तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 18, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अन्नपूर्णा मंदिर में टेका मत्था, नए महन्त श्री शंकरपुरी पुरी जी महाराज को बधाई देते हुए मांगा आशीर्वाद

Posted: 17 Aug 2021 06:35 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अन्नपूर्णा मंदिर में टेका मत्था, नए महन्त श्री शंकरपुरी पुरी जी महाराज को बधाई देते हुए मांगा आशीर्वाद

वाराणसी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आज वाराणसी प्रबुद्ध जनों की एक सभा को संबोधित करने वाले सभा से पहले सतीश चंद्र मिश्रा वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर सपरिवार पहुँचे,  मंदिर पहुंच कर सतीश मिश्रा ने माता अन्नपूर्णा का कुमकुम पूजन किया तो साथ ही विधिवत आराधना की। इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने अन्नपूर्णा मठ मन्दिर के नए महन्त श्री शंकर पुरी जी महाराज से मुलाकात करते हुए महन्त बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी तो साथ ही उसके साथ बैठक भी किया। मुलाकात के बाद अन्नपूर्णा मठ मन्दिर के महंत श्री शंकर पुरी जी महाराज ने बताया कि। सतीश चंद्र मिश्रा ने उनसे आशीर्वाद मांगा और साथ ही यूपी में बसपा की जीत के लिए माता अन्नपूर्णा के प्रार्थना भी की है।

स्काउट/गाइड ने मनाया 62 वां भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस

Posted: 17 Aug 2021 10:54 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


स्काउट/गाइड ने मनाया 62 वां भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस

             
वाराणसी।  62 वां भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस दिनांक 17अगस्त 2021 के अवसर पर श्री हीरालाल यादव सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी मण्डल एवं आजमगढ़ मण्डल के निर्देशानुसार जिला संस्था वाराणसी में डॉ०विनोद कुमार राय जिला मुख्यायुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के नेतृत्व में आदर्श जवाहर इण्टर कॉलेज सुसुवाही वृंदावन वाराणसी में 62वां भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भरत विश्वकर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में श्री डॉ०मीना कुमारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड वाराणसी ने स्काउट/गाइड को संबोधित करते हुए स्काउटिंग गतिविधियों एवं स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष जानकारियां दीया कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री जाकिर हुसैन जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, महेंद्र यादव स्काउट प्रभारी, विशाल मिश्रा,मनीष, निलय पटेल,आकाश मिश्रा, आकाश पटेल,सोनी,आरती गुप्ता,खुशबू पटेल,नेहा,नंदिता,पूनम इत्यादि स्काउट/गाइड एवं जनपद के पदाधिकारियों ने अपना सहयोग दिया कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड वाराणसी में किया।
                                 

एयरपोर्ट की फुल प्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित की जाय- जिलाधिकारी

Posted: 17 Aug 2021 10:54 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

एयरपोर्ट की फुल प्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित की जाय- जिलाधिकारी

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में आज लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभागार में ऐरोड्रोम एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई जिसमें एयरपोर्ट से सम्बन्धित अनेक विषयों/समस्याओं की समीक्षा की गई।
    एयरपोर्ट के रनवे व बाउंड्री वॉल के पास से गुजरने वाली रोड एनएच 56 के किनारे लगभग आधा किमी भाग को रनवे पर लैंड करने तथा टेक आफ करने वाले विमानों की सुरक्षा के लिए नो पार्किंग ज़ोन बनाने पर विचार किया गया।
    उन्होंने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा पर मंथन करते हुए मुख्य गेट पर अनधिकृत लोगों के प्रवेश को रोकने हेतु पुलिस बल तैनात किये जाने पर ज़ोर दिया। इसके अलावा एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल द्वारा परिसर की सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण की समस्या का उल्लेख किया गया जिस पर परिसर के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
    हवाई अड्डा रनवे के विस्तार की योजना पहले से ही प्रक्रिया में है इसमें गति लाने तथा सर्वे के लिये एयरपोर्ट, तहसील तथा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा सम्बंधित सात गांव के क्षेत्र का सर्वे कराने का निर्देश एसडीएम पिण्डरा को दिया ।
    हवाई अड्डा से उड़ान भरने तथा उतरने वाले विमानों को बर्ड हिट तथा रनवे पर आ जाने वाले जानवरों सिआर, खरगोश आदि से सुरक्षा हेतु डीएफओ महावीर कौजालगी को निर्देशित किया कि इनको पकड़ने की व्यवस्था करायें। इसके अलावा परिसर के चारों ओर मीट मछली मुर्गा के दुकानदारों को अवशेष गड्ढे में दबाने तथा ढ़क कर मीट बेचने हेतु कड़े निर्देश देते हुए के पुलिस अधिकारियों को इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया। 
    जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट परिसर में सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालन कराने हेतु नगर क्षेत्र यातायात से ट्रैफिक पुलिस के पर्याप्त जवानों को तैनात किये जाने का निर्देश दिया।

विधानसभा के सदन में बाबा साहब की फ़ोटो नही रहना संविधान का अपमान-कैलाश नाथ सोनकर

Posted: 17 Aug 2021 10:44 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी



 विधानसभा के सदन में बाबा साहब की फ़ोटो नही रहना संविधान का अपमान-कैलाश नाथ सोनकर

वाराणसी।  विधानसभा सदन लखनऊ के अंदर बाबा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की ऑयल प्रिंट चित्र लगाने को लेकर *सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व* *मंत्री मा0 ओमप्रकाश राजभर जी,* विधायक मा0 कैलाश नाथ सोनकर, विधायक मा0 रामानंद बौद्ध, विधायक मा0 त्रिवेणी राम जी  के साथ *माननीय विधानसभा अध्यक्ष  श्री हृदय नारायण दीक्षित जी*  को ज्ञापन दिया ओमप्रकाश राजभर पूर्व में सदन में यह मांग उठाई थी , पूर्व में सभी 403 सदस्यों के सामने भाजपा सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बाबा साहब डॉ०अम्बेडकर जी की सदन के अंदर ऑयल प्रिंट फ़ोटो लगेगा 
लेकिन अभी तक नही लगा, *ओमप्रकाश राजभर* ने कहा कि जिस संविधान से लोकसभा या विधानसभा चलता है उनका फ़ोटो नही लगाना यह संविधान विरोधी सरकार लगता है, जबकि लोकसभा में लगा है, देश के सभी विधानसभा में लगा है, तो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार क्यो नही लगवा रही है। 

विधायक कैलाश सोनकर ने कहा कि 2022 में भाजपा सरकार की विदाई कर भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने पर पहली दिन सदन में लगेगा फ़ोटो,
खबर प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह के हवाले से मिली मीडिया से बात चीत में शशिप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा वोट की पूजा करती है संविधान की नही, जबकि वोट का भी अधिकार संविधान से मिला है। बाबा साहब की मूर्ति और फ़ोटो सभी राजनैतिक गैर राजनीतिक कार्यलयों में भी लगना अनिवार्य होना चाहिये।



हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी आनन्द शाही ने किया बूथों का निरीक्षण, बूथ मजबूत करने पर दिया जोर

Posted: 17 Aug 2021 09:47 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी आनन्द शाही ने किया बूथों का निरीक्षण, बूथ मजबूत करने पर दिया जोर

 गोरखपुर। विधानसभा चुनाव करीब आने की दशा में कर्णधार कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की मजबूती पर ध्यान दिया जाने लगा है। इसी कड़ी में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी आनन्द शाही ने मंगलवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर हियुवा व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अपील किया कि सभी कार्यकर्ता बूथों के जीत के लिए अभी से लग जाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश की जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करें।
          चौरीचौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाऊपुर, कौड़ीपुरा, शिवपुर, रामपुर पण्डितपुरा गांवों का दौरा कर वहां के बूथ संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ वैठक किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 17 अगस्त से 17 सितम्बर तक बूथ संगठनों की मजबूती के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रम के तहत बूथ संगठनों की सांगठनिक मजबूती के लिए कार्य किया जाएगा। श्री शाही ने कहा कि 17 अगस्त से शुरू होने वाले बूथ सांगठनिक कार्यक्रम के लिए प्रतिदिन पांच गांवों के बूथों की समीक्षा की जाएगी और जहां भी बूथ की सांगठनिक स्थिति कमजोर होगी उसकी समीक्षा कर बूथ संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बूथ स्तर के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक कर कहा कि बूथ की मजबूती और उसकी जीत के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी अभी से जुट जाएं। इस दौरान उन्होंने सभी पांच गांवों के बूथों की समीक्षा भी किया और कहा कि अपने अपने बूथों की मजबूती और जीत के लिए अभी से लग जाएं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुरेश पासवान, राजू चौरसिया, ब्लाक अध्यक्ष राजन पांडेय, आदित्य मिश्रा, उपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पासवान, पूर्व प्रधान सुरेश यादव, प्रेम पासवान, उदय प्रताप सिंह, अष्टभुजा चौधरी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Pages