सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 17, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


अवैध संबंध में गई जान मृतक का भाई निकला कातिल

Posted: 17 Jul 2020 05:31 AM PDT


सुलतानपुर।रिश्ते को कलंकित करने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार हुआ है। बड़े भाई की हत्या में छोटा भाई गिरफ्तार हुआ है। पत्नी का छोटे भाई से अवैध संबंध के आरोप को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के सेवकरी गांव का है जहां 13/14 जुलाई की रात हुई शिव कुमार सिंह(39) हत्या के सम्बंध में  मु0अ0सं0 237/20 धारा-302 भादवि दर्ज हुआ था।घटना में वांछित लखनेपुर निवासी अभियुक्त देव कुमार सिंह पुत्र उदयभान सिह गिरफ्तार हुआ है।
उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी,एक अदद मोबाइल बरामद हुआ है।खुलासा करने वालों में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ,उ0नि0 कृष्णप्रसाद वर्मा ,उ0नि0महेन्द्र कुमार ,हे0का0सिराज हसन का0अजीत कुमार ,का0रामप्रकाश ,का0सत्यवारी ,म0का0मोनिका आदि रहे।

कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू

Posted: 17 Jul 2020 05:13 AM PDT


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच लगातार वैक्सीन की खोज की जा रही है. अब खबर यह है कि देश में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी दी.हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा,''भारत में तैयार होने वाली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पीजीआई रोहतक में शुरू हो गया है.भारत बायोटैक कंपनी की ओर से तैयार किए गए कोवैक्सीन का सफल प्रयोग चूहों और खरगोश पर किया जा चुका है.इसके बाद इसका इंसानों पर प्रयोग शुरू किया गया है.'' अनिल विज के मुताबिक यह वैक्सीन जिन लोगों को दी गई है उनमें अब तक कोई कुप्रभाव नहीं दिखा है.भारत बायोटेक को पिछले दिनों ही उसके कोरोना वायरस रोधी टीके कोवेक्सिन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने के लिए देश के दवा नियामक की मंजूरी मिली थी.देश में इस समय कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सात टीके विकास के विभिन्न स्तर पर हैं जिनमें से दो को मनुष्य पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है.


पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब- फेक नहीं थी मुठभेड़ विकास दुबे एनकाउंटर

Posted: 17 Jul 2020 04:53 AM PDT


नई दिल्ली: विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जानकारी दी है कि जांच निष्पक्ष तरीके से करवाई जा रही है. 14 जुलाई को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद एनकाउंटर की तरह इस मामले की जांच के लिए भी आयोग बनाने की मंशा जताई थी. लेकिन यूपी सरकार ने कहा है कि यह मामला हैदराबाद केस से बिल्कुल अलग है. इसमें पुलिस की भूमिका असंदिग्ध है. यूपी सरकार ने भी नियमों का पूरा पालन किया है.कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि यह मुठभेड़ फेक नहीं थी। पुलिस ने दुबे समेत उसके गुर्गों को मार गिराए जाने को लेकर कोर्ट में शुक्रवार को विस्तृत जवाब दाखिल किया। सुप्रीम कोर्ट के सामने विस्तृत जवाब दाखिल करते हुए यूपी पुलिस ने कहा कि एनकाउंटर सही थे। उन्हें फेक नहीं कहा जा सकता है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी।कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके गुर्गों ने आठ पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया था। गांव में देर रात तक चले एनकाउंटर में विकास दुबे और उसके कई साथी फरार हो गए थे। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने आठ दिनों के भीतर पांच एनकाउंटर करते हुए कई आरोपियों को ढेर कर दिया था। कई दिनों तक पांच लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर विकास दुबे को ढूंढने के बाद वह मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया था। यूपी एसटीएफ वहां से दुबे को कानपुर लेकर आ रही थी, तभी अगले दिन सुबह उसका एनकाउंटर हो गया। यूपी एसटीएफ ने दावा किया कि पुलिस की गाड़ी पलटने की वजह से दुबे भागने की कोशिश करने लगा। उसने पुलिस से बंदूक छीन ली और फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दुबे को ढेर कर दिया था।

48 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव जिसमें 41 कर्मी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के

Posted: 17 Jul 2020 03:05 AM PDT


सुलतानपुर।जनपद में फिर फूटा कोरोना बम। 48 नये मिले कोरोना मरीज। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कैम्प कार्यालय 41 कर्मियों को हुआ कोरोना। जिले में अब तक 349 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज जनपद में 414 सैंपल का परिणाम नेगेटिव आया और 48 का परिणाम कोरोना पॉजिटिव आया। जिसमें 41 लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के है । जीआईसी कॉलोनी गोराबारिक सिविल लाइन गंदा नाला के एक एक व्यक्तियों   की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। जनपद में इस समय 349 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित। जिसमें से 195 ठीक  होकर घर जा चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है 146 लोगों का इलाज कोविड केयर हॉस्पिटल में चल रहा है।

कई वर्षों से कागजों में चल रहा है विद्यालय जांच में हुआ खुलासा

Posted: 17 Jul 2020 02:09 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि लालजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कलां, लालजी शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कला एवं रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरा कला के सम्बन्ध में की गयी शिकायत तथा इस प्रकरण में रिट याचिका संख्या 18923 (एम0एस0)/2018 श्री लालजी शिक्षण संस्थान बनाम उ0प्र0 सरकार एवं रिट याचिका संख्या 1887/ (एम0बी0) पी0आई0एल0/2020, राजकुमार बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में मा0 न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में मुख्य राजस्व अधिकारी, सुलतानपुर की अध्यक्षता में प्रकरण की जॉच हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व तहसीलदार सदर सुलतानपुर  की पॉच सदस्यीय समिति गठित की गयी है। समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण तथा उभयपक्षों की सुनवाई के पश्चात अपनी आख्या दिनांक 08.07.2020 प्रस्तुत की गयी है, जिसके अनुसार लालजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय कोथरा कला, लालजी शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कला एवं रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरा कलां की मान्यता गलत तथ्यों को दर्शाते हुए शिक्षा विभाग से प्राप्त की गयी है। गाटा संख्या 95 में कभी भी कोई शिक्षा सम्बन्धी कार्य नहीं हुआ और न ही कभी वहाँ कोई विद्यालय स्थापित था। इसी प्रकार गाटा संख्या 442 में रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कलां कभी गतिमान नहीं रहा और न ही लालजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय कोथरा कलां गाटा संख्या 444 में संचालित रहा। वर्तमान में गाटा संख्या 444 एवं गाटा संख्या 442 के आंशिक भाग पर लालजी सिंह महाविद्यालय का भवन स्थापित है। अतः जब विद्यालय का भवन ही स्थापित नहीं था, तो इन विद्यालयों पर खर्च हुई विधायक/सांसद निधि का मु0 32.70 लाख रूपये का दुरूपयोग हुआ एवं इन फर्जी शिक्षण संस्थानों में जो छात्रवृत्ति विभिन्न विभागों द्वारा वितरित की गयी वह भी सत्यापित नहीं हो पायी और उसका भी दुरूपयोग हुआ है।  प्रबन्धक लालजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कलां एवं रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरा कलां द्वारा शिक्षा विभाग, विकास विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ छल करके उक्त कृत्यों को अंजाम दिया गया है।   उपरोक्त तीनों संस्थाओं को मान्यता दिये जाने तथा विभिन्न विभागों द्वारा छात्रवृत्ति दिये जाने एवं सांसद/विधायक निधि से धनराशि दिये जाने से सम्बन्धित वर्ष 2001 से 2014 तक के अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही हेतु यथोचित स्तर पर प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।    प्रकरण में अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण/जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा दोषी प्रबन्धक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही तथा इन तीनों संस्थाओं के नाम पर दी गयी सांसद/विधायक निधि तथा विभिन्न विभागों द्वारा वितरित की गयी छात्रवृत्ति की वसूली के सम्बन्ध में भी कार्यवाही करायी जा रही है।

कोरोना का ज्यादा खतरा कौन से ब्लड ग्रुप को है

Posted: 16 Jul 2020 11:04 PM PDT


नई दिल्ली: कोरोना वायरस जबसे आया है इसको लेकर तरह-तरह की बाते भी सामने आती रही है. कभी दावा किया गया कि गर्मी में इसका प्रभाव कम होगा तो कभी कहा गया कि ज्यादा उम्र के लोगों को अधिक खतरा है. लेकिन क्या अलग-अलग ब्लड ग्रुप के लोगों पर कोरोना का खतरा भी अलग है.दरअसल जर्मनी और नॉर्वे के रिसर्चरों ने कोरोना के साथ अलग अलग रक्त समूहों के संबंध का अध्ययन किया. इस अध्यन में कई बातें सामने आई है. इनकी खोज को 'न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन' में प्रकाशित किया गया. उन्होंने इटली और स्पेन के 1,610 मरीजों का अध्ययन किया, जिनमें कोविड-19 के कारण सांस लेने का तंत्र फेल हो गया था. ये गंभीर मामले से थे जिनमें से कई की जान चली गई.अध्यन में पता कि कोरोना का सर्वाधिक खतरा 'ए' ब्लड ग्रुप वालों को है. जबकि ओ ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना का खतरा सबसे कम है. अध्यन में पता चला कि अगर कोई A ब्लड ग्रुप वाला कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो उसे ऑक्सीजन देने या वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत पड़ने की संभावना 'ओ' ग्रुप वाले से दोगुनी होती है.हालांकि उन्होंने साफ किया कि ऐसा बिल्कुल नहीं कि ओ ब्ल़ड ग्रुप वाले संक्रमित नहीं होंगे लेकिन यह जरूर है कि उनको खतरा कम है. बता दें कि ओ ग्रुप वाले यूनिवर्सल डोनर भी होते हैं यानि जरूरत पड़ने पर उनका खून किसी को भी चढ़ाया जा सकता है.

10 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना के, 24 घंटे में 34,956 नए मामले सामने आए

Posted: 16 Jul 2020 09:54 PM PDT


नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं और 687 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,03,832 हो गई है. इनमें 3,42,473 एक्टिव केस हैं तो वहीं 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं. 25,602 लोगों ने अबतक जान गंवाई है.कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,693,700), ब्राजील (2,014,738) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3,42,473 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 99 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

दो दिन के दौरे पर पहुंचे लद्दाख रक्षा मंत्री

Posted: 16 Jul 2020 09:52 PM PDT


नई दिल्ली । सीमा पर चीन से चल रही डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दो दिवसीय दौर पर लद्दाख पहुंचे. इस दौरान रक्षा मंत्री चीन से सटी एलएसी और पाकिस्तान से सटी एलओसी, दोनों के हालत का जायजा लेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे भी मौजूद रहेंगे

विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष छोड़ सभी परीक्षाएं रद्द

Posted: 16 Jul 2020 09:53 PM PDT


लखनऊ  उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर राज्य विश्वविद्यालयों की अन्य सभी परीक्षाएं अब नहीं होंगी। स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की शेष परीक्षाएं सितंबर के अंत तक ऑफलाइन या ऑनलाइन या मिश्रित विधा से कराई जाएंगी। डॉ. शर्मा गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक कराकर उसका परीक्षा परिणाम 15 अक्तूबर तक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम 31 अक्तूबर तक घोषित किया जाएगा। यह फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लिया गया है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कक्षाओं में प्रोन्नति के नियम बनाने के लिए लिए विश्वविद्यालयों को विकल्प भी दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद की तरफ से सभी विश्वविद्यालयों को मार्गदर्शी गाइडलाइन भेजी गई है और उनसे 23 जुलाई तक अपनी कार्ययोजना बनाकर देने को कहा गया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि कुछ विश्वविद्यालयों ने सभी परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले करा ली थीं तथा मूल्यांकन कराकर परिणाम भी जारी कर दिया था। वे परीक्षा परिणाम यथावत रहेंगे। इन परीक्षाओं पर वे नियम लागू रहेंगे, जो पहले से लागू थे। इसी तरह कुछ विश्वविद्यालयों ने विभिन्न कक्षाओं की कुछ परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले करा ली थीं। उनका मूल्यांकन कराकर अंकों को अंतिम परिणाम में शामिल किया जाएगा। ये होंगे प्रोन्नति के नियमउप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संकायों की विभिन्न कक्षाओं के ऐसे छात्र जो लॉकडाउन (18 मार्च 2020) के पहले संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा कराई गई परीक्षा के प्रश्नपत्रों के मूल्यांकन के आधार पर अपनी कक्षा के प्रत्येक विषय में अलग-अलग उत्तीर्ण हैं अथवा बैकपेपर के लिए अर्ह हैं, उन्हें अगले वर्ष या अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। उनकी बाकी बची परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। ऐसे छात्र जो पूर्व में कराई गई इस परीक्षा के अपूर्ण परिणाम के आधार पर संबंधित विश्वविद्यालय के नियमानुसार बैकपेपर के लिए भी अर्ह नहीं है तथा अनुत्तीर्ण हैं, उनको वर्ष 2020 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। 

Post Bottom Ad

Pages