलब जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें अब 5400 रुपये महीने से ज्यादा HRA मिलेगा। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारINDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ाई MPPSC NEWS- राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड Jio के 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सबके साथ Disney+ Hotstar फ्री प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें, पढ़िए आवेदन कहां करें - how to open jan aushadhi kendra in hindi MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
थाना प्रभारी कब FIR दर्ज करने से मना कर सकता है जानिए - CrPC SECTION-157 Posted: 01 Sep 2021 01:13 PM PDT वैसे तो दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 (1) यह बताती है कि कोई भी थाने का थाना इंचार्ज किसी भी गम्भीर अपराध होने की प्रथम सूचना रिपोर्ट अपने रजिस्टर में दर्ज करे या असंज्ञेय अपराध होने पर धारा 155 के अनुसार NRC दर्ज करके न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही करें। लेकिन सवाल यह है कि क्या कोई थाने का थाना प्रभारी FIR दर्ज करने से मना कर सकता है, अगर हाँ तो कब जानिए। दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 157 की परिभाषा:-अगर थाना प्रभारी को किसी संज्ञेय अपराध होने की सूचना किसी व्यक्ति द्वारा मिलती है, तब वह स्वयं उस स्थान पर अन्वेषण करने जाने से पहले या अपने अधीनस्थ अधिकारी को उस स्थान का अन्वेषण करने भेजने से पहले स्थानीय अधिकारिता रखने वाले मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना देगा। (क). लेकिन अगर किसी पुलिस थाना प्रभारी को लगता है की जो सूचना उसे अपराध की दी जा रही है वह कम गंभीर (असंज्ञेय) किस्म का हैं तब वह ऐसे स्थान पर न स्वयं जाएगा न ही वह अपने अधीनस्थ किसी अधिकारी को भेज सकता है। (ख). अगर पुलिस अधिकारी को यह भी लगता है कि व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत किसी गंभीर अपराधों से संबंध नहीं रखती है न ही कोई ठोस तथ्य अन्वेषण करने के लिए होंगे तब वह इस मामले में अन्वेषण नहीं करेगा, अगर मामला बिल्कुल भी गंभीर नहीं है तब वह न ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करेगा। 2. धारा 157 के क एवं ख के अंतर्गत क्यों थाना प्रभारी अन्वेषण नहीं कर रहा है इसकी जानकारी थाना प्रभारी उस व्यक्ति को देगा जो किसी अपराध होने की जानकारी पुलिस अधिकारी को दे रहा है। उपर्युक्त धारा 157 के नियमो से स्पष्ट होता है कि किसी गंभीर अपराध की शिकायत करने पर ही कोई थाने का प्रभारी तुरंत अन्वेषण के लिए एक्शन ले सकता है। लेकिन महिलाओं के बलात्संग के अपराध में पुलिस अधिकारी को स्वयं बिना स्पष्ट तथ्यों के अन्वेषण करने जाना होगा। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है अंग स्पर्श करने या अश्लील फोटो-वीडियो दिखाने वाले को नजरअंदाज ना करें, इस धारा के तहत सबक सिखाएं मोबाइल पर ऐसे मैसेज आएं तो इस लिंक के साथ पुलिस को बताए, FIR दर्ज कराएं इंसान को कुत्ता-कमीना कहा तो किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी कठोर कारावास में कैदी से क्या करवाया जाता है रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है रेंट एग्रीमेंट के फायदे एवं शर्तें - मकान किराये पर देने के नियम यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
अस्थमा के मरीज का डाइट प्रोटोकॉल Posted: 01 Sep 2021 01:04 PM PDT Diet protocol of asthma patientअस्थमा एक ऐसी बीमारी है जिसमें फेफड़ों के अंदर संक्रमण या सूजन आ जाती है। जिससे फेफड़ों की कार्य क्षमता प्रभावित होती है। इसमें रोगी को सांस लेने और छोड़ने में तकलीफ होती है। अस्थमा के मरीज कुछ आहार संबंधी विशेष बातों का अगर ध्यान रखें तो इसे नियंत्रित किया जा सकता है।अस्थमा में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिएअस्थमा के रोगी को कफ युक्त भोज्य पदार्थ जैसे दूध, दही, पनीर, मूंगफली, तिल, घी, तले गले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। सौ ग्राम अनार के दानों का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए क्योंकि अनार में कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो फेफड़ों की सूजन को कम करने के साथ और कफ को भी कम करते हैं। सूखे मेवों में अंजीर और मुनक्का को भिगोकर खाने से कफ में बहुत आराम मिलता है। चाय की जगह ब्लैक कॉफी जो एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ साथ बी12 से भरपूर होती है उसके प्रयोग से फेफड़ों की सूजन तथा दमा का दौर कम होता है। आंवले अदरक का जूस दमा के व्यक्तियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सहजन की पत्तियों का पाउडर गर्म पानी में मिलाकर लेने से धीरे धीरे दमा कम हो जाता है। प्राणायाम प्रतिदिन करना चाहिए। सूर्यभेदी प्राणायाम अस्थमा के रोगियों के लिए बहुत ही लाभकारी है। क्या अस्थमा पूरी तरह ठीक हो सकता है?यदि मरीज गंभीरता के साथ डाइट प्रोटोकॉल का पालन करता है और नियमित रूप से डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाइयों का सेवन करता है, तो अस्थमा निश्चित रूप से पूरी तरह से ठीक हो सकता है। उर्मिला सिसोदिया, डायटिशियन, बेंगलूरू संपर्क: 8197102288 |
GWALIOR NEWS- कोचिंग से किडनैप हुई छात्रा 18 घंटे बाद मिली, बारादरी चौराहे से किडनैपर भी गिरफ्तार Posted: 01 Sep 2021 12:28 PM PDT ग्वालियर। लापता हुई छात्रा को थाटीपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 घंटे में बानमोर से बरामद कर आरोपी को भी पकड़ लिया है। छात्रा बीते रोज कोचिंग पढऩे निकली थी और उसके बाद वापस नहीं आई। छात्रा के लापता होने का पता चलते ही पुलिस एक्टिव हुई और पीछा करते हुए उसे बरामद कर लिया। सीएसपी मुरार रत्नेश सिंह तोमर व थाना प्रभारी थाटीपुर आरवीएस विमल ने बताया कि बीते रोज सिद्धेश्वर नगर निवासी सत्रह वर्षीय छात्रा कोचिंग पढऩे की कहकर निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। छात्रा के वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। छात्रा का पता नहीं चलने पर परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने छात्रा की तलाश में कोचिंग के पास लगे कैमरे खंगाले तो पता चला कि छात्रा को बारादरी निवासी एक युवक मुरैना की तरफ लेकर निकला है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम को छात्रा की तलाश में मुरैना रवाना किया। इसी बीच पुलिस को लापता छात्रा बानमोर बस स्टैण्ड पर दिखी तो पुलिस ने उसे बरामद किया। युवक की पूछताछ की तो पता चला कि छात्रा को बारादरी निवासी पवन पाल धमकाकर लाया था और कुछ ही देर पहले पुलिस को देखा तो उसे छोड़कर चला गया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने छात्रा को लेकर आरोपी का पीछा किया और बारादरी चौराहे से दबोच लिया। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारINDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ाई MPPSC NEWS- राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड Jio के 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सबके साथ Disney+ Hotstar फ्री प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें, पढ़िए आवेदन कहां करें - how to open jan aushadhi kendra in hindi MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
GWALIOR NEWS- अब 70 मिनट में दिल्ली 90 मिनट में इंदौर Posted: 01 Sep 2021 12:10 PM PDT ग्वालियर। ग्वालियर की इंदौर व देश की राजधानी से सीधी एयर कनेक्टीविटी शुरु होने से 70 मिनट में दिल्ली व 90 मिनट में इंदौर शहर की दूरी सिमट कर रह गई है। इस विमान सेवा का लाभ अंचल के कारोबारियों को मिलेगा साथ ही कारोबारी गतिविधि बढऩे के साथ अंचल में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। यह बात बुधवार को इंडिगों द्वारा शुरु की गई दिल्ली-इंदौर वाया ग्वालियर हवाई सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। इस वर्चुअली माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल रहे। जबकि ग्वालियर राजमाता सिंधिया एयरपोर्ट पर उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजलवकर व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बुधवार से ग्वालियर से इंदौर व दिल्ली के लिए इंडिगो एयर लाइंस ने हवाई सेवा शुरु कर दी है। ग्वालियर से इंदौर एवं दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरु होने से खास तौर पर अंचल के व्यापारी वर्ग को लाभ मिलेगा वहीं उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि यह हवाई सेवा पहले एयर इंडिया द्वारा संचालित होती थी, लेकिन बाद में यह सेवा बंद कर दी गई थी। आज से दोबारा विमान सेवा शुरु की गई है। जिससे लोगो के समय की काफी बचत होगी। इससे ग्वालियर से दिल्ली का सफर महज सत्तर मिनट में पूरा होगा। आज से इन दोनों शहरों के लिए हवाई सेवा शुरु होने से ग्वालियर देश के दस शहरों से विमान सेवा से सीधे जुड़ गया है। सही समय पर पहुंची दिल्ली से इंडिगो द्वारा शुरु की गई विमान सेवा दिल्ली से ग्वालियर आज सुबह अपने निर्धारित समय 8 बजकर दस मिनट पर पहुंची। दस मिनट के हॉल्ट के बाद विमान 8 बजकर 30 मिनट पर इंदौर के लिए रवाना हो गया। जबकि इंदौर से ग्वालियर विमान अपने निर्धारित समय 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचा और 25 मिनट के अंतराल के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गया। दिल्ली से आए 16 व इंदौर गए 51 पैसेंजरइंडिगो एयर सेवा के एरिया मैनेजर कृष्णकांत कुमार ने बताया कि बुधवार से शुरु हुई इस विमान सेवा से दिल्ली से कुल 16 पैसेंजर ग्वालियर पहुंचे। जबकि ग्वालियर से इंदौर के लिए कुल 51 मुसाफिरों ने उड़ान भरी। इंदौर जाने वालों में एक बच्चा भी शामिल रहा। कृष्णकंात ने बताया कि इंडिगो द्वारा शुरु की गई विमान सेवा में एक बार में कुल 78 यात्री सफर कर सकते हैं। किराए के बारे में कृष्णकांत ने बताया कि इंदौर व दिल्ली के लिए किराया फ्लेक्सी रहेगा। जो तीन से चार हजार के बीच पैसेंजरों को देना होगा। यह शहर जुड़ गए सिंधिया के मंत्री वो भी नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद ग्वालियर से बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, जम्मू, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और इंदौर जैसे शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरु हो गई है। इसका फायदा यह भी मिलेगा कि दिल्ली- जयपुर पहुंचने वाले विदेशी सैलानी अब ग्वालियर घूमने भी आ सकेंगे। 02 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारINDORE NEWS- लोकायुक्त के देखते ही ASI ने दौड़ लगाई, पब्लिक के बीच में पकड़ा MP OBC आरक्षण- हाईकोर्ट में याचिकाओं का क्लासिफिकेशन हुआ, शिवराज सरकार का आवेदन निराकृत नहीं हुआ MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण की लास्ट डेट बढ़ाई MPPSC NEWS- राज्य वन सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड Jio के 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सबके साथ Disney+ Hotstar फ्री प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें, पढ़िए आवेदन कहां करें - how to open jan aushadhi kendra in hindi MP IAS TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र में सब इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट GWALIOR NEWS- Dr गौरव गुप्ता का सुसाइड नोट- डॉ. एमएल गुप्ता, आपने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी सरकारी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव का कार्यक्रम जारी, PDF DOWNLOAD करें महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- भगवान विष्णु विश्राम मुद्रा में क्यों रहते हैं, सिंहासन पर क्यों नहीं बैठते GK in Hindi- हजारों करोड़ के मून मिशन से आम नागरिकों को क्या फायदा हुआ GK in Hindi- श्री कृष्ण पृथ्वी पर कितने साल तक रहे ,पढ़िए आज उनकी आयु कितनी हो गई GK in Hindi- जूतों के फीते में लगे प्लास्टिक या धातु के लॉक को क्या कहते हैं GK in Hindi- पृथ्वी पर हिमालय लेकिन ब्रह्मांड का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |