न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 20, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


अगले साल T20 वर्ल्ड कप में धोनी को खेलने के लिए कह सकते हैं PM मोदी

Posted: 20 Aug 2020 07:34 AM PDT


महेंद्र सिंह धोनी ने भले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व भारतीय कप्तान से अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का अनुरोध कर सकते हैं। धोनी आईसीसी की तीनों ट्रोफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं।

उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2007 में पहला वर्ल्ड टी20 जीता था। इसके बाद 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। इसके साथ ही 2010 और 2016 का एशिया कप भी भारत ने धोनी की कप्तानी में जीता था। 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद 39 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 350 वनडे इंटरनैशनल, 90 टेस्ट और 98 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले हैं।

रिटायरमेंट के बाद एमएस धोनी की दूसरी पारी, क्या विज्ञापनों से बरसेगा पैसा!

जब अपने करियर के शुरुआती दिनों में धोनी ने अपना पहला विज्ञापन साइन किया था तो यह कोई पेय पदार्थ या स्पोर्ट्स शूज का नहीं बल्कि यह एक साबुन का ऐड था। कर्नाटक की एक साबुन बनाने वाली कंपनी कर्नाटक सोप्स ऐंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के मैसूर सैंडल सोप को धोनी ने प्रमोट किया था। हालांकि जल्दी ही यह डील खत्म हो गई।

रिबॉक जैसे कुछ नामी ब्रैंड्स ने धोनी को उनके घरेलू क्रिकेट के दौर से ही साइन कर लिया था। लेकिन तब उन्हें यह अहसास नहीं था कि एक दिन वह महान सचिन तेंडुलकर के कद जितने खिलाड़ी बन जाएंगे।

ऐडएक्स इंडिया और टैम मीडिया रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल जनवरी से नवंबर 2019 तक धोनी ने देश की किसी भी सिलेब्रिटी से ज्यादा ऐड साइन किए।

इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र बताते हैं कि धोनी प्रत्येक ब्रैंड के साथ डील करने का करीब 5 करोड़ लेते हैं। वर्तमान में वह ब्रैंड्स से करीब ₹150 करोड़ की कमाई करते हैं।

साल 2008 में पेप्सी आईपीएल के लिए धोनी ने रजनीकांत की ऐक्टिंग कर ऐड शूट किया था। धोनी का यह अवतार देखकर ऐड इंडस्ट्री के लोग भी उनकी ऐक्टिंग का यह स्टाइल देखकर दंग रह गए थे। इस ऐड के बाद धोनी ऐड फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गए।

39 वर्षीय एमएस धोनी ने क्रिकेट के बाद अपनी सेकंड इनिंग का ख्याल पहले से ही कर लिया था। कार 24 और ड्रीम 11 जैसी ऑनलाइन कंपनियों में उनका निवेश है। इसके अलावा धोनी अरुण पांडे के साथ मिलकर ऋति स्पोर्ट्स कंपनी भी चलाते हैं, चार साल पहले उन्होंने लाइफस्टाइल ब्रैंड 'सेवन' की शुरुआत की थी।

धोनी की रिटायरमेंट से उनके फैन्स भले मायूस हों लेकिन बाजार इससे बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। जानकार मानते हैं कि ब्रैंड्स के लिए धोनी अभी भी विश्वास का दूसरा नाम हैं और रिटायरमेंट से अभी उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। इसके अलावा वह अभी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे, जिससे फैन्स और ब्रैंड्स दोनों को ही वह अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई देंगे ही।

इनपुट: इकोनॉमिक टाइम्स
धोनी के नाम तीनों प्रारूपों में मिलाकर 17,266 रन हैं। एक यूट्यूब चैनल बोल वसीम पर अख्तर ने कहा कि 2021 का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला एक खिलाड़ी का अपना होना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह (धोनी) टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते थे। जिस तरह भारत अपने सितारों का सम्मान करता है, उन्हें पहचान देता है, उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि वे धोनी को टी20 में जरूर खिलाते। लेकिन यह खिलाड़ी की अपनी पसंद होती है।'

अख्तर ने आगे कहा, 'लेकिन फिर वही बात, धोनी सब कुछ जीत चुके हैं। रांची से आए एक खिलाड़ी ने सारे भारत को झूमने पर मजूबर कर दिया और क्या चाहिए। आखिर में यह मायने रखता है कि दुनिया आपको याद करे। और भारत जैसा देश आपको कभी नहीं भूलने देगा।'

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'आप प्रधानमंत्री को न नहीं कह सकते।' अख्तर को यह भी लगता है कि धोनी को एक शानदार फेयरवेल मिलना चाहिए था। 45 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'भारत धोनी को एक फेयरवेल मैच देने के लिए तैयार हो जाएगा, मेरा यकीन करें। अगर वह खुद नहीं चाहते तो अलग बात है लेकिन भारत तैयार होगा। उनके आखिरी एक-दो टी20 मैचों को देखने के लिए पूरा स्टेडियम भरा होगा।'

घर में मोमबत्ती लगाते समय इस बात रखें ख्याल वरना आ जाएगी मुसीबत

Posted: 20 Aug 2020 06:43 AM PDT


मोमबत्ती घर में काम आने वाली आम चीज है। जिसका उपयोग हर आदमी करता है। आजकल बाजार में कई तरह की अलग-अलग डिजाइन वाली मोमबत्तियां देखने को मिलती हैं। घर में अलग-अलग स्टाइल में लगी अलग-अलग रंगों की मोमबत्तियां बहुत ही सुंदर लगती हैं। आज के समय में लोग घर को सजाने के लिए भी मोमबत्तियों का इस्तेमाल करते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान:

मोमबत्ती लगाने के लिए जगह का चुनाव करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार अग्नि की दिशा दक्षिण होती है। इसलिए मोमबत्ती लगाने के लिए आपको दक्षिण दिशा का ही चुनाव करना चाहिए।

मान्यता है कि पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडिल्स लगानी चाहिए, इससे जीवन की गति बनी रहती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं। 

इसके अलावा पश्चिम दिशा में सफेद रंग की कैंडिल्स और उत्तर दिशा में काले रंग की कैंडिल्स लगाना अच्छा माना जाता है। 

दक्षिण-पश्चिम दिशा में पीले रंग की कैंडिल्स, ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में सफेद रंग की कैंडिल्स लगानी चाहिए। वहीं आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरे रंग की कैंडिल्स जलाना शुभ माना जाता है।

10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती, यहां ऑनलाइन करें आवेदन

Posted: 20 Aug 2020 06:39 AM PDT


हाल ही में भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में कई विभिन्न पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां 3000 हजार से ज्यादा पदों पर की जा रही हैं। उम्मीदवार BPNL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का विवरण:

पदों का नाम: बिक्री सहायक

पदों की संख्या: 3348 पद 

महत्वपूर्ण तिथियां :

अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020 

# शैक्षिक योग्यता : न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं और स्नातक होना आवश्यक

# आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18, 21 व 25 वर्ष और अधिकतम आयु 40 व 45 वर्ष

# आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन माध्यम

# चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर

# ऑफिसियल वेबसाइट: https://www.bharatiyapashupalan.com/home

हिमाचल की बेटी को 22 साल की उम्र में मिला साढ़े 42 लाख का पैकेज, वर्क फ्राॅम होम शुरू करेंगी सेवाएं

Posted: 20 Aug 2020 06:36 AM PDT


22 साल की उम्र में कुल्लू की बेटी संध्या ढींगरा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनको 42.50 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर अमेरिका की एडोब कंपनी में नौकरी मिली है। कंपनी ने संध्या को मेंबर ऑफ टेक्नीकल स्टाफ पर ज्वाइनिंग दी है। उन्होंने जुलाई में एनआइटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) हमीरपुर से अपनी बीटेक कंप्यूटर साइंस की डिग्री पूरी की। अब नोएडा में वह अपनी सेवाएं देंगी। कुल्लू के जिया गांव से संबंधित पिता सतीश ढींगरा और माता वंदना ढींगरा की बड़ी बेटी संध्या शुरू से ही पढऩे में होशियार थी।

संध्या की दसवीं व जमा दो की पढ़ाई सुंदरनगर के महावीर स्कूल से हुई है, इसमें भी वह मेरिट में रही। जमा दो के बाद संध्या ने एनआइटी हमीरपुर में प्रवेश लिया। संध्या बताती हैं कि उनको इस लाइन में जाने का सोचा नहीं था, लेकिन जब कंप्यूटर साइंस ज्वाइन की तो कोडिंग में मजा आने लगा और अपने सीनियर्स के सहयोग से एडोब की जानकारी ली। अपनी डिग्री के दौरान फरवरी माह में एनआइटी हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू हुए थे। इसके बाद जुलाई माह में उनको कंपनी की ओर से ज्वाइनिंग लेटर मिला है तथा घर से ही उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग दी है।

कोरोना के कारण अभी वह घर से ही अपना काम करेंगी और उसके बाद नोएडा स्थित कंपनी के कार्यालय में ज्वाइनिंग देंगी। संध्या के पिता सतीश ढींगरा जो बहुतकनीकी संस्‍थान कुल्लू में एचओडी हैं। उन्‍होंने बताया उनकी बेटी अपने बैच में से एकमात्र लड़की है जिसे यह पैकेज मिला है। संध्या ने साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से कहीं आगे हैं। उन्होंने कहा उनकी बेटी ने जिला व प्रदेश सहित उनका सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया है। उनकी छोटी बेटी सिमर भी जमा दो के बाद अब जेईई की तैयारी कर रही है।

बड़ी खबर : चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ यूएई नहीं जाएंगे हरभजन सिंह!

Posted: 20 Aug 2020 06:33 AM PDT


राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने दुबई के लिए उड़ान भर ली है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शुक्रवार को यूएई रवाना होने वाली है. हालांकि चेन्नई की टीम के उड़ान भरने से पहले बड़ी खबर सामने आई है कि स्टार ऑफ स्पिनर टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ हरभजन सिंह क्यों नहीं जाएंगे इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है. हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी ने बताया है कि हरभजन निजी कारणों की वजह से टीम के साथ यूएई नहीं जा रहे हैं. वो दो हफ्ते के अंदर टीम से जुड़ेंगे. हरभजन सिंह ने चेन्नई में हुए छोटे से कैंप में भी हिस्सा नहीं लिया

बता दें उस कैंप में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हुए थे.चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर भी निजी कारणों से शिविर में नहीं आये. ठाकुर बुधवार को टीम से जुड़े जबकि जडेजा गुरुवार की शाम तक टीम से जुड़ेंगे. बता दें बाकी खिलाड़ी 15 अगस्त से चेन्नई में गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी के साथ अभ्यास कर रहे हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी ने जानकारी दी कि मंगलवार को एमएस धोनी, सुरेश रैना समेत सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया और जांच में सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए.

धोनी और रैना ने 15 अगस्त को चेन्नई पहुंचने के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. दोनों खिलाड़ियों के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. गुरुवार को पीएम मोदी ने एमएस धोनी को उनके बेहतरीन इंटरनेशनल करियर और भविष्य के लिए बधाई देते हुए खत लिखा.

OMG! 18वी मंजिल से गिरा 4 साल का बच्चा, हुआ कुछ ऐसा चमत्कार….

Posted: 20 Aug 2020 06:27 AM PDT


चीन के हुबेई प्रांत के शियांगयांग शहर में एक चार वर्षीय बच्चा अपने घर पर अकेला था. माता-पिता घर से बाहर गए थे. वह सोफे पर चढ़ा और खेलते खेलते अचानक 180 फीट नीचे गिर पड़ा. घटना 6 अगस्त की है. डॉक्टरों ने बताया कि वह नीचे मौजूद एक पेड़ पर गिरने की वजह से बच गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है लेकिन उसकी हालत स्थिर है.

गंभीर रूप से घायल यह बच्चा घर पर अपनी दादी के साथ रहता था. क्योंकि उसके माता-पिता दूसरे शहर में नौकरी करते हैं. अकेले खेलते-खेलते बच्चा खिड़की से नीचे गिर गया. उसकी दादी घर का राशन लाने बाहर गई थीं. बच्चे के माता-पिता को इमरजेंसी सर्विस से फोन गया. बच्चे के पिता ने बताया कि मेरी मां शॉक में थीं. वह कुछ नहीं कर पा रही थीं. लेकिन कुछ अजनबी लोगों ने बच्चे को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया.

स्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उसे कई जगह पर गंभीर चोट आई है. बच्चा आईसीयू में है. लेकिन उसकी हालत स्थिर है. बच्चे का इलाज करने वाले डॉ. चेन शी ने बताया कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.

बच्चे के लिए तत्काल इमरजेंसी प्रोटोकॉल बनाया गया. बच्चे की सर्जरी करने के लिए 6 अलग-अलग विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद थे. सर्जरी के तीन दिन बाद बच्चे की हालत में सुधार दिखने लगा.

126 साल में पहली बार बन रहा है गणेश चतुर्थी पर है ऐसा संयोग

Posted: 20 Aug 2020 06:24 AM PDT


Ganesha Chaturthi 2020: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस चतुर्थी को बहुत ही खास योग बन रहा। ऐसा योग 126 साल बाद बना है। इस साल 22 अगस्त यानी शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। गणेशजी को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की आरती की जाती है। गणेश चतुर्थी पर लोग गणेश जी को अपने घर लाते हैं, गणेश चतुर्थी के ग्यारहवें दिन धूमधाम के साथ उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है और अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना की जाती है। गिलहराज मंदिर के महंत योगी कौशलनाथ ने बता कि 22 अगस्त शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी शाम 7:57 बजे तक है और हस्त नक्षत्र भी शाम 7:10 बजे तक है।

इस दिन चौघड़िया मुहूर्त शुभ है। 22 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शाम 4 बजकर 48 मिनट तक चर, लाभ और अमृत के चौघड़िया है।

इस वर्ष गणेश चतुर्थी ऐसे समय में मनाई जा रही है जब सूर्य सिंह राशि में और मंगल मेष राशि में हैं। सूर्य और मंगल का यह योग 126 साल बाद बन रहा है। यह योग विभिन्न राशियों के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा। गणेश चतुर्थी पर हर साल जगह-जगह झांकी पांडाल सजाए जाते थे व प्रतिमाएं स्थापित की जाती थीं, लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते गणेश जी की झांकियां लगाना प्रतिबंधित है।

देवभूमि शर्मसार, काँगड़ा जिले में सात युवकों ने किया महिला के साथ सामूहिक बलात्कार

Posted: 20 Aug 2020 06:10 AM PDT

हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में मैक्लोडगंज के पास एक महिला के साथ सात युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आयी है।

हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में मैक्लोडगंज के पास एक महिला के साथ सात युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आयी है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस थाना गग्गल में मामले को दर्ज कर लिया गया है। वहीँ, पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

गैंगरेप की घटना 19 अगस्त की है। आरोप है कि सातों युवक, 32 वर्षीय महिला को गाड़ी में बिठाकर गग्गल के पास सलोल के जंगल मे ले गए। यहीं पर युवकों ने गैंगरेप किया। इसके बाद युवक महिला को मैक्लोडगंज के एक होटल में भी ले गए और यहां पर भी दुष्कर्म किया गया।

हिमाचल के लाल का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

Posted: 20 Aug 2020 06:04 AM PDT

हिमाचल के लाल का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार जम्मू कश्मीर के बारामुला में शाहिद हुए सिरमौर के वीर सपूत प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह वीरवार को उनके पैतृक गांव ठाकुर गवाना पहुँची। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ सैनिक टुकड़ी सहित प्रशासन के अधिकारियों व हजारों लोगों ने नम आँखों से सहीद सैनिक को अंतिम विदाई दी। जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए तीनों सैनिकों को देहरादून में श्रद्धांजलि दी गई। 10 बजे तीनों की पार्थिव देह को उनके गांव के लिए रवाना किया गया। प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह 11:00 बजे पांवटा साहिब पहुंची। पांवटा साहिब से करीब 1 घंटे में पैतृक गांव गवाना पहुंची।


रास्‍ते में भी वीर सपूत को जगह-जगह लोगों ने श्रद्धांजलि दी। प्रशांत ठाकुर अमर रहे के नारों की गूंज सुनाई पड़ रही थी। पांवटा साहिब से सिरमौर पुलिस की टुकड़ी एस्कॉर्ट के साथ पार्थिव देह को लेकर गांव पहुंची, जहां पर देहरादून से भारतीय सेना की एक टुकड़ी भी प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह के साथ आई है। पार्थिव देह काे अंतिम संस्कार के लिए गांव के समीप ही गिरी नदी के किनारे ले जाया गया। प्रशांत सिंह ठाकुर का गिरी नदी के समीप राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शहीद प्रशांत सिंह ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां बुधवार को ही पूरी कर ली गई थी। वहां पर राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई में जिला सिरमौर उपायुक्त डॉ आर के परुथी, जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, नाहन एसडीएम विवेक चंदेल तथा पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

जिओ लॉन्च करने जा रहा है 500 रुपए से भी कम दाम में अपना फोन, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

Posted: 19 Aug 2020 06:34 PM PDT



जियो भारत में मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएँ तथा डिजिटल सेवाएँ प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है। यह सभी 22 दूरसंचार क्षेत्रों में एलटीई नेटवर्क संचालित करती है | यह प्रारम्भ से ही केवल 4जी Volte सेवा ही प्रदान करती है | यह कहीं पर भी 2जी अथवा 3जी सेवा प्रदान नहीं करती |इस समय रिलायंस जियो दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार है। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स के साथ प्लान भी पेश करता है। रिलायंस जियो के प्लान को ग्राहकों का भी खूब सपोर्ट मिलता है।

कुछ दिन पहले इस कंपनी ने1 हजार रुपये से कम में 4जी एलटीई फोन लॉन्च कर बाजार में धूम मचाई थी। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो ने इसके बाद जियो फोन 2 को अपग्रेडेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया। फिलहाल जियो फोन 699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

अब रिलायंस जियो योजना बना रही है कि ज्यादा से ज्यादा सस्ते हैंडसेट बाजार में उतारे। जियो फोन के सस्ते वेरियंट के तौर पर जल्द JioPhone 5 को लॉन्च किया जा सकता है। 91Mobiles की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि jio phone5 पर काम चल रहा है। नया जियो फोन भी एक फीचर फोन की तरह ही होगा। खबरों के मुताबिक, जियो फोन 5 ओरिजिनल जियो फोन का एक लाइट वर्ज़न होगा। जिसे जियो फोन की मौजूदा कीमत से भी कम दाम में बेचा जाएगा।

रिलायंस jio phone5 की कीमत
जी हां, अगर लीक्स की मानें तो जियो फोन 5 को 399 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यानी यह बाजार में आने वाला सबसे सस्ता फोन बन जाएगा । जियो के अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो आने वाले फीचर फोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी होने की उम्मीद है।

रिलायंस jio phone5 की स्पेसिफिकेशन
4जी एलटीई के साथ ही जियो फोन 5 में KaiOS प्लेटफॉर्म दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि इसमें इंटरनेट ब्राउजर के साथ कुछ ऐप्स पहले से इंस्टॉल आएंगे। उम्मीद करते हैं कि फोन में वॉट्सऐप, गूगल, फेसबुक जैसे ऐप्स प्री-लोडेड आएंगे। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि जियो फोन 5 से जियो के सभी नंबर्स पर मुफ्त कॉल होगी।

हालांकि, इस्तेमाल करने के लिए अलग से रिचार्ज पैक लेना होगा। जियो फोन के लिए मौजूद प्लान्स को ही जियो फोन 5 या JioPhone Lite यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। जियो नए जियो फोन के लिए कुछ नए प्लान भी लॉन्च कर सकती है।

दाम कम रखने के लिए फोन में हार्डवेयर से समझौता किया जाएगा। फोन में ओरिजिनल जियो फोन की तरह ही छोटी सी एलसीडी डिस्प्ले और कीपैड दिया जा सकता है।

खबरों के मुताबिक, जियो फोन लाइट में वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा कीमत कम होने के साथ साथ कैमरे भी नहीं होने की खबरें हैं। लिमिटेड स्टोरेज के चलते नए ऐप्स भी फोन में डाउनलोड नहीं किए जा सकते हैं।

इस दिन होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, होंगे कई अहम फैसले

Posted: 19 Aug 2020 06:26 PM PDT


हिमाचल कैबिनेट की बैठक 24 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह 10:30 बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में होगी। बैठक में बजट घोषणाओं पर निर्णय लिए जा सकते हैं।

हिमाचल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और इनके निदान पर चर्चा होगी। हिमाचल में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के मामले में भी कई फैसले होना संभावित हैं। बैठक में मानसून सत्र और इसमें पेश किए जा रहे विधेयकों के ड्राफ्ट पर भी चर्चा होगी। 

20 अगस्त से अचानक मोती की तरह चमकेगी इन 6 राशि के लोगों की किस्मत

Posted: 19 Aug 2020 06:20 PM PDT


आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी किस्मत 20 अगस्त से अचानक ही करवट लेगी, इन राशियों को माता लक्ष्मी की कृपा से खूब सारा धनलाभ होगा

समाज में आपका मान-सम्मान तेजी से बढ़ेगा। अचानक आपको नई खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं। पारिवारिक विवाद और लड़ाई झगड़े से दूर रहने की आवश्यकता है। आपकी किस्मत बदलने वाली है। आपके ऊपर माता रानी की कृपा दृष्टि सबसे अधिक रहेगी। सच्चे मन से माता रानी की पूजा करके शुरू किया गया कार्य सफल होगा। जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होगा। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। परिवार में माता-पिता का सहयोग आपको सबसे अधिक मिलेगा। आपकी किस्मत बदलने वाली है। 

आपकी सभी परेशानियों का समाधान होगा, आमदनी के अच्छे स्रोत मिलने के योग बन रहे हैं, संतान की तरफ से सभी चिंता दूर होगी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को अच्छा परिणाम हासिल होगा, आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, कार्यस्थल में मान सम्मान की प्राप्ति होगी, बड़े अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा, रचनात्मक कार्यों में बढ़ोतरी हो सकती है, आपकी कोई पुरानी योजना सफल होगी। 

जिन भाग्यशाली राशियों के बारे में हम बात कर रहे हैं वह मेष, सिंह, वृश्चिक, कुंभ, तुला और मीन राशि के जातक हैं,

20 तारीख से शुरू होगा 7 राशियों का शुभ समय, 75 साल बाद बना राजयोग

Posted: 19 Aug 2020 06:18 PM PDT


सिंह,तुला : – अपने जीवन में सफलता अर्जित करने में आप सफल रहेंगे। पैसों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। जल्द ही आप मालामाल भी हो सकते हैं। लेकिन इस समय आपको कुछ बातों पर ध्यान भी देना होगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार के कुछ नए मौके मिलने की संभावना बन रही है। सबके साथ मिल कर किए गए कामों से आपको बहुत हद तक सफलता मिल सकती है। और आपके जीवन में आपको अनेक प्रकार के बड़े बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आपके जीवन में होने वाले परिवर्तन आपके लिए बेहद खास रहेंगे।

कुंभ,मेष, तुला : – आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे । घर परिवार में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है ।आपको मनोरंजन के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।आपके जीवन में आने वाली सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपकी आय में बहुत अधिक वृद्धि होने वाली है जिससे आपका मन बहुत खुश रहेगा।आपके मन की इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। नया वाहन या मकान खरीदने का योग बन रहे हैं। हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। आय में अचानक वृद्धि होगी जिससे आपका खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। 

कुंभ,मेष : – आपके द्वारा किया गया पुराना निवेश फायदेमंद रहने वाला है। आप अपने कर्ज चुकाने में सफल रहेंगे। आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है। आपकी सभी योजनाएं सफल होंगी, आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे। परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं, किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लायेगी, व्यापार के क्षेत्र में आपको अपार धन लाभ होगा। आपकी विदेश यात्रा के भी संकेत हैं, ये यात्रा काम के सिलसिले में या परिजनों के साथ भी हो सकती है।

20 अगस्त से अचानक सफेद घोड़े से भी तेज दौड़ेगी, इन 4 राशि के लोगों की किस्मत

Posted: 19 Aug 2020 06:15 PM PDT

आज हम आपको उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर महादेव की कृपा हो रही है, जिसके प्रभाव से इन राशियों को फरवरी के महीने में खूब धन लाभ होगा

आपके जीवन के सभी प्रकार के दुख र्द समाप्त हो जाएंगे। बार-बार लगातार किया गया प्रयास आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित होगा। अचानक आपके ग्रहों में होने वाले परिवर्तन आपके लिए बेहद खास रहेंगे। 

आपके जीवन की सभी प्रकार की विनाशकारी शक्तियों का अंत होगा। पारिवारिक विवाद और लड़ाई झगड़े से दूर रहने की आवश्यकता है। आपकी किस्मत चमकने वाली है। आपके जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होगा। पारिवारिक विवाद और लड़ाई झगड़े से खासतौर पर दूर रहे हैं। आपको अपने जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी आपकी किस्मत चमकने वाली है। माता रानी की कृपा दृष्टि आप के ऊपर सबसे अधिक रहेगी।

संतान की शिक्षा से जुड़ी हुई चिंता दूर होगी, विद्यार्थी वर्ग के लोग शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे, आप अपनी मेहनत के बलबूते पर अच्छा धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं, आपकी कोई अधूरी मनोकामना पूरी हो सकती है, आपका स्वभाव अच्छा रहेगा, आप अपने जरूरी कामों को ठीक प्रकार से पूरा करेंगे, घर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।

जिन भाग्यशाली राशियों के बारे में हम बात कर रहे हैं वह तुला, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि के जातक हैं, 

गन्ने का रस पीने से ये 4 बीमारी हो जाती है जड़ से ख़त्म, अभी जान लो

Posted: 19 Aug 2020 06:09 PM PDT


गन्ना उन फलों में से एक है जिस की मिठास का दीवाना हर कोई है. शायद ही कोई होगा जिसने गन्ने का रस ना पिया हो. लेकिन गन्ने का रस पीने के फायदों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आज हम आपको गन्ने का रस पीने के बेमिशाल फायदों के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

गन्ने का रस पीने के ये हैं बेमिशाल फायदे:

1) अक्सर लोग गर्मी के दिनों में भी हाइड्रेशन की समस्या से परेशान रहते हैं. गर्मी के समय चक्कर आना बहुत मामूली बात हो गई है. लेकिन अगर आप गन्ने का रस पीते हैं तो इस समस्या से आपको निजात मिल सकता है.

2) गन्ने का रस पीने से बुखार ठीक किया जा सकता है. गन्ने का रस शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरी करता है.

3) गन्ने की रस के सेवन से मूत्र इंफेक्शन से निजात पाया जा सकता है. गन्ने के रस के सेवन से मूत्र नली में जलन की समस्या नहीं होती.

4) आज के दौर में पीलिया की बीमारी बहुत मामूली बात हो गई है. गन्ने का रस पीलिया की बीमारी से छुटकारा दिला सकता है.

दिल्ली कैपिटल को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Posted: 19 Aug 2020 06:03 PM PDT



19 सितंबर 2020 से शुरू होने जा रहा आईपीएल 2020 की शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल हो गए हैं और उन्होंने आईपीएल 2020 खेलने को मना कर दिया है।

खबर यह भी आ रही है कि दिल्ली कैपिटल टीम ने आज 26 वर्षीय दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे को क्रिस वोक्स की जगह लेने की घोषणा की है। आपको बता दें कि नार्जे पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे।

दिल्ली कैपिटल की टीम में शामिल होने के बाद नार्जे ने बोला है कि मैं दिल्ली कैपिटल टीम में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं, एक टीम जो पिछले सीजन में टूर्नामेंट की बात कर रही थी। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के अपने रोमांचक मिश्रण और एक शानदार कोचिंग लाइन के साथ, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मेरे लिए एक बड़े पैमाने पर सीखने का अनुभव होने जा रहा है। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं दिल्ली कैपिटल के प्रबंधन का आभारी हूं। "

प्रेमी बना ISI एजेंट प्रेमिका को पाने के लिए, पढ़िए एक सच्ची प्रेम कहानी आपके होश उड़ा देगी

Posted: 19 Aug 2020 05:57 PM PDT


पाकिस्तानी प्रेमिका को पाने की चाहत में राशिद बन गया था आईएसआई का एजेंट, साथियों की कुंडली खंगाल रही एनआईए। इसी साल जनवरी में एटीएस द्वारा चंदौली जिले से गिरफ्तार किया गया राशिद अपनी प्रेमिका को पाने की चाहत में आईएसआई का एजेंट बन गया था। राशिद पाकिस्तान में रह रहे अपने मामा की लड़की से प्यार करता था। घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसकी जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को हुई और फिर आईएसआई व डिफेंस के एक अधिकारी ने उसकी शादी उसकी प्रेमिका से कराने का वादा कर भारत से गोपनीय सूचनाएं मंगाने लगे।जानकारी के अनुसार राशिद 2017 और 2018 में दो बार वह पाकिस्तान में अपनी मौसी हसीना बेगम के पास गया था और कराची में रुका था। 

वहीं पर राशिद के मामा नजीर भी रहते थे, जिनकी बेटी से वह प्यार करने लगा। लेकिन मामा को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। राशिद का मौसेरा भाई शाहजेब आईएसआई और पाकिस्तानी डिफेंस के संपर्क में था। शाहजेब ने राशिद की प्रेम कहानी आईएसआई और पाकिस्तानी डिफेंस के आसिम और आमद को बताई और फिर शाहजेब ने ही राशिद की मुलाकात इन दोनों से कराई।

आसिम और आमद ने उसकी प्रेमिका से शादी कराने का वादा किया और इसके बदले भारत के महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों की की फोटो, नक्शे और सेना के मूवमेंट की जानकारी मांगी गई। इसके बदले राशिद को पैसे भी देने का वादा किया गया। राशिद भारत वापस आकर आईएसआई और पाकिस्तानी डिफेंस के लिए काम करने लगा। उसने कई महत्वपूर्ण स्थानों और धार्मिक स्थलों की तस्वीरें पाकिस्तान में बैठे आईएसआई और डिफेंस के अधिकारियों को भेजी। उसने दो फोन नंबरो को एक्टिवेट करा कर पाकिस्तान में आसिम और आमद को व्हाट्स एप चलाने के लिए ओटीपी बताया। यानी नंबर भारत का था और उस पर व्हाट्स एप पाकिस्तान में चल रहा था। इसके बदले राशिद को पांच हजार रुपये भी भेजे गए थे।

राशिद इन्हीं व्हाट्स एप नंबरों पर संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें और नक्शे पाकिस्तान को भेजता रहता था। एनआईए राशिद के करीबियों की भी जानकारी जुटा रही है। जिस पेटीएम खाते में पैसे भेजे गए थे, उस मोबाइल धारक से भी जल्द ही पूछताछ की जा सकती है। हालांकि एटीएस की जांच के दौरान सामने आया था कि जिन लोगों के नाम से सिम कार्ड खरीदे गए थे और जिसके पेटीएम का इस्तेमाल पाकिस्तान से पैसा मंगाने के लिए किया गया था, उन्हें राशिद के द्वारा की जा रही जासूसी के बारे में जानकारी नहीं थी।

इसी आधार पर एटीएस ने पूछताछ के बाद बाकी लोगों को छोड़ दिया था। राशिद अहमद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम वाराणसी और चंदौली में दर्जन भर स्थानों पर लेकर गई। 15 सदस्यीय एनआईए की टीम लगभग 16 घंटे के दौरे में उस हर स्थान की राशिद से तस्दीक कराई, जहां की फोटो और वीडियो वह आईएसआई एजेंट को भेजी थी। इस दौरान एनआईए ने राशिद के पिता, मां, नाना और उसके दोस्तों सहित उसे जानने वाले अन्य लोगों का बयान दर्ज किया और फिर वापस लखनऊ रवाना हो गई।

19 जनवरी 2020 को चंदौली जिले के मुगलसराय थाना के चौरहट पड़ाव निवासी राशिद अहमद को यूपी एटीएस ने आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। छह अप्रैल 2020 को एनआईए की लखनऊ शाखा ने राशिद के खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।

तफ्तीश के क्रम में राशिद को एनआईए ने अदालत से कस्टडी रिमांड पर लिया। राशिद ने गिरफ्तारी के दौरान एटीएस को बताया था कि वह वर्ष 2017 और 2018 में अपनी मौसी के घर कराची गया था। उसी दौरान मौसेरे भाई के माध्यम से आईएसआई के दो एजेंट के संपर्क में आया।

जिस पौधे को आप बेकार समझकर उखाड़ कर फेंक रहे हैं वह किसी वरदान से कम नहीं

Posted: 19 Aug 2020 05:54 PM PDT

 

गोखरू या 'गोक्षुर' भूमि पर फ़ैलने वाला छोटा प्रसरणशील क्षुप है जो कि आषाढ़ और श्रावण मास मे प्राय हर प्रकार की जमीन या खाली जमीन पर उग जाता है। पत्र खंडित और फूल पीले रंग के आते हैं, फल कंटक युक्त होते हैं, बाजार मे गोखरु के नाम से इसके बीज मिलते हैं। गोखरू का पौधा हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है ! इसे दूसरी संजीविनी बूटी के नाम से भी जाना जाता है ! 

इसके उपयोग से कई तरह के रोगो को जड़ से खत्म किया जा सकता है , गोखरू के पौधे के फायदे : जो लोग अपनी शारीरिक कमजोरी से बहुत ज्यादा परेशान रहते है और उनकी निजी जिंदगी भी सही नहीं रहती उन लोगो को गोखरू के पौधे का उपयोग जरूर करना चाहिए इसके सेवन से आपकी शारीरिक कमजोरी दूर होगी और यह नपुंसकता जैसी बीमारी के लिए यह संजीवनी बूटी की तरह कार्य करता है। 

जो व्यक्ति अपनी पथरी से परेशान है उन लोगो को गोखरू के फलो का रास 3 ग्राम शहद और 3 ग्राम रस दोनों बराबर भाग में मिलाकर चाटने से पथरी कुछ ही दिनों में मूत्र के रास्ते गल कर बाहर निकल जाती है। अगर किसी व्यक्ति को आये दिन पेशाब में जलन की शिकायत रहती है तो उसके लिए गोखरू को पानी में भिगोकर रख दें 1 घंटे पश्चात उस पानी को छानकर 5-5 ग्राम दिनभर 3 बार ले मूत्र संबंधी सभी समस्याएं जल्दी ही समाप्त हो जाएंगी। और आप पहले से ज्यादा अच्छा फील करोगे

बवासीर, हड्डियों को जोड़ना और शरीर की गन्दगी साफ करने सहित 5 रोगों का काल है ये पौधा

Posted: 19 Aug 2020 05:52 PM PDT

अपामार्ग एक सर्वविदित क्षुपजातीय औषधि है। वर्षा के साथ ही यह अंकुरित होती है, ऋतु के अंत तक बढ़ती है तथा शीत ऋतु में पुष्प फलों से शोभित होती है। ग्रीष्म ऋतु की गर्मी में परिपक्व होकर फलों के साथ ही क्षुप भी शुष्क हो जाता है। इसके पुष्प हरी गुलाबी आभा युक्त तथा बीज चावल सदृश होते हैं, जिन्हें ताण्डूल कहते हैं। अपामार्ग कई बीमारियों में वरदान की तरह काम करता है। आइये जानते हैं इसके फायदे। 

 1.बवासीर में फायदेमंद अपामार्ग के बीजो और पत्तियों को कुचलकर पेस्ट बनाये। इस पेस्ट को बवासीर के मरीज़ बवासीर पर लगाये, इससे आपको बवासीर से काफी राहत मिलती हैं। 

 2.लीवर के लिए फायदेमंद चिरचिटा के बीजो को पानी में उबाल कर काढ़ा बनाकर पीने से लीवर की समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं।

 3.हड्डियों को जोड़े मुर्गी के अंडे से अल्बूमिन के (अंडे के अन्दर का चिपचिपा तरल पदार्थ) साथ लटजीरा के पत्तियों को पीस ले। इस मिश्रण को अच्छी तरह से फ़ेंट कर टूटी हुयी हड्डियों पर लगाये। इससे हड्डियाँ जुड़ जाती हैं। 

4.बॉडी को डिटॉक्सिफाई करता हैं आप इसके इस्तेमाल से 1 महीने के भीतर ही अपना वज़न कम कर सकते हैं। अपामार्ग के पत्ते आपके शरीर से ज़हरीले पदार्थो को बाहर निकालते हैं और आपके शरीर के अन्दर फ़ालतू पानी को भी बाहर निकालते हैं। इसका उपयोग करने से आपका पेट भरा भरा हुआ सा लगता हैं, जिससे आपको भूख नहीं लगती हैं और आपका वज़न बहुत ही जल्दी कम होने लगता हैं। इसके सेवन से आपको बार-बार पेशाब लगने लगता हैं, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। पेशाब के जरिये यह आपके शरीर के अंदरूनी सफाई करके विषैले टोक्सिन्स को बाहर निकालता हैं। 

5.पीलिया के उपचार में फायदेमंद चिरचिटा के पत्तियों और बीजो का काढ़ा बना कर पीने से पीलिया में लाभ मिलता हैं। चिरोटा का काढ़ा बनाने के लिए 50 ग्राम पत्तियों को 2 कप पानी में उबालिए। जब यह पानी उबल कर आधा रह जाये तो इसे पीने से पीलिया ख़त्म होने लगता हैं।

अगर भूल गए हो डेबिट कार्ड घर तो भी ATM से निकाल सकते हैं कैश, जानिए ये ट्रिक्स

Posted: 19 Aug 2020 05:49 PM PDT

 

ATM पहुंचने पर अगर आपको ये पता चले कि ATM डेबिट कार्ड लाना ही भूल गए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. डेबिट कार्ड नहीं होने के बावजूद आप ATM से कैश निकाल सकते हैं. दरअसल कई बैंकों ने ATM पर कार्डलेस कैश निकासी (Card-less Cash Withdrawal) की शुरुआत की है. इस सुविधा के जरिए बिना ATM डेबिट कार्ड के कैश निकाला जा सकता है. इसमें SBI, Bank of Baroda और ICICI Bank शामिल है. इस सुविधा को बैंकों ने शुरू तो कर दिया है, लेकिन लोगों को अब भी इस सर्विस के बारे में ज्यादा पता नहीं है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि ये सर्विस कैसे काम करती है और इसका इस्तेमाल कितना आसान और सुरक्षित है. 

बिना ATM डेबिट कार्ड के कैसे निकालें पैसा 
1.
 सबसे पहले आप ये पता कर लें कि आपका बैंक ये कार्डलेस सुविधा देता है या नहीं. 
2. अगर आपका बैंक ये सुविधा देता है तो उसका ऐप डाउनलोड करें. 
3. अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो YONO ऐप डाउनलोड करें.
4.'YONO cash option' में जाएं, फिर 'cash on mobile' विकल्प को क्लिक करें. 
5. Bank of Baroda के ग्राहक हैं तो BOB MConnect plus ऐप डाउनलोड करें. 
6. फिर 'card-less cash withdrawal' को क्लिक करें. 
7. अगर ICICI Bank के ग्राहक हैं तो iMobile ऐप को डाउनलोड करें
8. फिर'card-less cash withdrawal' को क्लिक करें
9. इसके बाद जितना कैश निकालना चाहते हैं उसे भरें
10. ट्रांजैक्शन को OK करिए, फिर बैंकिंग ऐप का PIN डालिए
11. बैंक एक OTP आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर भेजेगा, जो एक तय समय के लिए होगा
12. इसके बाद आप अपने बैंक की ATM के पास जाइए
13. उसमें 'card-less cash withdrawal का विकल्प चुनें
14. अपना मोबाइल नंबर डालें. OTP डालें जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिसीव हुआ है
15. ठीक उतना ही कैश अमाउंट डालें जो आपने ऐप में भरा था, ट्रांजैक्शन पूरा हुआ

कार्डलेस ATM के फायदे 
इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं है. इससे ATM फ्रॉड, ATM क्लोनिंग के खतरे कम हो जाते हैं. याद रखें कि कार्डलेस कैश की ये सुविधा सिर्फ आपके बैंक के ATM पर ही मिलेगी. किसी दूसरे बैंक के ATM से आप ये सुविधा नहीं ले सकते हैं. मतलब SBI के कस्टमर ये सुविधा ICICI बैंक के ATM से नहीं ले सकते. 

Post Bottom Ad

Pages