तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


Lucknow- विपक्ष की ब्राह्मण राजनीति हुई बेनकाब , मारे गए 58 अपराधियों में बैश्य , पिछड़े और एससी-एसटी की कोई चर्चा नहीं

Posted: 21 Aug 2020 09:58 PM PDT


Dharm Prakash
Chief Editor Tahkikat News

जिस पिछड़े , एससी एसटी ;अल्पसंख्यक के बल पर उत्तर प्रदेश में सरकार बनती है उसकी राजनीति में कोई चर्चा नहीं 8 ब्राह्मण मारे गए पूरे प्रदेश में अलग-अलग नेताओं द्वारा कई तरह के बयान आए

  ये रही लिस्ट

 दरअसल, विधानसभा में एनकाउंटर पर उठने वाले सवालों का जवाब सरकार ने  तैयार किया है. साढ़े तीन साल के कार्यकाल में 124 अपराधी अलग-अलग एनकाउंटर में ढेर हुए. मारे गए अपराधियों में 45 अल्पसंख्यक, 11 ब्राह्मण और 8 यादव शामिल हैं. अन्य 58 अपराधियों में ठाकुर, वैश्य, पिछड़े और एससी-एसटी के हैं. 31 मार्च 2017 से 9 अगस्त 2020 तक यूपी में 124 अपराधी मारे गए. पिछले 8 महीनों में 8 ब्राम्हण अपराधी ढेर हुए. इनमें से 6 अपराधी कानपुर के बिकरू कांड में शामिल विकास दुबे और उसके गुर्गे थे. सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ में हुए. मेरठ में 14 अपराधी मारे गए, मुजफ्फरनगर में 11 ,सहारनपुर में 9,आजमगढ़ में 7 और शामली में 5 अपराधी मारे गए.

देशभर में सादगी के साथ गणेश चतुर्थी यानि की भगवान गणेश का जन्मोत्सव

Posted: 21 Aug 2020 09:11 PM PDT

 
 
 देशभर में सादगी के साथ गणेश चतुर्थी यानि की भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी की गई है। आज सूर्यास्त के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव की मूर्ति स्थापना की जाएगी। अबकी बार लोगों ने भगवान गणेश और मां रिद्धि-सिद्धि की इको-फ्रैंडली मूर्तियां स्थापित करने पर जोर दिया है।
 
कोविड-19 के संक्रमण काल में इस बार सार्वजनिक गणेश उत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा है। लेकिन बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में ही गणेश की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से ही लोग बाजार से गणेश की प्रतिमाएं खरीद कर घर ले जा रहे थे। लेकिन बीच में बुधवार और वृहस्पतिवार को दिनभर बरसात हुई, शुक्रवार को दिन में बारिस से राहत थी तो बड़ी संख्या में लोगों ने बाजार का रुख किया। मेहरौली में सड़क के किनारे मूर्तियां बेचने बैठे सोनू ने बताया कि इस साल पानी वाले रंग से निर्मित मूर्तियां ही बेच रहे हैं। ग्राहक भी पीओपी से निर्मित मूर्तियां नहीं मांग रहे हैं। इनके पास 150 रुपए से लेकर 11 हजार रुपए कमत तक की इको-फ्रैंडली मूर्तियां उपलब्ध हैं।
गणेश चतुर्थी पर्व का शुभ मुहूर्त


भाद्रपद माह शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि 21 अगस्त की रात 11.02 बजे लग रही है। जो कि 22 अगस्त को रात 07.56 बजे तक रहेगी। चतुर्थी तिथि के दौरान गणपति की प्रतिमा को स्थापित करना शुभ होगा। इसके बाद दस दिनों तक नियमित पूजा पाठ के बाद भाद्रपद माह शुक्लपक्ष चतुर्दशी तिथि यानि 1 सितम्बर को गणपति का विसर्जन किया जाएगा।


कुआनो नदी में मछुआरों के जाल में फंसा घड़ियाल मछुआरों के उड़े होश

Posted: 21 Aug 2020 07:04 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 
 

कुआनो नदी में मछुआरों के जाल में फंसा घड़ियाल मछुआरों के उड़े होश

गोंडा : खोड़ारे थाना क्षेत्र में कुआनो नदी के भालू घाट पर मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में घड़ियाल फंस गया। उसे मछुआरों ने वन विभाग के हवाले कर दिया। नदी में घड़ियाल मिलने से आसपास के लोग खौफजदा हैं।

बताया गया कि कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। तभी उनके जाल में अचानक मछलियों के साथ एक घड़ियाल फंस गया। मछुआरों को लगा कि शायद उनके हाथ कोई बहुत बड़ी मछली लग गई । जब उन्होंने जाल को अन्य मछुआरों की मदद से बाहर खींचा तो उनके होश उड़ गए। जाल में एक मध्यम आकार का घड़ियाल फंसा हुआ था। यह बात आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई जिससे घाट पर आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। इस पर जनपद सिद्धार्थ नगर के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घड़ियाल को पकड़ कर ले गई। इस संबंध में गोंडा के प्रभागीय वनाधिकारी आरके तिवारी का कहना है कि उक्त क्षेत्र सिद्धार्थनगर से करीब है, इसलिए वहां की टीम घड़ियाल को ले गई। इस बारे में जानकारी की जाएगी।

कोरोना महामारी और कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष ही नहीं खुद सत्तारूढ़ दल भाजपा के सांसद ओर विधायक शासन-प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं- अखिलेश यादव

Posted: 21 Aug 2020 09:28 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

कोरोना महामारी और कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष ही नहीं खुद सत्तारूढ़ दल भाजपा के सांसद ओर विधायक शासन-प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं- अखिलेश यादव

लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से दो मंत्रियों की दुखद मौतों के बाद भी भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति में उलझी है। टेस्टिंग और इलाज का हाल बहुत ही बुरा है। जनता का काम-व्यापार, नौकरी, रोजगार सब निम्न स्तर पर है अगर कुछ उच्चतम स्तर पर है तो वह है अपराध और सरकार की विपक्ष के प्रति बदले की भावना से की जा रही कार्यवाही।
       अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में 20 अगस्त और 21 अगस्त 2020 दो दिन समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं और विधायकों से मिले और उनके साथ प्रदेश के समक्ष पेश तमाम समस्याओं पर चर्चा की।  अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी और कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष ही नहीं खुद सत्तारूढ़ दल भाजपा के सांसद ओर विधायक शासन-प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में सरकारी सेवाओं में आरक्षण खत्म है। अब दलित और पिछड़े वर्ग के युवकों को सड़क पर उतर कर साइकिल चलाने को कमर कस लेनी चाहिए।
      समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव से विधान परिषद सदस्यों ने शिकायत की कि सदन में विपक्ष का बहुमत होने के बावजूद उनकी मांग को अनसुना कर सत्तारूढ़ दल ने अल्पमत में होने पर भी क्रम संख्या 94 पर अंकित आर्थिक आधार पर आरक्षण विधेयक की त्रुटियों को देखते हुए प्रमुख सचिव विधान परिषद को प्रतिवेदन देकर इसे प्रवर समिति को सौंपने का अनुरोध किया था। समाजवादी पार्टी ने इस पर मत विभाजन की मांग भी की थी। सत्तारूढ़ भाजपा दल ने आननफानन इसे पारित करा कर लोकतंत्र की हत्या की है।  
       अखिलेश यादव से वार्ता में विधायकों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि चिंताजनक है। इलाज और अस्पतालों की दशा खराब है। भाजपा सरकार गम्भीर नहीं है। बातचीत के दौर में यह बात भी उभर कर आई कि भाजपा सरकार विपक्ष के प्रति बदले की भावना से काम करती है। समाजवादी पार्टी के नेता एवं सांसद मोहम्मद आज़म खां को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उनके साथ ज्यादती हो रही है। डाॅ0 कफील के साथ हो रहे अन्याय की बात भी उठाई गई।
      विधायकों ने श्री यादव को यह भी बताया कि विभिन्न जनपदों में समाजवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी केस बनाए जा रहे हैं। संकट काल में पलायन कर आ रहे श्रमिकों की मदद में लगे समाजवादी नेताओं पर भी मुकदमें लगा दिए गए हैं। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जी के ठोको निर्देश के तहत पुलिस फर्जी एनकाउण्टर कर रही है। मानवाधिकार आयोग और अदालत ने भी इसका संज्ञान लिया है।
      एक बात पर सभी सहमत थे कि समाजवादी सरकार के समय हुए विकासकार्यों की चर्चा आज तक है। समाजवादी सरकार का काम बोलता है। चर्चा यह भी है कि भाजपा सरकार ने जनहित में कोई काम नहीं किया सिर्फ बड़े-बड़े वादे किए जिनमें एक भी पूरा नहीं हुआ है। लोग भाजपा से बुरी तरह निराश है।  
विधायकों ने कहा कि जब सन् 2022 में समाजवादी सरकार बनेगी तभी जनता की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। भाजपा विकास के मामले में विफल साबित हुई है। उसके राज में जनता त्रस्त है।
      श्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने वालों में प्रमुख थे सर्वश्री नरेश उत्तम पटेल, मनोज पाण्डेय, आनन्द भदौरिया, नरेन्द्र वर्मा, एसआरएस यादव, शैलेन्द्र यादव ललई, अमिताभ बाजपेई, रफीक अंसारी, सुनील सिंह साजन, राकेश प्रताप सिंह, रामवृक्ष यादव, रामसुन्दर दास निषाद, महबूब अली, नवाब महमूद इकबाल, नवाब जान, नसीम अहमद, मनोज पारस, डाॅ0 राजपाल कश्यप, अरविन्द सिंह, उदयवीर सिंह, संजय लाठर, संतोष यादव 'सनी', फहीम, प्रभु नारायण यादव, मोहम्मद तसलीम  अम्बरीष पुष्कर, आशुतोष पाण्डेय, संग्राम यादव, अबरार अहमद, मो0 रिजवान, ओमकार यादव, राजकुमार राजू, श्रीमती लीलावती कुशवाहा, वीरेन्द्र यादव, अरविन्द प्रताप, मिस्बाउद्दीन तथा इमलाक हुसैन आदि।

स्वतंत्र देव सिंह एवं सुनील बंसल ने जन्मेजय सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted: 21 Aug 2020 09:22 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

स्वतंत्र देव सिंह एवं सुनील बंसल ने जन्मेजय सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ 21 अगस्त 2020, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल ने देवरिया सदर से भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ नेता श्री जन्मेजय सिंह जी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि देवरिया सदर से भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ नेता श्री जन्मेजय सिंह जी की असामयिक मृत्यु पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। समाज एवं पार्टी के विकास के लिए उनका योगदान अतुलनीय रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने का सामथ्र्य प्रदान करे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देवरिया सदर से भाजपा विधायक श्री जन्मेजय सिंह जी के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला। उनका निधन समाज व पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। वह संवेदनशील व्यक्तित्व के रुप में आमजन में लोकप्रिय थे। भाजपा परिवार अपने सदस्य के आकस्मिक निधन से दुखी है। दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार श्री जन्मेजय सिंह जी के परिजनों के साथ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
श्री जन्मेजय सिंह जी के निधन पर प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, डा. राकेश त्रिवेदी, दयाशंकर सिंह, सुधीर हलवासिया, लक्ष्मण आचार्य, कान्ता कर्दम, संजीव बालियान, जसवंत सैनी, नबाब सिंह नागर, शिवनाथ यादव, पदमसेन चैधरी, पुरूषोत्तम खडेलवाल, अक्षवर लाल गौड़, बीएल वर्मा, रंजना उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक, पंकज सिंह, विद्यासागर सोनकर, गोविन्द नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, नीलिमा कटियार, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, संतोष सिंह, अमर पाल मौर्य, त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह चैधरी, धर्मवीर प्रजापति, कौशलेन्द्र सिंह पटेल, शंकर गिरि, देवेश कुमार कोरी, रामतेज पाण्डेय, प्रकाश पाल, श्रीमती अन्जुला माहौर, कामेश्वर सिंह, संजय राय, वाई.पी सिंह, सुब्रत पाठक, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, शलभ मणि त्रिपाठी, डॉ. समीर सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ0 चन्द्रमोहन, मनीष शुक्ला, हीरो बाजपेयी, संजय राय, अनीला सिंह, अशोक पाण्डेय, जुगल किशोर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे, आलोक अवस्थी, मीडिया सम्पर्क विभाग प्रदेश संयोजक डॉ. तरूणकान्त त्रिपाठी, सहसंयोजक नवीन श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह, सुधाकर सिंह कुशवाहा, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, मुख्यालय सहप्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी एवं अशोक तिवारी, शिवकुमार पाठक, ब्रज बहादुर जी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश जी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।

सतना, रीवा की मुख्य खबरें

Posted: 21 Aug 2020 08:44 AM PDT

प्रेन्स त्रिपाठी मध्यप्रदेश

रीवा जिला पंचायत CO स्वप्निल वानखेड़े (ias) की बड़ी कार्यवाही, 
भ्रस्ट सरपंच /सचिवो के ऊपर गिरी कार्यवाही कि गाज..

रीवा जिले मे पंचायतो मे हो रहे सरपंच सचिव के भ्रष्टाचार के मामले मे पहली बार किसी अधिकारी ने हिम्मत करके कार्यवाही कि है,   
आपको बता दे कि जिले कि कई  ग्राम पंचायतो में  सरपंच /सचिव के द्वारा सरकारी राशि मे वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया था, 
जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत CEO स्वप्निल वानखेड़े ने 5 लाख के ऊपर वसूली प्रस्तावित होने के कारण पूरे जिले भर में 16 ग्राम सचिवों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित कराई है, 
वही अनियमितता मे लिप्त उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच के रूप में कार्य कर रहे 8 प्रधानों के विरुद्ध भी पद से हटाए जाने बाबत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, 
एवं वित्तीय अनियमितता करने वाले 3 रोजगार सहायकों के विरुद्ध सम्बंधित जनपद सीईओ को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है, यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितता एवं दायित्व निर्वहन में लापरवाही के लिए की गई है, 
जिन पर कार्यवाही कि गई..
रीवा जनपद पंचायत के सचिव एवं सरपंच की सूची जिसमे ग्राम पंचायत छिरेहटा / खैरा जनपद रीवा सचिव हरिकृष्ण नारायण पांडेय , सरपंच संतोष सिंह, 
सिरमौर जनपद पंचायत के ग्राम माडौ जी आर एस अरविंद सिंह, अशोक कुमार साहू ग्राम मोहरर्वा 481, व जिले के अन्य जनपद पंचायतों के सचिव एवं सरपंच पर जिला पंचायत CEO द्वारा बड़ी कार्यवाही कि गई है।

 अन्य ख़बरें

 रीवा- सिरमौर के बरौ से खबर है

सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौ मे  ज़मीनी रंजिश को लेकर पेशे से मजदूर  दिनेश बुनकर जो निवासी बजार टोला ग्राम बरौ के साथ गांव का ही दबंग जग्गन्नाथ गुप्ता जो धोखे से घर बुलाकर पीढ़ित दिनेश बुनकर को यह कहते हुए कि तुम मेरे खेत मे बाड़ी लगाए हो,  गाली गलौच करते हुए लपट गया, और गला चपाते हुए मारपीट कि, वही पीढ़ित के चीखने पर आसपास के लोग जो बीच बचाव के लिए दौड़े, मारपीट कि घटना मे पीढ़ित किसान के शरीर मे कई जगह चोट आई है, जिस घटना कि रिपोर्ट पीढ़ित द्वारा सेमरिया थाना मे दर्ज कराई गई है, पुलिस ने शिकायत दर्जकर पीढ़ित का मेडिकल कराकर आगे कि कार्यवाही कर रही है, पीढ़ित मजदूर ने बताया कि जगन्नाथ गुप्ता जो गांव का दबंग व्यक्ति है, पुलिस से वैधानिक कार्यवाही कि मांग कि है।


आकाशीय बिजली  गिरने से कोठी थानांतर्गत ग्राम दिदौध निवासी सेवानिवृत नगर सैनिक ब्रजेन्द्र गौतम की हुई मौके पर मृतु मृतक खेत गया था


सतना में बिरला सीमेंट प्रबंधन के सामने अधिकारियों ने टेके घुटने या हुआ मैनेजमेंट

गरीबों के झोपडे, ठेला हटाने में सिंघम बनने वाले अधिकारी बिरला प्रबंधन के सामने भीगी बिल्ली बने, नगर निगम सीमा के अंदर बनी अवैध बाउंड्री वाल को हटाने की नोटिश देने के बाद नगर निगम के अधिकारीयो की रहस्यमय खामोशी, बिना अनुमति के बिरला प्रबंधन ने बनाई है बाउंड्रीवाल, इस पूरे मामले में अंडर टेबल वाले मैनेजमेंट की हो रही चर्चा, नगर निगम बिडला प्रबंधन की अवैध बाउंड्री से आम लोगों के निस्तार भी हो रहा प्रभावित, नेता और अधिकारीयों का जनहित में मौन होना कई सवालों को दे रहा जन्म।



शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन भी सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक सम्बन्धी विक्री केन्द्र खुले रहेंगे। डीएम

Posted: 21 Aug 2020 08:32 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन भी सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक सम्बन्धी विक्री केन्द्र  खुले रहेंगे। डीएम

गोण्डा शासन के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 महामारी के कारण शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के दिन भी किसानों की सुविधा के दृष्टिगत उर्वरक एवं बीजों की दुकानें खुली रहेंगी।

जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने शासन के निर्देशों के क्रम में इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि प्रत्येक शुकवार रात्रि 10:00 बजे से सोमवार प्रातः 05:00 बजे तक लाकडाउन लागू किये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। प्रदेश मे समय से अच्छी वर्षा होने के कारण खरीफ फसलों का आच्छादन अधिक होने के दृष्टिगत कृषकों के मध्य उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक की मांग बढ़ गई है जिसकी जनपद में पर्याप्त उपलब्धता है।  कृषकों को उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के क्रय मे किसी प्रकार की असुविधा न हो, को दृष्टिगत रखते हुए लाकडाउन अवधि अर्थात शनिवार व रविवार को सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक सम्बन्धी विक्री केन्द्र  खुले रहेंगे। कृषकों को सुगमता से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी उर्वरक, बीज एवं कीटनाशकों की बिक्री, होर्डिंग, कालाबाजारी तथा ओवररेटिंग आदि पर सतत निगाह रखेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर जिला कृषि अधिकारी / जिला कृषि रक्षा अधिकारी, गोण्डा को कार्यवाही हेतु सूचित करेंगे । बिक्री केन्द्रों पर कोविड-19 से बचाव हेतु जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक होगा। कृषकों द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग 06 फीट की दूरी का पालन करते हुए फेस कवर / मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाय । 04 से अधिक कृषक प्रतिष्ठान पर एक साथ एकत्र न हों । उर्वरक , बीज एवं कीटनाशक बिकी केन्द्र पर सेनेटाइजर / साबुन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाय । पीओएस मशीन से उर्वरक बिक्री के दौरान अगूठा लगाने से पूर्व सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाय। सेनेटाइजर न होने की दशा मे कृषकों को साबुन से ठीक प्रकार से हाथ धुलवाए जायें। जिलाधिकारी ने निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कृषकों को उर्वरक , बीज एवं कीटनाशक की बिकी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

  जनपद में यूरिया की उपलब्धता  के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया है कि यूरिया की पर्याप्त मात्रा जनपद में प्राप्त हो रही है। शनिवार तक जनपद में यूरिया की पर्याप्त रैक आ जाएगी तथा अगले एक-दो दिन में स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी कृषक बंधु धैर्य बनाए रखें।

लकड़ी माफियाओं पर नहीं लग रही है लगाम हरे सागौन के पेड़ों की हो रही है कटान

Posted: 21 Aug 2020 08:29 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

लकड़ी माफियाओं पर नहीं लग रही है लगाम हरे सागौन के पेड़ों की हो रही है कटान

नवाबगंज,गोण्डा । नवाबगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में हरे पेड़ौ पर चल रहा आरा सैकड़ों पेड़ सागवान के ठेकेदार के द्वारा कटवा दिया गया है जब इस हरे पेड़ काटने के बाबत ठेकेदार कुलदीप पांडे से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सबको पैसा देकर कटवाते हैं परमिट लिया है पर परमिट दिखाये नहीं जब इन पेड़ों के कटान के बारे में वनदरोगा अरुण कुमार तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने इंकार किया तथा पेड़ों के कटान देखने की बात कही है ।


मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में हरे सागवान के पेड़ बिना परमिट के कटाये जा रहे हो गांव के लोगों की मानें तो दो दिन से हरे पेड़ों  की कटान चल रही है जब इस कटान के बारे में ठेकेदार कुलदीप पांडे से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हमने वन विभाग पुलिस सबको पैसा दिया है परमिट है पर जब परमिट की मांग की गयी तो वह दिखा नहीं सके इस हरे पेड़ काटने के समबन्ध में  जब वनदरोगा टिकरी अरुण कुमार तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी विभाग को नहीं है अभी देखकर कारवाई कर रहा हूं।

कजरी तीज का मेला कोरोना का शिकार कोरोना की शाया से सूना सरयू घाट

Posted: 21 Aug 2020 08:50 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

कजरी तीज का मेला कोरोना का शिकार कोरोना की शाया से सूना सरयू घाट

करनैलगंंज ,गोण्डा । जिले का सबसे बड़ा मेला कजरी तीज पर्व कोरोना का शिकार हो गया। बुधवार को करीब दस  लाख कावंरियों का हुजूम सरयू घाट पर जुटता मगर प्रशासन की रोक के चलते सरयू घाट पर कांवरियों को रोंकने के लिए प्रशासन की व्यवस्था चुस्त रही। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहे। कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन ने त्यौहारों के आयोजन पर रोक लगा दी थी।  बुधवार को भारी संख्या में कांवरिये कटरा घाट पर सरयू नदी से जल लेकर दुखहरणनाथ मंदिर, खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करते। कटरा घाट पर आने वाले कांवरियों की संख्या कई लाख में होती थी जिसके लिए प्रशासन को भारी व्यवस्था करनी पड़ती थी।

इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन ने कांवरियों के आने पर रोक लगा दी थी। जिसके लिए जगह जगह पर बैरियर लगाये गये। कटरा घाट पर भी बैरियर लगाकर आने जाने वालों को रोका जा रहा है। घाट की व्यवस्थाओं को देखने के लिए सीओ कृपाशंकर, प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह व केके राणा सहित अन्य पुलिस कर्मी घाट पर मौजूद रहे। प्रशासन की सख्ती का आलम यह रहा कि जहां विगत वर्षों में कजरी तीज के एक दिन पूर्व ही सुबह से कांवरिये उमड़ पड़ते थे और उनके जलपान के लिए स्थान स्थान पर पंडाल लगाये जाते थे। मगर सब कुछ सन्नाटे में बीत गया।

बस्ती : दस हजार का इनामी वांछित गैंगेस्टर नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार

Posted: 21 Aug 2020 05:06 AM PDT

राजित राम यादव बस्ती

दस हजार का इनामी वांछित गैंगेस्टर नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार

 बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली बस्ती  शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा  सुशील कुमार शुक्ल  व  राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट  टीम द्वारा थाना लालगंज में पंजीकृत  गैंगेस्टर ऐक्ट में वांछित अभियुक्त को  बटेला चौराहे थाना क्षेत्र मुंडेरवा से गिरफ्तार किया गया 
गिरफ्तार अभियुक्त 
रामसहाय गोस्वामी पुत्र मंशाराम साकिन कोड़रा, थाना उमरी बेगमगंज, जनपद गोण्डा
एक अदद तमंचा 12 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस
उक्त अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है और वाहन चोरी की घटना करने का अभ्यस्त अपराधी है, इसका एक सुसंगठित गिरोह है। इस  प्रकार के अपराधों के कारण उसके तथा उसके साथियों के विरूद्ध थाना लालगंज पर गैंगेस्टर ऐक्ट की कार्यवाही की गयी है, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा द्वारा की जा रही थी। तभी से उक्त मुकदमें में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दस हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसके क्रम में स्वाट टीम व थाना मुंडेरवा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी  
गिरफ्तार करने वाली टीम
 सुशील कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती
राजकुमार पाण्डेय, प्रभारी स्वाट टीम जनपद बस्ती
ब.उ.नि. श्याम मोहन त्रिपाठी थाना मुंडेरवा, बस्ती
हे0का0 महेन्द्र यादव ,का0 मनोज राय ,का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द्र-स्वाट टीम ,का0 जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद-सर्विलांस सेल व रमेश गुप्ता, का0 देवेन्द्र निषाद ,का0 अभिषेक ,का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम जनपद बस्ती


Million rupees had been gone in dustbin UTTAR PARDESH

Posted: 21 Aug 2020 09:08 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

 उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपए चलें गये कचरे के ढेर में

स्वच्छ भारत अभियान के तहत केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार प्रतिवर्ष बजट का एक भारी हिस्सा इस योजना के तहत ख़र्च करती है । किन्तु जमीनी स्तर पर योजना में व्यय धन कचरे के ढेर में चलें जाते हैं और करोड़ों रुपए बरबाद होने जैसा दिखता है। जिम्मेदार इसपर भी तर्क देते हैं कि बहुसंख्यक आबादी में इस तरह की योजनाएं एक शोध की भांति है जिसमें 10% भी परिणाम आते हैं तो वह बहुत अधिक है।


दरअसल बात स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव गांव में कूड़ेदान लगाने की है। योजनान्तर्गत संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को कूड़ेदान लगाने को कहा गया और  लगभग उत्तर प्रदेश में इसका अनुसरण भी किया गया जिसके अंतर्गत करोड़ों रुपए खर्च हुए। अब इस योजना से लगे कूड़ेदान की पड़ताल की जाए तो लगभग सभी कूड़ेदान नदारद मिलेंगे,जो है भी वह कूड़े के ढेर बन चुके हैं।
बताते चलें जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 59163 ग्रामसभा है और लगभग प्रत्येक ग्रामसभा में कम-से-कम 10 जोड़ी कूड़ेदान लगाए गए। बताया गया की एक जोड़ी कूड़ेदान लगाने में अनुमानतः 5000 रुपए व्यय हुए जिससे पूरे प्रदेश में देखा जाएं तो लगभग 295815000 रूपए खर्च हुए। मात्र एक मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर की बात करें तो 19 ब्लाक के अंतर्गत 1354 ग्रामसभा आती है जिसके अंतर्गत लगभग 6770000 रुपए खर्च हुए होंगे। उक्त आंकड़े ज्यादे भी हो सकते हैं।

 कूड़ेदान लगाने में कमीसन बाजी का संदेह

जानकारों का माने तो कूड़ेदान लगाने में कमीसन का धंधा भी खूब फला-फूला जिससे घटिया सामग्री लगाकर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया। कहीं ग्राम प्रधान तो कहीं सेक्रेटरी तो कहीं जिले स्तर पर इस कार्य की सेटिंग की गई ।
इस कार्य को अंजाम देकर कुछ लोग मालामाल हो गये जिसका नतीजा है कि अल्प समय में ही सभी कूड़ेदान धाराशाई होकर गायब हो गये।

कुछ जवाबदेही जनता की भी

गांव गांव कूड़ेदान लगाने पर सरकार की खूब तारीफ की गई कार्य भी तारीफ योग्य था। किन्तु कूड़ेदान का प्रयोग न जानने वाले जनमानस को यह मात्र खेल जैसा लगा और समुचित रखरखाव के अभाव में करोड़ों रुपए कूड़े में तब्दील हो गया। तहकीकात करने पर पता चला कि ग्रामीणों को कूड़ेदान के उपयोग की समुचित जानकारी नहीं दी गई इसके अलावा सफाई कर्मचारियों ने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया जिसके कारण भी कूड़ेदान बर्बाद हो गया। 

बताते चलें कि स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष एक ग्रामसभा में 20-30 लाख रुपए दिए जाते हैं और स्वच्छता पर ज्यादा खर्च का दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार विज्ञापन में करोड़ों रुपए खर्च करती है इसके बावजूद योजना के क्रियान्वित करने वाले धरातल पर उतारने में सफल नहीं हो पाते हैं।

Post Bottom Ad

Pages