सुल्तानपुर टाइम्स |
- अवैध संबंध में गई जान मृतक का भाई निकला कातिल
- कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू
- पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब- फेक नहीं थी मुठभेड़ विकास दुबे एनकाउंटर
- 48 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव जिसमें 41 कर्मी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के
- कई वर्षों से कागजों में चल रहा है विद्यालय जांच में हुआ खुलासा
- कोरोना का ज्यादा खतरा कौन से ब्लड ग्रुप को है
- 10 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना के, 24 घंटे में 34,956 नए मामले सामने आए
- दो दिन के दौरे पर पहुंचे लद्दाख रक्षा मंत्री
- विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष छोड़ सभी परीक्षाएं रद्द
अवैध संबंध में गई जान मृतक का भाई निकला कातिल Posted: 17 Jul 2020 05:31 AM PDT सुलतानपुर।रिश्ते को कलंकित करने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार हुआ है। बड़े भाई की हत्या में छोटा भाई गिरफ्तार हुआ है। पत्नी का छोटे भाई से अवैध संबंध के आरोप को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के सेवकरी गांव का है जहां 13/14 जुलाई की रात हुई शिव कुमार सिंह(39) हत्या के सम्बंध में मु0अ0सं0 237/20 धारा-302 भादवि दर्ज हुआ था।घटना में वांछित लखनेपुर निवासी अभियुक्त देव कुमार सिंह पुत्र उदयभान सिह गिरफ्तार हुआ है। प्रवासी युवक का मिला शव घर से थोड़ी दूर पर अधिक जानकारी के लिए पढ़ें उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी,एक अदद मोबाइल बरामद हुआ है।खुलासा करने वालों में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ,उ0नि0 कृष्णप्रसाद वर्मा ,उ0नि0महेन्द्र कुमार ,हे0का0सिराज हसन का0अजीत कुमार ,का0रामप्रकाश ,का0सत्यवारी ,म0का0मोनिका आदि रहे। |
कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू Posted: 17 Jul 2020 05:13 AM PDT नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच लगातार वैक्सीन की खोज की जा रही है. अब खबर यह है कि देश में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी दी.हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा,''भारत में तैयार होने वाली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पीजीआई रोहतक में शुरू हो गया है.भारत बायोटैक कंपनी की ओर से तैयार किए गए कोवैक्सीन का सफल प्रयोग चूहों और खरगोश पर किया जा चुका है.इसके बाद इसका इंसानों पर प्रयोग शुरू किया गया है.'' अनिल विज के मुताबिक यह वैक्सीन जिन लोगों को दी गई है उनमें अब तक कोई कुप्रभाव नहीं दिखा है.भारत बायोटेक को पिछले दिनों ही उसके कोरोना वायरस रोधी टीके कोवेक्सिन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने के लिए देश के दवा नियामक की मंजूरी मिली थी.देश में इस समय कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सात टीके विकास के विभिन्न स्तर पर हैं जिनमें से दो को मनुष्य पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है. |
पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब- फेक नहीं थी मुठभेड़ विकास दुबे एनकाउंटर Posted: 17 Jul 2020 04:53 AM PDT नई दिल्ली: विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जानकारी दी है कि जांच निष्पक्ष तरीके से करवाई जा रही है. 14 जुलाई को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद एनकाउंटर की तरह इस मामले की जांच के लिए भी आयोग बनाने की मंशा जताई थी. लेकिन यूपी सरकार ने कहा है कि यह मामला हैदराबाद केस से बिल्कुल अलग है. इसमें पुलिस की भूमिका असंदिग्ध है. यूपी सरकार ने भी नियमों का पूरा पालन किया है.कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि यह मुठभेड़ फेक नहीं थी। पुलिस ने दुबे समेत उसके गुर्गों को मार गिराए जाने को लेकर कोर्ट में शुक्रवार को विस्तृत जवाब दाखिल किया। सुप्रीम कोर्ट के सामने विस्तृत जवाब दाखिल करते हुए यूपी पुलिस ने कहा कि एनकाउंटर सही थे। उन्हें फेक नहीं कहा जा सकता है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी।कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके गुर्गों ने आठ पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया था। गांव में देर रात तक चले एनकाउंटर में विकास दुबे और उसके कई साथी फरार हो गए थे। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने आठ दिनों के भीतर पांच एनकाउंटर करते हुए कई आरोपियों को ढेर कर दिया था। कई दिनों तक पांच लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर विकास दुबे को ढूंढने के बाद वह मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया था। यूपी एसटीएफ वहां से दुबे को कानपुर लेकर आ रही थी, तभी अगले दिन सुबह उसका एनकाउंटर हो गया। यूपी एसटीएफ ने दावा किया कि पुलिस की गाड़ी पलटने की वजह से दुबे भागने की कोशिश करने लगा। उसने पुलिस से बंदूक छीन ली और फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दुबे को ढेर कर दिया था। |
48 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव जिसमें 41 कर्मी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के Posted: 17 Jul 2020 03:05 AM PDT सुलतानपुर।जनपद में फिर फूटा कोरोना बम। 48 नये मिले कोरोना मरीज। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कैम्प कार्यालय 41 कर्मियों को हुआ कोरोना। जिले में अब तक 349 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज जनपद में 414 सैंपल का परिणाम नेगेटिव आया और 48 का परिणाम कोरोना पॉजिटिव आया। जिसमें 41 लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के है । जीआईसी कॉलोनी गोराबारिक सिविल लाइन गंदा नाला के एक एक व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। जनपद में इस समय 349 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित। जिसमें से 195 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है 146 लोगों का इलाज कोविड केयर हॉस्पिटल में चल रहा है। |
कई वर्षों से कागजों में चल रहा है विद्यालय जांच में हुआ खुलासा Posted: 17 Jul 2020 02:09 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि लालजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कलां, लालजी शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कला एवं रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरा कला के सम्बन्ध में की गयी शिकायत तथा इस प्रकरण में रिट याचिका संख्या 18923 (एम0एस0)/2018 श्री लालजी शिक्षण संस्थान बनाम उ0प्र0 सरकार एवं रिट याचिका संख्या 1887/ (एम0बी0) पी0आई0एल0/2020, राजकुमार बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में मा0 न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में मुख्य राजस्व अधिकारी, सुलतानपुर की अध्यक्षता में प्रकरण की जॉच हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व तहसीलदार सदर सुलतानपुर की पॉच सदस्यीय समिति गठित की गयी है। समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण तथा उभयपक्षों की सुनवाई के पश्चात अपनी आख्या दिनांक 08.07.2020 प्रस्तुत की गयी है, जिसके अनुसार लालजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय कोथरा कला, लालजी शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कला एवं रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरा कलां की मान्यता गलत तथ्यों को दर्शाते हुए शिक्षा विभाग से प्राप्त की गयी है। गाटा संख्या 95 में कभी भी कोई शिक्षा सम्बन्धी कार्य नहीं हुआ और न ही कभी वहाँ कोई विद्यालय स्थापित था। इसी प्रकार गाटा संख्या 442 में रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कलां कभी गतिमान नहीं रहा और न ही लालजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय कोथरा कलां गाटा संख्या 444 में संचालित रहा। वर्तमान में गाटा संख्या 444 एवं गाटा संख्या 442 के आंशिक भाग पर लालजी सिंह महाविद्यालय का भवन स्थापित है। अतः जब विद्यालय का भवन ही स्थापित नहीं था, तो इन विद्यालयों पर खर्च हुई विधायक/सांसद निधि का मु0 32.70 लाख रूपये का दुरूपयोग हुआ एवं इन फर्जी शिक्षण संस्थानों में जो छात्रवृत्ति विभिन्न विभागों द्वारा वितरित की गयी वह भी सत्यापित नहीं हो पायी और उसका भी दुरूपयोग हुआ है। प्रबन्धक लालजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय, कोथरा कलां एवं रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरा कलां द्वारा शिक्षा विभाग, विकास विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ छल करके उक्त कृत्यों को अंजाम दिया गया है। उपरोक्त तीनों संस्थाओं को मान्यता दिये जाने तथा विभिन्न विभागों द्वारा छात्रवृत्ति दिये जाने एवं सांसद/विधायक निधि से धनराशि दिये जाने से सम्बन्धित वर्ष 2001 से 2014 तक के अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही हेतु यथोचित स्तर पर प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा। प्रकरण में अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण/जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा दोषी प्रबन्धक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही तथा इन तीनों संस्थाओं के नाम पर दी गयी सांसद/विधायक निधि तथा विभिन्न विभागों द्वारा वितरित की गयी छात्रवृत्ति की वसूली के सम्बन्ध में भी कार्यवाही करायी जा रही है। |
कोरोना का ज्यादा खतरा कौन से ब्लड ग्रुप को है Posted: 16 Jul 2020 11:04 PM PDT नई दिल्ली: कोरोना वायरस जबसे आया है इसको लेकर तरह-तरह की बाते भी सामने आती रही है. कभी दावा किया गया कि गर्मी में इसका प्रभाव कम होगा तो कभी कहा गया कि ज्यादा उम्र के लोगों को अधिक खतरा है. लेकिन क्या अलग-अलग ब्लड ग्रुप के लोगों पर कोरोना का खतरा भी अलग है.दरअसल जर्मनी और नॉर्वे के रिसर्चरों ने कोरोना के साथ अलग अलग रक्त समूहों के संबंध का अध्ययन किया. इस अध्यन में कई बातें सामने आई है. इनकी खोज को 'न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन' में प्रकाशित किया गया. उन्होंने इटली और स्पेन के 1,610 मरीजों का अध्ययन किया, जिनमें कोविड-19 के कारण सांस लेने का तंत्र फेल हो गया था. ये गंभीर मामले से थे जिनमें से कई की जान चली गई.अध्यन में पता कि कोरोना का सर्वाधिक खतरा 'ए' ब्लड ग्रुप वालों को है. जबकि ओ ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना का खतरा सबसे कम है. अध्यन में पता चला कि अगर कोई A ब्लड ग्रुप वाला कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो उसे ऑक्सीजन देने या वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत पड़ने की संभावना 'ओ' ग्रुप वाले से दोगुनी होती है.हालांकि उन्होंने साफ किया कि ऐसा बिल्कुल नहीं कि ओ ब्ल़ड ग्रुप वाले संक्रमित नहीं होंगे लेकिन यह जरूर है कि उनको खतरा कम है. बता दें कि ओ ग्रुप वाले यूनिवर्सल डोनर भी होते हैं यानि जरूरत पड़ने पर उनका खून किसी को भी चढ़ाया जा सकता है. |
10 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना के, 24 घंटे में 34,956 नए मामले सामने आए Posted: 16 Jul 2020 09:54 PM PDT |
दो दिन के दौरे पर पहुंचे लद्दाख रक्षा मंत्री Posted: 16 Jul 2020 09:52 PM PDT |
विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष छोड़ सभी परीक्षाएं रद्द Posted: 16 Jul 2020 09:53 PM PDT |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |