Khabarindiatak - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 21, 2020

Khabarindiatak

Khabarindiatak


प्रतापगढ ,आदिवासी अध्यापक को गैर आदिवासी कांग्रेसियों द्वारा लालगढ़ विद्यालय घुसकर धमकाने एवं जातिगत रूप से अपमानित प्रताड़ित करने पर कड़ी कार्यवाही को लेकर BPVM ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

Posted: 21 Aug 2020 08:42 AM PDT

प्रतापगढ़/डूंगरपुर ( खबर इंडिया तक) विकास मोड़िया की रिपोर्ट 


प्रतापगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ के अध्यापक गणेश लाल मीणा लेवल सेकंड को जान से मारने के उद्देश्य से जबरन घुसकर धमकाया और जातिगत रूप से अपमानित किया सामंती भाषा का प्रयोग कर आदिवासी अध्यापक को गैर आदिवासी कांग्रेसियों द्वारा लालगढ़ विद्यालय  घुसकर धमकाने एवं जातिगत रूप से अपमानित प्रताड़ित करने पर कड़ी कार्यवाही को लेकर BPVM ने  मुख्यमंत्री के नाम धरियावद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।


एसटी एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की रखी मांग


दिए गए ज्ञापन में बताया की दिनांक 19/08/ 2020 को कांग्रेसी आरोपी  1.अनिल शर्मा 2.अशोक कुमार 3.अशोक भावसार 4.हरिओम शर्मा ने गैंग बनाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ के अध्यापक गणेश लाल मीणा लेवल सेकंड को जान से मारने के उद्देश्य से जबरन घुसकर धमकाया और जातिगत रूप से अपमानित किया सामंती भाषा का प्रयोग करते हुए बोले हमारी सरकार है, हम सरकार के नेता हैं !.उक्त आरोपियों ने गणेश लाल को यहां कहा कि तूने हमको नमस्कार नहीं किया तुझे तो यहां से उडाना पड़ेगा , ऊंची जात वालों का आदर सम्मान करना नहीं सिखाया तेरे मां-बाप ने तू क्या जानता है साला आदिवासी गवार| अध्यापक को CBEO अरनोद द्वारा बिना कारण बताया आरोपियों की शिकायत पर एपीओ कर दिया है ।

CBEO की भूमिका भी संदिग्ध ।

 CBEO को भी बर्खास्त किया जाए  आरोपियों ने आदिवासी अध्यापक का अपमान एवं मानहानि की है, जिससे पूरे आदिवासी समुदाय को ठेस पहुंची है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ ही

मामले  अध्यापक गणेश लाल पूरी तरह से आहत हुए हैं अध्यापक एव उनके परिवार के साथ  कोई भी अनहोनी घटना दुर्घटना होती है तो इस प्रकरण में लिप्त प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल दोषी जिम्मेदार होंगे |


भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने दी चेतावनी 


 अध्यापक गणेश लाल मीणा को तत्काल प्रभाव से न्याय दिलाने तथा दोषियों को अति शीघ्र गिरफ्तारी हो | अन्यथा भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा भील प्रदेश युवा मोर्चा भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा जिसमें समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |

ज्ञापन नितिन बरोड़, देवकृष्ण बरोड़ अश्विन परमार,सुरेश माल जितेंद्र कोटेड, राजू, प्रभुलाल, गिरधारी बरोड़ कन्हैयालाल, गंगाराम आदि के नेतृत्व में दिया ।

  ज्ञापन की प्रति

जनजाति आयुक्त महोदय उदयपुर . जिला कलेक्टर महोदय प्रतापगढ़ | जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रतापगढ़ श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय धरियावद को भी भेजी है ।

Post Bottom Ad

Pages