आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 03 दुकाने सील हुईं
- आजमगढ़ : 21 अगस्त की कोरोना रिपोर्ट पर 28 हॉटस्पॉट चिन्हित हुए
- आजमगढ़: एसपी ने जीयनपुर कोतवाल को किया लाइन हाजिर, महकमें में हड़कम्प
- जल्द ही मेडिकल कालेज में ही होगी आरटी पीसीआर जांच, रेमडेसीविर दवा मिलेगी
- आजमगढ़ : 21 अगस्त को 43 नए कोरोना मरीज मिले, 2529 हुई जिले में कुल संख्या
- आजमगढ़ : खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकाने अब प्रतिदिन खुलेगी- डीएम
- आजमगढ़ : अब सपा ने किया एलान, जाएंगे तरवां में मृत प्रधान के घर
- एनडीआरएफ टीम ने घाघरा के बांध व बाढ़ प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण
- आजमगढ़ : 20 अगस्त की रिपोर्ट पर बनाये गए 38 कंटेन्मेंट जोन
- आजमगढ़ : ज़िले में कुल 183 बाढ़ प्रभावित गांव है, 62 का सम्पर्क मार्ग कटा - डीएम
आजमगढ़ : कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 03 दुकाने सील हुईं Posted: 22 Aug 2020 01:07 AM PDT लोगों की लापरवाही देख प्रशासन हुआ सख्त, पूर्व में दो अस्पताल भी सील हुए थेआजमगढ़। जिले में जहां एक तरफ कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। वहीं लोग इस भयानक महामारी को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। बाजारों में लोग बिना मास्क के घुमते नजर आ जाएंगे। यहीं नहीं दुकानों पर खरीदारी के लिए भी लोग भीड़ लगा ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इसी के चलते अब जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाया है और बाजारों में सोशल डिस्टेनसिंग और मास्क के प्रयोग की स्थिति जांचने के निर्देश दिए थे । | ||
आजमगढ़ : 21 अगस्त की कोरोना रिपोर्ट पर 28 हॉटस्पॉट चिन्हित हुए Posted: 22 Aug 2020 12:41 AM PDT कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे - डीएमआजमगढ़ 22 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। | ||
आजमगढ़: एसपी ने जीयनपुर कोतवाल को किया लाइन हाजिर, महकमें में हड़कम्प Posted: 21 Aug 2020 09:33 PM PDT
नवागत एसपी के इस आदेश से अन्य थानेदारों को मिला कड़ा संदेश, स्वतन्त्र कुमार सिंह बने जीयनपुर के कोतवाल | ||
जल्द ही मेडिकल कालेज में ही होगी आरटी पीसीआर जांच, रेमडेसीविर दवा मिलेगी Posted: 21 Aug 2020 09:10 PM PDT किसी अन्य गम्भीर बीमारी के मरीज के पॉजिटिव मिलने पर रेफर करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक को पूरा करना होगा इलाज- डीएमआजमगढ़ : डीएम राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक गोरखपुर, वारणसी व लखनऊ में आजमगढ़ से कोरोना की जांच को लेकर सैम्पल भेजे जा रहे थे। आरटी पीसीआर विधि से जांच की व्यवस्था अब आजमगढ़ के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चक्रपानपुर में उपलब्ध होगी। इससे संबंधित उपकरण जनपद पहुँच गए हैं और इसका इंस्टालेशन किया जा रहा है। लैब स्टाफ का चयन हो रहा है सितम्बर के शुरू में यह सुचारू रूप से लोगों की जांच करना शुरु कर देगा। इसके अलावा शासन की तरफ से रेमडेसीविर इंजेक्शन भी उपलब्ध कराया गया है जो गंभीर पीड़ितों के रिवाइवल के लिए उपयोग में लाया जाएगा। अभी 500 इंजेक्शन कि डिमाण्ड की गयी है और उसके आने से पूर्व लोकल परचेज भी करेंगे। वहीं विशेषज्ञों की कमी से कोविड-19 पीड़ित गंभीर मरीजों की एल-3 अस्पताल के रूप में चयनित राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में लगातार हो रही मौत को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। ऐसे में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि शहर के विशेषज्ञ प्राइवेट चिकित्सक अपने यहां इलाज कराने वाले मरीज को कोविड पॉजिटिव आने पर मेडिकल कालेज रेफर करते हैं तो भी उनको अपना इलाज पूरा करना होगा। मेडिकल कालेज जाकर दवा के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर मरीज को देखने के लिए विजिट भी करना होगा। इस संबंध में आईएमए को निर्देश जारी | ||
आजमगढ़ : 21 अगस्त को 43 नए कोरोना मरीज मिले, 2529 हुई जिले में कुल संख्या Posted: 21 Aug 2020 08:03 AM PDT अब तक 1704 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 782 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 21 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , शुक्रवार को भारी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 43 व्यक्तियों की जाॅच | ||
आजमगढ़ : खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकाने अब प्रतिदिन खुलेगी- डीएम Posted: 21 Aug 2020 06:36 AM PDT मास्क व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए सप्ताह में सातों दिन खुलेंगी खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकाने - राजेश कुमार, डीएम | ||
आजमगढ़ : अब सपा ने किया एलान, जाएंगे तरवां में मृत प्रधान के घर Posted: 21 Aug 2020 06:05 AM PDT राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 22 अगस्त को पूर्व सांसद बलिहारी बाबू के नेतृत्व में बांसगांव जाएगा प्रतिनिधिमण्डल - हवलदार यादव | ||
एनडीआरएफ टीम ने घाघरा के बांध व बाढ़ प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण Posted: 21 Aug 2020 04:52 AM PDT एनडीआरएफ टीम के कमाण्डर निरीक्षक व सब इंस्पेक्टर ने घाघरा किनारे स्थित गांवों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कियाआजमगढ़ 21 अगस्त-- मानसून के मद्देनजर एनडीआरएफ महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान ने देश के संवेदनशील जिलों में मानसून से निपटने के लिये एनडीआरएफ टीम की तैनाती कर दी है। इसी क्रम मे एनडीआरएफ की टीम के कमाण्डर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर सत्यजीत सिंह एनडीआरएफ टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के तहसील सगडी के अंतर्गत ग्राम बिशनपुर देवारा, हैदराबाद एवं परसिया देवार, टेकनपुर आदि जो घाघरा नदी के किनारे में बसे हैं और चारों ओर पानी से घिरे है, का निरीक्षण किया गया एवं दौरा करके पूर्व में आए बाढ़ की जानकारी इकत्रित की गई एवं | ||
आजमगढ़ : 20 अगस्त की रिपोर्ट पर बनाये गए 38 कंटेन्मेंट जोन Posted: 21 Aug 2020 03:56 AM PDT आजमगढ़ 21 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। | ||
आजमगढ़ : ज़िले में कुल 183 बाढ़ प्रभावित गांव है, 62 का सम्पर्क मार्ग कटा - डीएम Posted: 21 Aug 2020 04:51 AM PDT एनडीआरएफ की टीम के साथ अब तक 340 नावें लगाई गई हैं- राजेश कुमार, डीएम |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |