Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- मध्य प्रदेश: 4 जिलों के कलेक्टर और 6 आईएएस अधिकारी इधर-उधर / MP NEWS
- इंदौर में मूसलाधार बारिश, कई पेड़ गिरे, निचले इलाकों में पानी भरा, भारी नुकसान, ट्रैफिक जाम / INDORE NEWS
- मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 50,000 के पार / MP CORONA UPDATE NEWS
- फेस मास्क से परहेज वाले मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना पॉजिटिव / MP NEWS
- अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के लिए मैरिट-कम-मीन्स और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की सूचना / MP MINORITY SCHOLARSHIP 2020-21
- उर्दू अकादमी कैलीग्राफी एंड ग्राफिक डिजाइन सेंटर में एडमिशन का नोटिफिकेशन / BHOPAL NEWS
- जबलपुर में बीड़ी कारखाने के सिक्योरिटी गार्ड की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली / JABALPUR NEWS
- टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती / MP NEWS
- मध्य प्रदेश के 15 जिले ड्रग्स माफिया के शिकंजे में, देश में चौथे नंबर पर / MP NEWS
- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेरोजगारों की आत्महत्या पर विवादित बयान / MP NEWS
- मध्यप्रदेश 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी / MP NEWS
- जबलपुर में वकील के मकान में एक्सपायरी दवाओं का जखीरा मिला / JABALPUR NEWS
- मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव: पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने 'वापस जाओ' के नारे लगाए / MP NEWS
- विधायक मेंदोला के क्षेत्र में लगा गणेश पांडाल , कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने / INDORE NEWS
- भोपाल में 2018 में किशोरी ने सुसाइड किया था, अब दुष्कर्म का खुलासा, FIR / BHOPAL NEWS
- ग्वालियर में क्रेटा कार में फंसकर दूर तक घिसटा युवक, मौत, कांग्रेस नेता पुत्र गिरफ्तार / GWALIOR NEWS
- इंदौर में कोरोना का विकराल रूप, फिर 200 से ज्यादा संक्रमित मिले / INDORE NEWS
- तो क्या मंत्री अरविंद भदौरिया के प्रायोजक राघवेंद्र सिंह तोमर हैं, मध्य प्रदेश की राजनीति में कार कनेक्शन / MP NEWS
- MP COLLEGE EXAM: ओपन बुक सिस्टम में कितनी आजादी और कितनी पाबंदी यहां पढ़िए
- दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए / GK IN HINDI
- चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं / ASK IPC
- क्या इलेक्ट्रिक फ्यूज में वही वायर लगता है जो सप्लाई में लगा होता है, यहां पढ़िए / GK IN HINDI
- अतिथि शिक्षक की मौत पर सीएम शोक तक नहीं जताते, कितने विकट हालात हैं / Khula Khat
- मध्य प्रदेश के 6 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी / MP WEATHER FORECAST
- GOVT JOB: बीज निगम ने भर्ती आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई
मध्य प्रदेश: 4 जिलों के कलेक्टर और 6 आईएएस अधिकारी इधर-उधर / MP NEWS Posted: 21 Aug 2020 08:53 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 2 जिलों के कलेक्टर सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों को इधर से उधर किया है। 2008 बैच के अधिकारी श्री भरत यादव को कलेक्टर जबलपुर पद से ट्रांसफर करके कमिश्नर मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड बनाया गया है। 2010 बैच के अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा को कलेक्टर पन्ना से कलेक्टर जबलपुर का महत्वपूर्ण पदभार दिया गया है। श्री संजय कुमार मिश्रा 2011 बैच को संयुक्त आवासीय आयुक्त मध्यलोक भवन मुंबई महाराष्ट्र तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक द प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड मुंबई (अतिरिक्त प्रभार) से वापस मध्य प्रदेश बुलाकर पन्ना कलेक्टर बनाया गया है। श्री स्वतंत्र कुमार सिंह 2007 बैच को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से संचालक (पुनर्वास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल श्री संजय गुप्ता 2007 मैच स्कोर संचालक पुनर्वास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल से कलेक्टर जिला हरदा सुश्री प्रियंका दास 2009 बैच: कलेक्टर जिला मुरैना से प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल श्री अनुराग वर्मा 2012 बैच को कलेक्टर जिला हरदा से कलेक्टर जिला मुरैना 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
Posted: 21 Aug 2020 08:29 AM PDT इंदौर। मात्र 40 मिनट की मूसलाधार बारिश ने इंदौर की टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की कलई खोलकर रख दी। स्वच्छता सर्वे में चौथी बार नंबर वन का जश्न मना रहे इंदौर शहर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया। कई पेड़ गिर गए। एक गरीब की गुमटी पेड़ के नीचे आने के कारण तबाह हो गई। एक स्कूटी चकनाचूर हो गई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। बताया जा रहा है कि भारी नुकसान हुआ है। शाम 4:00 बजे इंदौर के आसमान पर काली घटा छाई, 40 मिनट झूमकर बरसे बादलशुक्रवार को दिनभर मौसम ने कई रूप देखने को मिले। सुबह की शुरुआत रिमझिम से हुई। इसके बाद हल्की धूप निकली और दोपहर में फिर से बादल छाने लगे। बूंदाबंदी का दौर शुरू हुआ, इसके बाद बादल तो नजर आए, लेकिन बारिश के आसार दिखाई नहीं दिए। शाम 4 बजे एक बार फिर से आसमान पर काली घटा छाई और देखते ही देखते बादलों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। करीब 40 मिनट जमकर शहर भीगा। मूसलाधार बारिश से स्कीम नंबर 78 में पानी भरा, पेड़ गिरे, ट्रैफिक जामइसके बाद शाम करीब 7 बजे से फिर से जोरदार बारिश शुरू हुई। बारिश के कारण स्कीम नंबर 78 में तीन पेड़ धराशायी हो गए, जिस कारण आधे घंटे यातायात बाधित रहा। निगम की टीम ने पेड़ों को काटकर सड़क को साफ किया। पेड़ के नीचे आने से एक गुमटी और स्कूटी को नुकसान हुआ है। तीन तरफ से बादल आ रहे हैं, इंदौर को पानी पानी करके जाएंगेमौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि पहला कारण अति कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाके में बना हुआ है जो जमीन से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना हुआ है। ऊंचाई के साथ यह दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है। इसके आगामी चौबीस घंटों में अवदाब बदलने की संभावना है। कम दबाव क्षेत्र बनने पर जोरदार बारिश होती है। दूसरा कारण मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, दिल्ली से होकर गुजर रही है। इससे भी बारिश के आसार हैं। तीसरा कारण राजस्थान में भी चक्रवात बना हुआ है। इसका भी फायदा प्रदेश को मिलेगा। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 50,000 के पार / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 21 Aug 2020 07:56 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित नागरिकों की संख्या 50000 से अधिक हो गई है। आज 1147 पॉजिटिव मामलों के साथ मध्यप्रदेश में अब तक संक्रमित हुए नागरिकों की संख्या 50640 हो गई। इसी के साथ दूसरी दुखद खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से पीड़ित 14 मरीजों की मौत हो गई। एक्टिव केस ना केवल 10 हजार से अधिक बल्कि यह आंकड़ा 11000 तक पहुंच गया है। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 21 AUG 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 21 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:-22678 सैंपल की जांच की गई। 145 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 21531 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 1147 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 14 मरीजों की मौत हो गई। 987 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 50640 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1185 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 38527 21 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 10928 21 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3992 MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातेंमध्यप्रदेश के चारों सबसे संक्रमित जिले इंदौर 227, भोपाल 140, ग्वालियर 121 और जबलपुर 117 में आज संक्रमित नागरिकों की संख्या कल की तुलना में 50% लगभग अधिक है। चौंकाने वाली बात यह है कि यदि फार्मूला लगाएं तो चारों शहरों पर लगभग एक जैसा फार्मूला लग गया।मध्य प्रदेश के 30 जिलों में एक्टिव केस की संख्या 100 से अधिक हो गई है यानी संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश का ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक है। चिंता की बात है। सार्वजनिक स्थानों का दैनिक सैनिटाइजेशन अभी भी शुरू नहीं हुआ है। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
फेस मास्क से परहेज वाले मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना पॉजिटिव / MP NEWS Posted: 21 Aug 2020 07:34 AM PDT भोपाल। कोरोनावायरस मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों में लगातार पॉजिटिव चल रहा है। आज कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के पॉजिटिव पाए जाने की सूचना है। यह जानकारी मंत्री गोपाल भार्गव ने खुद दी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की तरह कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव भी फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग में विश्वास नहीं करते। मार्च से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर आए उनके तमाम फोटोग्राफ्स में फेस मास्क दिखाई तो देता है लेकिन उनके फेस पर नहीं बल्कि दाढ़ी पर। गोपाल भार्गव ने अपने बयान में कहा कि 'क़ल देर रात लगभग 3 बजे भोपाल से गृह नगर गढ़ाकोटा लौटा एवं आज सुबह से सर्दी एवं गले में खरास के लक्षण सामने आये अत: सतर्कता बरतते हुए मैंने अपने सारे कार्यक्रम/दौरे निरस्त कर दिए थे, और मैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का covid टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अन्य सभी परिजनो और स्टाफ़ की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। वैसे तो मैं पूर्णत: स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ किन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ| आप सभी से विनम्र निवेदन है कि विगत एक सप्ताह में मेरे सपर्क में आये हुए सभी साथीगण होम क्वारनटाईन हो जाए तथा अपनी जाँच कराएँ। जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा हेतु आपके बीच पुन: उपस्थित होउंगा। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
Posted: 21 Aug 2020 08:00 AM PDT Notice of Merit-cum-Means and Postmatric Scholarship for Minority Studentsभोपाल। प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक अंतर्गत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदायों के छात्र/छात्राओं से भारत सरकार की अल्पसंख्यक मैरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनांतर्गत तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विद्यार्थी को भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) यूआरएल- www.scholarships.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है, ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते हैं। अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाभोपाल। प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक अंतर्गत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदायों के छात्र/छात्राओं से भारत सरकार की अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा 11वीं एवं 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.एड, एमफिल, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर (तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को छोडक़र) में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विद्यार्थी को भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) यूआरएल- www.scholarships.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है, ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते हैं। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
उर्दू अकादमी कैलीग्राफी एंड ग्राफिक डिजाइन सेंटर में एडमिशन का नोटिफिकेशन / BHOPAL NEWS Posted: 21 Aug 2020 06:46 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा संचालित केलीग्राफी एंड ग्राफिक डिजाइन सेंटर में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। नि:शुल्क दी जाने वाली इस दो वर्षीय ट्रेनिंग में प्रवेश सीमित संख्या में किये जायेंगे। प्रथम-आवे प्रथम-पावे के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 27 अगस्त रखी गई है। आवेदन उर्दू अकादमी कार्यालय मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन से प्राप्त किया जा सकेगा। सचिव उर्दू अकादमी ने बताया कि 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के लोग ही आवेदन कर सकेंगे। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
जबलपुर में बीड़ी कारखाने के सिक्योरिटी गार्ड की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली / JABALPUR NEWS Posted: 21 Aug 2020 06:23 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील में बीड़ी कारखाने के लापता चौकीदार की लाश शुक्रवार को मझगवां-बघराजी रोड में नाली में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। चौकीदार पिछले चार दिनों से लापता था गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने मझगवां थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राममिलन कोल (50) निवासी मझगवां वार्ड नंबर 14 टिकुरहाई मोहल्ला बीड़ी कारखाने में चौकीदारी का काम करता था। मंगलवार को वह अचानक लापता हो गया। परिवार के लोगों ने बीड़ी कारखाना सहित आसपास उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बुधवार को परिजन मझगवां थाने पहुंचे और राम मिलन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सुबह मझगवा-बघराजी रोड पर नाली में राममिलन की लाश मिली। लाश मिलने की सूचना पर मझगवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामला संदिग्ध होने पर मौके पर एस एफ एल की टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से आवश्यक नमूने जांच के लिए। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि लाश करीब तीन दिन पुरानी है। मृतक के चेहरे पर कुछ जलने के निशान मिले हैं वही उसकी जीभ बाहर आ गई थी। लाश करीब तीन दिन पुरानी बताई जा रही है जिससे पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। एस एफ एल की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक नमूने जांच के लिए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया है। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती / MP NEWS Posted: 21 Aug 2020 06:18 AM PDT सागर। प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में डिप्टी कलेक्टर पद पर पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री हषर्ल चौधरी का रोड एक्सीडेंट हो गया। उन्हें सागर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर हषर्ल चौधरी भोपाल से टीकमगढ़ वापस लौट रहे थे। कर्रापुर के पास वह हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार सड़क किनारे खेत में फंसी हुई मिली। एसडीएम सागर ने अपने वाहन से उन्हें रेस्क्यू किया और सागर श्री प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
मध्य प्रदेश के 15 जिले ड्रग्स माफिया के शिकंजे में, देश में चौथे नंबर पर / MP NEWS Posted: 21 Aug 2020 06:06 AM PDT भोपाल। केंद्र सरकार ने भारत के 227 जिले सूचीबद्ध किए हैं जहां युवाओं में नशे की लत लगातार बढ़ती जा रही है और कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में ड्रेस की सप्लाई पुलिस द्वारा कई बार पकड़ी जा चुकी है। देश के 227 जिलों में मध्य प्रदेश के 15 जिलों का नाम है। यानी मध्य प्रदेश के 15 जिले वृक्ष माफिया के शिकंजे में आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों/ डीएम को निर्देशित किया है कि वह नशा मुक्ति अभियान चलाकर दो तरफा कार्रवाई करें। एक माफिया के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और दूसरा युवाओं में जागरूकता। मध्य प्रदेश के कितने जिलों में ड्रग्स का कारोबार, नशा मुक्ति अभियानमध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत प्रदेश के 15 जिलों में 15 अगस्त से छ: माही क्रियान्वयन शुरू किया गया है। जिनमें प्रदेश के भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना और उज्जैन जिले शामिल हैं। जिलों का चिन्हांकन नशीले पदार्थ और शराब से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों के विरुद्ध किये गये राष्ट्रीय सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है। मध्य प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए क्या करने वाली है शिवराज सरकारमध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि अभियान के तहत संबंधित जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में समितियाँ गठित की गई हैं, जिनमें पुलिस, विधि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया गया है। नशे के आदी हो चुके लोगों को नशामुक्त करने के साथ अभियान का सर्वोच्च उद्देश्य भावी पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचाना है। जिला-स्तर पर गठित समितियाँ नशामुक्त अभियान के क्रियान्वयन, विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों के मध्य जन-जागरूकता कार्यक्रम, कॉलेजों में स्टूडेंट क्लब का गठन, चिन्हित नशा पीड़ित लोगों को पुनर्वास केन्द्रों और अस्पतालों में काउंसिलिंग एवं उपचार के लिये ले जाना, जिलों में दी जा रही काउंसिलिंग और उपचार सुविधाओं की सतत निगरानी, शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट की बिक्री न हो, सुनिश्चित करना, ड्रग्स की उपलब्धता और विक्रय की जानकारी मिलते ही इसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करवाना, संबंधित लोगों को प्रशिक्षण दिलाना, अभियान में जन-सहयोग बढ़ाना, सोशल मीडिया के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाना आदि शामिल हैं। समिति समय-समय पर प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय की अध्यक्षता में गठित राज्य-स्तरीय समिति को फीडबैक भी देगी। नशे की गिरफ्त में आ चुके राज्यों की सूची में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेशकेन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा कराये गये राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार भारत में लगभग 16 करोड़ लोग शराब, 3.1 करोड़ भांग, 2.26 करोड़ अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। अभियान में शामिल जिलों में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 33-33, पंजाब के 18, मध्यप्रदेश के 15, झारखण्ड के 12, दिल्ली के 11 क्षेत्र, उड़ीसा, हरियाणा, जम्मू-काश्मीर के 10-10, मणिपुर और आसाम के 9-9, अरुणाचल प्रदेश, बिहार और गुजरात के 8-8, कर्नाटक और केरल के 6-6, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र और मिजोरम के 4-4, नागालैण्ड और छत्तीसगढ़ के 3-3 जिले, दमन और दीव और केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ हैं। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेरोजगारों की आत्महत्या पर विवादित बयान / MP NEWS Posted: 21 Aug 2020 08:43 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉ मिश्रा बेरोजगारों द्वारा की जा रही आत्महत्या पर विवादित प्रतिक्रिया देते सुनाई दे रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री के बाद सबसे पावरफुल कैबिनेट मंत्री की संवेदनशीलता पर सवाल उठने लगे हैं। सरकार ने कोरोना के बहाने भर्तियां रोक दीं हैंमध्यप्रदेश में लंबे समय से पुलिस भर्ती नहीं निकली है। पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवार ओवरेज हो गए हैं। वह जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाना चाहते परंतु शिवराज सिंह सरकार ने सभी प्रकार की भर्तियां रोक रखी है। यहां तक की भर्ती परीक्षाएं पास कर चुके उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक नहीं किए जा रहे हैं। बेरोजगारों केक संगठन ने इसी सिलसिले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से बात की। उन्हें बताया कि बेरोजगारी के कारण मध्यप्रदेश में युवा लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। इसके जवाब में डॉ मिश्रा ने कहा कि जब नौकरियां निकलती थी तब क्या युवा आत्महत्या नहीं करते थे। कुल मिलाकर डॉ मिश्रा मध्यप्रदेश में युवाओं की हताशा और आत्महत्या का कारण बेरोजगारी को मानने के लिए तैयार नहीं है। जबकि मध्य प्रदेश के सैकड़ों पुलिस थानों में हजारों सुसाइड नोट और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद फाइल क्लोजिंग नोट में आत्महत्या का कारण बेरोजगारी लिखा हुआ है। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
मध्यप्रदेश 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी / MP NEWS Posted: 21 Aug 2020 06:50 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई नदी-नाले भी उफान पर हैं। वहीं मौसम विभाग ने 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में जारी बारिश के कारण नर्मदा, बेतवा, जामनी, सिंध, धसान जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही कई जलाशयों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। कई मार्ग भी अवरुद्ध हो रहे हैं। नदी और रपटों पर बहते पानी के बीच भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों को पार कर रहे हैं। बारिश के रेड अलर्ट वाले जिलेहोशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी बारिश के ओरेंज अलर्ट वाले जिलेविदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह बारिश के यलो अलर्ट वाले जिलेसतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
जबलपुर में वकील के मकान में एक्सपायरी दवाओं का जखीरा मिला / JABALPUR NEWS Posted: 21 Aug 2020 05:05 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में कोर्ट के आदेश पर मकान तुड़वाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहुंची ओमती पुलिस को तीन कमरों में एक्सपायरी दवाओं का भंडार मिला। बड़ी मात्रा में दवाएं मिलने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को सूचना दी गई। ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे ने मौके पर पहुंचकर दवाओं का जखीरा जब्त कर लिया। एडवोकेट प्रेमलता लोखंडे ने शिवशंकर दुबे से मकान खरीदा थाघटना गुरुवार दोपहर भंवरताल पार्क मार्ग नेपियर टाउन की है। इस दौरान मौके पर दो पक्ष के लोगों के बीच गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। एक पक्ष के लोग शहर के एक रसूखदार का नाम लेकर बोल रहे थे कि हम उनके आदमी हैं। इस दौरान नगर निगम, राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। घटना के संबंध में अधिवक्ता प्रेमलता लोखंडे ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में शिवशंकर दुबे से मकान खरीदा था। करीब 60 साल पुराने जर्जर मकान को तोड़ने के लिए नगर निगम ने धारा 309, 310 का नोटिस दिया था। मकान पर अवैध कब्जा था, विवाद में रसखूदार का नाम भी आयानोटिस जारी करने के बाद भी नगर निगम ने मकान को नहीं तोड़ा जिसके कारण उन्होंने कोर्ट में रिट पिटीशन दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को वे पुलिस सुरक्षा में अपना मकान तुड़वाने पहुंची लेकिन मकान में कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए थे। मकान के कमरों में जीवन रक्षक एक्सपायरी दवाएं मिलीं जिसके खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की। इस संबंध में ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि कोर्ट ने सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए थे, जिसके तहत पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ लोग मकान में कब्जा जमाए बैठे थे, जिन्हें बाहर कर दिया गया। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव: पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने 'वापस जाओ' के नारे लगाए / MP NEWS Posted: 21 Aug 2020 04:39 AM PDT भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी एवं विधायक पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नेताओं का मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। आज धार जिले की बदनावर विधानसभा में कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के जनसंपर्क के दौरान 'वापस जाओ' के नारे लगाए गए। पहले राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के अभिवादन का जवाब दिया और फिर नारेबाजी करने लगेबताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पिछले 3 दिनों से बदनावर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी दौरान बदनावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके सामने पुलिस की मौजूदगी में वापस जाओ के नारे लगाए हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, विरोधियों ने सबसे पहले राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के अभिवादन का जवाब दिया और फिर नारेबाजी करने लगे हैं। मौके पर विरोधियों के साथ पुलिस कर्मचारी मौजूद था। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
विधायक मेंदोला के क्षेत्र में लगा गणेश पांडाल , कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने / INDORE NEWS Posted: 21 Aug 2020 03:36 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में धार्मिक आयोजन के चलते कांग्रेस और भाजपा दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। देशभर में कोरोना काल के कारण धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी है। विधायक रमेश मेंदोला के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक - 2 में बनाए गए बड़े गणेश पांडाल पर विवाद उपज गया है। पांडाल लगाए जाने को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक ने मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि कि मनाही के बाद भी क्षेत्र क्रमांक दो में कोई जनप्रतिनिधि मनमानी कैसे कर सकता हैा। उनका कहना है कि भाजपा अब गलत राजनीति कर रही है। वह लोगों के हितों का ध्यान नहीं रख रही है। विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि हमें पता चला है कि विधानसभा -2 में भव्य गणेश पंडाल बनाया गया है और यहां कार्यक्रम होने जा रहे हैं। मेरी शासन-प्रशासन ने यही मांग है कि आयोजकों पर कार्रवाई की जाए। हम धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन इंदौर में हजारों जगह पांडाल बनाकर गणेश आराधना की जाती है। इस बार जब सब जगह पांडाल बनाने की मनाही है तो फिर नंदा नगर में क्यों पंडाल बनाने दिया जा रहा है। यदि वहां पांडाल तैयार हो रहा है तो फिर पूरे शहर को इसकी छूट मिले। संजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार है, उनके विधायक को उनकी सुनना चाहिए। इंदौर का सबसे बड़ा मंदिर हमने बनवाया और हम 40 साल से वहां पूजा करते आ रहे हैं। इस बार हम वहां छोटे से गणेश जी बिठाकर बस आरती करेंगे। बाकी सभी आयोजनों को कैंसिल कर दिया गया है। यहां तो पांडाल लगाए जा रहे हैं, माेदी जी से कहना चाहूंगा कि आपकी ही दोनों जगह सरकार है, आपके ही विधायक हैं, उन पर कार्रवाई करें। पांडाल नहीं हटने पर कड़ा विरोध जताएंगे। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि आपदा समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि कहीं भी सार्वजनिक पांडाल नहीं लगेंगे, ना ही अनंत चौदस के दिन झांकियां निकलेंगी। उस कमेटी में खुद विधायक मौजूद थे। अब ऐसा क्या हो गया कि पूरे इंदौर में कहीं भी पांडाल नहीं लग रहा है और आप वहां पांडाल लगा रहे हो। प्रशासन से हम मांग करते हैं कि या तो उन पर कार्रवाई करें, या फिर पूरे इंदौर में पांडाल को लगने दिया जाए। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
भोपाल में 2018 में किशोरी ने सुसाइड किया था, अब दुष्कर्म का खुलासा, FIR / BHOPAL NEWS Posted: 21 Aug 2020 02:53 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में जहर खाकर जान देने वाली 16 साल की किशोरी से ज्यादती की गई थी। उसकी मौत के करीब 2 साल बाद FSL भोपाल की विसरा रिपोर्ट में इसका पता चल सका है। इसी आधार पर अब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर की है। पीड़ित ने नवंबर 2018 में जहर खाकर अपनी जान दी थी। बैरसिया थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज ने बताया कि 16 साल नाबालिग की 29 नवंबर 2018 में मौत हो गई थी। पेट में तकलीफ होने के बाद उसे बैरसिया अस्पताल ले जाया गया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे भोपाल ले जा रहे थे। रास्ते में उसने अपने भाई को बताया था कि उसने चूहा मार जहर खा लिया है। अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने अस्पताल से मिली सूचना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया था। उसकी विसरा जांच के लिए भोपाल एफएसएल को भेजा गया था। टीआई भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार देर शाम विसरा रिपोर्ट मिली है। इसमें लड़की से ज्यादती किए जाने की पुष्टि हुई है। इसी आधार पर अब अज्ञात के खिलाफ 376 की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में दुष्कर्म का खुलासा होने के बाद अब मामले में नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है। यह आशंका है कि ज्यादती होने के कारण ही नाबालिग ने जहर खाया होगा। इसी से उसकी मौत हो गई थी। अब इसमें आत्महत्या के लिए उकसाने की भी धारा जोड़ी जाएगी। एसडीओपी बैरसिया मणिक मणि कुमावत ने बताया कि परिजनों ने लड़की की उम्र 16 साल बताई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के कारण शव का पीएम कराया गया था। उसका विसरा जांच के लिए भोपाल एफएसएल भेजा गया था। गुरुवार देर शाम रिपोर्ट वहां से मिली है, इसलिए मामला दर्ज किया गया। जांच में लड़की की उम्र 18 साल आई है। पुलिस के लिए अब इस जांच में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जांच कहां से शुरू की जाए। ना तो मृतका ने मरने से पहले किसी तरह का कोई बयान दिया था और ना ही परिजनों ने कोई शिकायत या जानकारी पुलिस को दी थी। अब इस मामले में नए सिरे से जांच शुरू की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि परिजनों से पूछताछ के बाद कुछ जानकारी मिल सकती है। हालांकि अब तक आरोपी के बारे में किसी तरह का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
Posted: 21 Aug 2020 02:20 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुरानी छावनी की तरफ से आ रही एक क्रेटा कार सड़क पर मौत बनकर दौड़ी। कार में 5 युवक सवार थे और कार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। पहले तो सड़क किनारे चल रहे एक साइकिल सवार को जलालपुर चौराहे पर टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर कार सवार ने एक गाय में टक्कर मारी। हजीरा थाने का ASI जब अपनी बुलेट से कार के पीछे लगा तो उसे भी कार से कट मारने का प्रयास किया। आखिर में पुलिस ने कार को रोक लिया। इसमें से तीन युवक उतरकर भाग गए। जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक रोहित के पिता सेंवढ़ा में तहसीलदार के रीडर हैं। जबकि आयुष के पिता दीनदयाल बंसल कांग्रेस के संभागीय संयोजक बताए गए हैं। इनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। जिस कार की टक्कर से साइकिल सवार की जान गई वह गाड़ी इशिका इंजीनियरिंग सर्विस के नाम पर रजिस्टर्ड है। पता सिंहपुर रोड मुरार का है। सीएसपी भदौरिया ने बताया कि कार से पकड़े गए युवक का नाम आयुष पुत्र दीनदयाल बंसल निवासी बैंक कॉलोनी गोल का मंदिर और रोहित पुत्र नरेश देसाई निवासी पंचशील नगर हैं। इसमें रोहित गाड़ी चला रहा था। CSP महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे क्रेटा कार एमपी07 सीएफ 5331 पुरानी छावनी की ओर से ग्वालियर जा रही थी। कार काफी तेज गति में थी। कार जैसे ही जलालपुर तिराहे की तरफ से गुजरी तो यहां अपने दो दोस्तों के साथ साइकिल से जा रहे अकबर पुत्र मिच्चू खान निवासी मद्दी बाजार, किलागेट को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साइकिल सवार उछलकर गिरा और कार की नीचे उसकी शर्ट फंस गई। वह घिसटता हुआ करीब 50 मीटर तक गया। फिर भी कार सवार ने ब्रेक नहीं मारा। सड़क पर एक पत्थर आया, जिसमें साइकिल सवार का सिर लगा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही लोगों ने यह घटना देखी तो पुरानी छावनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आगे मल्लगढ़ा तिराहे पर घेराबंदी हुई। यहां स्टॉपर को उड़ाया फिर सड़क पर खड़ी एक गाय को टक्कर मार दी। कार को पकड़ने के लिए हजीरा थाने के एएसआई रविन्द्र कुशवाह बुलट से पीछे लग गए। बुलट जैसे ही क्रेटा के नजदीक पहुंची तो ओवरटेक करने से रोकने के लिए क्रेटा सवार ने कट मारकर उन्हें गिराने की कोशिश की लेकिन किसी तरह से वह संभल गए। हजीरा से थोड़े आगे पुलिस ने कार को घेर लिया तो युवक ने कार रोकी और यह लोग कार छोड़कर भागने लगे। इनमें से दो युवकों को पकड़ लिया गया। स्थानीय लोग युवकों की मारपीट करने पर उतारू हो गए लेकिन पुलिस इन्हें हजीरा थाने ले गई। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
इंदौर में कोरोना का विकराल रूप, फिर 200 से ज्यादा संक्रमित मिले / INDORE NEWS Posted: 21 Aug 2020 12:32 AM PDT इंदौर। देश में स्वछता में नंबर-1 पर रहे मध्य प्रदेश का इंदौर शहर में कोरोना का विकराल रूप दिखा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण अब शहर में लगभग बेकाबू होता जा रहा है। इंदौर शहर में अब तक कुल 10786 लोग संक्रमित पाए गए हैं इंदौर शहर में कल गुरूवार 20 अगस्त को देर रात 227 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इस महामारी से गुरूवार 20 अगस्त को 4 और लोगों की जान चली गई। इससे मौतों का कुल आंकड़ा 353 हो गया। बुधवार 19 अगस्त को 189 मरीज पॉजिटिव मिले थे। देर रात जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज 2984 सैंपल निगेटिव मिले हैं। इनमें से 19 सैंपल रिपीट पॉजिटिव थे। इंदौर शहर में आज 3238 सैंपल की जांच की गई जबकि 2265 सैंपल प्राप्त किए गए। आज 54 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इंदौर में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 3059 हो गई है। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारबिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
Posted: 21 Aug 2020 05:39 AM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के काफी नजदीकी कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद भदौरिया इन दिनों सुर्खियों में है। मुरैना से भोपाल आए कारोबारी राघवेंद्र सिंह तोमर के यहां आयकर विभाग के छापों के बाद दोनों के रिश्तो को लेकर कई तरह की बातें हो रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कुछ फोटोग्राफ जारी करके बताया है कि कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद भदौरिया अपनी निजी एवं राजनैतिक यात्राओं के लिए राघवेंद्र सिंह तोमर की लग्जरी कारों का उपयोग करते थे। इसी के साथ प्रश्न उपस्थित हुआ है कि क्या कारोबारी राघवेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के प्राइवेट है। श्री भदौरिया अपनी योग्यता के आधार पर मंत्री बने हैं या फिर राघवेंद्र तोमर की सिफारिश पर। ब्यूरोक्रेट का काला धन राघवेंद्र सिंह तोमर के प्रोजेक्ट्स में लगा हैराघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्यवाई में कई चौका देने वाले खुलासे हुए। आयकर की जांच में 100 करोड़ नगद और 100 से अधिक प्रॉपर्टी मिली हैं। राघवेंद्र सिंह के साथ अन्य व्यापारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कई आईएएस/आईपीएस और रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स का काला धन राघवेंद्र सिंह तोमर के प्रोजेक्ट्स में लगा है। जिसकी जांच आयकर विभाग की टीम कर रहीं हैं। राघवेंद्र सिंह की कार इस्तेमाल करते थे कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह तोमरमध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया हैं। जिसमें कहा गया की - मंत्री जी के मित्र पर छापे, बीजेपी की कलह जारी हैं। कल जिस बिल्डर के यहाँ छापे पड़े, अरबों की अवैध संपत्ति का पता चला, उसके नाम से पंजीकृत वाहनों का उपयोग शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया करते हैं। शिवराज जी, हर गिरोह में हिस्सेदारी है, बेहद भ्रष्ट सरकार तुम्हारी हैं। तो क्या इसलिए अरविंद सिंह तोमर सीएम शिवराज सिंह को पसंद हैसबको पता है कि अरविंद सिंह तोमर को कैबिनेट मंत्री बनवाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी में अपने वीटो का इस्तेमाल किया था। शपथ ग्रहण के बाद से अरविंद सिंह तोमर लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान के नजदीक नजर आए हैं। यहां तक कि दोनों एक साथ कोरोनावायरस से संक्रमित हुए और एक साथ अस्पताल में भर्ती हुए। दोनों ने तीज-त्यौहार अस्पताल में ही मनाए। आयकर छापे के बाद राघवेंद्र सिंह तोमर का चेहरा अरविंद सिंह भदोरिया से बड़ा हो गया है। स्वाभाविक प्रश्न उपस्थित होता है कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह तोमर की वजह से अरविंद भदौरिया को पसंद करते हैं। मध्य प्रदेश की राजनीति में कार कनेक्शनपहले राघवेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज सिंह चौहान की कार चलाते थे आजकल कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, कारोबारी राघवेंद्र सिंह तोमर की कार चलाते हैं। मध्यप्रदेश में एक और नेता है जो भारत के किसी राष्ट्रीय नेता की कार चलाते थे। राजनीति में कार चलाने वाले करोड़पति और पावरफुल होते देखे गए हैं। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारविवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता हैग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
MP COLLEGE EXAM: ओपन बुक सिस्टम में कितनी आजादी और कितनी पाबंदी यहां पढ़िए Posted: 21 Aug 2020 05:04 AM PDT भोपाल। भारत का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (अंग्रेज़ी:University Grants Commission, लघु:UGC) के आदेश पर मध्यप्रदेश में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए फाइनल ईयर/फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराई जा रही है। प्रोफेसर डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि open book exam system में कितनी आजादी मिलेगी और कितनी पाबंदियां रहेंगी। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा कि एक सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी अपने लॉगइन से परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न- पत्र डाउन लोड कर सकेंगे। इसके लिए परीक्षा फार्म भरने के साथ ही छात्रों को स्टूडेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम (SIS) पर लॉग इन करना होगा। जहां से उन्हें पेपर DOWNLOAD करने के लिए ID व PASSWORD प्राप्त होगा। घर बैठे पेपर आ जाएगा, आंसर शीट लिख सकते हैंछात्र- छात्राएं घर पर रहकर ही देंगे तीन घंटे की परीक्षा शासकीय एमजेएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव के अनुसार ओपन बुक सिस्टम की परीक्षा में छात्र- छात्राएं प्रश्न- पत्र डाउन लोड करने के बाद प्रश्नों के उत्तर ए- 4 साइज पेपर पर घर बैठकर ही लिखेंगे। परीक्षा टाइम के बाद आधा घंटा आंसर शीट सबमिट करने के लिए मिलेगातीन घंटे की समय सीमा के बाद परीक्षार्थी को अपनी यह उत्तर पुस्तिका संबंधित महाविद्यालय केंद्र पर 30 मिनट की अवधि में जमा कराना होगी। इन कॉपियों को मूल्यांकन के लिए यूनिवर्सिटी भेजा जाएगा। जहां से मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। मोबाइल पर लिंक भेजी गई है, पंजीयन जल्दी ही करा लेंशासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर दीक्षित के अनुसार जिन बच्चों ने परीक्षा फार्म भरे थे, उन सभी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन लिंक भेजी गई है। जिससे वे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पासवर्ड उन्हें रखना है ताकि परीक्षा वाले रोज प्रश्न- पत्र डाउन लोड कर सकें। नियमित, प्राइवेट, एटीकेट सभी स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। परीक्षा प्रभारी प्रो. राजेश भदौरिया ने बताया रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले छात्र- छात्राएं परीक्षा और परिणाम से वंचित हो जाएंगे। छात्र- छात्राएं अपने जन्म दिनांक और नामांकन से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारबिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए / GK IN HINDI Posted: 21 Aug 2020 12:44 AM PDT बहुत सारे लोग हैं इस सवाल का जवाब देने के बजाय मजाक उड़ाना पसंद करेंगे। वह कहेंगे कि लकड़ी की कुर्सी का जमाना कब का गुजर गया अब धनवान लोग विशेष प्रकार की धातु की कुर्सी का इस्तेमाल करते हैं परंतु ऐसे लोग नहीं जानते कि महंगी लकड़ी का फर्नीचर आज भी 'स्टेटस सिंबल' बना हुआ है। हम आपको बताते हैं कि दुनिया के सबसे धनवान लोग अपनी कुर्सी (जो एक सिंहासन की तरह दिखाई देती है) अफ्रीकी ब्लैकवुड से बनवाते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में अफ्रीकी ब्लैकवुड की कीमत कितनी हैइस लकड़ी का बाजार मूल्य ₹700000 प्रति किलो है। जी हां, भारत के मिडिल क्लास की सपनों की कार इतनी ही कीमत में आती है। अफ्रीकी ब्लैकवुड धरती पर मौजूद सबसे मूल्यवान सामग्रियों में से एक है। इस लकड़ी की महज एक किलोग्राम की कीमत 8000 पाउंड यानी 7 लाख रुपये से भी ज्यादा है। इतने में तो एक अच्छी खासी लग्जरी कार खरीद सकते हैं। अफ्रीकी ब्लैकवुड पेड़ कहां पाए जाते हैंअफ्रीकी ब्लैकवुड पेड़ अन्य पेड़ों की तुलना में धरती पर बेहद कम हैं यानी यह दुर्लभ हैं। इनकी ऊंचाई लगभग 25-40 फीट होती है। अफ्रीकी ब्लैकवुड मध्य और दक्षिणी अफ्रीका के 26 देशों में पाए जाते हैं। ये सूखे स्थानों पर ही ज्यादातर मिलते हैं। अफ्रीकी ब्लैकवुड पेड़ को तैयार होने में कितना समय लगता हैवैसे तो इस पेड़ को पूरी तरह तैयार होने में लगभग 60 साल का समय लगता है, लेकिन केन्या और तंजानिया जैसे देशों में इसके लकड़ी की अवैध तस्करी की वजह से समय से पहले इन पेड़ों को काट लिया जाता है। इससे ब्लैकवुड की संख्या में भारी कमी आई है, जिसकी वजह से ये दुर्लभ हो गए हैं। अफ्रीकी ब्लैकवुड का उपयोग कहां किया जाता हैअफ्रीकी ब्लैकवुड की लकड़ी का ज्यादातर इस्तेमाल शहनाई, बांसुरी और गिटार जैसे संगीत वाद्ययंत्र बनाने के काम में होता है। इसके अलावा इस लकड़ी से मजबूत और टिकाऊ फर्नीचर भी बनाए जाते हैं। करोड़पति कारोबारी या दुनिया भर की रॉयल फैमिली में अतिथियों के स्वागत कक्ष में जो फर्नीचर लगाया जाता है, कोशिश होती है कि ज्यादातर ब्लैकवुड हो। क्योंकि ब्लैकवुड का फर्नीचर स्टेटस सिंबल माना जाता है। अफ्रीकी ब्लैकवुड इतनी महंगी क्यों हैदरअसल, इसे दुनिया की सबसे अच्छी लकड़ी माना जाता है। यह बताने की जरूरत नहीं की अफ्रीकी ब्लैकवुड से बने सामान का मेंटेनेंस कॉस्ट जीरो होता है। सबसे खास बात यह है कि इस लकड़ी की अधिकतम आयु क्या है, आज दिनांक तक किसी भी लैब द्वारा बताया नहीं जा सका है। यानी लकड़ी की ऐसी चीजें जिन्हें आप सदियों तक सुरक्षित रखना चाहते हैं, अफ्रीकी ब्लैकवुड से बनाई जाती हैं। क्योंकि यह चोट पड़ने पर टूटती नहीं है, इसलिए ब्लैकवुड के क्रिकेट बैट सबसे महंगे और अच्छे होते हैं। क्योंकि इसमें घुन नहीं लगती इसलिए ब्लैकवुड के वाद्ययंत्र बनाए जाते हैं। क्योंकि यह सूखने पर भी कठोर नहीं होती इसलिए ब्लैकवुड का उपयोग पहले तलवारों और अब रिवाल्व की मूठ बनाने में किया जाता है। ब्लैकवुड वर्षों तक पानी में पड़े रहने के बाद भी खराब नहीं होती। ब्लैकवुड को अमर लकड़ी माना जाता है। यही कारण है कि यह लकड़ी इतनी अधिक महंगी है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं / ASK IPC Posted: 21 Aug 2020 12:44 AM PDT बैंक चेक और चेक का बाउंस होना इसके बारे में तो सभी जानते हैं। यदि चेक जारी करने वाले व्यक्ति के बैंक खाते में पर्याप्त धनराशि ना हो तो धनादेश अनादरित यानी चेक बाउंस हो जाता है। ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि आपको एक निर्धारित तारीख पर मिलने वाला धन प्राप्त नहीं होता। यदि चेक पर हस्ताक्षर करने वाला व्यक्ति बेईमान है तो फिर वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र रास्ता रह जाती है। कई बार सामने वाला इतना शातिर होता है कि वह अपनी बातों से आपको इतना कंफ्यूज कर देता है कि आप कानूनी कार्रवाई के विचार को ही त्याग दें। हम आपको बताते हैं कि कैसे कानून आप के हितों को सुरक्षित रखेगा। बातचीत के साथ लीगल नोटिस जारी कीजिएअगर चेक बाउंस हो जाता है, तो सबसे पहले एक महीने के अंदर चेक जारी करने वाले को लीगल नोटिस भेजना होता है। हम सलाह देते हैं कि बातचीत के साथ-साथ लीगल प्रोसेस शुरू कर दीजिए। अपने वकील के माध्यम से एक नोटिस जारी कीजिए। वह कुछ भी करें लेकिन आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। इस नोटिस में कहा जाता है कि उसने जो चेक दिया था वह बाउंस हो गया है अब वह 15 दिन के अंदर चेक की राशि अदा करे अन्यथा वसूली हेतु कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद 15 दिन तक इंतजार करना होता है यदि चेक देने वाला उस पैसे का भुगतान 15 दिन में कर देता है तो मामला यहीं सुलझ जाता है। निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 138 के तहत केस फाइल कीजिएअगर चेक जारी करने वाला पैसा देने से इनकार कर देता है या लीगल नोटिस का जवाब नहीं देता है, या फिर किसी भी प्रकार की बातें बना कर समय गुजारने की कोशिश करता है तो आप *निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 138* के तहत सिविल कोर्ट में केस फाइल कर सकते हैं। इसके तहत आरोपी को 2 साल की सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है। जुर्माने की राशि चेक की राशि का दोगुना हो सकती है। याद रखें इस मामले में राजीनामा कभी भी किया जा सकता है। चेक बाउंस के कारण पैसा फंस गया उसका क्या करेंकेस दायर करने के बाद आप कोर्ट से अपील कर सकते हैं कि वह चेक जारी करने वाले से चेक की राशि का कुछ हिस्सा शुरुआत में ही दिलवा दे। इसके बाद कोर्ट आमतौर पर चेक की राशि का 20 से 30 प्रतिशत पैसा शुरुआत में दिलवा देता है। अगर आप जीत जाते हैं, तो कोर्ट चेक जारी करने वाले से पैसा दिला देता है साथ ही जो अमाउंट आपको शुरुआत में मिला हुआ है, वह भी आपके पास ही रहता है। यदि आप केस हार जाते हैं, तो जो पैसा आपको केस के शुरुआत में मिला है, उसको ब्याज के साथ वापस करना पड़ता है। चेक बाउंस के मामले में क्या पुलिस थाने में FIR दर्ज करवा सकते हैंचेक बाउंस के मामले में आप भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 420 के तहत क्रिमिनल केस भी कर सकते हैं। इसके लिए यह साबित करना होता है कि चेक जारी करने वाले का इरादा बेईमानी करने का था। इसके लिए आरोपी को 7 साल की जेल और जुर्माना दोनों हो सकती है। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
क्या इलेक्ट्रिक फ्यूज में वही वायर लगता है जो सप्लाई में लगा होता है, यहां पढ़िए / GK IN HINDI Posted: 20 Aug 2020 02:27 PM PDT अपने घरों में या जहां भी इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग किया जाता है वहां आपने अक्सर 'फ्यूज' लगे हुए देखे होंगे। आप यह भी जानते हैं कि इलेक्ट्रिक सप्लाई में लगा फ्यूज एक चौकीदार की तरह काम करता है, यह वोल्टेज फ्लकचुएशन की कंडीशन में सुसाइड कर लेता है और आपके घर में मौजूद तमाम इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अकाल मृत्यु से बचाता है। शॉर्ट सर्किट होने पर भी फ्यूज पलक झपकते ही आत्महत्या कर लेता है और आपकी एवं आपके परिवार की जिंदगी बच जाती है। ज्यादातर लोग फ्यूज वायर जल जाने पर इलेक्ट्रिक सप्लाई में लगे वायर का एक टुकड़ा निकालकर लगा देते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि यह तरीका सही है या नहीं। सबसे पहले फ्यूज का परिचयfuse एक उच्च प्रतिरोध ( High Resistance) तथा निम्न गलनांक (Low Melting point) का तार होता है, जो विद्युत सर्किट के बीच में लगाया जाता है। जब उच्च दाब (High voltage) का विद्युत प्रवाह होता है तो यह खुद गल कर टूट जाता है। जिसके कारण बाकी के उपकरणों जैसे- TV, coolar, Refrigrator, A.C. आदि को नुकसान नहीं होता। 😇तो फ्यूज का चले जाना या उड़ जाना एक अच्छा संकेत है कि हम अपनी विद्युत धारा को अधिक खतरा उत्पन्न होने के पहले ही सुधार सकते हैं। फ्यूज वायर किस धातु से बना होता है, क्या इलेक्ट्रिक वायर का टुकड़ा लगा सकते हैंअच्छे फ्यूज का तार तांबे तथा टिन की मिश्र धातु का बना होता है। यहां सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्यूज वायर की लंबाई और मोटाई इलेक्ट्रिक लाइन की वोल्टेज परमिशन पर निर्भर करती है। यदि आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो सच मानिए फ्यूज भी आपका ध्यान नहीं रखेगा। कई लोग फ्यूज वायर जल जाने पर इलेक्ट्रिक सप्लाई से पतले से वायर का टुकड़ा निकालकर लगा देते हैं। यह 100% जुगाड़ है और इलेक्ट्रिक सप्लाई में फ्यूज के नाम पर की गई जुगाड़ जानलेवा हो सकती है। सही बचाव के लिए यह आवश्यक है कि सही मान का फ्यूज इस्तेमाल किया जाए। लेखक श्रीमती शैली शर्मा मध्यप्रदेश के विदिशा में साइंस की टीचर हैं। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
अतिथि शिक्षक की मौत पर सीएम शोक तक नहीं जताते, कितने विकट हालात हैं / Khula Khat Posted: 20 Aug 2020 01:44 PM PDT आदरणीय महोदय जी, सादर नमस्कार, मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है परंतु कहीं न कहीं आजकल की पत्रकारिता भी स्वार्थ से प्रेरित नजर आती है जो तथ्य और सत्य अपने फायदे के हिसाब से प्रकाशित करती है ऐसा लगता है सारे देश के मीडिया को सुशांत सिंह के न्याय की ज्यादा फिक्र है जबकि म.प्र के अतिथि शिक्षक, अतिथि विद्वानों की आर्थिक विपन्नता बीमारी से रोज हो रही मौतों पर सरकार सीएम मीडिया सब मौन साधे है। सीएम शिवराज सिंह रोज अन्य मुद्दों पर शोक, बधाई, चिंता जाहिर करते है पर अपने लगाये गये पौधे जिसको म.प्र मे अतिथिशिक्षक कहा जाता है उसके भविष्य और मृत्यु् पर मौन हैं। 2018 चुनाव के बाद से अब तक 50 से ज्यादा अतिथि शिक्षक/अतिथि विद्वान आत्महत्याएं कर चुके हैं, परंतु बात बात पर अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान अतिथि शिक्षकों की मौत पर शोक तक नहीं जताते। मप्र मे जनता से जुड़े मुद्दे पर भोपाल समाचार ही लगातार आवाज बुलंद करता रहा है बाकी सब आया गया करने मे लगे हैं। अभी जीतू पटवारी जी एवं सज्जन सिंह वर्मा जी ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाये है जो पूरी तरह सही है वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पर भी जनता को छलने और अतिथि शिक्षकों, अतिथि विद्वानों के नाम पर अपने राजनैतिक हित साधने का आरोप लगाया है जो पूरी तरह बेबुनियाद नहीं है। इसी तारतम्य मे जनता से जुड़े कुछ मुद्दो पर सरकार की क्या राय है सरकार को जनता को स्पष्ट, करना चाहिए। 1. शिवराज सिंह चौहान जी ने घोषणा की है म.प्र की नौकरियों मे म.प्र वालों को प्राथमिकता क्या नियमानुसार यह संभव है। या चुनावी जुमला है आपके अन्य जुमलों की तरह। जबकि आपकी पिछली सरकारों ने म.प्र की भर्तियों मे अन्य राज्यों को भरपूर मौका देकर प्रदेश के सामान्य वर्ग को छला। 2. 11 मई 2013 रायसेन अंत्योदय मेले मे शिवराज जी ने घोषणा की थी तीन वर्ष कार्य करने वाले अतिथिशिक्षक संविदा बनाये जायेंगे आज 50 से ज्यादा अतिथिशिक्षक काल के आहार बन चुके है। 12 साल से प्रदेश मे अल्प मानदेय मे सेवा दे रहे अतिथिशिक्षक जो शिवराज जी की झूठी घोषणाओं के आधार पर लगे रहे आनलाइन भर्ती के नाम पर बाहर किए गए क्या शिवराज जी जो अतिथिशिक्षक 5-10 साल सेवा दे चुका है डीएड, बीएड है पात्रता परीक्षा पास है उसको भी नियमित नही किया जा सकता यदि ऐसे अतिथिशिक्षक भी नियमित होने के पात्र नहीं है तो मेरे ख्याल से विधायक सांसद भी पद खत्म् होने के बाद किसी सुविधा के पात्र नही होने चाहिए। 3. जून 2018 मे मंडला दौरे पर सीएम शिवराज जी घोषणा करते है 5 एकड़ भूमि वालों को संबल लाभ दिया जाएगा आदेश सिर्फ 2.5 एकड़ तक के है जबकि 2018 मे सीएम खुद अपने ट्विटर व सोशल मीडिया से यह बताते है कि 5 एकड़ तक संबल लाभ मिलेगा। 4. सीएम शिवराज 2018 मे कई न्यूज चैनल पर संविदाकर्मियों के नियमितिकरण का बयान देते है व बाद मे लीपापोती करके 5 जून 2018 की संविदा नीति बनाते है जिसका लाभ भी आज तक नही मिला संविदाकर्मी इसे पाने के लिए सोशल मीडिया से अपनी बात रख रहे है। 5. पिछली शिवराज सरकार के राजपत्र मे म.प्र स्कूल शिक्षा विभाग में 60 हजार पद माध्यमिक शालाओं मे रिक्त बताये जाते है व 1 लाख से अधिक प्राथमिक विधालयों मे पर अब जब भर्ती हो रही है तो वर्ग 2 सामाजिक विज्ञान के 60 व विज्ञान के 50 पद क्या 9 साल तक प्रदेश के शासकीय विधालयों मे शिक्षक भर्ती न कर पाना पिछली शिवराज सरकार की कमी नहीं है। 6. व्यापम भर्ती परीक्षा 2011 मे सरकार डीएड, बीएड नहीं करने वालों से आवेदन लेकर मोटी कमाई करती है फिर भर्ती प्रक्रिया को लेट करती है जिसके कारण जो नान डीएड, बीएड टॉपर थे वो भर्ती से वंचित रहते है क्योंकि 2 साल भर्ती लेट करने से 2010,11,12 डीएड का रिजल्ट आ जाता है। 7. मप्र में इग्नू दो वर्षीय पत्राचार कोर्स डी.एल.एड म.प्र मे आईसेक्ट भोपाल के साथ शुरू करती है जिसको 5 साल बाद 2016 मे पूरा कराती है जिसके कारण कई छात्र ओवरएज हो जाते है सरकार ने कोर्स जल्द पूरा करवाने हेतु कोई प्रयास नहीं किया। इसी प्रकार बीजेपी के नये नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी जो अतिथि शिक्षकों को कांग्रेस मे रहते सरकार आने पर सरस्वती को सम्मान देने का आश्वासन देते है कांग्रेस सरकार के रहते कोई सफल प्रयास नहीं करते है और अतिथिशिक्षक मुद्दे पर सरकार से गतिरोध के आधार पर सरकार गिरा देते है परंतु अतिथि शिक्षक म.प्र जिसे आपने उसकी ढाल और तलवार होने का वचन दिया था उसे मई, जून, जुलाई का मानदेय नही मिला है। 50 से ज्यादा अतिथि शिक्षक काल के गाल मे चले गए है 6 माह हो गए है इस सरकार को आपने कोई पत्राचार या बयान ऐसा नहीं दिया जिससे प्रदेश के अतिथिशिक्षकों पर सरकार का ध्यान जाए जबकि दिनभर आपके ट्विटर पर भी कोरोना पीडि़त नेताओं से सहानुभूति, शोक, बधाई के संदेश दिखाई पड़ते है मगर सिंधिया और शिवराज दोनों ही अतिथिशिक्षकों के मुद्दे पर राजनीति कर रहे है कांग्रेस के ये बयान तथ्यतहीन दिखाई नहीं पड़ते क्योंकि ये नेता अब उपचुनाव साधने मे लगे है। सादर धन्यवाद आशीष बिलथरिया उदयपुरा जिला रायसेन म.प्र 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारबिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
मध्य प्रदेश के 6 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी / MP WEATHER FORECAST Posted: 21 Aug 2020 12:44 AM PDT बंगाल के बादल छत्तीसगढ़ पहुंचे, जबलपुर के आसमान पर मानसून ट्रफभोपाल। बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नजदीक पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) जबलपुर से होकर गुजर रही है। इन दो सिस्टम के कारण प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, सागर, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं अतिवृष्टि भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक इंदौर में 30, उज्जैन में 27, खरगोन में 20, उमरिया में 17, रतलाम में 11, सीधी में आठ, मलाजखंड में छह, पचमढ़ी में चार, ग्वालियर में 2.9, दमोह में दो, सागर, खजुराहो, मंडला, बैतूल में एक मिमी बारिश हुई। भोपाल में शाम ढलने के बाद तेज बौछारें पड़ीं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि दो सिस्टम सक्रिय होने के कारण प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। गुरुवार रात से ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बौछारें पड़नी शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद में और शनिवार को सागर, उज्जैन व इंदौर में तेज बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। 21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारबिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
GOVT JOB: बीज निगम ने भर्ती आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई Posted: 20 Aug 2020 01:21 PM PDT नई दिल्ली। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय बीच निगम लिमिटेड (NATIONAL SEEDS CORPORATION LIMITED) ने विभिन्न विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी और अन्य 220 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं. RECTT/1/20/NSC/2020) हाल ही में 13 जुलाई को जारी किया था। NSCL की इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 31 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि को 19 अगस्त 2020 तक बढ़ाया गया था और नोटिफिकेशन जारी करते समय आखिरी तारीख 4 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी थी। भारत सरकार के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक कंपनी राष्ट्रीय बीच निगम लिमिटेड (एनएससीएल) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले ऐसे सभी उम्मीदवार जो कि किसी कारणवश आवेदन करने से वंचित रह गये थे वे एनएससीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, indiaseeds.com पर या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, applyonline.co.in/nsc पर विजिट करके अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक से माध्यम से भी अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं और भर्ती अधिसूचना के साथ-साथ आवेदन तिथि से बढ़ने से सम्बन्धित आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |