आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ : कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 03 दुकाने सील हुईं

Posted: 22 Aug 2020 01:07 AM PDT

लोगों की लापरवाही देख प्रशासन हुआ सख्त, पूर्व में दो अस्पताल भी सील हुए थे

आजमगढ़। जिले में जहां एक तरफ कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। वहीं लोग इस भयानक महामारी को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। बाजारों में लोग बिना मास्क के घुमते नजर आ जाएंगे। यहीं नहीं दुकानों पर खरीदारी के लिए भी लोग भीड़ लगा ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इसी के चलते अब जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाया है और बाजारों में सोशल डिस्टेनसिंग और मास्क के प्रयोग की स्थिति जांचने के निर्देश दिए थे ।

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 21 अगस्त की कोरोना रिपोर्ट पर 28 हॉटस्पॉट चिन्हित हुए

Posted: 22 Aug 2020 12:41 AM PDT

कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे - डीएम

आजमगढ़ 22 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 21 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के  1-मजरा यादव बस्ती, राजस्व ग्राम देवरिया, तहसील मेंहनगर, 2-मजरा चैहान बस्ती, राजस्व ग्राम फद्दूपुर, तहसील मेंहनगर, 3-मजरा नहर के दक्षिण तरफ का क्षेत्र, राजस्व ग्राम महोली, तहसील मेंहनगर, 4-मजरा हरिजन बस्ती, राजस्व ग्राम खुटवा चक खुटवा, तहसील मेंहनगर, 5-मजरा प्राथमिक विद्यालय के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नई, तहसील मेंहनगर, 6-श्रीराम बिल्डिंग मैटेरियल बरदह के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बरदह, तहसील मार्टीनगंज, 7-मजरा ठाकुर बस्ती, राजस्व ग्राम पनशब्दा, तहसील सगड़ी, 8-मजरा कप्तानगंज बाजार का दक्षिण पुरवा डॉ0 दिनेश राय की दूकान से बृजराज प्रजापति के घर तक, राजस्व ग्राम जेहरा पिपरी, तहसील सगड़ी, 9-शिवमंदिर के पास ठाकुर बस्ती पश्चिमी के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम अमुवारी नरायनपुर तहसील सगड़ी, 10-राजू गुप्ता के घर से जय प्रकाश के घर तक, राजस्व ग्राम घड़सन, तहसील सगड़ी, 11-मजरा ब्राह्मण पुरा, राजस्व ग्राम बस्ती उगरपट्टी तहसील सगड़ी, 12-मजरा नाथूपुर, राजस्व ग्राम जोलहापुर, तहसील सगड़ी, 13-मुहम्मदपुर चैक सदन लाल के मकान के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम रंजितपट्टी तहसील निजामाबाद, 14-मुहम्मदपुर बाजार मुख्य मार्ग श्रवण माता प्रसाद के मकान के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर तहसील निजामाबाद, 15-मजरा बिछिया पुरवा राजस्व ग्राम खजुरा तहसील मेहनगर, 16-हरिकेश गोड़ के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम ताडी, तहसील सदर, 17-दुक्खी राम के मकान से राजाराम के मकान तक, मुहल्ला आराजीबाग, नगर

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: एसपी ने जीयनपुर कोतवाल को किया लाइन हाजिर, महकमें में हड़कम्प

Posted: 21 Aug 2020 09:33 PM PDT

सुधीर कुमार सिंह, एसपी

नवागत एसपी के इस आदेश से अन्य थानेदारों को मिला कड़ा संदेश, स्वतन्त्र कुमार सिंह बने जीयनपुर के कोतवाल

आजमगढ़ : जिले के नए पुलिस कप्तान ने जनपद में आते ही बढ़ते अपराध के मद्देनजर अपनी नई टीम मैदान में उतारने की कवायद शुरू कर दी है । इसीके साथ ही एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मातहतों को कड़ा संदेश देते हुए जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी गजानंद चौबे को लाइन हाजिर करते हुए तुरंत पुलिस लाइन में आमद करने का आदेश दिया । नवागत पुलिस अधीक्षक के इस आदेश से महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है । वहीं जीयनपुर कोतवाल

आगे पढ़ें …

जल्द ही मेडिकल कालेज में ही होगी आरटी पीसीआर जांच, रेमडेसीविर दवा मिलेगी

Posted: 21 Aug 2020 09:10 PM PDT

किसी अन्य गम्भीर बीमारी के मरीज के पॉजिटिव मिलने पर रेफर करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक को पूरा करना होगा इलाज- डीएम

आजमगढ़ : डीएम राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक गोरखपुर, वारणसी व लखनऊ में आजमगढ़ से कोरोना की जांच को लेकर सैम्पल भेजे जा रहे थे। आरटी पीसीआर विधि से जांच की व्यवस्था अब आजमगढ़ के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चक्रपानपुर में उपलब्ध होगी। इससे संबंधित उपकरण जनपद पहुँच गए हैं और इसका इंस्टालेशन किया जा रहा है। लैब स्टाफ का चयन हो रहा है सितम्बर के शुरू में यह सुचारू रूप से लोगों की जांच करना शुरु कर देगा। इसके अलावा शासन की तरफ से रेमडेसीविर इंजेक्शन भी उपलब्ध कराया गया है जो गंभीर पीड़ितों के रिवाइवल के लिए उपयोग में लाया जाएगा। अभी 500 इंजेक्शन कि डिमाण्ड की गयी है और उसके आने से पूर्व लोकल परचेज भी करेंगे। वहीं विशेषज्ञों की कमी से कोविड-19 पीड़ित गंभीर मरीजों की एल-3 अस्पताल के रूप में चयनित राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में लगातार हो रही मौत को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। ऐसे में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि शहर के विशेषज्ञ प्राइवेट चिकित्सक अपने यहां इलाज कराने वाले मरीज को कोविड पॉजिटिव आने पर मेडिकल कालेज रेफर करते हैं तो भी उनको अपना इलाज पूरा करना होगा। मेडिकल कालेज जाकर दवा के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर मरीज को देखने के लिए विजिट भी करना होगा। इस संबंध में आईएमए को निर्देश जारी

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 21 अगस्त को 43 नए कोरोना मरीज मिले, 2529 हुई जिले में कुल संख्या

Posted: 21 Aug 2020 08:03 AM PDT

 अब तक 1704 स्वस्थ हुए , वर्तमान  में 782 एक्टिव केस हैं

आजमगढ़ 21 अगस्त --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , शुक्रवार को भारी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं  । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 43 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकाने अब प्रतिदिन खुलेगी- डीएम

Posted: 21 Aug 2020 06:36 AM PDT

मास्क व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए सप्ताह में सातों दिन खुलेंगी खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकाने - राजेश कुमार, डीएम

आजमगढ़ 21 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10.00 बजे से सोमवार प्रात: 5.00 बजे तक सम्पूर्ण प्रदेश में कतिपय प्रतिबंध लागू करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि लाकडाउन अवधि (शनिवार, रविवार) को खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकानें खुली रखने का निर्देश दिया गया है। तत्क्रम में जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में विचारोपरान्त कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर कतिपय व्यवस्थायें लागू की गई हैं, जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण आजमगढ़ जनपद क्षेत्र में खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकाने सप्ताह के सातों दिन खुली रहेंगी। ये दुकाने प्रतिदिन प्रात: 8.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक खुली रहेंगी। दुकानों / प्रतिष्ठानों में सोशल रिस्रेसिंग के अनुपालन हेतु दुकानदारों द्वारा काउण्टर के सामने ग्राहकों से 2 गज की दूरी रस्सी/बॉस या अन्य प्रकार के अवरोधक लगाकर सुनिश्चित की जायेगी तथा दुकानों/प्रतिष्ठानों के बाहर 2-2 गज की दूरी पर गोले बनाये जायेंगे। दुकानदारों

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : अब सपा ने किया एलान, जाएंगे तरवां में मृत प्रधान के घर

Posted: 21 Aug 2020 06:05 AM PDT

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 22 अगस्त को पूर्व सांसद बलिहारी बाबू के नेतृत्व में बांसगांव जाएगा प्रतिनिधिमण्डल - हवलदार यादव

आजमगढ़ : तरवां में अनुसूचित जाति के प्रधान की हत्या पर जमकर राजनीति होने लगी है गुरुवार को जहां कांग्रेसियों ने मृतक प्रधान के घर पँहुचने की जिद पकड़ी थी वही अब समाजवादी पार्टी भी इस मामले में कूदने का एलान कर दी है । सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रदेश सरकार की तमाम मुद्दों पर निंदा करने के साथ ही कहा की दिनांक 22.08.2020 को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व सांसद बलिहारी बाबू के नेतृत्व में स0पा0 के वरिष्ठ नेता मिठाईलाल भारती, विधायक कल्पनाथ पासवान, पूर्व मंत्री राजेन्द्र कुमार, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक रामजग, पूर्व विधायक बेचई सरोज, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, हरिनाथ राम, अशोक गौतम व पार्टी के विधायक व अन्य नेतागण परिवारजनों से मिलकर न्याय दिलाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन देंगे तथा पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे। उन्होंनेे  कहा कि योगी की सरकार कोरोना

आगे पढ़ें …

एनडीआरएफ टीम ने घाघरा के बांध व बाढ़ प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण

Posted: 21 Aug 2020 04:52 AM PDT


एनडीआरएफ टीम के कमाण्डर निरीक्षक व सब इंस्पेक्टर ने घाघरा किनारे स्थित गांवों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया

आजमगढ़ 21 अगस्त-- मानसून के मद्देनजर एनडीआरएफ महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान ने देश के संवेदनशील जिलों में मानसून से निपटने के लिये एनडीआरएफ टीम की तैनाती कर दी है। इसी क्रम मे एनडीआरएफ की टीम के कमाण्डर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर सत्यजीत सिंह एनडीआरएफ टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के तहसील सगडी के अंतर्गत ग्राम बिशनपुर देवारा, हैदराबाद एवं परसिया देवार, टेकनपुर आदि जो घाघरा नदी के किनारे में बसे हैं और चारों ओर पानी से घिरे है, का निरीक्षण किया गया एवं दौरा करके पूर्व में आए बाढ़ की जानकारी इकत्रित की गई एवं

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 20 अगस्त की रिपोर्ट पर बनाये गए 38 कंटेन्मेंट जोन

Posted: 21 Aug 2020 03:56 AM PDT

आजमगढ़ 21 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 20 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-बरखू राम के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम आजमपुर, तहसील सदर, 2-पंकज चैहान के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बेनपुर, तहसील सदर, 3-सतीश चन्द के घर के आस पास का क्षेत्र राजस्व ग्राम पठखौली तहसील सदर, 4-राधेश्याम मिश्रा के मकान के आस पास का क्षेत्र, मु0 शिवाजी नगर बिलरिया की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-सत्यनरायन के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम सराय ताजुद्दीन, तहसील सदर, 6-कन्हैया के घर के आस पास का क्षेत्र, मु0 बागेश्वर नगर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-शबाना बानो के घर के आस पास का क्षेत्र, नाई बस्ती, राजस्व ग्राम गिरधरपुर, तहसील सदर, 8-रामधारी के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नेवादा, तहसील सदर, 9-छोटई राम के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम किशुनदासपुर, तहसील सदर, 10-त्रिपुरानी के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : ज़िले में कुल 183 बाढ़ प्रभावित गांव है, 62 का सम्पर्क मार्ग कटा - डीएम

Posted: 21 Aug 2020 04:51 AM PDT

एनडीआरएफ की टीम के साथ अब तक 340 नावें लगाई गई हैं- राजेश कुमार, डीएम

पीएससी की फ्लड बटालियन और 10 मेडिकल टीमें भी लगायी गयी

आजमगढ़ 21 अगस्त-- जनपद आजमगढ़ के सरयू नदी (घाघरा) में आई बाढ़ के परिणामस्वरूप जनपद की प्रभावित हुई तहसील सगड़ी क्षेत्र एवं बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ किये गये एवं किये जा रहे खोज, बचाव एवं राहत कार्याें के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने विस्तार से बताया।
उन्होने बताया कि बाढ़ से 01 ग्राम में कटान हो रही है, जल भराव से कृषि प्रभावित 58 ग्राम हैं एवं जल भराव से आबादी प्रभावित तथा कृषि प्रभावित 62 ग्राम हैं तथा 62 ऐसे ग्राम हैं, जिनका बाढ़ से सम्पर्क मार्ग कट गया है, इस प्रकार कुल 183 बाढ़ प्रभावित ग्राम हैं, जिसमें राहत/बचाव कार्य किया जा रहा है। बाढ़ से अब तक 63686 जनसंख्या प्रभावित हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 12 ग्रामों के निवासियों को बाढ़ शरणालय पर लाया गया है। उन्होने

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages