न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 24, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


अगर कर दिया है गलत नंबर पर रीचार्ज तो यह तरीका आजमाइए और अपने पूरे पैसे वापिस पा लीजिये

Posted: 23 Jul 2020 11:52 PM PDT


कई बार आपने यह ध्यान दिया होगा तो आपको यह जरूर याद होगा की जब कभी आप अपने नुबर पर रीचार्ज करवाने गए होंगे और आपने गलती से एक दो नंबर गलत बता दिया और उसके बाद तो जब दुकानदार ने आपका रीचार्ज कर दिया। मगर ये क्या अभी भी आपके पास बैलेन्स आया नहीं, फिर आप ध्यान देते है तो आपको पता चाहता है की आपने तो नंबर ही गलत बता दिया था, मगर अब क्या किया जा सकता है। आपको पैसे तो देने ही पड़ेंगे और साथ ही एक बार फिर से वही रीचार्ज करना पड़ेगा। हम लोगों से कभी ना कभी ऐसी गलती जरूर हुई होगी जिसके बाद हमे गुस्सा बहुत आता होगा मगर हम कुछ भी नहीं कर सकते है।

मगर आपको बता दें की आप ऐसे स्थिति में भी कुछ कर सकते है, जी हाँ आप एकदम सही सुन रहे है। जब कभी आपकी गलती या फिर दुकानदार की गलती की वजह से आपका गलत रीचार्ज हो जाता है तो ऐसे में आप अपना रीचार्ज वापिस पा सकते है। आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप अपना रीचार्ज वापिस पा सकते है मगर ध्यान देने वाली बात यहा ये है की ये ट्रिक केवल जिओ उपभोक्ताओ के लिए ही मान्य होगा। वैसे आजकल 100 में से 90 यूजर तो जियो के ही है। खैर हम आपको बता दें आपके साथ जेबी कभी इस तरह की स्थिति बन जाए तो आपके द्वारा किया गया एक मैसेज आपका गलत हुआ रिचार्ज वापस ला सकता है।

आपको बता दें की जब भी आपके साथ ऐसा हो तो सबसे पहले आप रिचार्ज करने के करीब दो घंटे बाद तक आपको एक मैसेज अपनी कंपनी यानी की जियो को सेंड करना होगा और अगर आप ऐसा नहीं करते है या किसी भी वजह से ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको आपका गलत रीचार्ज का रिफंड वापस नहीं मिल पाएगा। तो बेहतर होगा की आप समय रहते यह काम कर लें ताकि आपके पैसे बच जाएँ और आपका कीमती समय भी।

इसके लिए सबसे पहले आपको बता दें कीआपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होंगे और वहाँ जाकर आपको एक नया मैसेज खोलकर उसमे आपको बड़े अक्षरों में एक मैसेज लिखना होगा जो कुछ इस तरह का होगा, JIOREV और फिर इसके बाद आपको एक स्पेस देकर अपना आर्डर नंबर यानि की रीचार्ज करते वक़्त जो नंबर मिला होगा वो और फिर स्पेस और उसके बाद रिचार्ज का अमाउंट। इसके बाद एक और स्पेस देकर कस्टमर का मोबाइल नंबर लिखकर इसे इस नंबर पर 7021010099 पर भेज देना है। बता दें की इस नंबर पर मैसेज भेजने के बाद आपका इसका रिप्लाइ और साथ में आपका पूरे पैसे यानी की रिफंड करीब 24 से 48 घंटे में वापिस आपके पास आ जाएगी। आपके पास का यहाँ मतलब है की आपके वॉलेट में आ जायेगा जहां आपने मांगने के लिए कहा होगा या अमूमन ये जियो के वैलट मे आता है और इस तरह से आपको आपका गलत रीचार्ज का पूरा पैसा वापिस मिल जाता है है वह भी बिना किसी झंझट के।

गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे तो इस तरह मंगाएं

Posted: 23 Jul 2020 11:49 PM PDT


ये ऑनलाइन बैंकिंग का दौर है. हम मिनटों में किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन यह सुविधा जितनी आसान है उतनी ही जोखिम वाली भी है. क्योंकि कई बार हम जल्दबाजी में गलत शख्स के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. जरा सी चूक पर मसलन, एक जीरो के बढ़ने और एक गलत नंबर की फीडिंग पर पैसा किसी अनजान व्यक्ति को पहुंच सकता है. आइए जानते हैं कि अगर, पैसा ट्रांसफर करते समय गलती हो जाए तो क्‍या करें?

कैसे करते हैं इंटरनेट से पैसे ट्रांसफर?
अगर आपका किसी भी बैंक में इंटरनेट खाता है तो आप ऑनलाइन एनईएफटी और आरजीएफटी के तहत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए बैंक के द्वारा मिले हुए पासवर्ड और यूजनरेम संख्या को ऑनलाइन बैकिंग प्रणाली में डालकर लॉग-इन करें. इसके बाद थर्ड पार्टी ट्रांसफर या सेम बैंक एकाउंट होल्डर के विकल्प पर जाकर, जिसको पैसा भेजा जाना है उसका विवरण भरें. करीब 10 से 12 घंटे के अंदर बैंक वेरीफाई कर आपके खाते को संबंधित खाते से लिंक कर देता है. कई बार आप अकाउंट नंबर भरने में गलती कर देते हैं. हालांकि जिस खाते में पैसा भेजा जाना है उसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए दो बार खाता संख्या डालनी पड़ती है.

कई बार ऐसा होता है कि अगर अकाउंट नंबर गलत है तो पैसे खुद ही आपके खाते में वापस आ जाते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो और आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर हो चुके हैं तो आप इन विकल्‍पों को आजमा सकते हैं.

तुरंत अपने बैंक को इस बारे में सूचना दें अगर भूल से आपने दूसरे व्‍यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो सबसे पहले अपने बैंक को इसकी सूचना फोन या ईमेल से दें. बेहतर यह रहेगा कि आप जल्‍द से जल्‍द ब्रांच मैनेजर से मिलें. इस बात को समझिए कि जिस बैंक के खाते में आपने पैसे ट्रांसफर किए हैं, सिर्फ वही बैंक इस मसले को सुलझा सकता है. अपने बैंक को भूल से हुए ट्रांजैक्‍शन के बारे में विस्‍तार से जानकारी दें. इसमें ट्रांजैक्‍शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस अकाउंट नंबर में भूल से पैसे ट्रांसफर हुए हैं आदि शामिल हैं.

शिकायत दर्ज करवाएं जिस बैंक अकाउंट में आपने भूल से पैसे ट्रांसफर किए हैं उस बैंक की ब्रांच जाकर शिकायत दर्ज करवाएं. बैंक अपने ग्राहक की अनुमति के बिना किसी को भी पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकता. इसके अलावा, बैंक आपने ग्राहकों के बारे में जानकारी भी नहीं देते हैं. इसलिए, आपको शिकयत दर्ज करवाते हुए यह आग्रह करना चाहिए कि भूल से आपने जो पैसे ट्रांसफर किए हैं उसे वापस आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाए.

आरबीआई का दिशा निर्देश है कि अगर गलती से पैसे किसी दूसरे के खाते में जमा हो जाते हैं तो आपके बैंक को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा. बैंक को गलत खाते से पैसे को सही खाते में लौटाने की व्यवस्था करनी होगी.

ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय बरतें सावधानी अकाउंट नंबर में थोड़ी सी चूक आपके लिए भारी पड़ सकती है. इसलिए आप जब कभी पैसे ट्रांसफर करते समय डिटेल डाल रहे हों, उसे दोबारा चेक कर लीजिए. बेहतर रहेगा कि बड़ी राशि ट्रांसफर करने से पहले छोटी राशि ट्रांसफर कर चेक कर लीजिए कि वह सही प्राप्‍तकर्ता के अकाउंट में जा रहा है. अगर आप खुशकिस्‍मत हैं तो और जिस व्‍यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, वह एक समझदार और भला आदमी है तो आपके पैसे वापस मिल सकते हैं. लेकिन, अगर उसने पैसे वापस ट्रांसफर करने से मना कर दिया तो? ऐसे में आप कानून का सहारा ले सकते हैं.

484 पदों पर भर्ती होंगे फारेस्ट गार्ड, 10वीं पास तुरंत भर दें फार्म

Posted: 23 Jul 2020 07:31 PM PDT


देश में पहले से ही बेरोजगारों की कमी नहीं है। ऊपर से कोरोना की महामारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है। अफसोस की बात तब हो जाती है, जब सरकार नौकरियां निकालती है और इन बेरोजगारों को वक्त पर उनकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसीलिए हम पूरी कोशिश करते हैं कि नई सरकारी भर्तियों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाते रहें, जिनके लिए ये सबसे जरूरी है।

अब इसी कड़ी में बिहार में सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि बिहार में फारेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए सूचना प्रकाशित किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार सूचना को पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 1 सितंबर 2020

पदों का नाम : फारेस्ट गार्ड

पदों की संख्या : 484

योग्यता।
फारेस्ट गार्ड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए।

आयु सीमा।
फारेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 18 – 23 वर्ष के बीच होना चाहिए। आयु में छूट की जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देखिए।

वेतनमान : 5,200 – 25,200/- INR

चयन प्रक्रिया।
फारेस्ट गार्ड के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक :
https://apply-csbc.com/V1/applicationIndex

देश के सबसे युवा IPS, कभी दो टूक रोटी नहीं मिलती थी, जानें कैसे पाई कामयाबी

Posted: 23 Jul 2020 07:19 PM PDT


गुजरात के पालनपुर (कनोदर) में जन्मे सफीन हसन ने जामनगर में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP), सबसे युवा आईपीएस अधिकारी के रूप में पदभार संभाला है। ट्रेनिंग के बाद ही उनकी जामनगर में पहली पोस्टिंग का रास्ता साफ हो गया था। उनका बचपन बेहद संघर्षपूर्ण रहा। उनके मां-पिता हीरा श्रमिक रहे हैं। 10वीं तक पढ़ाई के लिए उनकी मां ने दूसरों के घरों में काम किया था। जबकि, पिता जाड़ों में अंडे और चाय का ठेला लगाते थे। हसन के अब तक के सफर में कई ऐसे दिन आए, जो गरीब बच्चे अपनी पढ़ाई के दौरान झेलते हैं। कई दिन उन्हें भूखे भी रहना पड़ा था। हालांकि, फिर कुछ सज्जन लोग उनके ​करियर में अहम साबित हुए। कई शिक्षकों ने हसन की न सिर्फ फीस माफ कराई, बल्कि एक शख्स ने तो दिल्ली में हसन का पूरा खर्च भी वहन किया।

असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की ड्यूटी ज्वॉइन की

हसन का जन्म 21 जुलाई, 1995 को हुआ था। वह गुजराती, अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत चार भाषाओं के जानकार हैं। वर्ष 2017 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा 570वीं रैंक के साथ पास की थी। उसके बाद गुजरात कैडर से वह आईपीएस की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद चले गए थे। वहां से लौटने पर जामनगर में उन्हें असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) के रूप में नियुक्ति मिली है। हसन कहते हैं कि खुद का कॉन्फिडेंस और स्मार्ट वर्क कायम रहे तो सफलता पक्का मिलती है।
जून, 2016 में तैयारी शुरू की थी, अब 24 साल के हो गए

अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए हसन ने कहा, "मैंने जून, 2016 में तैयारी शुरू की थी। उसके बाद यूपीएससी और जीपीएससी की परीक्षा दीं। गुजरात पीएससी में भी सफलता हासिल की। कई मौके ऐसे आए, जब मुश्किलों से जूझा। मगर, उूपरवाले का दिया मानकर मैं लगा रहा। यहां तक कि परीक्षा से पहले एक्सीडेंट हो गया था, मैंने पेन किलर खाकर पेपर दिया। परीक्षा के बाद हॉस्पिटल में लंबे समय तक भर्ती होना पड़ा।"
मां-बाप क्या-क्या किया? ऐसी है पारिवारिक पृष्ठभूमि


हसन अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहते हैं, कि जब पढ़ाई के लिए पैसे कम पड़ने लगे तो मां नसीम बानो ने रेस्‍टोरेंट व विवाह समारोह में रोटी बेलने का काम किया। वे पिता मुस्‍तफा के साथ हीरे की एक यूनिट में थीं, हालांकि कुछ सालों बाद माता-पिता दोनों की वो नौकरी चली गई। फिर, जैसे-तैसे घर का खर्च चलाया। हमें कई रात खाली पेट भी सोना पड़ा। यूपीएससी का पहले अटेंप्ट देते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। बावजूद इसके साल 2017 यूपीएससी एग्जाम में 570रैंक हासिल कर की और आईपीएस का सफर तय किया।"

'तब ठाना कि आईपीएस ही बनना है'

आईपीएस बनने का ख्याल क्यों आया, इसके जवाब में हसन कहते हैं कि जब मैं अपनी मौसी के साथ एक स्‍कूल में गया था, तो वहां समारोह में पहुंचे कलक्‍टर की आवभगत व सम्‍मान देखकर पूछा कि ये कौन हैं और लोग इनका इतना सम्‍मान क्‍यों कर रहे हैं? तब मौसी ने मुझे बताया ये आईपीएस हैं, जो जिले के मुखिया होते हैं। यह पद देशसेवा के लिए होता है। तभी से मैं आईपीएस बनने की सोचने लगा।"
'कई दिन तो भूख भी सोना पड़ा'

"हीरा यूनिट में नौकरी खोने के बाद हसन की मां जहां रोटी बेलने का काम करती थीं, वहीं, पिता ने इलेक्ट्रिशियन का काम शुरू कर लिया। वो जाड़ों में अंडे और चाय का ठेला भी लगाते थे। मैं अपनी मां को सर्दियों में भी पसीने से भीगा हुआ देखता था। किचन में पढ़ाई करता था।


मां सुबह 3 बजे उठकर 20 से 200 किलो तक चपाती बनाती थी। इस काम से वो हर महीने पांच से आठ हजार रुपए कमाती थीं। ऐसे में कई दिन हमें भूखा पेट सोना पड़ा।"

'अच्छे लोगों ने पढ़ाई में खूब मदद की'

"मेरी प्राथमिक शिक्षा उत्‍तर गुजरात बनासकांठा के पालनपुर तहसील के छोटे से गांव कणोदर में पूरी हुई थी। प्राथ‍मिक शिक्षा के बाद हम इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सूरत आए। स्कूल की पढ़ाई के बाद मैंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (एनआईटी) में दाखिला लिया था। जब मैं हाईस्कूल में था, तो मेरे प्रिंसिपल ने मेरी 80 हजार रुपए फीस माफ कर दी।"
'एग्जाम से पहले हो गया था एक्सीडेंट'

"इसके अलावा, जब हम दिल्ली आए थे तो गुजरात के पोलरा परिवार ने 2 साल तक हमारा खर्च उठाया। वही, लोग मेरी कोचिंग की फीस भी देते थे। उन दिनों जब यूपीएससी के एग्जाम शुरू हुए थे, तो मेरा एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि, जिस हाथ से मैं लिखता था वह सही-सलामत था। एग्जाम देने के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा था।"

चंबा: पबजी गेम में चिप्स के लालच में छात्र ने पिता के खाते से लुटाए एक लाख

Posted: 23 Jul 2020 07:15 PM PDT


पबजी गेम में चिप्स के लालच में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने पिता के खाते से एक लाख उड़ा डाले। जिला चंबा के एक गांव में बच्चे की हरकत ने पिता को मोटी चपत लगा दी। खाते से जब पैसे कटने का मैसेज आया, तो पिता स्तब्ध रह गया। इसके बाद जब पुलिस विभाग के आईटी सेल में इसकी शिकायत दी तो बच्चे ने पूछताछ में सारा मामला उगल दिया। इससे पहले सोलन जिले में बच्चे को खेल के दौरान शातिरों ने माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर करीब डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे। जानकारी के अनुसार मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाला व्यक्ति अपने बेटे को स्कूल से मिलने वाले होम वर्क को करने के लिए फोन देता था।

बेटा होम वर्क करने की जगह पिता के मोबाइल से पबजी गेम खेलने लग गया। पबजी गेम की दीवानगी उसके सिर इस कद्र चढ़ी कि उसने गेम के दौरान आने वाले ऑप्शन चिप्स की खरीदारी के चक्कर में पिता के खाते से एक लाख रुपये ही खर्च डाले। जब पिता ने मोबाइल में अपने बैंक अकाउंट से रुपये कटने का मैसेज देखा तो वह स्तब्ध रह गया और उसी समय सीधे बैंक की ब्रांच में पहुंचा। उसने अपने अकाउंट की डिटेल निकलवाने के लिए अर्जी दी। साथ ही पुलिस विभाग के आईटी सेल में भी इसकी शिकायत कर दी। जब पिता को सारे मामले की जानकारी लगी तो बेटे की हरकत से वह सन्न रह गया। इसके बाद पिता ने पुलिस विभाग के आईटी सेल में दी अपनी शिकायत भी वापस ले ली।

महा आलसी होते है इन 4 राशियों के लोग, आपकी राशि कौनसी है...

Posted: 23 Jul 2020 07:13 PM PDT


हर इंसान में थोड़ा बहुत आलस तो होता ही है | भले ही वह इस बात को नकारे, लेकिन ये सच है | अपने देखा होगा कि कुछ लोग अव्वल दर्जे के आलसी होते है | वे अपने निजी कामो में भी बहुत आलस दिखते है | वहीँ कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो आलसी होने पर भी कर बार अपने आलस को दूर कर काम करते है | इन सबके अलावा ऐसे लोग भी होते है, जो आलस से कोसो दूर होते है | इन लोगो को कोई आलसी नहीं कहता है | आज हम आपको कुछ उन राशियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनके जातक बड़े आलसी होते है |

कर्क महा आलसियों की लिस्ट में सबसे पहले नाम कर्क राशि का आता है | इस राशि के जातक बड़े आलसी होते है | बिस्तर पर पड़े रहना और सोना इनका पंसदीदा काम होता है | ये लोग अपना पूरा दिन सोफे पर बैठकर, बिना कुछ करे निकाल सकते है |

वृषभ इस राशि के लोग भी बड़े आलसी होते है | ये अक्सर हर काम से भागते हुए नजर आते है | ये बस उसी काम को करते है, जिसमे इनका फायदा हो | इतना ही नहीं ये उस काम को भी तभी करते है, जब इन्हे विश्वास हो जाता है कि ये काम इनके अनुकूल और इसमें मेहनत नहीं है |

वृश्चिक आलस के मामले में वृश्चिक राशि के जातको का स्वभाव मिलेजुले स्वभाव का होता है | अपने आलस के चलते इनके कई काम अधूरे रह जाते है, जिस कारण इन्हे पछताना पड़ता है | वहीँ कई बार ये अपने आलस को त्याग कर सच्चे मन से कामकाज में भी लग जाते है |

मीन आलस इन इस राशि के लोगो की जिंदगी का एक हिस्सा बन जाता है | ये लोग बड़े आलसी होते है | अपने छोटे छोटे कामो पर भी ये दुसरो पर निर्भर होते है | अपने बिस्तर में ही भोजन करना इन्हे बड़ा पसंद होता है |

ऐसी दिखती है कोरोना की सफल वैक्सीन, एक साथ करेगी दो काम, जानिए

Posted: 23 Jul 2020 07:09 PM PDT


कोरोना वैक्सीन की तस्वीरें वैसे तो इंटरनेट पर बड़ी मात्रा में मौजूद है, लेकिन ये असली नहीं है | ये तस्वीरें फोटो एजेंसिया खींचकर रख लेती है | ये एक संकेत के रूप में होती है | लेकिन अब असली कोरोना वैक्सीन की तस्वीर सामने आ गयी है | ये वही वैक्सीन है, जो ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार की जा रही है |

ऑक्सफ़ोर्ड में बन रही वैक्सीन का नाम COVISHIELD रखा गया है | इस तस्वीर को ध्यान से देखे को पता चलता है कि ये वैक्सीन की डमी है | आने वाली वैक्सीन ऐसी ही दिखाई देगी |

बता दे इस समय पूरी दुनिया में 150 से भी ज्यादा संस्थाए कोरोना की वैक्सीन बनाने की खोज में लगी हुयी है | इस दौड़ में सबसे आगे ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन सबसे आगे है | जानकारी के लिए बता दे ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ये वैक्सीन अस्त्राजेनेका नाम की एक फार्मा कंपनी के साथ मिलकर बना रही है |

जानकारी के अनुसार भारत में भी इस वैक्सीन का निर्माण कार्य चल रहा है | पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया द्वारा lancent जर्नल में इसके परिणाम प्रकाशित किये गए थे | जिससे इस वैक्सीन के कारगर होने की उम्मीद कई गुना बढ़ गयी है | बताया जा रहा है कि ये वैक्सीन एक साथ 2 काम करेगी |


वैक्सीन पहला काम शरीर में एंटीबाडी का निर्माण करेगी, जो शरीर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगी | इसके साथ ही ये वैक्सीन शरीर में टी सेल बनाएगी | यदि किसी कारणवश शरीर में कोरोना का संक्रमण हो जाता है, तो ये टी सेल उस संक्रमित सेल को ही खत्म कर देगी | इस तरह ये एक साथ दो काम करेगी |

बिना मास्क घर से बाहर निकलने व सही ढंग से ना पहनने वालों की अब खैर नहीं

Posted: 23 Jul 2020 07:05 PM PDT


बिना मास्क घर से बाहर निकलने और मास्त सही ढंग से ना पहनने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों को एक हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। डीसी शिमला अमित कश्यप ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए जानकारी दी कि अनलॉक की स्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करना अनिवार्य है। 

उन्होंने कहा कि जिला में यदि काई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलते अथवा मास्क सही रूप में नहीं पहने हुए पाया गया तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल कर दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनता को कोरोन संक्रमण से बचाव तथा मास्क पहनने की अनिवार्यता एवं अन्य मानकों की अनुपालना को व्यवहारिक रूप में उपयोगी बनाने के लिए लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मास्क पहनते हुए मुंह व नाक को ढकना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त निरंतर हाथों को साबुन से धोना तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचाव के मानकों को आवश्यक तौर पर अपनाया जाना चाहिए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए जाते हैं।

तो इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से हो सकता है डेंगू का इलाज

Posted: 23 Jul 2020 07:00 PM PDT


वैसे तो आयुर्वेद में हर मर्ज की दवा मौजूद है। क्योंकि यह प्राचीन भारत की वो अनमोल चिकित्सा पद्धति है जिसमें ऐलोपैथी की तरह रोग को दबाया नहीं जाता बल्कि उसको जड़ सहित नष्ट किया जाता है। क्योंकि आयुर्वेद में नेचुरल जड़ी बूटियों का खास महत्व हैं। इन्हीं में से एक है गिलोय, जो कि डेंगू के इलाज के लिए रामबाण दवा मानी जाती है। बता दे कि गिलोय में औषधीय गुण पाए जाने की वजह से इसे अमृत तुल्य माना गया है।

बता दे कि गिलोय का पौधा एक बेल की तरह फलता है। इसकी खास पत्तियां पान के पत्ते की तरह नजर आती हैं। बता दे कि गिलोय को कई बीमारियों का संहारक कहा गया हैं। चूंकि गिलोय में ऐंटिऑक्सिडेंट गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं तो यह खतरनाक रोगों से लड़ने में माहिर है। इसी वजह से गिलोय का नियमित सेवन आपको किडनी और लिवर की बीमारियों से दूर रखता है।


बता दे कि नियमित रूप से गिलोय का जूस पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होती है। गिलोय की प्रकृति ज्वरनाशक है, इसलिए यह अक्सर प्राणरक्षक दवा का काम करती है। गिलोय का नियमित सेवन आपके रक्त में बिंबाणाओं यानी के प्लेटलेट्स की मात्रा में कई गुना इजाफा कर देता है।

गिलोय पाचन तंत्र को भी एकदम दुरुस्त कर देता है। अगर गिलोय पाउडर को आंवले के साथ नियमित रूप से लिया जाए तो डेंगू को हराया जा सकता है। इतना ही नहीं आम तौर पर गिलोय को अडाप्टोजेनिक जड़ी बूटी के रूप में काम में लिया जाता है। गिलोय के इस्तेमाल से मानसिक तनाव और चिंता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। तो दोस्तों आज से ही गिलोय से दोस्ती करे और अपनी लाइफ को नई लाइफ दे।

OMG! लैपटॉप यूजर्स हो जाएं सावधान, इस गलती से जवानी हो जाएगी बर्बाद

Posted: 23 Jul 2020 06:59 PM PDT


लैपटॉप एक ऐसी चीज हैं जो आज कल हर घर में मिल जाता हैं. लैपटॉप की ख़ास बात यह हैं कि आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार कही भी आसानी से ले जा सकते हैं. यही कारण हैं कि आजकल PC (पर्सनल कंप्यूटर) का मार्केट कम होता जा रहा हैं. आप में से कई लोग लैपटॉप चलाते समय उसका अलग अलग तरीके से उपयोग करते होंगे.

उदाहरण के लिए कुछ लोगो को लैपटॉप टेबल पर रख के चलाने की आदत हैं तो कुछ इसे बेड पर रख के चलाते हैं. वहीँ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ज्यादातर समय इसे अपनी गोद या जांघो के ऊपर रख कर चलाना पसंद करते हैं. ये लैपटॉप चलाने की सबसे कॉमन और आरामदायक पोजीसन हैं. जब लैपटॉप आपकी गोद या जांघो पर होता हैं तो आप आसानी से टीक कर या आधे लेट कर भी इसे चला सकते हैं. इस पोजीशन में लोग घंटो तक फिल्मे देखते रहते हैं, इन्टरनेट चलाते हैं या काम भी कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी गोद में लैपटॉप रखकर आप बहुत बड़ा रिस्क ले रहे हैं.


लैपटॉप गोद में रखकर चलाने से पुरुष हो सकते हैं नपुंसक

हाल ही में अमेरिका की एक स्वास्थ संस्था ने 500 पुरुषो पर एक रिसर्च करी हैं. इस रिसर्च में 250 पुरुष लैपटॉप को रोजाना अपनी गोद में रखकर चला रहे थे वहीँ बाकी के अन्य पुरुष लैपटॉप को टेबल पर रख के चला रहे थे. एक साल तक पुरुष की इन आदतों की निगरानी करने के बाद जब इनकी जांच की गई तो काफी चौकाने वाले रिजल्ट निकले.


जो पुरुष रोजाना टेबल पर रख के लैपटॉप चलाते थे उनके शुक्राणुओं की संख्या और हेल्थ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा जबकि जो पुरुष लैपटॉप को गोद में रखकर चलाते थे उनकी शुक्राणुओं की संख्या तो घटी ही साथ ही जो शुक्राणु उनके अन्दर मौजूद थे उनकी क्वालिटी में भी गिरावट आ गई.

दरअसल जब हम लैपटॉप को गोद में रखकर काम करते हैं तो इस से कुछ हानिकारक रेडिएशन निकलती हैं. ये रेडिएशन हमारे शुक्राणुओं पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं. यदि आप लैपटॉप को लम्बे समय तक गोद में रख घंटो काम करते रहेंगे तो आगे चलकर आपको नपुंसक भी बना सकती हैं.

लैपटॉप उपयोग में पुरुष ये सावधानियां रखे

जब भी आप लैपटॉप का उपयोग करे तो इसे अपनी गोद या प्राइवेट पार्ट के ठीक ऊपर रखने से बचे. आप इसे टेबल, जमीन या बेड पर रख सकते हैं. बाजार में लैपटॉप पैड (छोटी टेबल) भी मिलती हैं जिसे आप बेड पर रख सकते हैं. ये ज्यादा सुविधाजनक और सेफ होती हैं.

अगर जिसने भी इन 5 चीजो को 5 दिन तक खाया, उसे कभी न आएगा हार्ट अटैक

Posted: 23 Jul 2020 06:57 PM PDT




अगर जिसने भी इन 5 चीजो को 5 दिन तक खाया, उसे कभी न आएगा हार्ट अटैक: बदलती जीवन शैली में जहां मधुमेह, बीपी जैसे रोग होना आम हो चला है। वहीं हार्ट अटैक के मामले भी कम नहीं हैं। लेकिन यदि हार्ट अटैक के लक्षण पहले ही पता चल जाएं, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।हार्टअटैक एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो इंसान की मौत को न्योता देती है पर इसके सेवन से आप को हार्टअटैक तो होगा नहीं लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इसका सेवन कब करना है तो चलिए आपको यह भी बताते हैं ।दिल की बीमारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। पहले इसे बुढ़ापे की बीमारी माना जाता था लेकिन अब यह कमउम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है। ऐसे में जरूरी है अपने दिल की सेहत का ख्याल रखना।

हमारे दिल को लगातार काम करने के लिए ऑक्सिजन की जरूरत होती है, जो उसे नलिकाओं से आने वाले खून से मिलती है। दिल एक मिनट में करीब 72 बार धड़कता है और इसके लिए उसे करीब 250 मिली खून की जरूरत होती है। जब दिल तक खून पहुंचाने वाली नलिकाओं में फैट जमा हो जाता है तो दिल तक खून की सप्लाई कम हो जाती है। फैट की इसी परत को ब्लॉकेज कहते हैं। आमतौर पर मरीजों को नसों में 80 फीसदी से ज्यादा ब्लॉकेज होने पर ही पता लगता है।

बैठे हुए व्यक्ति के दिल को काम करने के लिए 10 फीसदी, चलने पर 20 और दौड़ने पर 30 फीसदी खून की जरूरत होती है। दौड़ने, चलने या बैठने में तकलीफ के आधार पर पता लगाया जा सकता है कि दिल को कितने खून की सप्लाई हो रही है। मसलन, बैठे रहने पर भी दिक्कत हो तो समझना चाहिए कि दिल को 10 फीसदी भी खून नहीं मिल पा रहा।

हम जिस चीज का जिक्र कर रहे हैं उसका नाम है अंकुरित चना और चने में कार्बोहाइड्रेट्स , आयरन इत्यादि तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है और इसके साथ साथ में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं ।हार्ट अटैक एक खतरनाक बीमारी है जो किसी को भी और कभी भी आ सकता है और इसके लक्षण इस के शुरुआती क्षणों से ही शुरु हो जाते हैं तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें ।


ज्यादा तली भुनी चीजों को खाने से हमारे शरीर में वसा की मात्रा बढ़ जाती है। धीरे -धीरे यही वसा हमारी नसों में अवरोध पैदा कर देती है ,और खून के परिसंचरण को रोंक देती हैं। जब ब्लड हृदय में नहीं पहुचता तब हृदय घात जैसी समस्याएं पैदा हो जातीं हैं। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएँगे जिसका सेवन सिर्फ पांच दिन करने से कभी भी हृदय घात नहीं होगा अर्थात हार्ट अटेक नहीं होगा।

एक लीटर पानी में 200 ग्राम गेहूं को दस मिनट तक अच्छी तरह से उबाल लें। इसके बाद इन्हें किसी सूती कपड़े में लपेट कर अंकुरित होने के लिए रखना है। गेंहूं को अंकुरित करने के लिए 8-10 घंटे कपड़े में बाँध कर रखना है।जब गेंहू अंकुरित होकर एक इंच का हो जाये। अब आपको इन अंकुरित गेंहूं को 5-6 दिन खाने से आपके शरीर में बहुत ही बदलाब आ जाएगा। ऐसा सिर्फ मात्र 5 दिन करने से ही आपके जीवन में हार्ट अटैक नहीं आयेगा।

अब आपका एक सवाल होगा कि उबालने के बाद गेंहूं अंकुरित कैसे होगें ,तो मैं आपको बता दें कि इस 200 ग्राम गेंहूं में 20-30 प्रतिशत गेहूं में ही अंकुरित होने की क्षमता होती है और वही गेंहूं हमें हार्ट अटैक से बचाने की क्षमता रखते हैं।

हिमाचल के शिमला में एक ऐसा मंदिर जहां पति-पत्नी एक साथ नहीं कर सकते है दर्शन

Posted: 23 Jul 2020 06:50 PM PDT


हमारा देश भारत धार्मिक स्थलों से भरा पड़ा है। हर धार्मिक स्थल की अपनी अलग- अलग मान्यताएं और रीति- रिवाज हैं। शास्त्रों में किसी भी दंपत्ति का एक साथ पूजा- पाठ करना या फिर एक साथ मंदिर जाना बड़ा ही शुभ माना गया है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत में एक मंदिर ऐसा भी है जहां पति- पत्नी के साथ जाने पर उन्हें भगवान के क्रोध का सामना करना पड़ता है और उनके रास्ते अलग- अलग हो जाते हैं। विभिन्न मान्यताओं और रिवाजों के बीच इस मंदिर की भी अपनी अलग मान्यता है।

देवभूमि हिमाचल में यूं तो बहुत से धार्मिक स्थान हैं, लेकिन शिमला के रामपुर में मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर है, जहां पति-पत्नी एक साथ मां की पूजा या माता की प्रतिमा के दर्शन नहीं कर सकते। अगर यहां कोई भी दंपति एक साथ मां की प्रतिमा के दर्शन कर ले तो उसे दंड भुगतना पड़ता है। अगर वो भूल से भी एक साथ मां के दर्शन कर लें, तो कोई ना कोई अनहोनी घट ही जाती है। ऐसा माना जाता है कि ये गलती करने पर मां भक्त को दंड देती है और इसके बाद दोनों पति- पत्नी के रास्ते अलग हो जाते हैं। हिमाचल का यह मंदिर श्राई कोटि माता के नाम से प्रसिद्ध है।

श्राई कोटि माता मंदिर में आने वाले दंपति मां का पूजन अौर दर्शन अलग-अलग क्यों करते हैं, इसके पीछे भी एक पौराणिक कथा है। कहते हैं इस प्रथा का संबंध पौराणिक काल से ही है। कथा उस समय की है जब भगवान शिव ने अपने दोनों पुत्रों गणेश और कार्तिकेय के विवाह का निर्णय लिया था। किसका विवाह सबसे पहले किया जाए इस बात का पता करने के लिए भगवान शिव ने दोनों को पृथ्वी का एक चक्कर लगाने को कहा था। पिता का आदेश मिलते ही कार्तिकेय अपने वाहन मोर पर सवार होकर ब्रह्मांड की सैर पर निकल गए। वहीं गणेश जी ने अपने माता-पिता पार्वती और भगवान शिव के ही चारों ओर चक्कर लगा लिया। क्योंकि उनका मानना था कि उनके माता- पिता ही उनके लिए ब्रह्मांड हैं। ऐसे में गणेश की बुद्धिमता से भगवान शिव और माता पार्वती काफी खुश हुए। कार्तिकेय जब पूरे ब्रह्मांड का चक्कर लगा कर कैलाश पर्वत पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गणेश का विवाह हो चुका था।

इस बात से कार्तिकेय काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने ये निर्णय लिया कि वो कभी विवाह नही करेंगे। कार्तिकेय के इस फैसले से देवी पार्वती काफी दुःखी हुई थी। उस समय देवी पार्वती ने यह कहा था कि यदि कोई दंपति एक साथ मेरे इस श्राई कोटि माता मंदिर में आएंगे तो वे अलग अलग हो जायेंगे। यही कारण है कि आज भी यहां श्राई कोटि माता मंदिर में दंपति साथ में पूजन दर्शन नहीं करते हैं।

यह मंदिर सदियों से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। घने जंगल के बीच इस मंदिर का रास्ता में देवदार के घने पेड़ हैं, जो मंदिर के रास्ते को और भी अधिक रमनीय बना देते हैं। यह मंदिर समुद्र तल से 11000 फ़ीट की ऊँचाई पर स्थित है।

सफ़ेद बालों से अगर महसूस होती शर्म, तो ये जबरदस्त प्राकृतिक नुस्खा खत्म करेगा आपकी टेंशन

Posted: 23 Jul 2020 06:45 PM PDT


हर किसी को बाल काले ही अच्‍छे लगते हैं लेकिन जब यह बिना बुढापे के ही सफेद होने लगें तो दिल घबरा सा जाता है। पर आपको जानना होगा कि बाल सफेद क्‍यों हो जाते हैं वो भी तब जब हमारी खेलने खाने की उम्र होती है। कम उम्र में ही बाल सफेद होना अब आम बात हो गई है, जबकि पहले बाल सफेद होना बूढ़े होने की निशानी मानी जाती थी। खैर घबराने की जरूरत नहीं है, आज हर किसी की दिनचर्या ही ऐसी हो गई है कि उनके खान-पान के साथ-साथ पूरा टाइम टेबल ही बदल गया है। फिर भी अगर आप अपने सफेद बाल को काल करना चाहते हो तो कुछ ऐसे उपाय हैं जिसकी मदद से अपने बाल को काला कर सकते हो।

उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों का सफेद होना बेहद स्वाभाविक है लेकिन बदलती जीवनशैली, प्रदूषण और खानपान की गड़बड़ी जैसी बहुतेरे बदलावों के फलस्वरूप बालों का कम उम्र में सफेद हो जाना आज हर चार में से एक व्यक्ति की समस्या तो है ही। आप बालों की लाख कलरिंग कर लें, डाइ से छुपा लें या सफेद बाल हटा लें, ये सब आपकी समस्या का प्रभावी हल कभी नहीं हो सकते हैं। इसके लिए यह समझना बेहद जरूरी है कि इस समस्या की जड़ क्या है, तो ही इससे निपटने में आपको आसानी होगी।

सफ़ेद हो चले बालों के लिए आंवला का भी उपयोग किया जाता है, आंवला को मेंहदी और रीठा में मिलाकर बालों पर लगाए। लगभग एक घंटे बाद बाल को पानी से धो लें। यह प्रक्रिया सप्ताह में दो-तीन बार ऐसा करने से आपके सफेद बाल काले होने लगेंगे।सफेद बाल को काला करना है तो आप कच्चा पपीता ले लें और उसे पीस कर पेस्ट बना ले। अब इसे सप्ताह में दो से तीन बार अपने बालों पर लगाएं। दस से पंद्रह मिनट तक इसे बालों में ही लगे रहने दें उसके बाद केवल पानी ने धो ले। ऐसा करने पर आपके बालों का झड़ना भी बंद होगा और सफेद बाल भी धीरे-धीरे काले हो जाएंगे।

एलोवेरा का नाम तो सब जानते हैं। लेकिन इसकी उपयोगिता हर किसी को नहीं पता होती, बालों में एलोवेरा लगाने से बालों का झड़ना तो कम होता ही है साथ में बालों की सफेदी को भी कम करता है। बाल काला करने के लिए आप एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एलोवेर का पौधा है तो उसके पत्ते के उपरी परत को हटा देने के बाद उसे अंदर के जेल को अपने बालों में लगाए। ऐसा करने से आपके सफेद बाल जल्द ही काले हो जाएंगे।

आमतौर पर प्याज का उपयोग तो केवल खाने में ही प्रयोग किया जाता है लेकिन आपको बता दें कि प्याज का रस बालों में लगाने ने सफेद बाल भी काले होते हैं। इसको लगाने से न सिर्फ बालों की सफेदी में कमी आएगी बल्कि बालों को चमक भी देगा।

24, 25, 26, 27, हैं सबसे शुभ दिन, 6 राशियों के जीवन में कई सालों बाद आएगा ऐसा शुभ समय

Posted: 23 Jul 2020 06:43 PM PDT


24, 25, 26, 27, हैं सबसे शुभ दिन, जिसके कारण आपको अपने जीवन में अनेक बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे। कुछ नया और अलग करने की आदत आपको हमेशा सफलता दिलाएगी। नए बिजनेस की शुरुआत आपके लिए शुभ रह सकती है। यात्रा करते समय आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें। विदेश शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। समय-समय पर आपको अपने जीवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

आपकी सकारात्मक सोच समय को भी आपके लिए सकारात्मक बनाए रखेगी। उच्च अधिकारियों के साथ आपके संबंधों में और अधिक सुधार आएगा। नौकरी और काम धंधे में कुछ ऐसे अनुबंध हो सकते हैं जिनसे आपको अच्छा लाभ होगा। आप कुछ नए लोगों से मिल सकते हैं और कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं। परंतु हो सकता है कि यात्राओं का जो भी रिजल्ट आएगा वह आपके पक्ष में ना आ पाए।

सिंह राशि, कन्या राशि, मकर राशि, मिथुन राशि, कुंभ राशि, तुला राशि के लोग रहेंगे भाग्यशाली।

अगर आप चाहते हैं। आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। तो, कृपया कमेंट में "जय माँ लक्ष्मी" लिखकर लाइक बटन जरूर दबाएं।

पोलार्ड ने कहा, मैने अपने जीवन में इतना खतरनाक खिलाड़ी कभी नहीं देखा, नाम है चौंकान वाला

Posted: 23 Jul 2020 06:39 PM PDT


किरोन एड्रियन पोलार्ड त्रिनिदादियन क्रिकेटर हैं जो सीमित ओवरों की क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हैं। आक्रामक ऑलराउंडर, पोलार्ड मध्यम गति के गेंदबाज हैं और मध्यक्रम में बड़े बल्लेबाज हैं।
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे वेस्टइंडीज के धाकड़ आलराउंडर बल्लेबाज किरोन पोलार्ड के बारे मेंजो अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं।

बात करेंगे कुछ समय पहले पोलार्ड एक इंटरव्यू में मौजूद थे जहां पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बयान दिया है तो आइए जान लेते हैं कि उन्होंने उस बयान में क्या कहा है।

पोलार्ड ने कहा कहा, भारत क्रिकेट टीम का धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा आने वाले समय में सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जा सकता है रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक कमाल किया है जिस तरह से दोहरे शतक लगाकर कीर्तिमान रचा और उनमें ये काबिलियत है तिहरा शतक लगा सकते है। जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं।

पोलार्ड कहा की रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे अनोखे रिकार्ड भी बनाए हैं। इसको तोड़ पाना नामुमकिन दिख रहा है। रोहित शर्मा अगर ऐसे खेलते रहे तो क्रिकेट दुनिया में सबसे ऊपर नाम रोहित शर्मा का आने लगेगा।

Post Bottom Ad

Pages