सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 21, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


भारत निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव और उप चुनाव कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी

Posted: 21 Aug 2020 05:54 AM PDT


नई दिल्ली।निर्वाचन आयोग ने कोरोना काल में आम चुनाव और उप चुनाव कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। शुक्रवार के अपने इस फैसले से चुनाव आयोग ने ये संकेत दे दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे। अक्टूबर-नवंबर के महीने में बिहार में चुनाव होने वाले हैंचुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार उम्मीदवार को नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। चुनाव कार्य को लेकर सभी व्यक्ति मास्क लगाएंगे। चुनाव से जुड़े हॉल, रूम या परिसर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। वहां सेनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था की जाएगी। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। घर-घर जाकर पांच लोगों को संपर्क की अनुमति दी जाएगी।मतदान से एक दिन पहले बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था होगी। पोलिंग स्टाफ या पैरा मेडिकल स्टाफ या आशा वर्कर के जरिए सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। यदि किसी मतदाता के शरीर का तापमान स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तय मापदंड से अधिक हुआ तो दोबारा उसका तापमान मापा जाएगा यदि इस बार भी अधिक रहा तो ऐसे मतदाताओं को एक टोकन दिया जाएगा और मतदान के आखिरी घंटे में आने के लिए कहा जाएगा। ऐसे मतदाता को कोविड-19 संबंधित अधिक एहतियातों के साथ अंत में मतदान कराया जाएगा।सभी वोटर्स को पहले 'आओ-पहले पाओ आधार' पर टोकन दिया जाएगा, ताकि लोगों को कतार में इंतजार ना करना पड़े। सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना के लिए जमीन पर निशान बनाए जाएंगे। दो मतदाताओं के बीच 6 फीट की दूरी होगी। महिला और पुरुष मतादाताओं के लिए वेटिंग एरिया बनाए जाएंगे। सभी पोलिंग स्टेशन के एंट्री एग्जिट पॉइंट पर साबुन और पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे।  जिन लोगों के पास मास्क नहीं होंगे, उन्हें मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा। पोलिंग एजेंट और कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंशिंग नियमों के आधार पर होगी। वोटरों को पहचान के लिए जरूरत पड़ने पर मास्क नीचे करके चेहरा दिखाना होगा। पोलिंग अधिकारियों के सामने एक बार में एक ही मतदाता होगा। ईवीएम का बटन दबाने के लिए सभी वोटरों को दस्ताने दिए जाएंगे। बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एक बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता होंगे। पहले यह सीमा 1500 मतदाताओं की थी।चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रत्याशी ऑनलाइन फॉर्म फरकर इसका प्रिंट रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा कराएंगे। शपथ पत्र भी ऑनलाइन ही जमा करा सकते हैं। जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। हालांकि, कैश जमा कराने का विकल्प भी मौजूद रहेगा।  चुनाव प्रचार के लिए भी कई नियम बनाए गए हैं। कैंडिडेट अधिकतम पांच व्यक्तियों (सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर) के साथ घर-घर प्रचार कर सकते हैं। रोड शो के दौरान वाहनों का काफिला 5-5 वाहनों में बंटा होगा। कोविड-19 गाइडलाइंस के आधार पर रैलियों की मंजूरी दी जा सकती है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी जनसभाओं के लिए जगह तय करेंगे, जिनमें एंट्री और एग्जिट पॉइंट बने होंगे। जनसभा स्थलों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराना होगा। कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए नोडल डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर को प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी यह सुनिश्चित करेंगे कि स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से स्वीकृति से अधिक लोग एकत्रित ना हों।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू

Posted: 21 Aug 2020 04:30 AM PDT

                                               
scholarship.up.nic.in पर आवेदन करें

लखनऊ सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने जा रहे छात्रों को आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाना होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को इस सम्बंध में निर्देश जारी किए। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में छात्रों के आधार नम्बर से ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद ही छात्रवृत्ति का आवेदन जमा हो सकेगा।इस प्रक्रिया में छात्रों का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग आदि का सत्यापन होने के बाद आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के बाद आवेदन पत्र सबमिट होगा।कुलसचिव ने बताया कि पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व सामान्य वर्ग के जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता/   अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख और अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं के माता-पिता/ अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार तक है, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर 5 नवम्बर तक आवेदन करें।छात्र ध्यान रखें सभी छात्रों के पास आधार हो।  जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। जिनके पास आधार कार्ड है, वे आधार नम्बर को अपने मोबाइल व राष्ट्रीयकृत/ग्रामीण बैंकों में खुले खातों से लिंक/सीड करा लें। हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाणपत्र में अंकित अपना व माता-पिता का नाम, अपनी जन्मतिथि व लिंग (जेंडर) आधार कार्ड में अपडेट करा लें।

जनपद मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 1714 जिसमे से 1225 मरीज ठीक 29 व्यक्ति की मृत्यु

Posted: 21 Aug 2020 04:11 AM PDT

सुल्तानपुर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद  मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2182 व्यक्तियो मे से 2180 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 2 व्यक्ति शेष है | जनपद में 127178 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे में 127178 व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है | शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव 3 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 158 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गय है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 5 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है। महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक इस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 619  एफ0आई0आर0 तथा 1577 व्यक्तियो की गिरफ्तारी की गयी है। 
         जनपद  मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 25495 नमूना लिया गया जिसमे से 23965 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1530नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद  मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 1714 है, जिसमे से 1225 मरीज ठीक हो गये तथा 29 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 460 मरीज का इलाज चल रहा है।

उद्योग व्यापार मंच में कुलदीप गुप्ता व बृजेश खत्री का हुआ चयन।

Posted: 21 Aug 2020 02:35 AM PDT

सुलतानपुर। काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिला बाडी का विस्तार हुआ। जिला महामंत्री पद पर कुलदीप गुप्ता व जिला कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश खत्री का मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एन हान्डा ने किया।इस अवसर पर नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने सभी से व्यापारी हित में संघर्ष करने के लिए सदैव तैयार रहने का आह्वान किया।चूंकि जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता के सहयोग के लिये आज जिला महामंत्री व जिला कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति हो चुकी है अब शेष पदों पर योग्य एवं एक्टीव व्यापारियों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने तीनों प्रमुख पदाधिकारियों को जल्द से जल्द लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि उद्योग व्यापार मंच व्यापारियों का किसी भी प्रकार का शोषण उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। सहायता के नाम पर कुछ स्वार्थी तत्व व्यापारियों का राजनीतिक इस्तेमाल करते हैं , इस पर हर हाल में रोक लगेगी।

प्रत्येक वर्ष सभी क्षेत्रवासी कम से कम एक-एक पेड़ अवश्य लगायेंगे

Posted: 21 Aug 2020 01:13 AM PDT

सुलतानपुर। कुड़वार ब्लाक के भण्ड़रा परशुरामपुर में डाँ0 सुधाकर सिंह एवं गायत्री परिवार के माध्यम से भण्ड़रा जूनियर हाईस्कूल परिसर पर व शिक्षक हरि शंकर सिंह के बाग में फलदार एवं छायादार पौधे आम, अमरूद, जामुन, जैसे अनेकों पौधे रोपित किये गये। डाँ0 सुधाकर सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी आज संकल्प लें कि प्रत्येक वर्ष सभी क्षेत्रवासी कम से कम एक-एक पेड़ अवश्य लगायेंगे। प्रकृति बचाने में सहभागी बनेंगे। सभी भाई बहन उस पेड़ को अपना एक मित्र की तरह रखें और देखभाल करेंगे आज से संकल्प लें।नशा के बारे में डाक्टर सुधाकर सिंह ने कहा कि लोगों को नशें से बहुत दूर रहना चाहिए। लोगों को इंसान होने के नाते हमें आपको एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। वृक्षारोपण के अवसर पर भण्ड़रा परशुरामपुर प्रधान रीता सिंह,प्रज्ञा एकेडमी प्रबन्धक दयाराम अग्रहरि,आशीष अग्रहरि,प्रेमप्रकाश नरेंद्र मौर्य कामतानाथ दूबे,कैलाश नाथ मिश्र,हरिशंकर सिंह, समाजसेवी अनिल तिवारी (रिंकू),धर्मेंद्र जायसवाल, गोपाल सिंह,प्रेम नारायण गुप्ता शिव नाथ निषाद (मोटे),जमुना प्रसाद सोनी,इंद्र बहादुर सिंह, शिवानंद दूबे,शंकर पाठक, सूर्य लाल मिश्र, जगन्नाथ पाठक,राम तेज पाठक,डा०राज बहादुर सिंह, लवकुश तिवारी, देवनाथ तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि अरिमर्दन सिंह, गया बख्श दूबे, दिनेश धुरिया,गुलाब चन्द (कल्लू),जगदीश मिश्रा, देवनाथ दूबे,दया शंकर सिंह, त्रिभुवन सिंह,शेष बहादुर सिंह,करिया,जीत लाल कसौधन समेत कई क्षेत्र के सम्मानित हरियाली संरक्षक उपस्थित रहे।

बेरोजगार हुए कामगारों को आधी सैलरी देगी सरकार

Posted: 21 Aug 2020 12:03 AM PDT


नई दिल्ली। ने कोरोना संकट में बेरोजगार हुए औद्योगिक कामगारों को राहत दी है। ऐसे कर्मचारियों को उनके पिछले तीन महीने के वेतन के औसत के करीब 50 फीसदी तक की रकम बेरोजगारी हितलाभ के रूप में दी जाएगी। इस फैसले का लाभ लगभग 40 लाख कामगारों को होने की उम्मीद है।सरकार ने नियमों को लचीला बनाते हुए यह फैसला लिया है कि कोरोना संकट में नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कामगारों को उनके तीन महीने के वेतन का 50 फीसदी तक बेरोजगारी हितलाभ के तौर पर दिया जाए। यह फायदा केवल उन कामगारों को मिलेगा जिन्होंने 24 मार्च से 31 दिसंबर 2020 के बीच अपनी नौकरी गंवाई है या गंवाएंगे कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था। ईएसआईसी श्रम मंत्रालय के तहत आने वाला एक संगठन है जो कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत 21,00 रुपये का बीमा मुहैया कराता है।
इस योजना का फायदा केवल उन्हीं कामगारों को मिलेगा जो ईएसआई के साथ कम से कम पिछले दो सालों से जुड़े हुए हैं। यानी केवल उन्हीं कामगारों को इसका फायदा मिल सकेगा जो एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 तक इस योजना से जुड़े रहे। इस दौरान एक अक्तूबर 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच कम से कम 78 दिनों का कामकाज जरूरी है।ईएसआईसी अपने डाटा के अनुसार बेरोजगार कामगारों को इस योजना का फायदा देगा। कामगार ईएसआईसी की किसी भी शाखा में जाकर सीधे आवेदन भी कर सकते हैं। पर्याप्त जांच-पड़ताल के बाद रकम सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगी। इसके लिए आधार नंबर की भी मदद ली जाएगी।सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुए संकट के कारण लगभग 1.9 करोड़ लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं। केवल जुलाई के महीने में 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं। हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, जून में 4.98 लाख लोग औपचारिक कार्यबल से जुड़े हैं।

स्पूतनिक 5 के उत्पादन के लिए भारत से पार्टनरशिप करेगा रूस

Posted: 20 Aug 2020 11:36 PM PDT


नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश रूस भारत के साथ पार्टनरशिप करने के लिए इच्छुक है. रूस ने भारत में कोरोना की दवा 'स्पूतनिक 5' का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की इच्छा जताई है. रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  किरिल दमित्रिएव ने कहा कि रूस कोविड-19 की वैक्सीन स्पूतनिक 5 के उत्पादन के लिए भारत के साथ साझेदारी पर विचार कर रहा है.एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दमित्रिएव ने कहा कि लातिन अमेरिकी, एशिया और पश्चिम एशिया के कई देश टीके के उत्पादन में इच्छुक हैं. उन्होंने कहा इस टीके का उत्पादन बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है और फिलहाल हम भारत के साथ साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैंयह कहना बेहद महत्वपूर्ण है कि टीके के उत्पादन के लिए होने वाली यह साझेदारियां हमें मांग को पूरा करने में सक्षम बनाएंगी. रूस अंतरराष्ट्रीय सहयोग की उम्मीद कर रहा है.रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि उनके देश ने कोविड-19 का दुनिया का पहला टीका बना लिया है जो 'काफी प्रभावी' तरीके से काम करता है और इस बीमारी के खिलाफ 'स्थिर प्रतिरक्षा' देता है. इसके बाद रूस ने कोविड-19 के इलाज के लिए अपने वैक्सीन के पहले बैच का उत्पादन शुरू कर दिया है.वैक्सीन को गामालेया साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा बनाया गया है. यह मॉस्को के पास स्थित एक चिकित्सा संस्थान है. हालांकि इस टीके के तीसरे चरण का परीक्षण या बड़े पैमाने पर नैदानिक परीक्षण नहीं हुआ है.गमालेया इंस्टीट्यूट के मुताबिक वह दिसंबर और जनवरी तक हर महीने 50 लाख वैक्सीन उत्पादन की क्षमता हासिल कर लेंगे. रूस ने साथ ही दावा भी किया है कि उन्हें दुनिया के कई देशों से वैक्सीन के लिए ऑर्डर मिल चुके हैं. इस वैक्सीन को 'स्पुतनिक V' नाम दिया है, 

20 दिन में कोरोना केस 12 लाख पार

Posted: 20 Aug 2020 10:53 PM PDT

नई दिल्ली भारत में अगस्त महीने में कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि इसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। देश ने सिर्फ अगस्त महीने  (20 अगस्त तक ) में करीब 12 लाख से अधिक कोरोना केस दर्ज किए हैं, जो पिछले किसी भी महीने से अधिक है। इतना ही नहीं, दुनियाभर में भी यह आंकड़ा सबसे अधिक है। किसी भी देश में अगस्त महीने में इतने कोरोना केस रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं। राज्य सरकारों से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो 20 अगस्त तक भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 12 लाख 7 हजार के करीब थी। गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 70 हजार के करीब केस दर्ज किए गए। ये आंकड़ें इसलिए भी भयावह हैं क्योंकि जुलाई महीने में कोरोना के 11 लाख से अधिक मामले सामने आए थे, मगर अगस्त के 20 दिन में ही यह आंकड़ा 12 लाख पार हो गया है, जबकि इस महीने को खत्म होने में अभी 11 दिन बाकी है। अगर दुनियाभर की बात करें तो अगस्त महीने में (19 अगस्त तक) अमेरिका 9 लाख 94 हजार कोरोना केसों के साथ भारत के बाद दूसरे नंबर पर है, वहीं ब्राजील करीब 7 लाख से अधिक केसों के साथ दूसरे तीसरे नंबर पर है। ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 29 लाख पार कर गई है। महाराष्ट्र में कोरोना केस सबसे अधिक हैं और इसकी संख्या 6.5 लाख के करीब हो गई है। वहीं, मौतों की बात करें तो भारत इस मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर आ चुका है। देश में कोरोना से अब तक 54,975 लोगों की मौत हुई है। भारत से पहले अमिरेका, ब्राजील और मैक्सिको है।

लॉकडाउन में कुछ और राहत

Posted: 20 Aug 2020 10:50 PM PDT


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को लाकडाउन में भी राज्य में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर  दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं। इस बाबत अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने एक शासनादेश जारी किया। सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी इस आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू किए जाने वाले लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी।आदेश में कहा गया है कि  इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बोवाई-रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है।

धनलोलुप लोग सार्वजनिक शौचालय निर्माण में डाल रहे बाधा

Posted: 20 Aug 2020 09:20 PM PDT

सरकारी कार्य का प्रस्ताव पारित कर नियमानुसार हो रहा कंस्ट्रक्शन
(सुल्तानपुर)पंचायत भवन व शौचालय को रोकने के लिए गांव में  राजनीति शुरू हो गई है।कुछ धनलोलुप द्वारा दबाव बनाने की राजनीति के तहत बेवजह अफवाह फैलाई जा रही ।जबकि दादू पुर के ग्राम प्रधान शाहिद अंसारी का कहना है कि उन्होंने बीते जुलाई माह में  बैठक के जरिए प्रस्ताव पारित कराया है ।इतना ही नहीं उसका स्टीमेट दुबेपुर ब्लॉक से बना हुआ है ।अनर्गल बातों को बेवजह-अकारण तूल दिया जा रहा है ।उन्होंने अभी बताया कि सरकारी भूमि पर ही निर्माण किया जा रहा है । तहसीलदार की अगुवाई में जमीन की नाप जोक हुई है। निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय की जमीन पर रास्ता मांगा जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है।वहाँ कभी रास्ता था ही नही।पता तो यह भी चला है ।गाटा संख्या 187,रकबा 0.1990 हेक्टेयर अन्य बंजर ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पंचायत भवन दीवाल तथा सार्वजनिक उपयोग के लिए शौचालय बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों के उकसाने पर स्थानीय दयाराम पुत्र संतोषी व उसके लड़के प्रदीप द्वारा बार-बार डायल 112 की टीम को बुलाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है ।जिससे सरकारी कार्य बाधित हो जाए ।वही इसके पीछे लगे लोगों के मंशा है कि जमीनों के एवज में उन्हें पैसा मिल जाए।इस आशय की सूचना एक माह पूर्व धमौर थाने को भी दी जा चुकी है।

Post Bottom Ad

Pages