Uttarakhand News |
- उत्तराखंड : अब इस विभाग में हुए अधिकारियों के ट्रांसफर, कई जिलों में बदलाव
- दरगाह जाने पर धर्म संसद वाले संतों ने उठाए सवाल तो बाबा रामदेव ने कहा- मैं जन्म से ही पाखंड विरोधी
- उत्तराखंड : 10 IPS अधिकारियों को नए साल के पहले दिन पोस्टिंग, जानें किसको कहां मिली तैनाती
उत्तराखंड : अब इस विभाग में हुए अधिकारियों के ट्रांसफर, कई जिलों में बदलाव Posted: 01 Jan 2022 02:40 AM PST देहरादून : विधान सभा चुनाव से पहले पर्यटन विभाग में भी अफसरों के तबादले किये गए हैं। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे का तबादला भी हो गया है। उनको उत्तरकाशी जिले का पर्यटन अधिकारी बनाया गया है। अमित लोहनी को अल्मोड़ा का पर्यटन अधिकारी बनाया गया है, वह पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आयेंगे। अन्य जिलों में भी बदलाव किए गए हैं। The post उत्तराखंड : अब इस विभाग में हुए अधिकारियों के ट्रांसफर, कई जिलों में बदलाव |
दरगाह जाने पर धर्म संसद वाले संतों ने उठाए सवाल तो बाबा रामदेव ने कहा- मैं जन्म से ही पाखंड विरोधी Posted: 01 Jan 2022 01:40 AM PST हरिद्वार : धर्म संसद में संतों के विवादित बयानों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि पिरान कलियर दरगाह जाने को लेकर धर्म संसद वाले संत योग गुरु स्वामी रामदेव के पीछे पड़ गए हैं। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद और शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने बाबा रामदेव को सनातन विरोधी करार देते हुए माफी मांगने की मांग की है। वहीं, अन्य संतों के निशाने पर आने से पहले ही रामदेव ने ट्वीट कर अपनी |
उत्तराखंड : 10 IPS अधिकारियों को नए साल के पहले दिन पोस्टिंग, जानें किसको कहां मिली तैनाती Posted: 01 Jan 2022 12:40 AM PST देहरादून : उत्तराखंड पुलिस में प्रमोशन के बाद 10 आईपीएस अधिकारियों को नए साल के पहले दिन पोस्टिंग का तोहफा मिला है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार आईपीएस केवल खुराना को आईजी मुख्यालय बनाया गया है। आईपीएस निवेदिता कुकरेती को डीआईजी अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि आईपीएस पी. रेणुका देवी को डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस अमित कुमार |
You are subscribed to email updates from Uttarakhand News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |