न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 2, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


india vs england, 4th test scorecard ओवल की पिच देख ‘टीम इंडिया की मुश्किलें’ बढ़ी

Posted: 02 Sep 2021 01:39 AM PDT

ओवल की पिच देख 'टीम इंडिया की मुश्किलें' बढ़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। फिर दूसरे में टीम इंडिया और तीसरे में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की। अब यह सीरीज रोमांचक दौर में पहुंच गई है, जहां दोनों टीमें चौथा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. लेकिन मैच के उत्साह को बनाए रखने के लिए मौसम सबसे महत्वपूर्ण कारक है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि 2 सितंबर से 6 सितंबर तक लंदन का मौसम कैसा रहने वाला है।

मौसम कैसा रहेगा?

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लंदन के ओवल में खेला जाएगा। अब अगर लंदन के मौसम की बात करें तो पहले तीन दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन इसके बाद मैच के आखिरी दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इसलिए कहा जा सकता है कि यह मैच बारिश के असर से खेला जाएगा। तो आइए एक नजर डालते हैं मैच के दिन के मौसम पर:-

पहला दिन: तापमान 19-12 डिग्री, आर्द्रता 75-83%, हवा 10-15 किमी प्रति घंटे

दूसरा दिन: तापमान 21-13 डिग्री, आर्द्रता 74-83%, हवा 15-25 किमी प्रति घंटे

तीसरा दिन: तापमान 21-14 डिग्री, आर्द्रता 74-81%, हवा 10-15 किमी प्रति घंटा, रात में बारिश की संभावना 40%

चौथा दिन: तापमान 22-16 डिग्री, आर्द्रता 78-86%, हवा 10-15 किमी प्रति घंटा, बारिश की संभावना 60-80%

पाँचवा दिवस: तापमान 22-15 डिग्री, आर्द्रता 79-88%, हवा 10-15 किमी प्रति घंटा, बारिश की संभावना 40%
श्रृंखला 1-1 . पर बंधी हुई है


टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में अब सीरीज का चौथा मैच काफी अहम होगा. हालांकि मौसम की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पहले तीन दिनों के बाद बारिश की संभावना है। तो मैच पर बारिश का असर होगा। लेकिन फिर भी दोनों टीमें अपना बेस्ट देकर इस मैच को जीतना चाहेगी। विराट सेना को पिछले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए वे वापसी करने के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। साथ ही आपको इंग्लैंड की टीम में भी बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि मार्क वुड और क्रिस वोक्स चयन के लिए उपलब्ध हैं।

चंबा: दो सौ फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप जीप, तीन लोगों की मौत

Posted: 02 Sep 2021 01:32 AM PDT

चम्बा के तीसा स्यूल नदी में गिरी पिकअप, तीन लोगों के मौत की ख़बर

चम्बा के तीसा स्यूल नदी में गिरी पिकअप, तीन लोगों के मौत की ख़बर Chamba Tissa Road Accident, चंबा-तीसा मार्ग पर तीसा पुल के करीब देर रात एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिन्‍हें ढूंढने के लिए काफी देर तक सर्च अभियान चलाया गया। गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है गाड़ी नंबर एचपी 44 1685 गुलाम रसूल पुत्र मूसा निवासी कुलूंडा ग्राम पंचायत तीसा-दो की थी। गाड़ी में ड्राइवर व दो लोग और सवार थे, जिनका हादसे के काफी देर तक कोई पता नहीं चल पाया था। गाड़ी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच में तीसा पुल के करीब काफी गहराई में करीब दो सौ फीट खाई में जा गिरी। गाड़ी नीचे नदी में पहुंच गई थी।

वाहन सवार पानी के तेज बहाव में बह गए थे। सर्च अभियान के दौरान घटनास्‍थल से करीब एक किलोमीटर दूर तीनों लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। पहले बताया जा रहा था कि जीप में दो ही लोग सवार थे, लेकिन सर्च अभियान के दौरान पुलिस को तीन शव बरामद हुए हैं।

स्‍थानीय लोग पहले से ही क्‍यास लगा रहे थे कि गाड़ी में सवार लोग हो सकता है पानी में बह कर बैरा बांध में पहुंच गए हों। पुलिस व प्रशासन की ओर से सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। लेकिन बांध से पीछे ही शव बरामद हो गए। हादसा काफी दर्दनाक था। इतनी ऊंचाई से नीचे पत्‍थरों पर गिरने से गाड़ी के परखच्‍चे उड़ गए हैं।

चंबा से तीसा मार्ग बेहद खतरनाक हैं, यहां अकसर ड्राइवर की मामूली सी चूक जान पर भारी पड़ जाती है। तीखे मोड़ व गहरी खाई में वाहन चलाते समय जरा सी चूक होने पर बड़ा हादसा हो जाता है। इससे पहले भी तीसा की सड़कों पर कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। इन मार्गों पर हादसा होने की सूरत में व्‍यक्ति के जिंदा बचने की उम्‍मीद बेहद कम रहती है।

हादसे में 22 वर्षीय चालक नसीरू पुत्र नूर मुहम्मद निवासी कुठेड़ पंचायत खुशनगरी, 18 वर्षीय परिचालक विक्की पुत्र गुलाम रसूल निवासी कुलूंडा पंचायत तीसा-दो और 45 वर्षीय सेब व्‍यापारी मौसम दीन पुत्र अकल मुहम्मद निवासी कुठेड़ पंचायत खुशनगरी की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ में आज से कक्षा 6, 7, 9 और 11 के लिए स्कूल खोल दिए गए, जानें क्या रहेगी गाइडलाइन

Posted: 02 Sep 2021 01:26 AM PDT

छत्तीसगढ़ में आज से कक्षा 6, 7, 9 और 11 के लिए स्कूल खोल दिए गए, जानें क्या रहेगी गाइडलाइन

School Reopening: छत्तीसगढ़ में पहली से पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं 2 अगस्त यानी आज से खोल दिए गए है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को निजी और सरकारी स्कूलों को कक्षा 6, 7, 9 और 11 के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर से खोलने की अनुमति देने का आदेश जारी किया था। कोरोना के मामलों के गिरावट को देखते हुए राज्य में इन कक्षाओं के लिए स्कूलों को शुरू करने का फैसला लिया गया था। 1 अगस्त से कक्षा 1 से 5, 8, 10 और 12 के लिए स्कूल पहले ही फिर से शुरू हो गए थे और अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 6, 7, 9 और 11 के लिए शारीरिक कक्षाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को ग्राम पंचायतों और अभिभावक समितियों से सिफारिशें लेनी होंगी, जबकि शहरी क्षेत्रों में स्थित संस्थानों के लिए वार्ड पार्षदों और अभिभावक समितियों से सिफारिशें अनिवार्य होंगी। उन्होंने कहा कि स्कूल केवल उन्हीं जिलों में शुरू किए जाएंगे जहां सात दिनों के लिए कोरोनावायरस सकारात्मकता दर एक प्रतिशत से कम रही है।

अधिकारी ने कहा कि छात्रों को वैकल्पिक दिनों में कक्षाओं में भाग लेना होगा, जिसका मतलब है कि एक दिन में कुल संख्या में से केवल आधे को ही स्कूल जाने की अनुमति होगी। अधिकारी ने कहा कि खांसी, सर्दी और बुखार से पीड़ित बच्चों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आदेश में आगे कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी और छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल होने की कोई बाध्यता नहीं होगी। ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। इसके अलावा छात्रों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा, स्कूल भवनों को नियमित अंतराल पर साफ किया जाना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

Sidharth Shukla Dies: दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, बिग बॉस-13 में बने थे विजेता

Posted: 02 Sep 2021 01:23 AM PDT

दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, बिग बॉस-13 में बने थे विजेता

Sidharth Shukla Dies: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सिद्धार्थ महज 40 साल के ही थे। इस वक्त उनका शव कूपर अस्पताल में है और पंचनामा किया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कल रात वे दवाई लेकर सोए और सुबह नहीं उठे। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे।

कल रात तक ठीक थे सिद्धार् सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। अपने लुक्स की वजह से वो लोगों को आकर्षित करते थे। साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था।

सिद्धार्थ ने मां के कहने पर बेमन से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी किस्मत बदल देगा। सिद्धार्थ ने ये इस प्रतियोगिता को जीत लिया। इसके बाद सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया।

सिद्धार्थ ने वापस आने के बाद भी मॉडलिंग जारी रखी। बाद में उन्होंने एक फेयरनेस क्रीम के कमर्शियल एड में भी काम किया। इस ऐड के बाद उन्हें टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में लीड रोल मिला। हालांकि उन्हें इस धारावाहिक से खासी पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कलर्स टेलीविजन के शो 'बालिका वधू' में सिव का किरदार मिला। इस धारावाहिक से सिद्धार्थ ने पहचान बनाई।

यदि आप भी इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हो तो ये है ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 सबसे आसान तरीके!

Posted: 01 Sep 2021 09:16 PM PDT

यदि आप भी इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हो तो ये है ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 सबसे आसान तरीके!

यदि आप भी इंटरनेट से पैसे कैसे कमाते है के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बताने जा रहे है Paisa Kamane Ka Sabse Aasan Tarika वो भी हिंदी में।
  • ब्लोगिंग करके
  • ऑनलाइन टीचिंग करके
  • लेखक बनकर 
  • चित्र बनाकर
  • रोचक विडियो बनाकर
  • ऑनलाइन संगीतकार बेचकर

हम सभी जानते है की पैसा हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है, हर कोई पैसा कमाना चाहता है क्योंकि बिना पैसे के हम अपनी जरूरतों पूरा नहीं कर सकते है। अगर आप भी बेरोजगार है और घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हम आपको हमारी इस पोस्ट में ऑनलाइन Paisa Kamane Ka Tarika Hindi Me बताने जा रहे है।

आज इंटरनेट का विस्तार इतना हो चूका है की कई सारे काम इंटरनेट के माध्यम से ही किये जाते है। आप भी इंटरनेट का Use कर रहे होंगे और आपने कई लोगो से सुना होगा की Internet Se Paise Kaise Kamaye इस तरीके की जरूरत खास करके उन लोगो को होती है जो स्टूडेंट, हाउस वाइफ या फिर जो घर पर बेरोजगार बैठे होते है।

Also Read: Online Paise kaise kamaye: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Online Paise Kaise Kamaye यदि आप सोंचते है की इंटरनेट से पैसे कमाना बहुत आसान है तो आप गलत है, यह ना ही इतना आसान और ना ही इतना मुश्किल होता है। आप इंटरनेट से पैसे कमाकर रातों रात आमिर बन जाये यह मुमकिन नहीं। लेकिन बहुत सी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जहां पर आप अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा इंटरनेट पर Online Paise Kamane Ke Apps और ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम भी मौजूद है तो चलिए बताते है आपको कुछ ऐसे ही Paisa Kamane Ke Tarike

ब्लोगिंग करके Blogging का मतलब अगर सही शब्दों में समझा जाए तो यही होता है की अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाना। लेकिन दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए शुरू में हमें पैसा इन्वेस्ट करना होता है, इसलिए हमने आपको Blogging का सुझाव दिया है क्योंकि Internet पर बहुत ऐसी साइट्स है जो आपको फ्री में अपना Blog बनाने देती है। आप अपने विचार अपने Blog पर डाल सकते है, अगर आपके विचार लोगो को पसंद आने लग गए तो आपके Blog पर बहुत से लोग आने लगते है और आपका Blog लोकप्रिय हो जाता है।

अगर एक बार आपका Blog लोकप्रिय हो जाता है तो बहुत सी Company आपके Blog पर अपना प्रचार करने आती है और अगर आपके Blog पर आप किसी Company का प्रचार करते है तो आपको अच्छा पैसा मिल सकता है। या अगर आपके विचार किसी Production Company को पसंद आते है तो वह कंपनी विचार खरीदने के लिए आपको अच्छा पैसा दे सकती है इसी तरह आप पैसे कमा सकेंगे।

ऑनलाइन टीचिंग करके इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके में एक यह तरीका भी है अगर आपको लगता है की आप किसी को अच्छी शिक्षा दे सकते है तो आप ऑनलाइन Teacher भी बन सकते है। Internet पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिन पर Register करके आप Teacher बन सकते है, उसके लिए आपके पास कंप्यूटर में एक Web Camera और Microphone होना चाहिए और लीजिये बन गए आप एक ऑनलाइन टीचर।


लेखक बनकर अगर आप एक लेखक है तो आप अपनी एक किताब लिखकर भी घर बैठे रोज़गार प्राप्त कर सकते है बस आपकी टाइपिंग स्पीड तेज़ होना चाहिए ताकि आप अपने कंप्यूटर में MS Word पर अपनी किताब लिख सके। Internet पर सी ईएसआई वेबसाइट है जो आपकी किताबें खरीदेंगी जैसे- Amazon's Kindle और भी कई सारी इसी प्रकार की वेबसाइट है जिनको आप अपनी किताबें बेच सकते है और अगर आपकी लिखावट में सच मुच वह कलाकारी रही तो हो सकता है आने वाले समय में पूरी दुनिया में आपकी किताब के चर्चे हो और साथ ही आप 

Ghar Baithe Paisa Kamaye

चित्र बनाकर अगर आप एक चित्रकार है तो आपकी जरूरत है उन वेबसाइट को जो ऑनलाइन चित्र खरीदती है जैसे- www.zazzle.com, यकीन मानिए दोस्तों अगर आपकी चित्रकारी किसी वेबसाइट को बहुत ज्यादा पसंद आ गई तो आप सोच भी नहीं सकते है की आप कितने आगे बढ़ सकते है।


रोचक विडियो बनाकर अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप उसमें इंटरनेट चलाते है तो आप Youtube से भलीभांति परिचित होंगे लेकिन आपने में से बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने यूट्यूब पर अपनी वीडियो डाली होगी। लेकिन आप यूट्यूब पर वीडियो से डालने से भी घर बैठे अगर च्छे पैसे कमा सकते है आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सत्य है। अगर आपके वीडियो लोगो द्वारा देखे जाने लग गए और आपके चैनल को बहुत सारे लोगो ने सब्सक्राइब कर दिया तो आप अपने वीडियो में Advertisement दिखाकर Youtube Se Paise Kama सकते है यह घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बहुत ही अच्छा है।

ऑनलाइन संगीतकार बेचकर यदि आप संगीतकार है तो आप अपने संगीत ऑनलाइन बेचकर काफी पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपने संगीत को बेच सकते है अगर एक बार आप फेमस हो गये और आपका संगीत सभी को पसंद आने लगा तो आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है।

Online Paise Kamane Wali Website इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने वाली बहुत सारी वेबसाइट है लेकिन हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताने जा रहे है जिससे आप घर बैठे इंटरनेट से अच्छे पैसे कमा सकते है।

  • Fiverr
  • Skillshare
  • Freelancer
  • Fotolia
  • Zirtual

Online Paise Kamane Wali App 
चलिए अब आपको बताते है कुछ पॉपुलर ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप्स जिन्हे लोगो द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है।
  • Google Pay
  • Roz Dhan
  • MPL (Mobile Premier League)
  • KWAI App
  • OneAD

Conclusion:घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा आशा करते है की अब आप भी घर बैठे वेबसाइट, एप्लीकेशन से पैसे कमा पाएंगे। Online Paise Kamane Ke Tarike जो हमने आपको बताये है वो आपको इंटरनेट पर जरूर मिल जायेंगे और आप भी Internet Se Paise Kamana शुरू कर देंगे। आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करे ताकि वे भी ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके इन हिंदी के बारे में जान सके, धन्यवाद हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए!

Tags: 
  •  Become a Freelancer. ...
  •  Learn Stock Market Trading. ...
  •  Become a Consultant. ...
  •  Earn Online Money from YouTube. ...
  •  Make Money from Facebook, Instagram. ...
  •  Buy & Sell Domains. ...
  •  Income from Writing Work. ...
  • Start Blogging to Earn Money Online.
  • online paise kaise kamaye without investment
  • ghar baithe online paise kaise kamaye
  • online paise kaise kamaye 2021
  • online paise kaise kamaye app
  • amazon se online paise kaise kamaye
  • गूगल से पैसे कैसे कमाए
  • फ्री में पैसे कैसे कमाए
  • महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2020

IND VS ENG: भारतीय टीम में एक बदलाव संभव, जानिये क्या होगी Playing 11

Posted: 01 Sep 2021 08:44 PM PDT

IND VS ENG: भारतीय टीम में एक बदलाव संभव, जानिये क्या होगी Playing 11

लॉर्ड्स में कमाल की जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड से पिछले मैच में पारी और 76 रनों की हार झेली. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है और अब ओवल (India vs England, 4th Test) में दोनों ही टीमें बढ़त के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. भारतीय टीम ओवल टेस्ट में एक बदलाव (India Probable Playing 11) के साथ उतर सकती है. हेडिंग्ले टेस्ट में मैच गंवाने के बाद ही विराट कोहली ने बदलाव के संकेत दे दिये थे. विराट कोहली ने कहा था कि तेज गेंदबाजों को लगातार टेस्ट मैच खिलाना उनके साथ ज्यादती होगी और वो चोटिल हो सकते हैं.

बता दें ओवल टेस्ट में टीम इंडिया महज एक बदलाव के साथ उतर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इशांत शर्मा को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है जो अबतक इस टेस्ट सीरीज में अबतक नहीं खेले हैं. ओवल की पिच स्पिनरों के मुफीद है और इसलिए भारतीय टीम अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ उतर सकती है. वैसे टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि अश्विन के खेलने पर फैसला टॉस से पहले होगा. भरत अरुण का मानना है कि भारतीय स्पिन अटैक को देखते हुए इंग्लैंड की टीम ओवल की पिच का मिजाज बदल सकती है. इसलिए अश्विन के खेलने पर फैसला पिच के अंतिम बदलाव को देखकर ही होगा.

रहाणे को मौका मिलेगा? खराब फॉर्म की वजह से रहाणे की जगह पर सवाल उठ रहे हैं. लगातार हनुमा विहारी या सूर्यकुमार यादव को मौका देने की मांग उठ रही है लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट की सोच को देखते हुए ऐसा होना मुश्किल है. भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ी रहती है. तीसरे टेस्ट से पहले पुजारा के खिलाफ भी ऐसी ही बातें कही जा रही थी लेकिन हेडिंग्ले की दूसरी पारी में उन्होंने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेल आलोचकों के मुंह बंद कर दिये. वैसे रहाणे और कप्तान कोहली की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. ऋषभ पंत भी रन नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम महज एक बदलाव के साथ ही ओवल में उतर सकती है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

Coronavirus: खुल गए हैं स्कूल, इन सावधानियों से करें बच्चे को लैस, लापरवाही पड़ सकती है भारी

Posted: 01 Sep 2021 08:32 PM PDT

Coronavirus: खुल गए हैं स्कूल, इन सावधानियों से करें बच्चे को लैस, लापरवाही पड़ सकती है भारी

आखिरकार तमाम चर्चाओं के बीच स्कूलों फिर से खुल गए। कोरोना महामारी के आने के बाद से देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। बीच में कुछ समय बड़ी क्लासेस के लिए स्कूल ओपन किए गए थे, लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण फिर बंद कर दिए गए। अब एक सितंबर से फिर देश के कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं। शासकीय स्तर पर यह निर्णय बहुत सोच विचार के साथ लिया गया है। 

इस बीच कई राज्यों में कोरोना फिर से सिर उठाने लगा है। महामारी की तीसरी लहर को लेकर भी आशंका जताई जा रही है। वयस्कों का टीकाकरण अब भी जारी है, लेकिन सभी बच्चों के लिए वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं हैं। स्कूल खोलना भी जरूरी है, क्योंकि बच्चों का नुकसान तो हो ही रहा है। तो जानिए क्या सुझाव देते हैं एक्सपर्ट, किन बातों का रखना है आपको ख्याल।

पूरी सेहत का मामला इसके पहले कि हम सावधानियों के बारे में जानें, यह समझना जरूरी है कि बच्चे के स्कूल जाने से भी उसकी इम्यूनिटी और सेहत जुड़ी हुई है। सामान्य तौर पर जब एक बच्चा स्कूल जाता है तो वहां उसे बहुत अलग अलग परिवेश से आने वाले अलग-अलग तरह के बच्चे और बड़े मिलते हैं, वह धूप, खुली हवा और धूल में खेलता है, क्लासेस में एक्टिविटीज और पढ़ाई में दिमाग लगाता है। इससे उसका शरीर और दिमाग दोनों ही अच्छी तरह विकसित होते हैं।

पढ़ाई के अलावा खेलों के द्वारा व दोस्त बनाकर वह सामाजिक स्थिति को भी जीना सीखता है। जीवन के शुरुआती दौर की यह स्थिति आगे उसके पूरे स्वास्थ्य पर असर डालती है। अलग-अलग तरह के बच्चों के साथ ही वह अलग-अलग तरह के संक्रमणों और कीटाणुओं के संपर्क में भी आता है। इससे उसकी इम्यूनिटी और बढ़ती है। इसलिए स्कूल जाना बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिहाज से सही है। यही कारण है कि कई विशेषज्ञ कोरोना काल मे ज्यादा दिन तक स्कूल बंद करने के पक्ष में नहीं थे।

इन बातों का रखें ध्यान अब जब कई बातों को ध्यान में रखते हुए पूरी गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूल खोले जा रहे हैं, तब पैरेंट्स की भी जिम्मेदारी बन जाती है कि वे बच्चों को इस स्थिति से लड़ना और जीतना सिखाएं। कुछ इस तरह-

चूंकि अभी सभी कक्षाओं के लिए स्कूल नहीं खुल रहे हैं, इसलिए छोटे बच्चों को लेकर यह टेंशन नहीं करना होगा कि वे हाथ धोने और मास्क पहनने जैसी चीजों का ध्यान कैसे रखेंगे। यही समय है जब आप छोटे बच्चों को घर में ही आने वाले दिनों के लिए तैयार कर सकते हैं।

बच्चों से बात करें, उन्हें बिना डराए आज की स्थिति के बारे में बताएं और यह भी बताएं कि हाइजीन का ध्यान सामान्य दिनों में भी रखना क्यों जरूरी है। इससे उनके दिमाग में हाइजीन को लेकर डर नहीं होगा और वे इसे रूटीन की चीज समझकर हमेशा ध्यान रखेंगे।

बच्चों के साथ एक एक्स्ट्रा मास्क, सेनेटाइजर आदि जरूर रखें।

बच्चों का टिफिन और पानी घर से ही साथ रखें। उन्हें बाहर का कुछ भी खाने- पीने को मना करें।

अगर आपके बच्चे पहले दिन की क्लास अटैंड करके घर आए हैं तो उन्हें तुरंत अपना सामान एक तरफ रखकर, कपड़े तुरंत धुलने में डालने और हाथ पैर अच्छी तरह धोने या नहाने के लिए कहें।

बच्चों का स्कूल शुरू होते ही उनकी व्यस्तता बढ़ जाएगी। ऐसे में उनके लिए एक तय रूटीन होना जरूरी है। उनकी पर्याप्त नींद, डाइट और फिजिकल फिटनेस का भी ध्यान रखें।

बच्चों को पूरी सावधानी के साथ साइकिलिंग करने, प्रणायाम, योगासन करने, रस्सी कूदने, जैसी गतिविधियों से जोड़ें। अगर आपके घर के पास कोई गार्डन हो तो वहां कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए बच्चे को खेलने के लिए ले जाएं।

यदि नहीं है तो घर की छत, बरामदे या किसी हवादार कमरे में बच्चे को एक्सरसाइज करवाएं।

जंक फूड, बहुत ज्यादा मीठा, आर्टिफिशियल कलर वाले खाद्य पदार्थ खाने से बच्चे को रोकें।

ऐसे बच्चे जिन्हें पहले से कोई स्वास्थ्यगत समस्या है, जैसे कि डायबिटीज, अधिक मोटापा, इम्यूनिटी संबंधी कोई डिसऑर्डर, अस्थमा, एलर्जी या कोई गंभीर समस्या जैसे कैंसर आदि है उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के स्कूल न भेजें।

सबसे बड़ी बात यह ध्यान में रखें कि बच्चों पर कोरोना के घातक असर का अब तक कोई प्रमाण नहीं है। इसलिए ये सोचना कि आने वाले समय मे केवल बच्चों को ही समस्या होगी, गलत है। इसके उलट सामान्यतौर पर बच्चों को समस्या कम से कम होगी। इसका उदाहरण हम पहले भी देख चुके हैं। हां वे बच्चे जो पहले से किसी समस्या से गुजर रहे हैं उन्हें तकलीफ ज्यादा हो सकती है।

इसलिए बिना डरे और बिना डराए, पूरी सावधानी का पालन करते हुए अपने बच्चे को स्कूल भेजें। इससे उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा असर होगा।

हमीरपुर: गर्भवती पत्नी को एयरपोर्ट पर छोड़ पिया गए परदेस, वीडियो में रोते हुए सुनाई आपबीती

Posted: 01 Sep 2021 08:33 PM PDT

हमीरपुर: गर्भवती पत्नी को एयरपोर्ट पर छोड़ पिया गए परदेस, वीडियो में रोते हुए सुनाई आपबीती

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. एक महिला ने विदेश में रहने वाले अपने पति पर ग्राभावस्था के दौरान ही छोड़ने और ससुराल पक्ष पर घरेलु हिंसा का आरोप लगाया है. महिला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी कहानी सुनाई है और आरोप लगाए हैं.

दिल्ली एअरपोर्ट पर छोड़कर पति चला गया: जिला मुख्यालय के साथ सटे डिडवीं टिक्कर गांव की रहने वाली महिला ने लाइव के दौरान कहा कि 25 जनवरी 2019 को उसकी शादी सलौणी के साथ लगते गांव सालन के रहने वाले विवेक पुत्र किशोरी लाल के साथ हुई। शादी के बाद वह दोनों बहरीन चले गए, लेकिन विदेश में जब वह गर्भवती हुई और अस्पताल में चेकअप के लिए जाने लगी तो पति उसे अकेले छोड़ जाता।

जिसके बाद पति उसे बहरीन से दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ कर वापस विदेश चला गया। वह दिल्ली एयरपोर्ट से अपने ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष ने उसे तंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह अपने मायके आ गई।

कई बार पति से मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल नंबर बदल लिया। हमीरपुर अस्पताल में महिला ने एक बच्चे को बीते साल जन्म दिया। जो अब 13 माह का हो चुका है, लेकिन पिता ने कभी भी अपनी पत्नी और बच्चे से संपर्क नहीं किया।
धमकियों के कारण महिला के भाई ने कर ली आत्महत्या:

महिला ने अपने आरोप में कहा कि मामले को लेकर वह बड़सर पुलिस और हमीरपुर महिला पुलिस थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद से ससुराल पक्ष ने उसके मायका पक्ष को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया।

धमकियों के कारण 27 नवंबर 2020 को महिला के भाई ने आत्महत्या कर ली। महिला के पिता पिछले दो सालों से बीमारी के चलते बिस्तर पर पड़े हैं। जिसके चलते परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है।
विदेशी कंपनी का मालिक भी हमीरपुर का:

पीड़िता ने बताया कि बहरीन में उसका पति जिस कंपनी में काम करता है, उसका मालिक हमीरपुर के नादौन से है। जिसका यहां पर एक निजी स्कूल भी है।

पीड़ित महिला ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन से वीडियो के जरिये न्याय की गुहार लगाई है। उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

IND Vs ENG: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, मोईन अली को बनाया गया उपकप्तान

Posted: 01 Sep 2021 08:03 PM PDT

IND Vs ENG: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, मोईन अली को बनाया गया उपकप्तान

india Vs England 4th Test: भारत के खिलाफ ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. इंग्लैंड ने अपने स्टार स्पिनर मोईन अली को भारत के खिलाफ बाकी बची हुई सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

मोईन जोस बटलर की जगह टीम के उपकप्तान बने हैं जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर रहेंगे. ईसीबी ने ट्वीट कर कहा, "मोईन को भारत के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है."

दरअसल जोस बटलर को भी यह जिम्मेदारी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ही मिली थी. बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन उन्होंने सीरीज की शुरुआत से पहले ही अपने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था. बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में जोस बटलर को जो रूट का डिप्टी नियुक्त किया गया.

मोईन अली के पास है कप्तानी का अनुभव 
मोईन अली को पिछले साल पहली बार इंग्लैंड की कमान संभालने का मौका मिला था. मोईन अली ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में इंग्लैंड की कप्तानी भी की है. मोईन अली को नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था. भारत के खिलाफ मोईन अली के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट से उनकी वापसी हुई थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच द ओवल में गुरूवार से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.

कुछ दिन खा लेना एक मुट्ठी किशमिश, कब्ज, थकान, कमजोरी, खून की कमी जैसे कई रोग होंगे दूर

Posted: 01 Sep 2021 08:00 PM PDT

Eat a handful of raisins for a few days, many diseases like constipation, fatigue, weakness, anemia will go away.

अक्सर लोगों का मानना हैं कि बादाम और अखरोट ही सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन, आपको बता दें कि किशमिश भी आपके सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। किशमिश भी एक सुपरफूड से कम नही है। किशमिश में भी पोषक तत्व पाए जाते हैं। किशमिश सूखे हुए अंगूर से बनते हैं। जिसमें विटामिन, खनिज, एंटी-ऑक्सीडेंट, और फाइबर जैसे कई अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं। 

किशमिश का सेवन खासतौर पर उन्हें करना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए बहुत जागरूक हैं। तो आइए जानें इसके फायदे….

वजन बढ़ाने के लिए खाएं किशमिश जिनके पास ये समस्या है कि वो अपना वजन कैसे बढ़ाएं तो आपको बता दें कि किशमिश का सेवन करने से आप अपने वजन को बढ़ा सकते हैं। किशमिश का सेवन रोज करने से ये जल्द ही आपके शरीर में वजन की वृद्धि करता है। किशमिश खाने से आपके पेट शरीर में ऊर्जा बनी रहती है।

कैंसर की समस्या को रखे दूर 
आपके शरीर में किसमिश की उपस्थिति की वजह से किशमिश एंटीकार्सिनोजेनिक फायदा देती है, जो आपकी कैंसर जैसी बीमारी को आपसे कोसो दूर रखता है। इसलिए किशमिश को अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें।

बीपी को नियंत्रण में रखें बहुत ज्यादा प्रेशर और तनाव की वजह से अक्सर हमारा बीपी ऊपर नीचे हो जाता है। जोकि शरीर के लिए अच्छी बात नही है। इसलिए आप किशमिश का सेवन जरूर करें, ताकि आपका रक्तचाप कंट्रोल और बेहतर बना रहे। किशमिश आपके बॉडी में जाकर बीपी को कंट्रोल में रखता है।

इम्युनिटी कोरोना के कारण सभी ने अपने इम्युनिटी पर ध्यान देना शुरू कर दिया। किशमिश में मौजूद खनिज आपके बॉडी के इम्युनिटी को बढ़ाता है। किशमिश सभी बीमारी से लड़ने की ताकत भी प्रदान करता है। किशमिश को रोजाना खाने से आपकी इम्यून पावर को स्ट्रांग बनाता है।

नींद की समस्या मानसिक तनाव की वजह से कई लोग चैन की नींद नही ले पाते, इसी वजह से एक्सपर्ट्स किशमिश खाने की सलाह देते हैं। किशमिश खाने से आपकी सारी नींद की समस्या को बेहतर बना देता है।

हार्ट अटैक के खतरे को कम करती है ग्रीन टी, जानें अन्य फायदे

Posted: 01 Sep 2021 07:58 PM PDT

हार्ट अटैक के खतरे को कम करती है ग्रीन टी, जानें अन्य फायदे

अक्सर हमारी सुबह चाय की चुस्की के साथ होती है। ग्रीन टी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो सेहत को बहुत सारे फायदे पहुंचाते हैं। आजकल ज्यादातर लोग अपने वजन को कम करने के लिए ग्रीन टी का सेवन करना पसंद करते हैं। आज हम आपको ग्रीन टी के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ग्रीन टी के फायदे:

# स्किन के लिए ग्रीन टी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। ग्रीन टी में विटामिन सी और विटामिन ए की भरपूर मात्रा मौजूद होती है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

# रोजाना ग्रीन टी का सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। आज के समय में ज्यादातर लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होती हैं। ग्रीन टी पीने से हार्ट अटैक होने का खतरा भी कम हो जाता है।

# अगर आप रोजाना ग्रीन टी का सेवन करते हैं तो ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 25% तक कम हो जाता है। ग्रीन टी कैंसर के बैक्टीरिया को मारकर शरीर में आवश्यक तत्वों का निर्माण करती है।

# रोजाना ग्रीन टी का सेवन करने से शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है। जिससे शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा नहीं हो पाता है। अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करें।

3 दिन में दूर हो जाएगी बच्चों के हकलाने की समस्या, बस अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Posted: 01 Sep 2021 07:56 PM PDT

3 दिन में दूर हो जाएगी बच्चों के हकलाने की समस्या, बस अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

बच्चे भगवान का रूप होते है। लेकिन कई बार छोटे बच्चों में अटक अटक कर बोलने की समस्या देखी जाती है। इस समस्या को हकलाना कहते हैं। कई बार हकलाने की समस्या के कारण बच्चों के अंदर हीन भावना आ जाती है। जिसके कारण वह किसी से भी बात करने से कतराने लगते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपके बच्चे की हकलाने की समस्या दूर हो जाएगी।

करें ये उपाय:

# हकलाने की समस्या को दूर करने के लिए बच्चे को अधिक मात्रा में घी खिलाएं। ऐसा करने से उनकी हकलाने की समस्या दूर हो जाएगी।

# ब्राह्मी तेल को हल्का गुनगुना करके बच्चों की मालिश करें। इसके अलावा बच्चे के नहाने के पानी में भी थोड़ा सा ब्राम्ही तेल मिलाएं।

# रोजाना एक आंवले का मुरब्बा खाने से भी हकलाने की समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा आंवले के पाउडर में एक चम्मच देसी घी मिलाकर अपने बच्चे को खिलाएं।

# बादाम और मिश्री में काली मिर्च का पाउडर मिलाकर बच्चे को खिलाएं। ऐसा करने से हकलाने की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।

# रात को सोने से पहले 10-12 बादाम को पानी में डालकर छोड़ दें। सुबह उठने पर बादाम के छिलके उतारकर पीस लें। अब इसमें 10 ग्राम मक्खन मिलाकर अपने बच्चे को खिलाएं।

शरीर का रंग भी बताता है आपके नेचर से जुड़ी बहुत-सी खास बातें

Posted: 01 Sep 2021 07:52 PM PDT

शरीर का रंग भी बताता है आपके नेचर से जुड़ी बहुत-सी खास बातें

सामुद्रिक शास्त्र के विद्वानों के अनुसार शरीर के रंग के आधार पर भी मनुष्य के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है। जानिए किस रंग के लोग कैसे स्वभाव वाले होते हैं…..

1. समुद्र शास्त्र के अनुसार, काले रंग के लोग हेल्दी, मेहनत करने वाले व गुस्से वाले होते हैं। इनका बौद्धिक विकास कम होता है, जिसके परिणामस्वरूप वे सभी सामाजिक परंपराओं, संस्कारों एवं मर्यादाओं से दूर, उत्तेजित, हिंसक, कामी, हठी एवं आक्रामक तथा अपराधी प्रवृत्ति के बन जाते हैं।

2. एकदम काले रंग से प्रभावित स्त्रियों के संबंध में समुद्र शास्त्र में वर्णन है कि अत्यधिक काले रंग के नेत्र, त्वचा, रोम, बाल, होंठ, तालु एवं जीभ आदि जिन स्त्रियों के हों, वे निम्न वर्ग में आती है। इस वर्ण की स्त्रियां स्वामीभक्त और बात को अंत तक निभाने वाली व साहसी होती हैं।

3. समुद्र शास्त्र के अनुसार, गोरे रंग के लोगो में मुख्य रूप से दो भेद होते हैं हैं। प्रथम में लाल एवं सफेद रंग का मिश्रण होता है जिसे हम गुलाबी कहते हैं। ऐसे लोग अच्छे स्वभाव वाले, बुद्धिमान, साधारण परिश्रमी, रजोगुणी एवं अध्ययन तथा विचरण प्रेमी होते हैं। ऐसे लोग दिखने में सुंदर तथा आकर्षक होते हैं तथा सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम होते हैं।

4. गोरे रंग के दूसरे भेद में लाल व पीले रंग का मिश्रण होता है, जिसे पिंगल कहा जाता है। ऐसे लोग मेहनत करने वाले, धैर्यवान, सौम्य, गंभीर, रजोगुणी, भोगी, समृद्ध एवं व्यवहार कुशल होते हैं। देखने में आता है कि ऐसे लोग बीमार रहते हैं तथा इन्हें रक्त संबंधी बीमारी अधिक होती है।

5. विद्वानों की मान्यता है कि सफेद या पीले रंग से संयुक्त लाल रंग के नाखून, तालू, जीभ, होंठ, करतल तथा पदतल वाली स्त्री धन-धान्य से युक्त, उदार एवं सौभाग्यवती होती है।

6. समुद्र शास्त्र के अनुसार, विश्व में सबसे ज्यादा सांवले रंग के लोग होते हैं। इसे काले रंग से युक्त कहा जाता है क्योंकि यह एकदम गहरा काला रंग न होकर सफेद एवं लाल रंग से मिश्रित काला होता है। इसके दो भेद होते हैं। प्रथम के अंतर्गत रजोगुण प्रधानता के साथ तमोगुण की हल्की सी प्रवृत्ति होती है। ऐसे लोग अस्थिर, परिश्रमी और कभी सुस्त, सामान्य बुद्धि वाले, सामान्य समृद्ध तथा सामान्य अध्ययन वाले होते हैं। ये प्राय: उच्च मध्यम वर्ग के होते हैं।

7. सांवले रंग के प्रथम वर्ण के विपरीत द्वितीय वर्ण वालों में उपरोक्त गुणों में कुछ न्यूनता आ जाती है अत: उस वर्ग को निम्न मध्यम वर्ग में रखा जाता है। इस वर्ण का प्रभाव स्त्रियों पर भी उसी प्रकार का होता है। फिर भी विशेष स्थिति में वे गृहस्थी के उतार-चढ़ाव में निरंतर संघर्षरत, धैर्य सम्पन्न, सहनशील, उदार, चंचल, भोगी एवं विश्वस्त होती हैं।

चुप चाप घर की इस दिशा में छिपा दे 101 रुपए, सात पीढ़ी नहीं होगी पैसो की कमी

Posted: 01 Sep 2021 07:49 PM PDT

चुप चाप घर की इस दिशा में छिपा दे 101 रुपए, सात पीढ़ी नहीं होगी पैसो की कमी

पैसा एक ऐसी चीज हैं जिससे सभी को मोहमाया होती हैं. इसके बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती हैं. खासकर कि आजकल के महंगाई के जमाने में तो ये पैसा बहुत ही ज्यादा मायने रखता हैं. ऐसे में हर किसी की बस यही कोशिश होती हैं कि उसे ये पैसा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में मिल जाए. लेकिन हर किसी का भाग्य इतना मजबूत नहीं होता हैं. कई बार तो उन्हें कड़ी मेहनत करने के बाद भी पैसा हासिल नही होता हैं. ऐसा अक्सर बुरी किस्मत की वजह से हो सकता हैं. कुछ मामलो में तो घर में रखा पैसा भी बुरे भाग्य की वजह से खर्च हो जाता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको घर में पैसो की बरकत बनाए रखने के लिए एक ख़ास उपाय बताने जा रहे हैं. यदि आप इस उपाय को आजमा लेते हैं तो आपके घर पैसो की कभी कोई कमी नहीं होगी.

दोस्तों आज जो उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं वो बहुत ही सार्थक साबित हो सकता हैं. इस उपाय के तहत आपको अपने घर की एक ख़ास दिशा में 101 रुपए छिपा के रखने होंगे. ऐसा करने के बाद आपका भाग्य पैसो के मामले में प्रबल हो जाएगा. फिर आपके सभी धन संबंधित कार्य अच्छे से संपन्न हो जाएंगे. इतना ही नहीं इस उपाय को करने के बाद आपके घर धन की आवक हमेशा बनी रहेगी और घर में मौजूद वर्तमान धन में भी कोई कमी नहीं आएगी. हालाँकि इस 101 रुपए को आप को यूं ही नहीं रख देने हैं. बल्कि इसे एक ख़ास विधि से विशेष दिशा में रखना हैं.

इस विधि से रखे 101 रुपए 
ये उपाय आप शुक्रवार के दिन करे, क्योंकि इस दिन माता लक्ष्मी का दिन भी होता हैं. गौरतलब हैं की माता लक्ष्मी धन की देवी होती है. ऐसे में इस उपाय को करते समय आपको इनका आशीर्वाद भी जरूर लेना होगा. सबसे पहले आप 100 रुपए का नोट और 1 का सिक्का लेकर 101 रुपए तैयार कर ले. अब इन पैसो को माता लक्ष्मी के चरणों में रखे. इसके बाद घी का दिया लगाकर लक्ष्मीजी की आरती करे. अब उनसे धन वृद्धि की विनती करते हुए माथा टेके. इसके बाद आरती इस 101 रुपए को दे. अब एक लाल रंग का कपडा ले और इस 101 रुपए को इसमें बाँध कर घर की पूर्व दिशा में छिपा दे. इसे ऐसी जगह रखे कि ये किसी को नज़र नहीं आए. इस उपाय से आपकी किस्मत तेज़ हो जायेगी. इससे आपका भाग्य खुलेगा. और घर में पैसो की कभी कोई कमी नहीं होगी.

दोस्तों यदि आपको ये उपाय पसंद आया तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करे. आपके एक शेयर से शायद किसी की धन संबंधित परेशानी दूर हो जाए. इसके साथ ही यदि आपका कोई जान पहचान वाला व्यक्ति पैसो की समस्यां से जूझ रहा हो तो उसे भी ये उपाय बताए. इस तरह के और भी कई धार्मिक उपायों के लिए हम से जुड़े रहिये. हम आपके लिए इसी तरह की और भी कई चीजें लाते रहेंगे और आपको जानकारी देते रहेंगे.

लक्ष्मी प्राप्त करने के ये चमत्कारी उपाय ! अगर आपने किया तो हो शर्तिया हो जाओगे मालामाल

Posted: 01 Sep 2021 07:48 PM PDT

लक्ष्मी प्राप्त करने के ये चमत्कारी उपाय ! अगर आपने किया तो हो शर्तिया हो जाओगे मालामाल

लाल मिर्च खाने में भले ही तीखी लगती हो, लेकिन सब्जी का स्वाद इसी से आता है। मिर्च का यही गुण तंत्र—मंत्र एवं नजरदोष से बचने के भी बहुत काम आता है। ज्योतिषविदों के मुताबिक मिर्च का टोटका हर तरह की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। आज हम आपको लाल मिर्च के कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में बताएंगे, जिनसे अटके हुए काम भी बन जाएंगे।

अगर एक काम बार बार करने के बाद भी नहीं बन रहा है तो आप लाल मिर्च में 21 दाने बहते हुए जल में डाल दें। ऐसा करने से आपका काम जल्दी बन जाएगा।

अगर घर में किसी को नज़र लग जाती है तो लाल मिर्च से उसकी नज़र उतारे और उसके बाद उसे जला दें। इस टोटके को करने से नज़रदोष खत्म होता है।

अगर आपके घर में किसी भी तरह की कोई परेशानी चाल रही है तो इस परेशानी से पीछा छुड़ाने के लिए साथ लाल मिर्च, सातजायफलऔर सात फिटकरी के टुकड़े और थोड़े से काले तिल एक कपड़े में बांधकर शुक्रवार की रात घर में रख लें। इसके बाद शनिवार के दिन इस पोटली को अपने साथ लेकर जाएँ और घर से निकलते समय भगवन से प्राथना करें कि हे भगवान हमारे जीवन में जो भी परेशानी है उसका जल्दी ही खत्मा हो और हमारे जीवन में सुख आये और इसके बाद इस पोटली को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें।

अगर घर में पैसों से जुड़ी समस्या आ रही है तो एक रुमाल में 7 लाल मिर्च बाँधकर अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी आपके घर में निवास करेंगी और आपको धन की कभी कमी नहीं होगी।

WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, भारत में 30 लाख अकाउंट पर किए बैन

Posted: 01 Sep 2021 07:43 PM PDT

WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, भारत में 30 लाख अकाउंट पर किए बैन
सोशल मिडिया प्लेटफार्म, WhatsApp ,फेसबुक, इंस्टाग्रम, ट्विटर अब ऐसे प्लेटफार्म बन चुके है जिनके जरिए लोग अपनी बात दुनिया भर में फैला सकते है। इन प्लेटफार्मों में हर तरफ की चीजें लोग शेयर कर देते थे लेकिन जब से नए नियम बनाए गए है तब से तब से भड़काऊ या फिर अशलील कंटेंट शेयर करने वालों पर शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है। अब इसी कड़ी में WhatsApp ने बड़ी करवाई को अंजाम दिया है।

दरअसल भारत में WhatsApp Ban: फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने अब नए आईटी नियम का अनुपालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने अपनी पहली मासिक सुरक्षा रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट में, व्हाट्सऐप ने खुलासा किया कि उसने 15 मई से 15 जून के बीच भारत में कम से कम दो मिलियन अकाउंट को बैन किया है। अब, दूसरी रिपोर्ट आई है जिसके अनुसार व्हाट्सऐप ने 45 दिनों के भीतर भारत में 30 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। व्हाट्सऐप ने भारत में 16 जून से 31 जुलाई तक केवल 46 दिनों के भीतर 3,027,000 खातों को बैन कर दिया है।

बता दें कि WhatsApp ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा कि उसे 16 जून से 31 जुलाई के दौरान अकाउंट सपोर्ट (137), बैन अपील (316), अन्य सपोर्ट (45), प्रोडक्ट सपोर्ट (64) और सेफ्टी (32) में 594 यूजर रिपोर्ट मिली हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि के दौरान 74 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई। WhatsApp ने समझाया कि "एकाउंट्स एक्शन" उन रिपोर्टों को दर्शाता है जहां उसने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की।

वहीं फेसबुक ने कहा है कि नए आईटी कानून के तहत उसने 33.3 मिलियन कंटेंट को लेकर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 16 जून से लेकर 31 जुलाई के बीच हुई है। वहीं इंस्टाग्राम ने 2.8 मिलियन अकाउंट पर कार्रवाई की है।

WhatsApp के प्रवक्ता ने एचटी टेक को बताया कि वर्षों से, हमने अपने उपयोगकर्ताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है। आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने 46 दिनों की अवधि के लिए अपनी दूसरी मासिक रिपोर्ट 16 जून से 31 जुलाई तक प्रकाशित की है।

इस उपयोगकर्ता-सुरक्षा रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की शिकायतों के बारे में जानकारी दी गई। WhatsApp ने कहा कि उसे भारत में उपयोगकर्ताओं से दो तरीकों से शिकायतें मिलीं। पहला व्हाट्सऐप की सेवा की शर्तों के उल्लंघन के संबंध में भारत में व्हाट्सऐप के शिकायत अधिकारी को भेजे गए ई-मेल के माध्यम से, या व्हाट्सऐप खातों के बारे में प्रश्न, सहायता केंद्र में प्रकाशित और दूसरा डाक के माध्यम से भारत शिकायत अधिकारी को भेजे गए मेल के माध्यम से है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक भारतीय अकाउंट की पहचान +91 फोन नंबर के जरिए की जाती है। इससे पहले, WhatsApp ने कहा है कि 95% से ज्यादा बैन ऑटोमेटेड या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के गलत इस्तेमाल करने की वजह से हैं। WhatsApp द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग को रोकने के लिए ग्लोबल एवरेज अकाउंट की संख्या प्रति माह लगभग 8 मिलियन अकाउंट हैं।

अन्य अकाउंट की शिकायतें सुरक्षा कारणों को लेकर मिली हैं। व्हाट्सएप का कहना है कि उसके बाद अब्यूज डिटेक्शन को लेकर ऑटोमेटिक टूल है। यदि आपके पास भी किसी अकाउंट को लेकर शिकायत है तो आप wa@support.whatsapp.com पर ई-मेल कर सकते हैं या फिर एप से ही किसी अकाउंट को ब्लॉक या रिपोर्ट कर सकते हैं।

इस महीने से आपको नहीं मिलेगा फ्री राशन,जानिए क्या है वजह

Posted: 01 Sep 2021 07:41 PM PDT

इस महीने से आपको नहीं मिलेगा फ्री राशन,जानिए क्या है वजह

राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने पर प्रशासन ने फिर से फोकस शुरू कर दिया है। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की 40 हजार यूनिटों पर जल्द ही कैंची चलने लगेगी। शत-प्रतिशत ऑथेंटिकेशन के लिए आला अफसरों के निर्देश पर यह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसा हुआ तो करीब नौ हजार परिवारों के सरकारी राशन पर रोक लगनी तय है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को देशभर में लागू किया गया है।

जिसके तहत उपभोक्ताओं के स्मार्ट राशन कार्ड (पीवीसी) बनाए जाने हैं। इस नए राशन कार्ड से उपभोक्ता देशभर में कहीं से भी किसी भी राशन की दुकान से अपने कोटे का खाद्यान्न ले सकेंगे। लेकिन इससे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग को सभी राशन कार्ड धारक परिवार के मुखिया और कार्ड की सभी यूनिटों को आधार से लिंक करना था। नैनीताल समेत सभी जिलों में राशन कार्ड धारक परिवार के मुखिया का आधार लिंक करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

जिसके बाद यूनिटों के आधार लिंक कराने थे। इसके तहत राशन कार्ड धारक परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपने क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से आधार लिंक कराना था। इसके बावजूद जिले में एनएफएसए के तहत सफेद और लाल राशन कार्डों से जुड़ी 58 हजार यूनिटों का आधार लिंक नहीं हो सका। ऐसे में इन सभी को फर्जी मानते हुए निरस्त करने के आदेश शासन से मिले। बीते साल दिसंबर में इन यूनिटों को निरस्त कर दिया गया।

हालांकि कुछ दिनों बाद आधार लिंक कराने के लिए इन सभी को दोबारा मौका दिया गया। इसके बावजूद 40 हजार यूनिटों का आधार लिंक नहीं हो सका है। इस बार शासन स्तर से खाद्य आपूर्ति विभाग को मौखिक तौर पर ऐसी यूनिटों को निरस्त करने का आदेश दिया गया है। अफसरों की मानें तो करीब नौ हजार राशन कार्ड सीधे-सीधे सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली से बाहर हो जाएंगे।

विभागीय लापरवाही करार दे रहे उपभोक्ता बार-बार दस्तावेज और आधार कार्ड मांगे जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने इसे विभागीय लापरवाही करार दिया है। गल्ला विक्रेताओं की मानें तो विभाग पूर्व में भी कई बार उपभोक्ताओं से आधार कार्ड मांग चुका है। अब फिर से आधार मांगे जाने से उनमें खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि जो यूनिटें बार-बार कहने के बावजूद आधार लिंक नहीं करा पा रही हैं उन्हें सीधे निरस्त कर देना चाहिए। इस तरह एक के बाद एक कई बार मौका देने से अन्य उपभोक्ता भी परेशान हो रहे हैं। जो उपभोक्ता सभी यूनिटों का आधार लिंक करा चुके हैं उनसे भी आधार मांगा जा रहा है।

राज्य में 7 लाख यूनिटें हुई थी निरस्त बीते साल दिसंबर में आधार लिंक न करा पाने पर राज्यभर में 7 लाख यूनिटें निरस्त कर दी गई थी। कई जिलों में पूरे परिवार का राशन कार्ड निरस्त हो गया था। परिवार के मुखिया का यदि आधार लिंक न हो तो कार्ड की सभी यूनिटें निरस्त हो जाती हैं। प्रदेश में तब करीब 25 हजार परिवार प्रभावित हुए थे।

नैनीताल जिले में 2.41 लाख कार्डधारक जिले में वर्तमान में 2.41 लाख राशन कार्डधारक परिवार हैं। पूर्व में जब आधार लिंक न होने के कारण 58 हजार यूनिटें निरस्त की गई थी तो उस समय इनकी संख्या सवा दो लाख के करीब थी।

पूर्व में निरस्त हुई यूनिटों को आधार लिंक कराने को समय दिया गया था। इसके बाद भी 40 हजार यूनिटें अब भी आधार से नहीं जुड़ी हैं। जिस कारण ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन में परेशानी आ रही है। कई यूनिटों ने आधार जमा भी किया है तो उनमें नाम मैच नहीं हो रहे हैं। ऐसी यूनिटों को फिर से आधार से लिंक कराना होगा। ऐसा न होने पर यूनिट निरस्त कर दी जाएगी।

मनोज कुमार बर्मन, जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल आधार लिंक कराने के लिए विभाग द्वारा बार-बार दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है। वे इसे विभाग की लापरवाही मान रहे हैं। गल्ला विक्रेता भी अब उपभोक्ताओं के दस्तावेज विभाग को देते-देते थक गए हैं।

Post Bottom Ad

Pages