न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- अगर आपकी हाइट कम है और आपकी उम्र 25 से ज्यादा है, तो निराश न हों अपनाएं ये तरीके....
- Jio का धमाका ऑफर: 5 महीने तक मिलेगा फ्री इन्टरनेट और अनलिमिटेड कॉल, जानें सबकुछ
- 12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को अब अपनी पढ़ाई पूरी करने का मिलेगा मौका
- इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
- बड़ी खुशखबरी,उलट गया है धन का पात्र, इन 2 राशियों के पास दूध की तरह बहकर आएगा धन ही धन
- बंदूक से निकली गोली से भी तेज करोड़पति बन जाएंगे 6 राशि के लोग
- हिमाचल में कोरोना से चार और लोगों की मौत, अब तक 28 की गई जान
- मंडी: ससुर की कोरोना से मौत और बहू को जंगली सूअर ने नोचा
- हमीरपुर: 5 साल की नन्ही जान लड़ रही है मौत से जंग, मजबूर परिवार ने लगाई मदद की गुहार, कृपया शेयर जरूर करें
- गाड़ी रोकी और मर गया रोडवेज बस का ड्राइवर, बचा ली 56 लोगों की जान
- 12वीं पास के लिए खुशखबरी, दिल्ली पुलिस में 5846 पदों पर भर्ती
- कभी कारगिल युद्ध का सैनिक हुआ करता था और आज मजबूर है जूस की दुकान चलाने को जानिए क्यों मजबूर है
- नहाते समय शरीर के इन 2 अंगों पर कभी मत लगाना साबुन वरना जिन्दगी भर पछताना पड़ेगा
- अगर आप भी है स्वपनदोष से हैं परेशान तो इस खबर को जरूर पढ़ें
- कैंसर के खतरे को कम करती है यह आयुर्वेदिक औषधियां, बढाती है इम्युनिटी
- ऐसे लोगों पर हमेशा बना रहता है बुरी शक्तियों का साया, ना करें ऐसी गलतियां
- चूहों को बिना मारे घर से भगाने के चमत्कारी घरेलु उपाय
अगर आपकी हाइट कम है और आपकी उम्र 25 से ज्यादा है, तो निराश न हों अपनाएं ये तरीके.... Posted: 23 Aug 2020 12:30 AM PDT हम में से बहुत कम लोग होंगे जो अपने शरीर, रूप या रंग से संतुष्ट होंगे। किसी को रंग साफ चाहिए, किसी को पतला होना है, तो किसी को अपनी लंबाई बढ़ानी है। हाइट बढ़ाने के तरीके जानने के लिए सभी लोग बहुत उत्सुक रहते हैं। लेकिन हाइट बढ़ाने के तरीके आसान नहीं है। लंबाई एक ऐसी चीज है, जिसे आप सबसे पहले नोटिस करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब एक बार हड्डियों का बढ़ना बंद हो जाता है, तो उसके बाद लंबाई भी नहीं बढ़ती। ऐसा भी माना जाता है कि कुछ साल की उम्र के बाद लंबाई नहीं बढ़ सकती या बढ़ने में मुश्किल हो सकती है। हालांकि, हाइट बढ़ाने के तरीके जैसे कुछ एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग, अच्छे खानपान या लाइफस्टाइल में बदलाव से आपकी लंबाई को बढ़ने में कुछ हद तक मदद मिल सकती है। 25 साल की उम्र के बाद हाइट का बढ़ना मुश्किल होता है। लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे हाइट बढ़ाने के तरीके बता रहे हैं, जिनसे हाइट बढ़ाने में आपको मदद मिलेगी। जानिए हाइट बढ़ाने के तरीके क्या हैं। हाइट बढ़ाने के तरीके में शामिल करें संतुलित आहार संतुलित और पौष्टिक तत्वों का सेवन हाइट बढ़ाने के तरीके में सबसे कारगर में से एक उपाय है। यह आपकी हाइट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे शरीर के विकास और हाइट को बढ़ाने के लिए हमारा शरीर सही से विटामिन, मिनरल, न्यूट्रिएंट्स आदि को एब्जॉर्ब कर लेता है। कैल्शियम, विटामिन-डी, फॉस्फोरस, आयोडीन और मैग्नीनशियम आदि शरीर सही विकास के लिए जरूरी है। वसा युक्त आहार का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि इन्हें पचने में समस्या होती है। अपने आहार में इन चीजों को अवश्य शामिल करें, जैसे दूध और दूध से बने पदार्थ, गाजर, हरी सब्जियां, फल, मेवे आदि। हाइट बढ़ाने के तरीके में सबसे आसान और घरेलू उपाय है ठीक से डायट लेना। ठीक से डायट लेना ना केवल हाइट बढ़ाने के तरीके में सबसे आसान है बल्कि यह आपके शरीर के पोषण के लिए जरूरी है। सूर्य की रोशनी सूर्य की रोशनी विटामिन-डी का सबसे अच्छा स्रोत है। यही नहीं, विटामिन-डी आपकी हाइट को बढ़ाने में फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह हड्डियों के बढ़ने में अच्छा प्रभाव डालता है। सूर्य की रोशनी में कुछ देर बैठने से आपको विटामिन-डी की पर्याप्त मात्रा मिल जाती है। खासतौर पर सुबह और शाम में सूर्य की रोशनी बेहद प्रभावी होती है, क्योंकि इस समय सूर्य की हानिकारक किरणें हमारे स्वास्थ्य के लिए कम हानिकारक होती हैं। हाइट बढ़ाने के तरीके में सूर्य की रोशनी सबसे नैचुरेल तरीका है। इसके लिए आपको कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती और आपकी हाइट भी बढ़ जाती है। व्यायाम अच्छी हाइट पाने के लिए व्यायाम भी बहुत जरूरी है। हाइट बढ़ाने के तरीके में आप एक्सरसाइज को भी अपने रूटिन में जोड़ें। अपने शरीर को स्ट्रेच करें। ऐसा करने से आपकी हड्डियों के जोड़ खुलेंगे और आपकी हाइट को बढ़ने में मदद मिलेगी। हालांकि, 25 की उम्र के बाद हड्डियों का बढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन, कुछ व्यायाम करने से आपकी हाइट एक अच्छा पॉश्चर होने की वजह से ऊंची दिख सकती है। रस्सी कूदना, बार हैंगिंग, फॉरवर्ड बेंड, जंपिंग आदि व्यायामों को रोजाना करें और पाएं अच्छे परिणाम। व्यायाम ना केवल हाइट बढ़ाने के तरीके में एक आसान उपया है ब्लकि या आपको फिट भी रखता है। योग: हाइट बढ़ाने के तरीके में मुख्य है योग। योग आपकी हाइट को बढ़ाने और आपके पॉश्चर को सही बनाने में मददगार है। यही नहीं, योग से आप न केवल अपनी हाइट बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में भी आपको सहायता मिलेगी। योग के कुछ आसन इसमें आपकी मदद कर सकते हैं, जैसे सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन,अधो-मुख स्वानासन, त्रिकोणासन आदि। योगा आजकल सेलिब्रटी से लेकर हर किसी की पहली पसंद है इसलिए हाइट बढ़ाने के तरीके में योगा को जोड़ना भी आपके लिए सही है। पर्याप्त नींद: नींद न केवल स्वास्थ्य, बल्कि हाइट को बढ़ने में भी मदद कर सकती है। हाइट बढ़ाने वाले हॉर्मोन हमारी हड्डियों को सोते हुए बढ़ाते हैं। यही नहीं, सही से विकास होने के लिए आपकी सोने की स्थिति का सही होना भी आवश्यक है। इसलिए, पर्याप्त नींद लें और सुनिश्चित करें कि आपको रोज अच्छी नींद आए। आप कम से कम आठ घंटे अवश्य सोएं। हाइट बढ़ाने के तरीके में ठीक से नींद लेना भी महत्तवपूर्ण है। अच्छी नींद अच्छे स्वास्थ और अच्छे जीवन की निशानी है। हािट बढ़ाने के तरीके में ठीक से सोना हमेशा आपको आगे लेकर जाता है। नहाने के बाद स्ट्रेचिंग हाइट बढ़ाने के तरीके आजमाना चाहते हैं, तो स्नान करने के बाद अगर आप स्ट्रेचिंग करें। इससे आपको ज्यादा लाभ हो सकता है। इस समय हमारी मांसपेशियां गर्म होती हैं। इसलिए, अगर इस समय आप स्ट्रेचिंग करते हैं, तो आपकी लंबाई बढ़ सकती है। अपने हाथ को ऊपर कर के स्ट्रेच करें, पैर की उंगलियों को, हिप्स, कंधे आदि को भी स्ट्रेच करें। पूरे शरीर को बारी-बारी से स्ट्रेच करें। आपको फायदा होगा। इसके अलावा, हाइट बढ़ाने के तरीके के लिए आप घरेलू नुस्खों का प्रयोग भी कर सकते हैं। बाजार में तरह तरह की दवाइयों की भरमार है, जो यह दावा करती हैं कि उनसे हाइट बढ़ती है। लेकिन, आपकी इन दवाइयों के सेवन से बचना चाहिए। इन हाइट बढ़ाने के तरीके का प्रयोग करने के साथ-साथ धैर्य रखें, क्योंकि 25 कि उम्र के बाद एकदम से हाइट नहीं बढ़ती लेकिन, कुछ ही समय के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। हाइट कम होने से रोकने के तरीके हालांकि, वयस्क लोगों की हाइट नहीं बढ़ सकती लेकिन, वो उम्र के साथ कम होने वाली अपनी ऊंचाई को रोक सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जैसे व्यक्ति 40 के आसपास पहुंचता है, उसकी हाइट के कुछ इंच ऑस्टियोपोरोसिस, रीढ़ की हड्डी के सिकुड़ने और अन्य कारणों से कम हो जाते हैं। यानी उम्र के बढ़ने पर आपकी हाइट कम हो सकती है। उम्र के कारण होने वाली इस सिकुड़न को रोकने के लिए आप इन तरीको को अपना सकते हैं। अपने आहार में पोषक तत्वों की मात्रा सही रखें, इसमें भरपूर कैल्शियम को शामिल करें। मांसपेशियों के नुकसान से बचने के लिए नियमित रूप से वजन बढ़ाने वाले व्यायाम करें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। स्मोकिंग से बचें। पर्याप्त पानी पिएं। मुख्य सवाल यह है कि क्या इस उम्र के बाद हाइट बढ़ सकती है? तो सच यह है कि इस उम्र के बाद हाइट नहीं बढ़ सकती। लेकिन, हाइट बढ़ाने के तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने शरीर के पॉश्चर को सुधार सकते हैं, ताकि आप लंबे लगें। इसके अलावा, वो उम्र के साथ घटने वाली हाइट से बचने के लिए भी पूरी सावधानियां बदल सकते हैं। |
Jio का धमाका ऑफर: 5 महीने तक मिलेगा फ्री इन्टरनेट और अनलिमिटेड कॉल, जानें सबकुछ Posted: 22 Aug 2020 07:51 PM PDT Reliance Jio एक Special Independence Day Offer के रूप में अपने JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट की खरीद के साथ पांच महीने तक फ्री 4G डेटा और Jio-to-Jio फ्री फोन कॉल की भी पेशकश कर रहा है। Reliance Jio JioFi हॉटस्पॉट की कीमत Rs 1,999, और इस Jio स्वतंत्रता दिवस की पेशकश का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को सबसे पहले JioFi के लिए कनेक्शन प्लान्स में से एक को खरीदना होगा। JioFi हॉटस्पॉट को रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदे जाने के बाद और Jio सिम सक्रिय होने के बाद, ग्राहक उनके लिए उपलब्ध तीन में से किसी भी JioFi प्लान को डिवाइस पर एक्टिव करने के लिए चुन सकते हैं। JioFi डिवाइस में एक्टिवेटेड सिम डालने के बाद, चुना गया प्लान अगले घंटे में शुरू हो जाएगा। MyJio App के माध्यम से प्लान के एक्टिवेशन का स्टेटस भी जांचा जा सकता है। JioFi डिवाइस को कंपनी की साइट के माध्यम से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। अगर हम सबसे अफोर्डेबल ऑफर की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह Rs 199 से शुरू होता है, और आपको 1.5GB डाटा की डेली पेशकश करता है, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा जियो प्राइम मेम्बरशिप के लिए अलग से Rs 99 रुपये भी देने होंगे। इस प्लान में आपको 1.5Gb डाटा हर रोज़, अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल्स, 1000 अन्य नेटवर्क के लिए कॉल्स मिनट आपको दिए जा रहे हैं, इसके अलावा आपको 140 दिनों के लिए हर दिन लगभग 100 SMS भी मिलने वाले हैं, यहाँ आपको बता देते हैं कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। दूसरे प्लान की या ऑफर की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह ऑफर 249 रुपये में मिलता है। इसमें आपको रोजाना 2GB डाटा डेली तौर पर 28 दिनों के लिए मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप जियो प्राइम मेम्बरशिप भी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से Rs 99 देने होंगे। इस प्लान में आपको 2GB डाटा प्रतिदिन मिलने वाला है। साथ ही इस प्लान में भी आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल्स फ्री में मिलने वाली हैं, हालाँकि 1000 मिनट आपको अन्य नेटवर्क के लिए मिलेंगे। इस प्लान या ऑफर की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है, लेकिन आपको इसमें 100 national SMS रोजाना 112 दिनों के लिए मिलने वाले हैं। |
12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को अब अपनी पढ़ाई पूरी करने का मिलेगा मौका Posted: 22 Aug 2020 07:41 PM PDT शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बोर्ड जमा दो के ऐसे छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका देने जा रहा है, जो वर्ष 2009 और इसके बाद बोर्ड की परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण रहे थे और उन्होंने किसी कारण पढ़ाई छोड़ दी थी। ऐसे छात्र एसओएस अध्ययन केंद्रों के माध्यम से पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। संबंधित छात्र उन विषयों का भी क्रेडिट ले सकेंगे, जिनमें वे उत्तीर्ण हुए थे। छात्र केवल उन्हीं विषयों में परीक्षा दे सकेंगे, जो कि वर्तमान में राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत चल रहे हैं। |
इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के Posted: 22 Aug 2020 07:40 PM PDT सौरव गांगुली टेस्ट क्रिकेट में दादा की दादागिरी तो साल 1996 में लॉर्ड्स के मैदान से शुरू हो गई थी. जब सौरव गांगुली ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था. इसके साथ ही सौरव लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए विश्व विख्यात रहे. इस आधार पर गौर करें दादा के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक सिक्स के नंबरों पर तो पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 57 छक्के लगाए. कपिल देव: साल 1983 में टीम इंडिया को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले भारत के दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर के 131 मुकाबलों में 61 बार गेंद को 6 रनों में तब्दील किया. सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 51 शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. अपनी कुशल बैटिंग तकनीकि से सिक्स मारने की काबिलियत रखने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट के दौरान 69 छक्के लगाए. महेंद्र सिंह धोनी: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यूं तो टेस्ट क्रिकेट को साल 2014 में ही अलविदा कह दिया था. लेकिन उससे पहले माही ने अपने टेस्ट करियर के 90 मुकाबलों में 78 बार गेंद को हवाई यात्रा के लिए भेजा. वीरेंद्र सहवाग: टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई सबसे सफल भारतीय ओपनर रहा तो वह वीरेंद्र सहवाग थे. जी हां वीरेंद्र सहवाग भारत के ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनके नाम क्रिकेट इस प्रारूप में 2 तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के जड़े हैं. किसी भी भारतीय खिलाड़ी की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में सहवाग पहले स्थान पर हैं. |
बड़ी खुशखबरी,उलट गया है धन का पात्र, इन 2 राशियों के पास दूध की तरह बहकर आएगा धन ही धन Posted: 22 Aug 2020 07:38 PM PDT 23 अगस्त से अचानक आपकी किस्मत सफेद घोड़े से भी तेज दौड़ने वाली है। आपके जीवन में आपको अनेक प्रकार के नए नए बदलाव देखने को मिलेंगे। आप अपने जीवन में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हासिल करते हुए आगे बढ़ेंगे। जितना आप गरीब और जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए कार्य करेंगे। अपने जीवन में उतनी ही तेजी से प्रगति करते हुए आगे बढ़ेंगे। आपकी सभी प्रकार की विनाशकारी शक्तियों का खात्मा होगा। क्रोधित अवस्था आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। इसलिए क्रोध को त्याग कर शांति का मार्ग धारण करने की आवश्यकता है। समाज में आपका मान-सम्मान तेजी से पड़ेगा। कन्या, मीन राशि : आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है जीवनसाथी की अपेेेक्षाएं पूरी हो सकती हैं, दांंपत्य जीवन में खुुशियांं आने वाली है। आपका जीवन पूरी तरह से बदल जाएगा, आप अपनी लव लाइफ को एन्जॉय करेंगे और अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताएंगे, आपको अचानक सच्चा प्यार मिल सकता है। आप अपने प्यार के लिए अपनी प्रेमिका से कुछ वादे कर सकते है। जीवनसाथी के प्रति प्यार का अहसास होगा। परिवार का भरपूर प्यार और स्नेह मिलेगा। |
बंदूक से निकली गोली से भी तेज करोड़पति बन जाएंगे 6 राशि के लोग Posted: 22 Aug 2020 07:35 PM PDT कुबेर देव की कृपा से आपके सभी काम बनने लगेंगे. आपको चारों तरफ से धन लाभ मिलेगा. आपके सभी कष्ट खत्म हो जाएंगे. पैसों से जुड़ी हुई आपकी चिंता खत्म हो जाएगी. आप जीवन में लगातार आगे बढ़ेंगे. आपके दुश्मन कुबेर देव की कृपा से शांत रहेंगे. कन्या, वृश्चिक, कुंभ : – कार्यक्षेत्र और ऑफिस में आपके कार्य के अलावा कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। अपने लक्ष्यों की ओर आपका अधिक ध्यान रहेगा, परंतु इन्हें पूरा करते हुए आपके अन्य कामों पर कुछ गतिरोध संभव है। आपको अपने किसी परिचित या मित्र से कोई नई बात पता लग सकती है। जो भी मामला हो उसे ही हल करने का प्रयास करें। दूसरों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनना और अपने मन को सकारात्मक बनाए रखना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। काम की अधिकता नहीं होगी, परंतु फिर भी दिन तेजी से बीता हुआ महसूस होगा। अगर आप ऑफिस और कार्यक्षेत्र में किसी काम में अधिक परेशानी महसूस कर रहे थे तो वह परेशानी दूर हो सकती है। |
हिमाचल में कोरोना से चार और लोगों की मौत, अब तक 28 की गई जान Posted: 22 Aug 2020 07:33 PM PDT तबीयत खराब होने पर उन्हें काठा से बीती रात आईजीएमसी शिमला लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। महिला का शिमला के कनलोग श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। महिला का संक्रमित पति भी काठा अस्पताल में भर्ती है। उधर, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन दमे से ग्रसित बल्ह के 80 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की शनिवार को मौत हो गई। उन्हें मंडी अस्पताल से रेफर किया गया था। नालागढ़ के पल्ली की 34 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत हो गई है। मौत के बाद शनिवार को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जानकारी के अनुसार महिला को 20 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था और 21 को इसकी मौत हो गई। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मृतक महिला के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। शनिवार को प्रदेश में 172 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सोलन जिले में एक साथ 50 नए मरीज आए हैं। बिलासपुर में 43, किन्नौर में चार, कुल्लू आठ, मंडी सात, सिरमौर नौ, ऊना-लाहौल-स्पीति और चंबा एक-एक, शिमला छह, हमीरपुर 26 और कांगड़ा में 16 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4895 पहुंच गया है। 1478 सक्रिय मामले हैं। अब तक 3341 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार को 107 और मरीज ठीक हो गए।47 मरीज प्रदेश के बाहर चले गए हैं। बिलासपुर जिले में एक छह साल के बच्चे सहित 43 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। |
मंडी: ससुर की कोरोना से मौत और बहू को जंगली सूअर ने नोचा Posted: 22 Aug 2020 07:30 PM PDT जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय महिला शनिवार प्रात: जब अपनी गऊशाला में बंधे पशुओं को घास डालने निकली तो अचानक जंगली सूअरों के झुंड ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई है। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर सूअर जंगल की ओर भाग गए। वहीं पंचायत प्रधान दतराम, पूर्व प्रधान परमदेव, उपप्रधान रमेश, बीडीसी सदस्य पवन सहित गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवार को वितीय सहायता देने की मांग की है। पंचायत प्रधान ने बताया कि उक्त परिवार आइआरडीपी से संबंधित है। |
Posted: 22 Aug 2020 07:24 PM PDT अशोक कुमार ने बताया कि उनकी बेटी 25 दिसम्बर, 2019 को आचानक बीमार पड़ गई। उसके बाद उसे इलाज के शिमला ले जाया गया। शिमला में पता चला कि बच्ची को ब्रेन ट्यूमर है। फिर उसे इलाज के चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया लेकिन नन्ही अंशिका की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती रही। अब हालत ये है कि पीजीआई के डॉक्टरों ने भी इलाज करने से अपने हाथ खींच लिए हैं। डॉक्टरों ने कहा कि अंशिका का ब्रेन ट्यूमर इलाज से बाहर है। अशोक कुमार को नन्हीं अंशिका को इलाज के लिए पीजीआई ले जाना महंगा साबित हो रहा है। उसे निजी गाड़ी कर पीजीआई पहुंचना पड़ रहा है। कुछ स्थानीय लोगों ने अशोक कुमार की मदद भी की लेकिन घर पर ऑक्सीजन का प्रबंध और दवाइयों पर खर्च वहन करना अशोक के लिए मुश्किल हो रहा है। अशोक ने प्रदेश सरकार व दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि जो दानी सज्जन मेरी बेटी के इलाज के लिए सहायता करना चाहता है, वह मेरी पत्नी नेहा शर्मा के एसबीआई मैहरे शाखा में खाता संख्या 55149603183 (IFSC Code SBIN0050296) पर मदद कर सकता है या मोबाइल नंबर 85680-35568 संपर्क कर सकता है। वहीं अशोक कुमार की पत्नी नेहा शर्मा ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। एक तो लॉकडाऊन में पति की नौकरी भी छूट गई है और ऊपर से बेटी के इलाज के लिए घर में एक भी पैसा नहीं है। नेहा व स्थानीय लोगों ने भी सरकार व दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। |
गाड़ी रोकी और मर गया रोडवेज बस का ड्राइवर, बचा ली 56 लोगों की जान Posted: 22 Aug 2020 07:11 PM PDT आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जौनपुर से दिल्ली सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस के ड्राइवर संतराजराम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान ड्राइवर को खून की उल्टी होने लगी। चलती बस में ड्राइवर की हालत बिगड़ते देख सवारियों में भी हड़कंप मच गया। किसी तरह ड्राइवर ने अपने आप को संभाला और फिर बस को धीमी कर किनारे रोक दिया। इससे बस में सवार 56 सवारियों की जान बच गई। इसके बाद ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। खून की उल्टियां करने लगा ड्राइवर फिर... बस के परिचालक दीपक कुमार ने बताया कि जौनपुर के शाहगंज से गाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हुई। लखनऊ में कुछ देर ठहरने के बाद हम कन्नौज पहुंचे, जिसमें 56 यात्री सवार थे। बस कन्नौज सौरिख क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 65-70 की स्पीड में चल रही थी। इसी बीच अचानक ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया और गेट खोलते ही खून की उल्टियां करने लगा। फिर उसकी मृत्यु हो गई। ड्राइवर अगर अपनी सूझबूझ से गाड़ी न रोकता तो बड़ा हादसा हो सकता था। |
12वीं पास के लिए खुशखबरी, दिल्ली पुलिस में 5846 पदों पर भर्ती Posted: 22 Aug 2020 07:04 PM PDT अब इसी कड़ी में दिल्ली में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हैं, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें। पदों का विवरण। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 5846 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। योग्यता। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए। आयु सीमा। दिल्ली पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। आवेदन की तिथि। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 27 और 30 नवंबर 2020, 1 से 3 दिसंबर 2020, 7 से 11 दिसंबर और 14 दिसंबर, 2020 निर्धारित की गई हैं। आवेदन प्रक्रिया। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। |
कभी कारगिल युद्ध का सैनिक हुआ करता था और आज मजबूर है जूस की दुकान चलाने को जानिए क्यों मजबूर है Posted: 22 Aug 2020 07:00 PM PDT कारगिल युद्ध, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है।26 जुलाई को देशभर ने 19वां कारगिल विजय दिवस मनाया. युद्ध में शहीद हुए सिपाहियों की क़ुर्बानी याद की गई.कैप्टन विक्रम बत्रा का वो ख़त भी एक दफ़ा फिर हर तरफ़ शेयर किया गया. लेकिन उस दिन भी एक कारगिल युद्ध का सिपाही, सबकी नज़रों से दूर अपने जूस की दुकान में लोगों के झूठे ग्लास चमकाने में व्यस्त था. हम बात कर रहे हैं लांस नायक सतवीर सिंह की. नवभारत टाइम्स के मुताबिक, मुखमेलपुर गांव के रहने वाले सतवीर, दिल्ली से कारगिल युद्ध में लड़ने वाले इकलौते जवान हैं. कारगिल युद्ध के 19 साल बाद भी, दुश्मन की एक गोली अब भी उनके पैर में है, जिस कारण वे चल-फिर नहीं सकते और बैसाखी का सहारा लेते हैं. सीमा पर दुश्मनों से लड़ाई जीतने वाले वीर सतवीर को अपने ही देश ने हरा दिया. यह योद्धा करगिल की लड़ाई जीते, मगर हक के लिए सिस्टम से लड़ते हुए हार गए। सतवीर बताते हैं, 'वह 13 जून 1999 की सुबह थी। करगिल की तोलोलिंग पहाड़ी पर थे। तभी घात लगाए पाकिस्तानी सैनिकों की टुकड़ी से आमना-सामना हो गया। 15 मीटर की दूरी पर थे पाकिस्तानी सैनिक।' 9 सैनिकों की टुकड़ी की अगुवाई सतवीर ही कर रहे थे। सतवीर ने हैंड ग्रेनेड फेंका। बर्फ में 6 सेकंड बाद ग्रेनेड फट गया। जैसे ही फटा पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गए। उन्होंने बताया, 'हमें कवरिंग फायर मिल रहा था लेकिन 7 जवान हमारे भी शहीद हुए थे। उसी दरम्यान कई गोलियां लगीं। उनमें एक, पैर की एड़ी में आज भी फंसी हुई है। 17 घंटे वहीं पहाड़ी पर घायल पड़े रहे। सारा खून बह चुका था। 3 बार हेलीकॉप्टर भी हमें लेने आया। लेकिन पाक सैनिकों की फायरिंग की वजह से नहीं उतर पाया। हमारे सैनिक ही हमें ले गए। एयरबस से श्रीनगर लाए। 9 दिन बाद वहां रहने के बाद दिल्ली शिफ्ट कर दिया।' सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कारगिल युद्ध में 527 जवान शहीद हुए और 1300 से ज़्यादा घायल हुए. घायलों में सतवीर सिंह का भी नाम था. युद्ध में घायल हुए अफ़सरों, सैनिकों की विधवाओं और घायल अफ़सरों और सैनिकों को तत्कालीन रूप से सरकार की ओर से पेट्रोल पंप और खेती के लिए ज़मीन देने की घोषणा भी की गई थी. 1 साल से ज़्यादा समय तक दिल्ली में सेना के बेस अस्पतला में मेरा इलाज चला. पेट्रोल पंप मिलने की प्रक्रिया भी पूरी हुई, पर मिला नहीं. 5 बीघा ज़मीन मिली, जिस पर मैंने फलों का बाग लगाया. 3 साल पहले मुझसे वो भी छीन लिया गया. पैसों के अभाव में 2 बेटों की पढ़ाई भी छूट गई. अब पेंशन और इस जूस की दुकान से मैं अपने परिवार का पोषण करता हूं. वह कहते हैं, '13 साल 11 महीने नौकरी की। मेडिकल ग्राउंड पर अनफिट करार दिया। दिल्ली का अकेला सिपाही था। सर्विस सेवा स्पेशल मेडल मिला। सरकार ने जमीन व उस पर पेट्रोल पंप देने का वादा किया। उसी दरम्यान एक बड़ी पार्टी के नेता की तरफ से संपर्क किया गया। ऑफर दिया कि पेट्रोल पंप उनके नाम कर दूं। मैंने इनकार किया तो सब कुछ छीन लिया गया। 19 साल से फाइलें पीएम, राष्ट्रपति, मंत्रालयों में घूम रही हैं। आज तक कोई नहीं मिला। कोई मदद नहीं मिली। सम्मान नहीं मिला। डिफेंस ने सम्मान बरकार रखा।' पिछले 19 सालों से सतवीर पीएम, राष्ट्रपति, मंत्रालयों के दफ़्तर के चक्कर लगा रहे हैं. आज तक डिफ़ेंस के अलावा किसी ने उनको सम्मानित नहीं किया. सरकारी आंकड़ों में करीब 527 देश के जवान शहीद हुए और करीब 1,300 से ज्यादा योद्धा घायल हुए थे। भारत की विजय के साथ 26 जुलाई को यह युद्ध समाप्त हुआ। करगिल के उन घायल योद्धाओं में लांस नायक सतवीर सिंह का भी नाम था। उस युद्ध में शहीद हुए अफसरों, सैनिकों की विधवाओं, घायल हुए अफसरों और सैनिकों के लिए तत्कालीन सरकार में पेट्रोल पंप और खेती की जमीन मुहैया करवाने की घोषणा की थी। लांस नायक सतबीर सिंह के पैर में 2 गोलियां लगी थीं। एक तो पांव से लगकर एड़ी से निकल गई और दूसरी पैर में ही फंसी रह गई। वह गोली आज भी उनके पैर में फांसी हुई है। इस वीर जवान ने बताया, 'एक साल से ज्यादा मेरा इलाज दिल्ली सेना के बेस हॉस्पिटल में चला। मुझे भी औरों की तरह पेट्रोल पंप आवंटित होने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश पेट्रोल पंप नहीं मिल सका। इसके बाद जीवनयापन करने के लिए मुझे करीब 5 बीघा जमीन दी गई। मैंने उस पर फलों का एक बाग भी लगाया। वह जमीन का टुकड़ा भी करीब 3 साल तक मेरे पास रहा, लेकिन बाद में मुझसे छीन लिया। 2 बेटे हैं जिनकी पढ़ाई भी पैसों के अभाव में छूट गई। पेंशन और इस जूस की दुकान से घर का खर्च मुश्किल से चलता है।' तोलोलिंग में मिली जीत, हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी लेकिन तोलोलिंग का युद्ध लड़ने वाले जवान का महत्व शायद अब कुछ भी नहीं है . लांसनायक सतवीर सिंह को हर महीने 22 हज़ार रुपए की पेंशन मिलती है. बहुत से लोगों को ये लगेगा कि ये रकम उनके लिए काफ़ी है. लेकिन सच ये है कि दिल्ली जैसे महंगे शहर में इस रकम से अपने परिवार, अपनी बीमारी और अपनी मजबूरियों पर विजय प्राप्त करना बहुत मुश्किल है. अपने बेटे को पढ़ाने के लिए सतवीर सिंह को अपने घर में ही जूस की दुकान खोलनी पड़ी. वो हर वक़्त दबाव में रहते हैं. उन्हें HyperTension की बीमारी है और इसके इलाज में भी उनका पैसा खर्च होता है. 1999 के बाद से भारत में हर वर्ष विजय दिवस मनाया गया है लेकिन सतवीर सिंह के जीवन में सही मायने में एक नये विजय दिवस की ज़रूरत है. Border पर देश की सुरक्षा कर रहे जवान... कभी ये नहीं सोचते कि देश हमारे लिए क्या कर रहा है ? उनके दिमाग में एक ही बात होती है, अगर देश के लिए जान भी देनी पड़ी तो ज़रूर देंगे . लेकिन ऐसी संकल्प शक्ति हमारे समाज और सिस्टम की रगों में दिखाई नहीं देती. सच ये है कि जवानों के साथ देश के समाज का रिश्ता एकतरफा नहीं हो सकता. ऐसा नहीं हो सकता कि सैनिक कुर्बानी देते रहें. और समाज और सिस्टम चुपचाप तमाशा देखता रहे. भारत में 135 करोड़ लोग रहते हैं. अगर ये लोग एक-एक रुपया भी दे दें तो एक ही पल में 135 करोड़ रुपये इकठ्ठे हो जाएंगे.. भारत के ये करोड़ों लोग अगर चाहें तो सभी वीरों का ख्याल रख सकते हैं. अलग-अलग पार्टियों की सरकारें एक-दूसरे पर आरोप लगाती हैं कि 'आपने युद्ध वीरों का सम्मान नहीं किया' और इसे राजनीति का मुद्दा बनाती हैं. फ़ौजी के नाम पर ओछी राजनीति करने वाली हर पार्टी और सत्ता में आने वाली हर सरकार, इस फ़ौजी का सामना कर पाएगी? |
नहाते समय शरीर के इन 2 अंगों पर कभी मत लगाना साबुन वरना जिन्दगी भर पछताना पड़ेगा Posted: 22 Aug 2020 06:57 PM PDT नहाते समय लोग साबुन का इस्तेमाल करते है. आज हम जो जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे हैं वह नहाने से सम्बंधित है. नहाते समय शरीर का कई ऐसे अंग है जहाँ पर साबुन नहीं लगाना चाहिए. इसका मुख्य कारण इस अंग का बहुत हीं कोमल होना है. नहाते समय इस अंग पर साबुन लगाने से आप कई बीमारियों की शिकार हो सकते हैं. इसलिए कभी भी इस अंग पर साबुन लगाने से बचें. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो ऐसा कोन सा अंग है जहाँ साबुन का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए. नहाते समय कभी भी गुप्तांग पर साबुन नहीं लगाना चाहिए क्योंकि साबुन को उस अंग पर लगाने से वहां की चमड़ी नरम हो जाती है और ऐसे में वहां पर खुजली या चम्र रोग भी हो सकता है. गुप्त अंग की सफाई के लिए बाज़ार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है. आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना हीं नहीं कई बार लोग नहाने के बाद टॉवल से शरीर को रगड़-रगड़ कर साफ करते हैं या पोछते है. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से त्वचा ज्यादा साफ होगी लेकिन ऐसा नहीं है. नहाने के बाद टॉवल से त्वचा को रगड़-रगड़कर साफ करने से त्वचा में रुखापण हो सकती है और बाल झड़ने का खतरा भी रहता है. नहाते समय साबुन का ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से भी ज्यादा पसीना आता है और स्किन भी ड्राई हो जाती है. ऐसा करने से शरीर की त्वचा काफी सख्त हो सकती है. आज कल लोग डियो और एंटी-बैक्टीरिया का प्रयोग खुशबू और बैक्टीरिया से खुद को बचाने के लिए बहुत ज्यादा करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि डियो या एंटी बैक्टीरियल का अधिक उपयोग करने से स्किन रूखी हो सकती है. इतना हीं नहीं यह परेशानी किसी चर्म रोग का रूप ले सकती है. |
अगर आप भी है स्वपनदोष से हैं परेशान तो इस खबर को जरूर पढ़ें Posted: 22 Aug 2020 06:56 PM PDT आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में गलत पान खानपान के कारण हम प्रतिदिन कमजोर होते जा रहे हैं. अक्सर आपने देखा होगा दूध दही अंडा आदि का सेवन करते हैं. लेकिन हमारा पाचन तंत्र कमजोर होने की वजह से इन चीजों को पचा नहीं पाता है. ऐसे में हम दवाओं का सहारा लेते हैं. जब तक इनका सेवन करते हैं तब तक फायदा रहता है और बाद में इनका कोई फायदा नहीं होता है. लेकिन जब व्यक्ति के शरीर में कमजोरी होने लगती है तो, उसकी वजह आपका पाचन तंत्र खराब होने के साथ-साथ शरीर में हो रही शुक्राणु की कमी भी हो सकता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिसे आजमा कर आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. वैसे तो महीने में एक-दो बार संपन्न होना सपन दोष होना नॉर्मल बात है. लेकिन यदि स्वपनदोष बार-बार होता है तो यह व्यक्ति के लिए जटिल समस्या है. तो आइए जानते हैं ऐसे में इस नुस्खे के बारे में, सपन दोष से बचने के लिए आप थोड़ी सी मिश्री और सूखे धनिया को पीसकर पाउडर बना लें और रात में रोजाना पानी के साथ सेवन करें. ऐसा करने से स्वप्नदोष की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा. स्वपनदोष की समस्या से राहत पाने के लिए रात को सोते समय गर्म दूध का सेवन ना करें. यदि आप नोरमल दूध का सेवन करते हैं तो आपकी स्वप्नदोष की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा. रात को सोते समय यदि आप अश्वगंधा पाउडर को दूध में मिलाकर सेवन करते हैं तो कुछ ही दिनों में स्वपनदोष की समस्या से राहत मिल जायेगी. |
कैंसर के खतरे को कम करती है यह आयुर्वेदिक औषधियां, बढाती है इम्युनिटी Posted: 22 Aug 2020 06:45 PM PDT आजकल इंसान घर बैठे कई बिमारियों से जकड़ जाता है। कैंसर एक खतरनाक बीमारी है। कैंसर पूरे शरीर में कहीं भी हो सकता है। कैंसर के बचने के लिए कुछ आयुर्वेदिक औषधि भी लेना जरूरी है तो चलिए जानते है वो कौन सी चीजे है जो कैंसर को जड़ से ख़त्म कर सकती है। कैंसर से बचने के उपाय: # अदरक कैंसर को रोकने में बहुत मददगार है अदरक में कैंसर को रोकने वाले कई तत्व होते है कैंसर के मरीज को रोज अदरक का सेवन करना चाहिए अदरक कोलेस्ट्राल का स्तर कम करता है साथ ही खून को जमने से रोकता है। # हल्दी शरीर को कैंसर से बचाती है इसमें कैंसर रोधी गन होते है। हल्दी में कुर्कुमिन मानक तत्व कैंसर को कम करने का कम करता है हल्दी को कच्चा ही सेवन किया जाए तो यह बहुत फायदेमंद होती है। # अश्वगंधा कैंसर के खतरे को कम करता है। अश्वगंधा कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने में बहुत कारगर है। लहसुन में मौजूद अलिसिन नामक रसायन फेफड़ो के कैंसर से बचता है। |
ऐसे लोगों पर हमेशा बना रहता है बुरी शक्तियों का साया, ना करें ऐसी गलतियां Posted: 22 Aug 2020 06:44 PM PDT कई अजीबोगरीब घटनाएं इंसान के जीवन में घट जाती हैं जिसके बाद कई सारे सवाल व्यक्ति सोचने पर मजबूर हो जाता है। हालांकि कुछ ऐसी भी गलतियां इंसानों से हो जाती है जिसके बाद नकारात्मक शक्तियां उनपर आ जाती हैं। इन नकारात्मक चीजों को अपने आप से इंसान दूर कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ उपाए करने की जरूरत होती है। ये गलतियां भूलकर भी न करें: लड़कियों को अपने बाल सूरज ढ़लने के बाद खोल कर नहीं रखने चाहिए। सूर्यास्त होने के बाद नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव ज्यादा हो जाता है और ऐसे में लड़कियों के खुले बाल देखकर आकर्षित हो जाती हैं। अमावस्या की रात को लड़कियों को अपने बाल बिल्कुल नहीं खोलने चाहिए। उस दिन नकारात्मक शक्तियां चारों तरफ होती है ऐसे में इंसानों के पीछे वह पड़ सकती हैं। जब भी आप घर से बाहर रात को जाते हैं तो भूलकर भी ज्यादा खुशबू वाले इत्र का उपयोग ना करें। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि नकारात्मक शक्तियां तेज खुशबू पर जल्दी आकर्षित हो जाती हैं।\ दाह संस्कार के बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। ऐसा कहते हैं कि अगर आप पीछे देख लेते हैं तो जिसका दाह संस्कार आपने किया है वह आपके साथ हो जाएंगे। |
चूहों को बिना मारे घर से भगाने के चमत्कारी घरेलु उपाय Posted: 22 Aug 2020 06:42 PM PDT चूहों को बिना मारे घर से भगाने का उपाय पुदीना: पुदीना यदि चूहे ने पूरे घर में आतंक सा फैला दिया है तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें। इसकी गंध को पाकर चूहे तुरंत ही भाग जायेगें। तेज़ पत्ता वैसे तो तेज पत्ते को चावल यां सब्जी में डाला जाता है लेकिन चूहे भगाने के लिए भी यह कारगर साबित होता है। लाल मिर्च लाल मिर्च खाने में प्रयोग होने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने के लिए काफी कारगर है। जहां से चूहें ज्यादा आते है वहां पर लालमिर्च का पाउडर डाल दें इतना करने से चूहें घर में नहीं घर से बाहर जाते दिखेंगे। फिनाइल की गोलियां फिनाइल की गोलियों को कपड़ों में रखकर चूहों से बचाया जा सकता है। इस तरह से चूहें घर में भी नहीं आएंगे। इंसानों के बाल चूहों को घर से भगाने का सबसे असान तरीका है इंसानों के बाल। आप जानकर भले ही आपको आश्चर्य होगा पर चूहों को भगाने का यह सबसे सही तरीका है क्योंकि इंसानों के बाल से चूहे भागते हैं। क्योंकि इसको निगलने से इनकी मौत हो जाती है इसलिए इसके नजदीक आने से ये काफी डरते है। आपके घर पर चूहे प्रवेश ना करें इसके लिए जरूरी है घर की साफ सफाई करें। कभी घर पर गंदगी को इकट्ठा ना होने दे। घर से। सामानों को व्यवस्थित रखें। |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |