Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 24, 2020

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


भोपाल बंद लेकिन BANK-ATM खुले रहेंगे, कृषि कार्य के लिए आवागमन प्रतिबंध मुक्त / BHOPAL NEWS

Posted: 24 Jul 2020 12:59 PM PDT

भोपाल। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री सतीश कुमार ने संशोधित आदेश जारी कर कैंटेनमेंट जोन को छोड़कर भोपाल जिले में स्थित समस्त बैंक अधिकतम 30% स्टाफ स्टाफ की क्षमता के साथ संचालन की अनुमति रहेगी।

एटीएम सेवाएं, करेंसी चेस्ट संबंधित कार्य एवं भारतीय रिजर्व बैंक के संबंधित कार्यालय प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे | उक्त सेवा में लगे कर्मचारियों को परिवहन के दौरान वैद्य बैंक आईडी अपने साथ रखना अनिवार्य होगा, पृथक से पास लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

ग्रामीण क्षेत्र में कृषि संबंधित गतिविधियां एवं आवागमन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। राष्ट्रीय एवं राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप भोपाल जिले में स्थित समस्त अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक के संचालन की अनुमति होगी।

25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

कर्मचारी नेताओं की गुटबाजी ने मध्यप्रदेश में 'कर्मचारी' को कमजोर कर दिया / Khula Khat

Posted: 24 Jul 2020 12:13 PM PDT

कन्हैयालाल लक्षकार। किसी भी संगठन को बनाने जीवित रखने व सक्रिय रूप से चलाने के लिए मेहनत,त्याग, निष्ठा, लगन ही "आक्सीजन" का काम करती है। संगठन के गठन का उद्देश्यपूर्ण "सकारात्मक परिकल्पना" करने वाले संस्थागत सदस्यों की महान सोच का सदैव स्मरण किया जाता रहा है। संगठन एक सदस्यों का समूह है, इसके कुशल संचालन व सफलता के लिए आवश्यक है कि इसमें लोकतंत्र कायम रहे, इसके संचालक मंडल में निष्ठावान, समर्पित, त्यागी सदस्यों की कुशल कार्यप्रणाली ही संगठन को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। 

संगठन में लोकतंत्र का अभाव व सदस्यों की भावनाओं को आहत करने वाले छोटे से छोटे कदम व पदलोलुपता धीरे-धीरे संगठन को कमजोर कर मृत अवस्था में पहुँचा सकती है, इसका यह अर्थ नहीं है कि अनुशासन हीनता बर्दाश्त की जावे। संगठन का अपना संविधान होता है, सभी सदस्यों की जवाबदेही है, इसके दायरे में रहकर कार्य करें। लोकतंत्र में असहमति सुधार के अवसर प्रदान करती है बशर्ते यह जाजम व संगठन के भीतर तक रहे। व्यक्ति पूजा ने हमेशा संगठनों को कमजोर किया है। 

कर्मचारियों के मामले में मप्र में शुरूआती दौर में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्राचार के लिए तीन संगठन थे जो मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ, मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ व मप्र लघुवेतन कर्मचारी संघ के रूप में अधिकारी से लेकर एक अदने कर्मचारी तक के लाखों कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते थे। सरकार के सामने जब ये अपनी जायज मांगों को लेकर हुंकार भरते थे तो इसकी अनदेखी शासन के लिए आसान नहीं होती थी। इतिहास गवाह है कई अवसरों पर कर्मचारियों की नाराजगी से सत्ताधीशों को सत्ता से हाथ धोना पड़ा है। यही कारण है कि सत्ताधारी दल के लिए "कर्मचारी नेताओं" की नरम नब्ज पहचान कर तद्नुसार संगठनों को कमजोर करने के उपाय, संगठनों के अंदर महत्वाकांक्षी सदस्यों की भावनाओं को परवाज दी; वहीं दूसरी ओर संगठनों में टूट का आसान तरीका 80 के दशक से अपनाया गया जो बदस्तूर राजनीतिक, जातिगत, विभागीय व विभागों में भी एकाधिक कर्मचारियों के बीच नये-नये संगठन तैयार किये गये। 

यहीं से कर्मचारी संगठनों के पराभव का दौर प्रारंभ हुआ। संगठनों की एकता क्या टूटी, कर्मचारियों की किस्मत फूट गई वहीं सत्ताधीशों की पौ बारह हो गई। एक जमाना था जब कर्मचारियों की मांगों की पूर्ति की जाती थी, आज ये हाल है "जो मिल रहा उसे बचाना तो ठीक उल्टे मांग पत्र साल दर साल सुरसा के मुंह की तरह सरकार की ओर से बढ़ाया जा रहा है।" सरकारों को चुनावी नफा नुकसान का भय न हो तो निश्चित ही कर्मचारियों का जीना मुहाल हो जाता। अभी भी कर्मचारियों की नाराजगी की दस्तक सत्ताधारियों की नींद उड़ाती रहती है, वहीं विपक्ष भी चातक पक्षी की तरह मौके की तलाश में घात लगाए बैठा रहता है। शासन और संगठन की कुटिल चालों का खामियाजा निचले स्तर पर कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है। 

एकाधिक सदस्यों की नेतृत्व होड़ ने संगठनों को खोखला करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। परिणाम स्वरूप संगठन में "गुटबाजी" व एक ही नाम पंजीयन पर एकाधिक संगठन का "बोल-बाला" है। अपने को साबित करने व अन्य को फर्जी घोषित करने का अंतहीन सिलसिला माननीय उच्च न्यायालय व पंजीयक फर्म्स एवं संस्था  के बीच चलता रहता है। दिवंगत एवं सेवानिवृत हो चुके संस्थापक सदस्यों की कर्मचारी हितैषी भावनओं पर यह वज्रपात से कम नहीं हैं। कतिपय बुध्दिजीवियों पर पद लोलुपता तांडव जो कर रही है!
लेखक श्री कन्हैयालाल लक्षकार मप्र तृतीय वर्ग शास कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष हैं। संपर्क 9424099237, 9340839574
खुुलाखत के लिए मुद्दे/नीतियों की समीक्षा इत्यादि कृपया इस ईमेल पर भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com

25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

भोपाल में विधायक विश्राम ग्रह के लिए अब हज़ारो पेड़ नही कटेंगे: रामेश्वर शर्मा / BHOPAL NEWS

Posted: 24 Jul 2020 12:04 PM PDT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा विधायक विश्राम गृह का स्थल परिवर्तन करने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि पिछले 10 सालों से विधायको के लिए बनने वाला विश्राम गृह स्थल चयन न होने से लंबित था। जेल रोड स्थित जिस बहुमूल्य लगभग 300 करोड़ की शासकीय 22 एकड़ जमीन पर यह विश्राम गृह बनने थे वहाँ हज़ारो पेड़ भी काटे जाते परंतु रामेश्वर शर्मा ने इस जमीन पर विश्राम गृह बनाने के फैसले को पलटते हुए यह निश्चित किया है कि विधायक विश्राम गृह में ही स्थित पारिवारिक खंड को जो कि 56 साल पुराना है उसे तोड़ कर ही 102 फ्लैट (जी+5, जी+6, जी+7) का निर्माण कराया जाएगा। 

शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा अवधेश प्रताप सिंह, एप्‍को की चीफ आर्किटेक्‍ट श्रीमती संध्‍या व्‍यास तथा राजधानी परियोजना प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी के साथ विधायक विश्राम गृह का स्थल निरीक्षण किया इस अवसर पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पिछले 10 साल से विधायको के लिए विश्राम गृह निर्माण के लिए पैसा आवंटित है, स्थल का चुनाव न होने से विश्राम गृह निर्माण में अनेक दिक्कतें आ रही थी। 

शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले विधायको उनके क्षेत्र वासियों को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। शर्मा ने कहा कि विधायक विश्राम गृह चितपरिचित जगह है यहाँ फ्लैट निर्माण के लिए हमारे पास पर्याप्त जगह उपलब्ध है। भोपाल के बीचों बीच जिस भूमि पर यह फ्लैट पहले से प्रसात्वित थे वह निश्चित रूप से बहुमूल्य और हरियाली से परिपूर्ण भूमि है इसलिए अब वहाँ विधायक विश्राम गृह नही बनाया जाएगा। पुराना पारिवारिक खंड को तोड़ कर ही नवीन विधायक विश्राम गृह फ्लैटो के निर्माण के सम्बंध में सभी दलों से चर्चा की जाएगी शर्मा ने अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

लॉकडाउन के 10 दिनों में हम साफ-सफाई और सैनिटाइज करके नया भोपाल बना देंगे: कलेक्टर / BHOPAL NEWS

Posted: 24 Jul 2020 11:56 AM PDT

भोपाल। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने आम जनता से अपील की है कि  भोपाल में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने और और रोकथाम के लिए  रात्रि 8 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है। यह आगामी 10 दिनों तक लागू रहेगा।  आप सभी लॉकडाउन का पालन करें । उन्होंने कहा  कोई भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अनावश्यक कारणों से घर से बाहर न निकलें।

लॉकडाउन के नियमों का स्व अनुशासन से पालन करें। बिना मास्क और अनावश्यक घर से बाहर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार शहर का भ्रमण करेंगे, और लापारवाही बरतने वालों के विरुद्ध कर्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री लवानिया ने आश्वस्त किया कि नगर निगम शहर की सभी कालोनियों, बस्तियों, और सार्वजनिक जगहों को सेनिटाइजेशन करेगा, इसके साथ ही साफ सफ़ाई, खरपतवार को हटाने का काम भी करेगा।  जिले में आम जनता को  दूध, सब्जी आदि अतिआवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। सांची पार्लर पर राशन, दूध आदि विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगा। सभी अनुभागीय अधिकारी और पुलिस अपने अमले के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। 

भोपाल शहर की सभी सीमाएं सील की गई है और सभी थाने अलर्ट पर रहेंगे।  अपने दलो में सतत भ्रमण करेंगे। मार्गों पर स्थित दुकानें, होटल और ढाबे आदि पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए गए है। यह लॉकडाउन आप सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगाया गया है। जिला प्रशासन के साथ-साथ आप भी अपना सहयोग प्रदान करें।

25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

दुष्काल : सिकुड़ती अर्थव्यवस्था और महंगाई के झटके / EDITORIAL by Rakesh Dubey

Posted: 24 Jul 2020 01:14 PM PDT

इस वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था छह प्रतिशत तक सिकुड़ जायेगी। त्यौहार–विवाह जिनसे बाज़ार को गति मिलती थी और अर्थव्यवस्था मजबूत होती थी कोरोना के कारण मंद रहेगी। राष्ट्रीय आय पिछले वर्ष की तुलना में कम रहेगी और औसतन प्रत्येक परिवार के पास खर्च करने के लिए कम धन होगा। मंदी से मांग में गिरावट आयेगी और फैक्ट्रियों में सुस्ती होगी। बड़े स्तर पर उत्पादन क्षमता अप्रयुक्त होगी। यह विभिन्न क्षेत्रों में देखा जा सकता है, जिसमें प्राथमिक क्षेत्र के इस्पात व सीमेंट या द्वितीयक क्षेत्र के ऑटोमोबाइल व वाशिंग मशीन आदि शामिल होंगे। बिक्री को बढ़ाने के लिए उत्पादकों पर कीमतों में कटौती का दबाव होगा। उपभोक्ता वस्तुओं पर बड़ी रियायत पेश की जा सकती है। मांग में गिरावट से कीमतों में भी बड़ी कमी आ सकती है।

कुछ सामानों जैसे कार और स्कूटर या टेलीविजन और फर्नीचर पर बड़ी छूट मिलना शुरू हो गई है जिसके जारी रहने की सम्भावना है, यह कीमतों में गिरावट स्वेच्छा व्यय वाले उत्पादों पर है। इसके बावजूद मांग में सुस्ती बरकरार है। टिकाऊ और गैर-टिकाऊ दोनों ही प्रकार के उपभोक्ता सामानों के विक्रेता दिवाली और बाद के त्योहारों पर खरीद के दौरान अच्छा व्यापार करते हैं। कुछ व्यापारी तो दशहरा से क्रिसमस के दौरान अपने सालाना लाभ का 60 से 70 प्रतिशत अर्जित कर लेते हैं|इस वर्ष यह संभावना कम है| शादियों से अर्थव्यवस्था को गति मिलती है, वह भी मंद है. यह अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक दूरी की अनिवार्यता की वजह भी है|अगर छूट और कीमतों में गिरावट के आधार पर महंगाई में कमी का अनुमान लगा रहे हैं, तो आप गलत हैं|आमजन को महंगाई का अनुभव उत्पादों की खरीद के दौरान होता है|

मार्च के लॉकडाउन के बाद से व्यय के तरीकों में बदलाव आया है|वस्तु एवं सेवाओं के उपभोग के सरकारी अनुमान में हो सकता है यह पूर्ण रूप से दिखाई न दे और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आधिकारिक आंकड़ों में इसे कम महत्व दिया जाये| अनुमानतः जून की आधिकारिक महंगाई छह प्रतिशत से ऊपर रही, जो भारतीय रिजर्व बैंक की तय सीमा से अधिक है| लोगों का खरीदारी पैटर्न बदल चुका है| बाहर खाने, कपड़े खरीदने, मनोरंजन या पर्यटन के बजाय लोग घर में ही खाने की वस्तुओं पर जोर दे रहे हैं|

हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अल्बेर्टो केवैलो ने 'कोविड महंगाई' दर की गणना में ट्रांजेक्शन के वास्तविक आंकड़ों का इस्तेमाल किया है| उन्होंने जिन १६ देशों का अध्ययन किया, उसमें से १०  देशों में आधिकारिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में कोविड उपभोक्ता मूल्य सूचकांक महंगाई को कम करके आंका गया है| उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और कोविड- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के बीच यह अंतराल लगातार बढ़ रहा है|उनके आंकड़ों में भारत शामिल नहीं है|

भारतीय स्टेट बैंक के शोधकर्ताओं ने प्रोफेसर केवैलो की विधा से भारत का अध्ययन किया, जिसमें वही परिणाम सामने आये अर्थात सरकार द्वारा प्रकाशित आधिकारिक आंकड़ों में इसे कम करके आकलित किया गया है| एसबीआइ के अनुसार, जून की वास्तविक महंगाई ७ प्रतिशत हो सकती है. अप्रैल-मई महीने के संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान इसे दो प्रतिशत से भी अधिक नजरअंदाज किया गया.

अगर हम वास्तविक उपभोग को देखें, तो महंगाई और भी चिंताजनक है|  जून में खाद्य महंगाई ७.३ प्रतिशत रही| जून में दालें १६.७ प्रतिशत, मछली व मांस १६.२ प्रतिशत और दूध की कीमतें ८.४ प्रतिशत की दर से बढ़ी थीं |महाराष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, दूध की मांग में कमी आयी है. राज्य में दूध उत्पादकों का कहना है कि दूध की कीमतों में १०  से १५  रुपये प्रति लीटर की गिरावट आयी है|

इधर जून में डीजल की कीमतें बढ़ गयीं| इसका इस्तेमाल खाद्यों पदार्थों के परिवहन में किया जाता है| केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सड़क उपकर आदि वजहों से कीमतों में १० रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई| यह भी महंगाई का एक कारण बना, न केवल खाद्य उत्पादों के लिए, बल्कि सकल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के लिए. इस्पात कंपनियों ने लागत मूल्य बढ़ने का हवाला देते हुए कमजोर मांग के बावजूद कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की| चीनी वस्तुओं पर उच्च आयात शुल्क कुल उपभोक्ता महंगाई पर असर डालेगी|

आय का स्रोत छिनने और जीवनयापन की बढ़ती दुश्वारियों से कई लोग गरीबी और खाद्य असुरक्षा में फंस सकते हैं| कोविड या कोई अन्य बीमारी है, तो यह अतिरिक्त झटका होगा|
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें / BHOPAL NEWS

Posted: 24 Jul 2020 08:50 AM PDT

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह, जेल, विधि विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपील की है कि कोरोना संक्रमण काल में सावधानी बरतें रक्षाबंधन का त्यौहार ई-राखी भेजकर मनाएं। डॉ मिश्रा के बयान से 2 संदेश प्राप्त होते हैं। पहला: राखी से कोरोनावायरस का संक्रमण फैल सकता है। दूसरा: रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहन द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने से कोरोनावायरस एक दूसरे में ट्रांसफर हो सकता है।

2 महीने से बिना फेस मास्क सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं गृहमंत्री 

पिछले दो दिनों में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोरोनावायरस के संक्रमण से सावधानियों को लेकर कई तरह की बातें की है। वह बार-बार दोहरा रहे हैं कि लॉकडाउन जैसे सख्त फैसले जनता को संक्रमण से बचाने के लिए लिए जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि डॉ नरोत्तम मिश्रा पिछले करीब 2 महीनों से बिना फेस मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए फोटो/ वीडियो में भी डॉ मिश्रा फेस मास्क के साथ दिखाई नहीं देते। 

भोपाल लॉकडाउन तो इंदौर अनलॉक क्यों 

त्यौहार के समय पूरा बाजार बंद कर देने से असहज हो गए लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि 1481 एक्टिव केस पर यदि भोपाल को टोटल लॉक डाउन कर दिया गया तो फिर 1705 एक्टिव केस पर इंदौर को लॉक डाउन क्यों नहीं किया गया। क्या इंदौर के नागरिकों के प्राणों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है या फिर कुछ और बात है। सवाल उपस्थित है, यदि सरकार जवाब नहीं देगी तो भ्रम उत्पन्न होगा जिसका फायदा उठाकर विरोधी अफवाहें उड़ाएंगे।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री से कीजिए बिजली की शिकायत, तत्काल निराकरण मिलेगा / GWALIOR NEWS

Posted: 24 Jul 2020 08:28 AM PDT

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ग्वालियर स्थित बंगले में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उनकी विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण की प्रभावी व्यवस्था की गई है। 

श्री तोमर ने ग्वालियर स्थित बंगले में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं को किसी भी हालत में विद्युत संबंधी समस्या होने पर परेशान न होना पड़े इसलिए उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।

श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है और राज्य शासन उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे निकटतम जोन वितरण केन्द्र में जाकर अथवा ग्वालियर स्थित ऊर्जा मंत्री निवास पहुँचकर भी अपनी शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

नेपाली नौकरानी गिरफ्तार, राजगढ़ के सर्राफा सेठ का डेढ़ करोड़ का सोना लेकर हुई थी फरार / MP NEWS

Posted: 24 Jul 2020 08:14 AM PDT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी करने के मामले में दो महिला समेत 10 नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। 

राजगढ़ के सराफा सेठ को खाने में नशा मिलाकर बेहोश कर गई थी

राजगढ़ पुलिस ने बताया कि चोरी करने के पहले आरोपियों की महिला साथी ने एक महीने तक घर में नौकरानी बनकर रैकी की थी। घर के एक-एक सदस्य और सामान का पता लगाया। मौका पाते ही खाने में नशे की गोलियां खिलाकर नेपाल से आए साथियों के साथ घर से सोने, चांदी और नकदी समेत डेढ़ करोड़ रुपए का सामान चुराकर दिल्ली भाग गई। चोरों के इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस को 7 दिन तक समोसे बेचने वाले से लेकर भिखारी तक बनना पड़ा। पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल 10 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया पूरा माल जब्त कर लिया है।

राजगढ़ के सर्राफा व्यापारी राम गोयल के यहां डेढ़ करोड़ की चोरी कैसे हुई 

राजगढ़ के थाना पचोर क्षेत्र में रहने वाले सर्राफा व्यापारी राम गोयल के घर बीते 14 जुलाई को चोरी हो गई थी। रात को खाना खाने के बाद परिजन बेहोश हो गए थे। सुबह सोकर उठने पर नौकरानी गायब थी और घर से पूरा सामान भी। 

नेपाली नौकरानी सराफा सेठ के दिल्ली वाले दामाद के यहां काम करती थी

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए नौकरानी का पता लगाना शुरू किया, तो जांच दिल्ली तक पहुंच गई। एडीजी भोपाल जोन उपेंद्र जैन ने बताया कि चोरी की वारदात को 28 साल की नौकरानी धनगढ़ी नेपाल निवासी अनुष्का उर्फ आशु और कुशलता भूकेल ने की थी। वह कंपनी के माध्यम से राम गोयल के दिल्ली में रहने वाले उनके दामाद के यहां नौकरी पर लगी थी।

विवाह समारोह का काम करने राजगढ़ आई थी नेपाली लड़की 

राम शादी कार्यक्रम के कारण करीब एक महीने पहले उसे राजगढ़ अपने घर ले आए। अनुष्का ने काम से सबका दिल जीत लिया और घर में कहीं भी आना-जाना करने लगी। इस दौरान उसने घर की पूरी रैकी कर ली। चोरी के बाद सभी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। 

नौकरानी से किस तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया

अनुष्का ने बताया कि 14 जुलाई को उसके बुलावे पर नेपाल से उसके तीन साथी दिल्ली होते हुए आए। वे दिल्ली से एक टैक्सी करके यहां दिन में पहुंचे। बस स्टैंड पर उनसे नींद की गोलियां लेकर वह घर आ गई। शाम को खाना बनाते समय उसने गोलियां खाने में मिला दीं। सभी के खाना खाने के बाद वह उनके बेहोश होने का इंतजार करने लगी। रात को सभी के बेहोश होते ही उसने अपने साथियों को घर के अंदर बुला लिया। चाबी के माध्यम से उसने अलमारियों से सामान चुराया और उसी टैक्सी से दिल्ली निकल गई। पुलिस को एक-एक कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली में सात दिन तक समोसे और चाय बेचने वाले से लेकर भिखारी तक बनना पड़ा। 

राजगढ़ डेढ़ करोड़ की चोरी में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की लिस्ट

बीरमान धामी उर्फ सम्राट निवासी आर्य समाज रोड, उत्तम नगर नई दिल्ली, मूल निवास ग्राम धनगढ़ी, नेपाल
अनुष्का उर्फ आशु और कुशलता भूकेल (28 साल) निवासी जनकपुर नेपाल, हाल निवासी बादलपुर नई दिल्ली
तेज रोक्या निवासी जिला अछम नेपाल, हाल निवासी लाल कुआं नई दिल्ली
भारत बहादुर थापा जिला कैलाली, नेपाल, हाल निवासी लाल कुआं नई दिल्ली
पवन (27 साल) निवासी आर्य समाज रोड उत्तम नगर नई दिल्ली (आरोपियों को चोरी के लिए वाहन बुक करने वाला)
कमल सिंह ठाकुर (58 साल) निवासी जिला बजरा नेपाल, हाल निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली (बेहोशी की दवाई उपलब्ध कराने वाला) 
मोहम्मद हुसैन (32 साल), निवासी बिंदापुर वेस्ट दिल्ली (चोरी के जेवरात खरीदने वाला) 
विक्रांत कुलकर्णी (25 साल), निवासी आर्य समाज रोड उत्तम नगर दिल्ली (जेवरात को गलाने में मदद करने वाला) 
सरिता शर्मा (40 साल), निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश, (अनुष्का को कंपनी में नौकरानी के लिए लगवाने वाली) 
बिलाल अहमद उर्फ सोनू (33 साल), निवासी ओखला, साउथ ईस्ट दिल्ली (आरोपी अनुष्का को नौकरानी के रूप में फरियादी के दामाद के यहां काम दिलवाने वाला)

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

मध्यप्रदेश उपचुनाव की नई तारीख पर निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण का बयान / MP ELECTION NEWS

Posted: 24 Jul 2020 11:43 AM PDT

भोपाल। चुनाव आयोग ने 56 विधानसभा सीटों तथा एक संसदीय सीट पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है। आयोग की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया। आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है। उन्होंने कहा कि इन सीटों के उपचुनाव की तारीख उचित समय पर घोषित की जाएगी। अधिकांश सीटों पर सितंबर तक चुनाव कराए जाना है।

आयोग ने कल कहा था कि चुनाव आयोग की शुक्रवार को होने वाली बैठक में इन सीटों के उपचुनाव के बारे में विचार किया जाएगा। आयोग के अनुसार 22 जुलाई को आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी द्वारा जारी विज्ञप्ति से मीडिया में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी, इसीलिए उन्होंने कल यह स्पष्ट किया कि आठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के बारे में जो फैसला लिया गया था, वह एक विशेष परिस्थिति में लिया गया था लेकिन आयोग ने जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 151 के तहत उपरोक्त सभी सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है। आठ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव सात सितंबर तक स्थगित किए गए हैं, लेकिन बैठक में सभी सीटों के उप चुनाव के बारे में विचार किया जाएगा।

कलेक्टर को 55 दिन पहले देना होता है रिपोर्ट

भारत में चुनाव के लिए कलेक्टर ही निर्वाचन आयोग के अधिकारी होते हैं। उन्हें चुनाव के पहले अपने यहां की पूरी रिपोर्ट 55 दिन पहले आयोग को देना होता है। इसमें मतदाताओं की पूरी जानकारी से लेकर चुनाव संबंधी सभी तैयारियों की एक-एक बिंदुबार रिपोर्ट शामिल होती है। उसी की रिपोर्ट पर आयोग चुनाव कराने का निर्णय करता है।

सीट खाली होने के 6 महीने में चुनाव सम्पन्न कराना अनिवार्य

नियमानुसार सीट रिक्त होने पर छह माह के भीतर उपचुनाव कराया जाना चाहिए। प्रदेश में कुल 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। आगर मालवा सीट पर उपचुनाव 30 जुलाई को होना था। जौरा विस सीट का उपचुनाव पहले ही टल चुका है। कुछ सीटों को छोड़ सभी सीटों पर 7 सितंबर तक उपचुनाव कराया जाना है।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

भोपाल में मनमाने बिजली बिलों के खिलाफ विधायक पीसी शर्मा का प्रदर्शन / BHOPAL NEWS

Posted: 24 Jul 2020 07:30 AM PDT

भोपाल। लॉक डाउन अवधि एवं कोरोना महामारी में बिजली के भारी भरकम बिल आ रहे है जिससे से लोगों में काफी आक्रोश है, सरकार और बिजली विभाग को इसे संज्ञान में लेते हुए बिजली के बिलों को इंदिरा ज्योति योजना या संबल योजना के तहत भेजे ताकि लोगों को बिजली के बिलों से राहत मिले यह बात पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने कही। 

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी किसानों एवं गरीबों से बिजली के बिल वसूलने के लिए उनके वाहनों को जब्त कर कुर्की की कार्यवाही कर रही है जो कि अनुचित है। ?सरकार ने बिजली के बिल आधे किये जाने की घोषणा की लेकिन लोगों के बिल आधे नही हुए स्लम एरिया में रहने वालों लोगों के 1 लाख, 75  हजार, 50 हजार तक के बिजली के बिल आ रहे है इतने बिजली के बिल उनके कभी नही आये। उन्होने कहा कि इस संकट की घडी में कांग्रेस पार्टी आम लोगों के साथ है और बढे हुए बिजली के बिलों की लडाई वो पूरी मुस्तैदी के साथ लडेगी। 

बिजली दफ्तर पर किया प्रदर्शन
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बिजली बिलों से परेशान आम लोगों के साथ कार्यालय प्रबंधक महाराणा प्रताप नगर मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड दक्षिण शहर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उऩ्होने विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौपते हुए लोगों के बिजली के बिलों में सुधार करने, मीटर की जांच एवं रीडिंग सुधार करने की मांग की। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विपक्ष में रहते हुए कहा था कि बढे हुए बिजली के बिल कोई जमा नही करें यदि उनके कनेक्शन कटेंगे तो वे जोडेंगे इसलिए अब कोई भी बिजली के बिल जमा नही करें यदि अब उऩकी सरकार ने आम लोगों के बिजली कनेक्शन कांटे तो वे उऩ्हें जोडेंगे।  इस मौके पर पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान, झुग्गी झोपडी संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, राकेश यादव, पूर्व पार्षद सीएम पटेल, अमित समैया, शोएब खान, रुपेश पाल सहित कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

मध्य प्रदेश कोरोना: 7553 एक्टिव केस, 791 मौतें, 14 जिलों में महामारी, 50 जिलों में संक्रमण/ MP CORONA UPDATE NEWS

Posted: 24 Jul 2020 07:03 AM PDT

भोपाल। सरकारी दस्तावेजों में फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील होती रही लेकिन शिवराज सिंह सरकार के मंत्री सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का खुला उल्लंघन करते रहे। इसके कारण जनता ने भी कोरोना गाइडलाइन को गंभीरता से नहीं लिया और स्थिति यह हो गई कि मध्य प्रदेश में आज की तारीख में 7553 एक्टिव केस, 791 लोगों की मौत, 14 जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस और 50 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो गए हैं। 15 जुलाई से पहले तक अपनी पीठ थपथपा ने वाली सरकार ने राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के दर्जनों इलाके लॉक डाउन कर दिए हैं। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 24 JULY 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 24 जुलाई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
11286 सैंपल की जांच की गई। 
127 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
10550 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
736 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
11 मरीजों की मौत हो गई। 
507 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 26200
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 791
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 17866
24 जुलाई 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 7553
24 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 2839 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

भोपाल गंभीर स्थिति तक पहुंच गया है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बिस्तर नहीं है। सरकार ने 10 दिन का लॉक डाउन कर दिया है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 1481 
इंदौर में एक्टिव केस की संख्या 1705 लेकिन लॉक डाउन की स्थिति नहीं क्योंकि अस्पतालों में अभी भी जगह खाली है। 
7 दिन के लॉक डाउन के बाद भी ग्वालियर की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। आज 63 पॉजिटिव, 743 एक्टिव केस 
जबलपुर की स्थिति गंभीर होती जा रही है। आज 28 के साथ एक्टिव केस की संख्या 307 हो गई है। 
मध्यप्रदेश का मंदसौर, धार और बड़वानी जिला महामारी की चपेट में आता नजर आ रहा है। यह लास्ट चांस है यदि कंट्रोल नहीं कर पाए तो हालात बिगड़ जाएंगे। 


24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित / MP NEWS

Posted: 24 Jul 2020 06:26 AM PDT

भोपाल। M.P. Public Service Commission (MPPSC) Indore (MP) ने हाई कोर्ट में चल रहे आरक्षण विवाद और कोरोनावायरस संक्रमण के चलते वर्ष 2020 का पूरा परीक्षा कैलेंडर ही स्थगित कर दिया है। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग रेसिडेंसी क्षेत्र इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 2136 दिनांक 23 जुलाई 2020 के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा एवं आयोग द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में आरक्षण से संबंधित प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने से एवं कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वर्ष 2020 आगामी परीक्षाओं के कैलेंडर को स्थगित किया जाता है। आगामी कैलेंडर यथाशीघ्र जारी किया जाएगा। 

पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण पर फैसला आने वाला है 

कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण प्रदान कर दिया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई क्योंकि कमलनाथ सरकार के इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की अवमानना होती है जिसमें जाति के आधार पर अधिकतम 50% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। कमलनाथ की दलील है कि संविधान में आरक्षण के लिए प्रतिशत का प्रावधान नहीं है इसलिए सरकार जितना चाहे उतना आरक्षण दे सकती है जबकि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले में कहा गया है कि आरक्षण किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार नहीं है और आरक्षण किसी अन्य नागरिक के मौलिक अधिकार पर अतिक्रमण नहीं कर सकता।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

ITI ADMISSION MP के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की अधिसूचना / #MPNews

Posted: 24 Jul 2020 06:11 AM PDT

भोपाल। अगस्त 2020 से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में GOVERNMENT and PRIVET ITI में प्रवेश की ऑनलाइन (ONLINE ADMISSION) प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारंभ है। संचालक, कौशल विकास श्री एस. धनराजू ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय अथवा प्राइवेट आई.टी.आई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 61 हजार 499 रजिस्ट्रेशन तथा 55 हजार 755 अभ्यार्थियों ने च्वाइस फिलिंग की है। 

श्री धनराजू ने बताया कि इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एम.पी. ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन तथा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा च्वाईस फिलिंग में त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते है।

श्री धनराजू ने बताया कि प्रवेश की कार्यवाही मेरिट अनुसार निर्धारित है। चयनित अभ्यार्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है, यदि वह प्रवेश नहीं लेता है तो उसका प्रवेश निरस्त हो जाएगा तथा वह आगे की काउंसिलिंग के लिए पात्र नहीं होगा। प्रदेश में 243 शासकीय तथा 900 प्राइवेट कुल 1200 आई.टी.आई. है। शासन द्वारा शासकीय आई.टी.आई. में तीन वर्षों से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू है। अशासकीय आई.टी.आई में पिछले वर्ष से यह व्यवस्था लागू की गई है। इस वर्ष दसवीं कक्षा के परिणाम में देरी के कारण आई.टी.आई. प्रवेश की अंतिम तिथि को 19 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी / MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 24 Jul 2020 08:03 AM PDT

भोपाल। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यदि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका की ड्यूटी लगाई जाती है और इस दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार की महिला सदस्य को आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पद पर नियुक्ति दी जायेगी। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सर्वव्यापी महामारी कोविड-19 में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका भी कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही है। अत: यह निर्णय लिया गया है कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका कोविड-19 के दौरान कर्त्तव्य पालन करते हुए दिवंगत होने पर तथा 

भविष्य में राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय आपदा घोषित होने पर अगर इनकी ड्यूटी लगाई जाती है और इस दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार की महिला सदस्य, निर्धारित अर्हताएँ पूर्ण करती है, तो ऐसी स्थिति में नियुक्तिकर्ता अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा उन्हें सीधे नियुक्त किया जायेगा।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

IGNOU के सभी कोर्सेज के लिए TEE अनिवार्य, नोटिफिकेशन जारी / MP NEWS

Posted: 24 Jul 2020 06:04 AM PDT

इंदौर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) की Term-End Exam 2020 में संस्थान के सभी विद्यार्थियों को शामिल होना पड़ेगा। इग्नू ने सितंबर व दिसंबर 2020 में होने वाली टर्म एंड एग्जाम (टीईई) को सभी कोर्सेस के हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य कर दिया है। इसका नोटिस भी इग्नू ने वेबसाइट पर जारी किया है।   

इग्नू के इंदौर समन्वयक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि यूजीसी के दिशानिर्देशों अनुसार फाइनल ईयर और सेमेस्टर के विद्यार्थी सितंबर में होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि अन्य विद्यार्थियों के लिए दिसंबर 2020 में परीक्षा होगी। सितंबर 2020 में होने वाले इग्नू टीईई के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। फॉर्म ऑनलाइन भरे जाने हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की जानकारी रीजनल सेंटर्स से मिलेगी।

इग्नू के एकेडमिक काउंसिल ने इस संबंध में फैसला लिया है। इसमें सभी ईयर व सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अगले ईयर या सेमेस्टर में प्रमोशन पाने के लिए परीक्षा देनी ही होगी। अधिकारियों का कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों से यूनिवर्सिटी अपने विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोशन नहीं दे सकती। इसके पहले तक इंटरमीडिएट सेमेस्टर के फर्स्ट और सेकंड ईयर में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को यह उम्मीद थी कि उन्हें बिना परीक्षा प्रमोट कर दिया जाएगा। 

अधिकारियों का कहना है कि डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी होने के कारण कई ऐसी तकनीकी कारण है जिससे परीक्षा रद्द करना उचित नहीं है। यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाने वाली डिग्रियों की विश्वसनियता सुनिश्चित करना जरूरी है। इग्नू से पढ़ाई करने वाले कई विद्यार्थी नौकरीपेशा है। तीन साल की डिग्री को पूरा करने के लिए छह साल तक का समय दिया जाता है। ऐसे में परीक्षा रद्द करके गुणवत्ता से समझौता करना विद्यार्थियों के लिए भी उचित नहीं होगा।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है
अतिथि शिक्षकों को पहली कैबिनेट बैठक में ही नियमित कर देंगे: कमलनाथ
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मध्य प्रदेश कोरोना: 12 जिलों में स्थिति गंभीर, 50 जिले संक्रमित
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
मध्यप्रदेश: सेल्फी के प्यार में पागल लड़कियां बाढ़़ में फंस गईं वीडियो देखें

इंदौर में बाजार खोलने पर आपदा प्रबंधन समूह का निर्णय / INDORE NEWS

Posted: 24 Jul 2020 05:47 AM PDT

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में निगम द्वारा ठेलेवालों पर हो रही कार्रवाई को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही विरोध शुरू कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। बैठक में शहर को गति देने के लिए कई निर्णय लिए गए। 

राखी के त्योहार पर छोटे दुकानदारों के दुकान लगाएंगे 

जोन-2 में जहां सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के पूरे छह दिन बाजार खुलने पर सहमति बनी। यहां पर लेफ्ट राइट से दुकान खोलने की व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया। वहीं, जोन -1 में अभी भी लेफ्ट राइट से ही बाजार खोलने का निर्णय हुआ। बैठक में यह भी तय किया गया कि गतवर्ष की तरह ही इस साल भी शहर में लगने वाली छोटी-छोटी राखी की दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सकेंगी।   

भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि बैठक में कलेक्टर, कमिश्नर, विधायक मालिनी गौड़, सुदर्शन गुप्ता, महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रशासन से शहर को गति देने और लोगों को परेशानी ना हो इसी बात को लेकर चर्चा की गई। इसमें जोन-2 मिल क्षेत्र में लेफ्ट राइट की बाध्यता समाप्त कर पूरे बाजार को सोमवार से शनिवार तक खोलने पर सहमति बनी।  

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन 

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले / INDORE NEWS

Posted: 24 Jul 2020 06:05 AM PDT

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के पॉश इलाके अनूप नगर में संभ्रांत कारोबारी ने पहले पत्नी को मायके से रुपये लाने को मजबूर किया। उसकी जरूरत पूरी नहीं हुई तो पड़ोस में रहने वाले एक अन्य संभ्रांत कारोबारी के पास भेजा। पति ने स्टाम्प पर अनुबंध किया और सहमति दी कि उसकी पत्नी पड़ोसी कारोबारी से संबंध बनाएगी।

विवाहेत्तर संबंधों के दौरान महिला गर्भवती हो गई और उसने बेटी को जन्म दिया। इस पर महिला के पति ने फिर लिखा-पढ़ी की और पड़ोसी से 11 लाख रुपये लिए। बाद में लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा तो पत्नी ने पति व स्वजन के खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवा दी। मामले की जांच शुरू होते ही पति द्वारा करवाए अनैतिक कार्य की पोल खुल गई। 

अनूप नगर निवासी एक उद्योगपति ने जुलाई 2005 में अपने बेटे का राजस्थान की युवती से विवाह किया था। शादी के दो साल बाद ही पति ने पत्नी से रुपयों की मांग शुरू कर दी। रुपये लेने के बहाने पत्नी को पड़ोसी कारोबारी के पास भेजना शुरू किया। रुपयों का लेनदेन करते-करते कुछ समय बाद महिला और पड़ोसी के शारीरिक संबंध बन गए और महिला ने बेटी को जन्म दिया। पति ने पड़ोसी से रुपये वसूलने का षड्यंत्र रचा और फंसाने की धमकी दी। दो साल पहले दोनों ने 1000 रुपये के स्टाम्प (शपथ पत्र) पर करार किया जिसमें पड़ोसी से जन्मी बच्ची को अपनाने और पालने-पोसने के बदले 11 लाख रुपये की लिखा-पढ़ी हुई। पति ने यह भी कहा कि पत्नी पड़ोसी से सिर्फ तीन घंटे मिलेगी।

घर आने के बाद न तो उसका जिक्र करेगी, न व्‍हाट्सएप और फोन पर चर्चा होगी। इस वाकये के बाद भी पति का रुपये मांगना बंद नहीं हुआ और पत्नी के बैंक खातों व एफडी के सारे रुपये निकाल लिए। पत्नी ने आठ दिन पहले एमआइजी थाने में सास, ससुर, देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा दिया।

कारोबारी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ तो उसने एमआइजी थाने की उपनिरीक्षक सीमा शर्मा के समक्ष एक अनुबंध पेश किया। उसने बताया कि पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है। उसके पड़ोसी से शारीरिक संबंध थे। बेटी भी उसी से पैदा हुई है। इस अनुबंध में लिखा था कि पड़ोसी ने खुफिया कैमरे लगाकर अश्लील वीडियो बनाया और दुष्कर्म किया। बच्ची के भविष्य के मद्देनजर केस नहीं करवा रहे हैं। इसके बदले बच्ची के पालन-पोषण के लिए 11 लाख रुपये की एफडी करवा रहे हैं। 

इस अनुबंध के सामने आते ही पत्नी ने सारा सच सामने रख दिया। उसने ऐसे दस्तावेज पेश किए जिससे यह बात सामने आई कि उसके पति ने बच्ची की हत्या की धमकी देकर झूठा अनुबंध करवाया था। पड़ोसी ने दुष्कर्म नहीं बल्कि रजामंदी से संबंध बनाए थे। इसके बदले पति ने 11 लाख रुपये भी लिए हैं। महिला ने पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाने से भी इन्कार कर दिया।

महिला ने रिपोर्ट लिखाई कि आरोपितों ने शादी में माता-पिता से 8 तोला सोना और 5 लाख रुपये नकद लिए थे। रिश्तेदारों ने टीवी, फ्रिज, कूलर,बर्तन, टेबल, पलंग भी दिए थे, लेकिन अब मुझसे 20 लाख नकद व कार की मांग कर रहे हैं। पति शराब पीकर घर आता और मारपीट करता है। वह पड़ोसियों के पास रुपये लेने भेजता है और अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाता है।

इनका कहना है

मामला बहुत जटिल है। दहेज प्रताड़ना के आरोपित पति व उसकी पत्नी ने अनुबंध पेश किए हैं जिसमें रुपये लेकर अवैध संबंधों को स्वीकारने का करार हुआ है। जांच के आदेश दिए हैं।
हरिनारायणाचारी मिश्र, डीआइजी, इंदौर

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव लड़की का रेप कर रहा था, गिरफ्तार
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है

ग्वालियर की सीमाएं सील, डॉक्टर सहित 59 कोरोना पॉजिटिव / GWALIOR NEWS

Posted: 24 Jul 2020 06:05 AM PDT

ग्वालियर। अंचल में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने जिले में गुरुवार रात से ही तीन दिन के लिए सीमाएं सील करते हुए शहर में आने और बाहर जाने वालों पर रोक लगा दी है।  ग्वालियर में न्यूरोसर्जरी के डॉक्टर व एक मेडिकल एजेंसी के तीन कर्मचारियों सहित 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

खास बात यह है कि ग्वालियर में जो भी संक्रमित मिल रहे हैं, वे आपसी संपर्कों के कारण संक्रमित हुए हैं। अब तक 1168 संक्रमित इलाज पूरा होने के बाद अस्पतालों से घर जा चुके हैं। 741 मरीज अभी भी अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं। गंभीर बीमारी के साथ संक्रमित हुए 13 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। उधर, तीन दिन की राहत के बाद मुरैना में फिर 40 संक्रमित मिले। इंदौर की सुप्राट्रेक लैब और ग्वालियर की जीआरएमसी से आए 1145 सैंपल में से 40 संक्रमित मिले। इस तरह जिलेभर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1451 हो गई है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 24 जुलाई से 26 जुलाई तक ग्वालियर जिले की सीमाएं सील करने का फैसला किया है। एडीएम किशोर कान्याल द्वारा जारी आदेश के अनुसार तीन दिन के लिए अन्य जिलों से प्रवेश करने वाले और ग्वालियर से जाने वाले सभी व्यक्तियों और प्राइवेट वाहनों के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सिर्फ मालवाहक वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। इस दौरान मेडिकल और अत्यावश्यक कारणों से आने-जाने की अनुमति के लिए डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया से अनुमति प्राप्त करना होगा। यह आदेश 23 जुलाई की रात 12 बजे से 26 जुलाई की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। आदेश में पुलिस अधीक्षक और इंसीडेंट कमांडर को इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।


24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव लड़की का रेप कर रहा था, गिरफ्तार
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है

₹5 का पर्चा नहीं तो सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं, 12 घंटे तड़पते हुए मर गया मरीज / MP NEWS

Posted: 24 Jul 2020 01:48 AM PDT


भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल शैतान का घर बन गए हैं। मरीजों के प्रति संवेदनशीलता की उम्मीद तो दूर की बात, सरकारी अस्पतालों में निर्धारित कर्तव्यों का पालन तक नहीं होता। गरीबों पर जुल्म की इंतहा तो देखिए, उच्च शिक्षित डॉक्टर हर मौत के लिए मरीज और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहरा देते हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी मीडिया की सुर्खियां बनने वाली खबरों को स्वत संज्ञान में नहीं लेता। खबर यह है कि मध्य प्रदेश के गुना में स्थित सरकारी जिला चिकित्सालय में गंभीर रूप से बीमार एक मरीज का इसलिए इलाज नहीं किया गया क्योंकि उसकी पत्नी के पास पर्चा बनवाने के लिए ₹5 नहीं दे। अस्पताल परिसर में पूरे 12 घंटे तक मरीज तड़पता रहा और उसकी लावारिस मौत हो गई।

अशोकनगर की शंकर काॅलोनी की रहने वाली आरती रजक अपने पति सुनील धाकड़ को लेकर बुधवार शाम 6 बजे जिला अस्पताल लेकर आई थी। महिला ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे। पति को जिला अस्पताल लेकर आई, इसके बाद सामने ही स्थित एक पेड़ के नीचे लिटा दिया। उसके साथ ढाई साल का बच्चा भी था। वह काउंटर पर पहुंची तो वहां खड़े एक युवक ने कहा कि पर्चा बनेगा, इसके लिए पैसे लगेंगे, तो वह बैठ गई। महिला ने बताया कि वह घर गई और पैसे लेकर गुरुवार सुबह फिर काउंटर पर पहुंची तो फिर से पर्चा नहीं बनाया गया। उसे यह कहकर  चलता कर दिया कि बाहर वाला काउंटर खुलेगा तब पर्चा बनेगा। पर्चा के इंतजार में आरती का पति सुनील तड़पते हुए मर गया। 

काउंटर पर नहीं आई महिला: सिविल सर्जन का बयान


सिविल सर्जन डॉ. एसके श्रीवास्तव का कहना है कि महिला अस्पताल के काउंटर पर ही नहीं पहुंची, वह बाहर की बैठी रही। पति टीबी का मरीज था और उसे कई अन्य समस्याएं भी थीं। हालांकि अपने पक्ष समर्थन में सिविल सर्जन ने सीसीटीवी फुटेज जारी नहीं किए हैं जो यह प्रमाणित करते हों कि महिला जिस समय काउंटर पर उपस्थित होने की शिकायत कर रही है, असल में वो उपस्थित थी या नहीं। शायद एसके श्रीवास्तव का मानना है कि वो डॉक्टर हैं, सिविल सर्जन हैं इसलिए उनकी बात पर विश्वास किया जाना चाहिए। 

अस्पताल परिसर में कोई भी आकर सो जाए, पूछताछ नहीं होती क्या

इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन को ही सवालों के घेरे में ला दिया है। कोई व्यक्ति अगर बिना इलाज के सामने अस्पताल के बाहर ही तड़प-तड़प पर दम तोड़ दे तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? जबकि जिला अस्पताल में हर समय सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं, पास की ही पुलिस चौकी है, वहीं रात में 2 वार्ड बॉय भी मुख्य गेट पर ही रहते हैं, ताकि मरीजों को अंदर शिफ्ट करने में वह मदद कर सकें। आपातकालीन ड्यूटी पर डॉक्टरों की मौजूदगी, पर्चा काउंटर पर 2 कर्मचारी की उपस्थिति, इतना सब कुछ होने के बाद भी किसी ने भी युवक को इलाज के लिए भर्ती नहीं कराया। सवाल यह है कि अस्पताल परिसर में एक परिवार मौजूद था। किसी ने पूछताछ तक नहीं की, कि वो यहां क्यों आए हैं।

तो स्टाफ क्या सो रहा था ?

अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि महिला काउंटर पर पर्चा बनवाने नहीं आई, अब सवाल पैदा होता है कि जो महिला 45 किमी दूर से पति और अपने ढाई साल के बच्चे को लेकर जिला अस्पताल तक आ गई, वो क्या काउंटर पर पर्चा बनवाने नहीं जा सकती है? या फिर सिविल सर्जन को लगता है कि डॉक्टर भगवान होते हैं, उनकी बात पर कोई सवाल नहीं करेगा। 

पैसे नहीं थे तो फिर अशोकनगर से गुना कैसे आई

महिला आरती का कहना है कि वह सबसे पहले अशोकनगर कलेक्टर से मिलने गई थी, पति को बाहर बिठा दिया, आवेदन देना था। कर्मचारियों ने कहा कि आवेदन बनवाकर आओ। महिला ने कहा कि उसके पास एक पैसा भी नहीं था। इसलिए वापस आ गई। अशोकनगर में एक ऑटो चालक उसे बस स्टैंड छोड़ गया। एक छोटा हाथी वाहन गुना आ रहा था, उसके चालक को अपनी परेशानी बताई तो वह भी उसे बिना पैसे से ही बिठाकर ले गया। फिर गुना छोड़ा। बुधवार शाम वह अस्पताल आई, रात में बच्चे सहित भूखी-प्यासी पड़ी रही। 

लवमैरिज की थी इसलिए मायका-ससुराल किसी ने साथ नहीं दिया

महिला आरती रजक मूलत: पठार मोहल्ला गुना की रहने वाली है। उसने सुनील धाकड़ से 2 साल पहले प्रेम विवाह किया। यही वजह रही कि महिला को उसे ससुराल वालों ने नहीं अपनाया। वहीं उसके मायके वालों ने भी दूरी बना ली। महिला का पति भी गुना का रहने वाला था। दोनों के परिवार ने रिश्ता तोड़ा को गुना छोड़कर अशोकनगर जाकर रहने लगे।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है
अतिथि शिक्षकों को पहली कैबिनेट बैठक में ही नियमित कर देंगे: कमलनाथ
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मध्य प्रदेश कोरोना: 12 जिलों में स्थिति गंभीर, 50 जिले संक्रमित
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
मध्यप्रदेश: सेल्फी के प्यार में पागल लड़कियां बाढ़़ में फंस गईं वीडियो देखें

भोपाल में रक्षाबंधन पर रहेगा लॉकडाउन, कैबिनेट मंत्री ने कहा त्योहार मनाने की छूट है / BHOPAL NEWS

Posted: 24 Jul 2020 01:14 AM PDT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने काेविड संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए टोटल लॉकडाउन का निर्णय लिया है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया  के आदेश से इत्तर  कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने  लॉकडाउन के दौरान त्योहार मनाने की छूट दी  है। ऐसे में लोगों के बीच संशय बढ़ सकता है। 

रक्षाबंधन का त्यौहार 3 अगस्त सोमवार को है और भोपाल में शुक्रवार (24 जुलाई ) रात 8 बजे से 4 अगस्त की सुबह 5 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। भोपाल वासियों को लॉकडाउन में ही रक्षाबंधन मनाना होगा। संपूर्ण भोपाल जिला क्षेत्र में लॉकडाउन लागू करने को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भोपाल के लॉकडाउन में रक्षाबंधन और बकरीद गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाई जा सकेंगी। सीमित संख्या के साथ घर पर त्योहार मनाए जा सकते हैं। 

राजधानी में शुक्रवार को 210 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर शहर में संक्रमितों की संख्‍या अब 5196 हो गई है। शहर में संक्रमण इस तेजी से बढ रहा है कि हर दिन अब 150 से ज्‍यादा मरीज मिलने लगे है। इतना ही नहीं पुराने भोपाल सहित नए भोपाल और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव लड़की का रेप कर रहा था, गिरफ्तार
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है

इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें / INDORE LOCK DOWN UPDATE NEWS

Posted: 24 Jul 2020 06:05 AM PDT

इंदौर। ईद और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर सरकार ने भोपाल शहर को 10 दिन के लिए टोटल लॉक डाउन कर दिया। इसका तीखा विरोध देखा जा रहा है। बात सिर्फ त्योहारों पर शहर में कर्फ्यू लगाने की नहीं है बल्कि लोग इसलिए भी नाराज है क्योंकि जैसे-तैसे अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही थी और फिर से लॉक डाउन हो गया। 

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मुरैना और ग्वालियर में लॉक डाउन करने से पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है। प्रयोग सफल रहा इसलिए भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन किया जा रहा है। सवाल यह है कि यदि भोपाल लॉकडाउन किया जा रहा है तो फिर इंदौर क्यों नहीं जबकि इंदौर में पॉजिटिविटी रेट, मरने वालों की संख्या और एक्टिव केस तीनों भोपाल की तुलना में ज्यादा है। इस सवाल का जवाब कलेक्टर इंदौर में गुरुवार को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) स्वास्थ्य मो. सुलेमान की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में दिया।

बैठक में अफसरों ने स्पष्ट कहा कि शहर में सात दिन से 100 से 125 मरीज रोज आ रहे हैं, अगर ये 400 प्रतिदिन हो जाएं तो भी लॉकडाउन की स्थिति नहीं बनेगी।  क्योंकि अस्पतालों में 6700 बेड उपलब्ध हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि एक मरीज 14 दिन में ठीक हो जाता है। ऐसे में 15 दिन में अधिकतम 6000 मरीज आएंगे। हमारे पास 3000 ऑक्सीजन बेड हैं।  होटल्स में भी सशुल्क कोविड केयर सेंटर बना रहे हैं। हालांकि फिर भी सतर्कता जरूरी है, क्योंकि जुलाई के 22 दिनों में ही एक्टिव मरीज दो गुना 1705 हो गए हैं।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है
अतिथि शिक्षकों को पहली कैबिनेट बैठक में ही नियमित कर देंगे: कमलनाथ
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मध्य प्रदेश कोरोना: 12 जिलों में स्थिति गंभीर, 50 जिले संक्रमित
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
मध्यप्रदेश: सेल्फी के प्यार में पागल लड़कियां बाढ़़ में फंस गईं वीडियो देखें

इंदौर में कोरोना बाजार से कम अस्पताल से ज्यादा फैला है / INDORE CORONA NEWS

Posted: 24 Jul 2020 12:46 AM PDT

इंदौर। यह चौंकाने वाला नतीजा सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। इंदौर शहर में कोरोनावायरस का संक्रमण मंडियों या बाजारों से नहीं बल्कि अस्पतालों और कंटेनमेंट एरिया से फैला है। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार बाजार से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 4% है लेकिन अस्पताल जाने वाले लोग (डॉक्टर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, दूसरे मरीज एवं उनके अटेंडर इत्यादि), अस्पताल कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोग और कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले या आने-जाने वाले लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं। इसका एक तात्पर्य यह भी है कि इंदौर का प्रशासन अस्पतालों और कंटेनमेंट एरिया को सेनीटाइज करने में असफल रहा।

इंदौर के 21 नए इलाकों में कोरोनावायरस का संक्रमण मिला

अभी तक 10-12 इलाके रोज चिह्नित किए जा रहे थे, लेकिन अब 21 नए क्षेत्रों में भी कोरोना फैला है। भगवानदीन नगर, ऋषि विहार, द्वारकाधीश कॉलोनी, संजय गांधी नगर, सुल्फाखेड़ी इंदिरा नगर, सांवेर वार्ड 5, मालवा काउंटी मांगलिया, महू का तांगा खाना, ड्रीम सिटी तलावली चांदा, जल विहार कॉलोनी, प्रगति विहार बिचौली हप्सी, सिमरोल, हेवन्स गार्डन बोरखेड़ी, अनिल नगर, गंगाबाई जोशी नगर, रेशम गली, हाथी चौक ग्राम धन्नड़, शेल्बी हॉस्पिटल से लगे क्षेत्र में मरीज मिले हैं।

25 मई के बाद पॉजिटिव रेट 7% के पार

कोरोना मरीजों का पॉजिटिव रेट 7.72 फीसदी पर पहुंच गया है। जून और जुलाई के पहले हफ्ते में यह घटकर 2 फीसदी हो गया था, लेकिन जैसे ही मरीज बढ़ने लगे, इसमें भी बढ़ोतरी हुई। 24 मार्च से अब तक का रिकॉर्ड देखें तो 25 मई को ये 7 फीसदी था, उसके 57 दिन बाद फिर 7 के पार हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि आने वाले दिनों में ये घटकर 5 के आसपास आ जाएगा।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है
अतिथि शिक्षकों को पहली कैबिनेट बैठक में ही नियमित कर देंगे: कमलनाथ
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मध्य प्रदेश कोरोना: 12 जिलों में स्थिति गंभीर, 50 जिले संक्रमित
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
मध्यप्रदेश: सेल्फी के प्यार में पागल लड़कियां बाढ़़ में फंस गईं वीडियो देखें

भोपाल में 210 नए कोरोना पॉजिटिव, जेपी हॉस्पिटल के 2 डॉक्‍टर संक्रमित / BHOPAL NEWS

Posted: 24 Jul 2020 12:15 AM PDT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 210 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर शहर में संक्रमितों की संख्‍या अब 5196 हो गई है। शहर में संक्रमण इस तेजी से बढ रहा है कि हर दिन अब 150 से ज्‍यादा मरीज मिलने लगे है। इतना ही नहीं पुराने भोपाल सहित नए भोपाल और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों में बैरसिया तहसील में पदस्‍थ दो बाबू और दो अन्‍य कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद यहां 20 अन्‍य लोगों के सैंपल लिए गए है। वहीं सोहाया ग्राम पंचायत में भी 10 लोगों के सैंपल लिए गए है। सीआरपीएफ कैंपस बंगरसिया में नौ पॉजिटिव मरीज मिले है। चौक बाजार पुलिस चौकी में एक और डीआईजी भोपाल स्‍टॉफ में एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक व्‍यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। 

वहीं शिवाजी नगर में रहने वाले एक डॉक्‍टर परिवार के तीन सदस्‍य भी पॉजिटिव आए है। मैनिट में एक प्रोफेसर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पंचशील नगर में एक पांच महीने के बच्‍चे सहित परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव आए है। ग्‍लोबस ग्रीन कॉलोनी में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जेपी अस्‍पताल के दो डॉक्‍टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यातायात थाना जहांगीराबाद में एक जवान भी कोरोना संक्रमित निकला है। आरकेडीएफ कॉलेज में भी एक व्‍यक्ति संक्रमित पाया गया है। शुक्रवार को 30 संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हो गए है। इसे मिलाकर अब तक 3312 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। वहीं अब तक 150 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव लड़की का रेप कर रहा था, गिरफ्तार
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है

भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार / BHOPAL NEWS

Posted: 24 Jul 2020 06:04 AM PDT

भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश नायक के बेटे के कमर्शियल कॉम्पलेक्स में खुद को मॉडल एवं एक्टर बताने वाले नावेद खान की लेट नाइट पार्टी में भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने 26 लड़के एवं 7 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने बताया कि जहां कार्रवाई हुई वह कांप्लेक्स मेरे ही बेटे का है परंतु 3 महीने पहले मनोज रामचंदानी और उनके साथी जितेंद्र मनदानी ने किराए पर ले लिया है। इसके अलावा कॉन्प्लेक्स की सभी दुकानें भी किराए पर हैं।

नावेद खान (मॉडल-एक्टर) की लेट नाइट पार्टी पर पुलिस का छापा

क्राइम ब्रांच की टीम को शाहपुरा स्थित ऑरा मॉल के सामने एक कॉम्पलेक्स में देर रात करीब 12 बजे पार्टी किए जाने की सूचना मिली। क्राइम ब्रांच ने मौके पर दबिश दी, तो बड़ी संख्या में लड़के लड़कियां पार्टी कर रहे थे। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ ने बताया कि निजामुद्दीन कॉलोनी, भेल निवासी नावेद खान पिता निसार खान ने यह पार्टी दी थी। उसने बताया कि वह मॉडल है और कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग करता है। उसने इसके लिए मनोज रामचंदानी और उनके साथी जितेंद्र मनदानी से बुकिंग की थी। टीम ने मौके से 14 हुक्का, कई विदेशी शराब की बोतलें, 7 केक, 5 चार पहिया गाड़ी समेत अन्य सामान जब्त किए हैं। पुलिस की कार्रवाई सुबह 4 बजे तक चलती रही। इसके बाद टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए मामला और आरोपियों को शाहपुरा पुलिस के हवाले कर दिया।

नावेद खान (मॉडल-एक्टर) प्रतिबंधित धारदार हथियार से केक काट रहा था

एएसपी धाकड़ के अनुसार नावेद इससे पहले एमपी नगर और पिपलानी पुलिस थाने में भी बंद हो चुका है। वह केक चाकू से नहीं बल्कि गुप्ती (तलवार जैसा दिखने वाला धारदार हथियार) से काटता था। उसने पार्टी के लिए एक दो नहीं बल्कि 7 अलग-अलग केक रखे थे। इन्हें उसने बारी-बारी से गुप्ती से ही काटा। 

नावेद खान सहित 26 लड़के और 7 लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस को मौके से मनोज और जितेंद्र तो नहीं मिले, लेकिन मैनेजर और कर्मचारी हाथ लग गए। इस मामले में पुलिस ने मैनेजर रवि और उसके साथ एक अन्य महिला कर्मचारी समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। इधर, पार्टी करने वाले नावेद समेत 26 लड़कों और 7 लड़कियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई।

भोपाल पुलिस से जारी सूचना में बताया गया है कि पब में उपस्थित लडके - लडकियां टेबल/कुर्सियों पर बैठे शराब और हुक्का पीते मिले लडके लडकियों से उनके नाम पता पूछे जो अपना नाम 1. मोहनीश पिता जमील उम्र. 27 नि0 अफजल कालोनी जिंसी जहाँगीराबाद 2. आमीर हसन पिता शमीम हसन उम्र 32 साल नि0 ताज कालोनी मॉडल स्कुल थाना शहाजानाबाद 3. हमदान पिता आफाक अहमद उम्र 22 साल नि0 निजामुद्दीन कालोनी थाना पिपलानी 4. आलोक सिंह राजपुत पिता लाल जी राजपुत उम्र 25 साल नि0  छत्रसाल नगर इन्द्रपुरी 5. मो0 उबेस पिता मो0 सफीक उम्र 28 साल नि0 मोचीयान गली जुमेराती भोपाल, 6.धर्मेन्द्र  पिता विजय राम उम्र 28 साल नि0 नेहरु स्कुल के पास अशोका गार्डन भोपाल, 7. फैज पिता चंदु शरीफ उम्र 28 साल नि0 अफजल कालोनी जिंसी जहाँगीराबाद, 8. मसनून पिता चांद खाँ उम्र 22 साल नि0 बैरखेड़ी चैराहा के पासए हलाली डेम के पास दीवान गंज रायसेन 9. अरसद बैग पिता जाहीद बैग उम्र 27 वर्ष नि0 इस्लामपुरा भोपाल 10. कुश गौर पिता मुन्ना लाल गौर उम्र 21 वर्ष सोनागिरी पिपलानी 11. शाहजीन पिता खलील खान उम्र 25 साल नि0  सोनागिरी एस.आईसी काम्पलेक्स पिपलानी भोपाल, 12. अयाज कुरैशी पिता शहजाद कुरैशी उम्र 27 साल नि0 चैकसे नगर बैरसिया रोड़ भोपाल, 13.मोनु बाथम पिता सोहन लाल उम्र.24 साल नि0 फतेहगढ तलैया भोपाल, 14. बाबर खान पिता जफर खान उम्र 27 साल नि0 शहगल टॉवर मारुती शोरुम के पास कोहेफिजा भोपाल 15.नवेद खान पिता निसार खान उम 26 साल नि0 निजामुद्दीन कालोनी पिपलानी, 16.ईशान पिता जहुर खान उम्र 27 साल नि0 फरहाज खाना जेजे शादी हॉल जहाँगीराबाद भोपाल, 17. समीउल्ला पिता सफी उल्ला उम्र 25 साल नि0 जदा कालोनी पुरानी जेल रोड़ भोपाल, 18. सय्यद अकबर अली पिता सैय्यद तकबीर उम्र 23 साल निवास एफ 3 आशा अपार्टमेंट सोफिया मस्जिद कोहेफिजा भोपाल 19.पंकज रजक पिता दिलीप रजक उम्र निवासी संजय नगर झुग्गियो के पास शाहजहानाबाद भोपाल, 20..अजय बाल्मीकी पिता दिलीप बाल्मीकी बाबा नगर शाहपुरा भोपाल झुग्गी नंवर 76 भोपाल 21, आशीष रजक पिता अशोक रजक निवासी झुग्गी बल्लभ भवन गेट के पास भोपाल  22. अमन मालवीय पिता सुरेश मालवीय मण्नण् 106राजीव नगर अयोध्या नगर भोपाल ए23..राजा यादव पिता रमेश यादव निवासी मण्नण् 100 अरेरा कालोनी 24. फेज अंसारी पिता साजिद असांरी नि0 घोडानक्कास भोपाल, 25. रोहित रजक पिता कमलेश रजक निवासी  सतपुडा भवन जहागीराबाद भोपाल, 26. कृरवि राय पिता पी के राय निवासी एल  55 सोनागिरी पिपलानी भोपाल महिला आरोपिया, 27. परिवर्तित नाम सोनाली दुवे पिता अविन्द्र दुवे नि0 25 ए.सेक्टर 28. प्रिन्सी सिंह नि0 मिनाल जेके रोड़ उम्र 34  29. सैफाली नि0 त्रिंलगा फार्चुन राइट भोपाल 30. सोनिया उम्र 20 साल निवासी गुल मोहर भोपाल  31. साक्षी शर्मा नि0  तुलसी नगर भोपाल 32. तनवी पांडे उम्र 31 साल नि0 शिवाये काम्प्लेक्स भोपाल 33. सानिया उम्र 27 साल निवासी गुल मोहर भोपाल का बताये ।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव लड़की का रेप कर रहा था, गिरफ्तार
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है

शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा / BHOPAL NEWS

Posted: 24 Jul 2020 06:04 AM PDT


भोपाल। गुरुवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियो ने प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह जी परमार को विधायक विश्राम गृह पहुंचकर आदिम जाति कल्याण विभाग से माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए शीघ्र रोस्टर जारी कराने के संदर्भ में ज्ञापन पत्र सौंपा।

स्कूल शिक्षा विभाग के अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा भी माध्यमिक शिक्षकों के 5,704 पदों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा सीधी भर्ती की जाना है,जिसके लिए पात्रता परीक्षा मार्च 2019 में व्यापम द्वारा आयोजित की गई थी परीक्षा परिणाम भी अक्टूबर 2019 में घोषित कर दिए गए थे परंतु अभी तक रोस्टर जारी न किए जाने से पात्र अभ्यर्थी परेशान हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों एवं अधिकारियों को कई बार आवेदन- ज्ञापन पत्र सौंपे जा चुके हैं। साथ ही साथ ज्ञापन पत्र में मांग की गई है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति की निष्पक्षता से जांच की जाए एवं समस्त विषयों को महत्व देते हुए रिक्त पदों में वृद्धि के साथ स्थाई शिक्षक भर्ती पूर्ण की जाए। 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में सुधार के लिए पात्र अभ्यर्थियों द्वारा भोपाल में कई बार धरना प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं परंतु हर बार मंत्रियों एवं अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिये जा रहे हैं अभी तक ना विज्ञप्ति में सुधार हुआ है ना ही रिक्त पदों में वृद्धि हुई है  पात्र अभ्यर्थियों के अनुसार अगर समय पर विज्ञप्ति में सुधार नहीं होता है तब प्रदेश शासन के खिलाफ शीघ्र ही व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा एवं आगामी विधानसभा के उपचुनावों में प्रदेश सरकार का सीधा-सीधा विरोध किया जाएगा।

ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रंजीत गौर, अमजद खान, ममता निगम, आशीष मिश्रा, दिनेश कुमार, रवि शंकर, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव लड़की का रेप कर रहा था, गिरफ्तार
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है

Post Bottom Ad

Pages