न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 11, 2021

demo-image

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


जब सोफिया हयात ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर किए अश्लील खुलासे

Posted: 11 Jun 2021 04:00 AM PDT

%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25AC+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25AB%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A4+%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A4+%25E0%25A4%25B6%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2594%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259F+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F+%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%25B6%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%2596%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्रियों में से एक थीं. करियर के शुरुआती दिनों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी इस अभिनेत्री के साथ जुड़ चुका है. लेकिन, दोनों ही खिलाड़ियों के साथ इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और अंत में इन रिश्तों का दुखद अंत हुआ. आपको बता दें कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और बिगबॉस-7 का हिस्सा रह चुकीं सोफिया अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं.

कुछ ऐसा ही उन्होंने इस बार किया. जब उन्होंने अपने ट्वीट से रोहित शर्मा को लेकर कई दावे करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि भारतीय क्रिकेटर उनपर मरता था और वे दोनों एक साथ ही रहा करते थे. सोफिया ने तो यहां तक दावा किया है कि रोहित ने पहली मीटिंग (जो लंदन में हुई थी) में ही उन्हें किस किया था. अब उन्होंने ट्वीट कर एक नया खुलासा किया है. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में कुछ विवादित ट्वीट किया है.

वो ट्वीट जिसे देख Rohit Sharma और Virat Kohli के लाइफ में भूचाल आ सकता है

इन ट्वीट में साफ देखा जा सकता है. सोफिया ने कैसे-कैसे अश्लील ट्वीट किए हैं. इस एक्ट्रेस के साथ इन दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर भी खूब वायरल हुई है. अगर इन बातों में थोड़ी भी सच्चाई है. तो वो Rohit Sharma और Virat Kohli के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. वैसे भी कभी-कभी ऐसी अभिनेत्रियां, जिन्हें अब ज्यादा मौके नहीं मिल रहे वो किसी ना किसी अन्य अभिनेता या फिर खिलाड़ी को लेकर विवादित बयान दे ही देती हैं.

सोफिया का Rohit Sharma को लेकर दावा

दरअसल सोफिया पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी जिंदगी पर एक किताब लिख रही हैं, जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ रिश्ते का भी जिक्र करेंगी. साथ ही सोफिया ने दावा कि रोहित के साथ उन्होंने काफी वक्त बिताया है और रोहित उनको डेट भी कर चुके हैं. साथ ही काफी वक्त पहले उनका ब्रेकअप हो चुका है.
.com/blogger_img_proxy/

‘तू संजू फ़िल्म के लायक नहीं है’, पार्टी में सबके सामने किया था संजय दत्त ने रणबीर कपूर को खूब जलील

Posted: 11 Jun 2021 03:58 AM PDT

%25E2%2580%2598%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2582+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%2582+%25E0%25A5%259E%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AE+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%2595+%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E2%2580%2599%252C+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25A5%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25AF+%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A4+%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25A3%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%2596%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25AC+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B2

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त का पूरा जीवन ही अपने आप में एक फ़िल्म था। उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखा। लिहाजा उनकी इस कहानी पर फ़िल्म तो बननी ही थी और वो बनी भी। जिसमें रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई, फ़िल्म का नाम रखा गया संजू। इस फ़िल्म के लिए रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की उन्होंने ना सिर्फ संजू बाबा की तरह बॉडी बनाई बल्कि उनके लुक और हाव भाव को कॉपी करने का हर संभव प्रयास किया। हालांकि इतनी मेहनत करने के बाद भी वो संजय दत्त को इम्प्रेस नहीं कर पाए। संजय दत्त ने उस वक्त उन्हें पार्टी में सबसे सामने काफी जलील भी किया था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दरअसल संजय दत्त ने अपने घर एक पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों की आमंत्रित किया गया था। इस पार्टी में रणबीर कपूर भी आये थे। हालांकि फिल्म संजू के लिए उस दौरान रणबीर कपूर काफी मेहनत कर रहे थे मगर इसके बाद भी कुछ था जो संजय दत्त को कम लग रहा था। और इसी बात की खीझ संजय दत्त ने नशे में धुत्त हो कर रणबीर कपूर के साथ निकाली।

हालांकि जब से फ़िल्म संजू रिलीज हुई है रणबीर और संजय दत्त जे रिश्तों में बेहद सुधार हुआ है। मगर एक वक्त ऐसा भी था जब संजय दत्त रणबीर कपूर को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। यही नहीं उनकी फिल्म की वजह से अक्सर ही वे रणबीर कपूर का मजाक उड़ाते रहते थे।

जिस पार्टी का ज़िक्र हम कर रहे हैं वो पार्टी साल 2016 में संजय दत्त के घर हुई थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और फ़िल्म एक्टर शामिल हुए थे। पार्टी में रणबीर कपूर को बहु बुलाया गया था, रणबीर को देखते ही संजय दत्त साल 2012 में आई उनकी फ़िल्म बर्फी का मजाक उड़ाने लगे। डेविड धवन और राजकुमार हीरानी जैसे बड़े डायरेक्टर की उपस्थिति में यह सब हो रहा था।

संजय दत्त ने बहुत ज़्यादा पी रखी थी, वे ऐसी ही स्थिति में रणबीर के पास गए और उनसे कहा कि वे उनके साथ एक फ़िल्म बनाना चाहते हैं जिसका नाम लड्डू होगा। इसके बाद वे इमारती, जलेबी और पेड़ा भी उन्हीं के साथ बनाएंगे। संजय दत्त यहीं नहीं रुके उन्होंने रणबीर कपूर को गालियां देनी शुरू कर दी। संजय दत्त ने रणबीर से कहा – 'मैंने हाल ही में टीवी पर बर्फी देखी, मुझे समझ नहीं आया तू किस तरह की फिल्में करता है। पता नहीं आखिर क्यों तूझे संजू में कास्ट किया जा रहा है।"

यह वो समय था जब इस फ़िल्म का काम शुरू हुआ ही था। संजय दत्त की इन बातों का रणबीर कपूर पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने वैसे ही इस फ़िल्म में काम किया जिसके लिए वे जाने जाते हैं। फ़िल्म जब रिलीज हुई तो जबरदस्त तरीके से हिट साबित रही। फ़िल्म में रणबीर कपूर का किरदार भी लोगों को काफी पसंद आया। इस फ़िल्म ने उस साम सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी बनाया था। फ़िल्म देखने के बाद संजय दत्त ने भी रणबीर की खूब तारीफ की थी। .com/blogger_img_proxy/

हिमाचल में बंपर भर्ती: HRTC में भरे जाएंगे 890 पद- आ रही हैं नई बसें

Posted: 11 Jun 2021 03:50 AM PDT

%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259A%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580+HRTC+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%2587+890+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A6-+%25E0%25A4%2586+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%2588+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, एक तरफ जहां सूबे के लोगों को एचआरटीसी की नई बसों में सफ़र करने का मौक़ा मिलने जा रहा है। वहीं, निगम द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 890 पद (Posts) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए मार्ग प्रशस्त होंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के बस अड्डों और कार्यशालाओं का व्यापक स्तर पर सुधार करने के लिए प्रदेश सरकार साढ़े दस करोड़ की धनराशि खर्च करेगी। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत धर्मशाला और शिमला के ढली एवं लक्कड़ बाज़ार स्थित बस अड्डों में क्षेत्रीय कार्यशालाओं का निर्माण भी किया जाएगा।

अग्निहोत्री ने आगे बताया कि परिवहन निगम के कर्मचारियों और पेंशनरों के लंबित पड़े छह करोड़ रूपए चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का अगले कुछ दिनों में निपटारा कर दिया जाएगा। उन्होंने परिवहन निगम के बेड़े में 200 नई बसें जोड़ने की बात करते हुए कहा जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरानी बसों को बदलकर इनके स्थान पर नई बसों को चलाया जाएगा।

इसके अलावा पेंशनरों और नियमित कर्मचारियों के वित्तीय लाभों जैसे ग्रेच्युटी, लीव इन कैशमेंट, ओवरटाइम आदि का भी चरणबद्ध तरीके से भुगतान कर दिया जाएगा। निगम में सुधार कार्यों के लिए प्रदेश सरकार से नियमित बजट के अलावा 259 करोड़ रूपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है जिससे निगम की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है।
.com/blogger_img_proxy/

कल से फिर शुरू होगा आंधी व बरसात का दौर राजस्थान में

Posted: 11 Jun 2021 03:48 AM PDT

%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259A%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%258C%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AE+%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%259F%252C+%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A8+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B6+%2521

राजस्थान में बढ़ी गर्मी से एक बार फिर निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से प्रदेश में फिर प्री मानसून की गतिविधी शुरू होने की संभावना है। जिसका असर प्रदेश में तीन दिन तक जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 12 जून से पूर्वी राजस्थान में प्री मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 

12 से 14 जून को कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में तीव्र थंडरस्टोर्म के साथ अचानक 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि इस बीच दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम अगले तीन-चार दिन शुष्क ही बना रहेगा।

यहां बदलेगा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 जून को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनं,ू झालावाड़, सीकर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर व उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन या वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, इस दिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। 

जबकि 13 जून को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, सीकर, करौली, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही व उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन या वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर व बीकानेर जिलों में कहीं कहीं 40 से 50 किमी रफ्तार हवा के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। मौसम में इस बदलाव के साथ प्रदेश में कहीं कहीं बरसात भी हो सकती है।

देशभर में ऐसा रहेगा मौसम स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, सिक्किम और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव के साथ एक दुकानों पर भारी बारिश हो सकती है। 

पूर्वोत्तर भारत, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के एक या दो हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, तटीय कर्नाटक, केरल, मराठवाड़ा और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, रायलसीमा, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात और शेष पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।
.com/blogger_img_proxy/

हिमाचल: बैलों को 3 माह तक रस्सी से बांधकर छोड़ा, 3 महीने बाद रस्सी से बंधे मिले कंकाल

Posted: 11 Jun 2021 03:45 AM PDT

%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259A%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B+3+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B9+%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%2595+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%259B%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BC%25E0%25A4%25BE%252C+3+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A6+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25A7%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में इनसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने दो बैलों को गौशाला के पास जंगल में रस्सी से बांध दिया. तीन माह पहले आरोपी ने बैलों को रस्सी से बांधा था और इस वजह से बाद में भूख और प्यास के चलते बैलों की मौत हो गई. घटना का आरोप विशेष सुमदाय के शख्स पर लगा है. मामला सामने आने के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. 

पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल की चनौता पंचायत का यह मामला है. पंचायत के गांव गलु और भडियार के बीच की यह घटना है. आरोप है कि आरोपी ने जंगल में गौशाला के बाहर अपने दो बैलों को तीन माह पूर्व रस्सी से बांध कर भूखे प्यासे मरने के लिए छोड़ दिया. दरसअल, जब एक व्यक्ति लखदाता पीर के दर्शनों को जंगल से गुजर रहा था तो उसे दुर्गन्ध का एहसास हुआ. वह इस दृश्य को देखकर हैरान हो गया. दोनों बैल कंकाल बन चुके थे जबकि रस्सी अभी तक बंधी हुई थी.

लोगों को बताई बात गांव लौटने पर लोगों को उसने सारी बात बताई. फोन पर जानकारी पंचायत प्रधान सविता गुप्ता को जानकारी दी गई. बाद में लोगों में आक्रोश फैल गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, इसलिए पुलिस दल मौके पर भेजा गया था. मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. लोग इस घटना की जमकर निंदा कर रहे हैं. बता दें कि चनौता के भडियार गांव की यह घटना है, वह मुस्लिम बहुल इलाका है और इस वजह से तनाव बढ़ा है.

डीएसपी सरकाघाट ने की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि मामले में केस दर्ज किया गया है. गुरुवार रात को दो आरोपियो को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और पंचायत प्रधान को भी बुलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने ऐसा क्यों किया है..com/blogger_img_proxy/

IAS Interview: कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?

Posted: 10 Jun 2021 07:39 PM PDT

ias-q

आईएएस आईपीएस बनने का ख्वाब हर एक भारतीय कभी न कभी ज़रूर देखता है और उनमे से कुछ कड़ी मेंहनत और परिश्रम से आईएएस बनते भी हैं. आईएएस बनने के लिए हमें upsc के एग्जाम को पास करना होता है जिसके बाद उसका दूसरा राउंड आता है जिसे हम इंटरव्यू राउंड कहते है कई बार इंटरव्यू राउंड में लोगो से कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसे सुनकर वो काफी सोच में पड़ जाते हैं. इंटरव्यू राउंड में आपसे किसी भी तरह का सवाल किया जा सकता है आपके ज़िन्दगी से जुड़ा आपके पढाई से जुड़ा या IQ लेवल जानने के लिए ट्रिकी सवाल भी किये जा सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपके लिए वैसे ही कुछ सवाल लाये है जिसे पढ़कर आप ये समझ जायेगे की इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे जा सकते हैं।

सवाल -पुलिस को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है ?
जवाब– पुलिस को हिंदी भाषा में राजकीय जन रक्षक कहा जाता है।

सवाल– अगर आपका उपरी अधिकारी आपको कोई निर्देश दे रहा है, लेकिन आप उस अधिकारी के बातो से सहमत नही हैं। तो वैसे समय में आप क्या करेंगे आप उसे किस प्रकार हैंडल करेंगे?

जवाब– अगर मेरे सीनियर अधिकारी किसी तरह का गलत काम करवाना चाहेंगे तो, उस वक्त मै उन्हें अच्छी तरह समझाने की कोशिश करूंगा और इस काम को करवाने की वजह जानूँगा और अगर उस वक्त भी अधिकारी नही मानेगे, तो मुझे कंप्लेन विभाग में उनकी शिकायत दर्ज करनी पड़ेगी और मैं यही करुगा।

सवाल– हमारे देश मे पुलिस की छवि क्यों इतनी ज़्यादा खराब होती जा रही है?
जवाब– पुलिस की छवि के ख़राब होने का सबसे बड़ा कारण है भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार की वजह से आज ज़्यादातर अपराधी पुलिस से नहीं डरते. इसी वजह से उनकी छवि खराब हो जाती है।

सवाल– अगर आप पंखे को 5 नंबर के जगह, 1 नंबर पर चलाएंगे तो इससे बिजली का बिल क्या कम आएगा?

जवाब– पंखे में कोई भी पुराना रेगुलेटर लगा है तो भले ही आप 1 पर चलाये या 5 पर, बिजली के खर्च में कोई भी फर्क नहीं आने वाला हां लेकिन किसी भी नए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर में, उस समय बिजली का बिल कम आता है क्योकि वो नया होता है और बिजली कम उठाता है ।






सवाल– कौन से ग्रह पर हीरे की बरसात होती है?
जवाब– जुपिटर

सवाल– कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है
जवाब– डॉल्फिन

सवाल– आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चला कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाब– मैं चोरी की वजह जानना चाहूंगा उसके बाद ही मै सही निर्णय ले पाऊंगा।

सवाल– दुनिया का सबसे छोटा देश कोनसा है?
जवाब– वैटिकन सिटी

सवाल– बताये की अगर फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया तो सबसे पहले बर्फ कोनसा पानी बनेगा?
जवाब– सबसे पहले गरम पानी बर्फ में बदलेगा

सवाल– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा कौन सा है?
जवाब– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा जुबांन है।

सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता?

उत्तर- विधवा रूप।

सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?

उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.
.com/blogger_img_proxy/

अगर आपके घर में बेकार पड़ा 50 पैसे का पुराना सिक्का, तो आपके लिए एक बड़ी खुशख़बरी

Posted: 10 Jun 2021 07:07 PM PDT

50+paise+coin+newshimachali

अगर आपके घर में बेकार पड़ा 50 पैसे का पुराना सिक्का, तो आपके लिए एक बड़ी खुशख़बरी: देश में काफी लंबे समय से अलग-अलग तरह के सिक्के और नोट ( Coins & Notes ) का इस्तेमाल होता रहता है। यही नहीं समय के साथ इन सिक्कों और नोटों में बदलाव कर इन्हें नए रंग और रूप के साथ चलन में लाया जाता है।

ताजा मामले की बात करें तो वर्ष 2016 में नोटबंदी के जरिए सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद कर दिए थे। हालांकि बाद में सरकार 500 के नोट के नए डिजाइन के साथ और 1000 के बदले 2000 का नया नोट उपलब्ध करवाया। इससे पहले भी कई बार नोट और सिक्कों को बंद कर या नई डिजाइन के साथ चलन में लाया गया है।

चलन में बंद होने वाले सिक्के या नोटों की कुछ सालों बाद मांग बढ़ जाती है। लोग अपने कलेक्शन के लिए इन्हें ऊंचे दामों पर खरीदते हैं। यही वजह है कि कुछ साइट्स पर इस तरह के सिक्के कई गुना दामों पर बेचे जाते हैं। आपके पास भी है खास तरह का 50 पैसे का सिक्का तो आपको मिल सकते हैं इसके लिए लाखों रुपए।

इतने लाख में हो रही है बिक्री नई और पुरानी चीजों की सेल लगाने वाली साइट ओएलएक्स पर 50 पैसे का स्टील का सिक्का एक लाख रुपए तक में मिल रहा है। इस सिक्के में एक खास बात है कि ये सिक्का साल 2011 में बना हुआ है।

इस दौरान 25 पैसे के सिक्के यानी चवन्नी पर रोक लगा दी गई थी। इस सिक्के को ऑनलाइन एक लाख में बेचा जा सकता है।

ऐसे में आपके पास भी इस तरह का 50 पैसे का सिक्का है, तो इसे बेचकर आप भी अच्छी खासी राशि अर्जित कर सकते हैं।

अब ये बेकार सिक्का ही आपको लखपति बना सकता है। तो ज्यादा सोचिए मत घर का कोना-कोना छान लीजिए क्या आपको भी मिल जाए 2011 का स्टील वाला सिक्का जो आपको दिलवा दे खासी रकम।

ऑनलाइन बेचने के लिए करना होगा ये काम इस तरह का कोई सिक्का आपके पास है और आप उसे बेचना चाहते हैं तो OLX जैसी साइट आपको इसका मौका देती है। इसके लिए साइट पर सेलर के तौर पर पंजीकरण करना होगा।

आप इस पर अपने पास मौजूद सिक्के की फोटो अपलोड कर दीजिए साथ ही सेल पर भी लगा दें।
ऐसे कई लोग हैं जो पुराने सिक्कों को एकत्रित करने के शौकीन हैं। यदि किसी की नजर आपके सिक्के पर पड़ गई तो वे खरीदने के लिए आपसे संपर्क कर लेंगे।

ऑनलाइन पेमेंट के बाद आप सिक्का खरीदार के बताए पते पर भेज दें। ऐसे में अब तक बेकार पड़ा सिक्का आपको एक झटके में लखपति बना देगा।.com/blogger_img_proxy/

WTC Final के लिए अंपायरों का हुआ ऐलान, भारतीय फैंस की दुआ हुई कबूल, जानिए कैसे

Posted: 10 Jun 2021 06:57 PM PDT

WTC+Final+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F+%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2586+%25E0%25A4%2590%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%252C+%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25AF+%25E0%25A4%25AB%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25B8+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2586+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2588+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25B2%252C+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अंपायरों का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गॉफ इस मुकाबले में मैदानी अंपायर होंगे। वहीं इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस ब्रॉड आईसीसी मैच रैफरी की भूमिका में होंगे। इसके अलावा आईसीसी के एलीट पैनल के सदस्य रिचर्ड कैटलब्रो टीवी अंपायर होंगे। वहीं एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल अंपायर पैनल के एलेक्स वॉर्फ चौथे अंपायर होंगे। कुछ सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो चर्चा में रहे।

कैटलब्रो को मैदान से दूर रखना चाहते थे फैंस दरअसल भारतीय क्रिकेट फैंस मैच के दौरान कैटलब्रो को मैदान से दूर रखना चाहते थे। दरअसल, पिछले महीने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट कर मीम्स शेयर किया था, जिसमें उन्होने इशारा किया था कि वह कैटलब्रो को बतौर अंपायर डब्ल्यूटीसी फाइनल में देखना पसंद नहीं करेंगे। इसके बाद फैंस ने भी प्रतिक्रियाएं देते हुए और कैटलब्रो के इतिहास को देखते हुए कहना शुरू कर दिया था कि उन्हें फाइनल में ना ही रखा जाए तो बेहतर है। दरअसल, इंग्लैंड के अंपायर कैटलब्रो के रहते भारतीय टीम की किस्मत आईसीसी नॉकआउट में हमेशा खराब रही।

भारत ने गवाएं नॉकआउट मुकाबले कैटलब्रो के अंपायर रहने के दौरान भारत ने कई नॉकआउट मुकाबले गंवाए हैं। इनमें श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप फाइनल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 विश्व कप सेमीफाइनल, वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल, पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2019 विश्व कप सेमीफाइनल शामिल हैं। इसी वजह से भारतीय क्रिकेट फैंस को चिंता सता रही थी कि अगर कैटलब्रो डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदानी अंपायर बन गए तो शायद फिर से टीम इंडिया ये मैच न गंवा दे।

सभी को शुभकामनाएं आइसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक (अंपायर एवं रैफरी) एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा कि हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अनुभवी मैच अधिकारियों की टीम की घोषणा करने की खुशी है। उन्होंने कहा कि महामारी के बीच यह आसान समय नहीं है, लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि इस प्रतिष्ठित मुकाबले में ऐसे अधिकारियों का समूह हैं, जिसने वर्षों से लगातार अच्छा काम किया है. हम उन सभी को शुभकामनाएं देते हैं।
.com/blogger_img_proxy/

महादेव के इस मंदिर के समीप हर 12 साल में गिरती है बिजली

Posted: 10 Jun 2021 06:54 PM PDT

%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B5+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25B8+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25AA+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25B0+12+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2580

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में वीरवार शाम को बिजली महादेव की पहाड़ी से होकर भुंतर के जिया में आसमानी बिजली गिरी-

महादेव के इस मंदिर के समीप हर 12 साल में गिरती है आकाशीय बिजली पौराणिक कथा के अनुसार ये विशालकाय घाटी सांप के रुप में है इस सांप का वध महादेव द्वारा किया गया था,माना जाता है कि हर 12 साल में भगवान इंद्र भोलेनाथ की आज्ञा लेकर बिजली गिराते हैं वहीं बिजली के गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है इसके बाद मंदिर के पूजारी खंडित शिवलिंग पर मरहम के तौर पर मक्खन लगाते हैं ताकि महादेव को दर्द से राहत मिल सके.. जय भोलेनाथ जी की हर हर महादेव सबके कष्ट दूर करो भोले बाबा जी.





.com/blogger_img_proxy/

हिमाचल में मौसम लेगा करवट, विभिन्न जिलों में होगी बारिश !

Posted: 10 Jun 2021 06:50 PM PDT

%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259A%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%258C%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AE+%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%259F%252C+%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A8+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B6+%2521

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार से मौसम बदलेगा मिजाज, क्योंकि मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में वीरवार से बारिश के आसार हैं। चार मैदानी जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। यहां 12 जून से बादल बरसने की संभावना है। 15 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। बुधवार को प्रदेश भर में धूप खिली। ऊना और बिलासपुर का तापमान 40 डिग्री पार हो गया है। गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में उमस भी बढ़ गई है।

वीरवार को सुबह के समय राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहे। दोपहर तक शहर में मौसम साफ हो गया। बुधवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 40.0, कांगड़ा 39.8, हमीरपुर 39.7, चंबा 37.4, सुंदरनगर 37.7, भुंतर 37.2, मंडी 38.1, नाहन 35.4, सोलन 35.0, धर्मशाला 32.6, मनाली 30.0, शिमला 28.3, कल्पा 27.5, केलांग 25.8, डलहौजी 24.8 और कुफरी में 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ

वहीं, प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मंगलवार रात को प्रदेश के 13 स्थानों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड हुआ। सबसे अधिक न्यूनतम तापमान ऊना में 29.0 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके अलावा हमीरपुर में 27.4, बिलासपुर 27.0, कांगड़ा 26.9, नाहन 25.1, पालमपुर 24.0, सोलन 22.4, सुंदरनगर 24.5, भुंतर 22.6, धर्मशाला 22.4, शिमला 20.6, मंडी 24.0, चंबा 22.8, कल्पा 13.5, मनाली 17.2 और केलांग में 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में दिन के साथ-साथ रात को भी गर्म मौसम ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।.com/blogger_img_proxy/

OMG! कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 21 साल की लड़की को हुआ ब्रेन हैमरेज!

Posted: 10 Jun 2021 06:48 PM PDT

%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A8+%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A6+21+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BC%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2586+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A8+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259C%2521


कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद एक लड़की को ब्रेन हैमरेज हुआ है। हिमाचल में इस तरह का यह पहला मामला है। लड़की को उपचार के लिए आईजीएमसी के जनरल आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। यह 21 वर्षीय लड़की शिमला की रहने वाली है। लड़की के पिता आईजीएमसी के रेडियोलॉजी विभाग में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि लड़की को 5 से 6 दिन पहले कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी लेकिन उसके बाद उसे कमजोरी आनी शुरू हो गई थी।

लड़की को आईजीएमसी में भर्ती किए तीसरा दिन है। अभी इसका उपचार जारी है। इससे पहले इसी तरह का एक मामला हमीरपुर का सामने आया था लेकिन उस मरीज को कमजोरी आई थी। अभी तक कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद हिमाचल में लोग सुरक्षित थे लेकिन अब एक लड़की को हैमरेज होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। आईजीएमसी प्रशासन ने यह मामला गोपनीय रखा था। अभी भी अधिकारी इस मामले की पुष्टि करने से कतरा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की का स्वास्थ्य अब थोड़ा ठीक है। अभी जनरल आईसीयू में ही इलाज चल रहा है। हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है। कुछ लोगों को अभी भी वैक्सीन लगाने के बाद बुखार आ रहा है। किसी को हल्का तो कइयों को ज्यादा बुखार आ जाता है। हालांकि दवाइयां लेने के बाद बुखार ठीक हो जाता है। डाक्टरों का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कुछ लोगों को कई बार हल्का बुखार आ जाता है लेकिन दवाइयां लेने के बाद ठीक हो जाते हैं।

आईजीएमसी के प्रिंसीपल डॉ. रजनीश पठानिया ने कहा कि एक लड़की को ब्रेन हैमरेज जरूर हुआ है लेकिन हम यह नहीं कह सकते हैं कि उसे कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद ब्रेन हैमरेज हुआ है। आईजीएमसी में लड़की का उपचार चल रहा है।.com/blogger_img_proxy/

WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, ICC ने शेयर की पोस्ट

Posted: 10 Jun 2021 07:10 AM PDT

WTC+%25E0%25A4%25AB%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25AE+%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25A1+%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%259C%252C+ICC+%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259F

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। भारत ने अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को मात दी। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ यह जीत अपने घर में हासिल हुई, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत उन्हीं के मैदान पर मिली। ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अल्टीमेट टेस्ट सीरीज घोषित किया है।

आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, 'वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 से पहले हमने अल्टीमेट टेस्ट सीरीज का फैसला किया है। हमारे सोशल चैनलों पर 15 हेड टू हेड और सात मिलियन से अधिक वोटों के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2021 विजेता रही है।'

युवाओं के दम पर भारत को मिली टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत

भारतीय टीम के लिए यह जीत कई मायनों में बेहद खास है। सबसे बड़ी बात यह भी कि टीम को यह जीत भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ विराट कोहली के बिना हासिल हुई। एडिलेड में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद विराट वापस भारत लौट आए थे। उन्होंने यह फैसला अपने बच्चे के जन्म की खातिर लिया था। इस मैच में भारत 36 रन पर ऑलआउट हो गया था। लेकिन यहां से टीम ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। गाबा में खेले गए निर्णायक मैच में भारत ने चेतेश्वर पुजारा के अहम योगदान के बाद ऋषभ पंत की 89 रनों की जोरदार पारी के दम पर मैच को 3 विकेट से जीता और सीरीज को अपने नाम कर लिया। इस खास जीत के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए बोनस राशि भी जारी की थी।.com/blogger_img_proxy/

LPG सिलेंडर खाली होने से पहले भीगा कपड़ा बता देगा कि कितनी गैस बची है, जानिए ये सिंपल ट्रिक

Posted: 10 Jun 2021 07:08 AM PDT

LPG+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%2596%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AD%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%259C%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BF+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%259A%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%252C+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F+%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595

LPG को लेकर चोट तब हो जाती है जब खाना बनाते वक्त बीच में ही गैस खत्म हो जाती है। ये परेशानी तब और बढ़ जाती है जब डिनर बन रहा होता है। यदि आपके पास डबल सिलेंडर है और एक बैकअप में है तब तो कोई बात नहीं पर जब सिंगल सिलेंडर हो तो ही मुश्किल बढ़ जाती है।





ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे सिलेंडर के खाली होने से पहले ही ये सिग्नल आप जाकर चौकन्ना हो सकते हैं। लोगों का मानना है कि सिलेंडर को उठाकर इसके भार का अनुमान लगाया जा सकता है पर कई बार ये ट्रिक गलत साबित हो जाता है या सही अनुमान नहीं लग पाता है। इसके लिए हम बता रहे हैं सबसे आसान और सटीक ट्रिक।

सबसे पहले आप भीगा हुआ कपड़ा लेकर सिलेंडर को ढ़क दें। फिर कपड़ा हटाकर ध्यान से देखेंगे तो जो भाग खाली होगा वहां पानी तेजी से सूख जाएगा। आप तुरंत एक चॉक से एक निशान बना लें क्योंकि जितने हिस्से में गैस होगी उस हिस्से में पानी थोड़ी देर से सूखेगा। ऐसा इसलिए होता है कि सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होता है वो गर्म रहता है और जिस हिस्से में गैस भरी होती है वो हिस्सा पहले के मुकाबले ठंडा रहता है।
.com/blogger_img_proxy/

हमीरपुर: आधी रात ढाई बजे लुधियाना से 20 लोगों ने हमीरपुर आकर लड़के बालों की धुलाई

Posted: 10 Jun 2021 07:11 AM PDT

%25E0%25A4%2586%25E0%25A4%25A7%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A4+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AC+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2586%25E0%25A4%258F+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25B0%252C+%25E0%25A4%2598%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%2598%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%259F%25E0%25A4%25BE%252C+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE

आधी रात का समय था। पंजाब से लाठी, डंडों के साथ कुछ लोग हमीरपुर पहंुचे और एक घर में घुसकर परिजनों को जमकर पीटा और फिर चले गए। हमले में तीन लोगों को गंभीर चोट आई है और उन सभी का टांडा मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग बेटी के लव मैरिज करने से खफा थे और जिनके साथ मारपीट की वे लोग बेटी ससुरालजन थे।
 
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के वार्ड-5 युवक ने लुघियाना की लडकी से लव मैरिज की। इसके बाद दोनों घर आ गए। लडकी के परिजनों को इनकी शादी पर एतराज था। इस वजह से आधी रात को परिजनों ने हमीरपुर आकर ससुरालियों से मारपीट की। घायलों में पिता प्रेम चंद, भाई सुमित कुमार, बहन ज्योति कुमारी का उपचार टांडा मेडिकल कालेज में चल रहा है. वहीं, नवविवाहित युवती को वह साथ ले गए हैं। रात करीब ढाई बजे पंजाब के लुधियाना से बीस लोगों ने पहुंच कर मारपीट की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों ने डंडे लिए थे और दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा और खिड़कियां भी तोड़ डाली। बाद में परिवार वालों से मारपीट की, गंभीर रूप से घायल हुए तीनों लोगों को हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया गया. जहां से हालत बिगड़ने पर टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। हमीरपुर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

युवक की बहन शिल्पा भाटिया ने बताया कि आधी रात को लोगों ने घर में पहुंच कर मारपीट की है और इसमें पिता, भाई और बहन को बहुत चोटें आई है। उन्होंने बताया कि रात के समय में लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की है, जिसकी शिकायत पुलिस में भी की है। आरोपी रात को डंडे, कुल्हाडियां लेकर आए और हमला कर दिया है। युवक पुनीत ने बताया कि रात को सोए हुए थे और पड़ोस से शोर सुनाई दिया। देखा तो कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। मेरे चाचा, बेटे और बेटी को बुरी तरह से पीटा गया है। हमीरपुर एचएचओ प्रशांत ठाकुर ने बताया कि आधी रात को मारपीट की घटना हुई है और इस घटना में तीन लोगों को गंभीर रूप से चोटें पहुंची है, जिनका इलाज चल रहा है। आरोप है कि मायका पक्ष के लोगों ने मारपीट की है और लडकी को साथ ले गए हैं, और पुलिस ने 452,323 और 147,149, 427 आइ्रपीसी धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
.com/blogger_img_proxy/

प्याज खाने के बाद रात में करें ये काम, हो जाएंगे

Posted: 09 Jun 2021 07:16 PM PDT

%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259C+%25E0%25A4%2596%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A6+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A4+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE%252C+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%2587

प्याज ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे लगभग हर खाने में शामिल किया जाता है. कई लोग तो इसे कच्चे रूप में सलाद में खाना पसंद करते हैं. हालांकि कुछ लोग इसकी गंध के चलते इसे कच्चा खाने से कतराते हैं. ऐसे लोगों की शिकायत होती है कि प्याज खाने से मुंह से बदबू आने लगती है लेकिन क्या आपको पता है कि प्याज का सेवन करने से शरीर को कई जरूरी पौष्टिक तत्व मिलते हैं. आपको बता दें कि गर्मियों में प्याज का सेवन करने के कारण हीट स्ट्रोक से भी बचा जा सकता है. साथ ही साथ यह गर्मी के मौसम में कई अन्य तरह की बीमारियों से भी हमारी रक्षा करता है. आइए आपको बताते हैं कि प्याज का सेवन करने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.

हीट स्ट्रोक से बचाता है गर्मियों के समय हर साल कई लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो जाते हैं. प्याज का सेवन करने के कारण हीट स्ट्रोक की समस्या से बचे रहने में काफी हद तक मदद मिल सकती है. दरअसल प्याज में पानी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है जो जरूरत पड़ने पर शरीर में पानी की कमी को पूरा करती है. इसलिए गर्मियों में नियमित रूप से प्याज का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा यह गर्मियों में लू से भी बचाता है.

ब्लड सर्कुलेशन को मेंटेन करता है प्याज को आप अपनी डाइट में सलाद की तरह शामिल कर सकते हैं. यह शरीर का ब्लड सर्कुलेशन मेंटेन रखता है. ऐसा होने से व्यक्ति को गर्मियों के मौसम में थकान और कमजोरी महसूस नहीं होती है. प्याज का सेवन करने के कारण इसमें मौजूद विशेष गुण ब्लड सर्कुलेशन को मेंटेन करने में सक्रिय रूप से मदद करते हैं.

इम्यूनिटी बढ़ाता है इम्यूनिटी मजबूत होने के कारण ही शरीर कई प्रकार के संक्रामक बीमारियों से बचा रहता है. जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत होती है वह जल्दी बीमार नहीं पड़ते और उन्हें सर्दी जुकाम की समस्या भी नहीं होती है. प्याज में इम्यून सेल्स को मेंटेन बनाए रखने के विशेष गुण पाए जाते है. इसलिए अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए प्याज का सेवन नियमित रूप से कर सकते हैं.

सूजन कम करे आपने देखा होगा कि जब कभी घर पर किसी को चोट लग जाती है तो उसे प्याज और हल्दी को चोट लगने वाली जगह पर लगाने की सलाह दी जाती है. इसका वैज्ञानिक कारण है कि प्याज दर्द के कारण होने वाली सूजन को कम करने में प्रभावी रूप से काम करता है. इसलिए प्याज का सेवन करने के कारण शरीर का दर्द कम होता है.
.com/blogger_img_proxy/

हिमाचल: हाइवे पर दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर, एक की गई जान- एक पहुंचा अस्पताल

Posted: 09 Jun 2021 07:14 PM PDT

%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259A%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%259A+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2588+%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%259F%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%252C+%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%2595+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%2588+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8-+%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%2595+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%259A%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर कहीं से भी थमता हुआ नहीं नजर आ रहा है। इसी कड़ी में ताजा अपडेट प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर नारीवाला के पास से सामने आ रही है। यहां दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात युवक रवि पांडे निवासी (राजबन) बाइक पर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था। वहीं, दोसरी ओर पांवटा साहिब की तरफ से किशन कुमार अपनी बाइक पर आ रहा था। इस दौरान दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया।

जहां पर चिकित्सकों ने रवि पांडे को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। वारदात का पता चलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। .com/blogger_img_proxy/

महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग, जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात

Posted: 09 Jun 2021 07:11 PM PDT

%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2593%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259C+%25E0%25A4%2596%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2587+2+%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2597%252C+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2589%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%259B%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2588+%25E0%25A5%2599%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B8+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A4

हमारे शास्त्रों में कुछ ऐसी विद्याओं का लेख मिलता है जो की बहुत ही रोचक होती है इस ज्ञान से हम सभी जीवन के अहम पहलू के बारे में जान सकते है|शारीरिक अंगो का विश्लेषण कर व्यक्ति के चरित्र की व्याख्या करना ही सामुद्रिक शास्त्र है। यह हिन्दू शास्त्रों द्वारा प्रदान की गई ऐसी विधा है जिसे गहरे अध्ययन के बाद ही उजागर किया गया। सोचा जाए तो वर्षों लगे होंगे हर विषय से संबंधित निष्कर्ष प्रदान करने में और वह भी एक ऐसा निष्कर्ष जो हर रूप, हर व्यक्ति पर फिट बैठ सके।

अधिकतर लोगों का मानना है, कि इस दुनिया में महिला को समझ पाना एक टेढ़ी खीर के समान है, इस संबंध में कुछ पुरान लोगों की एक कहावत प्रचलित है, जिसमें कहा गया है कि महिलाओं का स्‍वभाव स्‍वयं भगवान भी नही समझ सकता, तो हम कैसे समझेगें, पर आज हम जिस जानकारी से आपको अवगत कराने वाले है, उससे आप महिलाओं के स्‍वभाव के संबंध में जान सकते है।

आपको बता दे कि महिलाओं को समझने के लिए अधिक दिमाग लगाने की आवश्‍यकता नहीं होती उनके सारे राज स्‍वयं उनके शरीर के ये 2 अंग खोल देते हैं। अगर आप भी अपनी किसी महिला मित्र के संबंध में कुछ जानना चाहते हैं, तो बस उनके शरीर के इन 2 हिस्सों पर एक नजर डाल लीजिए, जो कुछ इस प्रकार से है..






होंठ - महिलाओं के चेहरे का सबसे आकर्षक अंग होता है उसके होंठ। किसी भी महिला के होंठ देखकर आप उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के संबंध में ज्ञात कर सकते हैं। लाल, पतले, चिकने और अच्छी शेप वाले होंठों की महिलाएं अपने स्वभाव से बेहद सेक्सी और अपने पति का प्यार पाने वाली होती हैं।

ऐसी महिलाओं की शादीशुदा लाइफ काफी अच्छी होती है। जिन महिलाओं के होंठ गुलाबी या हल्के गुलाबी रंग के होते हैं वो काफी मिलनसार होती हैं। इन्हें लोगों से घुलना-मिलना अच्छा लगता है और ये किसी को भी जल्दी से अपना बना लेती हैं। एकदम लाल होंठ वाले लोग कर्मठ होते हैं और इन्हें अपने काम से काफी लगाव होता है। ये स्वभाव से गुस्सैल होते हैं।वहीं अगर जिन महिलाओं के निचले होंठ मोटे और काले होते हैं वो जल्द अपने पति को खो सकती हैं।

गालों में डिंपल - चेहरे के डिंपल एक व्यक्ति में आकर्षण का बड़ा केन्द्र बन जाते हैं। किसी के दोनों गाल पर डिंपल होते हैं तो किसी के एक ही गाल पर होता है। लेकिन एक हो या दोनों गालों पर, ये बहुत सुंदर लगते हैं।ऐसी महिलाएं जिनकी गालों में डिंपल हो वो नेचर से काफी खुशमिजाज और वफादार मानी जाती हैं।

ऐसी महिलाएं स्वभाव से काफी दयालु भी होती हैं, साथ ही जिन महिलाओं के गालों में डिंपल होती है, उन्हें काफी भाग्यवान माना जाता है। ये लेख आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। विष्णुन पुराण के अनुसार हंसते समय जिस लड़की की गालों में गड्ढे पड़ते हैं उनका वैवाहिरक जीवन सुखमय होता है। पति -पत्नी के बीच बेहतर संबंध भी बने रहते हैं लेकिहन ससुराल से जुड़े एक मामले में डिंनपल अच्छा नहीं माना जाता है।

क्योंकि पुराणों के अनुसार जिस लड़की के गालों पर डिंपल पड़ता है वह सास के सुख से वंचित रहती है। या तो उसकी सास नहीं होती है या फिर अगर सास हो भी तो उनका सुख बहुत दिैनों तक नहीं मिीलता है। ऐसी लड़किेयों में कामभाव बहुत अधिगक होता है। ऐसी लड़किषयां काफी शौकीन होती हैं और इनके प्रेम संबंध भी कई लोगों से बनते रहते हैं।
.com/blogger_img_proxy/

खुल गया बन्द किस्मत का ताला, बुधवार से आसमान से भी ऊपर रहेगा इन 6 राशि वालो का भाग्य

Posted: 09 Jun 2021 07:08 PM PDT

%25E0%25A4%2596%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A6+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25A4+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%252C+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2586%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AD%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%258A%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25A8+6+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B6%25E0%25A4%25BF+%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF

आज के जमाने में हर किसी पर भरोसा करना आपके लिए हानिकारक तो नहीं होगा परंतु उसके परिणामों से भी आप संतुष्ट नहीं होंगे। जरुरी कामों में जल्दबाजी से आपको बचना होगा। आपके जीवनसाथी की आपसे जो अपेक्षाएं हैं। आप उन अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आप पैसों के बारे में बहुत अधिक सोचेंगे। नौकरी, निवेश और व्यापार में कुछ बड़ा कर सकते हैं। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आएगा।

पैसों से संबंधित फैसला लेने में सावधानी आवश्यक है। कोई नई बात सीखने का अवसर मिलेगा। यदि कोई कर्ज आप पर है तो उसको चुकाने के बारे में आप को सोचना होगा। कोट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको बुरी तरह थकाएगी। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं।






आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

मीन, कन्या, कुंभ, सिंह, तुला और मेष राशि के लोग लॉकडाउन के बाद करोड़पति बन जाएंगे. आपकी राशि इसमें से एक है तो कमेंट में "जय माँ लक्ष्मी" लिखे
.com/blogger_img_proxy/

लड़कियां खीरे को खाने से ज्यादा इन कामों के लिए इस्तेमाल करती हैं

Posted: 09 Jun 2021 07:05 PM PDT

%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%259C%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%2596%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%2596%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25A8+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F+%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%2582

खीरा हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. इसमें फैट और कैलोरी नाम मात्र को ही मौजूद होती है. यही कारण है कि खीरा खाना लगभग सभी को पसंद होता है. लेकिन लड़कियां खीरे को खाने से ज्यादा अन्य कामों के लिए इस्तेमाल करती हैं. इसलिए आज हम बताने जा रहे हैं कि लड़कियां खाने के अलावा खीरे का और किस काम के लिये इस्तेमाल करती है।

बालों के लिए लड़कियां पीती हैं खीरे का जूस खीरे में बालों को पोषण प्रदान करने के गुण पाए जाते हैं. अगर आपके बवाल कमज़ोर और दोमुहे हैं तो आपको खीरे के जूस को पालक के जूस में मिलाकर इसका सेवन करना चाहिए. इसमें पाया जाने वाला सिलिकन व सल्फर बालों की ग्रोथ में मदद करता है.

आँखों की जलन व सूजन को कम करने के लिए भी करती हैं खीरे का प्रयोग खीरे में प्रचुर मात्रा में स्कोरबिक एसिड व कैफीक एसिड मौजूद होता है. यही कारण है कि यह आँखों को ठंडक पहुंचाता है और पानी की कमी को दूर करता है. खीरे का सेवन करने से आँखों की सूजन भी दूर होती है.

पानी का है बहुत अच्छा स्त्रोत खीरा पानी का एक बहुत अच्छा स्त्रोत होता है. अगर खीरे का प्रयोग सलाद के रूप में किया जाए तो यह प्रोटीन को पचाने में बहुत लाभदायक साबित होता है. इसमें पाया जाने वाला इरेप्सिन नामक एक तत्व प्रोटीन को पचाने का काम करता है.

फेस मास्क बनाती है कुछ लड़कियों के लिये उनका चेहरा ही उनके लीये सब कुछ होता है वह अपने चेहरे को खुद से भी ज्यादा देखभाल करती है। ऐसे में उनके चेहरे पर दाग या काले धब्बे निकल जाते हैं तो वह उनसे पीछा छुड़ाने की पूरी कोशिश करती है। इसलिए वह खीरे का फेस मास्क बना कर चेहरे पर लगती है। ताकि उनको दाग व धब्बो से छुटकारा मिल सके। .com/blogger_img_proxy/

आज इन 3 राशियों पर है साढ़ेसाती, 2 पर ढैय्या; जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Posted: 09 Jun 2021 07:01 PM PDT

%25E0%25A4%2586%25E0%25A4%259C+%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25A8+3+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B6%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A5%259D%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580%252C+2+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25A2%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%253B+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B6%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AD+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A4+%25E0%25A4%2594%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%25BF

शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. हिंदू पंचांग में ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती (Shani Jayanti 2021) मनाई जाती है. इस दिन पूजा-अर्चना करने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आज शनि जयंती पर ज्योतिर्विद् मदन गुप्ता सपाटू से जानें शुभ मुहूर्त और ​पूजा की विधि.

शुभ मुहूर्त- गुरुवार, जून 10, 2021

अमावस्या तिथि आरंभ: 14:00:25 (9 जून 2021)

अमावस्या तिथि समाप्ति: 16:24:10 (10 जून 2021)

शनि जयंती पूजा विधि- इस दिन प्रात: काल उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं. शनिदेव की मूर्ति पर तेल, फूल माला और प्रसाद अर्पित करें. उनके चरणों में काले उड़द और तिल चढ़ाएं. इसके बाद तेल का दीपक जलाकर शनि चालीसा का पाठ करें. इस दिन व्रत रखने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
 
क्या है मान्यता शनि जयंती के दिन किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराना बेहद शुभ फल देता है. हिन्दू धर्म में शनि ग्रह को शनि देव के रूप में पूजा जाता है. पौराणिक शास्त्रों में शनि को सूर्य देव का पुत्र माना गया है. शास्त्रों में ऐसा वर्णन आता है कि सूर्य ने श्याम वर्ण के कारण शनि को अपना पुत्र मानने से इनकार कर दिया था. तभी से शनि, सूर्य से शत्रु का भाव रखते हैं.

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव ज्योतिषशास्त्र में सभी ग्रहों में शनि का विशेष महत्व होता है. कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ स्थिति का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. शनि न्याय के भी देवता माने जाते हैं. ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया जाता है. शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि की महादशा से परेशान लोगों के लिए यह दिन विशेष फल देने वाला होता है.

मिथुन राशि: इस समय मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. इस दौरान शनि की वक्री चाल अर्थात उल्टी चाल से इस राशि के जातकों के जीवन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन्हें वाहन चलाने में अति सावधानी बरतनी चाहिए. स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है इस लिए इसे लेकर सचेत रहें.

तुला राशि: तुला राशि पर भी शनि की ढैय्या का कुप्रभाव है. शनि की उल्टी चाल इस राशि के जातकों पर मुश्किलें ला सकती है. इस दौरान वाद-विवाद से बचें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. पिता से मतभेद हो सकता है. यात्रा के दौरान कष्ट संभव है.

धनु राशि: इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि की वक्री चाल से इस दौरान इस राशि के जातकों को अत्यंत सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान किसी भी नए काम की शुरुआत से बचें. संपत्ति के मामले में हानि हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है. धन हानि के योग है.

मकर राशि: शनि इस दौरान मकर राशि में ही विराजमान हैं. इनकी वक्री चाल से सबसे अधिक प्रभाव मकर राशि पर ही पड़ेगा. मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी सोच-विचार कर ही काम करना चाहिए. वाद विवाद से बचें. धैर्य से काम करें.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है. शनि की वक्री चाल के दौरान कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. इस दौरान निवेश से बचें रिश्तों में दरार आ सकती है.

शनि की अशुभ छाया के संकेत पैरों से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है. कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है, जो आपसे आपकी क्षमता से अधिक काम करवाता है और आपको उस काम का श्रेय भी नहीं मिलता. लगातार पैसों का नुकसान होता रहता है.

आपके घर के पालतू काले जानवर (जैसे- काला कुत्ता या भैंस) की मृत्यु हो सकती है. बनते काम बिगड़ सकते हैं.

बहुत मेहनत करने के बाद भी उसका थोड़ा ही फल मिलता है. कोई झूठा आरोप लग सकता है, कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
.com/blogger_img_proxy/

BCCI को IPL 2021 का फाइनल मैच 10 अक्टूबर तक ही करवाना होगा, ICC ने बनाया दवाब

Posted: 09 Jun 2021 06:52 PM PDT

BCCI+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B+IPL+2021+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25AB%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B2+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%259A+10+%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%2595+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE%252C+ICC+%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AC

आइपीएल 2021 पार्ट टू का आयोजन यूएई में किया जाएगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसके आयोजन की तारीख को लेकर अभी भी संशय में दिख रही है। बोर्ड आइपीएल के दूसरे हिस्से के कार्यक्रम की तारीफ को अंतिम रूप देने में जुटी है, लेकिन अब एक बुरी खबर बोर्ड के लिए सामने आ गई है। सोमवार को ऐसी खबरें सामने आई थी कि, बीसीसीआइ इस सीजन का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को आयोजित कर सकता है जिससे कि डबल-हेडर मैचों की संख्या को कम किया जा सके। अब इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक बोर्ड को अपना फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर तक ही खत्म करना होगा क्योंकि इससे आगे की कोई भी तारीख फाइनल मुकाबले के लिए रखी जाए ये आइसीसी को गंवारा नहीं होगा।

बीसीसीआइ ने पिछले महीने घोषणा की थी कि, आइपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर के विंडो में यूएई में किया जाएगा तो वहीं भारत जून के आखिरी तक आइसीसी को बताएगा कि वो अपने यहां टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन कर पाएगा या नहीं। बीसीसीआइ ये भी सुनिश्चित करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहा है कि, आइपीएल सीजन 14 के बचे हुए 31 मैचों के आयोजन के लिए विंडो को जितना संभव हो सके बढ़ाया जाए। इसके बारे में बोर्ड ने यूएई में आइसीसी के अधिकारियों से मुलाकात की और पिछले 10 दिनों में कई क्रिकेट बोर्ड से भी बात की है, लेकिन आइसीसी के सूत्र ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया कि, इस बात की संभावना नहीं है कि, आइपीएल पार्ट टू के लिए विंडो को 10 अक्टूबर से आगे बढ़ाया जाए।

आइसीसी के सूत्र ने इनसाइड स्पोर्ट से कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो सकती है ऐसे में ये कैसे संभव है कि, आइपीएल 2021 का आयोजन 15 अक्टूबर तक किया जाए। आइसीसी इस तरह के टकराव की मंजूरी कभी नहीं देगा। इसके अलावा आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने खिलाड़ियों को 15 अक्टूबर तक आइपीएल में बने रहने की अनुमति क्यों देंगे। हमें लगता है कि, बीसीसीआइ आइपीएल 2021 के आयोजन को 10 अक्टूबर के आगे लेकर नहीं जाएगा। .com/blogger_img_proxy/

Post Bottom Ad

Pages