ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


GoddaNews: समाहरणालय तथा डीआरडीए और माइनिंग कार्यालय 48 घंटे के लिए सील- उपायुक्त

Posted: 22 Aug 2020 10:04 PM PDT




ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण निम्न कार्यालय का कार्यालय कार्य स्थगित करते हुए दिनांक 22.08.2020 से 23.08.2020 तक गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश संख्या - 40-3/2020-DM-I(A) दिनांक 29.07.2020 के कंडिका 4(2) एवं महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 2, 3, 4 तथा Disaster Management Act 2005 की धारा 34(b) एवं (c) के तहत समाहरणालय भवन,विकास भवन एवं माइनिंग भवन में संचालित कार्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 48 घंटे के लिए सील की जाती है।

उक्त भवन में संचालित सभी कार्यालय प्रधान गोड्डा जिला को निर्देश दिया जाता है कि अगले निर्धारित तिथि के उपरांत उक्त संस्थानों को पूर्ण सैनिटाइजेशन करने के उपरांत सोमवार से सामान्य कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ कार्यालय में आने वाले कर्मियों एवं आगंतुकों का सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग के उपरांत ही कार्यालय में प्रवेश करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Pakur News: अमड़ापाड़ा भारती फाउंडेशन ने अगली पीढ़ी को 'फ्यूचर रेडी' बनाने के लिए 'लक्ष्य निर्धारण' पर एक प्रशिक्षण आयोजित की

Posted: 22 Aug 2020 10:01 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा भारती फाउंडेशन ने शनिवार को लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रखंड स्तर के 61 शिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के कारण प्रशिक्षण ऑनलाइन किया गया. जिसमें सभी शिक्षक अपने ही मोबाइल से जुड़े. उक्त प्रशिक्षण में लक्ष्य निर्धारण करने के लिए प्रत्येक छात्रों को फ्यूचर रेडी का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में मॉड्यूल का उद्देश बच्चों को लक्ष्य निर्धारण तथा भविष्य के लिए तैयार करना हैं. उक्त प्रशिक्षण में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, पाकुड़ की सहायता से 'लक्ष्य निर्धारण' पर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक दिया गया. इस दौरान एडीपीओ जयेन्द्र मिश्र का सहयोग रहा. यह गतिविधि 2015 में झारखंड में शुरू किए गए सत्य भारती क्वालिटी स्कूल कार्यक्रम का एक हिस्सा हैं. राज्य सरकारों के सहयोग से सरकारी विद्यालय को खुशहाल बनाने के उद्देश्य से भारती फाउंडेशन ने सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम की शुरुआत किया गया।


Pakur News: अमड़ापाड़ा गणेश महाराज की पूजा भक्ति भाव माहौल में सम्पन्न हुई।

Posted: 22 Aug 2020 09:58 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा शनिवार को शिव-पार्वती मंदिर के परिसर में श्री गणेश पूजा महोत्सव मनाया गया. इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए श्री गणेश प्रतिमा का स्थापित नहीं किया गया. पुरोहित विश्वनाथ तिवारी और जजमान संजीव भगत(बबलू) के द्वारा पूजा अर्चना किया गया. इस दौरान भक्तो ने सुख, शांति, समृद्धि के साथ-साथ देश को कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति के लिए मनोकामनाएं किए। पूजा के पश्चात भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया. श्री गणेश विघ्नहर्ता हैं. श्री गणेश अपने भक्तों के संकट हर लेते हैं. मान्यता है कि चतुर्थी तिथि को ही विघ्नों का नाश करने वाले और ऋद्धि-सिद्धि के दाता श्री गणपति भगवान की उत्पत्ति हुई थी. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर परिसर में कम संख्या में भक्त पहुँचे. साथ ही मंदिर प्रांगण में एक दूसरे से फिजिकल दूरी बनाकर बैठे थे. कोरोना वायरस महामारी के कारण पूजा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष फीका-फीका रहा. मौके पर दसरथ भगत, सुमन भगत, सुनील मंडल, हंसराज, राज आनंद, संजय कुमार, नितेश कुमार, धनंजय रजक सहित ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।


Pakur News: महेशपुर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित आदिवासियों की भीड़ को देखते हुए लोगों ने अपने-अपने दुकानें बंद कर दी।

Posted: 22 Aug 2020 09:49 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव में बीते गुरुवार की देर रात धावाडंगाल गांव निवासी टीके सोरेन की पिटाई के विरोध में धावाडंगाल के ग्रामीणों ने दूसरे दिन शुक्रवार को शहरग्राम चौक पहुंचकर दुकानों को बंद करा दिया था। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वही शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास शहरग्राम चौक पर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित आदिवासियों की भीड़ को देखते हुए लोगों ने अपने-अपने दुकानें बंद कर दी। आक्रोशित भीड़ ने खदेड़ते हुए शहरग्राम के युवकों पर लाठी-डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में शहरग्राम गांव के तीन व्यक्ति संतोष साहा, भरत साहा, बेजन साहा बुरी तरह से घायल हो गया है। इस घटना को लेकर महेशपुर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया, बीडीओ उमेश मंडल, सीआई देवकांत सिंह को होते ही पुलिस बल के साथ शहरग्राम चौक पहुंचे। भीड़ के द्वारा शहरग्राम निवासी दिनेश साहा को उन लोगों को सौंपने का मांग कर रहे थे। वही कुछ देर बाद पाकुड़ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी पहुँचें थे। उधर भीड़ की संख्या बढ़ते देख मौजूद पदाधिकारियों द्वारा उक्त घटना की सूचना उपायुक्त व पुलिस कप्तान पाकुड़ को दिए जाने के बाद, शहरग्राम चौक में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर मामला शांत करवाने का काफी कोशिश किया जा रहा था। समाचार भेजे जाने तक प्रशासन द्वारा दोनों पक्ष के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर मामला सुलझाने का प्रयास किया कर रहे थे। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार देर रात धावाडंगाल निवासी टिके सोरेन फुटबॉल मैच देखकर वापस अपने घर जा रहा था। इसी दरम्यान शहरग्राम के समीप जोरदार बारिश शुरु हो गई। बारिश के वजह से वह शहरग्राम के दिनेश साहा के घर के पास रुक गया। और फिर बारिश खत्म होने के बाद मकान मालिक दिनेश साहा द्वारा उस युवक को अपने घर जाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। घटना को लेकर शुक्रवार को टिके सोरेन घटना की आपबीती जब अपने गांव के ग्रामीणों को सुनाया तो सभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और सैकड़ों की संख्या में बीते कल शुक्रवार को भी शहरग्राम चौक पर धावा बोल दिया था। जहां डर के मारे सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानें बंद कर दिए थे। उधर अतिरिक्त पुलिस बल आने के बाद आक्रोशित ग्रामीण धावाडंगाल खेल मैदान में एकत्रित होकर एक बैठक किया। उक्त बैठक में ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया कि इस घटना में दिनेश साहा द्वारा टिके सोरेन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि शाहरग्राम के लोग दिनेश साहा को लेकर आदिवासी परंपरा के अनुसार बैठक करें। बैठक में आपसी सहमति से समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता दुर्गा मरांडी व समाज सेवी राजू हंसदा, राजू पहाड़िया के अलावे सैकड़ो आदिवासी समाज के महिला एवं पुरुष शामिल थे।


Pakur News: पाकुड़िया क्रांतिकारी साथी स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह जी की शहादत दिवस पारा शिक्षकों ने मनाई

Posted: 22 Aug 2020 09:43 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में  क्रांतिकारी साथी स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह जी की शहादत दिवस का प्रखण्ड उपाध्यक्ष श्री संतोष प्रसाद जी के नेतृत्व में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाया गया।स्वर्गीय मुनेश्वर जी एक वीर एवं क्रांतिकारी साथी थे।वे पारा शिक्षक के हितार्थ आंदोलन में हमेशा से ही बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे ।और इसी क्रम में 22 अगस्त 2007 में रांची में आंदोलन के क्रम में सरकार की निर्मम लाठी चार्ज में उन्हें काफी चोटें आई और अंततः ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।शहीद साथी स्वर्गीय मुनेश्वर जी की शहादत को याद करते हुए आज प्रखण्ड के सभी पारा शिक्षकों ने यह प्रण किया कि जब तक मुनेश्वर सिंह जी के सपने को साकार नही कर लेते तब तक न ही   स्वयं ही चैन से बैठेंगे और न ही सरकार को ही चैन से बैठने देंगे।आज की शहादत सभा मे मुख्य रूप से सत्येंद्र प्रसाद,बिकास भगत,शक्ति भगत,संतोष क्रांतिकारी,रामकुमार भगत,दिलीप टुडू, डालिम शेख, रमेश साहनी,दिनेश साहनी,प्रदीप सोरेन,बबलू किस्कू आदि शिक्षक उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया सुदूर गांव में कैम्प लगाकर 86 से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल।

Posted: 22 Aug 2020 09:39 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुदूर पथराडांगाल में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की  टीम द्वारा कैम्प लगाकर  कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया। इस दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में 86 से अधिक लोगों   का सैम्पल लिया गया । मौके पर  मेडिकल टीम के लैब टेक्नोलॉजिस्ट अलख निरंजन कुमार सी एच ओ बिनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर सभी  चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें  पथराडांगाल के मजदूर , दुकानदार, किसान  सहित आस पास के  गांवों के ग्रामीण  भी शामिल थे  जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब  सैम्पल को पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर  से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार , डॉ मंनजर आलम, दीपक कुमार गुप्ता, सहिया आसमा, अन्य स्वास्थ्यकर्मी  उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाया गया गणेश पूजा

Posted: 22 Aug 2020 09:34 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, मोगलाबांध, पाकुड़िया के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गणपति पूजनोत्सव का आयोजन मोगलाबांध, पाकुड़िया में किया गया है।प्रातःकाल मोगलाबांध, गनपुरा, पाकुड़िया से पूजा के पुरोहित से आचार्य ललन पांडे एवं उनके सहयोगी अमन पांडे के द्वारा पूजा प्रांगण में स्थापित बाबा गणेश के प्रतिमा के सामने कलश को स्थापित किया गया।वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए समिति के द्वारा सिर्फ पूजा का आयोजन ही किया जा रहा है। प्रातःसे ही भक्त बाबा गणेश जी के दर्शन को आने लगे थे।उत्साह का माहौल था,गणेश पूजा के पुरोहित आचार्य पांडे और उनके सहयोगी अमन पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर भक्तों को पुष्पांजलि अर्पित करवाया तदोपरांत आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।संध्या प्रहर महाआरती का आयोजन भी किया गया जिससे श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया पूर्व परंपरा अनुसार खीर और मोदक के प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के कार्यकर्ता शुभम ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए व्यापक स्तर पर पूजा को नहीं मनाया जा रहा है।पिछले वर्ष  2019 में इस पूजा को भव्य तरीका से मनाया गया था,जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम,नृत्य प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता एवं  वाद-विवाद प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया था,लेकिन अभी समय की मांग है कि सबको साथ मिलकर हम सब इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए सिर्फ पूजा की विधि कर रहे हैं।अगर बाबा गणेश इस महामारी से हम लोग को निजात दिलाते हैं तो पुनः अगले वर्ष व्यापक स्तर पर इस पूजा को किया जाएगा। समिति के कार्यकर्ता  शिवम ने बाबा गणपति से पाकुड़िया के कल्याण एवं कोरोना महामारी से पाकुड़िया वासियों को सुरक्षित रखने के लिए बाबा से प्रार्थना किया। गणेश पूजा में प्रदीप कुमार, संतोष कुमार तिवारी, मनोज पंडित, सागर कुमार,रंजीत, राम,बिट्टू,किशोर,मुन्ना , गोपाल प्रसाद, विनोद साहा, गोलू कुमार, मिथुन कुमार,पंकज कुमार इत्यादि पूजा को सफल बनाने में सहयोग किया।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Sahibganj News; साहिबगंज जिले में आज 05 नए कोविद-19 संक्रमित मरीज पाये गयें!

Posted: 22 Aug 2020 09:30 AM PDT

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज जिले में 05 नए कोविद-19संक्रमित मरीज पाये गए हैं और साथही आज 04 कोरोना संक्रमित मरीज आज स्वास्थ्य भी हुए हैं।आज पाये गए कोविद19 संक्रमित मरीजों में दो बोरियो प्रखण्ड से,दो पतना प्रखण्ड से और एक बरहेट प्रखण्ड के निवासी हैं।साहिबगंज जिले में अबतक कोविद-19के कुल 263 सक्रिय मामलें है,जबकि कुल271 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं।

भागलपुर में मीनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

Posted: 22 Aug 2020 08:11 AM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव के निकट कतरिया नदी के बांध के नीचे चल रहे मिनी गन फैक्ट्री मैं शनिवार को एसटीएफ तथा गोराडीह पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। छापेमारी की भनक मिलते ही गन फैक्ट्री संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। लेकिन पुलिस ने छापेमारी में 6 पीस अर्ध निर्मित देसी कट्टा, हैमर 32 पीस, बड़ा हथियार बनाने वाला काठ एवं लोहे से बना हुआ बेस, छोटा बड़ा रेती 33 पीस, हथौड़ी 10 पीस, लोहा काटने वाला हैंड मशीन, लोहे की छेनी 8 पीस, सड़सी दो पीस, लोहे का बैरल 8 पीस, आग में हवा देने वाला हैंड में से एक पीस, देसी कट्टा बनाने वाला बड़ा बेस 16 पीस, देसी कट्टा बनाने वाला हैंड प्रेशर मशीन 6 पीस, देसी कट्टा का ट्रिगर 36 पीस सहित हथियार बनाने का कई उपकरण बरामद किया गया। बता दें कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि डहरपुर गांव में मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर मोबाइल लोकेशन के द्वारा एसटीएफ तथा गोराडीह पुलिस ने डहरपुर गांव के निकट कतरिया नदी के किनारे छापेमारी कर गन फैक्ट्री का उद्भेदन तो कर दिया। लेकिन फैक्ट्री संचालक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। सूत्रों की मानें तो पुलिस को संचालक का पता चल चुका है। संचालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री का संचालन में पांच लोग सम्मिलित है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाही की जा रही है। उक्त आशय की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी।

Pakur News: महेशपुर शहीद पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह की शहादत दिवस मनाया गया।

Posted: 22 Aug 2020 07:43 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघ इकाई महेशपुर के द्वारा शहीद पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह की शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पारा शिक्षक संघ के तापस झा, शंकर ठाकुर, परिमल दास, नूर आलम, शमीमा खातून, पवन ठाकुर समेत अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: महेशपुर भटकते हुए उक्त बच्चे को चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने परिजनों को सौपा

Posted: 22 Aug 2020 07:37 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर चाइल्ड लाइन महेशपुर के सदस्यों ने बिपिन हेम्ब्रम नामक के बच्चे को शुक्रवार शाम को उसके परिजनों को सौंप दिया। टीम के सदस्यों ने बताया कि बीते कल अंबेडकर चौक के पास भटके हुए उक्त बच्चे को मिला था। जहां उस बच्चे को प्रखंड के आखडाशोल देवीनगर जाकर ग्राम प्रधान, वर्ड सदस्य के बीच परिजनों को सौप दिया गया। मौके पर सब सेंटर टैगोर सोसाइटी फ़ॉर रूरल डेवलोपमेन्ट के उज्ज्वल सरकार, मिनती साहा, गोलक सिंह, प्रकाश चंद्र घोष उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: पाकुड़ जिले में और आठ कोरोना पाजिटिव मिला- उपायुक्त

Posted: 22 Aug 2020 06:12 AM PDT



 

ग्राम समाचार पाकुड़, ब्यूरो रिपोर्ट:-   उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिले में आठ कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को *कोविड – 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा/कोविड मैनेजमेंट एएनएम सेंटर पाकुड़* में भर्ती किया गया। जिसका समूचित ईलाज चल रहा है।

कोरोना पॉजिटिव में सात पुरुष और एक महिला है।कोरोना पॉजिटिव में तीन पाकुड़ प्रखंड के, एक लिट्टीपाड़ा प्रखंड के, तीन अमरापाड़ा प्रखंड के एवं एक महेशपुर प्रखंड का है।

मिले नए आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या 99 हो गया है।

-: राजेश पाण्डेय, पाकुड़ ब्यूरो :-

Pathargama News: अंचलाधिकारी के निर्देश पर मास्क जांच अभियान चलाया गया

Posted: 22 Aug 2020 05:58 AM PDT



ग्राम समाचार, पथरगामाः- वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार अंचलाधिकारी राजू कमल के निर्देश पर शनिवार की संध्या आईआरबी और गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के साथ अंचल नाजिर शशांक शेखर ने पथरगामा-महागामा मुख्य पथ पर बाबा भगीरथ ग्राम मोड़ उर्फ तरडिहां मोड़ पर मास्क जांच अभियान चलाया।मास्क जांच अभियान के तहत संध्या 6:15 तक कुल 13 लोगों का चालान काटा गया।लोगों को मास्क पहनने का नसीहत भी दिया गया।कुछ दो पहिया वाहन चालक चालाकी बरतते हुए पुलिस दल को देखते ही तीन सवार में से एक सवार उतार कर गाड़ी पार कर चालान से जान बचाता हुआ देखा जा रहा था।पुलिस को देखकर पहले ही मास्क पहनकर दो पहिया वाहन निकलते चले।हालांकि प्रशासन के द्वारा बार-बार समझाए जाने पर लोगों में मास्क पहनने के लिए जागरूकता दिखने लगी है।

     -:अमन राज, पथरगामा:-

Panjwara News: 146 लोगों की हुई कोरोना जांच

Posted: 22 Aug 2020 05:49 AM PDT

 ग्राम समाचार,पंजवारा। कोरोना जांच को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और प्रत्येक दिन जिले में कहीं न कहीं कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है।


धोरैया प्रखंड के रणगांव पंचायत के पंचायत भवन में आज 22 अगस्त शनिवार को स्वास्थ्य विभाग धोरैया से आई टीम द्वारा 146 लोगों का कोराना जांच किया गया।जिसमें 50 लोगों का रिपोर्ट बांका से आएगा।  बाकी सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। मालूम हो कि 16 

अगस्त को पंजवारा पंचायत भवन में 4 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिसमें 2 लोग धोरैया प्रखंड के रनगांव पंचायत के रहने वाले थे।

ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार, पंजवारा।

विधानसभा के लिए भाजपा ने किए प्रभारी नियुक्त

Posted: 22 Aug 2020 05:34 AM PDT




ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न विधानसभा के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसमें विजय कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष को कहलगांव विधानसभा प्रभारी का दायित्व मिला, वहीं संजीव कुमार को पीरपैंती विधानसभा प्रभारी इसके साथ विजय साह को नाथनगर विधानसभा प्रभारी एवं कृष्ण मोहन शर्मा को सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। इसको लेकर भागलपुर जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि विधानसभा प्रभारी बनाए जाने से संगठन में और मजबूती प्रदान होगी। जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, विपुल सिंह, पवन मिश्रा, विजय कुशवाहा, जिला महामंत्री देवब्रत घोष, अभिनव कुमार, मुरारी पासवान, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, आशुतोष कुमार ढिल्लू, प्यारे हिंद, मुकुल प्रिय दर्शी, जिला मंत्री प्रणब दास मनीष दास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर, पूर्व भागलपुर जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शरद सलारपुरीया, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रशांत विक्रम, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह,चुनाव आयोग सेल के जिला संयोजक बिनोद सिंहा, कला संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक राज किशोर प्रसाद गुप्ता, वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप जैन, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटु समेत कई कार्यकर्ताओं ने सभी नव मनोनीत विधानसभा प्रभारी को बधाई दी है।

सगे भाई का हत्यारा हथियार के साथ गिरफ्तार

Posted: 22 Aug 2020 05:30 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 18 जुलाई की शाम बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज चौक स्थित सब्जी मंडी के समीप युवक प्रवीण साह हत्याकांड मामले में हत्यारे उसके छोटे भाई रमेश को पुलिस ने गोड्डा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना अपराध पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भाई भाई में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद था। जिस कारण से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। वही गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि मृतक भाई ने कुछ साल पहले उसे गोली मारकर घायल कर दिया था और लगातार जान मारने की धमकी दे रहा था। साथ ही आरोपी की पत्नी के ऊपर तेजाब डालने की धमकी भी मृतक के द्वारा लगातार दी जा रही थी। जिसके आक्रोश में रमेश ने अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वरीय पुलिस अधीक्षक ने त्वरित गिरफ्तारी करने के लिए बबरगंज थाना प्रभारी को पुरस्कृत भी किया।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का नवगछिया जिलाध्यक्ष बने इंदु भूषण झा

Posted: 22 Aug 2020 05:27 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के अनुमोदन के आधार एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वोत्तर राज्य कृष्ण मुरारी के सहमति से उत्तर बिहार प्रांत, प्रदेश अध्यक्ष राजू झा के द्वारा सांगठनिक नवगछिया जिला का जिलाध्यक्ष के लिए इंदु भूषण झा के नाम की घोषणा किया गया है। संस्था के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंदु भूषण झा ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व ने जो दायित्व दिया है उसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा और जनसंख्या नियंत्रण कानून के मांग के लिए लगातार प्रयत्नशील रहूंगा। इंदु भूषण झा के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर अभ्यम लाल, विनोद कुमार मंडल, महंत नवल किशोर दास, अरविंद चौधरी, सत्य प्रकाश झा, अजय कुमार कुशवाहा, मुकेश राणा, सज्जन भारद्वाज, मनोहर झा, रमेश कुमार रॉय, नीलांबर झा, रुपेश रूप, टनटन ठाकुर, सोनू मिश्रा, जय कृष्ण पटेल, रजनीश झा, आलोक सिंह बंटू, कौशल जायसवाल, गौतम यादव समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है ।


Rewari News : अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड लाखों पैरामिलिट्री परिवारों के साथ छलावा : रणबीर सिंह

Posted: 22 Aug 2020 05:26 AM PDT


कॉनफैडरेसन आफ़ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने पैरामिलिट्री जवानों व उनके लाखों परिवारों के भलाई संबंधित जायज़ मुद्दों को लेकर भूपेन्द्र मल्होत्रा डिप्टी सेक्रेटरी अर्धसेैनिक कल्याण विभाग, पंचकूला  से बैठक कर विस्तार से चर्चा कर समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

महासचिव रणबीर सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 5-6 सालों से तकरीबन जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से धरने प्रदर्शन कर संबंधित जिला उपायुक्तों के माध्यम से बराबर राज्य सरकार का ध्यान दिलाने की भरपूर कोशिश की गई। लेकिन जब उपरोक्त कल्याण बोर्ड में हमारे अर्ध-सैनिक बलों के जवान, उनके परिवारों के सदस्य, विधवाएं विरांगनाएं अपनी फरियाद या भलाई संबंधित मसलें लेकर जाएं तो वहां बोर्ड में बैठे कर्नल कैप्टन या सुबेदार का एक ही रटा रटाया ज़बाब होता है कि यहां सिर्फ सेना के जवानों के मामले सुने व निपटाएं जाते हैं। तो फिर हम फरियाद के लिए जाएं कहां ? इस बारे में माननीय मुख्यमंत्री जी व श्री ओमप्रकाश यादव सैनिक कल्याण मंत्री जी से भी मिल कर भी कई बार गुहार लगाई गई लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला। सेना के साथ अर्धसेना की नामपट्टी लगा दी गई।  हम चाहेंगे कि उपरोक्त कल्याण बोर्ड में हमारे सेवानिवृत हवलदारों सुबेदारों को भी सम्माहित किया जाए व अलग से पैरामिलिट्री सैल बनाई जाए, अलग से रिकार्ड रखरखाव हेतु कार्यालय की व्यवस्था की जाए ताकि हमारे अर्धसेना के सेवारत, सेवानिवृत जवानों, शहीद परिवारों, विधवाओं, विरांगनाओं का लेखा जोखा तैयार किया जा सके। दुसरे ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आफिस मैमोरेंडम दिनांक 23 नवंबर 2012 के आदेश को लागू किया जाए जिसमें सेना की तर्ज पर एक्समैन दर्जा(एक्स सीएपीएफ) देने हेतु कहा गया है ताकि हमारे सरहदी चौंकीदारों को भी रिटायरमेंट उपरांत राज्य सरकार की नीतियों व नौकरियों में उचित प्रतिनिधित्व मिल सके।

तीन सदस्यीय टीम में शामिल ट्राई सिटी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव व सरदार हरजिंदर सिंह संयोजक चंडीगढ़ ने प्रदेश के शहीद जवानों की याद में "अर्धसेैनिक शहीद सम्मान स्मारक" बनाने की जरूरत जताई साथ ही रेवाड़ी, नारनौल भिवानी हिसार महेंद्रगढ़ झज्जर जिलों में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने की आवश्यकता जताई जहां कि बहुतायत संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स के सेवारत एवं सेवानिवृत परिवार रहते हैं। बातचीत सौहार्दपुर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। कई अहम बिंदुओं पर सहमति के आसार बने। उम्मीद कि आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम देखने को मिले यही सच्ची श्रद्धांजली होगी गलवान घाटी लद्दाख व पुलवामा शहीदों को होगी।

नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज़ पार्षदों ने की बैठक, सोमवार को होगा नगर आयुक्त का घेराव

Posted: 22 Aug 2020 05:23 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज़ पार्षदों की एक बैठक शनिवार को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की मौजूदगी में हुई। जिसमें पार्षदों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त राशि होने के बावजूद कोरोना काल में कर्तव्यनिष्ठ कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं किया गया। मास्क, सेनेटाइजर व साबुन के नाम पर खर्च हुए लगभग करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं दिया गया। विकास के कार्य तीव्र गति से हों इसके किए समय पर भुगतान किए जाने की ज़रूरत है, लेकिन बार-बार संवेदकों के भुगतान को लटकाया जा रहा है। योजना के सभी कार्यों को महीनों लंबित रखा गया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए समस्याओं को पूरी तरीके से नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं पार्षदों ने आज एकमत होकर सोमवार को नगर आयुक्त के घेराव का निर्णय लिया। वहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि घेराव के दौरान कार्य पारदर्शिता के साथ समय पर हो इसकी माँग रखी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अफ़सरशाही के इस चरम सीमा पर होने के कारण ही कोई भी योजना व कार्य धरातल पर नहीं उतर पाता है। चाहे वह मुख्यमंत्री की 4 वर्ष पूर्व की महत्वाकांक्षी 'हर घर जल नल' योजना ही क्यों न हो।क्षवह भी भागलपुर में धरातल पर इसी वजह से अब तक नहीं उतर सकी है। यदि इस परिस्थिति को बदलना है तो मुख्यमंत्री को ऐसे अफ़सरो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जनहित के लिए पदाधिकारी क्षेत्रों में चेंबर से निकल कर जमीनी स्तर पर सक्रिय हों और समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करें।

Rewari News : परिवार पहचान पत्र के सत्यापन कार्य के लिए की गई जोनल व सेक्टर कमेटी नियुक्त

Posted: 22 Aug 2020 05:22 AM PDT

 रेवाड़ी, 22 अगस्त। एसडीएम रविन्द्र यादव ने कहा कि नागरिक परिवार पहचान पत्र में दर्ज अपनी पारिवारिक सूचना को विभाग की वेबसाईट- मेरा परिवार.हरियाणा.जीओवी.ईन पर जाकर स्वयं भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव द्वारा शनिवार को बाल भवन में परिवार पहचान पत्र सत्यापन कार्य के लिए बनाई गई जोनल कमेटी व सेक्टर कमेटी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लागू होने वाली योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर डाटा अपडेट होने के साथ ही पात्र लोगों को मिलेगा। इसके  सत्यापन कार्य के लिए जोनल कमेटी व सेक्टर कमेटी का गठन किया गया है। एसडीएम ने बताया कि परिवार को समृद्ध बनाने के लिए परिवार पहचान पत्र बेहद जरूरी है। इस पहचान पत्र से जरूरतमंद नागरिकों को घर द्वार पर प्रदेश सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। परिवार पहचान पत्र जिसके पास है उसे बार-बार प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी नहीं है। परिवार पहचान पत्र से किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी नहीं होगी। एसडीएम ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने व उसके सत्यापन का कार्य जिला प्रशासन के तत्वाधान में 25 अगस्त से 2 सितंबर 2020 तक प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा। एसडीएम ने नियुक्त कमेटी सदस्यों को निर्देश दिए कि ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर परिवार का डाटा अपडेट कार्य के दौरान कोविड-19 महामारी के चलते सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईडलाईन की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। सोशल डिस्टेंस दो गज की दूरी के साथ सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। रविन्द्र यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि राजकीय विद्यालयों में होने वाले परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम का शेड्यूल बनाकर अभिभावकों को कक्षावार इसकी सूचना देने के बाद ही सत्यापन कार्य के लिए बुलाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में सेनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएं। एसडीएम ने कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान केवल अभिभावक ही परिवार का डाटा अपडेट कराने के लिए स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने साथ पूरे परिवार का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र आदि दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आएं। एसडीएम ने कहा कि नागरिक पीपीपी में दर्ज अपनी पारिवारिक सूचना को अपडेट करने के लिए विभाग की वेबसाईट- मेरा परिवार.हरियाणा.जीओवी.ईन पर जाकर फैमिली डिटेल अपडेट कर सकते हैं। वेबसाईट पर अपनी फैमिली आईडी दर्ज करनी होगी। फैमिली आईडी दर्ज करने उपरांत परिवार के मुखिया के मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को दर्ज करने उपरांत फैमिली आईडी में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का डेटा दिखाई देगा। पीपीपी पृष्ठ में दर्ज परिवार के सदस्यों का विवरण गलत है, तो उसको आप अपडेट कर सकते हैं। इस अवसर एसडीएम बावल मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार उप अधीक्षक प्रदीप यादव, सुनील एआईडीओ भी मौजूद रहें।

Rewari News : कोसली विधायक ने नहाड रोड़ कोसली में CSC सेण्टर का रिबन काटकर उद्घाटन किया

Posted: 22 Aug 2020 05:20 AM PDT


रेवाड़ी 22 अगस्त : कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नहाड रोड़ कोसली में CSC  सेण्टर का रिबन काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया की सीएससी  सेंटर के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी अब लोग आसानी से प्राप्त कर सकते है वही एक व्यक्ति को यहाँ रोजगार भी मिलेगा उन्होंने बताया की यहाँ सभी योजनाओ की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी वही दूसरी और आम जन को सुविधा भी मिलेगी विधायक ने बताया की आज सीएससी के माध्यम से लगभग केंद्र व राज्य सरकार की लगभग ७०० से अधिक सेवाओं को आम लोगो तक पहुंचाया जा रहा है कोई भी ग्रामीण यहाँ आकर योजनाओ से सम्बंधित जानकारी  ले सकता है और अपने दस्तावेज भी यहाँ जमा करवा सकता है. इस मौके पर सीएससी के वाईस प्रेजिडेंट नवीन जिला समन्वयक जगदीप यादव, सीएससी  सेंटरों के संचालक मौजूद थे.

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 22 अगस्त : शनिवार को 62 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 27 हुए ठीक

Posted: 22 Aug 2020 05:15 AM PDT

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 36028 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2911 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2458 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 16 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 437 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 32567 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 550 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 437 एक्टिव केस हैं, इनमें 46 विभिन्न अस्पतालों में व 36 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 355 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 62 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 48 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 2 भाकली तथा एक-एक केस खोल, किशनगढ़ बालावास व बव्वा से संबंधित हैं। शनिवार को जिले से संबंधित 27 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं।

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Khaira News (Jamtara) सालकुंडा गाँव में जैन धर्मावलंबियों द्वारा पर्यूषण महापर्व मनाया गया

Posted: 22 Aug 2020 04:45 AM PDT


ग्राम समाचार खैरा: नाला प्रखंड के खैरा पंचायत अन्तर्गत सालकुंडा जैन मंदिर मे चल रहे आठ दिवसीय पर्यूषण महापर्व शनिवार को सम्पन्न हुई ।मालूम हो कि पर्यूषण महापर्व क्षमा, अहिंसा और मैत्री का पर्व है इसे संवत्सरी भी कहते है।इस पर्व पर जैन धर्म के सभी लोग जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए एक-दूसरे से क्षमा मांगते हैं। इस पर्व को जैन धर्म के पर्वों का राजा माना जाता है। यह पर्व भगवान महावीर स्वामी के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो की राह पर चलना सिखाता है और मोक्ष प्राप्ति के द्वार खोलता है। इस दिन लोग उपवास रखते हैं । श्राविका झुनू माजी एंव राजेंद्र सराक का कहना है कि इससे स्वयं के पापों की आलोचना करते हुए भविष्य में उनसे बचने का संकल्प लेते हैं। और शाम को 2 घंटा जीवो से माफी मांगते है ताकि हमारे द्वारा किए गए पापो से मुक्ति मिल पाए तथा हमे दूसरे जीवो के प्रति दया भाव रखना चाहिए । 8 दिन पूजा आरती बहुत धूमधाम से हुआ। जिसमे राकेश माजी, सुप्रिया माजी ने तीन उपवास किया। और पायेल माजी ने 8 दिनों तक एकबार नियम से भोजन किया। बाकी सब एक उपवास किया। 


                                                    विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा

Khaira News (Jamtara) पारा शिक्षकों ने शहीद मुनेश्वर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया

Posted: 22 Aug 2020 04:42 AM PDT

 

ग्राम समाचार खैरा:एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा फतेहपुर ईकाई के गेड़िया शैक्षणिक अंचल मे शनिवार को बिन्दापाथर फुटबॉल मैदान मे शहीद मुनेश्वर सिंह का 13 वां  शहादत दिवस मनाया गया ।मौके पर पारा शिक्षको ने शहीद मुनेश्वर सिंह के फोटो पर माल्यार्पण कर नमन किया गया ।हालांकि पारा शिक्षको ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।मौके पर नैनी प्रसाद गोराई एंव रीतन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पारा शिक्षको की हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे जांबाज साथी मुनेश्वर सिंह  2007 को रांची की धरती पर शहीद हुए थे ।कहा कि पारा शिक्षक अपनी मांगो को लेकर संघर्ष शील है और रहेगा ।कहा कि शहीद मुनेश्वर सिंह की सच्ची श्रद्धांजली तब होगी, जब पारा शिक्षको को वेतनमान मिलेगा ।इस अवसर पर शहीद मुनेश्वर सिंह अमर रहे, शहीद मुनेश्वर की कुर्बानी बेकार नही जाएगी आदि गगनभेदी नारो से आकाश गुंजायमान रहा ।मौके पर बाप्पा साधु, बेनसर बेसरा, अजित सोरेन, संतोष सिंह, सोमनाथ गण, रविन्द्र सिंह, विक्रम सिंह यादव, गौतम मंडल आदि उपस्थित थे ।


                                                    विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा

Dumka News: वियर(डैम) का विरोध हुआ तेज

Posted: 22 Aug 2020 04:31 AM PDT

ग्राम समाचार, दुमका। दुमका प्रखंड के बांदो और हरिपुर के नदी तट के सीमओं को मिलाकर मयूरआक्षी नदी में बनने वाला वियर(डैम) का विरोध अब बाबूपुर और बान्दों गांव के अलावा जामा प्रखंड के सरसाबाद के ग्रामीण भी करने लगे है। जो सरसाबाद पंचायत के अन्तर्गत पड़ता है।

आज ग्रामीणों ने बैठक कर इसका पुरजोर विरोध किया. सरसाबाद के ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे ही हर वर्षा में नदी का पानी गांव के खेत में आ जाता है। 

वर्ष 2000 और 2002 में बाढ़ के आने से एक टोला पूर्ण रूप से डूब गया था। जिसे नया रूप से निचे टोला में ग्रामीणों ने बसाया ग्रामीणों का कहना है कि सरसाबाद और बाबूपुर गांव के बीच मयूरआक्षी नदी के सहायक जोरिया में तीन-तीन चैक डैम के बनने से ही ग्रामीणों का जमीन ख़राब हो गया। क्योकि चैक डैम में मिटटी/गाद भर गया है अब पानी चैक डैम के बगल से कई खेतो से होकर गुजर रही है। इससे खेत का कटाव हो रहा है। यह चैक डैम बाबूपुर और सरसाबाद गांव के सीमा में पड़ता है। आगे ग्रामीण कहते है कि विकास के नाम हम ग्रामीणों का जमीन पहले ही रेल मार्ग में चला गया है और वियर(डैम) के बनने से नदी का जल स्तर बढ़ने से खेती योग्य जमीन का डूबने का डर भी है,ये खेती योग्य जमीन भी डूब जायेगा तो हम ग्रामीण क्या खायेगे और कहाँ रहेगे। ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि जान दे देगे लेकिन वियर(डैम) नही बनने देगे। सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया है कि बहुत जल्द ही ग्राम सभा कर उपायुक्त,विधायक,मुख्यमंत्री और सांसद को लिखित आवेदन देकर अवगत करायेगे। इस बैठक ग्राम प्रधान विलियम मरांडी,वार्ड सदस्य फूल जोबा बास्की,मुंशी मुर्मू,रुपय टुडू,राजेश सोरेन,मिजेश सोरेन,सोम मरांडी,दिलीप मुर्मू,पैकू सोरेन,सोहबती मुर्मू,बीटी हेम्ब्रोम,जमीन बास्की,सृजोल बास्की,संजलह मुर्मू,बीटी मुर्मू आदि उपस्थित थे।

-ग्राम समाचार, दुमका।

Post Bottom Ad

Pages