दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- टिकट मांगने वालों की कतार, नीतीश ने विधायकों से पूछा- आपके इलाके से ही इतने दावेदार क्यों?
- तिलकामांझी समेत कई इलाकों में बिजली गुल, बारिश में दिनभर अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ फॉल्ट
- साहेबगंज-जमालपुर मेमू ने 14 घंटे में तय किया 344 किलोमीटर का सफर, पर कहीं भी सैनिटाइजेशन नहीं
- बालिकागृह कांड में सजा भुगत रहे डॉ. अश्विनी की कोर्ट में होगी पेशी, प्राेडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से लाया जाएगा मुजफ्फरपुर
- मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली नदियां उफान पर; साहेबगंज में सात हजार घरों में घुसा गंडक का पानी, संपर्क पथ भी डूबे
- अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर कारोबारी से मांगी 10 लाख रुपए रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी
- न्यायिक अधिकारी काे देवघर इलाके से दी गई थी धमकी, फर्जी नाम और पते पर लिया गया था सिम कार्ड
- 50 हजार रुपए से अधिक कैश लेकर चले तो पकड़ेगी पुलिस, 12 जगहाें पर एफएसटी और एसएसटी तैनात
- 4-5 बार तो कोई 9-9 बार विधायक रहे फिर भी पार्टी से टिकट के लिए कर रहे हैं जद्दोजहद
- मुजफ्फरपुर में 4 दिनों में 182.24 मिमी बारिश, मानसून की सक्रियता में कमी से रुकेगी बारिश
- बड़े उद्योगों के लिए जमीन की कमी दूर तो बियाडा को आईटीसी, अमूल जैसी कंपनियों के आए ऑफर
- पटना जंक्शन पर किचेन वेस्ट से एक दिन में 500 किलोग्राम तक रसाेई गैस होगी तैयार, रेलकर्मियों का बनेगा खाना
- आज सामान्य रहेगा माैसम, पटना, गया, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में तेज बारिश के आसार
- पटना के छह फीसदी लोगों में ही बनी काेराेना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी, जिले में मिले 295 काेराेना मरीज, 7 की मौत
- 10 लाख से अधिक नकद के साथ पकड़े गए तो आयकर टीम को देना होगा ब्योरा, 140 चेकपाेस्ट बने, 50 हजार रुपए मिलने पर होगी पूछताछ
- डीएम-एसपी चार हाे गए, पर सरकार तक आवाज पहुंचाने वाले तीन विधायक घट गए
- राजद लाल ‘टेन’ से राज्य सरकार पर बोलेगा हमला, सरकार की विफलताओं के खिलाफ नया नारा गढ़ा
- चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाने वाले और बीएमडब्ल्यू का शौक रखनेवाले ट्रैक्टर चला कर रहे नौटंकी
- महागठबंधन का फाॅर्मूला: राजद 155, कांग्रेस 63, वाम दल 25; वीआईपी पर सस्पेंस, झामुमो राजद के और राकांपा कांग्रेस के जिम्मे
- लाेजपा की जिद से सीट शेयरिंग फंसी, रविशंकर बोले-एनडीए में ही रहेगी, राजद से पूछा- क्या अपनी विरासत पर शर्मिंदा है?
- राधामोहन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष; शाहनवाज़, रूड़ी, मयूख और गुरु प्रकाश राष्ट्रीय प्रवक्ता, रघुवर दास भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए
- सीएम से मिलने जदयू कार्यालय पहुंचे गुप्तेश्वर पांडेय, बोले- नीतीश मेरे गार्जियन जो कहेंगे करूंगा
- तीन दिनों में एक मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर
- हृदयरोग :-: ज्योतिषीय दृष्टि
- आज 27 - सितम्बर – 2020 रविवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से
टिकट मांगने वालों की कतार, नीतीश ने विधायकों से पूछा- आपके इलाके से ही इतने दावेदार क्यों? Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT जदयू कार्यालय में टिकट की दावेदारी कई तरीकों में दिखी। पहले तारीफ, बधाई या आभार-धन्यवाद और इसी क्रम में टिकट का दावा; फिर जीत का समीकरण तथा अंत में जीत की गारंटी। शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 घंटा तक कमोबेश इसी सीन या लाइनों से मुखातिब रहे। उन्होंने करीब 400 लोगों से मुलाकात की, उनको सुने, फीडबैक लिया, समझाए। बतकही के दौरान खासकर विधायकों से यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर उनके इलाके (विधानसभा क्षेत्र) से टिकट के नए दावेदार क्यों और कैसे आ रहे हैं? इसे मुनासिब नहीं माना गया। चुनाव में बचे रह गए बहुत कम समय के लिहाज से तो हरगिज नहीं। विधायकों ने कई तरह की बातों का जिक्र किया। मगर शायद ही सरोकार जताया गया। विधायकों से कहा गया कि वे अपना इलाका जीत के लायक दुरुस्त रखें। कई मंत्री-विधायक भी मिले आरसीपी सिंह से भी मिले नेता कोरोना-बाढ़... लेकिन 'सरकार' के लिए दौड़ जारी है नवादा: बिहार में इस बार बाढ़ और काेराेना के बीच चुनाव हाे रहा है। आयाेग ने भी माना कि 10 जिलाें में हालत पूरी तरह सामान्य नहीं है। इसलिए इन जिलाें में दाे चरण में चुनाव हाेंगे। यानी इन चुनाैतियाें के बीच सरकार के लिए दाैड़ जारी है। वहीं एक दूसरी तस्वीर भी है। ये नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम है। जाे बारिश के कारण झील के रूप में तब्दील हो चुका है। लेकिन, बिहार पुलिस में भर्ती के लिए लड़के-लड़कियां दाैड़ लगा रहे हैं। कोरोना और जलजमाव की बाधा उन्हें राेक नहीं पा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/the-queue-of-ticketers-nitish-asked-the-mlas-why-so-many-contenders-from-your-area-127757661.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तिलकामांझी समेत कई इलाकों में बिजली गुल, बारिश में दिनभर अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ फॉल्ट Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से शनिवार को भी बिजली संकट रहा। पूर्वी, दक्षिणी क्षेत्र समेत नाथनगर इलाके में सुबह से शाम तक बिजली की ट्रिपिंग जारी रही। रही-सही कसर फ्यूज उड़ने, तार गिरने और इंसुलेटर पंचर होने से हो गई। इससे आधे शहर में दो-तीन घंटे तक बिजली गुल रही। डीएम आवास के पास हाईटेंशन तार टूटने से मायागंज फीडर दोपहर 12.17 बजे बंद हो गया। इससे तिलकामांझी, लालबाग, पुलिस लाइन, नवाब बाग, तिलकामांझी हटिया रोड, खंजरपुर व सुरखीकल में घंटाभर बत्ती गुल हो गई। शाम 5.30 बजे तिलकामांझी क्षेत्र में फ्यूज उड़ा और सप्लाई बंद हो गई। यहां भी हालात बदतर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/power-failure-in-many-areas-including-tilakamanjhi-rain-caused-fault-in-different-areas-throughout-the-day-127757280.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साहेबगंज-जमालपुर मेमू ने 14 घंटे में तय किया 344 किलोमीटर का सफर, पर कहीं भी सैनिटाइजेशन नहीं Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT लॉकडाउन की घोषणा के 187 दिन बाद शनिवार को भागलपुर स्टेशन पर जनरल टिकट काउंटर खुला। लॉकडाउन में ट्रेनें बंद होने से जनरल टिकट काउंटर (यूटीएस) भी बंद कर दिया गया था। शनिवार को मेमू ट्रेन के 567 टिकट कटे। मेमू ट्रेन से यात्रियों ने कहलगांव, पीरपैंती, साहेबगंज, जमालपुर, अभयपुर और किऊल तक सफर किया। करीब छह माह बाद शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन सेवा को देखकर स्टेशन पर बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ी। बारिश से खत्म हुई सोशल डिस्टेंसिंग 14 घंटे की यात्रा में कहीं भी बोगियों को सैनिटाइज नहीं किया। इधर, यात्रियों को कोरोना से सुरक्षा पर रेलवे ने हाथ खड़े कर दिए। डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया, कई स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। जहां नहीं है, वहां यात्री मास्क पहनें। सैनिटाइजर रखें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/sahebganj-jamalpur-memu-covered-344-km-journey-in-14-hours-but-no-sanitization-anywhere-127757276.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT बालिका गृह कांड में सजा भुगत रहे कथित डाॅ. अश्विनी काे तिहाड़ जेल से मुजफ्फरपुर काेर्ट में पेशी के लिए लाया जाएगा। उसका प्राेडक्शन वारंट तिहाड़ जेल भेजा गया है। शहीद खुदीराम बाेस केंद्रीय कारा अधीक्षक ने तिहाड़ जेल अधीक्षक काे प्राेडक्शन वारंट के साथ पत्र भेजा है। 12 अक्टूबर तक उसकी पेशी की तिथि तय है। उन्हाेंने बताया, मारपीट के 11 साल पुराने मामले में आराेप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए उसकी पेशी जरूरी है। जेल चौक निवासी अश्विनी व उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट के मामले में 26 जुलाई 2009 को मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अश्विनी की भाभी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में अश्विनी व उसकी पत्नी पर सविता देवी व उसकी बेटी के साथ मारपीट का आरोप लगाया था। मामले में मिठनपुरा पुलिस ने पति व पत्नी पर 29 सितंबर 2009 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। मामले में 11 अगस्त 2009 को अश्विनी ने कोर्ट से बेल ले लिया था। मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 अक्टूबर की तिथि तय है। उनके अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया, मारपीट के मामले में नामजद अश्विनी को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके लिए कोर्ट के आदेश पर उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली से मुजफ्फरपुर लाने के लिए तैयारी की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dr-ashwani-who-is-facing-punishment-in-the-girls-house-will-be-produced-in-the-court-muzaffarpur-will-be-brought-from-tihar-jail-on-the-production-warrant-127757096.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT उत्तर बिहार में बारिश से मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तीनों प्रमुख नदियां उफान पर हैं। बागमती का जलस्तर कटौझा में खतरे के निशान से 1.31 मीटर ऊपर है। गंडक के जलस्तर में भी शनिवार को 66 सेमी वृद्धि से साहेबगंज और पारू प्रखंड में दहशत की स्थिति है। बाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में गुरुवार को करीब चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने का असर शनिवार को साहेबगंज में देखने को मिला। गंडक का पानी प्रखंड की माधोपुर हजारी, बंगरा निजामत, रूपछपरा, हुस्सेपुर, हुस्सेपुर रत्ती पंचायत, वासुदेवपुर सराय के वार्ड-12, देवसर असली, पहाड़पुर मनोरथ के कई इलाकों में प्रवेश कर गया है। जिससे इन पंचायतों के करीब 7 हजार घरों में पानी भर गया है। औराई, कटरा व गायघाट प्रखंड में बाढ़ विकराल बूढ़ी गंडक के जलस्तर में सिकंदरपुर में शनिवार की सुबह से 1.08 मीटर की वृद्धि हुई। बागमती का जलस्तर कटौझा में खतरे के निशान 55.23 मीटर से ऊपर 56.54 पर पहुंच गया है। गंडक का जलस्तर रेवा घाट में खतरे के निशान 54.41 से नीचे 53.91 मीटर पर पहुंच गया है। बूढ़ी गंडक का जलस्तर शहर के सिकंदरपुर में खतरे के निशान 52.53 मीटर से नीचे 51.68 मीटर पर पहुंच गया है। बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कांटी, मीनापुर व मुशहरी प्रखंड में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बाल्मीकिनगर बराज से लगातार गंडक नदी में पानी छोड़े जाने के कारण बनी ऐसी स्थिति बाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में गुरुवार को करीब चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने का असर शनिवार को साहेबगंज में देखने को मिला। गंडक का पानी प्रखंड की माधोपुर हजारी, बंगरा निजामत, रूपछपरा, हुस्सेपुर, हुस्सेपुर रत्ती पंचायत, वासुदेवपुर सराय के वार्ड-12, देवसर असली, पहाड़पुर मनोरथ के कई इलाकों में प्रवेश कर गया है। जिससे इन पंचायतों के करीब 7 हजार घरों में पानी भर गया है। तिरहुत तटबंध एवं गंडक नदी के बीच में बसी इन पंचायतों आबादी पूरी तरह डूब गई है। पानी का बहाव तेजी से रेवा घाट की तरफ हो रहा है। लेकिन शुक्रवार एवं शनिवार को भी बाल्मीकि नगर बराज से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ का प्रकोप सोमवार-मंगलवार तक रहने की संभावना है। उधर, बाढ़ के पानी से इमली ढाला से गाछी टोला होते हुए पहाड़पुर जाने वाली सड़क डूब गई है। प्रभावित पंचायतों में तिरहुत तटबंध के अंदर सभी सम्पर्क पथों पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से आवागमन ठप हो गया है। शनिवार को भी गंडक नदी में 2.80 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं, दूसरी तरफ वर्षा जारी है। बागमती-लखनदेई के जलस्तर में वृद्धि, कटरा में बाढ़ की स्थिति बागमती एवं लखनदेई नदी के जलस्तर में शनिवार को हुई वृद्धि के कारण एक बार फिर से कटरा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। शनिवार को बागमती नदी के जलस्तर में एक फीट से ऊपर की वृद्धि दर्ज की गई। बसघट्टा, बकुची, पतारी, नवादा समेत अन्य सड़कों पर एक से लेकर तीन फीट तक पानी की तेज धारा बह रही है। बाढ़ का पानी बकुची पावरग्रिड परिसर में प्रवेश कर गया है। जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ का पानी देर रात्रि तक मशीन के भीतर प्रवेश कर सकता है। जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो सकती है। इधर, बारिश के कारण पहसौल में निर्मित एक जलमीनार ध्वस्त हो जाने की सूचना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/rivers-passing-through-muzaffarpur-in-spate-gandaks-water-entered-seven-thousand-houses-in-sahebganj-contact-road-also-submerged-127756859.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर कारोबारी से मांगी 10 लाख रुपए रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT भिखनपुरा चकअहमद निवासी टायर कारोबारी संतोष कुमार से बदमाशों ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी। इसके बाद से उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने सदर थाने में एक मोबाइल नंबर के धारक पर एफआईआर कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया, उनकी टायर की एजेंसी है। गाड़ी भी चलती है। 24 सितंबर को वह घर पर थे। इसी दौरान मोबाइल पर 7:06 बजे फाेन आया। फाेन करने वाले व्यक्ति ने पूछा, संतोष बोल रहे हैं। हां कहने पर आरोपित ने गाली-गलौज की। उसने कहा, 24 घंटे में 10 लाख की व्यवस्था करके दो। इसपर उन्हाेंने फाेन काट दिया। इसके बाद दोबारा 7:08 बजे फाेन आया और बदमाश ने कहा, रुपए की व्यवस्था करके रखो। रुपए कहां देना है, इसकी जगह वह बताएगा। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या कर शव फेंक देने की धमकी दी गई। थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया, मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। एटीएम फ्राॅड गिराेह के शातिर गाेलू ठाकुर पर चार्जशीट का आदेश शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद एटीएम फ्रॉड गिरोह के शातिर गोलू ठाकुर के खिलाफ नगर थाने की पुलिस चार्जशीट की तैयारी की है। केस के आईओ दारोगा सुनील पंडित काे नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने इस संबंध में निर्देश दिया। आईओ केस डायरी को अपडेट करने में जुटे हैं। गोलू ठाकुर एटीएम फ्रॉड गिरोह के सरगना पप्पू सहनी और पंकज सहनी के गिरोह से जुड़ा था। 16 जून को नगर थाने की पुलिस ने बनारस बैंक चौक के नाला रोड स्थित दीप नगर माेहल्ले से उसे गिरफ्तार किया था। पान मसाला लदे ट्रक काे मुजफ्फरपुर में लूट बलनिया में छाेड़ा कानपुर से चला एक ट्रक पान मसाला अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में लूट लिया और खाली ट्रक काे बेगूसराय जिले के बलनिया में छाेड़ दिया। जीपीएस के आधार पर ट्रक मालिक ने बलनिया से ट्रक तलाश कर लिया। फिर लोकेशन के आधार पर लागे मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां ब्रह्मपुरा थाना इलाके से लूटे गए पान मसाला काे भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने देर शाम तक ट्रक के चालक व खलासी काे थाना परिसर में अपने हिरासत में रखा। हालांकि देर शाम तक पान मसाला कारोबारी ने मामले काे लेकर एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/calling-an-unknown-mobile-number-the-businessman-asked-for-10-lakh-rupees-extortion-threat-of-murder-if-not-given-127757082.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यायिक अधिकारी काे देवघर इलाके से दी गई थी धमकी, फर्जी नाम और पते पर लिया गया था सिम कार्ड Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT सिविल कोर्ट के एक न्यायिक पदाधिकारी को झारखंड के देवघर इलाके से मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गयी थी। कॉल करने वाले ने इसके लिए फर्जी नाम पते पर सिम लिया था। नगर थाने की पुलिस ने सीडीआर और कैफ के आधार पर आरोपित को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। दारोगा सुनील पंडित ने बताया कि जिस नंबर से धमकी दी उसका सीडीआर निकाला गया तो पता चला कि सिम लेने के शातिर ने फर्जीवाड़ा किया है। उससे जुड़े दूसरे नंबर की जांच की गयी तो वह भी फर्जी पाया गया। आरोपित का सुराग जुटाने के लिए जल्द ही पुलिस टीम देवघर जाएगी। सर्विलांस सेल से मदद ली जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/judicial-officer-was-threatened-from-deoghar-area-sim-card-was-taken-on-fake-name-and-address-127757054.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
50 हजार रुपए से अधिक कैश लेकर चले तो पकड़ेगी पुलिस, 12 जगहाें पर एफएसटी और एसएसटी तैनात Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। कैश ट्रांजेक्शन चेकिंग को लेकर शहर में 12 जगहाें पर एफएसटी और एसएसटी तैनात की गई है। इसके अलावा नगर, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा, सदर, बेला, काजीमोहम्मदपुर और अहियापुर थानेदार अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएंगे। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया, दोनों टीम चिह्नित पाॅइंट पर चेकिंग करेंगी। 50 हजार से अधिक कैश लेकर पकड़े जाने पर पेपर दिखाना हाेगा। एफएसटी और एसएसटी कहीं भी कभी भी छापेमारी कर सकती हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर डीएसपी ने कहा, शहरी इलाके में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सीसीए और 107 की कार्रवाई जारी है। अभी तक नगर थाने में 300 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। इसी तरह अन्य थाना इलाके में भी 250 से 300 लाेगाें पर 107 की गई है। ताकि अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/police-will-get-caught-with-cash-more-than-50-thousand-rupees-fst-and-sst-deployed-on-12-locations-127757039.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
4-5 बार तो कोई 9-9 बार विधायक रहे फिर भी पार्टी से टिकट के लिए कर रहे हैं जद्दोजहद Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित हेनेन के बाद सीटों के बंटवारे पेंच के कारण दिग्गजों की सांसें अटकी हैं। कई ऐसे कद्दावर नेता तो 4, 5 बार से 9-9 बार विधायक रहे फिर भी टिकट को लेकर भारी जद्दोजहद है। गठबंधन की ऐसी मजबूरी है कि प्रबल दावेदारी होने के बावजूद इन दिग्गजों में कई को भरोसा नहीं है। पार्टी नेताओं की मानें तो किसके खाते में कौन सीट जाएगी यह जब तक तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एनडीए और महागठबंधन दोनों में संशय की स्थिति बनी हुई है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भी कद्दावर नेता भी न तो खुल कर बोल पा रहे हैं और ना ही जनता के बीच ही जाना हो पा रहा है। चुनाव जीतने के मामले में जिले में सबसे बड़ा नाम पूर्व मंत्री रमई राम का है। बोचहां विधानसभा से 9 बार जीत का पताका लहराया। गत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी वर्तमान में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी ने उन्हें पराजित कर सभी को चौंका दिया था। पिछला चुनाव रमई राम जदयू के टिकट पर लड़े थे। गायघाट विधानसभा क्षेत्र भी इस बार चुनाव की दृष्टि से हॉट बन गया है। पिछले चुनाव में इस सीट पर भाजपा की उम्मीदवार एवं वर्तमान वैशाली की सांसद वीणा देवी और राजद के महेश्वर यादव के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/there-have-been-mlas-4-9-times-and-9-times-yet-are-fighting-for-tickets-from-the-party-127757013.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुजफ्फरपुर में 4 दिनों में 182.24 मिमी बारिश, मानसून की सक्रियता में कमी से रुकेगी बारिश Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT इस वर्ष मानसूनी बारिश शुरू होने के पूर्व से ही रह रह कर लगातार हो रही बारिश ने लोगों को अजीज कर दिया है। शनिवार को जिले में औसत 35.42 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले 4 दिनों में जिले में औसत 182.24 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर सितंबर माह का औसत बारिश आंकड़ा ही 208.8 मिली मीटर है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के बाद मानसूनी सक्रियता में लगातार कमी आने की संभावना जताई है। ऐसे में देखना है कि हथिया नक्षत्र अगर अपनी ख्याति के अनुसार बरसता है तो रबी की बुवाई भी पूरी तरह चौपट हो जाएगी। इसके साथ ही नवंबर महीने तक भी खेतों से जल निकासी होना मुश्किल होगा। बता दें कि लगातार बारिश की वजह से दलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में अगर कुछ दिन और बारिश हुई तो आगे का कृषि कार्य भी प्रभावित हो जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/18224-mm-of-rain-in-4-days-in-muzaffarpur-rain-will-stop-due-to-decrease-in-monsoon-activity-127756952.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बड़े उद्योगों के लिए जमीन की कमी दूर तो बियाडा को आईटीसी, अमूल जैसी कंपनियों के आए ऑफर Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT (शिशिर कुमार) बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर को जमीन की कमी दूर होते ही बड़े-बड़े उद्योगों के ऑफर मिलने लगे हैं। अब तक 100 से अधिक आवेदन अा चुके हैं जिनमें आईटीसी, अमूल जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। मंजूरी मिली तो मोतीपुर, महवल इंडस्ट्रियल एरिया की जमीन पर ये बड़ी कंपनियां अपनी फैक्टरी खाेलेंगी। बियाडा अधिकारियों की मानें तो आईटीसी की मुंगेर स्थित फैक्ट्री के लिए बड़े प्लॉट की बात बढ़ी है। फूड प्रोसेसिंग, बिस्किट से लेकर कई अन्य उत्पाद बनाए जाने के लिए आवेदन आए हैं। बियाडा नए इंडस्ट्रियल एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में जुट गया है। हालांकि, आवंटन अब चुनाव के बाद नई सरकार में ही हो सकेगा। दरअसल, 2016 की नीति और बड़े उद्योगों के लिए जमीन की किल्लत से जूझ रहे बियाडा में पिछले 4 वर्षों में एक से डेढ़ दर्जन भी बड़े उद्योग नहीं खुले। जबकि, इस दौरान घाटे में चल रहे और लोन से दबे तक़रीबन 50 उद्योगों का स्थानांतरण हुआ है। बियाडा को नई जमीन मिलने पर इंडस्ट्रियल एरिया भी 10 से बढ़कर 15 हो गए हैं। उद्यमियों ने कहा- औद्योगिक नीति में संशोधन से फूड प्रोसेसिंग इकाइयां खुलेंगी नए इंडस्ट्रियल एरिया विकसित होने पर उद्यमियों का उत्साह भी बढ़ा है। कहा कि सरकार की 2011 की पॉलिसी उद्यमी फ्रेंडली थी। उसमें कैपिटल सब्सिडी मिलने से उद्योग का तेजी से विकास हुआ। लेकिन, 2016 की नीति में नए उद्योग खुले ही नहीं। लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसेरिया ने कहा कि काफी मांग के बाद कुछ संशोधन हुआ है। जमीन मिलने और नीति में बदलाव से फ़ूड प्रोसेसिंग इकाइयां ज्यादा खुलेंगी। नए इंडस्ट्रियल एरिया की जमीन के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों ने आवेदन दिया है। जमीन की प्लॉटिंग कर बाउंड्री, सड़क, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज आदि पर काम शुरू किया जा रहा है। -अजय सिन्हा, डीओ, बियाडा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/if-shortage-of-land-for-big-industries-goes-away-offers-from-companies-like-itc-amul-to-biada-127756901.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT पटना जंक्शन पर किचेन वेस्ट से गैस बनेगी। इसके लिए प्लांट लगाया गया है, जिससे एक दिन में 500 किलो तक गैस तैयार होगी, जिसका इस्तेमाल रनिंग रूम के रेलकर्मियों के लिए खाना बनाने में किया जाएगा। शनिवार को सॉलिड वेस्ट प्लांट की शुरुआत पूर्व मध्य रेल के जीएम एलसी त्रिवेदी ने की। जंक्शन पर स्थित सभी फूड प्लाजा, स्टाॅल और आसपास के किचेन से निकलने वाले वेस्ट काे प्लांट में लाकर गैस बनाई जाएगी। जीएम ने जंक्शन का निरीक्षण किया और साफ-सफाई का जायजा लिया। जीएम ने कहा कि दानापुर रेलमंडल का पर्यावरण और गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग सराहनीय कार्य कर रहा है, जो पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन पर दिखता है। उन्होंने 22 सफाईकर्मियों को उनके बेहतर कार्यों के लिए हौसला बढ़ाया और पुरस्कृत भी किया। राइड ऑन क्लीनिंग मशीन से की प्लेटफाॅर्म की सफाई मौके पर डीआरएम सुनील कुमार, प्रमुख यांत्रिक अभियंता अशोक कुमार मिश्रा, पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार, जीएम के सचिव अमन राज, अपर मंडल प्रबंधक (इन्फ्रा) रवीश कुमार, सुजीत कुमार झा, सीनियर डीसीएम आधार राज, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/up-to-500-kg-of-rasayi-gas-will-be-ready-in-a-day-from-kitchen-west-at-patna-junction-food-will-be-prepared-by-railway-workers-127757612.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आज सामान्य रहेगा माैसम, पटना, गया, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में तेज बारिश के आसार Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT मानसून की विदाई में अब चार दिन शेष हैं। माैसम विभाग के मुताबिक, विदाई से पहले एकबार फिर मानसून अपना रंग दिखाएगा। पटना, गया, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में तेज बारिश के आसार हैं। रविवार को पटना में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जिन स्थानों पर बारिश नहीं होगी, वहां बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, निम्न हवा के दबाव के साथ ही साइक्लोन सर्किल का क्षेत्र बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के साथ ही पूर्वी उत्तरप्रदेश के एक दर्जन जिलों पर बना हुआ है। इसके साथ ही मानसून अक्षीय रेखा झारखंड से बिहार के उत्तरी क्षेत्र से होते हुए हिमालय के तटवर्ती क्षेत्रों तक जा रही है। इसकी वजह से बिहार के उत्तरी क्षेत्रों में मध्यम और तेज, जबकि दक्षिण में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित एक दर्जन राज्यों से वापस जा चुका है। बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में अभी सक्रिय है। पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान 29.4 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। 24 घंटे के दौरान 5.8 एमएम बारिश हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/today-normal-rains-are-likely-in-massam-patna-gaya-vaishali-nalanda-begusarai-and-muzaffarpur-127757611.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT (अजय कुमार सिंह) पटना जिले में छह फीसदी लोगों में ही कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन पाई है। 2756 लोगों की जांच में 167 लोगों में ही यह पाई गई है। जिले में कितने लोगों में एंटीबॉडी बन पाई है, इसका पता लगाने के लिए सीरो सर्विलेंस कराया गया। यानी एंटीबॉडी की जांच कराई गई। इसके लिए 60 टीमें बनाई गई थीं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 30-30 टीमें बनाई गई थीं। हर टीम को 52 लोगों का सैंपल लेना था। इसमें विभिन्न उम्र के लोगों को शामिल किया गया। इस दौरान 3120 लोगों का सैंपल लिया गया। इसके लिए उन इलाकों का चयन किया गया था, जहां कोरोना के अधिक मरीज मिले थे। इसके अलावा स्लम में रहने वालों का भी चुनाव किया गया था। 53 टीमाें द्वारा लिए गए 2756 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें 167 लोगों में पाया गया कि उनमें एंटीबॉडी डेवलप हुई है। यानी सिर्फ छह फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी डेवलप कर पाई है। इसकी पुष्टि डीआईओ डॉ. एसपी विनायक ने की। उन्होंने बताया कि अभी सात टीमाें की रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने भी माना कि अधिकतर लोगों में अभी एंटीबॉडी नहीं बन पाई है। इसलिए अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। पटना शहर के 30 वार्ड और ग्रामीण इलाके के 30 ब्लॉक में सीरो सर्विलेंस चलाया गया था। विशेषज्ञों ने जताई चिंता, कहा-प्रकाेप बढ़ने की आशंका, अभी बचाव करना जरूरी वह भी उन इलाकों में जहां कोरोना के अधिक मामले मिले थे। ऐसी स्थिति में संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा। इसलिए इन इलाकों में कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतनी होगी। इसके अलावा बचाव के लिए जितने उपाय हैं, किए जाने चाहिए। ग्रामीण इलाके में यहां से लिए गए सैंपल पटना जिले में मिले 295 काेराेना मरीज, 7 की मौत पटना में शनिवार को 295 काेराेना मरीज मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26654 हो गई है। इनमें 24437 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2116 एक्टिव केस हैं। शनिवार को जिले में 7804 लोगों की जांच हुई। पीएमसीएच में 644 सैंपल की जांच में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें दो यहां भर्ती मरीज शामिल हैं। दो मरीजों काे स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। मुजफ्फरपुर की मरीज सरिता देवी की मौत हाे गई। आईजीआईएमएस में 2588 सैंपल की जांच में 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें तीन भर्ती मरीज हैं। एम्स से 12 काेराेना मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। इनमें गाेड्डा की एक डाॅक्टर किरण जायसवाल भी हैं। वह 20 सितंबर काे भर्ती हुई थीं। सात काेराेना मरीजाें शेखपुरा के दीपक कुमार बर्णवाल, राेहतास के बहादेव भट्टाचार्य, गाेपालगंज के सुरेश राय, गर्दनीबाग की गाेदावरी देवी, खगाैल के कृष्णवल्लभ प्रसाद, नालंदा की राेहिणी देवी, सीवान के विवेक कुमार की माैत हाे गई। एनएमसीएच से तीन मरीजाें को छुट्टी दी गई। 447 बेड के अस्पताल में अभी मात्र 21 मरीज भर्ती हैं। दानापुर में एक ही घर से छह लाेग काेराेना पाॅजिटिव मिले Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/antibody-to-fight-karena-made-in-only-6-of-people-of-patna-295-karena-patients-found-in-district-7-killed-127757593.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 06:22 PM PDT विधानसभा चुनाव की घाेषणा के साथ ही पटना पुलिस व जिला प्रशासन की टीम फुल एक्शन माेड में है। अगर किसी के पास 50 हजार से अधिक रकम मिलेगी ताे पूछताछ की जाएगी कि कहां से ला रहे हैं और कहां ले जाना है। अगर जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई ताे रकम काे जब्त भी कर सकती है। 10 लाख से अधिक रुपए मिले ताे पुलिस ताे पूछताछ करेगी ही, आयकर अधिकारी के हवाले कर दिया जाएगा। आयकर अधिकारी रकम का पूरा ब्याेरा लेंगे। चुनाव आयाेग की गाइडलाइन के अनुसार, पुलिस ऐसा करने जा रही है। शहर के हर इलाके में अब वाहन चेकिंग तेज की जाएगी। इसके लिए पूरे जिले में 140 चेकपाेस्ट बनाए गए हैं। 84 फ्लाइंग स्क्वायडाें की टीम की तैनाती की गई है। हर स्क्वायड में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अफसर ओर 2 जवान रहेंगे। शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी टीम रहेगी। पटना जिले की सीमा 8 जिलाें नालंदा, आरा, वैशाली, छपरा, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय और अरवल से जुड़ती है। इन जिले की सीमाओं पर भी तैनाती रहेगी। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी और चेकपाेस्ट बनेंगे। एयरपोर्ट पर तैनात हाेगी आयकर की टीम एक-दाे दिन पर आयकर की इंटेलिजेंस टीम की एयपोर्ट पर तैनाती होगी। शनिवार शाम डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने एयरपाेर्ट निदेशक, एयरपाेर्ट प्रशासन के अन्य अधिकारियाें, सीआईएसएफ, सभी एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजराें के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि चुनाव आयाेग की गाइडलाइन का हर हाल में पालन कराएं। जाे भी वीवीआईपी आएंगे व जाएंगे, उनपर भी नजर रखने काे कहा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/if-caught-with-more-than-10-lakhs-cash-income-tax-team-will-have-to-give-details-140-checkposts-made-inquiry-will-be-done-on-getting-50-thousand-rupees-127757592.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डीएम-एसपी चार हाे गए, पर सरकार तक आवाज पहुंचाने वाले तीन विधायक घट गए Posted: 26 Sep 2020 05:22 PM PDT (दिग्विजय कुमार) मुजफ्फरपुर से अलग हाेकर शिवहर, सीतामढ़ी व वैशाली अब स्वतंत्र जिला है। यानि, मुजफ्फरपुर एक से चार जिला हाे गया। इन जिलाें की विधि-व्यवस्था संभालने के लिए चार-चार डीएम-एसपी की तैनाती है। पर, सरकार तक हमारी आवाज काे पहुंचाने वाले विधायकाें की संख्या कम हाेते चली गई। जबकि, वाेट की चाेट से आवाज देने वालाेंं की संख्या करीब छह गुना अधिक हाे गई है। 1952 के बाद से लेकर अबतक के चुनावी आंकड़ाें पर गाैर करें ताे अविभाजित मुजफ्फरपुर से 1952 के विस चुनाव में जहां 31 विधायक चुनकर पटना पहुंचे थे। वहीं अब इन चार जिलाें से महज 28 विधायक चुनकर विधानसभा तक पहुंचते हैं। हम कह सकते हैं कि विधि-व्यवस्था के नाम पर भले ही हम एक से हम चार जिला हाे गए। वाेटराें की संख्या करीब छह गुना बढ़ गई। पर, हमारी आवाज काे विधानसभा तक पहुंचाने वालाें की संख्या कम हाे गई है। अविभाजित मुजफ्फरपुर के विधानसभा क्षेत्र एक्सपर्ट व्यू 1952 का पहला चुनाव आजादी से पूर्व 1937 व 1946 के चुनाव क्षेत्र के आधार पर ही कराया गया था। लाेस व विस चुनाव एक साथ कराए गए थे। देश में 1956 में विधानसभा वार क्षेत्राें का पहला परिसीमन हुआ। 1976 में विधानसभा सीटाें की संख्या बढ़ाई गई। संभव है परिसीमन से सीटाें की संख्या कम और अधिक हुई है। -महंथ राजीव रंजन दास, चुनाव विश्लेषक पहले चुनाव में हर विस क्षेत्र में 53 हजार वोटर 1952 के विस चुनाव की मतदाता सूची काे देखें ताे अविभाजित मुजफ्फरपुर के प्रत्येक विधानसभा में औसतन 53 हजार वाेटर हुआ करते थे। वहीं 2020 के विस चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में औसतन प्रत्येक विस में करीब 3 लाख वाेटर हाे गए हैं।1952 के पहले विस चुनाव में अविभाजित मुजफ्फरपुर जिला में 16.57 लाख वाेटर थे। वहीं अब मुजफ्फरपुर जिले के महज 11 विधानसभा क्षेत्र में 32 लाख से अधिक वाेटर हैं। 1952 के पहले विधानसभा चुनाव में जिस विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वाेटर हुआ करते थे वहां दाे-दाे विधायक चुने जाते थे। अविभाजित मुजफ्फरपुर जिला के शिवहर कम बेलसंड, महुआ, लालगंज तथा मुजफ्फरपुर कम सकरा विधानसभा क्षेत्र से दाे-दाे विधायक चुने गए थे। इस तरह अविभाजित मुजफ्फरपुर जिला में भी नाम के 27 विधानसभा क्षेत्र थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dm-sp-goes-to-four-but-three-mlas-who-voice-to-the-government-have-reduced-127757515.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजद लाल ‘टेन’ से राज्य सरकार पर बोलेगा हमला, सरकार की विफलताओं के खिलाफ नया नारा गढ़ा Posted: 26 Sep 2020 05:22 PM PDT राजद इस विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव चिह्न लाल 'टेन' की मदद से 10 ऐसे सेक्टरों पर फोकस करेगा, जहां उसका मानना है कि राज्य सरकार काम नहीं कर पाई है और अपने शासन के दौरान फेल साबित हुई है। चुनाव चिह्न लाल 'टेन' (10) से उन कोर सेक्टरों को जोड़ते हुए राजद बताएगा कि इनमें अभी बहुत काम करने की जरूरत है। नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार के अपने चुनावी नारे के बाद अब राज्य सरकार की नाकामयाबियों को उजागर करने के लिए पार्टी ने नया नारा गढ़ा है। पोस्टर में तेजस्वी के फोटो के साथ चुनाव चिह्न लालटेन को लाल 'टेन' (10) से जोड़ते हुए उन मुद्दों को उकेरा गया है, जिन पर सरकार को चुनावी प्रचार के दौरान घेरा जा सके। पार्टी नए अवतार में आने की कोशिश में लगी हुई है, क्योंकि उसकी तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव पहले से तय हैं। इस बार प्रचार की नई तकनीक वर्चुअल मोड ही सबसे कारगर सिद्ध हो रही है, इसलिए पार्टी तकनीक के सहारे अपने वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है। पार्टी की ओर से डिजिटल प्रचार के साथ विरोधियों पर हमले करना, एनडीए की सरकार की नाकामियों पर फोकस करना, पंचायत, प्रखंड, जिला व प्रदेश स्तर पर अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाना, 25 लाख लोगों तक वाट्सएप ग्रुप के जरिए पहुंचना समेत कई तरह के तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में विफलता से लिया सबक कोरोना महामारी में खुली अस्पतालों की कलई राजद की प्राथमिकता वाले 10 कोर सेक्टर 1. कृषि Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/rjd-lal-ten-will-attack-the-state-government-create-a-new-slogan-against-the-failures-of-the-government-127757476.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाने वाले और बीएमडब्ल्यू का शौक रखनेवाले ट्रैक्टर चला कर रहे नौटंकी Posted: 26 Sep 2020 05:22 PM PDT उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के कृषि बिल को लेकर विरोध को महज नाटक बताया। सोशल मीडिया पर शनिवार को लिखा- जो लोग विदेशी लक्जरी बीएमडब्ल्यू गाड़ी का शौक रखते हैं और चार्टर प्लेन में केक काट कर बर्थडे मनाते हैं, वे राजधानी की सड़काें पर ट्रैक्टर चलाकर किसान बनने की नौटंकी करने लगे। जिनकी पहचान बाहुबली या बाहुबली को संरक्षण देने की रही है, उन लोगों ने किसानों का हमदर्द दिखने के लिए बिना पढ़े-समझे किसान बिल का विरोध शुरू कर दिया। मोदी ने कहा- किसी भी मुद्दे पर विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन हिंसा करने या किसी दल के कार्यालय पर लाठी-डंडे से हमला करने का किसी को हक नहीं। किसान बिल के विरोध के बहाने विरोधियों ने अपना असली चरित्र दिखा दिया। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। लाठी में तेल पिलाने वाले न गरीबों को रोजगार दे सकते हैं, न कभी किसानों का भला कर सकते। राहुल गांधी काे खल रही मनमाेहन की कमी राहुल गांधी और कांग्रेस को दरअसल ऐसे पीएम की कमी महसूस हो रही है, जो रोबोट की तरह काम करे, आतंकियों के प्रति नरम रहे, मुंबई हमले पर चुप रहे, तीन तलाक प्रथा जारी रहने दे, चीन से कांग्रेस को चंदा दिलवाए और धारा-370 बनाए रखकर रक्तरंजित अलगाववाद को पालता रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/nautanki-who-drives-a-tractor-celebrating-a-birthday-in-a-charter-plane-and-is-fond-of-bmw-127757475.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 05:22 PM PDT बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब महागठबंधन में सीटों का फाॅर्मूला करीब-करीब तय हो गया है। इसके तहत राजद 155, कांग्रेस 63 और तीनों वाम दल 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। एक दो दिनों में इसी फार्मूले पर सहमति के आसार हैं। तीनाें दलाें काे मिलने वाली सीटाें काे जाेड़ दिया जाए ताे यह 243 हाेती है और बिहार विधानसभा में कुल इतनी सीटें ही है। यानी, रालोसपा काे महागठबंधन से आउट कर दिया गया है। रालाेसपा के बारे में ऐसी संभावना पिछले कुछ दिनाें से जताई जा रही थी। क्याेंकि, उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार करने से मना कर दिया था। हालांकि उपेन्द्र समर्थकों को कांग्रेस नेतृत्व से अब भी आस है। महागठबंधन सूत्रों के मुताबिक, वीआईपी और झामुमाे को राजद अपने कोटे से सीट देने को तैयार है। वहीं एनसीपी का बिहार में प्रतिनिधित्व बनाये रखने के लिए उसे कांग्रेस के फोल्ड से टिकट लेने का सुझाव राजद ने दिया है। वैसे वीआईपी 10 से ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है पर राजद इस पर एकदम तैयार नहीं है। 2015 में राजद 101, कांग्रेस 41 पर लड़ी थी जल्द हाेगा ऐलान: गाेहिल Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/formula-of-grand-alliance-rjd-155-congress-63-left-party-25-suspense-on-vip-responsibility-of-jmm-rjd-and-ncp-congress-127757442.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 05:22 PM PDT एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के बीच समन्वय बनाने की कोशिश शुरू हो गई है। इसकी जिम्मेवारी भाजपा ने उठाई है। जदयू ने भी उससे इस जिम्मेदारी को पूरा करने की बात कह रखी है। दरअसल, लोजपा के कड़े तेवर से अभी कई स्तरों पर गतिरोध बना हुआ है। जदयू के साथ उसके तल्ख संबंधों के कारण सीटों को लेकर कोई सार्थक बात शुरू नहीं हो पाई है। भाजपा पहले एनडीए के अंदर एक स्वर बनाने में जुटी है। इसके तहत लोजपा के आक्रामक तेवर को कम करना भी शामिल है। एनडीए में नए सदस्यों की इंट्री और आगे इसकी संभावनाओं के मद्देनज़र कई चीजें नए सिरे से भी तय की जा रही हैं। रालोसपा के एनडीए में आने की संभावना के बाद सीटों का गणित बदल सकता है। मांझी पहले ही आ चुके हैं। जदयू 2010 की विस चुनाव के फार्मूले के तहत 'बड़े भाई' की भूमिका में रहना चाहता है। इस आधार पर वह विधानसभा में भाजपा से अधिक सीट चाहता है। 2010 के चुनाव में जदयू 141 तथा भाजपा 102 सीटों पर लड़ी थी। लोजपा 42 सीटों पर दावा कर रही है। सूत्रों की मानें तो उसे 22-25 सीट तक दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। पर, इतने पर लोजपा तैयार नहीं हो रही है। जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के एनडीए में आ जाने से लोजपा की सीटों पर कैंची चलने का भी खतरा है। ऐसे में लोजपा और आक्रामक है। उसने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की धमकी दे रखी है। सीट शेयरिंग में जदयू का स्टैंड बिल्कुल क्लियर है। वह गठबंधन में सभी स्तरों पर संतुष्टि का जिम्मा भाजपा को सौंप खुद को निश्चिंत किए हुए है। राजद से केंद्रीय मंत्री ने पूछा- क्या अपनी विरासत पर शर्मिंदा है केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है। सबकुछ सहज और सामान्य है। लोजपा की भी नाराजगी नहीं है। लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल की अपनी विचारधारा होती है। बातचीत से सब ठीक हो जाएगा। विधानसभा का चुनाव हम मिलकर लड़ेंगे। एनडीए के आला नेता जब बैठेंगे तो सारा मामला सुलझ जाएगा। सीट शेयरिंग पर भी विवाद नहीं है। यह चुनाव समिति को तय करना है। जल्द ही सब कुछ तय हो जाएगा। राजद के पोस्टर पर लालू और राबड़ी की तस्वीर नहीं होने पर प्रसाद ने राजद को घेरा।कहा-मुख्य विपक्षी दल अपनी विरासत पर शर्मिंदा क्यों है? आखिरकार पार्टी के दोनों पूर्व सीएम की तस्वीर पार्टी के पोस्टर से क्यों गायब है? राजद को अपनी विरासत को छिपाने की जरूरत क्यों पड़ गई? इससे साफ है कि विपक्ष अपने अतीत से शर्मिंदा है और अब बिहार की जनता को दिखाने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। विधानसभा चुनाव में राजद को इन सवालों का जवाब देना होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/seat-sharing-stuck-due-to-ljps-insistence-ravi-shankar-said-will-remain-in-nda-asked-rjd-shame-on-your-heritage-127757441.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 05:22 PM PDT भाजपा की राष्ट्रीय टीम में बिहार के पांच लोगों को स्थान मिला है। सांसद राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि संजय मयूख, शाहनवाज़ हुसैन, राजीव प्रताप रूड़ी और गुरू प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को नयी टीम की घोषणा की। नड्डा की नयी टीम में बिहार से कोई मंत्री या महामंत्री नहीं है। पार्टी की पिछली टीम में रेणु देवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रजनीश कुमार राष्ट्रीय मंत्री थे जबकि शाहनवाज़ हुसैन, राजीव प्रताप रूड़ी राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। रेणु देवी के स्थान पर राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राष्ट्रीय महामंत्री और मंत्री के पद की जिम्मेवारी बिहार के किसी व्यक्ति को देने की संभावना थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/radhamohan-national-vice-president-shahnawaz-rudy-mayukh-and-guru-prakash-national-spokesperson-raghuvar-das-were-also-made-national-vice-presidents-127757440.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीएम से मिलने जदयू कार्यालय पहुंचे गुप्तेश्वर पांडेय, बोले- नीतीश मेरे गार्जियन जो कहेंगे करूंगा Posted: 26 Sep 2020 05:22 PM PDT बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जदयू ज्वाइन कर सकते हैं। उनके वीआरएस लेने के बाद से ही इस बात की चर्चा है कि वे राजनीति में आएंगे और चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को अचानक जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। उस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जदयू कार्यालय में ही मौजूद थे। डीजीपी के पद से वीआरएस लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय पहली बार किसी राजनीतिक दल के दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और थोड़ी देर बाद बाहर निकले। पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है। मैंने उनके साथ लंबे समय तक काम किया है। रिटायरमेंट के बाद उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद देने आया था कि उन्होंने मुझे सपोर्ट किया। चुनाव से जुड़े सवाल पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सही समय पर फैसला करूंगा। पहले राजनीति में आऊंगा उसके बाद ही यह बताऊंगा न कि कहां से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि नीतीश मेरे गार्जियन हैं। जो कहेंगे मैं करूंगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/gupteshwar-pandey-reached-jdu-office-to-meet-cm-said-nitish-my-guardian-who-will-say-127757439.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तीन दिनों में एक मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर Posted: 26 Sep 2020 05:22 PM PDT भोजपुर जिले में लगातार हो रही वर्षा का असर गंगा और सोन नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी के रूप में दिखने लगा है। तीन दिन के अंदर गंगा नदी का जलस्तर एक मीटर तक बढ़ गया है। सोन नदी का जलस्तर 88 सेंटीमीटर तक बढ़ा है। अचानक दोनों नदियों में एक बार फिर तेजी से जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ आने की आशंका लोगों के बीच दिखने लगी है। वहीं, पानी में रोजाना हो रही बढ़ोतरी को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। 24 सितंबर से गंगा नदी और सोन नदी का जलस्तर अत्यधिक वर्षा होने के कारण तेज गति से बढ़ रहा है। 23 सितंबर को गंगा नदी का जलस्तर 49.60 मीटर था। वह 24 सितंबर को पढ़कर 49.75 मीटर हो गया। इस प्रकार 15 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा। 25 सितंबर को 49.75 मीटर से बढ़ते हुए जलस्तर 52.20 तक मीटर तक जा पहुंचा। इस तरह इसमें 45 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई। लगातार तीसरे दिन 26 सितंबर को भी जलस्तर 50.60 मीटर तक पहुंच गया है। इस तरह लगातार तीसरे दिन 40 सेंटीमीटर जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तीन दिनों में कुल मिलाकर गंगा नदी का पानी एक मीटर तक जा बढ़ा है। हालांकि अभी खतरे की कोई बात नहीं है। क्योंकि नदी का डेंजर लेवल 53.08 मीटर पर है। डेंजर लेवल से अभी पानी 2.48 मीटर कम है। परंतु जिस गति से यह पानी बढ़ रहा है, यदि यही रफ्तार बनी रही तो 3 से 4 दिनों में डेंजर लेवल के समीप पानी पहुंचने में देर नहीं लगेगी। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा होमगार्ड और विभागीय जवानों के द्वारा बांधों की निगरानी तेज कर दी गई है। लौटते माैनसून की बारिश के कारण जिले की नदियां हो रही है लबालब, सावधानी के निर्देश गंगा और सोन नदी के ऊपरी क्षेत्रों में और भोजपुर जिले के सभी भागों में लगातार वर्षा होने के कारण दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। भोजपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही यह बक्सर और इलाहाबाद में भी बढ़ रहा है। सोन नदी में 24 सितंबर को जलस्तर 48.92 मीटर था, जो 25 सितंबर को पढ़कर 49. 38 मीटर तक जा पहुंचा। इस तरह एक दिन में 46 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है। वही 26 सितंबर को और 49.38 से बढ़ते हुए 49.80 तक जा पहुंचा। इस तरह 42 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस प्रकार 2 दिनों के अंदर सोन नदी का जलस्तर 88 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है। हालांकि यह डेंजर लेवल से काफी नीचे हैं, इस कारण खतरे की फिलहाल कोई बात नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/gangas-water-level-increased-by-one-meter-in-three-days-127756862.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 08:35 AM PDT हृदयरोग :-: ज्योतिषीय दृष्टिआधुनिक विचार-धारा से प्रभावित व्यक्ति प्रायः अटकल लगा लेते हैं कि हृदयरोग आधुनिक चिकित्सा-विज्ञान की ही खोज है। कुछ ऐसा ही अनुमान कैंसर-एड्स जैसी बीमारियों के बारे में भी लगाया जाता है; किन्तु ये बात बिलकुल निराधार है और उन लोगों की सोच है, जिन्होंने भारतीय शास्त्रीय ग्रन्थों का अवलोकन नहीं किया है और सुनी-सुनायी बातों में आकर अपना आँख-कान-दिमाग सबकुछ पश्चिम की ओर मोड़ लिया है। अतिप्राचीन ग्रन्थ ऋग्वेद से लेकर पुराण, वैद्यक, यहाँ तक कि ज्योतिषीय ग्रन्थों में भी हृदयरोग की पर्याप्त चर्चा मिलती है। चरक, सुश्रुत, वाग्भट्ट, माधवनिदान, शार्ङ्गधरसंहिता से लेकर पराशर और वराहमिहिर तक ने हृदयरोग की चर्चा की है। यहाँ हम हृदयरोग के ज्योतिषीय पक्ष पर एक नजर डालते हैं। ज्योतिषशास्त्र रोगोत्पत्ति के मूल में 'कर्म' को स्वीकारता है। मुख्यरुप से कर्मज और दोषज दो प्रकार की व्याधियाँ कही गयी हैं। एक तीसरी भी है - आगन्तुज व्याधि। वस्तुतः ज्योतिष 'कालज्ञान' का शास्त्र है , जिसका मूलाधार है ग्रह-नक्षत्रादि । कालपुरुष के विभिन्न अंगों में स्थित ग्रह-नक्षत्र-राश्यादि और उनकी प्रकृति, धातु, रस, अंग, विन्यास, बलाबल के आधार पर रोगों का विनिश्चय (निदान) और फिर उनके उपचार-निर्देश (वैदिक, तान्त्रिक, मान्त्रिक, भैषजीय आदि) विशद रुप से हमारे प्राचीन ग्रन्थों में उपलब्ध हैं। श्रीमद्भागवतपुराण के दशम स्कन्धान्तर्गत रासपंचाध्यायी प्रसंग में हृदयरोग - नाश हेतु भगवान भास्कर की आराधना की चर्चा मिलती है। वस्तुतः हृदयरोग से सूर्य का बड़ा ही सन्निकट सम्बन्ध है। वेदों में सूर्य को आत्मा कहा गया है और आत्मा का निवास हृदय-स्थल में स्वीकारा गया है। सूर्यपुत्र सौरि (शनैश्चर) और भूमिसुत मंगल तथा देवगुरु वृहस्पति का भी कारकत्व झलकता है हृदयरोग में । राहु-केतु की युति, अवस्थिति वा दृष्टि को भी नकारा नहीं जा सकता । और सबके अन्त में चन्द्रमा मनसो जाता...को कैसे भूल सकते हैं। हृदय के साथ चन्द्रमा का जुड़ाव भी ध्यातव्य है। हृदयरोग-कारक-ग्रहों में मुख्यरुप से चार प्रकार की स्थितियाँ लक्षित होती हैं— सूर्य-शनि, शनि-मंगल, मंगल-गुरु और शनि-मंगल-राहु। इनकी भावगत अवस्थिति, युति, दृष्टि आदि का प्रभाव पड़ता है, जिसके परिणाम स्वरुप जातक हृदयरोग का न्यूनाधिक शिकार होता है। उक्त चार प्रकार के ग्रह-योगों के आधार पर चार प्रकार की हृदयरोग-स्थिति बनती है— १.सामान्य हृदयरोग, २.हृदयाधात, ३.हृच्छूल, ४.रक्तचाप । जन्मांकचक्र में चतुर्थभाव से हृदय सम्बन्धी विचार की बात की जाती है। किन्तु ये पर्याप्त नहीं है। चतुर्थभाव की प्रधानता है, किन्तु पंचम, षष्ठम, अष्टम, दशम और द्वादश भाव में उक्त ग्रहों की स्थिति का विचार भी गहन रुप से करना चाहिए। कालपुरुष का हृदयस्थान कर्कराशि है और हृदय ही रक्तवहसंस्थान का मुख्य अवयव है। ग्रहों में मंगल का सीधा सम्बन्ध है रक्त से। हृदय में ताप और चाप का नियंत्रण तो सूर्यात्मज शनिदेव ही करेंगे न ! सूर्य की अपनी राशि है सिंह और सिंहराशि कालपुरुष के औदरिक अवयव और वायुतत्त्व का नियामक है। यही कारण है कि जन्मांकचक्र के चतुर्थ और पंचम भाव में कर्क वा सिंह राशि की अवस्थिति कतिपय हृदयरोगों का संकेत देती है। किन्तु इसका अर्थ ये न समझ लिया जाये कि मेषलग्न के सभी जातकों को हृदयरोग हो ही जायेगा । दशम और द्वादश में भी कर्क वा सिंह राशि का होना हृदयरोगकारक कहा जाता है। स्थानों वा ग्रहयोगों का विचार सिर्फ जन्मांकचक्र से ही न करके, नवांश और त्रिशांश से भी करना विहित है - ऐसा आचार्य वराहमिहिर का कथन है। हृदयरोगकारक कुछ अन्यान्य ग्रह-स्थितियाँ भी हैं। यथा— १.आयुर्वेदग्रन्थ भावप्रकाश में कहा गया है कि राहु यदि द्वादशस्थ हो तो हृच्छूल हो सकता है। २. आयुर्वेदग्रन्थ गदावली के अनुसार सिंहराशि के द्वितीय द्रेष्काण में यदि जन्म हो तो हृच्छूल हो सकता है। ३.इसी ग्रन्थ में ये भी कहा गया है कि चतुर्थेश चतुर्थभावगत ही हो और पापयुत वा दृष्ट हो तो भी हृच्छूल हो सकता है। ४.जन्मांकचक्र में सूर्य मकर, वृष, वृश्चिक वा सिंह राशिगत हो तो हृदयरोग हो सकता है। ५.निर्बल, विरामसन्धिगत वा सुप्त शनि की स्थिति हृदयरोग कारक बन सकती है। तथा अष्टमभावगत शनि भी हृदयरोग के कारक बन सकते हैं। ६. तृतीयेश यदि राहु वा केतु युत वा दृष्ट हों तो हृदयरोग हो सकता है। ७. चतुर्थभाव में कोई भी पापग्रह हों साथ ही चतुर्थेश पापयुत हों तो हृदयरोग हो सकता है। ८. सूर्य षष्ठेश बनकर चतुर्थभावगत स्थित हों तो भी हृदयरोग हो सकता है। ९. कुम्भराशिगत सूर्य धमन्यावरोध उत्पन्न करते हैं। १०.शुक्र मकरराशि के हों तो भी हृदयरोग हो सकता है। ११.जातक पारिजात एवं सारावली में कहा गया है कि चन्द्रमा शत्रुक्षेत्री हों तो हृदयरोग हो सकता है। ध्यातव्य है कि ग्रह-मैत्री-चक्र में चन्द्रमा का कोई शत्रु नहीं कहा गया है। किन्तु हां चन्द्रमा से बुध, शुक्र और शनि को एकपक्षीय शत्रुता अवश्य है। तदनुसार पंचधामैत्रीचक्र में स्थिति का निश्चय कर लेना चाहिए। ये तो हुयी हृदयरोग की स्थितियाँ। किन्तु ये प्रभावी कब होंगी ये विचारणीय विन्दु है। ध्यातव्य है कि कलिकाल में पराशर-मत की विशेष मान्यता है— कलौ पाराशरस्मृतिः। ये बात सिर्फ 'स्मृति' के सन्दर्भ में ही मान्य न होकर ज्योतिष में भी उतना ही महत्वपूर्ण है। महर्षि पराशर ने शुभाशुभग्रहों के प्रभाव-काल के लिए तत्तत पंचदशाओं (महा, अन्तर, प्रत्यन्तर, सूक्ष्म और प्राण) को ही माना है। दशाओं में अनेकानेक मत होते हुए भी विंशोत्तरी को वरीय सूची में रखा गया है। अतः निर्विवाद रुप से कहा जा सकता है कि जन्मांकचक्र के साथ-साथ चलितांक, नवांश और त्रिशांश का गहन अवलोकन करते हुए, दशासाधन करके रोगोत्पत्ति वा प्रभाव-काल का निश्चय करना चाहिए तथा कारक ग्रहों के बलाबल के अनुसार रोग-स्थिति को भाँपना चाहिए। इसके साथ ही उक्त कारकग्रहों के अतिरिक्त भी यदि कोई मारकेश की स्थिति बनती हो तो उसका भी सूक्ष्मता से विचार कर लेना चाहिए। ग्रहशान्ति एवं रोगनिवारण— १. कारण का मारण—बहुश्रुत कथन है। रोग के कारक का सम्यक् ज्ञान करके समुचित उपचार करना चाहिए। २. सुविधा और स्थिति के अनुसार योग्य दैवज्ञ के संरक्षण में वैदिक, तान्त्रिक वा पौराणिक मन्त्रों द्वारा कारकग्रह की यथोचित शान्ति करानी चाहिए। ३. ग्रहों का जप, होम, भैषजस्नान, दानादि शास्त्र सम्मत मार्ग कहे गए हैं। ४. रत्न-धारण, यन्त्र-धारण, यन्त्र-पूजन आदि भी उपाय प्रशस्त हैं। ५. महामृत्युञ्जय की क्रिया को प्रायः अमोघ मान लिया जाता है और सीधे उसी पर निर्भर हो जाया जाता है, किन्तु ये नियम सर्वत्र लागू नहीं होना चाहिए। विभागीय कारवायी की असफलता के पश्चात ही इसका प्रयोग किया जाना चाहिए। ६. योग्य तान्त्रिक के निर्देशन में ललितादेवी की सम्यक् उपासना अति लाभकारी है। ७. रासपंचाध्यायी तथा सूर्यसूक्त का पाठ भी शास्त्र-सम्मत है। ८. आयुर्वेदीय औषधियों पर यथोचित मान्त्रिक प्रयोग करके, प्रभावित व्यक्ति को कुछ समय तक खिलाना भी लाभदायक होता है। अस्तु। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 26 Sep 2020 08:28 AM PDT श्री गणेशाय नम:
दैनिक पंचांग 27 - सितम्बर – 2020 रविवार
पंचांग तिथि एकादशी रात्रि 09:49:11 नक्षत्र श्रवण रात्रि 11:24:55 करण : वणिज 07:21:34 विष्टि 19:48:19 पक्ष शुक्ल योग सुकर्मा 19:20:07 वार रविवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ चन्द्रोदय 15:54:59 चन्द्र राशि मकर चन्द्रास्त 26:47:00 ऋतु शरद हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 13:12:31 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत आश्विन (अधिक) मास पूर्णिमांत आश्विन (अधिक) शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 11:47:43 - 12:35:40 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 16:35:21 - 17:23:17 कंटक 10:11:51 - 10:59:47 यमघण्ट 13:23:36 - 14:11:32 राहु काल 16:41:21 - 18:11:14 कुलिक 16:35:21 - 17:23:17 कालवेला या अर्द्धयाम 11:47:43 - 12:35:40 यमगण्ड 12:11:42 - 13:41:35 गुलिक काल 15:11:28 - 16:41:21 दिशा शूल दिशा शूल पश्चिम चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 27 - सितम्बर – 2020 रविवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |