प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन के साथ मानदेय में वृद्धि का तोहफा
- NISHTHA FLN 3.0 : निष्ठा प्रशिक्षण के जनवरी माह के कोर्स माड्यूल 07 और 08 के प्रशिक्षण लिंक जारी, सिंगल क्लिक में करें ज्वाइन
- यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 : अब 10 फरवरी तक तय होंगे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्र
आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन के साथ मानदेय में वृद्धि का तोहफा Posted: 31 Dec 2021 05:54 PM PST आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन के साथ मानदेय में वृद्धि का तोहफा लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 80 हजार आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके उन्होंने 10 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिए। साथ ही आशा कार्यकर्ता और आशा संगिनी के मानदेय में राज्य का हिस्सा 750 रुपये बढ़ाकर 1500 रुपये करने की घोषणा की। वहीं, संविदा एएनएम को एकमुश्त 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का भी एलान किया। स्मार्ट फोन मिलने से आशा वर्कर टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित डाटा आनलाइन भेज सकेंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपहारों की पोटली खोलते हुए कोरोना महामारी के दौरान एक अप्रैल, 2020 से लेकर 31 मार्च, 2022 तक बेहतर काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को अलग से 500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त मानेदय देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टीकाकरण में 20 करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर यूपी ने रिकार्ड बनाया है। इसमें एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऐसे में 60 दिन टीकाकरण करने वाले संविदा एएनएम को 10 हजार रुपये एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने मंच से आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब वह जिलों के भ्रमण पर निकले तो हर जिले में उन्हें इन तीनों संवगोर्ं के लोग मुस्तैद मिले। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग व अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद भी मौजूद रहे। ⚫ 1.56 लाख आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में हैं ⚫ 07 हजार आशा कार्यकर्ता शहरी क्षेत्र में हैं ⚫ 07 हजार आशा संगिनी शहर एवं गांवों में ⚫ 80 हजार आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन ⚫ 10 हजार रुपये एकमुश्त प्रोत्साहन राशि एएनएम को कोरोना प्रबंधन की वैश्विक तारीफ योगी ने कहा कि पहले प्रदेश इस बात के लिए बदनाम था कि यहां शिशु व मातृ मृत्यु दर में का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक रहता था, मगर अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। अभी स्टेट हेल्थ इंपैक्ट 2019-20 की रिपोर्ट में 19 बड़े राज्यों में इंक्रीमेंटल रैंकिंग में उप्र को पहला स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि 59 जिलों में एक-एक मेडिकल कालेज है। 30 नए मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं। योगी ने कहा कि जब कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया तो 36 जिलों में एक भी आइसीयू बेड नहीं थे। अब सभी जिलों में बेड हैं। 551 आक्सीजन प्लांट हैं। |
Posted: 31 Dec 2021 05:40 PM PST NISHTHA FLN 3.0 : निष्ठा प्रशिक्षण के जनवरी माह के कोर्स माड्यूल 07 और 08 के प्रशिक्षण लिंक जारी, सिंगल क्लिक में करें ज्वाइन 🔴 निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश Module 07 & 08 Launch Start Date : 1 January 2022 End Date: 31 January 2022 आप अवगत है कि, निष्ठा FLN प्रशिक्षण प्रदेश में 15 October 2021 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है। इसी क्रम मे Module 07 एवं 08, 1 January 2022 से Live किये जा रहें हैं। 👇 प्रशिक्षण लिंक व अन्य सहायतार्थ लिंक 👇 महत्वपूर्ण- 1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें । 2.अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । ( https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं) 3. मोड्यूल 7 एवं 8 का डैशबोर्ड 5 January 2022 से Live किया जाएगा। ⚫ Dashboard Link- https://rebrand.ly/upnishthadashboard ⚫ Nishtha FLN प्रशिक्षण क्या है और इसको कैसे करें: Video Link: https://youtu.be/6dz6izD0R1Y |
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 : अब 10 फरवरी तक तय होंगे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्र Posted: 31 Dec 2021 06:18 AM PST यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 : अब 10 फरवरी तक तय होंगे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्र यूपी बोर्ड 2021-22 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्र के निर्धारण अब 10 फरवरी तक केन्द्र का निर्धारण होगा। अभी तक आखिरी तारीख 24 जनवरी थी। जिला समिति द्वारा ऑनलाइन निर्धारित परीक्षा केन्द्रों की त्रुटियां, विसंगति आदि के निराकरण के बाद केन्द्रों को दो फरवरी तक अपलोड करेंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के शम्भु कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। जल्द जारी होगी यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है। बताया जा रहा है कि डेटशीट को काफी हद तक अंतिम रूप दिया जा चुका है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा में देरी हो रही है। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्तर के स्कूलों के 2022 के कैलेंडर में बोर्ड परीक्षा के लिए 15 दिन निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने स्पष्ट किया था कि विधानसभा चुनाव के बाद ही बोर्ड परीक्षाएं होंगी। प्री बोर्ड परीक्षाएं चुनाव के पहले करवाई जाएंगी। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल के आसपास शुरू हो सकती हैं। योजना है कि 16 से 18 दिनों में 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं करा ली जाएंगी। वहीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी में होंगी। यूपी बोर्ड में प्री बोर्ड परीक्षाएं पिछले सत्र से ही अनिवार्य की गई हैं। इससे पहले स्कूल अपने स्तर से इसे कराते थे। लेकिन इस बार हर लिखित परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा के नम्बर वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2022 में 51,74,583 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक 10वीं के 27,83,742 और 12वीं के 23,91,841 कुल 51,74,583 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। |
You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |