दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- पाक रेंजर्स ने बीएसएफ को सौंपा 15 साल से लापता बुजुर्ग, शरीर पर मौजूद निशान दे रहे यातना की गवाही
- मग समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमे समाज की राजनैतिक भागीदारी पर चर्चा की गई |
- इससे पहले कि सब कुछ अपना छूट जाये !
- हरिसभा चौक पर नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत पर जमकर हंगामा, तोड़फोड़
- मुजफ्फरपुर: 13 माह में वृद्धा के 8 बार प्रसव के मामले में लेखापाल और सीएसपी संचालक दोषी
- भागलपुर के सदर अस्पताल में छह वेंटिलेटर लेकिन चलाएगा काैन अब तक तय नहीं
- मानसून सक्रिय, बदला मौसम, बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव
- बिहटा-सरमेरा राेड का निर्माण इस साल दिसंबर तक हाेगा पूरा
- आईजीआईएमएस: कुसा मशीन से लिवर कैंसर की सफल सर्जरी
- आईपीआरडी सचिव ने कहा- इलाज की गुणवत्ता बढ़ाने व रोजगार सृजन पर जोर
- परसा बाजार के पीएनबी ग्राहक सेवा से लूट मामले में दो गिरफ्तार
- प्रेमप्रसंग में हुई थी रामपुर के युवक की हत्या, 4 गिरफ्तार; पिस्टल, एक कारतूस और चार मोबाइल बरामद
- दो साल से जेल में बंद हार्डकोर नक्सली मुसाफिर सहनी की मौत, सीने में दर्द के बाद पीएमसीएच में कराया गया था भर्ती
- अफसराें और कर्मियों का कल से प्रशिक्षण, डीएम ने वरीय नोडल पदाधिकारी को प्रखंडस्तर पर कोषांग का गठन करने का दिया निर्देश
- साे रहे लाेगाें को स्प्रे छिड़क किया बेहाेश, 5 लाख के जेवर और 1.28 लाख रुपए चुराए
- रविशंकर प्रसाद बोले- भारत बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर, कृषि की एक लाख करोड़ की योजना पर काम शुरू
- विधवा से गैंगरेप कर वीडियाे बनाने वाले 6 आराेपी गिरफ्तार, चलेगा स्पीडी ट्रायल
- रफीक ने कहा, लाॅक ताेड़ने के बाद सिद्धार्थ ने दाे हजार रुपए दिए और सामान समेट जाने काे कहा
- जहानाबाद: पार्क घूमने आई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस पर थाने से भगाने का लगाया आरोप
- फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बंजरिया प्रखंड के सिसवा निवासी नि:शक्त एवं बाढ़ में पुत्र गंवा चुके शेख भोला को भेंट की 55 हजार रुपए की दुधारू भैंस
- शेखपुरा में प्रेमिका से मिलने आए युवक को पीट-पीटकर मार डाला, साथी भी गंभीर घायल
- कोरोना के साथ अब डेंगू भी मारने लगा डंक, खाजपुरा व कंकड़बाग समेत शहर के कई इलाकों में मिले मरीज
- गांधी घाट पर जलस्तर 17 सेमी बढ़ा, खतरे के निशान से 26 सेमी ऊपर गंगा
- पटना में मिले 274 कोरोना मरीज, पीएमसीएच के 12 स्टाफ संक्रमित, अभी 3178 एक्टिव केस
- आईजीआईएमएस में प्लाज्मा रहने पर 440 रुपए में मिलेगा, डोनर लाने पर 9700 लगेंगे
पाक रेंजर्स ने बीएसएफ को सौंपा 15 साल से लापता बुजुर्ग, शरीर पर मौजूद निशान दे रहे यातना की गवाही Posted: 23 Aug 2020 12:22 AM PDT पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से बीते दिनों एक बुजुर्ग बीएसएफ को सौंपा गया है। पता चला है कि वह पिछले 15 साल से लापता था और भूल-भटककर पाकिस्तान पहुंच गया था। हालांकि पाक रेंजर्स की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उसे कुछ दिन पहले रावी दरिया के रास्ते पाकिस्तान में घुसपैठ करते पकड़ा गया था। बीएसएफ को इस दावे पर संदेह है, वहीं वतन वापस लौटे बुजुर्ग से भी सुरक्षा एजेंसियों ने तीन दिन तक पूछताछ की। शरीर पर मौजूद निशान और उसकी दिमागी हालत यातनाएं दिए जाने की आशंका की तरफ इशारा कर रही हैं। बीएसएफ की तरफ से निकाली गई जानकारी के बाद उसका परिवार उसे लेने के लिए जल्द ही अमृतसर आ रहा है। फ्लैग मीटिंग में की थी पाक रेंजर्स ने जानकारी सांझा करीब 60 साल का रामचंद्र यादव नामक यह पीड़ित व्यक्ति बिहार के नवादा जिले के गांव पवाजीपुर का रहने वाला है। परिवार से संपर्क करने पर उन्होंने माना कि रामचंद्र पिछले 15 साल से लापता है। उसके तीन बेटे और दो बेटियां हैं। जिस समय रामचंद्र लापता हुआ, छोटा बेटा महज दो महीने का था। बीएसएफ के गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी राजेश शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले कलानौर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 89 बटालियन के साथ फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स ने भारतीय बुजुर्ग के पकड़े जाने की जानकारी सांझा की थी। बीएसएफ ने पड़ताल की तो उसके परिवार की पुष्टि हो गई। अब तीन दिन पहले ही पाक रेंजर्स की तरफ से रामचंद्र यादव को अटारी बॉर्डर पर 89 बटालियन को सौंपा गया है। पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस बिहार से आ रहे रामचंद्र यादव के परिवार को उन्हें सौंप देगी। बीएसएफ सहित सुरक्षा एजेंसियों ने तीन दिन तक अटारी बॉर्डर चौकी में ही रामचंद्र से पूछताछ की है। इस हाल में है पीड़ित रामचंद्र बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक रामचंद्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है। लगता है कि वह लंबे समय से पाक रेंजरों के कब्जे में था। उसके छह दांत निकाले गए हैं। हाथों और पैरों पर किसी चीज से जलाने के निशान भी हैं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि रामचंद्र कब और कैसे पाकिस्तान पहुंचा। बीएसएफ को पाक रेंजरों के दावे पर शक है कि रामचंद्र को कुछ दिन पहले रावी दरिया के रास्ते पाकिस्तान में घुसपैठ करते पकड़ा गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/national/news/amritsar-pak-rangers-handed-over-15-years-old-elderly-torture-giving-marks-on-body-handed-over-to-bsf-127643732.html |
मग समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमे समाज की राजनैतिक भागीदारी पर चर्चा की गई | Posted: 22 Aug 2020 10:04 PM PDT मग समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमे समाज की राजनैतिक भागीदारी पर चर्चा की गई |मग धर्म संसद और पीआरसी के संयोजक शैलेश पराशर ने आज एक प्रेसनोट जारी कर सुचना दी कि आज मग धर्म संसद और पीआरसी की बैठक गूगल मीट के द्वारा आयोजित की गई | बैठक की अध्यक्षता शुभचिंतक श्रेष्ठ अविभावक आचार्य श्री राधामोहन मिश्र "माधव" ने की| यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पाठक एवं सचिव श्री भगवान पाण्डेय जी के विशेष माँग पर आयोजित की गई | इस बैठक में सर्वसम्मती से आगामी चुनाव में अपने समाज की सशक्त भागीदारी की बात की गई | श्री शैलेश पराशर ने कहाकि जो भी दल हमें ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देता है हम सब को चाहिए उसी का समर्थन करें ।श्री पराशर ने मग समाज के सभी बंधुओं से यह अपील की है कि सभी मग बन्धु अपने समाज को प्रगतिशील समाज बनाने के लिए इस मग क्रान्ति के आन्दोलन में साथ दें।इसके लिए मगधर्म संसद सभी का आभारी रहेगा , हमारा संकल्प वेहतर समाज हो अपना । इस बैठक में मग समाज के शुभचिंतक श्रेष्ठ अविभावक आचार्य श्री राधामोहन मिश्र "माधव" , धर्माध्यक्ष वंदनीय श्री कमलेश पूण्यार्क गुरूजी,कार्यकारी धर्माध्यक्ष धर्म विशारद श्री मनोज मिश्र जी,धर्माधिकारी धर्ममूर्ति आचार्य शरतचंद मिश्र जी,धर्माचार्य तंत्र शास्त्र एवं उदासीन सम्प्रदाय के महान संत श्री महंथ च॔द्रेशदास जी धर्मे प्रचारक एवं श्री मद्भागवत कथा वाचक आचार्य भास्कर बाबा,मग धर्म संसद के संरक्षक-श्री प्रदीप वाजपेयी जी (बहरीन),श्री सत्यदीप शर्मा जी (राजस्थान),श्री गुप्तेश्वर मिश्र जी (धनबाद), पी आर सी प्रमुख-श्री आशीष पाण्डेय जी सहित मग धर्म संसद (राष्ट्रीय) अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार मिश्र जी,उपाध्यक्ष श्री देवशंकर मिश्र जी (गिरीडीह) महासचिव-श्री कमलाकांत पाठक जी,राष्ट्रीय समन्वयक-श्री गिरीन्द्र मोहन मिश्र जी एवं श्री राममोहन शुक्ला जी, राष्ट्रीय उपसंयोजक- डॉ अरूण कुमार मिश्र (सिन्दरी), श्री अखिलेश कुमार मिश्र (कुल्टी, प.बंगाल) महिला समिति अध्यक्ष श्री मती शोभा मिश्रा जी,महिला समिति सचिव-श्रीमती कुसुम हठीला जी एवं श्री मती कामिनी भोजक जी, मग धर्म संसद- मगध के अध्यक्ष-श्री गोविन्द पाठक जी,सचिव-श्री शिववल्लभ मिश्र जी,झारखंड अध्यक्ष श्री गोपाल पाठक जी (राँची),सचिव-श्री रामनाथ मिश्र,संयोजक-श्री सुनील भारद्वाज (पलामू),राष्ट्रीय संगठन मंत्री सह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष-श्री उमेशचंद मिश्र जी,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष-श्री नंदकिशोर शर्मा हठीला जी, सहित सभी राज्यों जिला एवं प्रखंडों के अध्यक्ष सचिवों, एवं मग समाज के गणमान्य लोगों उपस्थित थे । बैठक में संयोजक शैलेश पराशर के द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा गया जिसमे बताया गया कि :- 1. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मग समाज की भूमिका और भविष्य के कार्य योजना पर आत्ममंथ की आवश्यकता है । 2. इस बार अपने समाज के बंधुओं के बीच से बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार को खड़ा करने एवं जीत सुनिश्चित करने के लिए हमें संकल्पित होना होगा | 3. अविचल साहस के साथ यह संकल्प लिया जाना चाहिए कि अपने आत्मविश्वास और साहस के साथ समाज के उज्जवल भविष्य के लिए हम सब निरंतर कार्य करते रहेंगें । दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
इससे पहले कि सब कुछ अपना छूट जाये ! Posted: 22 Aug 2020 09:42 PM PDT इससे पहले कि सब कुछ अपना छूट जाये !लेखक मनोज मिश्र इंडियन बैंक के अधिकारी है|इससे पहले कि सब कुछ अपना छूट जाये ! साँसों कि डोर पर चलती जिंदगी रूठ जाए !! चलो कुछ और नया काम करते हैं ! मिलन को ईक नया आयाम देते हैं !! न पहुँच पाने से भली है आमद देर से अच्छी ! मन समझे न समझे मगर यह बात है सच्ची !! आओ कुछ और नया काम करते हैं ! समझ को नया ईक आयाम देते हैं !! जो शीशा है वो गिरकर ईक दिन टूट जाएगा ! बना साथी जो सफर मे बिछड कर छूट जाएगा !! सोचो नया कुछ और काम करते हैं ! सच जीवन का अब पहचान लेते हैं !! क्या तेरा क्या मेरा कितनी शाखों पर मेरा बसेरा ! है छूट जाना सब यहीं पर, हाथ आएगा सिर्फ अंधेरा !! चलो कुछ और नया काम करते हैं ! मरघट का सन्नाटा हम थाम लेते हैं !! हँसती खेलती दुनियाँ मे है मौत ईक हकीकत ! रोकने को इसे इंसान नहीं दे सकता कोई कीमत !! आओ कुछ और नया काम करते हैं ! चिता सजती लकड़ियों को ईनाम देते हैं !! ~ मनोज कुमार मिश्र श्रेयान्स्वधर्मो विगुणः परधर्मात्स्वनुष्ठितात् । स्वधर्मे निधनं श्रेयः परधर्मो भयावहः ॥ भावार्थ : अच्छी प्रकार आचरण में लाए हुए दूसरे के धर्म से गुण रहित भी अपना धर्म अति उत्तम है। अपने धर्म में तो मरना भी कल्याणकारक है और दूसरे का धर्म भय को देने वाला है॥35॥ दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
हरिसभा चौक पर नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत पर जमकर हंगामा, तोड़फोड़ Posted: 22 Aug 2020 06:22 PM PDT हरिसभा चौक स्थित क्लिनिक में प्रसूता की मौत के बाद शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा क्लिनिक में तोड़फोड़ की और राेड जाम कर दिया। प्रसूता श्वेता तिवारी (22 वर्ष) सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की निवासी राजीव कुमार उर्फ इंडियन की पत्नी थी। लाेगाें का आक्रोश देख वहां के स्टाफ और डॉक्टर किसी तरह बच कर भाग निकले। परिजन शव को क्लिनिक के बाहर एम्बुलेंस में रख कर हंगामा करने लगे। मिठनपुरा थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद अस्पताल प्रबंधन और मृतक के परिजनों ने आपस में समझौता कर जाम समाप्त कर दिया। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल कर्मी जिंदा बता एंबुलेंस से ले गए थे एसकेएमसीएच राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी श्वेता को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद बच्चा उल्टा हाेने की बात कह कर ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपए जमा कराया गया। ऑपरेशन से श्वेता ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। बेहतर इलाज नहीं हाेने से शनिवार सुबह श्वेता की मौत हो गई। अस्पतालकर्मी उसे जिंदा बता एंबुलेंस से एसकेएमसीएच ले गए। वहां उसे उतार एंबुलेंस लेकर चालक चला गया। तब परिजनों को उसकी मौत की जानकारी मिली। डॉक्टर उसका पुर्जा भी देने से इनकार कर रहे थे। इससे आक्रोशित परिजन शव के साथ अस्पताल पहुंच कर हंगामा करने लगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/uproar-over-maternal-death-in-nursing-home-at-harisabha-chowk-sabotage-127643274.html |
मुजफ्फरपुर: 13 माह में वृद्धा के 8 बार प्रसव के मामले में लेखापाल और सीएसपी संचालक दोषी Posted: 22 Aug 2020 06:22 PM PDT मुशहरी के छोटी कोठिया गांव की 65 साल की महिला को 13 माह में 8 बार प्रसव दिखा जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि हड़पने के मामले में शनिवार को जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। एडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 2 दिनों की जांच के बाद मुशहरी सीएचसी के लेखापाल, कोठिया के सीएसपी संचालक को दोषी पाया। वहीं, सीएचसी प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक को इस मामले में लापरवाह बताया। जांच टीम ने पाया कि छोटी कोठिया गांव की 4 महिलाएं शांति देवी, सोनी देवी, सोनिया देवी व लीला देवी के प्रसव के नाम पर आधा दर्जन से अधिक बार जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि उनके खाते में भेजी गई। शांति देवी को 5 बार, लीला को 8 बार, सोनी को 2 बार व सोनिया देवी के खाते में 4 बार राशि भेजी गई। वहीं, एसबीआई के सीएसपी संचालक ने इस राशि की निकासी अगले दिन कर ली। हालांकि, राशि की निकासी महिलाओं के अंगूठे के निशान लेने के बाद ही की गई। अब इन महिलाओं की भूमिका की भी जांच होगी। इन लोगों ने राशि की निकासी की या नहीं, पूछताछ के दौरान चारों महिलाओं ने बयान में राशि नहीं निकालने की बात कही। लेकिन, जब साइन करने को बोला गया, तो इनकार कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/muzaffarpur-accountant-and-csp-director-convicted-in-8-child-delivery-cases-in-13-months-127643256.html |
भागलपुर के सदर अस्पताल में छह वेंटिलेटर लेकिन चलाएगा काैन अब तक तय नहीं Posted: 22 Aug 2020 06:22 PM PDT सदर अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजाें काे बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए छह वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं। ताकि मरीजाें काे इमरजेंसी पड़ने पर जान बचाने के लिए इन मशीनरी का इस्तेमाल किया जा सके। मशीनें ताे इंस्टाॅल हाे जाएंगी पर इसे चलाएगा काैन, यह अबतक तय ही नहीं हाे सका है। क्याेंकि अस्पताल में मेडिसिन के एक भी डाॅक्टर ही नहीं है और न ही विभाग ने ऐसे किसी डाॅक्टर की तैनाती की। मेडिसिन के डाॅक्टराें की डिमांड के बदले सरकार ने एक ओर्थाेपेडिक, एक ईएनटी व एक सर्जन काे भेज दिया पर वेंटिलेटर के लिए जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत हाेगी, वह मेडिसिन विभाग है। इसके एक भी डाॅक्टर दिए ही नहीं, अब अस्पताल में माैजूद दाे एनेस्थेटिक के भराेसे ही इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है। जबकि ये दाेनाें पहले से इमरजेंसी सर्जरी में ऑनकाॅल रहते हैं। कोविड केयर सेंटर में काेराेना मरीज काे नहीं है सुविधा यह है दिक्कत| वेंटिलेटर पर मरीज काे रखने के लिए एनेस्थेटिक या टेक्नीशियन की जरूरत हाेगी, एनेस्थेटिक हैं पर टेक्नीशियन नहीं है। 24 घंटे के लिए हर दिन तीन एनेस्थेटिक चाहिए पर दाे ही हैं। वेंटिलेटर की जिन मरीज काे जरूरत हाेती है, वह आपात स्थिति हाेती है, जबतक ऑन काॅल बुलाए जाएंगे एनेस्थेटिक, मरीज की माैत भी हाे सकती है। हमारे पास मेडिसिन के एक भी डाॅक्टर नहीं हैं, विभाग ने हड्डी, ईएनटी व सर्जन के एक-एक डाॅक्टर भेजे हैं। अगले महीने से वेंटिलेटर की सुविधा चालू हाे जाएगी, सरकार से डाॅक्टर की मांग की गयी है। अभी ऑक्सीजन पाइपलाइन का काम करवा रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि मशीन इंस्टाॅल हाेने के बाद डाॅक्टर की तैनाती भी हाे जाएगी। -डाॅ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/cain-not-yet-decided-to-run-six-ventilators-in-sadar-hospital-127642717.html |
मानसून सक्रिय, बदला मौसम, बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव Posted: 22 Aug 2020 06:22 PM PDT पटना में शनिवार काे सुबह में धूप और शाम होते ही बादल छा गए। 18 से 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के बाद 25 मिनट तक हल्की बारिश हुई। उसके बाद मौसम सामान्य हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा के दबाव और दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने से बिहार में 24 घंटे के दौरान एकबार फिर से मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है। इसकी वजह से पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, पूर्णिया, छपरा, गोपालगंज सहित एक दर्जन जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की उम्मीद है। पूर्णिया, बेगूसराय, नवादा आदि जिलों में वज्रपात की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से होते हुए मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड की तरफ शिफ्ट हो रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/monsoon-active-change-of-weather-chances-of-rain-low-pressure-in-bay-of-bengal-127643221.html |
बिहटा-सरमेरा राेड का निर्माण इस साल दिसंबर तक हाेगा पूरा Posted: 22 Aug 2020 06:22 PM PDT निर्माणाधीन बिहटा-सरमेरा राेड का निरीक्षण करने शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल पहुंचे। उनके साथ डीडीसी रिची पांडेय, एसडीओ तरणजोत सिंह, सीओ विजय कुमार सिंह और रेलवे के कई अधिकारी थे। बिहटा-सरमेरा सड़क के निर्माण में पड़ने वाले दो आरओबी से सड़क निर्माण में विलंब हो रहा था। आयुक्त ने रेलवे के अधिकारियों से इसका आसान हल निकलवाया। इसके बाद सड़क निर्माण कर रही एजेंसी के लोगों को उक्त गाइडलाइन के आलोक में तेजी से काम करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने बताया कि यह सड़क सरकार की प्राथमिकता वाली सड़कों में से एक है। इसमें आ रही छोटी-मोटी परेशानियों के जल्द निदान के लिए रेलवे के अधिकारियों को बुलाया गया था। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। हर हाल में इसे दिसंबर के पहले चालू करने का लक्ष्य है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihta/news/construction-of-bihta-sarmera-raid-to-be-completed-by-december-this-year-127643217.html |
आईजीआईएमएस: कुसा मशीन से लिवर कैंसर की सफल सर्जरी Posted: 22 Aug 2020 06:22 PM PDT आईजीआईएमएस के सर्जिकल गैस्ट्रो विभाग के डाॅक्टराें ने लिवर कैंसर का सफल ऑपरेशन किया है। पटना सिटी के 50 साल के विनोद कुमार अप्रैल से पेट दर्द, गैस और जौंडिस का इलाज करवा रहे थे। जांच में पता चला कि कैंसर हो गया है। कैंसर लिवर की नली में फैलने के कारण जौंडिस बढ़ गया था। गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्जरी इतनी जटिल थी कि इसमें 10 घंटे का समय लग गया। सर्जरी कुसा मशीन से की गई। मरीज को आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के टीम में डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. निशांत, डॉ. वेंकट, डॉ. तुषार, डॉ. अरविंद, डॉ. निधि आदि शामिल थे। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि बीते कुछ महीनों में लिवर कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। संस्थान के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास ने इस जटिल सर्जरी करने के लिए चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मरीज के भर्ती, इलाज से लेकर छुट्टी होने तक सिर्फ 80 हजार रुपए खर्च होते हैं, जबकि प्राइवेट संस्थानों में इस सर्जरी के लिए डेढ़ लाख से अधिक खर्च करना पड़ता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/igims-successful-surgery-of-liver-cancer-with-kusa-machine-127643216.html |
आईपीआरडी सचिव ने कहा- इलाज की गुणवत्ता बढ़ाने व रोजगार सृजन पर जोर Posted: 22 Aug 2020 06:22 PM PDT राज्य में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा संख्या अब ठीक होने वालों की है। पिछले 24 घंटे में 2238 नए मामले आए, जबकि 3531 लोग ठीक हुए हैं। बिहार का कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 79.54 प्रतिशत हो गया है। शनिवार को आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 95272 कोविड-19 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे हैं। इस क्रम में लगभग सभी जगहों से स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में होने का फीडबैक मिला है। पिछले 7 दिनों से एक्टिव केस में कमी आ रही है। पॉजिटिविटी दर भी घट रहा है। क्वालिटी ऑफ ट्रीटमेंट को और अधिक बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। अब प्रतिदिन 1 लाख से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है। रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है। अबतक 5 लाख 58 हजार 648 योजनाओं के तहत 13 करोड़ 78 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। अब तक 9 लाख 62 हजार 617 बाढ़ पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार 6 हजार रुपए के हिसाब से ग्रेच्युटस रिलीफ (जीआर) दी गई है। इसके लिए 577.57 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। खगड़िया में 1 और समस्तीपुर में 5 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इनमें 5186 लोग रह रहे हैं। इसके अलावा 269 कम्युनिटी किचेन में प्रतिदिन 209728 लोग भोजन कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/iprd-secretary-said-emphasis-on-increasing-the-quality-of-treatment-and-employment-generation-127643214.html |
परसा बाजार के पीएनबी ग्राहक सेवा से लूट मामले में दो गिरफ्तार Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT परसा बाजार के पलंगागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट करने वाले दो बदमाशाें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए कटिहार के पवन केवट और जानीपुर के विक्की उर्फ भोंदू के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन राउंड जिंदा कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किया। जब ग्राहक सेवा केंद्र पर मौजूद युवती ने कहा कि एक लाख के लिए बैंक जाना होता फिर दोनों शातिरों ने उसे पिस्टल की नोक पर ले लिया। इसके बाद लॉकर को खुद ही खोला तो उसमें महज तीन हजार रुपए थे। इसे लेकर अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर परसा बाजार और जक्कनपुर थानेदार मामले के उद्भेदन में जुटे और दोनों शातिरों की गिरफ्तारी हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/two-arrested-in-robbery-case-from-pnb-customer-service-of-parsa-bazar-127643211.html |
प्रेमप्रसंग में हुई थी रामपुर के युवक की हत्या, 4 गिरफ्तार; पिस्टल, एक कारतूस और चार मोबाइल बरामद Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT नौबतपुर थाने के शहर रामपुर में 20 अगस्त को रितेश नामक युवक की हत्या के मामले में खिड़ीमोड़ के सुजीत, नौबतपुर के विष्णु और अरवल के राहुल उर्फ लल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नौबतपुर के ही एक और अपराधी सौरभ को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पिस्टल, एक कारतूस और चार मोबाइल बरामद किए गए। थानेदार सम्राट दीपक ने कहा कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rampur-youth-killed-in-premaprasang-4-arrested-pistol-one-cartridge-and-four-mobiles-recovered-127643208.html |
Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य और हार्डकोर नक्सली मुसाफिर सहनी की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई। वह अक्टूबर 2018 से बेउर जेल में बंद था। शुक्रवार की रात उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई। डॉक्टरों ने वहीं उसका इलाज किया, लेकिन तबीयत ठीक नहीं हुई। इसके बाद बेउर के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। वह वैशाली के थथान बुजुर्ग गांव का रहने वाला था। उसका भतीजा दिलीप साहनी बेउर और बेटा रोहित साहनी भागलपुर जेल में बंद है। बेउर जेल के प्रभारी अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हार्ट अटैक आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर पीएमसीएच भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/hardcore-naxalite-musafir-sahni-died-in-jail-for-two-years-admitted-in-pmch-after-chest-pain-127643200.html |
Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT जिले में सोमवार से चुनावकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा। शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान डीएम कुमार रवि ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा को एक्शन प्लान तैयार कर सोमवार से प्रशिक्षण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मतदान कर्मियों और मतगणना कर्मियों काे समुचित प्रशिक्षण निर्धारित स्थलों पर सोमवार से शुरू करने, प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर बनाने, तिथिवार और पालीवार प्रशिक्षण की शिड्यूल तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए 22 कोषांग का गठन किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान तैयारी कार्य में तेजी लाने के लिए डीएम ने जिला स्तरीय कोषांग के सभी वरीय नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है। इन कोषांग को निर्देश
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/training-of-officers-and-personnel-from-tomorrow-dm-instructed-the-preferred-nodal-officer-to-set-up-the-block-at-the-block-level-127643198.html |
साे रहे लाेगाें को स्प्रे छिड़क किया बेहाेश, 5 लाख के जेवर और 1.28 लाख रुपए चुराए Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT बिहार बाेर्ड के सहायक पांचू प्रसाद के घर से चाेराें ने 5 लाख का जेवर और 1.28 लाख कैश उड़ा लिया। घटना परसा बाजार थाना के कुरथाैल स्थित सच्चिदानंद कॉलोनी में हुई। चाेराें ने कमरे में साे रहे पांचू प्रसाद और उनके बेटे पर स्प्रे छिड़क दिया। जिससे दाेनाें बेहोश हाे गए। इस वजह से दाेनाें की नींद नहीं टूटी। जहां पांचू साे रहे थे, चाेर उसी कमरे में रखे दाे बक्से व एक अटैची काे छत पर लेकर चले गए और उनमें रखे जेवर और नकद लेकर भाग गए। परसाबाजार के कुरथौल स्थित सच्चिदानंद कॉलोनी की घटना पांचू ने बताया कि कमरे में मैं और बेटा साेए हुए थे। सुबह जब नींद टूटी तो पूरे कमरे में अलग तरह का महक हाे रहा था। दाेनाें का नशा सा लग रहा था। काफी देर बाद जब घर पर नजर दौड़ाया तो देखा कि कमरा से दो बक्सा व एक अटैची गायब है। बाद में छत पर बक्से व अटैची फेंका हुआ था लेकिन उसमें रखा 1.28 लाख नकद और लगभग 5 लाख का गहना गायब था। सूचना मिलने के बाद माैके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की। थानेदार संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात चाेराें का सुराग लगाने में जुटी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/beheesh-was-sprayed-brought-5-lakh-jewels-and-128-lakh-rupees-127643183.html |
Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत तेजी से मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश था कि हमें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाना है। आज भारत में मोबाइल की फैक्ट्री 2 से 250 हो गई है। भारत दुनिया में मोबाइल बनाने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। रविशंकर शनिवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने बताया कि दुनिया की टाप पांच मोबाइल कम्पनियों ने भारत में निवेश की इच्छा प्रगट की है। 5 वर्षों में हम 12 लाख करोड़ का मोबाइल और कॉम्पोनेन्ट बनाएंगे, 7 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट करेंगे और 12 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरी देंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ravi-shankar-prasad-said-india-will-become-worlds-largest-manufacturing-center-work-started-on-one-lakh-crore-plan-of-agriculture-127643174.html |
विधवा से गैंगरेप कर वीडियाे बनाने वाले 6 आराेपी गिरफ्तार, चलेगा स्पीडी ट्रायल Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT गाैरीचक थाने के लंका कछुआरा की 50 साल की महिला से गैंगरेप और इसका वीडियाे वायरल करने के मामले में पुलिस ने 6 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना रक्षाबंधन से एक सप्ताह पहले गाैरीचक थाने के पुनपुन बांध से सटे एक खंडहरनुमा मकान में हुई। शुक्रवार की देर शाम वीडियाे वायरल हाेने के बाद पुलिस हरकत में आई। एसएसपी, सिटी एसपी, पटना सदर व मसाैढ़ी के एसडीपीओ समेत करीब 10 थानाें की पुलिस गाैरीचक पहुंच गई। पुलिस ने पहले पीड़िता काे खाेज निकाला। उसके बाद गैंगरेप करने वाले युवकाें की पहचान की गई। पुलिस ने रात में ही गाैरीचक थाने के फहीमपुर गांव में छापेमारी कर दिवाकर कुमार, विकास कुमार, राेशन कुमार, सन्नी कुमार, पिंटू कुमार और मुकेश कुमार काे गिरफ्तार कर लिया। एक और आराेपी की तलाश है। पीड़िता और आराेपियाें के गांव दाे किलाेमीटर की दूरी पर हैं। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि आराेपियाें के खिलाफ गाैरीचक थाने में गैंगरेप, एससी-एसटी एक्ट व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जिस माेबाइल से वीडियाे वायरल किया गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पीड़िता का काेर्ट में बयान और मेडिकल कराया जाएगा। इधर, आईजी संजय सिंह ने कहा कि सभी आराेपियाें का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। पीड़िता ने कहा- विधवा हाेने का हवाला दिया पर... पीड़िता ने कहा कि गांव से करीब 5 किलाेमीटर दूर थी। इसी बीच दाे युवक बाइक से आए और कहा कि हम लाेग भी फहीमपुर जाने वाले हैं। बैठ जाओ पहुंचा देंगे। दाेनाें बेटे की उम्र के थे, इसलिए भराेसा कर बाइक पर बैठ गए। वे पुनपुन बांध के सटे खंडहरनुमा मकान में ले गए। मैं डर गई। उनसे कहा कि विधवा हूं। तुम लाेगाें काे पाप लगेगा, पर नहीं माने। पहले दोनों ने फिर पांच और आ गए। सबाें ने गलत हरकत की। तीन-चार युवकाें ने वीडियाे भी बना लिया। धमकी दी कि अगर पुलिस या किसी काे बताओगी ताे वीडियाे वायरल कर देंगे। एक आराेपी ने वीडियाे किया था फारवर्ड वीडियाे तीन-चार युवकाें ने बनाया था। सबने डीलिट कर दिया, पर विकास कुमार ने नहीं किया। उसी ने किसी परिचित काे फारवर्ड कर दिया। उसके बाद यह वायरल हाे गया और शुक्रवार की शाम पटना पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हाेने के बाद पिंटु, सन्नी और मुकेश ने खुद के नाबालिग हाेने का दावा किया। पुलिस ने उनसे जन्म प्रमाणपत्र या काेई दस्तावेज लाने काे कहा ताे किसी ने नहीं दिया। पुलिस ने सबकाे काेर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/6-accused-arrested-for-raping-a-widow-and-making-videos-speedy-trial-will-go-on-127643156.html |
रफीक ने कहा, लाॅक ताेड़ने के बाद सिद्धार्थ ने दाे हजार रुपए दिए और सामान समेट जाने काे कहा Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT सुशांत के बेड रूम का लॉक तोड़ने वाले रफीक शेख ने कहा कि 14 जून को करीब एक बजे के आसपास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि एक आदमी अंदर सोया हुआ है। गेट नहीं खोल रहा है। पहले मुझे मालूम नहीं था कि फोन करने वाले सिद्धार्थ पिठानी था। मैंने उससे कहा कि लॉक का फोटो भेजें। उसने मेरे वाटसएप पर खुले गेट में लगे लॉक का फोटो भेज दिया। उससे कहा कि उस गेट के लॉक का फोटो भेजें जो नहीं खुल रहा है। फिर उसने भेजा। करीब डेढ़- पौने दो बजे मैं गया। वहां चार लोग थे। उनसे कहा कि कंम्प्यूराइज्ड लॉक है। नकली चाबी बनाने में एक घंटा लगेगा। लॉक को तोड़ने में वक्त नहीं लगेगा। 5 मिनट में लॉक तोड दिए। गेट हल्का सा खुला। उसके बाद पिठानी ने कहा यहां से सब औजार लेकर जाओ। तुम्हारा काम हो गया। मुझे कमरे के अंदर जाने नहीं दिया गया। झांकने तक नहीं दिया। मुझे यह नहीं मालूम था कि यह बेड रूम सुशांत का है। मुझे दो हजार दिया था। उस वक्त पुलिस नहीं आई थी। इन चार लोगों के चेहरे पर कोई परेशानी नहीं थी। एक घंटे बाद आया पुलिस का कॉल, तब पता चला कि फ्लैट सुशांत सिंह राजपूत का है सीबीआई ने कॉल किया है, पूरा सहयोग करेंगे रफीक की बातों से उठ रहे ये सवाल
14 जून को भट्ट ने रिया को मैसेज किया- कॉल मी जहां एक तरफ मुंबई में सीबीआई टीम सुशांत मामले की जांच करने में जुटी है वहीं दूसरी तरफ सुशांत की गर्लफ्रेंड और फिल्म निदेशक महेश भट्ट के बीच वाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शनिवार को फिर सामने आए। दोनों के बीच वाट्सएप चैट 9 से 15 जून के बीच के हैं। 14 जून की दोपहर जब सुशांत की मौत की खबर आई, तब महेश भट्ट ने रिया को मैसेज किया था। 2:35 बजे रिया को लिखा, कॉल मी। उसके बाद बाद रिया ने उनसे बात की या नहीं, इसका खुलासा नहीं हुआ। लेकिन उसी दिन शाम 4:01 और 5:13 बजे रिया के फोन पर महेश भट्ट के दो वॉयस मिस्ड कॉल थे। यानी उन्होंने रिया से बात करने की कोशिश की पर नहीं हो सकी। इससे पहले 9 जून की रात करीब 10: 20 बजे रिया ने भट्ट को मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, मेरे एंजल यानी देवदूत मैं आपके बगैर क्या कर सकती थी। आई लव यू सर। आपने मुझे एक बार फिर बचा लिया। जवाब में भट्ट ने फोल्डिंग हैंड की इमोजी शेयर की थी और फिर रिया ने दिल की इमोजी से उनका शुक्रिया अदा किया। डीजीपी ने दिया जवाब - क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर बिहार पुलिस और बिहार सरकार की भूमिका पर सवाल उठाने वालों को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फिर जवाब दिया है। डीजीपी ने शनिवार काे ट्वीट किया- जो मुझे गालियां देते हैं और मेरी आलोचना करते हैं, उनका भी हार्दिक अभिनंदन! इससे मुझे आत्मचिंतन/आत्म निरीक्षण की प्रेरणा मिलती है। डीजीपी ने अपने ट्वीट के साथ उस कविता को भी लिखा है, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी अक्सर सुनाया करते थे। डीजीपी ने लिखा- क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं! कर्तव्य पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही! यहां तक कहा गया कि डीजीपी राजनीति में आना चाहते हैं, इसलिए ऐसी बातें कह रहे हैं। हालांकि, दैनिक भास्कर के साथ अपने इंटरव्यू में डीजीपी ने कहा था कि राजनीति में आने के लिए ऐसा करना जरूरी थोड़े है। बहरहाल, विरोधियों काे जवाब देने के लिए डीजीपी ने मोर्चा खोल रखा है। शनिवार के उनके ट्वीट को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rafiq-said-siddharth-gave-two-thousand-rupees-after-locking-the-lock-and-asked-to-cover-the-goods-127643155.html |
जहानाबाद: पार्क घूमने आई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस पर थाने से भगाने का लगाया आरोप Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT इनडोर स्टेडियम से जिले को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां कथित रूप से पार्क में घूमने आई एक शादीशुदा महिला के साथ चार लड़कों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना 20 अगस्त की बताई जा रही है। अब मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर शनिवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना की तफ्तीश में जुटी है। शहर के फिदा हुसैन रोड की रहने वाली पीड़ित महिला का कहना है कि 20 अगस्त को वह इंडोर स्टेडियम में बने पार्क में घूमने गई थी। इसी क्रम में पार्क में पहले से मौजूद चार लड़के उसे पार्क में बने एक कमरे में जबरन ले गए और बारी बारी कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद वे लोग महिला थाना में शिकायत दर्ज कराने गए थे। लेकिन, पुलिस शिकायत दर्ज करने के बजाए थाने से भगा दिया। पीड़िता के पति का कहना है कि थाने में शिकायत दर्ज नहीं होने के बाद उन्होंने कोर्ट में फरियाद लगाई। पीड़िता के पति ने इस घटना में शामिल दो लड़के का नाम बताते हुए कहा कि उसके साथ एक मकान को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है। एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि कुछ मीडियाकर्मी के द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद नगर थानाध्यक्ष और महिला थानाध्यक्ष को इस मामले की जांच कर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/jehanabad-gang-rape-of-woman-in-indoor-stadium-police-engaged-in-investigation-127642420.html |
Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT (दिनेश कुमार तिवारी) कोरोना काल में रील हीरो से रियल हीरो बन चुके फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बंजरिया प्रखंड के बाढ़पीड़ित व गरीब शेख भोला को 55 हजार रुपए की दुधारू भैंस भेंट कर परहित सरिस धर्म नहिं भाई कहावत को चरितार्थ किया है। शेख भोला सिसवा गांव के रहने वाले हैं। लॉकडाउन में उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो चुकी थी। कोई खोज-पूछ करने वाला नहीं था। सामाजिक कार्यकर्ता शेख तबिंदा ने शेख भोला के बारे में सोनू सूद को ट्वीट किया कि उसका 11 साल का बेटा मुकर्रम दूध बेचकर परिवार चलाता था। दुर्भाग्य से कुछ दिन पहले उसकी भैंस मर गई। 23 जुलाई को मुकर्रम भी बाढ़ में डूब गया। कुछ दिन पहले मुकर्रम की दादी व भाई की भी मौत हो गई थी। विकलांग भोला के लिए परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। उसके परिवार में पत्नी नाजदा, पुत्री शमशीदा, मुर्शिदा व 8 वर्षीय मोअज्जम समेत 5 लोग हैं। दो जून की रोटी भी ठीक से नसीब नहीं हो पा रही है। बिहार जाऊंगा तो उनके यहां एक ग्लास दूध पीऊंगा: सूद शेख तबिंदा के ट्वीट के जवाब में सोनू ने भोला को भैंस भेंट करने का वादा किया। साथ ही लिखा कि भोला को भैंस देकर मुझे उतनी ही खुशी होगी, जितनी पहली बार कार खरीदते समय हुई थी। जब कभी बिहार जाऊंगा तो उनके यहां एक ग्लास दूध पीऊंगा। सूद के जवाब के बाद उनकी संस्था लाला भगवान दास ट्रस्ट ने बंजरिया बीडीओ, मुखियापति, पंस सदस्य से संपर्क किया। मुखिया के माध्यम से भैंस खरीद कर भोला को दिलवा दी। भैंस रोज 10 लीटर दूध देती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/film-actor-sonu-sood-presented-a-cash-buffalo-buffalo-worth-55-thousand-rupees-to-sikhwa-resident-of-banjaria-block-127641389.html |
शेखपुरा में प्रेमिका से मिलने आए युवक को पीट-पीटकर मार डाला, साथी भी गंभीर घायल Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT मेहूंस थाना अंतर्गत माफो गांव में प्रेमिका से छिपकर मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों व लड़की वालों के परिजनों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पिटाई से मृत युवक का एक अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान नवादा जिले के कोचगांव निवासी स्व. लखन सिंह के 25 साल के बेटे हीरा सिंह के रूप में की गई। हीरा सिंह अपनी चचेरी बहन की ननद के घर माफो गांव आया हुआ था। यहां पूर्व से चल रहे प्रेम प्रसंग में गांव के ही एक युवती से मिलने शुक्रवार की देर अपने एक दोस्त के साथ उसके घर के पास पहुंचा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों को शक हुआ और वे उससे पूछताछ करने लगे। जिसके बाद वहां भीड़ जुट गयी। जब युवक की माेबाइल की जांच की गई तो युवती का नंबर मिला। इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौका पाकर उसका दोस्त अविनाश कुमार गंभीर अवस्था में ही भाग खड़ा हुआ। हालांकि इस दौरान उस पर पिस्टल से फायरिंग भी की गई। लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकला। इधर युवती के परिजन युवक हीरा सिंह को बेरहमी से लाठी-डंडे व ईट-पत्थर पीटते रहे जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी। इस दौरान किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। घटना की सुचना मेहूंस थाना को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों पर कारवाई छह लोगों पर प्राथमिकी इसी को लेकर शुक्रवार को युवक गांव आया हुआ था और देर शाम अपने दोस्त अविनाश कुमार के साथ प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा। जहाँ पर उक्त अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद सभी अभियुक्त फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए जिले के साथ-साथ पडोसी जिले में छापेमारी की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/what-kind-of-mindset-a-young-man-who-came-to-meet-his-girlfriend-was-beaten-to-death-127641396.html |
कोरोना के साथ अब डेंगू भी मारने लगा डंक, खाजपुरा व कंकड़बाग समेत शहर के कई इलाकों में मिले मरीज Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT कोरोना के संक्रमण के बीच अब डेंगू ने भी डंक मारना शुरू कर दिया है। खाजपुरा और उसके पास अशोकपुरी के कई घरों के लोग डेंगू से पीड़ित हो गए हैं। अशोकपुरी के निवासी अभय कुमार को बुखार हुअा तो उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराई। इनकी एनएस-1 रिपोर्ट पॉजिटव आ गई। दो रोज बाद उनका बेटा भी बुखार से पीड़ित हो गया। बेटे की जांच कराई ताे उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। उन्हाेंने कहा कि उनके इलाके में कई घर के करीब 20 लोग बुखार से पीड़ित हैं। दो तरह की जांच: बुखार होने के दो व पांच दिन बाद बर्तन या गमलों में नहीं जमा हाेने दें पानी
डेंगू के लक्षण क्या है बचाव क्या है इलाज नगर निगम का हाल : 75 नई मशीनें खरीदीं, पर नहीं हाेती नियमित फाॅगिंग डेंगू के प्रकाेप काे देखते हुए मच्छरों काे मारने के लिए नगर निगम ने वर्ष 2019 में 75 फॉगिंग मशीनें खरीदीं। पहले से 35 मशीनें थीं। लेकिन इनका सही तरीके से उपयाेग नहीं हाे रहा है। इससे मच्छर का प्रकाेप फैल रहा है। फॉगिंग करने वाले कर्मियों का कहना है कि ये मशीन काफी नाजुक हैं। इन्हें छोटे पिकअप वाहनों पर लोड किया गया है। सड़क जरा भी खराब होती है तो ये मशीन काम करना बंद कर देती हैं। एकबार खराब होने के बाद मरम्मत में काफी समय लग जाता है। डेंगू से प्रभावित जगनपुरा, रामकृष्णानगर, सरिस्ताबाद, गर्दनीबाग, बेउर, सैदपुर, लोहानीपुर आदि इलाकों में भी नियमित तौर पर फॉगिंग नहीं कराई जा रही है। फॉगिंग के लिए पिछले दिनों मैलेथियॉन की कमी बाधक बनी। इसी से फॉगिंग कराई जाती है। पहले बड़ी मशीनों से फॉगिंग कराई जाती थी। इसमें 80 लीटर डीजल, पांच लीटर पेट्रोल व एक लीटर मैलेथियॉन डाला जाता था। नई मशीनों की टंकी में 10 से 12 लीटर ही मिश्रण से फॉगिंग होती है। अभी डेंगू से संबंधित कोई शिकायत कहीं से नहीं मिली है। किसी अस्पताल ने ऐसी सूचना नहीं दी है। -डॉ. आरके चौधरी, सिविल सर्जन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/along-with-corona-dengue-also-started-stinging-patients-found-in-many-areas-of-the-city-including-khajpura-and-kankarbagh-127643056.html |
गांधी घाट पर जलस्तर 17 सेमी बढ़ा, खतरे के निशान से 26 सेमी ऊपर गंगा Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT गंगा का जलस्तर पटना के गांधी घाट पर 24 घंटे में 17 सेमी बढ़ा है। शनिवार को गंगा खतरे के निशान (48.60 मीटर) से 26 सेमी ऊपर 48.86 मीटर पर बह रही है। वहीं, दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 50.05 मीटर है। यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है। उधर हथिदह में नदी खतरे के निशान से 22 सेमी ऊपर है। सोन और पुनपुन नीचे Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/water-level-at-gandhi-ghat-rises-17-cm-ganga-26-cm-above-danger-mark-127643055.html |
पटना में मिले 274 कोरोना मरीज, पीएमसीएच के 12 स्टाफ संक्रमित, अभी 3178 एक्टिव केस Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT पटना में शनिवार को 274 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18430 हो गई है। इनमें 15179 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 3178 एक्टिव केस हैं। शनिवार काे दानापुर में 15, फुलवारीशरीफ में 11, बाढ़ में 11, मसौढ़ी में 11, मखनिया कुआं में 6, कंकड़बाग में 6, फतुहा में 5, राजेंद्रनगर में 4, बोरिंग रोड में 2 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 398 सैंपल की जांच में 39 पॉजिटिव मिले। इनमें 12 स्वास्थ्यकर्मी हैं। आईजीआईएमएस में 1460 सैंपल की जांच में 93 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें संस्थान में तीन भर्ती मरीज भी हैं। एम्स में 20 नए मरीज भर्ती हुए जिनमें पटना के 9 मरीज हैं। पटना के मरीजाें में कंकड़बाग के 3, जयप्रकाश नगर, दीघा घाट, माेकामा, फुलवारी, पटना सिटी, एग्जीबिशन राेड के एक-एक मरीज हैं। पटना के बाहर के मरीजाें में बक्सर, बेगुसराय, आरा, गोपालगंज, राेहतास, समस्तीपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। नाेडल अफसर डाॅ. संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल 245 मरीजाें का इलाज चल रहा है। एम्स में 3 काेराेना मरीजाें की माैत हाे गई। मृतकाें में अवतारनगर, कोथिया के मुसाफिर राय, आशियाना नगर की माधुरी दास और बगहा के किरण कुमार राय हैं। साथ ही 13 मरीज ठीक हाेकर घर चले गए। एनएमसीएच में शनिवार को मोतिहारी और बक्सर क दाे कोरोना मरीजों की मौत हो गई। स्वस्थ हुए चार मरीजों को छुट्टी दी गई। पीएमसीएच कोविड अस्पताल से 15 मरीजों को छुट्टी मिली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/274-corona-patients-found-in-patna-12-staff-of-pmch-infected-3178-active-cases-right-now-127643054.html |
आईजीआईएमएस में प्लाज्मा रहने पर 440 रुपए में मिलेगा, डोनर लाने पर 9700 लगेंगे Posted: 22 Aug 2020 05:22 PM PDT प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को एनएमसीएच का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की नॉर्मल और सिजेरियन डिलेवरी केे लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाने को कहा। प्लाज्मा थेरेपी शुरू किए जाने की बात दोहराते हुए कहा कि यहां प्लाज्मा डोनेशन की व्यवस्था नहीं होने से इसे आईजीआईएमएस और पटना एम्स से संबद्ध किया गया। अगर कोई प्लाज्मा डोनेट करना चाहता है, तो उसे आईजीआईएमएस और पटना एम्स भेजा जाएगा और वहां से डोनेट किए गए प्लाज्मा को लाकर एनएमसीएच में भर्ती कोरोना मरीजों को चढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में एक प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा। जहां अधीक्षक, उपाधीक्षक व अस्पताल का कार्यालय एक ही जगह रहेगा। कोरोना के एक मरीज को अस्पताल में 100 रुपए से बढ़ाकर 175 रुपए प्रति दिन के हिसाब से डाइट दिया जाएगा। मेनू रिवाइज होगा। मरीजों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ काढ़ा, ड्राई फ्रूट आदि देने की भी व्यवस्था होगी। डोनर की करानी होगी कई जांच Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/on-plasma-stay-in-igims-you-will-get-rs-440-it-will-take-9700-to-bring-a-donor-127643053.html |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |