न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 5, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


CM योगी का बड़ा बयान, UP में सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए बने एक एजेंसी

Posted: 04 Sep 2020 06:10 PM PDT


कोरोना में परीक्षाओं को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रह है ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सरकार की तर्ज पर राज्य में सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए एक एजेंसी बनाई जाए। गुरुवार को यहां अनलॉक स्थिति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित एवं समयबद्ध ढंग से होनी चाहिए। 

भर्ती परीक्षाओं के लिए बने एक एजेंसी:

आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने इसकी संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सर्विलांस, डोर-टू-डोर सर्वे व मेडिकल टेस्टिंग और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।

निगम की बसें चलाने के निर्देश:

उन्होंने बसों के अंतर्राज्यीय आवागमन को सुचारु बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। सीएम ने प्रदेश में सभी निर्धारित रूटों पर परिवहन निगम की बसें चलाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा, सभी दफ्तरों को समयबद्ध तरीके से ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए। साथ ही निर्धारित प्रक्रिया के तहत शासकीय कार्यों में त्वरित निर्णय लिए जाएं, जिससे विभागीय मुख्यालय सहित अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावलियां 7 दिन से अधिक लंबित न रहें। वहीं, किसी पटल पर तीन दिन से अधिक समय तक पत्रावली के लंबित रहने पर संबंधित स्तरों पर जवाबदेही तय की जाए।

अपने करियर बनाने के लिए इंटर्नशिप के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Posted: 04 Sep 2020 06:09 PM PDT


आजकल इंटर्नशिप का अपना खास महत्व है और इंटर्नशिप आपको कई जीवन की महत्वपूर्ण बातें सिखाती है। आप जब कोई पेशेवर कोर्स करते हैं तो जाहिर सी बात है पहले ट्रेनिंग लेनी होगी। ऐसे में आपको किसी संस्थान से जुड़ना पड़ता है और इंटर्नशिप करनी पड़ती है। आप जब भी कहीं इंटर्नशिप करने जाएं तो इससे पहले कुछ बातें साफ होनी चाहिए कि आप इसे क्यों करने जा रहे हैं। 

किन बातों का ख्याल रखना आवश्यक है:

आप जितनी जल्दी काम करने के तरीके समझेंगे, उतनी ही जल्दी आप काम करने को लेकर प्रेंडली हो सकेंगे। यह बात सच है कि संस्थान में लोगों को पता होता है कि आप कहां तक काम कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप जल्दी काम सीखेंगे। इससे जहां आपकी परफॉम्रेस रिपोर्ट बेहतर होगी

इंटर्नशिप कर रहे हों तो अपने सीनियर से मुलाकात जरूर करें और फीडबैक लेना न भूले। उनसे उनकी उम्मीदों को जानने की कोशिश करें। इससे फायदा यह होता है कि आपको मालूम होता है कि आप किस रास्ते से चलकर करियर में आगे बढ़ सकते हैं।

जब भी आपको कोई काम सौंपा जाए तो उसे नि:संकोच स्वीकार करें और समय से पूरा करें। इससे जहां आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी, वहीं लोग आपके जिम्मेदार होने के गुण की प्रशंसा करेंगे, जिसका फायदा जरूर मिलता है।

व्यवहार हर संस्था में कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर अलग-अलग मापदंड होते हैं। ऐसे में जितनी जल्दी आप कॉरपोरेट कल्चर सीखेंगे, उतनी ही जल्दी आप अपने व्यवहार से संस्था के लोगों के दिल को जीत सकेंगे।

दुनिया का सबसे खतरनाक मंदिर, जिसमें पैर रखने से भी लोग थर -थर कांपते हैं, जाने क्या है वजह

Posted: 04 Sep 2020 06:06 PM PDT


वैसे तो हमारे यहां बहुत से ऐसे मंदिर हैं जो अपने आप में अद्भुत हैं या किसी खास वजह से दुनियाभर मे जाने जाते हैं। दूर-दूर से लोग इन मंदिरो में आते हैं, लेकिन आपको बता दें एक मंदिर ऐसा भी है जहां जाने से लोग डरते हैं।

मंदिर में भगवान की पूजा करने से मानोकामनाएं पूरी होती है, श्रद्धालुओं की भीड़ लगी होती है, लेकिन इस मंदिर में लोग पैर रखने से भी डरते हैं। आइए बताते हैं हिमाचल के चम्बा में स्थित इस मंदिर के बारे में…

ये मंदिर है मृत्यु के देवता यमराज का वैसे तो देखने में यह मंदिर बिल्कुल घर की तरह नज़र आता है, लेकिन इसके अंदर जाने में लोग कतराते हैं। लोग इस मंदिर के बाहर से ही प्रणाम कर के चले जाते हैं। कहते हैं कि इस मंदिर में यमराज जी निवास करते है, और यह संसार का इकलौता मंदिर है जहां पर धर्मराज का निवास हैं।

ये मंदिर कहीं और नहीं बल्कि हमारे भारत में ही स्थित है। यह मंदिर दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर दूर हिमाचल के चम्बा जिले में भरमौर नमक स्थान पर है। इस मंदिर में एक खाली कमरा है जिसे चित्रगुप्त का कमरा माना जाता है।

यहां की मान्यता है कि जब किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो यमराज के दूत उस व्यक्ति की आत्मा को पकड़कर यहां लाते हैं। यहां पर चित्रगुप्त उस जीवात्मा को उसके कर्मो के अनुसार अपना फैसला सुनाते हैं। और उसे सजा दी जाती है। यही वजह है कि लोग यहां आने से डरते हैं और पूजारी ही यहां की पूजा अर्चना करता है।

चूहों को बिना मारे घर से भगाने के चमत्कारी घरेलु उपाय

Posted: 04 Sep 2020 06:04 PM PDT


हम सभी के घरों में चूहों का होना लाजमी है अगर घर में चूहें हैं तो नुकसान का होना भी लाजमी है चूहे आपके घर के हर एक सामान को कुतर कर कबाड़ा बनाते देते हैं चूहे किसी भी चीज़ को कतरने से नही छोड़ते हैं चाहे वो सोफे हो या कपडे हो, चूहे किसी भी चीज़ को नही बक्शते हैं अगर रसोई में खाने की चीज़ को कुतर जाएँ उसे अनजाने में खा लें तो ये हमारे शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है। आइए हम आपको बताते है चूहों को घर से बाहर भगाने के अचूक उपाय।

चूहों को बिना मारे घर से भगाने का उपाय

पुदीना पुदीना यदि चूहे ने पूरे घर में आतंक सा फैला दिया है तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें। इसकी गंध को पाकर चूहे तुरंत ही भाग जायेगें।

तेज़ पत्ता वैसे तो तेज पत्ते को चावल यां सब्जी में डाला जाता है लेकिन चूहे भगाने के लिए भी यह कारगर साबित होता है।

लाल मिर्च लाल मिर्च खाने में प्रयोग होने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने के लिए काफी कारगर है। जहां से चूहें ज्यादा आते है वहां पर लालमिर्च का पाउडर डाल दें इतना करने से चूहें घर में नहीं घर से बाहर जाते दिखेंगे।

फिनाइल की गोलियां फिनाइल की गोलियों को कपड़ों में रखकर चूहों से बचाया जा सकता है। इस तरह से चूहें घर में भी नहीं आएंगे।

इंसानों के बाल चूहों को घर से भगाने का सबसे असान तरीका है इंसानों के बाल। आप जानकर भले ही आपको आश्चर्य होगा पर चूहों को भगाने का यह सबसे सही तरीका है क्योंकि इंसानों के बाल से चूहे भागते हैं। क्योंकि इसको निगलने से इनकी मौत हो जाती है इसलिए इसके नजदीक आने से ये काफी डरते है।

आपके घर पर चूहे प्रवेश ना करें इसके लिए जरूरी है घर की साफ सफाई करें। कभी घर पर गंदगी को इकट्ठा ना होने दे। घर से। सामानों को व्यवस्थित रखें।

सालों पुरानी हड्डियों की कमजोरी, खून की कमी और बदन दर्द को चुटकियों में दूर करता है ये फल

Posted: 04 Sep 2020 06:02 PM PDT

आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने वाली हूं जिसके सेवन से आपके शरीर से कई बीमारियां चुटकियों में दूर हो जाती है। और सालों पुरानी बीमारियों से आपको छुटकारा मिल जाता है। तो आइए जाने वह कौन सा फल है जिसमें सारे गुण भरे हैं।

यह है वह गुणकारी फल- दोस्तों आपको बता दें कि चीकू आलू की तरह दिखने वाला फल है। यह आसानी से हर जगह मिल जाता है। अगर आप चीकू का फल न खा सके तो इसका शेक बनाकर पियें। इसके लिए चीकू को बीच से कटकर बीज निकल दें और मिक्सर में एक गिलास दूध और मिश्री डालकर शेक तैयार कर लें। आप चाहें तो इसमें काजू और बादाम इत्यादि भी डाल सकते हैं। बाद में इसमें आइस क्यूब मिलाकर सेवन करें।

चीकू के शेक के फायदे- हर सुबह चीकू के शेक के सेवन से त्वचा का निखार बढ़ता है। स्किन हेल्दी होती है। अगर आप झुर्रियों से परेशान हो तो इसका सेवन करें। कमजोरी से जूझ रहे लोगों के लिए ये शेक किसी वरदान से कम नही है। यह शरीर को जबरदस्त ताकत देता है। साथ ही सालों पुराना हड्डियों का दर्द और बदन दर्द को भी दूर करता है।

भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां, जवानी में ही दिखने लगेंगे बूढ़े

Posted: 04 Sep 2020 06:01 PM PDT


सुबह से शाम तक हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनका हमारी हेल्थ पर बुरा असर पड़ने लगता है। इन्हें में से कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जो हमारी स्किन पर बुरा असर डालती हैं जिनके कारण हम समय से पहले ही बूढ़े नजर आने लगते हैं। अगर इन पर ध्यान देकर सॉल्यूशन निकाला जाए तो हम कम उम्र में बूढ़ा दिखने की प्रॉब्लम से बच सकते हैं। मैक्स हेल्थ केयर के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्व जैन बता रहे हैं जवानी में बूढ़ा बनाने वाली 10 गलतियों के बारे में।

कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो डायरेक्ट या इनडायरेक्ट हमारी स्किन पर बुरा असर डालती हैं। इनके कारण हमारी स्किन पर पिंपल्स, झुर्रियां और ड्राय स्किन जैसी प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। ऐसे में हम समय से पहले ही बूढ़े नजर आने लगते हैं। अगर इन प्रॉब्लम्स से बचना है तो स्किन की केयर करना काफी जरूरी है। इसके लिए हम किसी डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह ले सकते हैं।

आगे जानिए समय से पहले बूढ़ा बनाने वाली गलतियों के बारे में …

रिश्वतों में तनाव – लगातार रिश्तो में तनाव रहने से बॉडी में कुछ ऐसे हार्मोन बनने लगते हैं जो बॉडी पर बुरा असर डालते हैं इससे चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां आने लगती हैं.



नाश्ता ना करना – सुबह का नाश्ता ना करने से दिन भर थकान और कमजोरी की प्रॉब्लम रहती है इसका स्क्रीन पर भी बुरा असर पड़ता है साथ ही हम समय से पहले गुड नजर आने लगते हैं



लगातार बैठे रहना – लगातार कई घंटों तक एक जगह बैठ कर काम करने से खाना ठीक तरीके से डाइजेस्ट नहीं हो पाता है ऐसे में समय से पहले मोटापा बढ़ने लगता है जिसका हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है



पानी कम पीना – दिनभर में 7 या 8 गिलास से कम पानी पीने से बॉडी हाईड्रेट नहीं हो पाती है. ऐसे में स्किन ड्राय होने लगती है. जिससे झुरियाँ होने लगती है



नशे की लत – शराब, गांजा, सिगरेट और ड्रग्स का नशा करने से बॉडी में कोर्टीसोल नमक हारमोंस बनने लगता है. यह स्ट्रेस बढ़ता है और समय से पहले बुढा बनाता है



एक साथ कई काम करना – एक साथ कई सारे काम करने से एनर्जी तो लगती है साथ ही स्ट्रेस भी बढ़ता है. इससे ब्रेन और हार्ट पर बुरा असर पड़ता है\



पूरी नींद न लेना – कई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि अगर हम रात में 7 से 8 घंटे की नींद नहीं लेते है तो इससे स्ट्रेस, हार्ट डिजीज और हाई बीपी की प्रॉब्लम होती है. यह गलती समय से पहले बुढा बना सकती है



अन्हेल्दी डाइट लेना – डाइट में दूध, दही, पनीर, हरी सब्जियां जैसी चीजें न लेने से बॉडी को जरुरी न्यूट्रीशन नहीं मिल पाते है. इससे व्यक्ति उम्र से पहले ही बुढा होने लगता है



एक्सरसाइज न करना – रोज सुबह एक्सरसाइज न करने से बॉडी फिट नही रहती है. इससे मोटापा, इनडाइजेशन, एसिडिटी और कब्ज की प्रॉब्लम होने लगती है. ऐसे में समय से पहले बूढ़े होने लगते है



रिफाइंड तेल का प्रयोग करना – खाने में कभी भी रिफाइंड तेल का प्रयोग ना करे, इससे घुटने में दर्द और मर्दों में नपुंसकता आती है, सरसों का, तिल का, नारियल का, मूंगफली आदि का तेल ही इस्तेमाल करे

फेसबुक और इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट करने पर खुद कंपनी दे रही पैसा, यहां जानें वजह

Posted: 04 Sep 2020 05:56 PM PDT


फेसबुक ने अपने यूजर्स से कहा है कि अगर वो अपना एकाउंट बंद करते हैं तो उन्हें इसके पैसे मिलेंगे. ये बात सुनने में भी अजीब लग रही होगी, लेकिन ये सच है. Facebook और Instagram अकाउंट डिएक्टिवेट करने वालों को खुद कंपनी पैसा देगी.

क्या है वजह?
Facebook अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक शोध कर रही है. कंपनी जानना चाहती है कि क्या सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल किसी चुनाव को प्रभावित कर सकता है? कंपनी ने इस शोध के लिए स्वतंत्र संस्थानों के साथ करार किया है. फेसबुक की आधिकारी लिज बोरगियोस ने इस बात की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट भी किया है.

क्या है फेसबुक की योजना?
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक फिलहाल सिर्फ अमेरिकी नागरिकों को ही इस शोध में शामिल करना चाहती है. कंपनी ने अमेरिकी यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम से कुछ दिनों के लिए डिएक्टिवेट (Deactivate) रहने को कहा है. इन यूजर्स को शोध खत्म होने तक दोनों प्लेटफॉर्म्स से बाहर रहना होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद ये दोबारा अपना अकाउंट एक्टिवेट (Account Activate) कर सकते हैं.

कितना मिलेगा पैसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल जो लोग इस शोध में शामिल होंगे, उन्हें हफ्ते के हिसाब से पैसा दिया जाएगा. एक हफ्ते डिएक्टिवेट रहने पर 10 डॉलर (लगभग 700 रुपये) दिया जाएगा. जबकि लंबे समय तक डिएक्टिवेट रहने वाले यूजर्स को 20 डॉलर (लगभग 1500 रुपये) प्रति हफ्ते के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

बताते चलें कि पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कैम्ब्रिज एनालिटिका (Cambridge Analytica) नामक कंपनी पर मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगे थे. विभिन्न रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी ने फेसबुक के यूजर्स (Facebook Users) को प्रभावित करने के लिए कई हथकंडे अपनाए.

गूगल के जन्मदिन पर जानिए गूगल के बारे में 10 रोचक बातें

Posted: 04 Sep 2020 05:52 PM PDT


सर्च इंजन (Search Engine) गूगल (Google) आप सबका दोस्त बन गया है, आपकी जिंदगी में इस तरह से शामिल हो गया है कि आप उसके बिना अपने रोजमर्रा के कामों की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. अब तो आलम ये हो गया है कि चाहे शिक्षक दिवस हो या गुरु पूर्णिमा लोग एक दूसरे को भेजे जाने वाले मैसेज में या सोशल मीडिया पोस्ट्स में 'गूगल गुरु' को भी विश कर देते हैं. आज गूगल का जन्मदिन (Google Birthday) है, तो ये खास मौका है, जब आप गूगल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जान लें-

ऐसा आया गूगल का आइडिया
क्या आपको पता है कि गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज पुराने दोस्त नहीं थे और संयोग से मिले. 22 साल के लैरी पेज मिशीगन यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने आए थे, तब वहां पहले से पीएचडी कर रहे सर्गेई ब्रिन को ये काम सौंपा गया था कि उनको कैम्पस दिखाया जाए, ये 1995 की बात है. दोनों में दोस्ती हुई और गूगल का आइडिया निकला.

शुरुआत में गूगल का नाम बैकरब रखा गया था. तब दोनों ने वेब क्राउलर बैकरब के कांसेप्ट के लिए हाथ मिलाया था. क्योंकि तब वो शुरुआती 1 साल स्टैनफोर्ड के सर्वर्स पर काम कर रहे थे, जो काफी बैंडविड्थ खर्च कर रहा था.

क्यों रखा ये नाम?
15 सितम्बर 1997 को बैकरब की जगह उन्होंने एक नया टाइटल डोमेन नेम लिया Google. दरअसल ये Googol शब्द का जानबूझकर किया गया अपभ्रंश या ट्विस्ट है. Googol एक गणितीय शब्द है, जिसका प्रतिनिधित्व एक अंक द्वारा किया जाता है, उसके बाद 100 शून्य होते हैं यानी अपार डाटा. लोगों को लगता था कि ये गलती से गलत स्पेलिंग लिख दी है, लेकिन ये जानबूझकर किया गया था.

पहला गूगल डूडल
गूगल अपने होमपेज पर अलग अलग मौकों पर किसी महापुरुष को सम्मान देने, या किसी विशेष मौकों या त्योहारों पर सम्मान या सेलिब्रेशन के लिए Google शब्द को ही उससे जोड़कर क्रिएटिव तरीके से लिखता है. इसे डूडल कहते हैं. गूगल का पहला डूडल बर्निंग मैन फेस्टिवल से जुड़ा था. साल 1986 में सैन फ्रांसिस्को मे बर्निंग मैन फेस्टिवल मनाना शुरू हुआ था, उसी से जुड़ा पहला डूडल, गूगल पर बनाया गया था.


1998 में गूगल की पहली मार्केटिंग मैनेजर की गैराज में सर्च इंजन का पहला ऑफिस सेट किया गया था. आज वह महिला यूट्यूब की सीईओ हैं.

चुना गया लॉन्चिंग का खास दिन
जी-मेल की लॉन्चिंग के लिए गूगल ने 1 अप्रैल का दिन चुना था. जब ये तय किया गया था कि 1 अप्रैल 2004 के दिन गूगल अपनी मेलिंग सर्विस शुरू करेगा, तो दुनियाभर में लोगों ने इसे फेक खबर माना था. आज करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.

डिक्शनरी में गूगल का मतलब
गूगल कभी भी किसी डिक्शनरी में शामिल नहीं था, लेकिन आज गूगल कर लो या डू गूगलिंग जैसे शब्द सर्च करने के संदर्भ में इस्तेमाल होने लगे हैं. पहली बार वर्ब के फॉर्म में गूगल का इस्तेमाल 15 अक्टूबर 2002 को एयर हुए एक टीवी शो 'Buffy the Vampire Slayer'में किया गया था.

2001 में जब गूगल इमेज सर्च का सिस्टम शुरू किया गया तो गूगल के अधिकारी हैरान थे, पूरे 25 करोड़ लोगों ने पहले ही दिन इस फीचर को इस्तेमाल करके देखा.

गूगल पब्लिक लिमिटेड 2004 में बनी थी और गूगल ने 85 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से अपने 19,605,052 शेयर्स का स्टॉक बेचा. कंपनी की कुल कीमत 27 बिलियन डॉलर आंकी गई, जो उस वक्त जनरल मोटर्स की कीमत के बराबर थी.

गूगल का हैडक्वार्टर कैलीफोर्निया के जिस शहर में मौजूद है यानी माउंटेन व्यू, वहां गूगल ने पूरे शहर को साल 2006 में फ्री वाईफाई की सुविधा दे दी थी.

हिमाचल की बिंदास बेटी कंगना ने दी चुनौती : 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं, रोक सको तो रोक लो..

Posted: 04 Sep 2020 05:46 PM PDT


अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिव सेना के सांसद संजय राउत को खुली चुनौती दी है. राउत ने अभिनेत्री को मुंबई वापस न आने को कहा था. कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं इसलिए अब मैंने तय किया है कि मैं आने वाले इस सप्ताह 9 सितंबर को मुंबई वापस आऊंगी. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मैं टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले." इस पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है आने दें देखेंगे.

कंगना ने अपने सत्यापित अकाउंट से गुरुवार को ट्वीट में लिखा था, "शिवसेना के नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी और मुझे वापस मुंबई न आने के लिए कहा, पहले मुंबई की गलियों में अजादी वाले पोस्टर और अब खुली धमकियां, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों लग रहा है?"

कंगना फिलहाल लॉकडाउन के चलते अपने होमटाउन मनाली में हैं, जहां वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं.

बता दें, शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना कंगना रनौत पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र का अपमान करने का आरोप लगाया है. राउत ने शुक्रवार को कहा, "आपने (कंगना) महाराष्ट्र का अपमान करने की कोशिश की है. मुंबई ने आपको नाम, शोहरत, पैसा, इज्जत सबकुछ दिया है. अब तक मुंबई पुलिस के भरोसे आप यहां रहती हैं उसी पुलिस पर आप इस प्रकार का कीचड़ उछालेंगी तो ये कौन से नीति-नियम में है."

5 खिलाड़ी जिन्होंने दोस्त की माँ या पत्नी से ही रिश्ता बना कर ली शादी

Posted: 04 Sep 2020 05:42 PM PDT


दोस्त- दोस्त न रहा , प्यार-प्यार न रहा , जब धोखा दिया मुझे अपनों ने तो अब एतबार भी न रहा। ये किसी फिल्म के गीत बस नहीं बल्कि किसी के जीवन की हकीकत है क्या आपने सोचा हैं कि आपके दिल से अजीज दोस्त, आपके सात जन्मों के साथी को उड़ा ले जाए तो प्यार से एतबार ही उठ जाता है। कुछ इसी तरह के कड़वे सच से वाकिफ हुए है हमारे कुछ खिलाड़ी जिनकी पत्नियों ने उन्हीं के दोस्त से कर ली शादी। यहां हम आपकों ऐसे कुछ खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जिनकी पत्नियों ने अपने सजन का घर छोड़कर, किसी और के सजन को बना लिया अपना।
1-मुरली विजय ने की शादी दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता बंजारा से भारतीय टीम के विस्फोटक खिलाड़ी मुरली विजय और दिनेश कार्तिक दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा ही रहता था। इसी कारण दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता बंजारा के साथ मुरली विजय के साथ अच्छी दोस्ती हो गई, और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें भी पता न चला, और जब पता चला तो इन दोनों शादी के बंधन में बंधना मुनासिफ समझा।क्रिकेटर मुरली विजय ने साल 2012 में निकिता बंजारा से शादी कर ली। 

हालांकि आपकों बता दे कि निकिता बंजारा की पहली शादी दिनेश कार्तिक से साल 2007 में हुई थी,लेकिन यह रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चल सका। ये दोनों पांच साल एक-दूसरे के साथ रहे, इसके बाद निकिता बंजाना नें दिनेश कार्तिक से तलाक दे लिया।

निकिता बंजारा पेशे से एक कास्टिंग आर्टिस्ट है, जिनके 3 खूबसूरत बच्चे हैं। निकिता बंजारा और दिनेश कार्तिक दोनों के पिता काफी अच्छे दोस्त थे, जिस कारण इन्होंने आपस में अपने बच्चों की शादी कराना उचित समझा। दिनेश कार्तिक की शादी मात्र 21 साल की उम्र में निकिता बंजारा से कर दी गई। दिनेश कार्तिक एक दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज है, जो 2004 से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए टेस्ट मुकाबलों में 1025 रन और वनडे मुकाबलों में 1738 रन बनाए हैं। जबकि मुरली विजय दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज है, जिन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मुकाबलों में 3982 रन और वनडे मुकाबलों में 339 रन बनाए है।

हरभजन के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली बड़ी 'खुशखबरी'

Posted: 04 Sep 2020 05:40 PM PDT


इंडियन प्रीमियर लीग 2020 खेलने के लिए जब से चेन्नई सुपरकिंग्स  की टीम ने यूएई में कदम रखा है उसे लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले उसके 2 खिलाड़ियों समेत कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उसके बाद सुरेश रैना ने अचानक आईपीएल छोड़ दिया और वो यूएई से सीधे भारत लौट आए. शुक्रवार को हरभजन सिंह ने ऐलान कर दिया कि वो कोरोना वायरस महामारी के चलते आईपीएल नहीं खेलेंगे. हालांकि इन सब झटकों के बीच आखिरकार चेन्नई सुपरकिंग्स को सुकून के पल नसीब हुए हैं. दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम अब कोरोना मुक्त है और शुक्रवार रात से वो दुबई में अपनी प्रैक्टिस शुरू करेगी.
पहली बार प्रैक्टिस के लिए उतरेंगे धोनी

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला प्रैक्टिस सेशन शुक्रवार रात से शुरू होगा. चेन्नई के सभी सदस्यों ने दूसरी बार कोरोना टेस्ट पास किया है और वो अब प्रैक्टिस के लिए उतरेंगे. हालांकि इस प्रैक्टिस में दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि इन्हें पहले 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा करना होगा. 

आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के दो कोरोना टेस्ट होंगे और उसके बाद ही वो प्रैक्टिस में हिस्सा ले पाएंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वानाथन ने बताया, 'जो भी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं वो शुक्रवार से प्रैक्टिस करेंगे'

बता दें शुक्रवार को प्रैक्टिस करने वाले ग्रुप में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी और लुंगी एन्गिडी भी हिस्सा नहीं लेंगे. दरअसल ये खिलाड़ी 1 सितंबर को ही दुबई पहुंचे हैं और इन्हें नियमों के आधार पर 6 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना है. उसके बाद दोनों की कोरोना जांच होगी और नेगेटिव पाए जाने के बाद ही ये मैदान पर उतर पाएंगे.

रैना की वापसी पर कोई जवाब नहीं 
बता दें चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना की वापसी के मुद्दे पर अबतक कुछ नहीं कहा है. सीईओ काशी विश्वानाथन ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है. बता दें रैना अचानक आईपीएल 2020 छोड़कर दुबई से भारत वापस आ गए थे. इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू में चेन्नई की टीम से दोबारा जुड़ने की इच्छा जताई थी. बता दें अगर रैना आईपीएल 2020 में नहीं भी खेलते हैं तो चेन्नई की टीम के पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो नंबर तीन पर रैना की जगह खेल सकते हैं.

प्रदेश हाईकोर्ट ने 2006 से पहले रिटायर पेंशनधारियों को दी बड़ी राहत, 20 वर्ष पूरा करने वाले कर्मचारी ले सकेंगे…..

Posted: 04 Sep 2020 05:32 PM PDT


शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट ने 2006 से पहले रिटायर पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट किया कि न्यूनतम 20 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारी भी पूरी पेंशन लेने के हकदार होंगे। न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर और न्यायाधीश सीबी बारोवालिया की खंडपीठ ने केपी नायर की दायर याचिका को स्वीकारते हुए यह व्यवस्था दी।

सरकार ने वर्ष 2006 में एक फैसले के तहत पूर्ण पेंशन के लिए जरूरी सेवा 33 वर्ष से घटा कर 20 वर्ष कर दी थी। इससे पहले यदि कोई कर्मचारी 33 वर्ष से कम कार्यकाल में रिटायर होता था तो उनकी पेंशन सेवाकाल के वर्षों के आधार पर तय की जाती थी। वर्ष 2009 में जारी अधिसूचना के तहत 01जनवरी 2006 के बाद पूर्ण पेंशन के लिए 33 वर्ष के कार्यकाल की शर्त को खत्म करते हुए इसे 20 वर्ष कर दिया गया था। लेकिन यह भी कह दिया था कि यह नया प्रावधान केवल 2006 के बाद रिटायर होने वाले पेंशनरों के लिए लागू होगा।

जल्दी करें : उपायुक्त कार्यालय में इन 36 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…

Posted: 04 Sep 2020 05:30 PM PDT


उपायुक्त कार्यालय नाहन में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के लिए 36 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जिनमें दिव्यांगों के लिए सात पद कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी), 3 पद लिपिक व 2 पद सेवादार के भरे जाने है।

इसके अतिरिक्त दैनिक भौगी आधार पर 21 पद सेवादार, 5 पद चौकीदार व 3 पद वाहन चालक के भरे जाने है।

दिव्यांगों के लिए कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) पे बेन्ड-5910-20200 ग्रेड पे 1900 के 2 पदों में से 1 पद समान्य जाति के मूक व श्रवण बाधित व 1 पद सामान्य जाति के दिव्यांग जन मुख्तः शारारिक अपंगता, कुष्ठ रोग से ठीक हुआ व्यक्ति, ऐसिड अटैक से ग्रस्ति व्यक्ति, बौनापन व मासपेशिया व दुर्विकास ग्रस्ति व्यक्ति तथा लिपिक के 3 पदों में से एक पद 1 पद समान्य जाति के मूक व श्रवण बाधित, 1 पद सामान्य जाति के दिव्यांग जन मुख्तः शारारिक अपंगता, कुष्ठ रोग से ठीक हुआ व्यक्ति, ऐसिड अटैक से ग्रस्ति व्यक्ति, बौनापन व मासपेशिया व दुर्विकास ग्रस्ति व्यक्ति तथा 1 पद सामान्य जाति के बौद्धिक विकलागता, मानसिक विकलागता विभिन्न विकलागता से ग्रस्ति व्यक्ति व सेवादार के 2 पदों में से 1 पद सामान्य जाति के दिव्यांग जन मुख्तः शारारिक अपगता, कुष्ठ रोग से ठीक हुआ व्यक्ति, ऐसिड अटैक से ग्रस्ति व्यक्ति, बौनापन व मासपेशिया व दुर्विकास ग्रस्ति व्यक्ति वह 1 पद सामान्य जाति के बौद्धिक विकलागता, मानसिक विकलागता विभिन्न विकलागता से ग्रस्ति व्यक्ति अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।

इसके अतिरिक्त दैनिक भोगी आधार पर चतुर्थ श्रेणी सेवादार के 21 पद भरे जाने है जिनमें से 5 पद ओबीसी, 1 पद ओबीसी (अन्तोदय/बीपीएल), 1 पद सामान्य जाति के(भूतपूर्वक सैनिक), 3 पद अनुसूचित जाति, 1 पद सामान्य (स्पोटर्स पर्सनस), 1 पद अनुसूचित जनजाति(भूूतपूर्वक सैनिक), 1 पद समान्य श्रेणी (स्वतंत्रता सैनानी के परिवार सदस्य), 1 पद अनुसूचित जाति (भूूतपूर्वक सैनिक), 2 पद सामन्य श्रेणी (आर्थिक रूप से पिछडे वर्गों के लिए) तथा 5 पद अनारक्षित है।

इन पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा दसवी पास होनी चाहिए और आयु सीमा 18 से 45 होनी चाहिए तथा नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चौकीदार के 5 पदों में से 4 पद सामन्य जाति, 1 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

तृतीय श्रेणी में वाहन चालक के 3 पद में से 2 पद सामान्य जाति, 1 पद सामान्य जाति (आर्थिक पिछडा वर्ग) को भरने के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र 19 सितम्बर, 2020 तथा जनजाति क्षेत्रों के इन्च्छुक उम्मीदवार 30 सितम्बर, 2020 तक आवेदन कर सकते है।

इन्च्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र

http://hpsirmaur.nic.in

से डाउनलोड कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय नाहन के दूरभाष नम्बर 01702-225025 पर सम्पर्क कर सकते है।

सुबह उठते ही कर लें इस मंत्र का जाप, जिंदगी की सारी समस्याएं हो जायेगी खत्म और बन जायेंगे धनवान

Posted: 04 Sep 2020 05:25 PM PDT


अगर दिन की शुरुआत शुभ हो तो पूरे दिन शुभ फल प्राप्त होते हैं। इसलिए शास्त्रों में सुबह को शुभ बनाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। इन्ही उपाय में से एक मंत्र का उच्चारण करना। अगर नींद से उठते ही इन मंत्रों का जप करेंगे तो भविष्य में ना सिर्फ शुभ फल मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं बल्कि जीवन की सभी समस्याओं का अंत होता है और बुरे समय को दूर कर सकते हैं। इस मंत्र के जप से आपका भाग्य साथ देने लगता है और आर्थिक समस्या का भी खत्म हो जाती हैं। आइए जानते हैं शास्त्रों में किस मंत्रों के बारे में बताया है…
इस मंत्र का जाप करें

कराग्रे वसति लक्ष्मी: कर मध्ये सरस्वती।
कर मूले तू गोविंदा, प्रभाते कर दर्शनम।।


सुबह सबसे पहले दोनो हथेलियों को जोड़कर देखें फिर इस मंत्र का जप बिस्तर पर ही बैठकर कर सकते हैं।अर्थ : हथेली के सबसे आगे वाले भाग में देवी लक्ष्मी, मध्य वाले भाग में मां सरस्वती का निवास है तथा मूल भाग में परमबह्मा गोविंद का निवास होता है। सुबह उठकर हथेलियों के दर्शन करने से इन सभी के दर्शन होते हैं।

शनिवार की सुबह होगा राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिलेंगे शुभ समाचार

Posted: 04 Sep 2020 05:23 PM PDT


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाकाली 4 राशियों पर मुस्कुरा रही है। मां काली 05 तारीख को 4 राशियों पर अपनी असीम कृपा बरसाने वाली है। मां काली की कृपा से अचानक बड़ा धन लाभ मिलेगा। माता रानी आपको रातो रात धनवान बना देंगी। आपको चारों तरफ से पैसे मिलेंगे। आपकी गरीबी के दिन अब खत्म होने वाले हैं।

आपको अपने जीवन में नई खुशखबरी मिलने की संभावनाएं नजर आ रही है। कारोबार में लाभ के मौके मिलेंगे। आप अपने अपने व्यापार को उच्चतम ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे। और प्रेम संबंधों और धन के मामले में सफलता के योग बन रहे हैं। आप प्रॉपर्टी, दलाली ब्याज से अधिक धन कमाएंगे। और इनके धन में लगातार बढ़ोतरी होगी और इनकी बनाई गई योजनाएं सफल होने वाली है। विद्यार्थी वर्ग के लोगों का मन पढ़ाई में लगेगा, विदेश से खुशखबरी मिलने की संभावना बन रही है।

माँ काली की कृपा से आपका व्यापार दुगनी तेजी से आगे बढ़ने वाला है। आपके सभी सपने साकार होंगे। आपको कोई बड़े कार्य करने की इच्छा होगी। निवेश करने के लिए यह समय बढ़िया है। मां काली की कृपा से आपके दुश्मन आपसे दूर रहेंगे। जीवन साथी की ओर से आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

कुंभ, मेष, तुला और मिथुन राशि के लोगों को अचानक बड़ा धन लाभ मिलने वाला है

शनिवार की रात बनेगा राजयोग, अचानक बन सकते है इन राशियों के लोग लखपति से करोड़पति

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT



ज्योतिष विद्वानों के अनुसार ग्रहों नक्षत्रों में निरंतर बदलाव होने की वजह से मनुष्य के जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति इस माह का सबसे शुभ और पावन दिन था। इस समय बन रहे ग्रह दशा इन 7 राशियों के जीवन में शुभ समय की शुरुआत करने जा रही है

भगवान विष्णु जी की कृपा से अचानक धन लाभ से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा । घर में खुशी का माहौल बना रहेगा । कारोबार या नौकरी के क्षेत्र मनचाही सफलता प्राप्त होगी, भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी, आपके द्वारा किए गए कामकाज का अच्छा नतीजा मिलने वाला है। भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी की कृपा से आप लोग बहुत जल्द कर्ज मुक्त होने वाले हैं। अगर आपको किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो जनवरी के महीने में आप को अपना पय5 अवश्य मिलेगा।

नौकरी के क्षेत्र में साथ काम करने वाले लोग आपकी पूरी मदद करेंगे। नया वाहन या मकान सुख की प्राप्ति हो सकती है। घर परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने घर की सुख सुविधाओं को जुटाने में सफल रहेंगे। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। जो लोग विद्यार्थी वर्ग के हैं वह शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं।

तुला, मकर, मिथुन, सिंह, कन्या, कुंभ और मीन राशि के लोग रहेंगे अधिक भाग्यशाली

कितना बड़ा भी दुश्मन हो टेक देगा घुटने, बस पूजा करते समय ले ये 3 नाम

Posted: 04 Sep 2020 05:15 PM PDT


दीप, दीपक, दीवा या दीया वह पात्र है जिसमें सूत की बाती और तेल या घी रख कर ज्योति प्रज्वलित की जाती है। पारंपरिक दीया मिट्टी का होता है लेकिन धातु के दीये भी प्रचलन में हैं। प्राचीनकाल में इसका प्रयोग प्रकाश के लिए किया जाता था पर बिजली के आविष्कार के बाद अब यह सजावट की वस्तु के रूप में अधिक प्रयोग होता है। धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठानों में इसका महत्व अभी भी बना हुआ है। 

यह पंचतत्वों में से एक, अग्नि का प्रतीक माना जाता है। दीपक जलाने का एक मंत्र[ख] भी है जिसका उच्चारण सभी शुभ अवसरों पर किया जाता है। इसमें कहा गया है कि सुन्दर और कल्याणकारी, आरोग्य और संपदा को देने वाले हे दीप, हमारी बुद्धि के विकास के लिए हम तुम्हें नमस्कार करते हैं।हमारे हिन्दू धर्म मे दीप प्रज्वलित करना या दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता हैं और कहा जाता हैं कि दीप जलाने से भगवान भी प्रसन्न होते हैं। 

किसी भी मांगलिक कार्यों में भी दीपक जलाने का विधान हैं, इसके अलावा सुबह के समय और संध्या के समय भी दीप प्रज्वलित किया जाता हैं। कहा जाता हैं कि दीप के माध्यम से हम अपने इष्टदेव के सम्पर्क में आते हैं और हमारे मन मे किसी मनोकामना के लिए हम दीपक जलाकर प्रभु से मांगते हैं।

हर देवी-देवताओं के सम्मुख दीप जलाया जाता हैं लेकिन अलग-अलग मनोकामना और अलग-अलग भगवानों के लिए विभिन्न प्रकार के दिये जलाए जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी बातें हैं जिनका आपको दीप जलाते समय ध्यान रखना हैं।

सिर को ढककर रखें जब भी हम कोई पूजा या शुभ कार्य इत्यादि करते हैं तो हमें अपने सिर को ढक कर रखना चाहिए, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पुरुष हैं या महिला, इसी के साथ जब भी आप दीप जलाएं तो अपने सिर को अवश्य किसी भी कपड़े या रुमाल की सहायता से ढक लीजिये। बिना सिर ढके दीया जलाने की गलती अधिकांश व्यक्ति करते हैं।

दीप को खाली जगह पर मत रखें दीया जलाते समय या तो उसके नीचे साबुत चावल के दानें, फूल की पत्तियां, सात प्रकार के अनाज या दोना रख ले, क्योंकि कभी भी खाली जगह पर रख कर दीपक प्रज्वलित नहीं किया जाता।

मां दुर्गा की उपासना के लिए अगर आप मां दुर्गा या मां भगवती के सम्मुख कोई मनोकामना रखना चाहते हैं तो उनके सामने दीप जलाते समय दीपक में तिल का तेल प्रयोग में लीजिये और रुई की जगह मोली या कलावा की बत्ती बनाइये। यह उपाय करने से मां दुर्गा शीघ्र प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।

अपने इष्टदेव की पूजा के लिए अगर आप अपने इष्टदेव की पूजा करते समय दीपक जलाना चाहते हैं तो गाय के देशी घी से दीप प्रज्वलित कीजिये।

शत्रुओं से मुक्ति के लिए अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे मुक्ति चाहते हैं तो चमेली या सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दीपक में दो लौंग डाल दें। उसके बाद हनुमानजी की आरती कीजिये। अगर आप किसी भी तरह की परेशानी से आजादी चाहते हैं तो दीपक जलाते समय इस मंत्र का उच्चारण करें

शुभम करोति कल्याणं, आरोग्य धन संपदाम|
शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते||

इस उपाय को करने से कभी भी आपको शत्रु परेशान नही करेगा और आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।

Post Bottom Ad

Pages