सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 30, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


पुलिस महानिरीक्षक ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

Posted: 30 Jul 2020 06:34 AM PDT


सुलतानपुर।पुलिस महानिरीक्षक अग्नि-शमन सेवायें लखनऊ विजय प्रकाश ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी त्यौहारों एवं सरकारी आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था स्थापित करने के सम्बन्ध में किये गये प्रयासों का उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों द्वारा फीडबैक प्राप्त किया तथा शासन की मंशा के अनुरूप उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।   पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 488 मस्जिदें हैं, जिसमें सर्वाधिक धम्मौर थाना क्षेत्र में स्थित हैं। ईद-उल-अजहा के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं एवं पीस कमेटी के साथ बैठक कर वर्तमान परिस्थिति में प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बकरीद मनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर शासन की गाइडलाइन्स की जानकारी दी जा चुकी है। जिज्ञासाओं एवं आपत्तियों का समाधान किया जा चुका है सम्प्रति कोई समस्या विद्यमान नहीं है। अन्य जनपदों से जनपद में प्रवेश के सभी 10 स्थानों का चिह्नांकन कर पुलिस बल तैनात कर दिये गये है।     पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देशित किया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिये कुर्बानी के अपशिष्ट का समुचित डिस्पोजल होना चाहिये। 5 या उससे अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्र न हों धार्मिक स्थलों की निरन्तर निगरानी करते रहें जिससे शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाये। नगर पालिका द्वारा धार्मिक स्थलों का सेनेटाइजेशन कराया जाय एवं रास्तों की साफ-सफाई तथा चूना आदि का छिड़काव कराया जाय। रक्षाबंधन के अवसर पर यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीसीटर एवं गोकशी करने वाले पर कड़ी नजर रखें तथा उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायें। प्रधानमंत्री भारत सरकार के अयोध्या आगमन के अवसर पर लगाये गये पुलिस बल द्वारा की गयी किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।  

341 सैम्पल्स मे 13 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव

Posted: 30 Jul 2020 06:20 AM PDT


सुलतानपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 27 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोबाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 341 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 325 निगेटिव तथा 13 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। विभा तिवारी उम्र 21 वर्ष पत्नी प्रदीप तिवारी निवासी ग्राम धरौली पोस्ट पखरौली दूबेपुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो 9 माह की गर्भवती महिला हैं। उत्कर्ष उम्र 26 वर्ष पुत्र विजय उपाध्याय निवासी, 1163 सिविल लाइन सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। आलोक कुमार यादव उम्र 38 वर्ष पुत्र कपिल देव यादव निवासी नवाजगढ़ गोपालपुर, कादीपुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। संजय सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र बसन्त राज सिंह निवासी ग्राम कटसारी कादीपुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आये  अभयराज सिंह के परिजन हैं। शिवम् जायसवाल उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रमोद कुमार जायसवाल निवासी 75, कृष्णा नगर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। माया देवी उम्र 60 पत्नी देवी चरन निवासी म0नं0 383/3 खैराबाद सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। दिनेश कुमार सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी म0नं0 1389/18 विवेका नन्द नगर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। तुषार रंजन शुक्ला उम्र 37 वर्ष पुत्र जे0पी0 शुक्ला निवासी 595/2 सिविल लाइन सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इरफान खान उम्र 27 वर्ष पुत्र  इदरीश खान निवासी रामनगर बनक प्रतापगंज बाजार दूबेपुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मुकेश कुमार जायसवाल उम्र 42 वर्ष पुत्र गौरीशंकर जायसवाल निवासी म0नं0 11मुरारीदास की गली सुलतानपुर में कोविड -19 की पुष्टि हुई है। प्रभाकर पाण्डेय उम्र 34 वर्ष पुत्र लाल बिहारी पाण्डेय निवासी मदनपुर ढेखा पखनपुर कूरेभार सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।  दीक्षा जैन उम्र 29 वर्ष पत्नी सुमित जैन निवासी कृष्णा नगर गोविन्द चक्की के पास दरियापुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आये शौरभ जैन के परिजन हैं। मेराज अली उम्र 25 वर्ष निवासी गौरया मुस्तफा सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो वर्तमान जिला कारागार सुलतानपुर में हैं। कोविड केयर सेन्टर केएनआई पीएसएस फरीदीपुर सुलतानपुर से 13 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये जा चुके है। मास्क लगाये, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें।

कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 64.4 फीसदी

Posted: 30 Jul 2020 04:41 AM PDT


नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां दीं। भूषण ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। अप्रैल में यह दर 7.58 फीसदी थी जो आज 64.4 फीसदी हो गई है।उन्होंने कहा कि देश के 16 राज्य ऐसे हैं जहां का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। इन राज्यों में दिल्ली का रिकवरी रेट 88 फीसदी, लद्दाख का 80 फीसदी, हरियाणा का 78 फीसदी, असम का 76 फीसदी, तेलंगाना का 74 फीसदी, तमिलनाडु और गुजरात का 73 फीसदी, राजस्थान का 70 फीसदी, मध्यप्रदेश का 69 फीसदी और गोवा का रिकवरी रेट 68 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव ने देश कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में बताया कि भारत में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौत की दर  आज 2.21 फीसदी है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामले में भारत दुनियाभर के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है।  देश के 24 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से भी कम है। असम, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार, गोवा और झारखंड में मृत्यु दर एक फीसदी से भी कम है।विश्व ​स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 24 जुलाई के बुलेटिन के मुताबिक विश्व में 24 वैक्सीन क्लिनिकल इवैल्यूएशन में हैं और 3 वैक्सीन फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल में हैं। भारत में दो वैक्सीन हैं, दोनों के फेज 1 और 2 के क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गए हैं।







राम मंदिर सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

Posted: 30 Jul 2020 04:25 AM PDT



अयोध्या । उत्तर प्रदेश के  अयोध्या में श्रीराम मंदिर  के पुजारी प्रदीप दास और सुरक्षा में तैनात 16  जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें फायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस जवान शामिल हैं। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बताया रहा है अब इस बात की जांच हो रही है कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग आए थे।  पुजारी प्रदीप दास राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सहायक हैं। मुख्य पुजारी के साथ चार अन्य पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। प्रदीप दास के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने तय किया है कि मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और तीन अन्य पुजारी का भी कोरोना टेस्ट किया गया। अभी  प्रदीप दास को होम क्वारनटीन कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित 16 पुलिसकमियों को भी क्वारनटीन किया गया है। रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास और तीन अन्य सहायक पुजारियों  की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है। ट्रू नेट मशीन से पुजारियों की जांच की गई । सभी पुजारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें मुख्य पुजारी शामिल है। जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों की जांच प्रक्रिया जारी है। 

अपर मुख्य सचिव ने नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नंबर 9 का किया स्थलीय निरीक्षण

Posted: 30 Jul 2020 03:41 AM PDT


अमेठी। जनपद नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा  मोनिका एस. गर्ग ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी  अरुण कुमार के साथ ब्लॉक अमेठी अंतर्गत ग्राम कटरा महारानी के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल के दौरान कोविड-19 व संचारी रोग की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की ग्रामीणों से जानकारी ली साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने गांव में नियमित साफ-सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, डोर टू डोर सर्वे किए जाने की जानकारी ग्रामीणों से ली इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को मिलने वाले पोषाहार, मिड डे मील की भी जानकारी ली तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान से प्रवासी श्रमिकों के बारे में जानकारी ली जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में लगभग 100 प्रवासी श्रमिक आए हैं जिनकी जांच हेतु सैंपल भेजा गया था सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है एवं सभी लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी से बिजली की समस्या उठाई जिस पर उन्होंने मौके पर ही विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि  तत्काल बिजली की समस्या दूर की जाएं। ग्रामीणों ने गांव में नाली की समस्या तथा जल निकासी की समस्या, नियमित सफाई न होने की समस्या से नोडल अधिकारी को अवगत कराया, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 3 सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं लेकिन सफाई नहीं होती है, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव के चकरोड व खलिहान पर अवैध कब्जे की शिकायत किया जिस पर नोडल अधिकारी ने मौके पर ही एसडीएम व तहसीलदार अमेठी को अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटवाने के साथ ही एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नंबर 9 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, सैनिटाइजेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लोगों से पूछताछ कर इसकी जानकारी भी की। नोडल अधिकारी ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों तथा आसपास नियमित साफ-सफाई रखें, कहीं पर भी जलजमाव ना होने दें, जल जमाव होने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों का संक्रमण होता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वयं भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें, वर्तमान में कोविड-19 एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं, सैनिटाइजर व साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह, तहसीलदार अमेठी पल्लवी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 611 जिसमे से 411 मरीज ठीक तथा 16 व्यक्ति की मृत्यु

Posted: 30 Jul 2020 03:23 AM PDT


सुलतानपुर।अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2114 व्यक्तियो मे से 2114 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया | ग्रामीण क्षेत्रो मे 125177 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र में 1775 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 1041 व 14 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है,  तथा 1 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया। उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है। शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-02 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित स्थान पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाये की गयी है| नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे समितियो का गठन करके साफ - सफाई,सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है | अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 811 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2391 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 594 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1237 गिरफतारी की गयी है।  जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 17128 नमूना लिया गया जिसमे से 16043 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1085 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 611 है, जिसमे से 411 मरीज ठीक हो गये तथा 16 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 184 मरीज का इलाज चल रहा है।

रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई

Posted: 29 Jul 2020 11:01 PM PDT


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्तवर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. आयकर विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी देखते हुए आयकर दाताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है. सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. पहले आयकर भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी.आयकर विभाग ने कहा, ''कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर आयकर दाताओं को और राहत देते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्तवर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी हैउल्लेखनीय है कि वित्तवर्ष 2018-19 का मूल अथवा संशोधित आयकर रिटर्न भरने की तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है. ऐसा देश में कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से किया गया.

52 हजार से अधिक पॉजिटिव केस 24 घंटे में सामने आए

Posted: 29 Jul 2020 11:01 PM PDT


नई दिल्ली कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले रोज अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त करते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 53,123 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं इस वैश्विक महामारी से कल 775 मरीजों की मौत हो गई।मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना के 15,83,792 मामले हो चुके हैं। इनमें 10,20,582 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना से होनी वाली मौत के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक इस महामारी ने 34,968 लोगों की जान ले ली हैं।टेस्टिंग की बात करें तो भारत में 29 जुलाई यानी कल कोरोना के 4,46,642 सैंपल की कोरोना टेस्टिंग हुई। इसके साथ ही अभी तक देश में कोरोना के 1,81,90,382 सैंपल को कोविड टटेस्टिंग हो चुकी है।

देश में आई नई शिक्षा नीति

Posted: 29 Jul 2020 11:00 PM PDT


नई दिल्लीः  देश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव का एलान हुआ है. केंद्र सरकार ने बुधवार 29 जुलाई को देश में नई शिक्षा नीति की घोषणा की, जिसके तहत प्राइमरी से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर तक की शिक्षा में व्यापक बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा देश में शिक्षा का जिम्मेदारी संभाल रहे मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर भी शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है. नई शिक्षा नीति को व्यावहारिकता और कौशल विकास पर जोर दिया गया है.देश की शिक्षा नीति में ये बदलाव करीब 34 साल बाद पेश किया गया है. इसमें एक ओर प्राइमरी स्तर पर मातृ भाषा में शिक्षा का प्रावधान किया गया है तो ग्रेजुएशन स्तर पर डिग्री कोर्स को 4 साल तक का कर दिया गया है.कम से कम पांचवी कक्षा तक और संभव हो तो आठवीं और उसके आगे भी स्थानीय भाषा या मातृभाषा में पढ़ाई कराई जाएगी. यानी हिंदी, अंग्रेजी जैसे विषय भाषा के पाठ्यक्रम के तौर पर तो होंगे, लेकिन बाकी पाठ्यक्रम स्थानीय भाषा या मातृभाषा में होंगे.देश में 10+2 के आधार पर चलने वाली पद्धति में बदलाव होगा. अब ये 5+3+3+4 के हिसाब से पाठ्यक्रम होगा. यानी प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक एक हिस्सा, फिर तीसरी से पांचवी तक दूसरा हिस्सा, छठी से आठवीं तक तीसरा हिस्सा और नौंवी से 12वीं तक आखिरी हिस्सा होगा.नई शिक्षा नीति में बोर्ड परीक्षाओं को तो बरकरार रखा गया है, लेकिन इन्हें ज्ञान आधारित बनाया जाएगा और उसमें रटकर याद करने की आदतों को कम से कम किया जाएगा.बच्चा स्कूली शिक्षा के दौरान अपनी रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में भी भूमिका निभाएगा. अब तक रिपोर्ट कार्ड केवल अध्यापक लिखता है. लेकिन नई शिक्षा नीति में तीन हिस्से होंगे. पहला बच्चा अपने बारे में स्वयं मूल्यांकन करेगा, दूसरा उसके सहपाठियों से होगा और तीसरा अध्यापक के जरिए.इतना ही नहीं, अब कक्षा छठीं से ही छात्रों को कोडिंग भी पढ़ाई जाएगी, जो कि स्कूली शिक्षा पूरी करने तक उनके कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) में मदद करेगी.अंडर ग्रेजुएट कोर्स को अब 3 की बजाए 4 साल का कर दिया गया है. हालांकि छात्र अभी भी 3 साल बाद डिग्री हासिल कर पाएंगे, लेकिन 4 साल का कोर्स करने पर, सिर्फ 1 साल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर पाएंगे. 3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए, जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं करना है. हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगीइतना ही नहीं, ग्रेजुएशन के तीनों साल को सार्थक बनाने का भी कदम उठाया गया है. इसके तहत 1 साल बाद सर्टिफिकेट, 2 साल बाद डिप्लोमा और 3 साल बाद डिग्री हासिल हो जाएगी.इसके साथ ही Phil को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है, जबकि MA के बाद छात्र सीधे Phd कर पाएंगे.नई शिक्षा नीति में प्राइवेट यूनिवर्सिटी और गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी के नियम अब एक होंगे. अब किसी भी डीम्ड यूनिवर्सिटी और सरकारी यूनिवर्सिटी के नियम अलग अलग नहीं होंगे.नई नीति स्कूलों और एचईएस दोनों में बहुभाषावाद को बढ़ावा देती है. राष्ट्रीय पाली संस्थान, फारसी और प्राकृत, भारतीय अनुवाद संस्थान और व्याख्या की स्थापना की जाएगी

Post Bottom Ad

Pages