न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- Teachers Day 2021: आपको मुर्गा बनाने वाले टीचर तो जरूर याद होंगे, लेकिन क्या आपको टीचर्स डे विश करना याद है
- Happy Teacher's Day 2021 Wishes, Quotes: अपने टीचर को इन संदेशों से फील कराएं
- 5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस, जानिए इतिहास और महत्व
- Teachers Day 2021: जानते हैं शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों हैं शिक्षक
- Teacher's Day 2021: टीचर्स डे स्पीच इन हिंदी, शिक्षक दिवस पर हिन्दी निबंध
- IND vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका भारत के पास 137 रन की बढ़त, दूसरे दिन का खेल शुरू
- कांगड़ा: मंदिर के हवन कुंड में पूजा करने से भड़का साधु, डंडा लेकर मारने को दौड़ा
- हिमाचल के पूर्व कांग्रेस MLA जगजीवन पाल को ‘BJP वर्कर’ ने जड़ा थप्पड़, हुई धक्का-मुक्की
- यादव ने डाली 'Magic Ball', ओवल में उखाड़ डाली जो रूट की जड़ें
- अगर आपके पास है ये 2 रुपए का नोट तो आप भी बन सकते है लखपति
- मंडी: चलती HRTC बस के खुले दोनों टायर, बस में सवार थी 32 सावरिया, और फिर
- T20 विश्व कप जीतने के लिए विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान?
- पत्नी की पैर देखकर आसानी से जान सकते हैं कि आपकी क़िस्मत चमकेगी या नहीं
- जल्द बनना चाहते है मालामाल तो दुकान या ऑफिस में रख दे ये खास चीजें, फिर देखे कमाल
- अब बिना किसी दवाई के गर्भवती होने से बचा जा सकता है
- ये फल करेगा मर्दाना कमजोरी को दूर और बढ़ाएगा मर्दानगी
- Famous Food of Madhya Pradesh: इन व्यंजनों में आती है मध्य प्रदेश की महक
- इन 5 बातों को करें इग्नोर तो ही मिल सकती है आपको सफलता
- अगर अपनों नही मिल रही सफलता तो इन 5 Tips को जरुरी फॉलो करें
- मोर का पंख दूर कर सकता है आपकी सारी परेशानियों को, 8 और 10 नंबर पढना न भूले!
- आपकी आंखों की रोशनी सदा रहेगी बरकरार अगर अपनाएंगे ये आहार!
- कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर-धोनी का कीर्तिमान वर्ल्ड रिकॉर्ड, एंडरसन ने तोड़ा 144 साल का रिकॉर्ड
- जब जल्दबाजी में पैंट पहनना भूल गई शिल्पा शेट्टी दिखाई दी थीं सड़कों पर, फिर से वायरल हुई तस्वीर
- शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया धुआंधार अर्धशतक, कपिल-बॉथम जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
- अब Jio का नया स्मार्टफोन आपको मिलेगा सिर्फ 500 में, एक क्लिक पर पढ़े पूरी डीटेल
Posted: 03 Sep 2021 04:31 AM PDT 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को हर छात्र अपने शिक्षक को समर्पित करता है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ राधाकृष्णन एक बेहद अच्छे और महान टीचर थे। उनका कहना था कि, 'अच्छा टीचर वो होता है जो हमेशा सिखता है और अपने छात्रों को सिखाने से भागता नहीं है।' एक बच्चे का अपना घर को विद्यालय को कहा जाता है। इसके बाद शिक्षक या गुरु आता है जो एक बच्चे को जीवनभर उसका नेतृत्व दिखाता है। अगर आप भी अपने टीचर को स्पेशल मानते हैं तो इन मैसेज, वॉलपेपर, इमेजेज और ग्रीटिंग्स के जरिए उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दें। 1. दिया ज्ञान का भंडार मुझे किया भविष्य के लिए तैयार मुझे जो किया अपने उस उपकार के लिए नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ![]() 2. जीवन में कभी हार न मानना संघर्षों सो कभी न डरना मुसीबतों का करना डर कर सामना और सदा नए पथ पर है चलना ये आप ही तो हमें सिखाते हो इसलिए शिक्षक कहलाते हो! सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि अभिनंदन 3. We wish all the teachers who enlighten young minds every day. We salute everyone who has been a part of building the future of our nation? Happy Teacher's Day! सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे
|
Happy Teacher's Day 2021 Wishes, Quotes: अपने टीचर को इन संदेशों से फील कराएं Posted: 03 Sep 2021 04:14 AM PDT शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, वे खुद को जला कर हम विद्यार्थियों कि जिंदगी रौशन कर देते है। एक अच्छी शिक्षा किसी को भी बदल सकती है, लेकिन एक अच्छा शिक्षक सब कुछ बदल सकता है। शिक्षक के पास ही वह कला है जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है। शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका इस्तेमाल आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते है। आपने जो त्याग किए हैं, उसके लिए आप सम्मान के हकदार हैं। आप मेरे लिए एक शिक्षक से बढ़कर हैं। आज मैं आपको आपकी निस्वार्थ सेवा, समर्पण, कठिन परिश्रण और ज्ञान के लिए सेलिब्रेट कर रहा हूं। मुझे आपका छात्र बनने पर गर्व है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं! देश और दुनिया के महान शिक्षकों द्वारा दिए गए अनमोल विचार: शिक्षण एक बहुत ही बढ़िया पेशा है जो एक व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को संवारता है। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद करते हैं तो मेरे लिए यह सबसे बड़ा सम्मान होगा।-डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम अच्छे शिक्षक वे होते हैं जो हमें खुद के बारे में सोचना सिखाते हैं।-एस.राधाकृष्णन हर घर एक यूनिवर्सिटी है और पैरंट्स शिक्षक हैं। महात्मा गांधी दुनिया में जितने मुश्किल काम हैं, उनमें से एक मुश्किल काम अच्छा शिक्षक होना है।-मैगी गैलहर एक अच्छा शिक्षक वह है जो अतीत को जिंदा रखता है और वर्तमान को अच्छे से समझता है। -कन्फ्यूशियस |
5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस, जानिए इतिहास और महत्व Posted: 03 Sep 2021 04:08 AM PDT शिक्षक दिवस भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन छात्र अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करते हैं, क्योंकि शिक्षकों का छात्रों के जीवन में खास महत्व होता है और एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा माना जाता है। महान यूनानी दार्शनिक अरस्तू ने भी कहा था कि जो लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं, वे उन लोगों के मुकाबले ज्यादा सम्मान के हकदार होते हैं जो उनको पैदा करते हैं, क्योंकि माता-पिता सिर्फ बच्चों को जन्म देते हैं जबकि शिक्षक उनको अच्छे से जीने का तरीका सिखाते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पांच सितंबर को ही शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। वह एक महान शिक्षक थे। 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे राधाकृष्णन को 1954 में भारत रत्न से नवाजा गया था।वो किताबों के शौकीन थे। राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ था। आपको बता दें कि राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भी थे। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने के पीछे ये है पूरी कहानी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने के पीछे एक कहानी है। कहा जाता है कि एक बार सर्वपल्ली राधाकृष्णन से उनके छात्रों ने उनके जन्मदिन का आयोजन करने के लिए पूछा। तब राधाकृष्णन ने उनसे कहा कि आप मेरा जन्मदिन मनाना चाहते हैं यह अच्छी बात है, लेकिन अगर आप इस खास दिन को शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान और समर्पण को सम्मानित करते हुए मनाएं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। उनकी इसी इच्छा का सम्मान करते हुए हर साल पांच सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।यह बात 1962 की है और तबसे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। ऐसे मनाया जाता है शिक्षक दिवस राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को उनके कार्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाता है। यह पुरस्कार हर साल देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। स्कूल स्तर पर इस दिन छात्र अलग-अलग कार्यक्रम करते हैं और अपने-अपने अनुसार शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हैं। |
Teachers Day 2021: जानते हैं शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों हैं शिक्षक Posted: 03 Sep 2021 03:58 AM PDT शिक्षक दिवस कब से मनाया जाने लगा? 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राषट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन मनाते हैं। यह दिन शिक्षा के क्षेत्र शिक्षकों के योगदान और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। किसी भी सफल व्यक्ति की सफलता के पीछे उसके शिक्षक की मेहनत होती है। शिक्षक दिन कैसे मनाया जाता है? शिक्षक या गुरु का किसी भी इंसान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। शिक्षक छात्र को एक गीली मिट्टी से घड़े का आकार देता है। कबीर दास जी ने अपने इस दोहे में कहा है, पंडित यदि पढि गुनि मुये, गुरु बिना मिलै न ज्ञान। ज्ञान बिना नहिं मुक्ति है, सत्त शब्द परमान॥ 'टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है इन इंग्लिश? कबीरदास जी कहते है कि बड़े-बड़े विद्वान शास्त्रों को पढ़कर अपने आप को ज्ञानी होने का समझते हैं, परंतु गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता और ज्ञान के बिना मुक्ति नहीं मिलती है। गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढि गढि काढैं खोट । अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट ।। इस दोहे में कबीर दास जी शिक्षक की महत्वता बताते हुए कहते हैं कि शिष्य कच्चे घड़े के समान होता है, जिस तरह से कुम्हार घड़े को सुंदर और सही आकार देने के लिए अंदर से थाप मारता है, उसी तरह से गुरु भी अपने शिष्य को अनुशासन में रखकर उसे सही और गलत का मार्ग दिखाकर समाज में जीवन जीना सिखाता है। किसी के भी जीवन में गुरु ही होता है जो अपने शिष्य को अज्ञान रुपी अंधकार से निकाल कर प्रकाश रुपी ज्ञान की ओर लेकर जाता है। शिक्षक ही छात्र को जीवन में संघर्षों से लड़कर जीतना सिखाता है। एक सफल व्यक्ति वही होता है, जो अपने शिक्षक की हर बात को सही से आत्मसात करता है। अगर आप किसी भी सफल व्यक्ति के बारे में जानेंगे तो पाएंगे की उसकी सफलता के पीछे एक शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा होती है। गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।। शिक्षक दिवस किसकी याद में? कबीर जी इस दोहे में कहते हैं कि गुरू और गोबिंद (भगवान) एक साथ खड़े है तो किसे प्रणाम करना चाहिए। ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना चाहिए क्योंकि उन्हीं की कृपा से गोविन्द का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस तरह से कबीरदास जी ने शिक्षक की महिमा का वर्णन किया है। |
Teacher's Day 2021: टीचर्स डे स्पीच इन हिंदी, शिक्षक दिवस पर हिन्दी निबंध Posted: 03 Sep 2021 03:51 AM PDT Teacher's Day 2021: शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर 5 सितंबर को देशभर में मनाया जाता है शिक्षक दिवस कब से मनाया जाने लगा? भारत में टीचर्स डे मानाने की शुरुआत वर्ष 1962 से हुई थी। भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का देश के शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनका जन्म दिनांक 5 सितंबर को हुआ था। उनके उप-राष्ट्रपति बनने के बाद कुछ छात्रों को मित्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की बात की। यह सुन कर डॉ. राधाकृष्णन ने कहा मेरा जन्म दिन मनाने की जगह अगर इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाए तो मुझे गर्व होगा। तब से आज तक हर वर्ष हमारे देश में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। कब-क्यों मनाया जाता: प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतभर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। 'गुरु' का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे। उन्हें अध्यापन से गहरा प्रेम था। एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे। इस दिन समस्त देश में भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है। शिक्षक दिन कैसे मनाया जाता है? इस दिन हम उन्हें याद करने के साथ सभी शिक्षकों का सम्मान और धन्यवाद करते हैं। भारत में टीचर्स डे का अपना एक बहुत अलग ही महत्व है। यहाँ पर टीचर डे पर अपने गुरुओं का सम्मान करने का अपना एक अलग ही तरीका है। कुछ अपने गुरुओं के लिए उपहार लाते हैं, उनके लिए ख़त लिखते हैं, तो कुछ इस दिन गुरुओं के लिए विशेष स्पीच देते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए हम यह खास आर्टिकल ले कर आये हैं। टीचर्स डे पर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में नृत्य, संगीत, भाषण आदि कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम भी किये जाते हैं। |
IND vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका भारत के पास 137 रन की बढ़त, दूसरे दिन का खेल शुरू Posted: 03 Sep 2021 03:13 AM PDT IND vs ENG 4th Test Day 2 LIVE Score: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल 53/3 से आगे खेलना शुरू किया है। डेविड मलान और क्रेग ओवरटन क्रीज पर मौजूद है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 191 रन पर सिमट थी। लाइव अपडेट दूसरे दिन का खेल शुरू इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, उमेश ने ओवरटन को भेजा पवेलियन भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। डेविड मलान और क्रेग ओवरटन क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे दिन का पहला ओवर मोहम्मद सिराज में फेंका। |
कांगड़ा: मंदिर के हवन कुंड में पूजा करने से भड़का साधु, डंडा लेकर मारने को दौड़ा Posted: 03 Sep 2021 03:07 AM PDT कांगड़ा: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में एक साधु बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साधु एक व्यक्ति के पीछे डंडा लेकर उसे मारने को दौड़ रहा। बताया जा रहा है कि धर्मशाला के निकट खनियारा गांव के मंदिर अघंजर महादेव में एक व्यक्ति और महिला मंदिर के हवन कुंड में पूजा कर रहे थे। इस दौरान एक साधु ने इस पर आपत्ति जताते हुए डंडा उठाया और व्यक्ति के पीछे मारने को दौड़ पड़ा। साधु और व्यक्ति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई। डंडा लेकर साधु सीड़ियों पर वार करते हुआ दिखाई दे रहा है और व्यक्ति के तरफ से दूर भागता हुआ भी दिख रहा है। वहां पर कुछ लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। |
हिमाचल के पूर्व कांग्रेस MLA जगजीवन पाल को ‘BJP वर्कर’ ने जड़ा थप्पड़, हुई धक्का-मुक्की Posted: 03 Sep 2021 03:03 AM PDT हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पूर्व कांग्रेस विधायक और सीपीएस को थप्पड़ जड़ने का एक वीडियो सामने आया है. इस दौरान एक शख्स ने जगजीवन पाल को पहले तो एक तरफ से थप्पड़ जड़ा फिर धक्का दिया. घटना का वीडियो सामने आने पर अब मामले ने तूल पकड़ा है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है. कांग्रेस का दावा है कि भाजपा वर्कर ने पूर्व विधायक से बदसलूकी की है. जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र का यह मामला है. सुलह की रड़ा पंचायत में पंचायत भवन का शिलान्यास हो रहा था. मौजूदा भाजपा विधायक और विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार शिलान्यास करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि पंचायत प्रधान और बाकी सदस्यों को शिलान्यास की जानकारी नहीं थी और इसी बात पर पूर्व CPS परमार का विरोध करने जा रहे थे. इससे पहले कि जगजीवन पाल शिलान्यास स्थल तक पहुंचते, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया था. इसी बीच जगजीवन पाल को एक शख्स ने पीछे से थप्पड़ जड़ दिया और धक्का भी दिया. बाद में जगजीवन पाल मौके पर ही ही धरने पर बैठ गए. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. ![]() एक तरफ हुआ शिलान्यास तो सड़क पर आमरण अनशन पर बैठे पूर्व विधायक पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने इस शिलान्यास का विरोध जताया, क्योंकि ना तो पंचायत के प्रधान को इसकी सूचना दी गई थी और न ही वार्ड पंचों को. पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष परमार अपनी मर्जी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. पूर्व विधायक ने कहा है कि भीड़ में गांव के लड़के जसवीर कुमार ने उनके सिर पर किसी चीज से चोट मारी है, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. और जगजीवन पाल ने कहा कि जब तक न्याय नहीं होता, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. मामले में विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का कहना है कि मैंने जो भी किया है, ठीक किया है और मुझे किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. बाद में मीडिया से दूरी बनाने के लिए में विधानसभा अध्यक्ष ने अपना रास्ता ही बदल दिया. |
यादव ने डाली 'Magic Ball', ओवल में उखाड़ डाली जो रूट की जड़ें Posted: 03 Sep 2021 03:00 AM PDT जी हां, अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने पहले दिन के आखिरी पलों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को क्लीन बोल्ड करके इंग्लिश टीम को सबसे बड़ा झटका दिया और भारत की मैच में ज़ोरदार वापसी करवा दी। यादव ने रूट के खिलाफ लगातार अच्छी लाइन डालना ज़ारी रखा और अंत में उन्हें उनकी मेहनत का ईनाम भी मिल ही गया। उमेश की गति और स्विंग के आगे रूट भी नतमस्तक नजर आए और उनका बल्ला आने में काफी देर हो गई जिसके चलते रूट क्लीन बोल्ड हो गए। इस विकेट के साथ ही अब मैच बराबरी पर खड़ा हो गया है क्योंकि इंग्लैंड अभी 138 रन पीछे है और सिर्फ सात विकेट बाकी हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें, तो बुमराह ने इंग्लिश पारी के चौथे ओवर और अपने दूसरे ओवर में दोनों इंग्लिश ओपनर्स को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को डबल झटका दे डाला था। अब इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया चाहेगी कि जल्दी से इंग्लिश टीम को ऑलआउट किया जाए और उसके बाद दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की जाए। |
अगर आपके पास है ये 2 रुपए का नोट तो आप भी बन सकते है लखपति Posted: 02 Sep 2021 10:05 PM PDT अगर आप भी कोरो के संकट में अपनी नौकरी खो रहे हैं, और घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास सिर्फ 2 रुपये में लाखों रुपये कमाने का मौका है। सोशल साइट पर इन दिनों एक पुराने नोट की नीलामी हो रही है. कई पुराने नोट हैं जिनकी छपाई बंद हो गई है। खासकर 1,2,5,10 रुपये के नोट जो रेयर कैटेगरी में आते हैं। आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ये नोट लाखों रुपए में बिक रहे हैं। क्या होनी चाहिए 2 रुपए के नोट की खासियत अगर आपको पुरानी चीजों की सही कीमत का अंदाजा है तो आप घर बैठे करोड़पति बन सकते हैं। आज हम आपको उस पुराने 2 रुपये के नोट की खासियत बता रहे हैं, जिसे ऑनलाइन नीलाम करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस 2 रुपये के नोट पर अगर 786 लिखा हो तो लोग इसे खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं। दरअसल, कई लोग 786 को बहुत शुभ मानते हैं और ऐसे नोटों की तलाश में रहते हैं। इसके अलावा नोट गुलाबी होना चाहिए। साथ ही इस पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर होने चाहिए थे। कहां बिक सकता है 2 रुपए का ये खास नोट? 2 रुपए के इस खास नोट को बेचने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। ईबे और क्लिक इंडिया जैसी वेबसाइटें ऐसे नोट ढूंढती और नीलाम करती हैं। क्लिक इंडिया साइट पर आपको व्हाट्सएप पर बेचने का सीधा लिंक भी मिलेगा। लाखों की कमाई वाले इस नोट को कैसे बेचें ऑनलाइन नीलामी के लिए आपको अपने पास मौजूद एंटीक करेंसी नोट की फोटो क्लिक करनी होगी। इसके बाद आपको खुद को बिड वेबसाइट पर सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा। फिर इस फोटो को साइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद खरीदारी करने के इच्छुक लोग आपसे सीधे संपर्क करेंगे। वांछित मूल्य निर्धारित करने के बाद, आप खरीदार को अपना एंटीक नोट बेच सकते हैं। |
मंडी: चलती HRTC बस के खुले दोनों टायर, बस में सवार थी 32 सावरिया, और फिर Posted: 02 Sep 2021 09:57 PM PDT मंडी: प्रदेश के जिला मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की चलती बस के टायर खुल गए। हालांकि गनीमत यह रही कि बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर नहीं हुई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के वक्त बस में 35 सवारियां सवार थी जोकि सभी सुरक्षित बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की यह बस शैटाधार-चिऊणी-मंडी रूट पर चलती है। जैसे ही बस निहरी के नजदीक पहुंची तो अचानक बस के दोनों टायर निकल गए। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस के टायर निकलने से पहले ही ब्रेक लगा दी जिससे बस में सवार 32 सवारियों की जिंदगी बच गई। वही बस के सड़क के बीचो-बीच फस जाने के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इससे ना केवल अन्य वाहनों में सवार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि बस में सवार यात्रियों को भी भारी दिक्कतें हुई। लोग समय पर अपने व्यंग्य तक नहीं पहुंच सके। |
T20 विश्व कप जीतने के लिए विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान? Posted: 02 Sep 2021 09:53 PM PDT टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा को जाता है। रवि शास्त्री का अनुबंध टीम इंडिया के साथ इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है। विराट कोहली को जाता है टीम इंडिया की सफलता का श्रेय भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से पहले अपने विचार रखे। रवि शास्त्री से भारतीय क्रिकेट में विभाजित कप्तानी के बारे में भी अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया। उन्होंने इन सभी बातों का जवाब एक इंटरव्यू के दौरान दिए। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, "क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा को जाता है। क्या रोहित शर्मा होंगे टी20 के कप्तान? उन्होंने कहा कि, "टीम इंडिया में अलग-अलग कप्तान होने चाहिए या नहीं इसके बारे में सटीक उत्तर सिर्फ चयनकर्ता या फिर क्रिकेट प्रसारक ही दे सकते हैं।" रवि शास्त्री ने आगे कहा, "हां, मैं कोच हूं। मेरी टीम के कप्तान विराट कोहली हैं, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए, कप्तान फिर से विराट कोहली हैं, उप-कप्तान रोहित शर्मा हैं, और वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। अगर आप भारतीय टीम का प्रदर्शन देखें, मुझे बताएं कि इन 5 वर्षों में किस अन्य टीम ने लगातार ऐसा प्रदर्शन किया है। यदि नहीं, तो अटकलें क्यों कप्तान कौन बन सकता है या कौन नहीं ? टीम अच्छा कर रही है और मैं खुश हूं।" |
पत्नी की पैर देखकर आसानी से जान सकते हैं कि आपकी क़िस्मत चमकेगी या नहीं Posted: 02 Sep 2021 09:48 PM PDT हर कोई चाहता है कि उसके पास बेशुमार धन-दौलत हो। लेकिन केवल चाहने भर से आपके पास बेशुमार धन-दौलत तो नहीं आ सकती है। इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी। कई लोग धन-दौलत पानें के लिए ख़ूब मेहनत भी करते हैं, लेकिन उन्हें कोई फ़ायदा नहीं होता है। जबकि वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कम मेहनत में ही बहुत धन-दौलत कमा लेते हैं। कहा जाता है कि धन-दौलत लोगों की क़िस्मत से ही मिलता है। जिसकी क़िस्मत में जितना धन होता है, उतना ही मिलता है। ज़्यादा धन किसी को नहीं मिलता है। अब सवाल उठता है कि आपकी क़िस्मत के बारे में आप कैसे जान सकते हैं। इसका सारल जवाब है समुद्र शास्त्र। आपकी जानकारी के लिए बता दें समुद्र शास्त्र में शरीर के अंगों को देखकर आसानी से व्यक्ति के भविष्य और उसके व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है। इसके अनुसार महिलाओं के पैर के तलवों में मौजूद निशान और उँगलियों से पति के सुख और उसकी क़िस्मत के बारे में पता चलता है। माना जाता है कि हर महिला के पैर में कुछ ख़ास निशान होते हैं जो कई तरह के संकेत देते हैं। समुद्र शास्त्र के अनुसार अगर किसी महिला के पैरों के तलवे में चक्र, ध्वज या स्वस्तिक का निशान होता है तो उससे विवाह करने वाला पुरुष राजयोग पाता है। आइए जानते हैं महिलाओं के पैरों के बारे में समुद्र शास्त्र और क्या कहता है। स्त्री के पैर देखकर जानिए अपनी क़िस्मत: *- समुद्र शास्त्र के अनुसार अगर किसी महिला के पैर के तलवों के गद्देदार हिस्से पर कोई रेखा पैर की उँगलियों की तरफ़ से ऊपर जा रही है तो वह महिला अपने पति के लिए बहुत ही शुभ होती है। *- चलते समय अगर किसी महिला के पैर की छोटी ऊँगली और उसके पास वाली ऊँगली ज़मीन को छूती है तो उस महिला के पति को जीवन में ख़ूब धनलाभ होता है और उसे कोई प्रॉपर्टी भी मिलती है। *- अगर किसी महिला के पैर के तलवों पर कमल या छत्र का निशान बना हुआ हो तो इसका मतलब उसके पति का राजनीति के क्षेत्र में भाग्य चमक सकता है। *- महिला के पैर की छोटी वाली ऊँगली के पास वाली ऊँगली की लम्बाई अगर अंगूठे और उसके पास वाली ऊँगली से छोटी है तो इससे महिला के पति की परेशानियाँ दूर हो जाती हैं। *- जिस महिले के पैर की मध्यमा और अनामिका ऊँगली की लम्बाई अगर बराबर नहीं है तो यह शुभ होता है। इससे पति के जीवन में आर्थिक परेशनियाँ नहीं रहती हैं। *- महिला के पैर की एड़ी कोमल, गोल और आकर्षक हो तो ऐसी महिला और उसके पति को जीवन में हर सुख की प्राप्ति होती है। |
जल्द बनना चाहते है मालामाल तो दुकान या ऑफिस में रख दे ये खास चीजें, फिर देखे कमाल Posted: 02 Sep 2021 09:41 PM PDT आज के जमाने में हर कोई नौकरी करना पसंद नहीं करता हैं. कुछ लोगो को खुद का बिजनेस करना भी अच्छा लगता हैं. इसमें काफी आजादी होती हैं. हालाँकि कई बार आपका बिजनेस उतना अच्छा नहीं चलता हैं जितना आप ने पहले से सोच रखा था. ऐसा आपके बिजनेस करने की जगह पर नेगेटिव उर्जा का अधिक होना होता हैं. इसका नकारात्मक असर आपके बिजनेस पर पड़ता हैं. इसके विपरीत यदि आपकी बिजनेस लोकेशन पर पॉजिटिव ऊर्जा धिक् होगी तो आपका फायदा ही फायदा होगा. तो अब सवाल ये उठता हैं की आप अपनी जगह को पॉजिटिव एनर्जी से कैसे भर सकते हैं? आज हम आपको इसी बात की कुछ ख़ास टिप्स देने जा रहे हैं. बिजनेस प्लेस में जरूर रखे ये चीजें घोड़े की नाल: आपकी जहाँ दुखान या ऑफिस हैं वहां दक्षिण दिशा में घोड़े की नाल जरूर लगाए. इस नाल को लगाने के लिए आपको एक ख़ास विधि को फ़ॉलो करना होगा. सबसे पहले आप घोड़े की दो नाल खरीद ले. अब शनिवार के दिन शानि मंदिर जाए और उन्हें तेल का दीपक लगाते हुए घोड़े की दोनों नाल चढ़ा दे. इसके बाद उनसे अपने बिजनेस की तरक्की के बारे में बोले. अब इस नाल को वापस उठा ले और अपनी दूकान या दफ्तर में लगा दे. इससे आपके बिजनेस को कभी किसी की बुरी नज़र नहीं लेगेगी. साथ ही इससे आपको बिजनेस में घाटा भी नहीं होगा. मोर पंख: हिंदू धर्म में मोरपंख की अहमियत को कई बार बताया गया हैं. प्राचीन समय में कई देवी देवता और ऋषि मुनि इसका बहुत इस्तेमाल करते थे. भगवन श्रीकृष्ण भी अपने मुकुट पर मोरपंख लगाते हैं. ऐसा कहा जाता हैं की इस मोरपंख में गज़ब की पॉजिटिव एनर्जी होती हैं. इसलिए यदि आप इसे अपनी बिजनेस लोकेशन पर लगाते हैं तो वहां की सभी नेगेटिव ऊर्जा नष्ट हो जायेगी और आपकी जगह एक पॉजिटिव ऊर्जा से भर जायेगी. और आप तो जानते ही हैं की जहाँ सकारात्मक उर्जा ज्यादा होती हैं वहां माता लक्ष्मी भी जल्दी आती हैं और ज्यादा दिनों तक रहती हैं. तो ऐसे में आपको मोरपंख ऑफिस या दूकान में जरूर लगाना चाहिए. वैसे तो आप इसे कहीं भी लगा सकते हैं लेकिन इसकी सबसे शुभ जगह मुख्या दरवाजे पर होगी. आपकी दूकान या दफ्तर के मुख्य दरवाजे के ऊपर आप ये मोरपंख लगा दे. आप चाहे तो इस मोरपंख के दाई और बाई तरफ शुभ लाभ भी लिख सकते हैं. इससे इसकी शक्तियां और भी बढ़ जायेगी. गणेश जी: हिंदू धर्म में गणपति बप्पा को भाग्यविधाता के नाम से भी जाना जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि गणेशजी लोगो का भाग्य चमकाने में माहिर होते हैं. इसलिए यदि आप इसे अपनी बिजनेस की जगह पर रखते हैं तो उसमे दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की हो सकती हैं. इसके साथ ही हर शुभ काम करने के पहले भी गणेश जी की पूजा जरूर होती हैं. इसलिए आप जब भी सुबह अपना दफ्तर या दूकान खोले तो वहां गणेश जी की पूजा पाठ जरूर करे. इसके बाद ही अपने दुसरे कामो की शुरुआत करे. |
अब बिना किसी दवाई के गर्भवती होने से बचा जा सकता है Posted: 02 Sep 2021 09:36 PM PDT एक महिला को प्रेगनेंसी को रोकने के बारे में सभी उपायों के बारे में पता होना चाहिए क्योकि आजकल की इस महंगाई में बच्चे पालना कोई आसान काम नहीं रह गया है | ज्यादातर लोग फैमिली प्लानिंग करते है की उन्हें बच्चा कब चाहिए और 2 बच्चो के बीच में कितना गैप होना चाहिए | इसके अलावा भी प्रेगनेंसी रोकने का सबका अपना अपना कारण होता है | अगर किसी लड़की की कम उम्र में ही शादी हो गयी है तो वह चाहेगी की गर्भवती होने में समय लगे या फिर कोई लड़की शादी से पहले ही गर्भवती होने से बचना चाहे तो उन सभी को प्रेगनेंसी को रोकने के सभी उपायों के बारे में पता होना चाहिए | आज हम आपको प्रेगनेंसी को रोकने के सभी उपायों के बारे में जानकारी देंगे | प्रेगनेंसी और गर्भधारण से बचने के आसान उपाय प्राकृतिक तरीका अगर आप चाहती है की आप गर्भवती नहीं होना चाहती है तो आपको पीरियड्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | मासिक धर्म शुरू होने के बाद 8 दिन से लेकर 18 दिन का समय प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता है | अगर आप प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती है तो इस समय किसी भी प्रकार से सम्बन्ध नहीं बनाये और ऐसा होता है तो आप कंडोम का उपयोग करे | गाजर से प्रेगनेंसी रोकने के उपाय यह उपाय पुराने समय से चलता आ रहा है | जंगली गाजर के बीजो की एक चम्मच पानी में मिलाकर पीने से गर्भ नहीं ठहरता है इसलिए आगे से कभी भी भूल हो जाए तो तुरंत यह उपाय कर ले सूखी अंजीर से प्रेगनेंसी रोकने के उपाय अगर आप से भूल हो गयी है तो आप सूखे अंजीर खाना शुरू कर दे और तब तक खाते रहे जब तक की अगले पीरियड्स शुरू ना हो जाए | यह तरीका पुराना है लेकिन आज भी काम करता है | पपीते से प्रेगनेंसी रोकने के उपाय अगर आपसे कोई भूल हो गयी है तो आप पपीता खाना शुरू कर दे, विशेष रूप से कच्चा पपीता 5 दिन तक सुबह शाम खाए और इसका जूस भी पिए | इससे गरभवती होने की सम्भावना 80% तक कम हो जाती है | आसान तरीका लेकिन साइड इफ़ेक्ट वाला ज्यादातर महिलाये आसान तरीका चुनती है और इसके लिए वो i Pill और Unwanted 72 नाम की Tablets ले लेती है जो भूल होने के 72 घंटे के अन्दर लेनी होती है | लेकिन लम्बे समय तक इनका उपयोग करने से आपको साइड इफ्फेक्ट भी हो सकते है इसलिए हम सुझाव देंगे की आप हर्बल उपाय ही अपनाए | नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं । इन्हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्य और सटीक हैं, इन्हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। |
ये फल करेगा मर्दाना कमजोरी को दूर और बढ़ाएगा मर्दानगी Posted: 02 Sep 2021 09:28 PM PDT वैसे तो हर फल के अपने कुछ अलग फायदे होते हैं. परंतु आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके फायदे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, आज हम बात करेंगे कटहल की. अक्सर लोग कटहल को सब्जी की तरह और एक फल की तरह भी इस्तेमाल करते हैं. तो हुई ना यह बड़े कमाल की चीज! इसके इलावा दोस्तों हम आपको बता दें कि कटहल को एक आयुर्वेदिक औषधि की तरह भी माना जाता है. कटहल में कई तरह के आयुर्वेदिक गुण मौजूद रहते हैं जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां दूर हो सकती हैं. केवल इतना ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी इस फल को काफी गुण वर्धक माना गया है. डॉक्टर के मुताबिक हमें पौष्टिक आहार की जरूरत रहती है ताकि हमारा शरीर हृष्ट-पुष्ट रह सके. तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कटहल में कई प्रकार के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं. इस कटहल में मुख्य रूप से विटामिन ए, सी, थायमिन, पोटेशियम कैल्शियम, आयरन, यासीन अदि जैसे तत्व शामिल रहते हैं. इसके इलावा कटहल की एक और खूबी है जिसको हम फाइबर के नाम से जानते हैं. अपने गुणों के कारण ही कटहल को सबसे उत्तम फल माना जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कटहल के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जिन्हें जानने के बाद कटहल आप की सबसे पहली पसंद बन जाएगा. दोस्तों जैसे कटहल का फल काफी गुणकारी है वैसे ही उसके बीज भी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. कटहल के बीज आपके बालों में हो रहे ब्लड सरकुलेशन पर काबू रखता है और साथ ही आपके बालों की चमक पहले से दोगुनी बढ़ा देता है. कटहल में मैगनीज भी पाया जाता है जिसके कारण ब्लड और शुगर कंट्रोल में रहता है. आयुर्वेद के अनुसार कटहल एक ऐसा फल है जो स्पर्म काउंट बढ़ाने के साथ ही कामेच्छा को भी बढ़ाता है. जो पुरुष बांझपन से परेशान है यह फिल्म के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. क्योंकि यह बाँझ पुरुषों में स्पर्म पैदा करता है और साथ ही उनका शीघ्रपतन भी दूर करता है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शरीर में मौजूद हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम एकमात्र उत्तम तत्व है. क्या आप जानते हैं कि मुट्ठी भर कटहल में 56.1 मिलीग्राम कैल्शियम मजबूत होता है जिससे आपकी हर रोज की लगभग 6 फ़ीसदी कैल्शियम की कमी दूर होती है. नोट : इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं । इन्हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्य और सटीक हैं, इन्हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। |
Famous Food of Madhya Pradesh: इन व्यंजनों में आती है मध्य प्रदेश की महक Posted: 02 Sep 2021 09:22 PM PDT भारत एक ऐसा देश जहां हर तरह के लोग, संस्कृति, पहनाव और व्यंजन को सराया जाता है. भारत के हर राज्य में एक अलग ही स्वाद का व्यंजन का स्वाद खाने को मिलता है यह पूरे विश्व में कही और नहीं मिल सकता, इसलिए उन ख़ास व्यंजन के बार में बाते तो देशभर में होती है. भारत देश के एक ऐसे राज्य केव्यंजनों के बारे में बात करेंगे जसके बारे में जानकार आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. वो जगह कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश है. आज के इस आर्टिकल में आपको मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजन के बारे में बातएंगे. तो आइए सबसे पहले बात करते है पोहा जलेबी की- पोहा के नाम से यह अंदाज़ा तो लग ही जाता कि इसका सेवन सुबह के नाश्ते में होता है. खटे-मीठे पोहे के ऊपर सेंव डालकर खाने का स्वाद लह्जवाब है साथ ही जलेबी इस व्यंजन को और स्वादिष्ट बना देती है. अगर बात भोपाल शहर की जाए तो वह की खुबसूरत सुबह के साथ यह नाश्ता और साथ में फेमस सुलेमानी चाय सुबह को ख़ास बना देती है. दाल बाफला राजस्थान का महशूर दाल बाटी से शुरू हुआ दाल बाफला मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजन में से एक है. दोनों का स्वाद लगभग एक जैसा ही होता है और दोनों ही किसी ख़ास मौको पर ही बनते है. गेंहू के आटे से बने कुरकुरे गोले जब घी में डुबोकर मसालेदार दाल, अचार के साथ खाए जाने के बाद इसके स्वाद से आई ख़ुशी चेहरे पर साफ़ नज़र आती है. भुट्टे की कीस कसे हुए मक्के के दानों से बने इस व्यंजन को मसालों, नारियल और दूध के साथ पकाकर राइ और हरी मिर्च से तड़का मार के बनाया जाने वाला व्यंजन आपको पूरे विश्व में सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश में ही मिलेगा. जो स्वाद में जान डाल देता हैं, जिसकी वहज से आप अपने आपको रोक नहीं पाएंगे और इस खुशबु से ही इसके स्वाद का अंदाज़ा आपको लग जाएगा. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजन का आनंद ज़रूर ले. भोपाली गोश कोरमा जिन लोगों को मासाहारी खाने का शौक़ है उन लोगों के लिए ही यह डिश बनी है इस व्यंजन को बनाने के लिए मटन को मसालेदार ग्रेवी में कम आंच पर पकाया जाता है. अगर आप इसे बनता देख लेंगे तो आपको अंदाज़ा लग जाएगा कि यह कितना स्वादिष्ट होगा. बिरयानी पिलाफ जिन लोगों का बिरयानी खाना बेहद पसंद है तो भोपाल की बिरयानी की खासियत की बात ही कुछ अलग है. मटन डालकर बनाई जाने वाली इस बिरयानी में आपको चिकन के भी पीस का स्वाद मिल जाएगा. हर क्षेत्र के साथ-साथ इसका स्वाद भी बदलता रहता है. इस बिरयानी को मटन पुलाव या बिरयान भी कहा जाता हैं. इससे बनाने के लिए उबलते हुए दूध में चीनी, चावल और फ़ूड कलर को मिलाया जाता है. पकने के बाद इलायची, किशमिश, केसर, पिस्ता, बादाम को अच्छी तरह से मिलाया जाता है जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. चक्की की शाक इस व्यंजन का नाम को सुनकर इसको खाने से पहले आप दो बार ज़रूर सोचंगे लेकिन स्वाद करने के बाद आपका ख्याल बदल जाएगा. यह एक दूसरा व्यंजन है जो कि राजस्थान के व्यंजनों से प्रेरित होकर बना है. गेंहू के आटे को स्टीम देकर बना यह व्यंजन दही के साथ खाया जाता है. इसे किसी ख़ास मौको पर भी ही बनाया जाता हैं. इंदौरी नमकीन पूरे देश में रतलामी सेंव नमकीन अपने स्वाद के लिए छाप छोड़ चुकी है लेकिन इसके साथ इंदौरी नमकीन ने भी अपनी जगह बनी हुई है. इस नमकीन को बेसन में बनाया जाता और मुंगफली के तेल में तला जाता हैं. इस नमकीन को खरीदने के लिए इंदौर का सराफा बाज़ार पहली पसंद माना जाता हैं. यहाँ आपको पानी पूरी सेंव, पाइनएप्पल सेंव जैसी अलग-अलग तरह की नमकीन भी मिलेंगी लेकिन सबसे ज्यादा फेमस खट्टा-मीठा इंदौरी और फलहारी नमकीन ही है. मावा बाटी यह मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजन में से एक है. यह देखने में तो गुलाब जामुन की तरह होते है लेकिन यह मावा, कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर से भरकर बनाया जात हैं. यह एक मिठाई के रूप में इस्तेमाल होता है इसलिए यह खास मौको पर ही बनता है. |
इन 5 बातों को करें इग्नोर तो ही मिल सकती है आपको सफलता Posted: 02 Sep 2021 09:28 PM PDT इन 5 बातों को करें इग्नोर तो ही मिल सकती है आपको सफलता: मुश्किलें तो हर किसी के जीवन में आती रहती है. जब एक मुश्किल को खत्म करके हम यह सोचते हैं कि चलो अब जिंदगी आराम से कटेगी तब तक कोई दूसरी परेशानी हमारे दरवाजे पर दस्तक देने लगती है. जब कभी हम किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं तो सोचते हैं काश, ऐसी सफलता हमें नसीब हुई होती या यह सोचते हैं कि कितनी आसानी से इन्हें सब कुछ मिल गया लेकिन ऐसा नहीं है. इन लोगों ने भी वही मुश्किलें और परेशानियां झेली जो सफलता पाने के लिए झेलनी होती है मगर इन परेशानियों से निपटने का तरीका अलग था. जानिए ऐसी पांच परेशानियों जिसके बारे में सफल लोगों ने नहीं सोचा: 1. लोग क्या सोचेंगे: इस दुनिया में ज्यादातर लोग अपनी मर्जी से नहीं बल्कि दूसरों को देखकर या प्रभावित होकर काम करते हैं. यही नहीं, जब कुछ नया करने का प्रयास करते हैं तो ये सोचने लगते हैं कि इस बारे में लोग क्या सोचेंगे. लोगों के बारे में सोचने से पहले यह जान लीजिए कि वे लोग कभी भी आपके वास्तविकता के बारे में नहीं बात करते हैं. वे या तो आपको बहुत अच्छा कहेंगे या बहुत खराब. इसलिए उनकी परवाह करना ही बेकार है. 2. डर: बात अगर डर की करें तो यह हमारी कल्पना से ज्यादा कुछ भी नहीं है. सफल व्यक्ति को पता होता है कि अगर वे रिस्क नहीं लेंगे और डरते रहेंगे तो सफलता कभी नहीं मिलेगी. 3. बीता हुआ कल या भविष्य: हममें से ज्यादातर लोगों का जीवन तो यही सोचते हुए बीत जाता है कि भविष्य कैसा होगा. भविष्य के बारे में सोचकर हमेशा अपने बीते हुए कल को कोसते रहते हैं. इसके कारण हमेशा वर्तमान खराब हो जाता है. सफल व्यक्ति हमेशा अपने वर्तमान के हर मिनट का सही उपयोग करते हुए आगे बढ़ता है. 4. नकारात्मकता: यह एक ऐसी चीज है जो हमारे हर सपने को बर्बाद कर सकता है. हम जब भी कुछ करना चाहते हैं सबसे पहले यही सोचते हैं 'नहीं हम नहीं कर पाएंगे, हमारे अंदर इसे करने की क्षमता नहीं है.' ये नकारात्मक विचार होने वाले काम को भी बिगाड़ देता है इसलिए जहां तक संभव हो नकारात्मकता से बचनी चाहिए. 5. उम्र: आपको नहीं लगता है कि उम्र बस एक संख्या का नाम है. सफल व्यक्ति कभी भी अपने उम्र से नहीं जताता है कि वह क्या है और कौन है? छोटी से छोटी उम्र में लोगों ने बड़ी कामयाबियां हासिल की हैं. वहीं, ज्यादा उम्र के बावजूद भी लोगों ने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है. |
अगर अपनों नही मिल रही सफलता तो इन 5 Tips को जरुरी फॉलो करें Posted: 02 Sep 2021 09:28 PM PDT अगर अपनों नही मिल रही सफलता तो इन 5 Tips को जरुरी फॉलो करें: सफलता आपको जरूर मिलेगी। सफलता के लिए रुटीन बनाइए
सफलता के लिए रुटीन: हर किसी को इस दुनिया में सफलता प्यारी होती है और सफल होने के लिए ही इंसान काफी मेहनत करता है। लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने के बावजूद भी लोगों को सफलता नहीं मिलती है। दिन-रात मेहनत करने के बावजूद मनचाही सफलता जब नहीं मिलती है तो एक तरह की फ्रशटेशन सी हो जाती है जिसके कारण इंसान का फिर काम में नहीं लगता है और वह सफलता से और अधिक दूर हो जाता है। तो अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आप भी सफलता पाने के लिए मेहनत कर कर के थक गए हैं तो मेहनत करने से गिव अप करने के बजाय मेहनत करने की स्ट्रेटेजी में बदलाव करें और सफलता के पीछे दोगुनी तेजी से भागें। तो अब आप सोच सकते हैं कि जब अमिताभ बच्चन जैसे बड़े और सफल शख्सियत आज तक एक ही रुटीन को फॉलो करती है तो फिर हमें तो रुटीन जरूर फॉलो करनी चाहिए। वैसे भी रुटीन फॉलो करना इन पांच कारणों से काफी जरूरी है- 1. खुद पर विश्वास रखो: एक रुटीन लाइफ जीने से आप में खुद में आत्मविश्वास पैदा होता है और आप खुद को लेकर बहुत कॉन्फीडेंस होते हैं। अब जैसे की रोज आप एक पंच दिवाल में मारिए। एक महीने बाद आप दिवाल में पंच मारने से आपको दर्द नहीं देगा बल्कि आपका पंच बहुत टाइट हो जाएगा और आप इससे किसी को जब मारेंगे तो वह घायल हो जाएगा। और यह फॉर्मूला लड़का-लड़की दोनों पर फॉलो होता है। और जब ऐसा होता है तो आपमें आत्मविश्वास भी पैदा होता है। 2. कन्फ्यूजन से दूर रहे: आज की लाइफ में सफलता से दूर जाने का सबसे बड़ा कारण है आपका दुविधा में रहना और आप दुविधा में तब होते हैं जब आप कंफ्यूज़ होते हैं। इसलिए कंफ्यूज़ होना छोड़िए। लेकिन आप कंफ्यूज़ होना कैसे छोड़ेंगे? इसके लिए आपमें नॉलेज होनी चाहिए। उधाहरण के लिए- जब आपको मालूम होगा कि टावर ए, टावर सी से ज्यादा अच्छी कंपनी है तो आप टावर ए में जाएंगे और जब आप अच्छी कंपनी में जाएंगे तो सफलता तो मिलेगी ही। लेकिन टावर ए और सी में अच्छी कंपनी कौन सी है यह आपको मालूम कैसे चलता है…. यह आपके नॉलेज आपको मालूम चलता है। इसलिए रुटीन के अनुसार रोज पढ़िए और आपने आपको अपडेट रखिए। 3. हमेशा रहेंगे एक्टिव एक रुटीन रोज फॉलो करने से आप काम करने के यूज़ टू रहते हैं और आपमें उस चीज की आदत होती है। जैसे कि रोज सुबह आप एक्सरसाइज करते हैं तो आप पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहते हैं और आपके अंदर की एनर्जी सामने वाले को अट्रैक्ट करती है। इसलिए अपनी रुटीन में एक घंटे एक्सरसाइज को जरूर शामिल करें और खुद को एक्टिव करें। आपकी लाइफ भी एक्टिव भी हो जाएगी। 4. जोखिम लेने से मत डरो: जिंदगी में यदि कुछ करना चाहते हैं तो आपको एक जोखिम लेना होगा। जोखिम वही लेता है जो डर को छोड़ चुका है। जो भी आप सोच रहे हैं उसके परिणाम से घबराए नहीं। असफलता से ही सफलता के दरवाजे खुलते हैं। युवा हैं तो जिंदगी कई अवसरों के साथ हमेशा आपके सामने होगी। आगे बढ़िए और प्रयोग कीजिए। 5. एक्स्ट्रा क्वालिटी इनक्रीस करो: रुटीन फॉलो करने से आपके पास भी अमिताभ बच्चन की तरह एक्स्ट्रा क्वालिटी जुड़ेगी और आप उसे अपने करियर में सफलता पाने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। तो इस कारण से आज ही एक रुटीन लाइफ जीना शुरु करिए और अपनी सफलता को अपनी मुठ्ठी में कैद करिए। Tips: लाइफ में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए कन्फ्यूजन सबसे बड़ी बाधा है. इसे जितनी जल्दी छोड़ेंगे उतना तेजी से आगे बढ़ेंगे. कन्फ्यूजन छोड़ने का सबसे सरल तरीका है उन बातों को सामने लाए जों आप नहीं होना चाहते. यदि जो नहीं होना चाहते उसके निकलते ही कम से कम जो बनना चाहते हैं का रास्ता दिखाई देने लगेगा. बहुत सारे गोल्स में से एक गोल सेट करें. |
मोर का पंख दूर कर सकता है आपकी सारी परेशानियों को, 8 और 10 नंबर पढना न भूले! Posted: 02 Sep 2021 08:27 PM PDT इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मोरपंख हमारे आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है और हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. देवराज इंद्र को मोरपंख का सिंहासन भाता है, भगवान श्रीकृष्ण ने भी अपने मुकुट पर मोरपंख को सजाया. यहां तक कि पौराणिक काल में महर्षियों ने मोरपंख की कलम बनाकर बड़े-बड़े ग्रंथों की रचना की. इन उदाहरणों से यह साबित होता है कि मोर का पंख हमारे लिए कितना पवित्र और महत्वपूर्ण है. प्राचीन काल से ही मोर के पंखों का इस्तेमाल कई तरह के कामों के लिए किया जाता रहा है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं मोर के पंख के कुछ खास उपाय जो आपकी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. 1- मोर का पंख किसी भी स्थान को बुरी शक्तियों और प्रतिकूल चीजों के प्रभाव से बचाकर रखने की क्षमता रखता है. इसलिए मोर के पंखों को घर में लगाना चाहिए जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा. 2- मोर के पंख का इस्तेमाल करके भूत-बाधा, नज़र दोष, रोग मुक्ति, ग्रह दोष, वास्तु दोष जैसी समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है. 3- मोर का पंख पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होता है. विद्यार्थी पुस्तकों के बीचों-बीच अभिमंत्रित मोर पंख रख कर लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा मंत्र सिद्धि के लिए जपने वाली माला को मोर के पंखों के बीच रखना चाहिए. 4- नव ग्रहों की खराब दशा से बचने के लिए भी मोर का पंख आपकी मदद कर सकता है. घर में अलग अलग स्थान पर मोर का पंख रखने से घर का वास्तु दोष दूर होता है. 5- मोर के पंख का उपयोग रोगों के इलाज के लिए भी किया जाता है. मोर के पंख से तपेदिक, दमा, लकवा, नजला तथा बांझपन जैसे रोगों का इलाज किया जा सकता है. 6- घर के दक्षिण-पूर्व कोण में मोर का पंख लगाने से घर में बरकत होने लगती है. घर से सदस्यों की अचानक से आनेवाले किसी भी कष्ट से रक्षा होती है. 7- मोर के पंख और सांप के बीच में दुश्मनी है इसलिए मोर का पंख घर में रखने से सांप घर में प्रवेश नहीं करता. इसके अलावा मोर का पंख घर के पूर्वी और उत्तर-पश्चिम दीवार में लगाने से राहू का दोष की भी नहीं परेशान करता है. 8- मोर का एक पंख किसी मंदिर में राधाकृष्ण कि मूर्ती के मुकुट में 40 दिन के लिए स्थापित करें. हर रोज शाम को मक्खन और मिश्री का भोग लगाएं. फिर 41 वें दिन उसी मोर के पंख को मंदिर से घर लाकर अपने लॉकर में रखें. आप खुद महसूस करेंगे कि घर में सुख शांति की वृद्धि हो रही है. 9- कालसर्प दोष को भी दूर करने की इस मोर के पंख में अद्भुत क्षमता है. कालसर्प वाले व्यक्ति को अपने तकिये के खोल के अंदर 7 मोर के पंख सोमवार की रात को रखना चाहिए और उसी तकिए पर सोना चाहिए. 10- अगर आप किसी शत्रु से परेशान हैं, तो मोर के पंख पर हनुमान जी के मस्तक के सिंदूर से मंगलवार या फिर शनिवार को उसका नाम लिखकर अपने घर के मंदिर में रात भर रखें. अगली सुबह उठकर बगैर नहाए उसे चलते पानी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपका शत्रु भी आपसे मित्रता का व्यवहार करने लगेगा. 11- अगर घर में कोई बच्चा जिद्दी हो, तो मोर के पंखों से बच्चे को हवा देने से धीरे-धीरे उसकी जिद कम होने लगेगी. मोर के पंख को चांदी की ताबीज़ में डालकर नवजात बच्चे के सिर के पास रखने पर बच्चे की नज़र दोष और किसी भी तरह की अला-बला से रक्षा होती है. मोरपंख के इन उपायों को आज़माकर आप न सिर्फ अपनी तमाम परेशानियों का खात्मा कर सकते हैं बल्कि ऐसा करके आप अपने जीवन को एक नई दिशा भी दे सकते हैं. |
आपकी आंखों की रोशनी सदा रहेगी बरकरार अगर अपनाएंगे ये आहार! Posted: 02 Sep 2021 08:18 PM PDT आंखों की रोशनी के लिए आंखे इंसान के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है स्वस्थ आंखें न सिर्फ हमारे चेहरे की खूबसूरती को निखारती हैं बल्कि अनेक रंगों वाली इस दुनिया के हर रंग भी हमें दिखाती है. डिजीटल दुनिया में आजकल बड़े-बुजुर्ग ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे आंखों की कई तरह की परेशानियों से जूझने लगे हैं. ज्यादा देर तक कंप्युटर, टीवी के सामने रहने की वजह से आंखों पर बूरा असर पड़ रहा है, जिससे चश्मा लगाने तक की नौबत आ जाती है. हम आपको बताने जा रहे हैं आँखों की रौशनी के लिए कुछ ऐसे आहार, जिसे अपने जीवन में अपनाकर आप अपनी आंखों की रौशनी को हमेशा बरकरार रख सकते हैं. आंखों की रोशनी के लिए 1- बादाम का दूध बादाम का दूध आंखों के विकार को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है. इसलिए हफ्ते में कम से कम तीन बार दूध में बादाम डालकर पीना चाहिए. 2- गाजर का जूस आंखों की रोशनी बढ़ाने में गाजर का अहम योगदान होता है. इसलिए अगर आप अपनी आंखों को हमेशा हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो रोजाना दिन में एक बार गाजर का जूस पीना आपके लिए फायदेमंद होगा. 3- सौंफ सौंफ के दानों को रात भर भीगाने के बाद अगले दिन सुबह खाली पेट इसका सेवन करना चाहिए. यह आंखों को स्वस्थ रखने में सहायक होता है. 4- आंवला आंवला आंखों की देखभाल अच्छे से करता है इसलिए आंवले को अपने आहार में शामिल ज़रूर करना चाहिए. इससे आंखों की रोशनी अच्छी हो जाती है. 5- विटामिन 'ए' युक्त आहार अमरूद, संतरे, अनानस, लाल-हरी मिर्च और शिमला मिर्च में विटामिन 'ए' काफी मात्रा में पाया जाता है, इन्हें आहार में शामिल करने से आपकी आंखें हमेशा स्वस्थ रहेंगी और उनपर कभी चश्मा लगाने की नौबत नहीं आएगी. 6- विटामिन 'सी' युक्त आहार तरबूज़, दूध, टमाटर, अंगूर में विटामिन 'सी' पाया जाता है, जो आंखों हमेशा ठंडा रखता है इसलिए इसका सेवन जरूर करना चाहिए. 7- हरी पत्तेवाली सब्जियां पालक का साग, पत्ता गोभी तथा हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन ज्यादा करना चाहिए. इन सब्जियों में कैरोटिनॉइड पाया जाता है. आंखों की रोशनीको बरकार रखने में मदद करता है. 8- लहसुन और प्याज लहसुन और प्याज में सल्फर भारी मात्रा में पाया जाता है जो कि आंखों के लिए एंटीऑक्सीडेंट पैदा करता है. जिससे आंखे स्वस्थ रहती हैं 9- सोया मिल्क सोया मिल्क में वसा कम और प्रोटीन अधिक होता है. इसमें फैटी एसिड, विटामिन ई और सूजन कम करने वाले तत्व पाए जाते हैं जो आंखों लिए फायदेमंद हैं. 10- अंडा अंडे में अमीनो एसिड, प्रोटीन, सल्फर, लैक्टिन, ल्युटिन, सिस्टीन और विटामिन बी2 होता है. अंडे का सेवन करने से आंखों का सही तरीके से पोषण होता है. 11- मेवे सूखे मेवे खाने से हाई विटामिन मिलता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम रखता है और आंखों के लिए जरूरी विटामिन की कमी को पूरा करता है. 12. डेयरी प्रोडक्ट दूध, बटर, मलाई, चीज़ और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स में विटामिन ए की अच्छी मात्रा होती है. यदि आंखों में विटामिन ए कि कमी हो गई तो आंखों से रात के समय धुंधला दिखाई पड़ने लगेगा. इसलिए इन चीज़ों का सेवन रोज़ करना चाहिए. 13. मछली मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो कि छोटी-छोटी खून की नलियों को खराब होने से बचाती हैं. हफ्ते में दो दिन मछली खाने से आंखें सेहतमंद रहती हैं. ये है आँखों की रोशनी के लिए आहार – ज़रा सोचिए हमारी छोटी सी लापरवाही की वजह से अगर हमारी आंखों की रोशनी अस्वस्थ हो गईं, तो ये दुनिया कि धुंधली नज़र आने लगेगी. |
कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर-धोनी का कीर्तिमान वर्ल्ड रिकॉर्ड, एंडरसन ने तोड़ा 144 साल का रिकॉर्ड Posted: 02 Sep 2021 08:04 PM PDT भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही दो दिग्गज खिलाड़ियों ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत के विराट कोहली ने पहला रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 23000 रन पूरे कर लिए हैं. वहीं इग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी पारी की 13वी गेंद पर चौका मारकर यह खास उपलब्धि हासिल की. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 490 पारियों में यह कारनामा किया था. कोहली से पहले सातवें खिलाड़ी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं. इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेंदुलकर ने 522 पारियों में अपने 23000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग (544 पारी) तीसरे और जैक कैलिस (551) चौथे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा कोहली ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने के मामले में धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट में कप्तानी की थी. वहीं कोहली का यह 10वां टेस्ट मैच है. वहीं अपना 166वां टेस्ट खेल रहे जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होने इस मामले में सचिन को पछाड़ दिया है. इंग्लैंड में यह एंडरसन का 95वां मुकाबला हैं. वहीं 200 टेस्ट मैच खेलने वाले तेंदुलकर ने भारत में 94 टेस्ट मैच खेले थे. घर में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में रिकी पोंटिंग (92) तीसरे औ इंग्लैंड के एलिस्टर कुक (89) चौथे स्थान पर हैं. |
जब जल्दबाजी में पैंट पहनना भूल गई शिल्पा शेट्टी दिखाई दी थीं सड़कों पर, फिर से वायरल हुई तस्वीर Posted: 02 Sep 2021 07:40 PM PDT बॉलीवुड सेलेब्स हो या फिर हॉलीवुड सेलेब्स फैंस की नज़र उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल पर भी होती है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स की तस्वीरें आती ही वह झट से वायरल हो जाती है। तस्वीरें पसंद आईं तो जमकर होगीं तारीफ नहीं तो हमेशा के लिए ट्रोल होते रहेंगे। कुछ ही किस्सा हिंदी सिनेमा जगत की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) संग देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले शिल्पा को सड़को पर बिना पैंट के घूमते हुए देखा था। जिसके बाद से वह आज तक ट्रोल रही हैं। उनकी वह वीडियो एक बार से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। दरअसल, कुछ समय पहले शिल्पा बेटे का हाथ पकड़ते हुए मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई थीं। शिल्पा का अंदाज सब लोगों का काफी पसंद आया, लेकिन उनकी ड्रेस देख सबके होश उड़ गए। उन्होंने ब्लैक कलर फ्लोरल कुर्ता पहना हुआ था। कुर्ते की फिटिंग सब ठीक थी। लेकिन जब लोगों ने शिल्पा के चेहरे से आंखें उठाते हुए पैरों की तरफ घुमाई तो वह थोड़ा हैरान हो गए। शिल्पा ने कुर्ते के साथ कुछ नहीं पहना था। जो दिखने में काफी अजीब अलग रहा था। लोगों ने शिल्पा की तस्वीरों को जूम करके भी देखा उन्हें लगा कि कहीं उन्होंने स्किन कलर की लैगिंग तो नहीं पहनी है। लेकिन जब उन्हें पता चला कि सच में शिल्पा ने कुछ नहीं पहना है तो उन्होंने अभिनेत्री को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर शिल्पा की ड्रेस पर आए कॉमेंट्स की बात करें तो ट्रोलर्स ने अभिनेत्री के लिए लिखा कि शायद वह काफी जल्दी में थीं। वहीं किसी ने कहा कि मैडम सलवार पहनना ही भूल गई हैं। खैर ट्रोलर्स के कॉमेंट पर आज तक शिल्पा का कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन यह वीडियो और शिल्पा की यह तस्वीरें एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींचते हुए दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही निकम्मा में दिखाई देने वाली हैं। आपको बतातें चलें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हो गए हैं। इस मामले के बाद से एक्ट्रेस और उनका पूरा परिवार की छवि पर काफी असर पड़ा है। वहीं खबरें आ रही हैं कि शिल्पा राज से तलाक लेने का मन बना रही हैं। फिलहाल, शिल्पा सुपर डांसर को जज कर रही हैं। |
शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया धुआंधार अर्धशतक, कपिल-बॉथम जैसे दिग्गजों को पछाड़ा Posted: 02 Sep 2021 07:33 PM PDT जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका चौथा मैच आज खेला जा रहा है। पिछले मैच की तरह भारतीय टीम की आज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय टीम के ओपनिंग बैट्समैन जल्दी आउट हो गए। भारतीय टीम के कप्तान ने थोड़ा संभल कर खेला और 50 रन बनाए लेकिन वह भी जल्दी ही आउट हो गए। जिसके बाद तो मानो पूरी टीम बिखर गई हो। एक समय ऐसा था जब लग रहा था की पूरी टीम 120 रन पर ऑल आउट हो जाएगी। भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरना चिंता का विषय बना हुआ था। लेकिन जब शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए तो वह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और आते ही चौकों छक्कों की बारिश कर दी। एक समय ऐसा लग रहा था कि मानो शार्दुल ठाकुर आज 60 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन वह अभी कुछ समय पहले ही क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं। इसके पश्चात उनके शतक की उम्मीद भी टूट गई है और भारत की एक बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद भी उनके आउट होने के साथ ही टूट गई। आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में अपनी प्रतिभा साबित कर दी है। शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए 36 गेंदोंमें 57 रन जोड़ दिए। उनको देखकर यह लग ही नहीं रहा था कि वे टेस्ट मैच खेल रहे हैं मानव जैसे वह मैदान पर t20 मैच खेलने आए हो। उन्होंने अपना अर्धशतक भी छक्का लगाकर ही पूरा किया। उन्होंने अपनी इस महत्वपूर्ण पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद भारतीय टीम महज 1 रन ही बना पाई और पूरी टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गई। |
अब Jio का नया स्मार्टफोन आपको मिलेगा सिर्फ 500 में, एक क्लिक पर पढ़े पूरी डीटेल Posted: 02 Sep 2021 07:29 PM PDT अब Jio का नया स्मार्टफोन आपको मिलेगा सिर्फ 500 में, एक क्लिक पर पढ़े पूरी डीटेल: Jio Phone Next का इंतजार कुछ दिन में खत्म होने वाला है। कंपनी का यह किफायती स्मार्टफोन 10 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग इसी हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है। फोन की कीमत और सेल के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ET Now ने जियो फोन नेक्स्ट की कीमत और सेल ऑफर का खुलासा कर दिया है। खास बात यह है कि इस फोन को यूजर 500 रुपये में खरीद सकते हैं। ऐसे मिल सकता है 500 रुपये में फोन फाइनैंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में जियो यूजर्स को फोन की असल कीमत के 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट पर जियो फोन नेक्स्ट ऑफर करने वाली है। बाकी की रकम फोन खरीदने वाले यूजर को आसान EMI में चुकानी होगी। इस हिसाब से अगर देखा जाए जो 5 हजार रुपये की कीमत वाला जियो फोन नेक्स्ट 500 रुपये और 7 हजार रुपय वाला अडवांस वेरियंट 700 रुपेय के पेमेंट पर आपका होगा। इस डाउन पेमेंट के बाद बचे हुए अमाउंट को आप EMI में चुका सकते हैं। बैंक और फाइनैंस कंपनियों के साथ की पार्टनरशिप 6 महीने में 5 करोड़ के टारगेट तक पहुंचने के लिए जरूरी है कि जियो फोन नेक्स्ट की तेजी से बिक्री हो। इसके लिए कंपनी ने SBI, पिरामाल कैपिटल, IDFC First Assure और DMI Finance के साथ पार्टनरशिप की है। SBI के साथ बाकी फाइनैंस कंपनियों ने जियो को 10 हजार करोड़ का बिजनस देने का भरोसा दिलाया है। इनके अलावा कंपनी ने 2500 करोड़ के क्रेडिट सपोर्ट के लिए चार नॉन-बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप की है। |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |