आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : आई जांच रिपोर्ट, पापड़ और नमकीन के नमूने में मिला हानिकारक तत्व
- आजमगढ़: लड़की से मिलने पंहुचे युवक को पेड़ से बांध कर पीटा, वीडियो वायरल
- आजमगढ़ : हत्या की घटनाओं में बीट पुलिसिंग की कमी दिखी- एडीजी जोन
- आजमगढ़ : दो दुकानों पर नही मिला सैनिटाइजर, प्रमुख सचिव ने बन्द कगया
- आजमगढ़ : यूरिया की हुई कालाबाजारी, डीएम ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया
- आजमगढ़ : काम आया मुखबिरों का जाल, बीडीसी की हत्या में शामिल 05 गिरफ्तार
- आजमगढ़ : 43 और मिले कोरोना संक्रमित, 2864 हुई जिले में कुल संख्या
- आजमगढ़ : मुबारकपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का पड़ा मिला शव, मचा हड़कंप
- आजमगढ़ : 14 दिन में कोई नया संक्रमित नही मिला, 181 कन्टेनमेंट जोन समाप्त हुए
- आज़मगढ़ : नए संक्रमित मिले तो 17 और कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये गए
| आजमगढ़ : आई जांच रिपोर्ट, पापड़ और नमकीन के नमूने में मिला हानिकारक तत्व Posted: 27 Aug 2020 01:53 AM PDT प्रयोगशाला की जांच में खाद्य पदार्थों के 07 नमूने असुरक्षित मिले, एफएसडीए ने कार्यवाई के लिए पत्र लिखा |
| आजमगढ़: लड़की से मिलने पंहुचे युवक को पेड़ से बांध कर पीटा, वीडियो वायरल Posted: 27 Aug 2020 01:23 AM PDT एसपी के कड़े निर्देश पर हुई कार्यवाही, मारपीट में शामिल 03 गिरफ्तार, एक दर्जन अन्य की तलाशआजमगढ़ : जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी पर भारी पड़ गया। प्रेमी पर जैसे ही गांव वालों की नजर पड़ी उन्होंने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई। मामला 04 दिन पुराना बताया जा रहा है घटना का वीडियो वायरल होने पर हड़कम्प मच गया । वीडियो देख कर लग रहा है कि युवक की जान पर बन आई थी लेकिन कुछ बुजुर्गो ने हस्तक्षेप करते हुए उसे बचा लिया और पिटाई के बाद कभी गांव में न आने की हिदायत देकर छोड़ दिया। पिटाई की वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कार्यवाही |
| आजमगढ़ : हत्या की घटनाओं में बीट पुलिसिंग की कमी दिखी- एडीजी जोन Posted: 26 Aug 2020 09:43 PM PDT एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने जिले के पुलिस अधिकारियों संग अपराध एवम कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक कीआजमगढ़ : बुधवार को एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने डीआईजी आजमगढ़ व एसपी आजमगढ़ के साथ जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन सभागार में अपराध एवं कानून व्यवस्था को समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण के साथ समीक्षा की गयी। इसके उपरान्त मीडिया से वार्ता में ब्रजभूषण शर्मा ने बताया कि वाराणसी ज़ोन में पशु तस्करी के खिलाफ़ 662 लोगों के खिलाफ़ गैंगेस्टर में कार्रवाई हुई है। 243 पर गुंडा एक्ट व 4 पर रासुका की कार्रवाई हुई है। गोकशी मामले में 259 नई हिस्ट्री शीट खोली गयी है। 60 गैंग रजिस्टर कराये गए हैं। गैंगेस्टर एक्ट में 14ए की धारा में साढ़े तीन करोड़ की संपति जब्त की गयी है। वहीं अवैध शराब में 112 पर गैंगेस्टर एक्ट, 37 पर गुण्डा एक्ट में कार्रवाई हुई है। 20 गैंग रजिस्टर हुए। ओवरआल 1449 पर गैंगेस्टर लगा है, 847 की हिस्ट्री शीट खोली गयी है, 135 गैंग रजिस्टर किये गए हैं। 309 इनामी पकड़े गए हैं, 4 एनकाउंटर में मारे |
| आजमगढ़ : दो दुकानों पर नही मिला सैनिटाइजर, प्रमुख सचिव ने बन्द कगया Posted: 26 Aug 2020 09:07 PM PDT प्रमुख सचिव के रविन्द्र नायक ने साफ-सफाई को लेकर बिलरियागंज में मलिन बस्ती का निरीक्षण कियाआजमगढ़। प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास व जिले के नोडल अधिकारी के रविंद्र नायक का बुधवार को जनपद आगमन हुआ। कोविड-19 को लेकर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत मिरिया रेड़हा और नगर पंचायत बिलरियागंज में मलीन बस्ती का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मिरिया रेड़हा में प्रधान रामभजे यादव के प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से साफ-सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह भी पूछा गया कि सफाई कर्मचारी गांव में सफाई करने के लिए आते हैं या नहीं। सर्दी, जुकाम, बुखार, बीपी, शुगर, हार्ट आदि को चिन्हित करने आशा, आंगनवाड़ी के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है या नहीं, इस पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। डीसीपीएम द्वारा बताया गया कि इस ग्राम पंचायत में पांच कोरोना संक्रमित मिले थे, जो स्वस्थ हो चुके हैं। जो इस समय होम क्वारंटीन हैं। नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मजरों में साफ-सफाई नियमित कराते रहें, मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग भी कराएं, नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं, |
| आजमगढ़ : यूरिया की हुई कालाबाजारी, डीएम ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया Posted: 26 Aug 2020 07:40 AM PDT जांच में सहकारी समितियों के तीन सचिवों, तीन निजी दुकानदारों और आठ लोगों की मिलीभगत सामने आईआजमगढ़। जनपद में किसान जहां यूरिया के लिए परेशान हैं वहीं, सचिवों और निजी दुकानदारों की मदद से आठ लोगों ने हजारों बोरी यूरिया की खरीदारी कर जमकर काली बाजारी की। डीएम ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। |
| आजमगढ़ : काम आया मुखबिरों का जाल, बीडीसी की हत्या में शामिल 05 गिरफ्तार Posted: 26 Aug 2020 07:21 AM PDT आपसी तनातनी में हुई थी वारदात, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद, शेष आरोपियों की तालाश जारीआजमगढ। निजामाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में सेामवार की देर शाम को हुई बीडीसी सदस्य की गोलीमार कर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष अन्य आरोपियों की तालाश में पुलिस दबीश दे रही है। वादी शुभम यादव पुत्र शिवधारी यादव कुम्हवट थाना महराजगंज द्वारा वादी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे पुत्र स्व फौजदार यादव ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद़ जो अपने साथी अजीत यादव उर्फ डब्लू पुत्र विनोद यादव ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद आजमगढ़ के साथ रामचन्दर यादव के घर ग्राम नन्दपुर से तेरवीं का भोजन करके वापस घर आते समय अभियुक्तगण मनोज सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह आदि 08 नफर द्वारा एक राय होकर प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को नेवादा चैराहे पर समय करीब 08.30 बजे रात्रि में रोककर गाली गलौज करने व मनोज सिंह द्वारा धमकी देते हुए जान से मारने के लिए ललकारा जिस पर अमरजीत सिंह द्वारा पिस्टल से एक गोली सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को लक्ष्य करके मारा जिसमे सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त का बाल बाल बच गया तथा गोल्डी यादव द्वारा अमरजीत सिंह से पिस्टल लेकर एक फायर सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को लक्ष्य करके मारा जिसमे वह पुनः बच गया, पुनः राहुल सिंह द्वारा गोल्डी यादव से पिस्टल लेकर सुरेन्द्र यादव को जान से मारने की नियत से लगातार दो फायर कर दिया जिसमे से एक गोली सुरेन्द्र को लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ लोगो के विरूद्व |
| आजमगढ़ : 43 और मिले कोरोना संक्रमित, 2864 हुई जिले में कुल संख्या Posted: 26 Aug 2020 06:47 AM PDT अब तक 2108 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 709 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 26 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , बुध वार को भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 43 व्यक्तियों की जाॅच |
| आजमगढ़ : मुबारकपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का पड़ा मिला शव, मचा हड़कंप Posted: 26 Aug 2020 05:57 AM PDT मृतक के पास से मिली स्वास्थ्य केंद्र की पर्ची, कोरोना संक्रमित पाये जाने पर वहां से निकल गया थाआजमगढ़ : मुबारकपुर की बड़ी अरजेंटी के पास एक कोरोना मरीज का शव मिलने से हड़कंप मच गया , लोगों ने पुलिस चौकी व स्वास्थ्य कर्मियों सूचना दी, मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को हटवाया और जांच शुरू कर दिया है । मुबारकपुर कस्बे के बड़ी अरजेंटी के पास प्रताप सिनेमा हाल है, और उसी के बगल में एक गड्ढे में एक व्यक्ति का शव बुधवार कि सुबह 11:00 बजे मिला, लोगों ने मरे हुए व्यक्ति के पास में मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक पर्चा |
| आजमगढ़ : 14 दिन में कोई नया संक्रमित नही मिला, 181 कन्टेनमेंट जोन समाप्त हुए Posted: 26 Aug 2020 02:58 AM PDT आजमगढ़ 26 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
| आज़मगढ़ : नए संक्रमित मिले तो 17 और कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये गए Posted: 26 Aug 2020 02:50 AM PDT आजमगढ़ 26 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |











