सुल्तानपुर टाइम्स |
- गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम में पण्डाल व शोभायात्रा और जुलूस/ताजिया पर होगी पाबंदी-डीएम
- अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया वृक्षारोपण
- उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कृषि विभाग ने की छापेमारी
- कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
- गूगल का जॉब सर्चिंग ऐप भारत में लॉन्च
- स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के परिणाम की करेंगे घोषणा पीएम मोदी
- यूपी विधानसभा सत्र आज से
- 24 घंटे में सामने आए 70 हजार पॉजिटिव केस
गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम में पण्डाल व शोभायात्रा और जुलूस/ताजिया पर होगी पाबंदी-डीएम Posted: 20 Aug 2020 04:12 AM PDT सुलतानपुर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण से पूरा जिला प्रभावित है। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी एवं 30 अगस्त को मोहर्रम का त्यौहार आयोजित होंगे। गृह मंत्रालय भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए उक्त त्यौहार सादगी से मनाया जाय। इन त्यौहारों पर कोई भी जुलूस, झांकी न निकाली जाय एवं किसी भी दशा में भीड़ एकत्रित न होने पाये। भारत सरकार की कोविड-19 महामारी रोकथाम हेतु निर्गत निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाय।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि भारत सरकार कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए गणेश चतुर्थी के मौके पर कोई भी पूजा पण्डाल में कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाय और न ही कोई शोभायात्रा की अनुमति होगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत गणेश चतुर्थी का त्यौहार अपने-अपने घरों पर ही मनायें। इसी प्रकार मोहर्रम के अवसर किसी प्रकार के जुलूस/ताजिया की अनुमति नहीं होगी एवं धर्मगुरूओं से उन्हांने अपील की है कि संवाद स्थापित कर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि उक्त त्यौहारों पर किसी भी धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल एवं कन्टेनमेन्ट जोन, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर भीड़ एकत्र होने पर पूर्णरूप से पाबन्दी रहेगी। इस अवसर पर सोशल मीडिया राउण्ड द क्लाक मानीटरिंग की जायेगी और कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आने पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। पूरे जनपद में धारा-144 लागू है, जिसका अनुपालन कड़ाई से किया जाय। उक्त त्यौहारों पर किसी भी दशा में शस्त्रों के प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी।उन्होंने बताया कि उक्त त्यौहारों को सादगी एवं सौहार्दपूण मनाये जाने के लिये शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का पालन सम्पूर्ण जनपद में कराने के लिये जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। |
अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया वृक्षारोपण Posted: 20 Aug 2020 02:30 AM PDT सुलतानपुर।पर्यावरण सेवा दल एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के डा0 सुधाकर सिंह की अगुवाई में वृक्षारोपण अभियान के तहत वृहस्पतिवार को कुड़वार गोमती नदी घाट पर दर्जनों फलदार व छायादार आम गूलर आदि के वृक्ष रोपित हुए।वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैंवृक्ष ईश्वर की एक अद्भुत संरचना है इसे बचाए रखना हम आप और सबका नैतिक कर्तव्य है। वृक्ष हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस विचार को उद्धृत करते हुए डॉक्टर सुधाकर सिंह ने कहा कि मनुष्य को जीवन में वृक्ष अवश्य रोपित करना चाहिए। गायत्री परिवार के दयाराम अग्रहरि ने कहा कि संस्था का वृक्षारोपण कार्यक्रम अनवरत जारी है।संस्था की ओर से करीब 2000 से अधिक वृक्ष रोपित किए जा चुके हैं। वृक्षारोपण अभियान में महावीर श्रीवास्तव,डा बालमुकुंद ,नरेंद्र मौर्य, अवधेश शर्मा, आशीष , राजेश अग्रहरि,अजय यादव, ओमप्रकाश प्रेम प्रकाश मोदनवाल, प्रेम चंद सहित पर्यावरण सेवा दल, गायत्री परिवार के गणमान्य लोग मौजूद रहे। |
उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कृषि विभाग ने की छापेमारी Posted: 20 Aug 2020 01:35 AM PDT 12 दुकाने निलंबित एक पर एफ0आई0आर0 दर्ज अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर यूरिया खाद की कालाबाजारी व बढ़ते दामों की शिकायत को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों व प्रत्येक तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के द्वारा क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया । जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अब तक 60 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गई है, जिसमें 17 व 18 अगस्त को 24 दुकानों व 19 अगस्त को 36 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर 12 दुकानें निलंबित व एक के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है। जिसमें सिंह खाद भंडार भीमी, पांडे ट्रेडर्स कसरवांगंज, मौर्या खाद भंडार गोरियाबाद, दीप फर्टिलाइजर अमेठी, राम नेवाज मौर्या शिवरतनगंज, कोमल फर्टिलाइजर तिलोई, किसान खाद भंडार तिलोई, पलक ट्रेडर्स शाहमऊ, मिश्रा खाद भंडार शाहमऊ, शादाब खाद भंडार डिघिया तिलोई, मुकीम खाद भंडार शाहमऊ व ओम प्रकाश एंड संस की दुकानों का निलंबन तथा साईं कृषि सेवा केंद्र जैनबगंज को महंगी यूरिया बेचने के कारण एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यूरिया किसानों को निर्धारित मूल्य पर विक्रेता द्वारा उपलब्ध कराई जाए व किसानों को यूरिया के साथ अन्य कोई उर्वरक जैसे जिंक, सल्फर आदि खरीदने के लिए बाध्य न किया जाए। यूरिया की कालाबाजारी व यूरिया के साथ अन्य प्रोडक्ट खरीदने को बाध्य करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए तथा संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों व कृषि विभाग के अधिकारियों को यूरिया वितरण पर सतर्क दृष्टि रखने व बिक्री केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। |
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही Posted: 19 Aug 2020 11:44 PM PDT जिलाधिकारी ने 10 दिवसीय संयुक्त अभियान चलाकर अधिकारियों को कार्यवाही करने के दिए निर्देश गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ की जाएगी दण्डात्मक कार्यवाही अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनपद में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में दिनांक 20 अगस्त से 29 अगस्त तक संयुक्त अभियान चलाकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया है कि अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, बाजारों आदि पर मास्क का प्रयोग न करने व सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले व्यक्तियों, अकारण समूह बनाकर खड़े रहने, इधर-उधर घूमने वालों के विरुद्ध तथा मास्क, सैनिटाइजर, पानी व साबुन आदि न रखने वाले दुकानदारों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही संयुक्त अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की प्रतिदिन की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी उपलब्ध कराएंगे। |
गूगल का जॉब सर्चिंग ऐप भारत में लॉन्च Posted: 19 Aug 2020 11:27 PM PDT नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. कोरोना महामारी के दौर में गूगल ने बेरोजगार लोगों को सहारा देने के मकसद से भारत में जॉब सर्चिंग ऐप कोरमो जॉब्स को लॉन्च किया है. इसके जरिए लोग ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकेंगे.दरअसल गूगल का जॉब सर्चिंग ऐप कोरमो जॉब्स बीते साल ही भारत में लॉन्च किया गया था. वहीं वर्तमान परिस्थिती को देखते हुए ऐप की रीब्रांडिंग करते हुए गूगल ने पूरे देश में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की है. इसके जरिए यूजर्स को डिजिटल सीवी बनाने की सुविधा भी मिलती है. बता दें कि गूगल ने बांग्लादेश और इंडोनेशिया के बाद इसे भारत में लॉन्च किया है.गूगल का कोरमो जॉब्स ऐप गूगल प्लेस्टोर पर अवेलेबल है. जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप पर कोई भी अपने हुनर के मुताबिक इस पर रजिस्टर कर सकता है. जिसे उनकी स्किल के मुताबिक नौकरियों के विकल्प दिए जाएंगे. गूगल के अनुसार ऐप पर नौकरी के साथ ही बिजनेस से जुड़े हुए लोग भी मिलेंगे. वहीं वर्तमान में कोरमो जॉब्स ऐप पर 20 लाख से ज्यादा वेरिफाइड जॉब लोगों के लिए उपलब्ध हैं.वर्तमान में लॉकडाउन भारत में जॉब्स सर्च करने का आसान प्लेटफॉर्म के रूप में देखा जाता रहा है. जिस पर कई युवा भरोसा करते हैं. गूगल का कोरमो जॉब्स ऐप आने के कारण इसकी सीधी टक्कर लॉकडाउन से देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कुछ प्रोफेशनल जॉब नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। |
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के परिणाम की करेंगे घोषणा पीएम मोदी Posted: 19 Aug 2020 11:26 PM PDT |
Posted: 19 Aug 2020 11:23 PM PDT लखनऊ विधानमंडल का गुरुवार से शुरू होने वाला सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष ने प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके साथ ही कानपुर का बिकरू कांड और विकास दुबे एनकाउंटर का मामला भी उठने की संभावना जताई जा रही है। सपा, बसपा और कांग्रेस सदन के बाहर प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरते रहे हैं।कोविड-19 को देखते हुए सदन शुरू करने के लिए पूरे ऐहतिहात बरते जा रहे हैं। 65 साल के ऊपर वाले सदस्यों की सदन में वर्चुअल भागीदारी की व्यवस्था की गई है। सदन से पहले दिन गुरुवार को शोक प्रस्ताव रखा जाएगा। इसमें कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा जाएगा। इसमें दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। विपक्ष ने सरकार को खराब कानून-व्यवस्था पर घेरने की पूरी तैयारी की है। प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं का उठना तय माना जा रहा है।सपा ने सदन में सरकार को घेरने को लेकर गुरुवार को रणनीति तैयार करेगी। सपा सदस्यों की बैठक 9 बजे विधानसभा स्थित पार्टी विधानमंडल दल कार्यालय में बैठक होगी। इसी तरह बसपा ने अपने सदस्यों को सदन की रणनीति के बारे में जानकारी दे दी है। बसपा प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था का मामले के साथ ब्राह्मण उत्पीड़न का मामला उठाएगी। |
24 घंटे में सामने आए 70 हजार पॉजिटिव केस Posted: 19 Aug 2020 10:27 PM PDT |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |