इंडिया न्यूज़ 365 लाइव |
- हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार।
- फंदे से लटकता महिला का शव हुआ बरामद।
- सुगौली गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में की गई ।
- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उर्जा प्रक्षेत्र के 4855.37 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
- जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक- सह- अध्यक्ष आत्मा की अध्यक्षता में शाषी परिषद की बैठक हुई संपन्न
हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार। Posted: 22 Aug 2020 09:34 AM PDT Motihati : चकिया सीएसपी संचालक की हत्या के आरोपी को चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार और कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जेल। बताते चलें कि बीते मई महीने में हुए सीएसपी संचालक की हत्या के मामले पुलिस ने गुरुवार को एक फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना के गवंदरा गांव निवासी सवितेश कुमार पिता अरुण सिंह बताया जाता है। इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी मोतीपुर थाना क्षेत्र से उसके ननिहाल से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। यह बता दे कि 24 मई को कोइलाबेलवा पंचायत के बखरी गांव निवासी सीएसपी संचालक अमरेंद्र कुमार को घर से बुलाकर बुलाचक गांव के समीप पुलिया के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों में से घटना के एक सप्ताह के अंदर मुख्य अभियुक्त कुंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। |
फंदे से लटकता महिला का शव हुआ बरामद। Posted: 22 Aug 2020 09:28 AM PDT Motihari : पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना के ज्ञान ज्योति के नजदीक क्रोसर रोड में अवस्थित मुन्ना कुमार के घर में एक किराएदार ने की आत्महत्या। जानकारी के अनुसार मृतिका अपने पति व एक दुधमुंहे बच्ची के साथ लगभग 2 महीने से मकान किराए पर लेकर रह रही थी। घोड़ासहन थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के झिटकाही निवासी केदार साहनी के पत्नी के रूप में की गई है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के पति केदार साहनी अपने घर से 10 बरस से फरार है। |
सुगौली गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में की गई । Posted: 22 Aug 2020 09:22 AM PDT Motihari : सुगौली गणेश चतुर्थी और मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता वरीय उप समाहर्ता सह अंचलाधिकारी मेघा कश्यप ने की।बैठक में पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। साथ हीं कोरोना महामारी को देखते हुए सार्वजनिक रूप से गणेश पूजा और मुहर्रम नही मनाने को कहा गया।कहा गया कि दोनों पूजा लोग अपने -अपने घरों पर ही मनाएंगे। पुजा पंडाल बनाकर पुजा करने और मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।किसी भी तरह के पूजा और जुलूस के लिए प्रशासन द्वारा लाइसेंस जारी नही किया जाएगा। कोविद-19 के भयंकर प्रकोप को देखते हुए इस वायरस से बचाव के मद्देनजर बैठक के दौरान बीडीओ सरोज बैठा ने यह निर्देश दिया।सभी को यह निर्देश दिया गया कि कोई भी धार्मिक कार्य सार्वजनिक तौर पर न करते हुए इसे अपने घरों में ही मनाये। अभी फिलहाल गणेश चतुर्थी और मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण पर्व है और इन दोनों पर्वो को पूर्व से ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है, परन्तु इस बार स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविद-19 के कारण कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और जुलूस निकालने की अनुमति नही दी गयी है। अधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि किसी भी हालत में भीड़-भाड़ नही होनी चाहिए। गौरतलब है कि किसी भी जुलूस या कार्यक्रम से संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन जुलूस और डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।बैठक में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद गोदावरी देवी,लक्ष्मी सर्राफ,रामबालक ठाकुर,श्याम शर्मा,विकास शर्मा,योगेंद्र पूरी,मो तालिब और थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एएसआई हेमंत मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल थे। |
Posted: 22 Aug 2020 09:17 AM PDT Motihari : मोतिहारी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उर्जा प्रक्षेत्र के 4855.37 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन लोकार्पण शिलान्यास एवं कार्य आरंभ किया। जिसमें पूर्वी चंपारण, मोतिहारी जिले के दो पावर सब स्टेशन का कार्यारंभ एवं छः पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्वी चंपारण जिलधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, कल्याणपुर विधायक, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता विद्युत समेत जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। |
जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक- सह- अध्यक्ष आत्मा की अध्यक्षता में शाषी परिषद की बैठक हुई संपन्न Posted: 22 Aug 2020 09:04 AM PDT Motihari : मोतिहारी जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक- सह- अध्यक्ष आत्मा की अध्यक्षता में शाषी परिषद की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक आत्मा के कार्यों की समीक्षा। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिया कि किसानों को योजनाओं का लाभ 100% दिया जाए। बैंक किसानों को, बाहर से आए हुए मजदूर भाइयों को- पशुपालन मत्स्य पालन एवं अन्य रोजगार के लिए ऋण मुहैया कराए। केसीसी ऋण किसानों को खेती के लिए ,पशुपालकों को डेयरी को बढ़ावा देने के लिए दे। किसानों को हर प्रकार की खेती की जानकारी ,प्रशिक्षण कृषि विभाग दे। समीक्षा बैठक में शासी परिषद के सदस्य एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला पशुपालन पदाधिकारी ,जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं परियोजना के निदेशक मौजूद थे |
You are subscribed to email updates from इंडिया न्यूज़ 365 लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |