Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 27, 2020

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity


आखिर क्यो वर्षों से ठप पड़ा है सड़क निर्माण कार्य

Posted: 27 Aug 2020 02:25 AM PDT


शिव आशीष गोस्वामी
गोंडा। कटरा विधान सभा के अन्तर गत में यह कटुवा नाला बाजार से गंगवल बाजार के बीच का मार्ग है जो ये कटुवा नाला बाजार से गंगवल बाजार तक की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। जो आज तक ऐसी स्थिति में है। सभी राहगीरों को आने जाने में हमेशा से ही होती आ रही है परेशानी। इस मार्ग पर तीन साल से कार्य चल रहा है जो आज तक सही तरीके से सम्पूर्ण नहीं हुआ है। और इस मार्ग में साफ दिखाई देता है कि इस मार्ग पर कई वर्षो से कार्य ठप पडा है कटुवा नाला बाजार के सभी लोगो का कहना है कि हमारे मौजा के प्रधान ने भी पी डब्लू डी के ठेकेदार से अपील की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। अब ये देखना है कि यूपी की योगी सरकार से यही अपील है कि ऐसे पी डब्लू डी के ठेकेदार पर क्या एक्शन लेते हैं कि ऐसे ही देखकर भेदभाव करते हैं।

Post Bottom Ad

Pages