सुल्तानपुर टाइम्स |
- बच्चों के लिए मोबाइल फोन खतरे की घंटी
- अमेठी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर कुश्ती का महादंगल
- डीएम ने दिव्यांगजनोंं को ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर किया वितरण
- डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट भवन व पीकू वार्ड का निरीक्षण किया
- साहित्य दिवस के रूप में मनाया गया कविराज जटायु का जन्मदिन
- महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पत्नी और 2 बच्चों का किया मर्डर
- जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी
- दो बेटियों का रेप कर रहा था होमगार्ड,पत्नी ने दर्ज कराया केस
- प्रतापगढ़ में गोली मारकर व्यापारी की हत्या
बच्चों के लिए मोबाइल फोन खतरे की घंटी Posted: 02 Sep 2021 09:30 AM PDT
एक समस्या जो अपने घर के भीतर बड़ी होती जा रही है।क्या आप जानते हैं 10 साल के 40 फीसदी बच्चे सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट, टेलीग्राम और वॉट्सऐप) पर ऐक्टिव हैं? क्या आप जानते हैं कि 50 फीसदी किशोरों को मोबाइल फोन की लत लग चुकी है। ये सरकारी आंकड़े हैं जबकि असल संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। दरअसल कोरोना की वजह से पिछले दो साल से चल रही ऑनलाइन क्लासेज ने पैंरट्स को मजबूर कर दिया कि बच्चों के हाथ में स्मार्टफोन देना ही पड़ा। लेकिन आजकल माता-पिता यहां तक कि दादा-दादी, नाना-नानी भी जब खुद घंटों तक मोबाइल पर मनोरंजक विडियो देखते रहते हैं तो उन्हें बच्चे का मोबाइल में बिजी रहना सुविधाजनक लगने लगा है। पर हम खुद 24 घंटे मोबाइल में बेहद बिजी रहने के बाद बच्चों को उपदेश नहीं दे सकते। उनकी तो उम्र है टेक्नॉलजी की तरफ आकर्षण की। क्या खाया, कहां घूमे, यह सब अपडेट करने की या फिर अपने हमउम्र के आकर्षण में इनबॉक्स पर चैट करने की चाह। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के 12 साल तक के 80 फीसदी बच्चे कभी न कभी अडल्ट कंटेंट विडियो देख चुके होते हैं और माता-पिता इस बात से बेखबर होते हैं कि कब उन्हीं की मोबाइल गैलरी खंगालते हुए बच्चे का कोमल मन असमय इस मानसिक मादकता की चपेट में आ गया।बीते कुछ बरसों में यौन अपराधों में 10 से 15 साल के लड़कों का बढ़ता ग्राफ देखकर साइकॉलजिस्ट हैरत में हैं। आपमें से कोई भी अपने किशोर बच्चे के टीचर से बात करके देखिए कि उनकी ऑनलाइन क्लास में जूम मीटिंग पर किसी दूसरी आईडी से बच्चे को एंट्री क्यों नही मिलती? आप सोचेंगे कि टीचर का यह जवाब होगा कि किसी दूसरे स्कूल का स्टूडेंट हमारे स्कूल की क्लास का फायदा न उठा ले। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं। अगर हम क्लास 7 से लेकर क्लास 10 के बीच के टीचर्स से बात करेंगे तो उनसे कुछ ऐसे जवाब मिलेंगे। किसी बच्चे ने अनजान आईडी से क्लास में अडल्ट कंटेंट का विडियो चला दिया या अश्लील भाषा में क्लास में लगातार कमेंट या गालियां टाइप करने लगा और हमें फौरन उस आईडी को क्लास से बाहर करना पड़ा। ये अनजान आईडी कभी भी किसी आउटसाइडर अडल्ट की न होकर उसी क्लास के किसी बच्चे की होती है जो 5 मिनट पहले ज़ूम लिंक शेयर होते ही क्लास में एंट्री करता है। यह चिंता की बात है कि कच्ची उम्र का वर्चुअल मेंटल पल्यूशन अपने चरम पर है और ज्यादातर पैरंट्स इससे बेखबर हैं।मोबाइल गेम की लत ने कितने ही बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत को खराब कर रखा है। वे बच्चे, जिन्हें इसकी लत लग चुकी है, वे लंच टाइम से लेकर डिनर तक टॉयलेट से लेकर सड़क तक या फिर अपने बेडरूम में पूरी-पूरी रात जागकर गेम खेलते हैं। सोशल लाइफ, क्रिएटिविटी और खेल के मैदान से दूर हुए बच्चों की इस बीमारी पर बात करने की किसी को फुर्सत नहीं जबकि अब वक्त आ चुका है कि इस पर खुली चर्चा पेरेंटिंग का हिस्सा होना चाहिए। हमारे देश को अच्छे नागरिक देना किसका कर्तव्य है? शिक्षकों, अभिभावकों, सरकार और मनोवैज्ञानिकों के सहयोग से इस उम्र के सभी बच्चों के लिए लगातार चलने वाली साझा काउंसलिंग जरूरी है। सिर्फ रोक ही उपाय नहीं है। अपनी लत पर रोक लगने की वजह से बच्चा माता-पिता से नफरत करने लगेगा। इसलिए बच्चे के साथ दोस्ती करके वक्त साथ में गुजारना होगा। मोबाइल की लत लग जाने से पहले ही उन्हें संभालना जरूरी है। दुलार और सख्ती का तालमेल जरूरी है। उसके साथ उसकी पसंदीदा फिल्में देखकर, यौन आकर्षण पर बेझिझक चर्चा करनी होगी। बच्चे को उसके शौक पर काम करने के लिए प्रेरित करना होगा। कच्ची उम्र की गलतियों के बुरे नतीजों का उदाहरण देकर ही हम अपना बच्चा सुरक्षित रख सकते हैं। कुछ उदाहरण हमारे सामने है। 1-उत्तर प्रदेश के महोबा निवासी देवतादीन के 14 साल के बेटे ने मोबाइल पर खेलने से मना करने पर छत से कूदकर खुदकुशी की 2-मध्यप्रदेश में 12 साल के लड़के कोमल ने पिता द्वारा मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर फांसी लगाई 3-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 13 साल के कादिर ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर खुदकुशी की |
अमेठी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर कुश्ती का महादंगल Posted: 02 Sep 2021 05:31 AM PDT अमेठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले में कुश्ती का महादंगल शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी दंगल प्रतियोगिता कराने जा रही हैं। जिले के युवाओं को खेल से सीधे जोड़ने के लिए सांसद की पहल पर राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने इस बार राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार अमेठी को सौंपी है जो के इतिहास में सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा।ओलंपिक प्रतियोगिताओं के बाद देश मे खेल का नया माहौल तैयार हो गया है। सांसद स्मृति ईरानी अमेठी को अपनी कर्मभूमि बनाने के बाद युवाओं के विकास में भी लगी हुई हैं।सांसद की पहल पर राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी अमेठी को सौंपी है। कुश्ती प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में देशभर के 12 से 23 व आयु वर्ग के लगभग 500 से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता गौरीगंज के कौहार स्थित सैनिक स्कूल परिसर में आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों को रहने और खाने की सारी व्यवस्था इसी परिसर में की जाएगी।कार्यक्रम को सफल और संपन्न कराने के लिए स्मृति की टीम और उनके निर्देशन पर अमेठी में काम कर रही उत्थान सेवा संस्थान जुट गई है। अभी हाल ही में अमेठी के खिलाड़ियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली जाकर स्मृति ईरानी से मुलाकात भी की थी।कुश्ती प्रतियोगिता में पूरे विश्व मे देश का नाम ऊंचा करने वाली अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट और बबिता फोगाट भी आएंगी साथ ही देश के कई नामी पहलवान भी मौजूद रहेंगे। |
डीएम ने दिव्यांगजनोंं को ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर किया वितरण Posted: 02 Sep 2021 04:59 AM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कर कमलों द्वारा बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतापसेवा समिति सुल्तानपुर व जीव दया फाउंडेशन डल्लास यू.एस.ए. के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 6 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल , व्हीलचेयर व किट वितरण किया गया। लाभार्थी अमित कुमार वर्मा महमूदपुर लखनपुर,रामदेव सोनी अमहट, कांशीराम कालोनी, भरतकुमार अभिया कला, सुभाष चन्द्र पुलिस लाइन, सुधीर कुमार सोनकर आदर्श नगर को ट्राई साइकिल व सन्दीप निवादपुरे मिश्रोली को व्हीलचेयर प्रदान किया गया । संस्था के सचिव विजय विद्रोही ने बताया कि जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से 36 दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल वितरण किया जाना है। इस अवसर पर सन्दीप वर्मा चाइल्ड लाइन, सीमा श्रीवास्तव परियोजना प्रवन्धक टी आई, पूजा सिंह, सजंय पाल, आनन्द सिंह, अरुण सिंह, सभाजीत, कृपा शंकर, सत्याशु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। |
डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट भवन व पीकू वार्ड का निरीक्षण किया Posted: 02 Sep 2021 04:39 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट भवन व पीकू वार्ड का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण सामग्री ईट, सीमेन्ट आदि का स्वयं निरीक्षण किया गया। ईट मानक के अनुरूप न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भवन निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप नहीं है तथा इसे बदल कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा महिला चिकित्सालय में स्थित पीकू वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आक्सीजन सप्लाई लाइन, आक्सीजन कंसन्ट्रेटर आदि का जायजा लिया। पीकू वार्ड में 05 लीटर क्षमता वाले आक्सीजन कंसन्ट्रेटर के स्थान पर 10 लीटर क्षमता वाले कंसन्ट्रेटर लगाने के निर्देश दिये। आक्सीजन सप्लाई लाइन चेक करने पर सहीं पायी गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हास्पिटल परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व कोविड गाइड लाइन के नियमों का पालन किया जाय। |
साहित्य दिवस के रूप में मनाया गया कविराज जटायु का जन्मदिन Posted: 02 Sep 2021 04:33 AM PDT सुलतानपुर।'कवि जटायु की रचनाएं मानवता की महान गाथा हैं । लोक चेतना जटायु की कविताओं का मूल तत्व है । जटायु का ज्वाला महाकाव्य हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि है ।यह बातें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित साहित्य भूषण कोमल शास्त्री ने कहीं । वे आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु के जन्मदिन पर आयोजित साहित्य दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे । कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति व सरप्राइज शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले बाइस विभूतियों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि संत तुलसीदास पीजी कालेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ इन्दु शेखर उपाध्याय ने कहा कि कवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु साहित्य को जीने वाले कवि हैं । पूरा क्षेत्र उनकी सहजता और सरलता का कायल है ।राजकीय महाविद्यालय ढिंढुई के प्राचार्य डॉ.सिंकदर लाल ने कहा कि कई विशिष्ट कृतियों के रचयिता कविराज मथुरा प्रसाद सिंह जटायु के जन्मदिन को साहित्य दिवस के रूप में मनाना कादीपुर क्षेत्र की अभिनन्दनीय परम्परा है । जटायु हिंदी के चर्चित कवि हैं । उनकी रचनाओं का सही मूल्यांकन होना अभी बाकी है ।अभिदेशक के सम्पादक डॉ ओंकारनाथ द्विवेदी ने कहा कि जटायु के सम्पर्क ने कई लोगों को साहित्यकार बना दिया है । उनकी कविताएं बहुमूल्य हैं । अध्यक्षता करते हुए डॉ. आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' ने कहा कि जटायु लोक मर्मज्ञ कवि हैं । भाषा और छंदों पर उनकी पकड़ मजबूत है ।साहित्य ,समाज और शिक्षा तीनों क्षेत्र में मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने अमिट छाप छोड़ी है । समारोह में स्वागत भाषण राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' , आभार ज्ञापन युवा साहित्यकार पवन कुमार सिंह व संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय 'साहित्येंदु' ने किया ।सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलन से शुरू हुये समारोह में उपस्थित अतिथियों ने तिलक और माल्यार्पण कर मथुरा प्रसाद सिंह जटायु को जन्मदिन की बधाई दी ।इस अवसर पर आयोजक अंकित कृष्ण पांडेय , डॉ. महिमा द्विवेदी ,जिलेदार सिंह, सुरेन्द्र यादव , सर्वेशकांत वर्मा , डॉ.समीर पाण्डेय , डॉ.करुणेश भट्ट ,मुंशी रजा मुंशी , राम प्यारे प्रजापति , एडवोकेट मनोज सिंह समेत अनेक प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे ।इन्हें मिला सम्मान - डॉ.आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' , कोमल शास्त्री (अम्बेडकर नगर) , मथुरा प्रसाद सिंह जटायु , रमाशंकर द्विवेदी अंचल (अम्बेडकर नगर ) ,विजय शंकर मिश्र भास्कर , राज मिश्र व राज बहादुर द्विवेदी बंजर (जौनपुर) को साहित्य सेवा , डॉ.इन्दु शेखर उपाध्याय को पर्यावरण संरक्षण, डॉ.मंगला प्रसाद सिंह , सुभाष चन्द्र यादव परदेसी , डॉ.सिकंदर लाल (प्रतापगढ), डॉ.रुपा यादव , डॉ.अब्दुल हमीद 'दार्शनिक'( अमेठी ), डॉ.कल्पना (प्रतापगढ़), डॉ.राकेश कुमार उपाध्याय (आजमगढ़), राम केवल निषाद शास्त्री , प्रतिष्ठा पाण्डेय व राम लाल गुप्त (जौनपुर) को शिक्षा सेवा , डॉ.संजीव कुमार पाण्डेय को चिकित्सा सेवा तथा धर्मराज मौर्य , दीपेन्द्र मोहन सिंह (गोरखपुर) व सियाराम तिवारी को समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया । |
महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पत्नी और 2 बच्चों का किया मर्डर Posted: 01 Sep 2021 11:21 PM PDT लखनऊ महिला पुलिसकर्मी के प्यार में दीवाने हुए एक युवक ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर शव घर के बेसमेंट में दबा दिए। इसके बाद अपने दोस्त की हत्या कर अपनी निशानी छोड़ कर खुद की मौत का स्वांग रचा और अपनी प्रेमिका के साथ पहचान छुपा कर रह रहा था। लेकिन दोस्त की हत्या की जांच कर रही कासगंज पुलिस ने शक के आधार पर उसे धर दबोचा। जब मामला खुला तो उसने अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों की हत्या की बात कबूल ली। अब पुलिस बेसमेंट की खुदाई कर उसके बयान की पुष्टि करने के साथ सबूत जुटाने में जुटी है।यह मामला गौतम बुद्ध नगर के बिसरख थाना के अंतर्गत चिपियाना बुर्ज गांव की पंच बिहार कॉलोनी का है। जबकि खुदाई का काम उत्तर प्रदेश के कासगंज की पुलिस द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इसी मकान में राकेश रहता था जिसकी शादी 2012 में एटा में रहने वाली महिला रत्नेश के साथ हुई थी। लेकिन राकेश का प्रेम प्रसंग गांव में रहने वाली रूबी से चल रहा था जो कि 2015 में पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात हुई थी। जब रूबी ने राकेश पर शादी का दबाव बनाया तब उसने 14 फरवरी 2018 को अपनी पत्नी रत्नेश और दोनों बच्चों (3 साल और 2 साल ) को मार डाला और उनके शवों को घर के बेसमेंट में दफना दिया। यही नहीं, किसी को पता ना चले इसलिए उसके ऊपर सीमेंट का फर्श बना दिया। राकेश इन हत्याओं के बाद अपनी पहचान छुपा कर प्रेमिका रूबी के साथ रह रहा था। उसे डर था कि कहीं उसकी पहचान उजागर न हो जाए, इसलिए उसने एक और हत्या करने की योजना बनाई और 25 अप्रैल 2021 को अपने दोस्त का मर्डर कर दिया। उसके शव को बुरी तरह कुचल दिया ताकि उसकी पहचान ना हो सके।इसके बाद अपना आधार कार्ड और LIC के पेपर रख दिए ताकि पुलिस को यह लगे उसकी हत्या हुई है। जब कासगंज की ढोलना पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की तो शक की सुई राकेश तक पहुंच गई और जब पुलिस ने उसे पकड कर सख्त तरीके से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या राज उगल दिया।यही नहीं अब कासगंज पुलिस तथ्यों की पुष्टि और सबूतों की बरामदगी के लिए ये खुदाई करवा रही है। |
जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी Posted: 01 Sep 2021 10:58 PM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन व जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे। |
दो बेटियों का रेप कर रहा था होमगार्ड,पत्नी ने दर्ज कराया केस Posted: 01 Sep 2021 10:35 PM PDT
|
प्रतापगढ़ में गोली मारकर व्यापारी की हत्या Posted: 01 Sep 2021 10:33 PM PDT लखनऊ प्रतापगढ़ में बुधवार को सरेशाम व्यापारी आकाश जायसवाल की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वह पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे प्रेमशंकर सरोज के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहा था। तभी चौकी से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे व्यापारी की मौत हो गई। जबकि प्रेमशंकर को तीन गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत के उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।मामला कंधई थाने के रखहा बाजार का है। यहां पर बुधवार रात दोनों व्यवसाई आकाश और प्रेमशंकर दुकान बंद कर बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। रास्ते मे पीछे से आये तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें अधिवक्ता के बेटे आकाश जायसवाल के सिर में गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी प्रेमशंकर सरोज के तीन गोलियां लगीं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश भाग गए।फायरिंग की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर निकलकर आए। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल प्रेमशंकर को मेडिकल कॉलेज ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई है।अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर सम्पूर्ण क्षेत्र में निरंतर सघन चेकिंग की जा रही है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |